Saturday, October 31, 2020

घर में नजरबंद कांग्रेस नेता, वहीं मनाई महर्षि वाल्मीकि, इंदिरा व पटेल जयंती



नई दिल्ली। योगराज शर्मा।  राष्ट्रीय दलित नेता व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकिशन को दिल्ली पुलिस ने बीती रात से ही घर मे नजरबंद किए जाने से दलित समाज में खासा रोष है। बीती रात दस बजे से सुबह 11 बजे तक घर के चारो तरफ घेराबंदी करके जयकिशन को सुबह कहीं जाने की इजाजत नहीं दी गई। सुबह पांच बजे जब वो भगवान वाल्मीकि मंदिर में पूजा करने व इंदिरा गांधी और सरदार पटेल की की स्माधि पर पुष्पांजली अर्पित करने के लिए घर से निकले तो उनको वहीं रोक दिया गया। और बताया गया कि वो किसी समारोह में हिस्सा लेने नहीं जा सकते। 

जयकिशन ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी और एक दलित नेता के वाल्मीकि जयंती पर पूजा अर्चना तक नहीं किए जाने का समाचार जब मीडिया पर चलना शुरु हुआ तो 11 बजे पुलिस के कुछ अधिकारी आकर उनसे मिले और स्थानीय मंदिरों में जाने की इजाजत दी। लेकिन पुलिस के कुछ कर्मचारी सादी वर्दी मे और कुछ वर्दी में घर पर दिन भर तैनात रहे। ऐसे में जयकिशन ने घर के पास ही के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और घर पर ही भगवान वाल्मीकि और स्व, इंदिरा गांधी और सरदार पटेल की फोटो पर माला अर्पित की। उनके साथ इलाके के सैंकड़ो दलित नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। इस सारे घटनाक्रम पर श्री जयकिशन ने दुखी व मायूस मन से आंखो में आंसू आते हुए कहा कि आज देश में दलितों पर किस तरह से अत्याचार हो रहा है, ये आज मीडिया के कैमरो ने भी सामने देख लिया। एक वाल्मीकि जाति के बेटे को अपने भगवान की पूजा अर्चना करने तक को रोक दिया गया। एक कांग्रेसी को अपनी मां जैसी नेता इंदिरा जी की स्माधि तक नहीं जाने दिया गया। एक देशभक्त को अपने प्रिय नेता सरदार पटेल की स्माधि तक नही जाने दिया गया। जो लोकतंत्र का गला घोटने और संविधान मे दिए मूल अधिकारो का हनन है जो पुलिस ने किया। 

श्री जयकिशन ने कहा कि पुलिस केंद्र की मोदी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार के हाथों की कठपुतली बनी हुई है और उनके इशारे पर काम करते हुए जनविरोधी कार्य कर रही है। जिसका उदाहरण आज उनकी नजरबंदी और उनके अधिकारो के हनन की इस घटना ने साबित कर दिया। उन्होने कहा कि जहां आज वाल्मीकि जयंती के दिन पूरे देश में धूम धाम ने शोभायात्राएं निकाली जाती थी, आज दलितो को 

उनके अराध्यय भगवान की जयंती मनाने से रोका गया, जिसे लेकर दलित समाज में रोष है। साथ ही जयकिशन ने कहा कि इस करोनाकाल में अगर राम मंदिर का समारोह हो सकता था, तो आज वाल्मीकि जयंती समारोह पर रोक क्यों। उन्होने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने की मांग की। 

Thursday, October 29, 2020

घाटे से डूबे नगर निगम ने 160 सफाई कर्मी परमानेंट किए

 आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।



नई दिल्ली, योगराज शर्मा। एक तरफ दिल्ली नगर निगम अपने कर्मचारियों की सेलरी तक नही दे रहा है तो दूसरी तरफ खर्च बढाने की प्रकिया भी लगातार जारी है। ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्षश्री आदेश गुप्ता और उत्तरी दिल्ली के महापौरश्री जय प्रकाश ने आज केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में नियमित होने वाले 160 सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण के पत्र दिए। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्षश्री छैल बिहारी गोस्वामीनेता सदन श्री योगेश वर्माअति. आयुक्तसुश्री स्वाति शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नियमित होने वालो 160 एवजीदार सफाई कर्मचारियों में 135 करोलबाग क्षेत्र व 25 सिटी व सदर पहाड़गंज क्षेत्र से है। 

 

इस अवसर पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्षश्री आदेश गुप्ता ने कहा कि काफी लंबे समय से सफाई कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें नियमित किया जाएजिसके लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों दिन-रात दिल्ली के नागरिकों की सेवा में लगे रहते है मगर दिल्ली सरकार सफाई कर्मचारियों के वेतन का पैसा भी नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी कि सरकार आई है तब से दिल्ली नगर निगम को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में जिस तरह हमारे सफाई कर्मचारियों ने कार्य किया है वो बधाई के पात्र है। 

