Friday, July 26, 2024

DPCC president Shri Devender Yadav inaugurates Sadbhavana Kavad Shivir Camps at Jaffrabad (Seelampur) and main road, Shastri Park


 Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav today inaugurated the Sadbhavana Kavad Shivir camps at Jaffrabad (Seelampur) and main road, Shastri Park, and inspected the arrangements made for the Kavad pilgrims for rest and relaxation  on way to Hardwar to fetch the holy Ganga water and back, for the abolution of the holy water on the idols of Lord Shiva  on Shivratri.

 

Shri Devender Yadav said that the Sadbhavana Kavad Shivir camp at Jaffrabad, organised by District Congress Committee president Shri Zubair Ahmed, and his father and ex-MLA Shri Matin Ahmed earlier, for the past 30 years, was a perfect example of religious unity and harmony, as the Muslim community  joins in the organization of the Sadbhavana Kavad Shivir Camp wholeheartedly, to make all the necessary arrangements for the pilgrims in the tents.

 

Besides Shri Devender Yadav, others present on the occasion were ex-MLAs Shri Matin Ahmed and Shri Hassan Ahmed, Chairman of the Communications Department and ex-MLA Shri Anil Bhardwaj, Municipal Councillors Smt. Shagufta, Haji Zameer, Haji Jaleel, Chairman of the Minority Department Shri Abdul Wahid Qureshi, Naseer Javed and Javed Barqi.

 

Shri Devender Yadav appealed to the Kavad pilgrims to peacefully undertake the pilgrimage by adhering to traffic rules and regulations, and discipline on the road, so as to make their holy march peaceful and enlightening.

केंद्र-राज्य सरकार की विफलताओं से जनता को कराएंगे वाकिफ: कुमारी सैलजा


  27 जुलाई को अंबाला से शुरू होगी कांग्रेस संदेश यात्रा


36 बिरादरी के सम्मान की रक्षा के लिए देंगे मजबूत संदेश

चंडीगढ़, 25 जुलार्ई। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि 27 जुलाई को अंबाला से शुरू होने वाली कांग्रेस संदेश यात्रा के जरिए प्रदेश के लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं से अवगत कराया जाएगा। यात्रा के जरिए भाईचारे, एकता, प्रेम और सौहार्द के माहौल व 36 बिरादरी के सम्मान की रक्षा का मजबूत संदेश दिया जाएगा। प्रदेश के हर वर्ग एवं क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए विश्वसनीय संघर्ष का वायदा किया जाएगा।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि यात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, कर्नाटक के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत हरियाणा कांग्रेस के विभिन्न नेता साथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए फिर से कांग्रेस संदेश यात्रा शुरू की जा रही है। प्रदेश के लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह से अहंकारी एवं तानाशाह शासक की जन विरोधी गतिविधियों के कारण आज देश में लोकतांत्रिक संकट खड़ा कर दिया गया है। देश में धार्मिक भावनाएं व सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर सत्ता पर काबिज रहने का कुचक्र रचा जा रहा है। इससे जनतंत्र में जन की भावनाएं आहत हो रही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से डांवांडोल है। देश में भीषण महंगाई, बेरोजगारी, भय और भ्रष्टाचार का आलम है। जनता को यह संदेश पहुंचाने के लिए प्रदेश में कांग्रेस संदेश यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता इस यात्रा के दौरान आम नागरिकों, युवाओं, किसानों और मजदूरों के साथ-साथ विभिन्न समाज सहयोगी व गैर राजनीतिक संगठनों से मिलेंगे और उनकी तकलीफों को समझने के साथ लोगों को एहसास कराया जाएगा कि कांग्रेस सदैव ही आम जनता के साथ खड़ी रहकर देश एवं प्रदेश की प्रगति के लिए काम करती रही है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस संदेश यात्रा के माध्यम से कांग्रेस यह भी बताएगी कि पार्टी ने अपने जन सहभागी शासन में किस तरह से देश और प्रदेश को मजबूत करने का काम किया। आजादी के बाद कांग्रेस को देश की एक बिखरी हुई तस्वीर मिली थी। देश एकदम खाली था लेकिन कांग्रेस ने इन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए देश की आर्थिक स्थिति मजबूत की और इतनी प्रगति हुई कि देश पूरी दुनिया में मजबूत हुआ। पूर्व कंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस संदेश यात्रा प्रदेश के शहरी इलाकों में जाकर जनता के संघर्ष की आवाज बनेगी। जन भावनाओं के साथ एक सशक्त भारत के निर्माण में हरियाणा प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस संदेश यात्रा मजबूत आधार तैयार करेगी। प्रदेश की संघर्षशील, कर्मठ, निष्पक्ष और निर्भीक जनता से आह्वान किया जाएगा कि राष्ट्र निर्माण, स्वच्छ प्रशासन, भेदभाव रहित-भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति और प्रशासन कायम करने के लिए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दें।

बाला प्रीतम गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व पर दिल्ली के एतिहासिक गुरुद्वारों में सजेंगे विशेष दीवान: जसप्रीत सिंह करमसर


 28 जुलाई को गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में होगा अमृत संचार


