Thursday, September 30, 2021

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूला में पहले टूरिस्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर का शिलान्यास करते हुए

 । इस अवसर पर सांसद श्री रत्नलाल कटारिया, विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा टूरिज्म के चेयरमैन रणधीर गोलन भी मौजूद रहे। (29-09-2021)


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूला में रिलिजियस एंड सिनिक डे टूर बस को रवाना करते हुए। इस अवसर पर सांसद श्री रत्नलाल कटारिया, विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा टूरिज्म के चेयरमैन रणधीर गोलन भी मौजूद रहे। (29-09-2021) 

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल पंचकूला में पहले टूरिस्ट्स फैसिलिटेशन सेंटर का शिलान्यास अवसर पर सांसद श्री रत्नलाल कटारिया, विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा टूरिज्म के चेयरमैन रणधीर गोलन व अन्य।(29-09-2021)

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल टिक्करताल में रोमांचक गतिविधियों का शुभारंभ और रोमांचक खेलों, होम स्टे स्कीम, फार्म टूरिज्म की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद रतनलाल कटारिया भी मौजूद रहे।(29-09-2021)

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल टिक्करताल में रोमांचक गतिविधियों का शुभारंभ और रोमांचक खेलों, होम स्टे स्कीम, फार्म टूरिज्म की शुरुआत करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए। (29-09-2021)


शहीद ए आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर एनएसयूआई ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

 



महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद ए आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर नैशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने राष्ट्रीय कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिए भगत सिंह जी द्वारा जेल में बिताए गए लम्हों की प्रस्तुति दी तथा टॉर्च जलाकर श्रद्धांजलि दी।

एनएसयूआई की श्रद्धांजलि सभा में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त जी, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव नीतिश गौड़ जी, वरुण चौधरी जी, अविनाश यादव जी एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सहरावत जी मौजूद रहें।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी ने भगत सिंग जी को याद करते हुए कहा कि हम सबको अगर भगत सिंह जी को हमेशा याद रखना हैं तो सच को सच और झूठ को झूठ बोलने की ताकत हमारे अंदर होनी चाहिए थी। मौजूदा सरकार आज देश के युवाओं को बर्बाद कर रही हैं वर्तमान समय में इस देश को सेंट्रल विस्ता की जरूरत नहीं है बल्की छात्रों की रुकी हुई स्कॉलरशिप और फेलोशिप देने की ज़रूरत हैं।wh

The jury for the event comprised renowned faces like Actor Aman Yatan Verma , Punjabi Movie Actor Kirandeep Rawat , Celebrity Nutritionist & Wellness Expert Dr. Varun Katyal, Designer Preeti Ghai and Mr. Manish Sahdev.

  Edition of Star Academy FaceOff Championship

At an evening accompanied with glitterati and glamour, the FACE OFF Championship Season 6 presented by Star Salon Academy of Annie Munjal ( Director ) and Neena Singh ( Head Counsellor )celebrated the annual convocation of the students of Star Academy at PHD Chamber of Commerce and Industry ), New Delhi.

 The jury for the event comprised renowned faces like Actor Aman Yatan Verma , Punjabi Movie Actor Kirandeep Rawat , Celebrity Nutritionist & Wellness Expert Dr. Varun Katyal, Designer Preeti Ghai and Mr. Manish Sahdev.

It was an evening of Imagination & transformation. Aashmeen Munjaal’s Star Makeup and hair Academy students Branches were convocated and they presented extraordinary creations on-ramp. The models also portrayed the world of Wedding makeovers, Fantasy Makeovers & Hair designing. Faceoff Championship was witnessed by thousands of audiences & judged by pioneers of various Professions. 

The Winners & Runners up were presented with Trophy by the esteemed panellists. Around 300 students of Star Makeup and hair Academy branches i.e South ex, Pitampura, Gurgoan, Ludhiana participated in various categories in the third season of the much-awaited FACEOFF CHAMPIONSHIP. Star Academy trains students in 3 months for a career full of immense potential. 

Every year a grand Graduation Day & FACEOFF CHAMPIONSHIP is held to encourage the students of Star Academy. The event witnessed the mélange of FASHION & TRADITION, makeover shows and ramp walk by the academy students. Stepping shoes for their new journey, freshers got a wider platform and exposure to showcase their skills and talent. The winners were awarded trophies and cash prizes.