 

उत्तरी दिल्ली के महापौरश्री जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम निरंतर कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों से किए एक एक वादे को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि हम जो कहते है वो करते है इस का अहम उदाहरण है 160 सफाई कर्मचारियों का नियमितीकरण और यह सिलसिला अभी जारी रहेगाजब तक कि सभी बचे हुए एवजीदार नियमित नहीं हो जाते। उन्होंने बताया कि अब तक उत्तरी दिल्ली नगर निगम 500 ऐसे सफाई कर्मचारियों को नियमित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में कोरोना के कारण लॉकडाउन था तब हमारे सफाई कर्मचारी दिल्ली की सड़को व गलियों की सफाई करते थेजिस के लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी निगम की रीढ़ है और इन से ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पहचान है। उन्होंने कहा कि हम सभी सफाई कर्मचारियों से किए हर वादे को पूरा करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने ईपीएफ की राशी को खातों में चढ़ाने के विषय में सफाई कर्मीयों को आश्वस्त किया की आगामी तीन चार कार्य दिवसों में इस समस्या का समाधान करवा कर छोडे़गे।

 

स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री छैल बिहारी ने कहा कि हम सब सफाई कर्मचारियों की संवेदना को समझते है इसलिए कल यूनियनों के साथ बैठक में उठाये गये सभी मुद्दो पर गंभीरता से विचार कर अवश्य ही कार्यवाही करेगें।

Wednesday, October 28, 2020

पत्रकारो की मांगों को लेकर श्रम मंत्रालय पर भारी प्रदर्शन किया।

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।



1)मुंबई पुलिस द्वारा रिपब्लिक टी वी के पत्रकारों के साथ हीं देश भर में कोरोना संक्रमण के दौरान पत्रकारों पर दर्ज फ़र्ज़ी मुक़दमे वापिस लिए जाएं 


2) लेबर कोड्स मे पत्रकारों के बेज़बोर्ड मे मूल स्वरुप को वापिस किया जाए

3) पत्रकारों के लिए मीडिया आयोग की स्थापना की जाए 

4) प्रेस काउन्सिल को भंग कर मीडिया काउन्सिल बनाई जाए 

मीडिया मे स्थाई नौकरी की व्यवस्था की जाए 

4)डिज़िटल मीडिया के रजिस्ट्रेशन के लिए सरल नियम बनाएं जाए 

 5) ई -पेपर को मान्यता दी जाए 

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर रफी मार्ग स्थित श्रमशक्ति मंत्रालय पर वर्किंग जॉर्नलिस्टस ऑफ इंडिया ने भारतीय मजदूर संघ से संबंधित दर्जनों संगठनों के साथ मिलकर हजारों की संख्या में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्रन जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम के सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार राष्ट्रीय सचिव गिरीश आर्या, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष प्रेम सिंह नगर एवम महामंत्री अनीश मिश्र, प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार के साथ अन्य संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी एवम हजारों कार्य करता सामिल हुए।  इस अवसर पर सुरेंद्रन जी ने कहा कि पत्रकार लोक तंत्र का चौथा स्तब्ध है अतः सरकार को इसे मजबूत बनाना चाहिए। पवन कुमार ने कहा कि वेज बोर्ड में कोई खिलवाड़ नही करना चाहिए। इस प्रदर्शन की अगुआई दिल्ली प्रदेश  इकाई ने की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने की।इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, राष्ट्रीय सचिव विपिन चौहान, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक धवन, प्रोमोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन एवम सचिव सुनील परिहार के साथ दिल्ली के सैकड़ों पत्रकारों ने उत्साह पूर्वक इस प्रदर्शन में भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर पत्रकारों के खिलाफ हो रहे मुकदमों को वापस नही लिया गया तो देश भर के पत्रकार सड़कों पर आ जाएंगे। उन्होंने मीडिया में विदेशी विनिमेश को तत्काल रोक लगाने की मांग की।महासचिव नरेंद्र भंडारी ने वर्किंग जॉर्नलिस्ट एक्ट के मूल स्वरूप को यथा स्थिति कॉड्स में शामिल करना चाहिए। डिजिटल मीडिया के लिए बनाए जा रहे नियमो को सरल किया जाए जिससे कि गांव, जिले, और छोटे शहरों के पत्रकारों को लाभ मिले न कि विदेशी निवेशकों तथा बड़े मीडिया घरानों को। जिन मीडिया संस्थानों ने अभी तक पुरी तरह से मजीठिया वेज बोर्ड लागू नही किया है उनके सरकारी विज्ञापनों पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने मीडिया कमीशन की गठन तथा पत्रकारों की सुरक्षा को सरकारों को अहमियत देना चाहिए। पत्रकारों के खिलाफ हुए मुकदमे  खासकर कोरोना के दौरान और हाल में हुए रिपब्लिक टी वी के हजारों कर्मचारियों के विरोध किया गया एफ आई आर अराजकता की परिकाष्ठा है। आजादी के बाद से किए गए यह मुकद्दमे काले कानून के जैसे है। यह मौजूद दौर पत्रकारिता के इतिहास में काला कार्यकाल माना जाएगा। इसी कालखण्ड में हजारों पत्रकारों की नौकरियां गई है जिसमे राज्यसभा टी वी के 37 पत्रकारों की नौकरी भी गई है।