नई दिल्ली 25 जुलाई: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी धर्म प्रचार के चेयरमैन जसप्रीत सिंह करमसर ने जानकारी देते हुए बताया कि आठवें गुरु नानक ज्योति बाला प्रीतम गुरु हरिकृष्ण साहिब जी जिन्होंने दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में जहां राजा जय सिंह का बंगला हुआ करता था वहां बैठकर दिल्ली में फैली चेचक की महामारी से लोगों को निजात दिलाई, उसी स्थान पर आज गुरुद्वारा बंगला साहिब सुशोभित है जहां लाखों श्रधालु नतमस्कर होकर अपने दुख दूर करते हैं। गुरु हरिकृष्ण साहिब का प्रकाश पर्व 28 जुलाई को आ रहा है जिसके सम्बन्ध में दिल्ली के सभी एतिहासिक गुरुद्वारों में कीर्तन समागम के कार्यक्रम रखे गए हैं। विशेष दीवान गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब के लख्खीशाह वंजारा हाल में किया जायेगा जिसमें दिल्ली कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका एवं महासचिव जगदीप सिंह काहलो के द्वारा पंथक विचार भी संगत के साथ किये जायेंगे।
सः जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि गुरुद्वारा शीश गंज साहिब, गुरुद्वारा मोती बाग, गुरुद्वारा नानक प्याउ, गुरुद्वारा बाला साहिब सहित अन्य सभी एतिहासिक गुरुद्वारा साहिबान में विषेश दीवान सजाए जायंेगे जिसमें पंथ प्रसिध कीर्तनी जत्थे गुरबाणी कीर्तन संगत को श्रवण करवाएंगे। कथा वाचकों द्वारा गुरु साहिब के जीवन इतिहास की कथा की जायेगी। गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के बच्चों के द्वारा विषेश तौर पर भाग लेकर कीर्तन किया जायेगा। 28 जुलाई को सुबह गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में अमृत संचार का कार्यक्रम भी होगा जो संगत अमृतपान करने की इच्छुक हो वह केशी स्नान करके तैयार होकर पहुंचे ककार उन्हें कमेटी द्वारा दिये जायेंगे। 
सः जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि दिल्ली के अलग अलग हिस्सों से संगत प्रभातफेरी के रुप में भी 28 तारीख को सुबह गुरुद्वारा बंगला साहिब पहंुचेगी जिनका कमेटी द्वारा स्वागत किया जायेगा।

शिव बाबा कॉवड़ सेवा समिति के 19 वें विशाल कावड़ शिविर का हुआ शुभारम्भ

 


कावड़ शिविर में भोलों को अच्छी से अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए समिति ने पूरी व्यवस्था कर ली है - कृष्ण दहिया


- 101 किलो जल के साथ पहुॅंचे राहुल नाम के भोले का शिविर में पहुॅंचने पर हुआ भव्य स्वागत

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 
शिव बाबा कॉवड़ सेवा समिति स्वतन्त्र नगर नरेला दिल्ली ने जनपद बागपत में अपने 19 वें विशाल कावड़ शिविर का शुभारम्भ कर दिया। शिविर का शुभारम्भ हवन-पूजन के साथ हुआ। हवन कुंड़ में लोगों ने कावड़ियों की निर्विध्न यात्रा के पूर्ण होने और समस्त विश्व के कल्याण के लिए आहूति डाली। शिव बाबा कावड़ सेवा समिति स्वतन्त्र नगर नरेला दिल्ली द्वारा लगाये गये 19 वे विशाल कावड़ शिविर में भोलों का आना प्रारम्भ हो गया है। स्वतंत्र नगर नरेला दिल्ली के रहने वाले राहुल नाम के भोले के 101 किलो जल के साथ शिविर में पहुॅंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। राहुल ने बताया कि जल का वजन 101 किलो है और पूरी कावड़ का वजन 120 किलो है। बताया कि 6 जुलाई की शाम को 6 बजकर 6 मिनट पर वह और उसके दो साथी सोनू और बब्लू हर की पौड़ी से गंगा जल लेकर चले है। बब्लू 61 किलो और सोनू 21 किलो गंगा जल के साथ चल रहा है। बताया कि भगवान शिव की कृपा से यात्रा में कोई कष्ट नही हुआ। शिव बाबा कावड़ सेवा समिति की और से कृष्ण दहिया ने बताया कि शिविर में भोलों को अच्छी से अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए समिति ने पूरी व्यवस्था कर ली  है। शिविर इस बार गुफा वाले बाबा मन्दिर से बड़ौत की तरफ जाने वाली सड़क पर लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर लघवाड़ी मोड़ के निकट लगाया गया है। इस अवसर पर राजसिंह राणा, जय नारायण पंड़ित, महावीर दहिया, सागर गर्ग, रामप्रसाद, राकेश, जगबीर दहिया, हरीश पंड़ित, कर्मवीर मलिक, देवेन्द्र, उमेद चौहान, डॉ नरेन्द्र, प्रमोद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Thursday, July 25, 2024

संसद में बोले बिप्लब कुमार देब, एमएसपी का सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा को मिला

 बिप्लब देब ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समाज सुधारक बताया