Star Makeup & Hair Academy Director, Annie Munjal said, “Every year we introduce fresh talent in the event which accedes the audience to see more innovative and fresh looks. Our academy just acts as the helping hand for our students, whatever the looks are showcased are all the ideas of our students. The very first thing we teach our students is that don't follow fashion blindly.. make Your Own fashion statement and the second important thing we teach is that never chase money, just be True to your work and everything else will chase you back.”

Head Counsellor  Neena Singh said“We, at Star Hair and Makeup academy, let our students experiment with what they want, this helps them to pursue the profession with a great interest and it also enhances the talent in them. That is the reason we came up with a new Gothic, Runway fashion, wedding and fantasy look this year. The future of this competition will embrace budding artists from the whole industry. I feel very enthusiastic and cheerful that I'm leading the team which hosts such magical events of makeovers."


About Star Salon and Academy

 

Aashmeen, an established name in the field of Makeovers, had started her career in 1996 with a finesse touch. In Delhi, with a basic start, she went to Bombay for advanced training. Then for a year, she gained experience by working with top national and international professionals. Then she went to the London School of makeup for an advanced course in makeup skills. After doing an internship with City & Guild, U.K, she polished her skills with the best of Europe's makeup experts like Naveeda, Joshiv and Jawaad which gave her Indian skills an international flavour. In 2002, an advanced crash course in Media and model makeup by French makeup artist Waler Scherdem was the icing on the cake of artistry. Now, she is the name to reckon with top Bollywood makeover associations, skin consultancy and hair styling expertise.


Wednesday, September 29, 2021

Sanitation Drive will be conducted in corporation schools on the occasion of Mahatma Gandhi's birth anniversary: Mr. Vijay Goel, Vice Chairman Gandhi Smriti and Darshan Samiti

 


Vice Chairman of Gandhi Smriti and Darshan Samiti, Mr. Vijay Goel, Mayor of North Delhi, Mr. Raja Iqbal Singh, Mayor of South Delhi, Mr. Mukesh Suryan and Mayor of East Delhi, Mr. Shyam Sundar Agrawal addressed a joint press conference at Civic Center and said that on the occasion of 152nd birth anniversary of Mahatma Gandhi Ji, Swachhta Pakhwada would be organized in corporation schools. During the press conference Chairman, Standing Committee in North DMC, Mr. Jogi Ram Jain and former Mayor of South Delhi, Mr. Narendra Chawla were also present.

 

Vice Chairman of Gandhi Smriti and Darshan Samiti, Shri Vijay Goel informed that on the occasion of 152nd birth anniversary of Mahatma Gandhi ji, Swachhta Pakhwada was organized in 700 schools of North Delhi Municipal Corporation, 582 schools of South Delhi Municipal Corporation and 350 schools of East Delhi Municipal Corporation. one each Volunteer will coordinate with the principals of the schools for cleanliness in the school buildings and during the drive other junk will also be removed. After this, wherever required, along with painting, furniture, swings etc. will also be fixed for the children. He said that the school is closed now and this work will send a good message to the citizens regarding cleanliness. He said that the cleanest school among the corporation schools would be given an award by the Gandhi Smriti and Darshan Samiti.

 

Mr.Vijay Goel said that a fancy dress competition would be organized for children in the age group of to 10 years, in which children would disguise themselves as different forms of Gandhiji. The photo can be uploaded on the MyGov portal, the link of which will be released on October 1He said that the best pictures would be given attractive prizes. Along with this, a competition of self-written jingles on Gandhiji and his philosophy will also be organized. Attractive prizes will be given to the first, second and third prize winners. He said that any student of any school can participate in these competitions.

 

Mayor of North Delhi, Mr. Raja Iqbal Singh said that Mahatma Gandhi ji, believed that cleanliness was equal to devotion to God and therefore he had taught people to maintain cleanliness and gave an excellent message to the country. He said that the children of North DMC would be told about the ideals, ideology and objectives of Gandhiji through online education so that the students could take inspiration from them in their lives. He said that online competitions would be organized for the children about Gandhiji philosophy.

        

Mayor of South Delhi, Mr. Mukesh Suryan said that South Delhi Municipal Corporation will take the work being organized regarding cleanliness to the public and will spread the ideas of Gandhi ji to the people.