Monday, October 26, 2020

LAL BHATIA WAS FALSELY CONVICTED ON FABRICATED AND TRUMPED-UP CHARGES IN THE UNITED STATES, COURT DOCUMENTS REVEAL.



 ·         To Stifle Lal Bhatia’s efforts of exposing large scale criminality, facts were fabricated, and Lal Bhatia was framed to protect individuals, including a number of senior officials within the United States Government. Court Documents reveal.


·         Court Documents also reveal that corrupt Government Officials Within the United States Department of Justice accepted bribes to falsely charge, falsely convict and falsely incarcerate Lal Bhatia.


 ·         Numerous questions pointing to crimes conducted by senior officials within the United States Government remain unanswered. Court Documents also reveal.


 Mumbai, India (October 20, 2020) – In his critically acclaimed book, Indicting Goliath, Lal Bhatia, author, relying on court documents, conclusively establishes, that, for favors and bribes, United States Department of Justices’ prosecutor Stephen G. Corrigan; Federal Bureau of Investigation, Special Agent Janet Berry and others fabricated facts to falsely charge, falsely convict and falsely incarcerated him to conceal Seattle based Mon Wig, Managing Member, Wig Properties LLC's crimes.

In numerous court filings, as demonstrated throughout Indicting Goliath, for example, on December 28, 2010 in U.S. v. Lal Bhatia, U.S. District Court, Northern California, Court Case No.: CR-04-40071-CW, Document Nos. 392-394; Court Case No.: CR-05-00334-SBA, Document No.: 545; Lal Bhatia v. United States Attorney's Office, Northern California, Case No.: CV-09-05581-SBA, Document No.: 45; and Lal Bhatia v. Mon Wig, Case No.: CV-10-00072-SBA, Document No.: 78, it was deemed admitted and conclusively established that:


·         Individuals including, Assistant United States Attorney, Stephen G. Corrigan, Federal Bureau of Investigation Special Agent Janet Berry, and others engineered and fabricated facts to falsely indict, falsely convict and falsely incarcerate Lal Bhatia, in order to conceal and protect Mon Wig's crimes, including Wig’s bulk cash currency that was transferred and deposited in safe-deposit boxes at Bank of Credit and Commerce Limited, in London, England (BCCI); and transported in armored vehicles or flown from Mexico into the United States, through Wachovia Bank.


·         Individuals including, prosecutor Stephen G. Corrigan, Federal Bureau of Investigation Special Agent Janet Berry, and others engineered and fabricated facts to falsely indict, falsely convict and falsely incarcerate Lal Bhatia, in order to conceal and protect Mon Wig's crimes, including, Wig’s bulk cash currency laundered through Barclays, the British Bank; Credit Suisse Group; and ABN Amro Bank.


 Indicting Goliath, Appendix 2, pgs. 245-256.


 This is a call on all people who believe in dignity, human rights and due process of law to raise their voices with the following message:


“I am deeply disappointed that the United States Department of Justice continues to protect corrupt government officials even after court documents reveal Lal Bhatia, on numerous occasions, identified, specified and detailed, dates Mon Wig's millions were laundered; amounts, methods used, bank account numbers, conduits used by Mon Wig to launder the millions. Why are they continuing to protect Wig and others for over a decade?"

Shivendu Madhava an Inspiration to young Indian business visionaries

 


Shivendu Madhava, the founder of a national level technical consultancy firm,  All India Technical Consultancy Corporation Limited (AITCCL), explains the necessity of several factors that pave the way to the success of young Indian entrepreneurs. He emphasizes that the way to converting a business idea into success is executing the business plan under state-of-the-art consultancy. 

According to Shivendu, the government sector requires ideas like the Smart City Development plan while the private sectors like Education Department require skill development and curriculum planning. He further highlights that the corporate sectors need feasibility studies and market research. To keep up with these demands, AITCCL aims to provide quality consulting services to these organizations. 

The golden words of Steve Jobs – ‘Stay Hungry, Stay Foolish’ have been an inspiration for the 27-year old Shivendu Madhava whose startup, AITCCL provides quality consulting services in an array of sectors and business verticals. 

AITCCL works in close association with educational constitutions to promote one-on-one training and awareness programs along with entrepreneurship programs. AITCCL hopes to help students turn their dreams of becoming entrepreneurs into reality by guiding them to follow their passion. 