भ्रष्टाचार, दलित अत्याचार और महिला उत्पीडन पर कांग्रेस को घेरा



दिल्ली, 24, जुलाई 2024

लोकसभा में बजट पर बोलते हुए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा विधानसभा चुनावों के सहप्रभारी बिप्लब कुमार देब ने बजट को ग्रामीण युवा और किसान समर्थक बताया।
हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी सेलजा द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए बिप्लब देब ने कहा कि मोदी जी के आने के बाद इंटर्नशिप और नौकरियों के बारे में उन युवाओं के लिए भी सोचा गया जो युवा ग्रामीण और साधारण कॉलेज में पढ़ते हैं। बजट में उनके शिक्षा और रोजगार के लिए अलग से प्रावधान किया गया है।
किसानों के मुद्दे पर आंकड़ों सहित जवाब देते हुए बिप्लब कुमार देब ने कहा कि पिछले 10 सालों में एमएसपी पर खरीदी गई फसलों का भुगतान लगभग 14 लाख करोड़ रुपए किया गया है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा के किसानों को हुआ है।
इस बजट में किसान कल्याण और खाद पर सब्सिडी के लिए भी अलग से बड़ी रकम का प्रावधान किया गया है। संसद में बजट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए श्री देब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समाज सुधारक कहा।
सांसद बिप्लब ने कहा कि मोदी सरकार जब स्वच्छ भारत की बात करती है तो केवल साफ सफाई की नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करती हैं। आज मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। श्री देब ने कहा कि भारत 2047 तक दुनिया की नंबर-1 आर्थिक शक्ति होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 48 लाख करोड़ का बजट पेश कर विकसित भारत की तस्वीर पेश की है। श्री देब बुधवार को संसद में बजट चर्चा पर बोल रहे थे। उन्होंने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट की सराहना की और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय वित्त मंत्री का बेहतरीन बजट पेश करने पर आभार जताया। संसद में श्री देब ने कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में एससी/एसटी पर अत्याचार होते थे, अपने ही देश में लोगों को रिफ्यूजी कैंपों में रहना पड़ता था।
बिप्लब देब ने कहा कि यूपीए के समय देश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, कांग्रेस के समय 2013-14 में 16 लाख करोड़ के आस-पास बजट होता था और मोदी सरकार में अब 48 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद पारदर्शी आर्थिक व्यवस्था लागू हुई और आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत वाला देश है। कोरोना महामारी के बावजूद देश ने तरक्की की और सर्वे के मुताबिक अब हमारी जीडीपी 6.50 से 7 प्रतिशत तक रहने वाली है यह सब मोदी जी के नेतृत्व का ही कमाल है। 2023-24 के मुकाबले 2024-2025 के इस बजट में 18.2 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडीचर ज्यादा है जो साधारण बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार देश के सभी राज्यों को 4 लाख 82 हजार करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे, जिससे देश का सर्वांगीण विकास होगा।
बिप्लब देब ने कहा कि बजट में 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की गारंटी दी है। इसके साथ ही देश की 500 टॉप कंपनियों में हमारे एक करोड़ युवाओं को इंटरशिप का मौका देने का प्रावधान किया है। इंटरशिप के बाद 100 प्रतिशत रोजगार की गारंटी है। बजट की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार का ऐसा बजट है जो रोजगार की भी गारंटी देता है।
श्री देब ने कहा कि कांग्रेस ने दलितों, एससी व एसटी की उन्नति और तरक्की की कभी नहीं सोची। कांग्रेस ने गरीब युवाओं को कभी रोजगार की दृष्टि से समझा ही नहीं, जबकि मोदी सरकार ने बजट में शिक्षा और रोजगार के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान किया है।
बजट सत्र के दौरान संसद में बैठी हरियाणा के सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा की ओर ईशारा करते हुए श्री देब ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 सालों में लगभग 14 लाख करोड़ रुपये एमएसपी के रूप में किसानों को दिए हैं। कुमारी शैलजा को बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा एमएसपी किसानों को भाजपा सरकार दे रही है। हिसार में एयरपोर्ट भी तैयार हो चुका है। पीएम मोदी के काम करने के तरीके से ही देश दुग्ध उत्पादन में नंबर-1 है, मोटे अनाज उत्पादन में नंबर 1 है, चावल गेहूं उत्पादन में नंबर 2 पर है।
बिप्लब देब ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब व्यक्ति को पीएम आवास के तहत फ्री मकान, मकान में स्वच्छ जल, गैस, शौचालय जैसी सुविधाएं दी हैं। अगर गरीब आदमी बीमार होता है तो उसे आष्युमान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के इलाज की गारंटी दी है। 80 करोड़ गरीब लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। मोदी की नीतियों का परिणाम है कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकलकर मध्यम वर्ग में शामिल हुए हैं।
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए श्री देब ने कहा कि जिस पार्टी की महिला नेता प्रधानमंत्री रही हो, यूपीए में सोनिया गांधी चेयरपर्सन रही उस कांग्रेस की सरकार में महिला आरक्षण बिल पास ना हो और बिल को फाड़ कर फेंक देना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि मुझे पीएम मोदी पर गर्व है कि उन्होंने दोनों हाउस में महिला आरक्षण बिल पास कराकर महिलाओं को नेतृत्व का अधिकार दिया है। मोदी शासन में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। 10 करोड़ बहनें स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। ड्रोन दीदी अपने परिवार का सहारा बन रही है। 400 करोड़ रुपये बजट में महिलाओं के लिए आवंटित किए गए हैं।
बिप्लब देब ने कहा कि कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट को कभी महत्व नहीं दिया। कांग्रेस शासन में नॉर्थ ईस्ट में 9 एयरपोर्ट थे और अब मोदी सरकार ने 100 एयरपोर्ट बना दिए और सभी राज्यों को रेलवे से जोड़ा है। कांग्रेस के समय सिर्फ भ्रष्टाचार होता था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आसाम से राज्यसभा सांसद रहे और 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे, लेकिन कभी आसाम नहीं गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 10 सालों में 90 बार नॉर्थ ईस्ट गए।
बजट चर्चा के दौरान बिप्लब देब ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जो आज संविधान को हाथ में लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं वो बताएं कि 1975 में आपातकाल क्यों लगाया गया? अनुच्छेद 370  लगाकर 70 बार संविधान की हत्या कांग्रेस ने की। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी अच्छी तरह याद है  कि वे कांग्रेस से अलग क्यों हुई? किस तरह से वामपंथियों ने उनके सिर को फोड़ा था।  त्रिपुरा में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद भी राष्ट्रपति शासन लगाकर सीपीएम को बैठाकर मित्रता निभाई गई।
400 पार का ताना देने वालों पर बरसते हुए श्री देब ने कहा कि कांग्रेस तो तीन बार मिलाकर भी 240 सीटें नहीं ला पाई। कांग्रेस को 400 पार की चिंता करने की जरूरत नहीं है भाजपा और एनडीए की 2047 तक सरकार निरंतर रहने वाली है और 400 पार भी होंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में त्रिपुरा के अंदर अपने ही देश में 32 हजार परिवार 23 वर्षों तक रिफ्यूजी कैंपों में रहे। श्री देब ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 700 करोड़ का पैकेज देकर 36 हजार परिवारों को उनका हक दिलाया है। एससी, एसटी और दलित तथा गरीब लोगों के लिए मोदी सरकार ने काम किया है।

वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी डॉ.दरबारी लाल अस्थाना के जन्मोत्सव में दिया गया वृक्षारोपण और स्वच्छता का संदेश


 डॉ.दरबारी लाल अस्थाना ट्रस्ट द्वारा नरही प्राथमिक विद्यालय में हुआ पपेट और मैजिक शो

वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी डॉ.दरबारी लाल अस्थाना का जन्मोत्सव, बुधवार 24 जुलाई 2024 को नरही स्थित प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया। डॉ.दरबारी लाल अस्थाना ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस समारोह में जादूगर सुरेश के दल में शामिल एस.के.सिंह और आफताब द्वारा देशभक्ति और पानी बचाओ का संदेश दिया गया। इसी क्रम में राजेन्द्र त्रिपाठी और शिब्बू की मंडली ने पपेट शो के माध्यम से वृक्षारोपण और स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित किया। विद्यालय के बच्चों ने इस रंगारंग और प्रेरक कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया। इस अवसर पर सम्मान समारोह भी हुआ। जयंती समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या रचना पांडेय ने वृक्षारोपण अभियान के तहत अमरूद के वृक्ष का रोपण भी विद्यालय परिसर में किया। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ दीक्षा पर भी जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्या सहित सहायक अध्यापिका शैफाली शर्मा, मुदित कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार सहित अध्यापक मनीष चौहान और राम कैलाश आदि का भी सम्मान किया गया। ट्रस्ट की ओर से संयोजक आनन्द अस्थाना के साथ कार्यक्रम सहयोगियों में शामिल थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी, नव अंशिका फाउण्डेशन की निदेशिका नीशू त्यागी, भारतीयम् बाल एवं युवा विकास एवं शोध संस्थान की उपाध्यक्ष शुभ्रा अस्थाना, सचिव प्रदीप नागर और उपसचिव रत्ना अस्थाना, उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा संचालित रेडियो जयघोष की एडमिन अंकिता पांडेय और आर.जे. समरीन सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। डॉ.दरबारी लाल अस्थाना के पुत्र और भारतेन्दु नाट्य अकादमी के पूर्व निदेशक पुनीत अस्थाना ने सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी डॉ.दरबारी लाल अस्थाना के प्रेरक प्रसंग सुनाए। उन्होंने बताया वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी डॉ.दरबारी लाल अस्थाना का जन्म 24 जुलाई 1905 को आगरा में हुआ था। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान राजकीय कॉलेज आगरा में बहिष्कार आन्दोलन से वह राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हुए। वृन्दावन स्थित सुप्रसिद्ध प्रेम महाविद्यालय में उन्होंने ग्रामोत्थान का कार्य किया और ब्रज के अनेक गांवों का दौरा कर आम लोगों में आज़ादी और राष्ट्रीयता की भावना जगायी थी। डॉ.दरबारी लाल अस्थाना को ग्रामीण अर्थशास्त्र और पुनर्निर्माण कार्य का विशेष अध्ययन करने के लिये गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर के विश्वविख्यात शान्तिनिकेतन भी भेजा गया था जहां गुरुदेव ने उन्हें एक कलम भी आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया था। युसुफ मेहर अली द्वारा संचालित अखिल भारतीय युवक आन्दोलन में भी डॉ.दरबारी लाल अस्थाना सक्रिय रहे थे। सिंधियों के महान आध्यात्मिक गुरु श्रीयुत टी.एल.वासवानी के भारतीय सांस्कृतिक पुनरुत्थान आंदोलन में भी डॉ. दरबारी लाल अस्थाना ने अहम भूमिका अदा की थी। उसकी शाखाओं की स्थापना के लिये डॉ.दरबारी लाल अस्थाना ने देशभर का दौरा भी किया था। महात्मा गांधी के सत्याग्रह आन्दोलन में डॉ. दरबारी लाल अस्थाना काफी सक्रिय रहे थे। साल 1930 में वृंदावन स्थित प्रेम महाविद्यालय के छात्रों के साथ जब डॉ. दरबारी लाल अस्थाना सत्याग्रह आन्दोलन कर रहे थे तब उन्हें 9 सी-12 धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। 4 अगस्त 1930 को उन्हें छह महीने का कठोर कारावास का दंड सुनाया गया। 11 अक्टूबर 1930 में उन्हें मथुरा जेल से सीतापुर जेल में ट्रांसफर किया गया था। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद डॉ. दरबारी लाल अस्थाना ने देहरादून में रहकर मेडिकल प्रैक्टिस आरंभ की। बाद में वह लखनऊ आ गए और साल 1954 से उन्होंने उत्तर प्रदेश गांधी स्मारक निधि लखनऊ केन्द्र के संचालक के रूप में लम्बे समय तक कार्य किया। उन्होंने गांधी तत्व प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश में अनेकों गांधी अध्ययन केन्द्रों और युवा शिविरों का आयोजन किया। स्वतंत्रता के पच्चीसवें वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में स्मरणीय योगदान के लिए राष्ट्र की ओर से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें 15 अगस्त 1972 को ताम्रपत्र से सम्मानित किया था। 3 मार्च 1985 को लगभग 80 वर्ष की आयु में उनका स्वर्गवास हुआ था। उन्हें अपने देश पर गर्व और बच्चों से असीम प्रेम था।

