Friday, January 31, 2020

आम आदमी पार्टी का चुनावी गीत लांच- दिल्‍ली केजरीवाल की

नई दिल्ली, मनकीरत सिंह
दिल्‍ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रचार के रूप में आम आदमी पार्टी के राज्‍य सभा सांसद डॉ सुशील कुमार गुप्‍त ने आम आदमी पार्टी के नेता श्री संजय पुरी द्वारा प्रस्‍तुत, सुप्रसिद्ध लेखक डॉ ओम निश्‍चल द्वारा लिखित व योगराज शर्मा के संगीत निर्देशन में गायक आशु पंजाबी के स्‍वर में रिकार्ड किया गया 'दिल्‍ली केजरीवाल की' शीर्षक गीत यूट्यूब पर रिलीज किया। गाना सुनें https://youtu.be/Hj1-2Nmc1qE अपने निवास स्‍थान पर इस गीत को जारी करते हुए उन्‍होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गए पांच साल में दिल्‍ली का चौतरफा विकास किया है। जनता की मुफ्त पानी, बिजली सहूलियतें व राहत दी है तथा शिक्षा व स्‍वास्‍थ्‍य की दिशा में अभूतपूर्व काम किया है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का काम जनता को मजहब के नाम पर बांटना व आपस में कलह पैदा करना है। इस गीत के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री केजरीवाल द्वारा उठाए गए जनहित के कदमों को जनता के बीच प्रचारित किया गया है । उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि विधान सभा चुनाव में विकास कार्यों की बदौलत आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्‍चित है तथा इस गीत से पार्टी की बेहतरीन छवि जनता के बीच जाएगी। पीकेजी स्‍टुडियो में तैयार किए गए इस गीत के रिलीज के मौके पर श्री संजय पुरी, श्री सुनील बंसल , योगराज शर्मा, गायक आशु पंजाबी, गीत के रचयिता डॉ. ओम निश्‍चल, अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्‍थित थे। https://youtu.be/Hj1-2Nmc1qE

Tuesday, January 21, 2020

भारत का एक नया ओनलाइन न्यूज चैनल लांच- इंडियन न्यूज ओनलाइन 24X7

https://www.youtube.com/channel/UC-nNUxE8yMZPgyxs9YC-XWA
योगराज फिल्म्स एंड फैशन और आज की दिल्ली मीडिया समूह का नया ओनलाइन न्यूज चैनल शुरु हो रहा है। इंडियन न्यूज ओनलाइन 24ं7, नाम के इस चैनल को आपका स्पोर्ट, आपका प्यार व समर्थन चाहिए। आपसे निवेदन है कि नीचे और उप दिये लिंक पर क्लिक करके इस चैनल का सब्सक्राइब करें। ताकि आपको हमारे सारे अपडेटस मिलते रहे। योगराज शर्मा, संपादक, इंडियन न्यूज ओनलाइन 24ंX7, दिल्ली। वटसअप 7011490810 इस चैनल को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करके अपना प्यार व समर्थन दीजिए। https://www.youtube.com/channel/UC-nNUxE8yMZPgyxs9YC-XWA

भाजपा नेता रवि किशन ने शाहीनबाग़ के विरोध को बताया विपक्ष की साजिश, कहा - 500 रुपये लेकर महिलाएं कर रहीं प्रदर्शन

INDIAN NEWS ONLINE 24X7/ AAJ KI DELHI. YOGRAAJ SHARMA. पटना, 21 जनवरी 2020 : भारतीय जनता पार्टी के नेता व गोरखपुर सांसद रवि किशन ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग़ और पटना के सब्जीबाग में महिलाओं द्वारा हो रहे प्रदर्शन को विपक्ष की साजिश करार दिया है। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पटना आये सांसद रवि किशन ने कहा कि शाहीनबाग़ और ऐसे तमाम विरोध प्रदर्शनों में महिलाओं को आगे किया जा रहा है और उन्हें 500 - 500 रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां प्रदर्शनकारियों की 4 - 4 घंटे की शिफ्ट लगती है। वरना 5 - 6 साल की बच्चियां कैसे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बारे में नकारात्मक बातें कर सकती हैं। रवि किशन ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) कानून से देश के किसी नागरिक को कोई दिक्कत नहीं हो रही है, तो ये प्रदर्शन क्यों? ऐसे विरोध प्रदर्शन देश को तोड़ने वाली ताकतों की साजिश है, जिसका हर देश की एकता में विश्वास रखने वाले हर देश के नागरिकों को विरोध करना चाहिए। रवि किशन ने दिल्ली चुनाव में भी जीत का दावा किया और कहा कि दिल्ली में केजरीवाल ने जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी जमकर तारीफ की। कहा कि बिहार में उनके नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बेहद काम किया है। कांग्रेस और राजद चाहे जितना भी कुछ कर ले, बिहार में फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी।

Wednesday, January 8, 2020

कांग्रेस को मंगोलपुरी में क्षति- किशन शर्मा समेत सैंकड़ो आप में शामिल

पूर्व प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव समेत सैंक़ड़ो आप में शामिल
नई दिल्ली। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक दलों में उथल पथल शुरु हो गई है। कांग्रेस के घटते वर्चस्व और आम आदमी पार्टी सरकार की जनहित कार्यशैली को देखते हुए कई बडे चेहरे आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। पूर्व युवा प्रदेश कांग्रेस महासचिव किशन शर्मा व उनके सैंक़डो समर्थकों ने आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। आप नेता राखी बिडलान में मंगोलपुरी विधानसभा इलाके के चारो वार्डस के कार्यकर्ताओ का एक दल ने किशन शर्मा के नेतृत्व में आप के दिल्ली प्रभारी व सांसद राज्यसभा संजय सिंह के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। संजय सिंह ने किशन शर्मा व उनके साथियो को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर उनको पार्टी मे शामिल किया। इस मौके पर किशन शर्मा ने कहा कि वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों और जनहित कार्यो से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए हैं। साथ ही उन्होने कहा कि दिल्ली में गरीब लोगो को बिजली पानी मुफ्त देने के साथ महिलाओं के सबसे अधिक अधिकार व सुविधाएं देने का काम केजरीवाल सरकार ने किया है। उनके साथ पार्टी में शामिल हुए नेताओं में योगेश शर्मा, इंजीनियर प्रेम, अशोक अग्रवाल, ललित किशोर, भूपेश गुप्ता, राधेश्याम शर्मा, विनोद शर्मा, हरीश वर्मा, रविंद्र मदान, साबिर हुसैन, राजेंद्र जैन, ललित अग्रवाल, महेश कुमार, उमेश गंभीर, पी के जैन, किशन भारती, बब्बल भाई, बलबीर रावत, आर्किटेक्ट नकुल आदि प्रमुख थे।