AITCCL helps new entrepreneurs in diverse ways such as compliances, forming new ventures and getting all the approvals to commence their business at the earliest. The organization has expanded its wings over Dehradun, Patna, Jaipur, Bhopal, Lucknow, Varanasi, Kolkata, Kochi and Bangalore. 

Friday, October 23, 2020

यहां उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में अपराध को रोकने सम्बन्ध पुलिसबलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हेतु जल्द गृहमंत्री से मुलाकात करूँगा : हंस राज हंस

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।



·         अपराध को रोकने के लिए दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाने सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस कमिश्नर और हरियाणा पुलिस प्रमुख से मिलकर हल निकालेंगे  : हंसराज हंस


·         स्नैचिंग को रोकने के लिए सांसद फण्ड आने के पश्चात् पुलिस की मदद से कैमरे लगवाए जायेंगे : हंसराज हंस


बाहरी दिल्ली, 23 अक्टूबर 2020, उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा सांसद पद्मश्री हंसराज हंस ने आज अपनी अध्यक्षता में दिल्ली पुलिस रोहिणी की जिलास्तरीय बैठक ली, इस बैठक की अगुवाई रोहिणी जोन के डीसीपी पी.के. मिश्रा ने की जिसमे रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता, किराड़ी से विधायक ऋतुराज गोविन्द सहित पुलिस समिति के सभी सदस्य भी उपस्थित हुए |


कमिटी की बैठक में मुख्यरूप से रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों में पुलिसबल की संख्या में कमी, किराड़ी विधानसभा की आबादी को देखते हुए वहां एक और पुलिस स्टेशन, किराड़ी में चल रहे सट्टे और नशाखोरी पर लगाम, सडकों के किनारें अवैध तरीके से हो रहे अतिक्रमण को हटाने, बेगमपुर से कंझावला चौक तक जाम की समस्या, रोहिणी क्षेत्र में आये दिन हो रही स्नैचिंग और चोरी सहित विभिन्न समस्याओं को सांसद हंस राज हंस और डीसीपी पी. के. मिश्रा के समक्ष रखी गयी |


इस बैठक में सम्मिलित हुए रोहिणी के विधायक विजेंदर गुप्ता ने कहा कि सबसे पहले मैं कोरोना काल में जिस प्रकार पुलिस प्रशासन ने मानवीय रूप दिखाते हुए कार्य किया है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम होगी | विजेंदर गुप्ता ने अपने क्षेत्र रोहिणी में हो रही चोरियों और छीना-झपटी पर सांसद हंस राज हंस को ध्यान आकर्षित कराया, साथ ही ये भी कहा कि चोरी या स्नैचिंग को रोकने के लिए आम जनता को भी पुलिस को पूर्ण सहयोग देना होगा, सिर्फ एक विभाग को इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार नही ठहराया जा सकता है बल्कि हम सबको मिलकर इसको रोकने का प्रयास करना चाहिए, उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों आरडब्ल्यूए आती हैं और उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि एंट्री और एग्जिट के पॉइंट कम से कम होने चाहिए न कि 8-10 रास्ते बने हो जिससे कोई अपराधी अपराध करके आसानी से बच कर निकल जाए | वहीँ किराड़ी से विधायक ऋतुराज गोविन्द ने अपने संबोधन में कहा कि किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 7 लाख की आबादी है और 90 प्रतिशत से अधिक का क्षेत्र अनिधकृत है ऐसे में यहाँ पर अपराध की बेहद वीभत्स स्थिति है, उन्होंने सांसद हंस राज हंस से आग्रह करते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में पुलिसिंग स्टाफ की संख्या में बढ़ोत्तरी की तत्काल आवश्यकता है साथ ही आबादी को देखते हुए यहाँ पर पुलिस चौकी भी बढाई जाए |


सांसद हंस राज हंस ने बैठक में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने यहाँ उपस्थित सभी गणमान्यों की समस्याओं को सुना है और जो भी प्रमुख विषय है उनको संज्ञान में लेते हुए मैं स्वयं  आवश्यकता अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर के समक्ष समस्याओं को रखूँगा, हंसराज हंस ने आगे कहा कि पूरी दिल्ली में क्षेत्रफल और संख्या के हिसाब से सबसे बड़ी आबादी वाला संसदीय क्षेत्र मेरे आधीन आता है, लगभग 60 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र के अनुपात में कुल पुलिसबलों की संख्या नाकाफी साबित हो रही है ऐसे में मैं इस विषय पर जल्द ही गृहमंत्री जी से मुलाकात कर संख्या में बढ़ोत्तरी की गुहार लगाऊंगा, इसके अतिरिक्त क्षेत्र में जहाँ भी डार्क स्पॉट हैं वहां पर उचित लाइट की व्यवस्था और चौक-चौराहों पर कैमरे भी मैं अपनी सांसद निधि से लगवाऊंगा जिससे अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके | 