भवदीय


Delhi Pradesh Congress Committee President Shri Devender Yadav addresses the Executive Committee meeting of Babarpur District Congress Committee to strengthen the party at all levels.


 Anti-people policies of the BJP and Aam Aadmi Party government spare none—People now look towards Congress to provide efficient governance-- Devender Yadav

 

NEW DELHI,  July 23, 2024---Delhi Pradesh Congress Committee President Shri Devender Yadav, while addressing the executive committee meeting of the Babarpur District Congress Committee today, said that there is not much time left  for the Delhi Assembly elections, and Congress workers should forcefully expose the anti-people policies of the  BJP and  Aam Aadmi Party governments, whose indifference towards public welfare and problems affecting the people like  power cuts, water crisis, inflated power bills, corruption,  water logging, poor condition of roads, water and air pollution, etc have made their lives miserable. He appealed to the Congress workers to reach out to the local people to tell them about the failures of the BJP and Kejriwal Governments, and the efforts being made by the Cognress to solvr their problems.

The District Executive Committee meeting was organized by District President Ch. Zuber Ahmed in the Tahirpur area of Seemapuri Assembly.

 

Besides Shri Devender Yadav, prominent others present at the meeting were Chairman of the Communications Department and former MLA Shri Anil Bhardwaj, former MLAs Ch. Matin Ahmed, Veer Singh Dhingan, Bhishma SharmaObserver Ashok Jain, Jitender Baghel, Kailash Jain, Sewa Dal Chief Sunil Kumar, MC Mohd. Zarif, Raj Kumar Jain all the block and district presidents, office-bearers of frontal organizations, cells and departments.

 

Shri Devender Yadav said that the enhanced vote share in the  Lok Sabha elections was a good augury for the Congress party in the coming Assembly elections, but the District and Block Congress Committee workers have to do their best to ensure the victory of the Congress candidates in all their Assembly segments by consolidating the party position at the ground level . He said that to further strengthen the organization, Delhi Congress will soon approve the proposal of 258 Block Congress Committees and announce the division of each block into two divisions. Along with forming divisions, the process of dividing the divisions into sectors is also going on, in which a plan is being prepared to form a sector of 5-7 booths. He said that the Congress party, under the dynamic leadership of Shri Rahul Gandhi, has been doing many things to address the issues affecting the people, and Congress workers should spare no effort to take the message of Rahul Ji to the people of Delhi.

 

Shri Devender Yadav said that one month before the announcement of the Assembly elections, each worker of Delhi Congress should gather the opinion of the  voters at every booth to know the mind of the people. He said that the Congress workers had enhanced the confidence of the voters before the Lok Sabha elections, with their regular interaction with the poor, middle class, backward class, SC, ST, minorities, labourers, street vendors, youth and women and people associated with social, religious organizations and NGOs.

 

Shri Devender Yadav said that due to record breaking unemployment, backbreaking inflation and price rise in the last 10 years, almost every section of the society has been impacted  but the BJP and the Delhi government have been continuously putting financial burden on the people as by increasing the PPAC rates by 8-10 percent every year, power rate per unit has become the costliest in the Capital. He said that the Congress workers would  have to expose the collusion between BJP and Aam Aadmi Party and their shadow boxing before the people of Delhi.

Congress would spare no effort to strengthen the party at all levels in Delhi—Devender Yadav


 NEW DELHI, July 24, 2024—Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav, addressing an executive committee meeting of the DPCC Minority Department at the DPCC office, Rajiv Bhawan here today,  said that Delhi Congress has been holding such meetings to strengthen the party in the Capital at all levels with the full involvement of all the stakeholders. He said that Congress workers have been inspired and motivated by the Block and District  Congress Committee meetings and they have resolved to  work unitedly, with the total involvement of the people of  Delhi, to consolidate and strengthen the party at the ground level. The programme was organized by Chairman of the Delhi Pradesh Minority Department Shri Abdul Wahid Qureshi.

 

Shri Devender Yadav said that the strong performance of the various Cells and  Departments and the Block and District Congress committees will give a big boost to the party in the upcoming  Delhi Assembly elections, as there was a general air of expectancy among the Congress workers about the party  returning to power in Delhi with a strong performance.

 

Besides Shri Devender Yadav, prominent others present at the meeting were  Rajya Sabha MP Shri Imran Pratapgarhi, Chairman of the Communications Department and ex-MLA Shri Anil Bhardwaj, Minority Deptt Incharge Shahnawaj Sheikh, Municipal Councillor Sameer Mansoori and Minority Deptt. office bearers.