 

Mayor of East Delhi, Mr. Shyam Sundar Agrawal said that cleanliness is done every day in corporation schools, special attention will be given to cleanliness of school buildings in this cleanliness drive. He said that messages would also be put up with pictures of Gandhiji in the schools of East Delhi Municipal Corporation.

देश का पहला भोजपुरी ओटीटी हो चुका है लांच ,लोग धड़ाधड़ कर रहे हैं डाउनलोड

 




 भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री आज किसी मामले में अन्य इंडस्ट्री से कम नही है। हिंदी फिल्मों के बाद सबसे बड़ा दर्शक वर्ग भोजपुरी देखने वाले लोग हैं। लगभग 21 करोड़ भोजपुरी भाषी सहित अन्य राज्य व दे
शों में भी इसकी खूब प्रसिध्दि है। तभी तो अब यहाँ की फिल्मो की शूटिंग विदेशो तक होने लगी है। भोजपुरी फिल्मों के प्रति दर्शको का इतना रुझान देखते हुए अब भोजपुरी फिल्मो को हर दर्शक के मोबाइल तक पहुचाया जाय इसीलिए हमने इस ओटीटी का निर्माण किया है। उक्त बातें हाल ही में लांच हुए देश का पहला भोजपुरी ओटीटी मितवा टीवी के प्रबंध निदेशक राघवेश अस्थाना ने कही।
 मितवा टीवी के रूप में भारत का पहला भोजपुरी डिजिटल जंक्शन लॉन्च हो चुका है और इसे गजब का रेस्पॉन्स भी मिल रहा है। इससे भोजपुरी प्रेमियों के खासा उत्साह है और लोग इसे धड़ाधड़ डाउनलोड भी कर रहे हैं। इतने कम समय मे दर्शको के ऐसे रेस्पॉन्स से मितवा टीवी के निर्माता नवीन काफी उत्साहित हैं और कहते हैं मितवा टीवी देश के पहले भोजपुरी ओ टी टी होने का  गौरव प्राप्त हुआ है। दर्शको के इस रेस्पॉन्स से हम खुश तो हैं ही साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ती जा रही है  क्योंकि हम बेहतर कंटेंट मुहैया कराने को प्रतिबद्ध हैं। हमारे ज्यादातर दर्शक ग्रामीण हैं इसीलिए हमने इस ऐप को काफी सरल रखा है। बेहतरीन वेब सीरीज,नए रियलिटी शोज और नए नए भोजपुरी सिनेमा हमारे ओटीटी की विशिष्टता है।
 कोरोना काल के बाद थिएटर्स बंद हो चुके थे और दर्शको का एक बड़ा समूह ओटीटी की ओर रुख किया है । इसे देखते हुए बॉलीवुड ही नही बल्कि कई देशों की फिल्मे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हुई हैं। भोजपुरी फ़िल्म और गीतों  की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मितवा टीवी दर्शको के लिए किसी दशहरा बोनस के कम नही है। इसके साथ ही मितवा टीवी को देश का पहला भोजपुरी जंक्शन होने का गौरव भी प्राप्त है। इस ओटीटी के लांच होने पर छोटे निर्माताओं,क्षेत्रीय कलाकारों को काफी सुविधाएं मिलने वाली है क्योंकि जहां बजट के वजह से उनकी फिल्मे दर्शक तक नही पहुच पाती थी यह उनके लिए एक उम्दा प्लेटफॉर्म साबित होगा। क्योंकि अब वो कम बजट में अपना शो,सिनेमा और गाने बनाकर कम खर्चे पर इसे रिलीज कर सीधे दर्शक तक पहुच सकते हैं। ऐसे में भोजपुरी फ़िल्म उद्योग के विस्तार में मितवा टीवी काफी मददगार साबित हो सकता है


साथ में बैठे हैं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल।

 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भावान्तर भरपाई योजना में बाजरे की फसल को शामिल करने बारे जानकारी देते हुए, साथ में बैठे हैं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल। (28.09.2021)


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मंगलवार को राजभवन में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए।

(28.09.2021)

काग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने यमुनानगर के जगाधरी में आयोजित महिला पंचायत को संबोधित करते

 कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारे देश की आजादी की लड़ाई में महिलाओं ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पहली बार दुनिया ने देखा कि करोड़ों की संख्या में महिलाओं ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया और उनका नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया।

       यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने यमुनानगर के जगाधरी में आयोजित महिला पंचायत को संबोधित करते हुए कहीं। महिला पंचायत का आयोजन यमुनानगर कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष हरमीन कोहली द्वारा किया गया।

       कुमारी सैलजा ने कहा कि जहां पुरुषों का नाम लिया जाता हैवहां पर महिलाओं का भी नाम लिया जाता है। महारानी लक्ष्मीबाई का नाम लिया जाता हैजीनत महल का नाम लिया जाता हैकमला नेहरू का नाम लिया जाता है। सरोजिनी नायडूअरुणा आसफ अलीसुचेता कृपलानीन जाने कितनी महिलाएं उस समय हमारे आजादी के आंदोलन में कूद पड़ी थीं।

       कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत का खोखला नारा दिया जा रहा है। असली मायनों में बापू और देश के महान नेताओं ने देश को आत्मनिर्भर बनाया था। हमारी स्वाधीनता की लड़ाई में दुनिया को दिखाया कि कैसे शांति से देश आजाद किए जाते हैं।

       कुमारी सैलजा ने कहा कि आजादी के बाद हमारे महान नेताओं ने देश को आत्मनिर्भर बनाया था। डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने जो हमें अधिकार दिएउनसे भारत आत्मनिर्भर बना था। देश में विकास की झड़ी लगाकर जवाहरलाल नेहरू ने भारत को आत्मनिर्भर किया था। उन्होंने विकास के रास्ते पर आधुनिक भारत की नींव रखी थी। जवाहरलाल नेहरू जी हों या श्रीमती इंदिरा गांधी जी हों इन महान नेताओं ने हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाया था।

       कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सिर्फ खोखली बातें करती हैं। इनकी बात यदि सच होती तो देश के करोड़ों किसान और मजदूर सड़कों पर नहीं होते। हमारे अन्नदाताओं ने इस देश को आत्मनिर्भर किया और आज यह मोदी और खट्टर सरकार फिर से हमारे इन किसानों और मजदूरों को बड़ी-बड़ी कंपनियों के हाथों में बेचना चाहती है।

       कुमारी सैलजा ने कहा कि इस सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया गया। इस सरकार में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। हमारी बहन बेटियां घरों से निकलने में डरती हैं।

       कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर यह भाजपा सरकार महिलाओं की पीड़ा को नहीं समझेगीतो इसे महिलाएं आईना दिखाएंगी। भाजपा नफरत की राजनीति करती है। जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

       कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी हर वर्ग की आवाज को उठा रही है। महिलाओं की पीड़ा को भी पुरजोर तरीके से कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाया जा रहा है। महिला कांग्रेस द्वारा हर स्तर पर महिलाओं से जुड़े मुद्दे उठाए जा रहे हैं। इसके लिए महिला कांग्रेस बधाई की पात्र है।

       इस अवसर पर हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाजपूर्व सीपीएस रामकिशन गुर्जरपूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खानमीडिया कोऑर्डिनेटर निलय सैनीप्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज कपिल खेतरपालनिर्मला चौहान, किरण बाला जैनगीता रानीउषा कुमारउषा कमलसुमन सैनीराजबालारश्मिकरमनपाल कौरदीप्तिप्रवीणसरलामोनिका,  देवेंद्र सिंहशाम सुंदर बत्रादेवेंद्र चावलानरपाल गुर्जरअमरजीत सिंह कोहलीविनय कंबोजविक्की बिंद्रा हार्दिकगुरमीत सिंहलवली सिंहराय सिंह गुर्जर समेत अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Sunday, September 26, 2021

बागपत के सिसाना में हजारों साल पुराने जैन मन्दिर में निकाली रथयात्रा

 


- मन्दिर में विराजमान है इक्ष्वाकु वंश के महान राजा और जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चन्द्रप्रभ की चतुर्थ काल की प्राचीन प्रतिमा

- औरंगजेब के अत्याचारों से बचाकर लाई गयी जैन धर्म के ग्याहरवें तीर्थंकर भगवान श्रेयांशनाथ जी की प्रतिमा है इस मन्दिर में विराजमान