औषधीय पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित

 शशिकांत औझा, आज की दिल्ली।



बिहार प्रदेश युवा परिषद के बैनर तले आज दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को प्रातः 6:30 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवासीय परिसर में औषधीय पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत डॉ0 अरुण परामर्शी ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, कृषि एवं उच्च शिक्षा द्वारा किया गया| कार्यक्रम के दौरान लेमनग्रास, गिलोय, काली तुलसी, पत्थरचट्टा, काजू, अनार व अन्य औषधीय पौधे रोपित किए गए| मौके पर कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम में मौजूद लोग मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए| इस महती कार्यक्रम में डॉ अरुण के अलावे संस्था के संयोजक विपिन कुमार, आवासीय परिसर के सहयोगी राम जी, बलवंत, जागीर, आदि लोग मौजूद थे| गत व्यवहार न्यायालय में लगाए गए, औषधीय पौधे के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री प्रदीप कुमार चौबे द्वारा घोषित ये पौधे आवासीय परिसर में लगाना अनिवार्य है| संस्था द्वारा प्रयास है, कि आगामी वर्ष 2021 के अंत तक सभी सार्वजनिक वह आवासीय परिसर में औषधिय वाटिका का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि कोरोनावायरस में जागृति लाई जा सके एवं सशक्त एवं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके|

Thursday, October 22, 2020

करोना योद्धाओ को सैल्यूट करने रैंप पर उतरे मॉडल्स व सेलीब्रीटीज

 




नई दिल्ली। योगराज शर्मा। अनलॉक का सिलसिला शुरु हुआ और दिल्ली की जिंदगी पटरी पर लौटनी शुरु हो गई। पहले बाजार खुले, मॉल्स और अब मनोरंजन की दुनिया मे रंगत लौटने लगी है। दिल्ली के रोहिणी में आयोजित एक फैशन व अवार्डस शो मे मॉडल्स और सेलीब्रीटीज ने रैंप पर कैटवाक कर करोना योद्धाओ को सैल्यूट किया। डाक्टर्स, पुलिस, मीडिया, सफाईकर्मी और अन्य करोना योद्धाओ का आभार जताने के लिए मॉडल्स ने रंगबिरंगी पौशाक में रैंप पर वॉक की। आज की दिल्ली कल्चर फैशन शो 2020 के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि जिस तरह से पिछले छह महीने से ज्यादा के समय में करोना योद्धाओं का देश के लिए समर्पण दिखाई दिया, एकजुटता देशभक्ति के साथ देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा दिखाई दिया। ऐसे मे करोना योद्धाओं को एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री का ये सलाम कुछ अलग ही था। अपोलो अस्पताल के डा. अशोक कुमार और यूपी से डां अखलाक अहमद समेत करीब दो दर्जन सेलीब्रीटीज इस कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होने बाकायदा रैंप पर सोशल कॉज के लिए वॉक भी की। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों में पंजाबी गायक आशू पंजाबी व प्रीतपाल सिंह नीटा, समाजसेवी योगेश मलिक, आप नेता फैमूल इस्लाम, कांग्रेस नेता आनंद चौधरी व प्रदीप पांडे, एक्ट्रेस मीनाक्षी कपूर, प्रज्ञा पांडे, शिल्पी ठाकुर, लेखक जौली अंकल व श्री भानौट, डायरेक्टर शिवास दादू व दीपाली वर्मा, काजल कौशल प्रमुख थे। फैशन डिजाइनर अमित वर्मा और खुशबू नीमकर के डिजाइनर ड्रेस पहन कर मॉडल्स ने कैटवाक किया। कार्यक्रम की आयोजक टीम में भावना गोबारी, एकता कटारिया, भारती चौहान और एंकरिंग स्नेहा जैन ने की।










Wednesday, October 14, 2020

फिल्म शतरंज में नज़र आएँगे हितेन तेजवानी

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा ।



स्टार भारत के सीरियल 'गुप्ता ब्रदर्स- चार कुंवारे फ्रॉम गंगा किनारे' में शिव नारायण गुप्ता के किरदार में नज़र आने वाले हितेन तेजवानी अब शतरंज खेलते हुए नज़र आएँगे. ये सीरियल में आने वाला कोई ट्विस्ट नहीं बल्कि हितेन तेजवानी की आने वाली फिल्म है जिसमें वो मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे. हितेन तेजवानी, सीरियल की शूटिंग के साथ साथ अपनी आने वाली फिल्म शतरंज की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं. आज तक के साथ ख़ास बातचीत में उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, "देखिये फिल्म का नाम है शतरंज और जैसे शतरंज के खेल में होता है, हर एक मोहरा होता है, हर एक प्यादा होता, सभी अलग-अलग चल होती है. एक चाल चलते हैं तो सामने वाले का प्यादा मात खाता है, ऐसे ही सामने वाला अपनी चाल चलकर दूसरे के प्यादे को मात देता है. ऐसे चाल चलते-चलते कोई एक ही जीतता है. अब ये तो मैं नहीं बताऊंगा की कौन किसको मात देगा और कब चेक मेट होगा. ये आपको देखना पड़ेगा. फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे."