 

Shri Devender Yadav said that Congress workers would have to take all sections of people together to strengthen the party at the booth level,  as people were now looking upto the Congress party to repeat its good work of the previous  15-year rule in Delhi.

 

Shri Devender Yadav said that very soon, Block Congress Committees will be divided into ward-wise for a total number of 258 blocks and each block will be divided into two Mandals and each Mandal will be further divided into sectors with 5-7 pooling booths to be clubbed into one sector. He said that people were getting attracted to the Congress party due to the dynamic leadership of Congress president Shri Mallikarjun Kharge and Leader of  the Opposition Shri Rahul Gandhi as they have been forcefully raising issues relevant to people’s welfare both inside and outside Parliament, which has created a ripple effect.

 

Shri Imran Pratapgarhi appealed to the Congress workers to fully expose the incompetence and irresponsible governance of both the BJP and the Aam Aadmi Party Governments because of which people have been suffering endless agony. He said that Shri Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra and Bharat Jodo Nyay Yatra have played a significant role spreading love and affection among the people, and his efforts had paid off greatly in the Lok Sabha elections. He said that corruption and incompetence have been the fixed features of both the BJP and AAP Governments, as people’s welfare was least of their concerns, and Congress workers should highlight this fact. 

 

व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने बजट को बताया ऊंट के मुंह में जीरा


 न्यूज एण्ड फोटो :

व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने बजट को बताया ऊंट के मुंह में जीरा
कहा इनकम टैक्स में नहीं दी गई कोई बड़ी छूट
कहा इनकम टैक्स में 10 लाख रुपये तक पूरी छूट दी जानी चाहिए थी
इसके अलावा कफन जैसी आइटमों को नहीं किया गया टैक्स फ्री 
हरियाणा के लिए नहीं दी गई कोई बड़ी औद्योगिक परियोजना
कहा एक जुमला ही साबित हुआ है यह बजट

चंडीगढ़ : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता डा. राजकुमार गोयल का कहना है कि केंद्र सरकार ने आज जो बजट पेश किया है उसमें इनकम टैक्स स्लेब में कोई बड़ी राहत नहीं दी गई है जिसके चलते हम कह सकते है कि व्यापारियों व आम आदमी के लिए यह बजट ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुआ है।
गोयल का कहना है कि इस बार इनकम टैक्स में कम से कम 10 लाख रुपये तक की पूरी छूट अवश्य दी जानी चाहिए थी। इसके अलावा 10 लाख से उपर की स्लेबों में भी टैक्स की दर काफी कम की जानी चाहिएं थी लेकिन सरकार ने इन्कम टैक्स स्लेब में यह छुट नही बढ़ाई। गोयल का कहना है कि आज महंगाई कहां से कहां पहुंच गई है लेकिन इन्कम टैक्स की स्लेब वही अटकी पडी है। अगर केन्द्र सरकार हर साल भी इनकम टैक्स की छूट 1 लाख रुपये बढाती तो मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में यह छुट काफी बढ जानी थी लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया जिससे व्यापारियो व आमजन को निराशा ही हाथ लगी है।
गोयल का कहना है कि कपडा, साडी जैसी आइटमों पर देश की आजादी के बाद से लेकर लगातार टैक्स की छूट थी उन आइटमों पर भी इस सरकार ने जीएसटी लगाने का काम किया था। सरकार ने कफन तक को नही छोडा था। उस पर भी टैक्स लगा दिया गया था। इन आइटमों को लगातार जीएसटी से बाहर करने की मांग की जा रही थी। इस बार के बजट में उम्मीद थी कि इन आइटमों को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया जाएगा लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। इसके अलावा फर्नीचर जैसी आइटमें जो एक पिता अपनी बेटी की शादी में विदाई के समय दहेज के रूप में देता है जिन पर 18 फीसदी टैक्स है उन्हे घटाकर ज्यादा से ज्यादा 5 फीसदी किया जाना चाहिए था लेकिन इस तरह की आइटमों पर भी एक रुपये की छूट तक नहीं दी गई।  
गोयल का कहना है कि इस बजट में हरियाणा के लिए कोई बड़ी औद्योगिक परियोजना की घोषणा नहीं की गई। सरकार से उम्मीद थी कि जीन्द जैसे पिछड़े इलाके को सरकार रुद्रपुर और बदी जैसे क्षेत्र की तर्ज पर टैक्स फ्री विशेष आर्थिक जोन घोषित करेगी जिससे हजारों बडे उद्योग लग सकेंगे और कई हजार करोड़ रुपये का सलाना कारोबार हो सकेगा और लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा लेकिन सरकार ने बजट में ऐसी भी कोई बड़ी घोषणा नहीं की। जिसके चलते व्यापारियों व आमजन के साथ साथ प्रदेशवासियों को भी काफी निराशा लगी है और यह बजट एक जुमला ही साबित हुआ है।

बजट में मांगों की अनदेखी से कर्मचारी वर्ग में भारी आक्रोश : सुभाष लांबा

 


13-14 अगस्त को कार्यसमिति की बैठक में लिया जाएगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन पर फैसला 