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

बागपत के सिसाना गांव में स्थित हजारों साल प्राचीन भगवान चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मन्दिर सिसाना द्वारा एक भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथयात्रा में रथ में विराजमान जैन धर्म के ग्याहरवें तीर्थकर भगवान श्रेयांशनाथ जी की मूर्ति को ढ़ोल-नगाड़ों के साथ गांव के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराया गया और जैन धर्म के लोगों ने समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।
गांव के एक बुजूर्ग ने बताया कि बागपत की पावन जमीन भगवान वाल्मीकि से लेकर भगवान परशुराम तक की कर्म भूमि रही है। इसी दिव्य शक्तियों से युक्त पवित्र-पावन भूमि पर सिसाना गांव में हजारों साल पुराना चमत्कारी दिगम्बर जैन मन्दिर स्थित है। इस मन्दिर में इक्ष्वाकु वंश के महान राजा और जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चन्द्रप्रभ जी की चतुर्थ काल की अत्यन्त प्राचीन अतिशयमयी प्रतिमा विराजमान है। इसी मंदिर में औरंगजेब के अत्याचारों से बचाकर लाई गयी जैन धर्म के ग्याहरवें तीर्थकर भगवान श्रेयांशनाथ जी की अतिशयकारी प्रतिमा भी विराजमान है। भगवान श्रेयांशनाथ जी की इस प्रतिमा के बारे में बताया जाता है कि यह पहले गुहाना-हरियाणा के नगर नामक गांव के प्रसिद्ध जैन मन्दिर में विराजमान थी। 1704 में औरंगजेब द्वारा उस जैन मन्दिर का विध्वंस करा दिया गया। स्थानीय निवासी और जैन धर्म के कट्टर अनुयायी के रूप में एक अलग पहचान बनाने वाले धामड़ परिवार के अमृतराय जैन ने मंदिर के विध्वंस होने से पहले ही उस मंदिर की मुख्य मूर्ति को छुपा दिया और औरंगजेब के सैनिकों से बचते-बचाते मूर्ति को लेकर बागपत के सिसाना गांव में आ गये और यहां पर पहले से ही स्थापित जैन मन्दिर में मूर्ति को विधिवत मंत्रोंचार द्वारा विराजमान कर दिया और परिवार सहित यही रहने लगे। जिस समय अमृतराय जैन सिसाना गांव में आये थे उस समय यहाँ पर सैंकड़ो जैन परिवार रहा करते थे। वर्तमान में सिर्फ अमृतराय जैन के वंशजों का सिर्फ एक जैन परिवार इस गांव में रहता है और इस अत्यन्त प्राचीन मन्दिर की देखभाल करता है

कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा से चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भेंट की और कांग्रेस पार्टी

 पिंजौर (पंचकुला) से भारतीय जनता पार्टी के कई नेतागण अपने समर्थकों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। रविवार को पिंजौर के दो पूर्व पार्षद श्री परवेश व श्री लाजपत, पूर्व सरपंच श्री गुरचरण सिंह उर्फ कालू, कालका-पिंजौर कश्यप राजपूत सभा के अध्यक्ष श्री अश्वनि कुमार तथा कालका से पूर्व विधायक श्रीमती लतिका शर्मा के निजी सहायक श्री सचिन शर्मा ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा से चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भेंट की और कांग्रेस पार्टी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल किए जाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर कालका से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री प्रदीप चौधरी विशेष तौर पर उनके साथ थे।

                यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री रोहित जैन ने बताया कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने इन नेताओं को विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई और उन्हें कांग्रेस पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिए जाने का आश्वासन दिया। कुमारी सैलजा ने पार्टी में शामिल हुए लोगों से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया।



रविवार को एक छोटे बच्चे को पोलियो रोधी दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए। (26/9/2021)

 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रविवार को एक छोटे बच्चे को पोलियो रोधी दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए। (26/9/2021)


हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल करनाल में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे मनोरंजन पार्क के बारे में अधिकारियों से जानका

री लेते हुए। (26/9/2021)

delhi BJP felicitates senior workers for their contribution to party

 

Pt Deendayal Upadhyaya’s ideals have helped us become world’s largest party-Adesh Gupta

New Delhi, 25 September. The Delhi BJP felicitated senior party workers for their valuable contribution to the party on the occasion of Pt Deendayal Upadhyaya’s birth anniversary at a function organized at the party office here this evening.  Addressing the function, state president Shri Adesh Gupta said it is because of the thoughts and ideology of Pt Deendayal Upadhyaya and dedicated and hard work of senior leaders that BJP has the honour of becoming world’s largest party.  It is his ideals and philosophy which has taught us how to move forward and work and what should be the role of a political worker in the society and the country, all these have helped party reach this height today, he said.