'शतरंज' फिल्म की कहानी को रिवील ना करते हुए उन्होंने कहा कि, "कहानी में बहुत सारे विशाल मल्होत्रा हैं, जो आते-जाते रहते हैं. अब कौन असली है और कौन नकली है ये तो क्लाइमेक्स में पता चलेगा. सच कहूं तो ये मुझको भी नहीं पता है. एक्चुअली हमारी फिल्म के जो निर्देशक हैं दुष्यंत प्रताप सिंह, उन्होंने अब तक हमारी टीम में किसी को भी फिल्म की एंडिंग के बारे में नहीं बताया है. जब हम लोग क्लाइमेक्स सीन शूट करेंगे तभी हमें पता चलेगा की फिल्म की एंडिंग क्या है. फिल्म का अधिकतर हिस्सा शूट हो चूका है बस आखिरी के कुछ सीन्स और क्लाइमेक्स शूट होना बचा है." 


साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, "जब दुष्यंत ने मुझसे संपर्क किया तो उन्होंने मुझे बताया की इस फिल्म की कहानी मुझे ध्यान में रखकर लिखी गई है. इससे बड़ा कॉम्प्लिमेंट मुझे और क्या मिल सकता है. हर कलाकार के लिए किरदार होते हैं चाहें उनकी कोई भी उम्र हो. मुझे बहुत ख़ुशी है की हम उस मुकाम तक पहुँच गए हैं जहाँ लोग बॉक्स से बहार निकलकर यथार्थवादी अवधारणाओं की खोज कर रहे हैं. नयी जनरेशन के फिल्म मेकर्स भी सामग्री, गुणवत्ता और कास्ट करने वाले कलाकारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. देसी और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफॉर्मों के संपर्क में आने से बहुत हद तक दर्शकों का विकास भी हुआ है और अब आप उन्हें कुछ भी दिखाकर बेवकूफ नहीं बना सकते."  


हितेन तेजवानी ने कभी भी अपने सीरियल को दांव पर रखकर फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया. उन्होंने कहा, “मैं बहुत सारी फिल्मों से चूक गया हूं, क्यूंकि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण मेरे पास समय ही नहीं था. मैं हमेशा चाहता हूं कि मैं जो भी भूमिका निभाऊं उसके साथ न्याय करूं. मेरा मानना है कि मैं इतने लंबे समय तक कायम हूं, क्योंकि मैंने एक ही समय में दो नावों में जाने की कोशिश नहीं की। अपने पूरे करियर में मैंने कभी कोई शो नहीं छोड़ा. मैं कभी भी टेलीविजन छोड़ने और उस पर वापस लौटने के विचार को स्वीकार नहीं कर सका क्योंकि मैं फिल्मों में सफल नहीं हुआ। आज मैं जो कुछ भी हूं, वह टेलीविजन की वजह से हूं, और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा."


साथ ही उन्होंने ये भी बताया की वो अपना सीरियल और फिल्म की शूटिं कैसे मैनेज करते हैं. उन्होंने कहा, "गुप्ता ब्रदर्स की शूटिंग सुबह 9 से रात के 9 बजे तक होती है. फिल्म का कमिटमेंट पहले से था तो जैसे तैसे करके शूट मैनेज कर रहा हूँ. शुक्र है की मेरे सारे सीन्स मुंबई में ही शूट हुए और मैंने रिक्वेस्ट भी किया था की मेरे सीन्स मुंबई में ही रखना जो मेरा लिए थोड़ा इजी हो जाएगा क्यूंकि मुझे गुप्ता ब्रदर्स को भी समय देना है. तो कभी तीन दिन यहां तो कभी तीन दिन वहां, ऐसे करके शूटिंग चल रही है. ताकि किसी का काम रुके नहीं और सबका एक साथ काम होता जाए. अभी वो लोग वो सीन्स फिल्मा रहे हैं जिसमें मैं नहीं हूँ, और वो सीन्स दिल्ली में शूट हो रहे हैं. तो अभी टीम दिल्ली में है और मैं यहां गुप्ता ब्रदर्स को भी अपना समय दे पा रहा हूँ." 