चंडीगढ़,23 जुलाई।

केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन द्वारा मंगलवार को पेश किए गए बजट में कर्मचारियों की सभी मांगों की अनदेखी से केंद्र एवं राज्य कर्मियों में भारी आक्रोश है। राज्य कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने प्रतिक्रिया देते हुए बजट को कर्मचारी एवं मजदूर विरोधी और कारपोरेट प्रस्त बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट निजीकरण को बढ़ावा देने वाला है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लांबा ने कहा कि बजट में कर्मचारियों की प्रमुख मांग आठवें पे कमीशन का गठन,पीएफआरडीए एक्ट रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली, पुरानी पेंशन बहाली करने वाले राज्यो के पूर्व में कटौती किए गए अंशदान की वापसी, ईपीएस 95 को पुरानी पेंशन के दायरे में लाने,आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर दस लाख करने,कोविड 19 में फ्रीज किए गए कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के 18 महीने के डीए/डीआर का भुगतान, ठेका संविदा कर्मियों की रेगुलराइजेशन व समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करने, पीएसयू का निजीकरण व सरकारी विभागों के आकार को सिकोड़ने तथा निगमीकरण पर रोक लगाने,पे कमीशन की सिफारिशों व डीए / डीआर के भुगतान के लिए राज्यों को विशेष फंड उपलब्ध कराने आदि मांगों को है ड्रेस ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार एवं पीएसयू में रिक्त पड़े करीब एक करोड़ पदों को पक्की भर्ती से भरने का भी कोई जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ ने 9 जुलाई को केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर बजट में कर्मचारियों की उपरोक्त मांगों को संबोधित करने का आग्रह किया था। जिसकी पूरी तरह अनदेखी की है। दूसरी तरफ सरकार ने लेबल कोड्स को लागू करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि 13-14 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यसमिति की हेदराबाद में होने वाली बैठक में पुनः राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा।

Monday, July 22, 2024

Aryans Group celebrates National Flag Day


 Mohali, 22nd July

 

The National Flag Day was celebrated at Aryans Group of Colleges, Rajpura, Near Chandigarh with great enthusiasm and fervor. Para Cricketer Amir Hussain Lone, Brand Ambassador, Aryans Group was the special guest at Aryans Campus and was the part of various activities done by Aryans B. Sc. Nursing, GNM, ANM students.

 

 

Amir while addressing students said that the tricolour of India, the Tiranga, not only represents the country but also represents the sacrifice of millions of people across the nation who made the supreme sacrifice for freedom. It represents harmony, cultural heritage, and unity in diversity.

 

National Flag Day in India is celebrated annually on July 22 to commemorate the historic day when the Constituent Assembly of India adopted the present-day tricolour flag as the official National Flag of the country.


डबवाली आदर्श रेलवे स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं पर दिया जाए ध्यान: कुमारी सैलजा


 कई ट्रेनों को किया जाए विस्तार, डबवाली से लुधियाना और अमृतसर शुरू की जाए रेल सेवा


मंडी डबवाली से कालांवाली तक रेलवे लाइन बिछाने के कार्य को शुरू करवाया जाए

बठिंडा से हनुमानगढ़ के बीच शुरू की जाए डीएमयू गाड़ी (लोकल रेलगाडी)
 
चंडीगढ़, 22 जुलाई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री को पत्र लिखकर सिरसा जिला के डबवाली आदर्श रेलवे स्टेशन में रेलवे यात्री सुविधाओं की कमी और यात्री रेलगाड़ियों के विस्तार को लेकर पत्र लिखा है। यात्री रेलगाड़ियों के विस्तार से हरियाणा के साथ पंजाब और राजस्थान की सीमा से सटे लोगों खासकर व्यापारियों को काफी लाभ होगा।

रेल मंत्री को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा है कि मंडी डबवाली पंजाब-हरियाणा-राजस्थान का एक महत्वपूर्ण उपमंडल है यहां का रेलवे स्टेशन एक आदर्श रेलवे स्टेशन है। डबवाली से देश के दूरदराज तक गाड़ियों का परिचालन होता है लेकिन अभी तक डबवाली में रेलवे यात्री सुविधाओं की कमी है। उन्होंने पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि डबवाली से लुधियाना व अमृतसर के लिए कोई सीधी रेल सुविधा नहीं है इसलिए बीकानेर से लुधियाना या अमृतसर के लिए रेल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, पहले बाडमेर से कालका तक एक यात्री गाड़ी चलती थी जिसे बाद में बदलकर इसका परिचालन हरिद्वार-ऋषिकेश तक कर दिया गया जिस कारण डबवाली के लोगों को चंडीगढ़ कालका जाने वाली रेलगाडी की सुविधा बंद हो गई। इस रेलगाड़ी को दोबारा शुरू करवाया जाए, गाड़ी संख्या 20483/20484 जो कि जोधपुर से मुंबई भगत की कोठी के बीच चलती है का विस्तार फिरोजपुर तक करवाया जा सकता है क्योंकि यह गाडी यदि फिरोजपुर से चलकर मुंबई जाती है तो पंजाब मेल से कम समय लेगी और वाया दिल्ली जाने की वजाए वाया जोधपुर जाने वाले यात्रियों को लगभग 300 किलोमीटर कम सफर करना पड़ेगा जिससे आमजन को सुविधा होगी व रेलवे को भी लाभ होगा। इस रेलगाड़ी का विस्तार उत्तर पश्चिम रेलवे तथा उत्तर रेलवे फिरोजपुर डिवीजन के बीच समन्वय स्थापित करवाकर करवाया जा सकता है।