हितेन तेजवानी टेलीविज़न की दुनिया के जाने माने चेहरे हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्में भी की हैं. 'वास्तव', 'जॉगर्स पार्क', 'कृष्णा कॉटेज', 'अनवर', 'एंटरटेनमेंट', 'थोड़ा लुत्फ़ थोड़ा इश्क़', 'लव गेम्स', 'शोरगुल', 'सांसें', 'कलंक', 'मुद्दा 370' जैसी फिल्मों में हितेन तेजवानी काम कर चुके हैं. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म शतरंज की शूटिंग तो शुरू कर दी है लेकिन साथ ही वो स्टार भारत के सीरियल 'गुप्ता ब्रदर्स' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. उन्होंने बताया की वो फिल्म की शूटिंग के लिए तब तक मुंबई शहर से बहार नहीं जाएंगे जब तक उनके सीरियल के एपिसोड्स के अच्छे-खासे बैंक नहीं हो जाते.

सीरियल में अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा, "शिव नारायण गुप्ता बहुत ही सीधा साधा और भोला भला, बनारस का रहने वाला लड़का है, जिसके तीन भाई हैं. सबसे बड़ी बात ये की उसके तीनो भाई सगे भाई नहीं है. शिव नारायण ने उन्हें अपने सगे भाई की तरह ही पाला है और कभी इनके सामने डिस्क्लोज़ भी नहीं किया है. उसने ना सिर्फ तीनो भाइयों को बड़े भाई और माँ-बाप का प्यार दिया है बल्कि तीनो को सर्वगुण संपन्न बनाया है. ऐसी ट्रेनिंग दी है की अब हमें घर पर औरत की ज़रुरत नहीं है. हम औरतों की इज़्ज़त बहुत करते हैं लेकिन हमें लगता है की हमारी सोंच उनसे नहीं मिलेगी क्यूंकि हमारी सोंच अलग है और अलग सोंच विचार वालों के बीच बात नहीं बनती, फिर झगडे होंगे सब अलग अलग होंगे तो बेटर है औरत से दूर ही रहे. हालाँकि पूरा मोहल्ला ये कोशिश करता है की कैसे भी करके गुप्ता हाउस में औरत की एंट्री हो जाए."


बता दें की फिल्म 'शतरंज'' एक सस्पेंस थ्रिलर है जो दुष्यंत प्रताप सिंह के निर्देशन में बन रही है. यह फिल्म आनंद मोशन पिक्चर्स, ओरिजिनल फिल्म लैब और दुष्यंत कॉरपोरेशन के आनंद प्रकाश, मृणालिनी सिंह और फहीम रुस्तम कुरैशी द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में हितेन तेजवानी के साथ शावर अली, कविता त्रिपाठी, आशुतोष कौशिक, हेमंत पांडे, पंकज बेरी और एकता जैन भी नज़र आएँगे. फिल्म दिसंबर 2020 में सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी.

Monday, October 12, 2020

करौली में मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंगो द्वारा पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई: विश्व हिन्दु महासंघ



— महासंघ के राष्टीय अंतरिम अध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा, इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए

— राजस्थान सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है
— अनुमति मिली तो हम इस मामले पर करेंगे विरोध प्रदर्शन
————————————————
नई दिल्ली : राजस्थान के करौली में एक पुजारी को जिंदा जिलाने की घटना पर विश्व हिन्दु महासंघ के अंतरिम अध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा है कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस शासित राज्यो में इस तरह की घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं जो निंदनीय है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कालका जी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ ने कहा कि उनकी कांग्रेस सरकार के राज्य में अपराधी मस्त है और जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि किसी पुजारी को इस तरह जिंदा जलाने की कोशिश बताता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। देश में जहां—जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पर साधू—संतों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। पहले महाराष्ट में साधुओं की हत्या की गई और अब राजस्थान में ऐसा किया गया। गहलोत सरकार पुजारी के हत्या मामले के अपराधियों को बचाना चाहती है इसलिए कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। हमारी मांग है कि इस मामले की सीबीआई द्वारा जांच कराई जाए और सभी आरोपियों को प्रदेश सरकार सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें कड़ी सजा दे।
अवधूत ने बताया कि कोविड—19 महामारी के कारण हमें इस मामले पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिल पाई है लेकिन जैसे ही अनुमति मिलेगी, हम अपना प्रदर्शन करेंगे। विश्व हिन्दु महासंघ पुजारी के परिवार वालों के साथ है और हमारे संगठन की राजस्थान की ईकाई इस मामले को लेकर सक्रिय है।

Sunday, October 4, 2020

4896 अस्थि कलशो को कोरोना वारियर्स ने मां गंगा के आंचल में मोक्ष दिलवाया।

     