उन्होंने कहा है कि गाड़ी संख्या 13413/13414, 13483/13484 जो कि बठिंडा से बालोर भाट के बीच चलती है और आकर बठिंडा रेलवे स्टेशन पर काफी समय खड़ी रहती है इन रेलगाड़ियों का विस्तार यदि हनुमानगढ़ तक किया जाता है तो आम जन को बहुत लाभ होगा। हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहले गाड़ियों की सफाई का कोई प्रबंध नहीं था अब हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर वाशिंग लाइन शुरू होने जा रही है जिस कारण हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों के रुकने के लिए स्थान उपलब्ध है, गाडी संख्या 12555/12556 बठिंडा-गोरखपुर के बीच गोरखधाम एक्सप्रेस के नाम से चलती है यह भी बठिंडा रेलवे स्टेशन पर काफी समय खड़ी रहती है इसका भी विस्तार हनुमानगढ़ तक किया जाता है तो आमजन को बहुत लाभ होगा व रेलवे को भी लाम होगा। मंडी डबवाली से लुधियाना, अमृतसर, कालका, चंडीगढ़ तथा दिल्ली आदि शहरों के लिए यात्री रेलगाड़ियों की सुविधा देने तथा गाड़ी संख्या 20483/20484 का विस्तार फिरोजपुर तक करने तथा गाडी संख्या 13413/13414, 13483/13484 का बठिंडा से हनुमानगढ़ तक विस्तार करने तथा गाडी सं 12555/12556 का बठिंडा से हनुमानगढ़ तक विस्तार करवाने का कष्ट कर तथा बठिंडा से हनुमानगढ़ के बीच एक डीएमयू गाडी (लोकल रेलगाडी) चलवाने का कष्ट करें।

उन्होंने कहा है कि मंडी डबवाली से कालांवाली तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना रेलवे विभाग द्वारा वर्ष 2011-12 में बनाई गई थी, रेलवे द्वारा इस लाइन का सर्वे भी पूरा कर लिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के लोगों की मांग है कि मंडी डबवाली से नरवाना वाया कालांवाली रोडी सरदूलगढ़ रतिया रेलवे लाइन बिछाई जाए जिससे लोकसभा क्षेत्र सिरसा के आम लोगों का लाभ मिल सके। यह क्षेत्र दिल्ली तथा पूरे भारत से 03 रेलवे लाइनों से जुड़ जाएगा जैसे कि बठिंडा-हिसार-दिल्ली तथा बठिंडा से दिल्ली बाया जाखल-नरवाना-जींद। इस रेलवे लाइन के बिछने से पूरे क्षेत्र को लाभ तो पहुंचेगा ही इसके अलावा पंजाब हरियाणा राजस्थान के लोगो को भी बहुत फायदा होगा और यह मार्ग रेलवे के लिए भी लाभप्रद साबित होगा। बठिंडा- बीकानेर सेक्शन का दोहरीकरण करवाया जाए।

उन्होंने कहा है कि बठिंडा-सूरतगढ़ लाइन पर जब भाप का इंजन चलता था तब डबवाली इंजन का पाटरिंग स्टेशन था उसके लिए रेलवे ने तीन अंडरग्राउंड डिग्गियों का निर्माण किया था जो अब बेकार व बंद पड़ी है। बरसात के समय में इनमें पानी भर जाता है। आम जनता की मांग पर रेलवे ने एक डिग्गी को तो बंद कर दिया था, शेष दो डिग्गियों को भी बंद करवाया जाए।  नगरपरिषद मंडी डबवाली क्षेत्र में रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया तथा यात्रियों की सुविधा के लिए सामुदायिक शौचालय बनवाने तथा बंद पड़ी रेलवे डिग्गियों को मिट्टी से भरवाया जाए।

चमत्कारी बाबा मोहनराम धाम बागपत में हुआ गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन


 धाम में विभिन्न क्षेत्रों से आये सैकड़ो श्रद्धालुओं ने बाबा मोहनराम जी के परमभक्तों में शुमार संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का पूजन कर मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव



- चमत्कारी बाबा मोहन राम धाम बागपत में अर्जी लगाने दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरू पूर्णिमा पर दिल्ली एनसीआर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से पहुॅचते है सैंकड़ो श्रद्धालुगण 


बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। 

जनपद बागपत के बागपत शहर में स्थित बाबा मोहनराम धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव में दिल्ली एनसीआर सहित दूर-दराज क्षेत्रों से आये सैकड़ो श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में अर्जी लगायी और बाबा मोहनराम जी के परमभक्तों में शुमार संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का पूजन कर गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी ने विभिन्न परेशानियों से पीड़ित श्रद्धालुओं की समस्या को बाबा मोहनराम जी के दरबार में रखा और उनके निवारण के लिए बाबा मोहनराम जी से प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने संकटों के निवारण के लिए बाबा मोहनराम जी और संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अनेकों श्रद्धालुओ ने संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के माध्यम से और बाबा मोहनराम के आर्शीवाद से अपने साथ हुए चमत्कारों को एक-दूसरे के साथ साझा किया और बताया कि संकट निवारण के लिए जब वे सभी जगह से थक हार चुके थे, उस समय कोई चमत्कारी शक्ति हमें बाबा मोहनराम धाम बागपत में खींच लायी और यहां पर संकटमोचन डाक्टर नरेन्द्र गुरूजी के आर्शीवाद से हमारे संकटों का निवारण हुआ। एक भक्त ने बताया कि चमत्कारी मोहनराम धाम बागपत में दीपावली, होली, रक्षाबन्धन व गुरू पूर्णिमा चार बड़े पर्व मनाये जाते है। इसके अलावा बाबा मोहनराम जी का यह धाम हर महीने के पहले शनिवार को बाबाजी के दर्शनों के लिए मंगलकारी माना जाता है।