 नई दिल्ली, योगराज शर्मा। श्री देवोत्थान सेवा समिति(पंजी) के तत्वावधान में 19 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में इस बार 4896 अस्थि कलशो को विधिवत वैदिक रीति व 100 किलो दूध की धारा के साथ सतीघाट,कनखल, हरिद्वार में मंत्रौच्चारण के साथ मां गंगा के आंचल में मोक्ष दिलवाया गया। समिति के अध्यक्ष श्री अनिल नरेन्द्र ने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमणकाल के दौरान भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अधिक उम्र होने के चलते यही से पुष्पांजलि अर्पित कर इस बार की जिम्मेदारी महामंत्री व यात्रा संयोजक श्री विजय शर्मा को सौंपी और यात्रा में केवल 18 वर्ष से ऊपर व 60 वर्ष से कम के केवल 85 श्रृद्धालुओं को ही यात्रा में शामिल किया। उन्होंने सभी को मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया। यात्रा संयोजक श्री विजय शर्मा ने बताया कि इस बार दिल्ली एनसीआर के ही श्मशान घाटो से 4896 अस्थि कलश एकत्रित किए, जिनमें 2470 कोरोना महामारी के दौरान मृतकों की थी। उन्होंने कहा,कि समिति अभी तक कुल 1,41,685 (एक लाख इकतालीस हजार,छह सौ पिच्चासी) अस्थि कलशो का विसर्जन कर चुकी है।जगह जगह श्रृद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर विदा किया। यात्रा में रामकिशन लोहिया, मनोज मेंदीरत्ता,दयादत्त भारद्वाज, रामनाथ लूथरा, पंकज आंगरा,किरणदीप कौर, विजय कुमार,सुरेश रुस्तगी,प्रेम गुलाटी,पवन अरोडा,डीके भार्गव,आरएस दुआ, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, आचार्य श्री विष्णु अवतार शास्त्री, दिनेश भारद्वाज, अवधेश शर्मा,उमेश कौशिक,डा.राजीव तुम्बडिया, रवीन्द्र गोयल, काशीनाथ, सहित पुरोहित पं.जितेन्द्र शास्त्री का विशेष सहयोग रहा।




Friday, October 2, 2020

अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा की आम सभा(जी बी एम) दिनांक 07/11/2020 को गीता भवन परतापुर मेरठ उत्तरप्रदेश में



राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रदीप शर्मा अधिवक्ता ने बताया की श्रीचौरासिया ब्राह्मण समाज की सामाजिक संस्था, अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा की वार्षिक आम बैठक(आम सभा, GBM) दिनांक 07/11/2020 शनिवार सुबह 10:00 बजे से 

  गीता भवन, दीवान इंटरनेशनल स्कूल के सामने, मेरठ दिल्ली रोड, परतापुर मेरठ उत्तरप्रदेश मे होंगी| वार्षिक अभी तक किये कार्यों विवरण व पुष्टि, वार्षिक आय व्यय का विवरण, अभी तक की समितियों को सौपे गए कार्यों का विवरण व पुष्टि तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की अनुमति से अन्य विषय  की प्रस्तुति व पुष्टि होंगी| महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष ज्योतिषी श्री गौरी शंकर शर्मा अधिवक्ता जनकपुरी दिल्ली ने सभी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रवासी अखिल भारतवर्षीय श्रीचौरासिया ब्राह्मण महासभा के सदस्यों के साथ साथ पुरे राष्ट्र के श्री चौरासिया ब्राह्मण सदस्यों से निवेदन किया हैँ की इस वार्षिक आम बैठक में हिस्सा ले |

Thursday, October 1, 2020

हमारे समाज की धरोहर है बुजुर्ग

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा। 


 

डीएवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर पश्चिमी जिला द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध  दिवस सुल्तानपुरी वृद्ध मनोरंजन केंद्र समाज कल्याण विभाग  दिल्ली सरकार द्वारा संचालित में मनाया गया  इस अवसर पर डालसा  द्वारा वृद्धों के अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया इस मौके पर अधिवक्ता नंदनी अग्रवाल ने वृद्धों को उनके अधिकार एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने बताया है कि वृद्ध किस प्रकार सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 के अंतर्गत 60 दिनों में  वह निशुल्क अपने अधिकार प्राप्त कर सकते हैं तथा किस प्रकार सरकारी सहायता प्राप्त कर सकते हैं

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राधा भारद्वाज ने कहा कि बुजुर्ग हमारी धरोहर है वह समाज का हमेशा मार्गदर्शन करते हैं इसलिए आने वाले वक्त में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो कि उनके लिए वृद्धाश्रम खोलने की जरूरत पड़े इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि उनका सम्मान करें एवं ख्याल रखें

 इस मौके पर वृद्धों को मेट्रो वॉक एडवेंचर आईलैंड के सहयोग से एनर्जी ड्रिंक का वितरण किया गया

इस अवसर पर वृद्ध मनोरंजन केंद्र के अध्यक्ष कदम सिंह रामकटोरी ,नीलम ,कमला, बसंती रामवती, राजेश, अवंती, बबीता स्नेह लता आदि उपस्थित थे