Shri Gupta said Pt Upadhyaya always laid stress on antodaya or how the last man in the row can get the benefit of government’s welfare policies in a democratic country with no discrimination against any one or corruption.  In fact, Pt Deendayal ji is an example of how to help all in the society and we all must learn from this.

The state party president said our workers are very hard working and we therefore must ensure his ideals reach the people, something we have been doing whenever there was BJP government in power. Whether it was Atal Behari Vajpayee’s government or now Narender Modi government, we have done this, he added. Under his principle of antodaya, it has always been his first and foremost thought to connect the last man of the society in the row with the mainstream. It is under this very principle the Modi government has made welfare programmes and policies keeping in mind sabka vikas , sabka vishwas so that all are benefited, he added.

Present on the occasion were senior party leaders Prof V K MalhotraDr Mihish Chandra Sharma, state organizational general secretary Shri Siddharthan, state general secretary Shri Dinesh Pratap SinghShri Mool Chand ChawlaShri O P Babbar besides others.


जपा ने पुष्पांजलि अर्पित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया



जनकल्याण के प्रति समर्पित पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन हमेशा हमें प्रेरणा देता रहेगा-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 25 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 105वीं जन्म जयंति के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र को याद कर उन्हें पुष्पांजलि समर्पित की गई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश के प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर उन्हें याद किया।

इस मौके पर श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि कष्टपूर्ण जीवन जीने के बावजूद पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचार बिल्कुल स्पष्ट थे और उनकी प्रतिबद्धता में कही कोई संशय और कमी नहीं थी। यही कारण है कि संघ के प्रचारक के रुप में जब उन्होंने अपना जीवन राष्ट्रहित में समर्पित किया तो अपनी चिंता करने की जगह राष्ट्र और समाज के बारे में सोचा। 

उन्होंने कहा कि समाज में रहकर समाज की व्यवस्था को सही करना और एक जीवन जीने का लक्ष्य निर्धारित करना, हमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से सीखने को मिलता है। राजनीति में रहकर भी एक कार्यकर्ता के रुप में कैसे काम करें,यह रास्ता किसी ने दिखाया तो वह पंडीत दीनदयाल उपाध्याय थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि अंत्योदय का रास्ता दिखाने वाले दीनदयाल उपाध्याय के बताए पदचिन्हों पर चलकर आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। पंडित उपाध्याय के बताए समावेशी योजना के आधार पर ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कई सारी योजनाओं को जनहित में चलाया जा रहा है। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा समाज का हर एक वर्ग को अगर आज मुख्य धारा में जोड़ने का काम  किया जा रहा है तो वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने जैसा है। 

इस समारोह में मुख्य रुप से पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय एवं श्री विजेन्द्र गुप्ता और कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए।(25.09.2021)

 हरियाणा के राज्य पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण के चेयरमैन श्री समीर पाल सरो शनिवार को राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए।(25.09.2021)


हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय पंचकूला में शहीद मेजर अनुज राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए।(25.09.2021)

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय पंचकूला में शहीद मेजर अनुज राजपूत के परिजनों से मिलते हुए। (25.09.2021)


Wednesday, September 22, 2021

किरायेदारों से किये वादे को पूरा करने में केजरीवाल सरकार पूरी तरह फेल-आदेश गुप्ता




दिल्ली के 9 लाख किरायेदारों को केजरीवाल सरकार ने धोखा दिया-रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली, 13 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की पहली लहर आई तो 29 मार्च को दिल्ली के सभी मकान मालिको से वादा किया था कि अगर कोई किरायेदार आर्थिक तंगी की वजह से किराया नहीं दे पा रहा है तो उसका भुगतान दिल्ली सरकार करेगी लेकिन दिल्ली का एक भी मकान मालिक बता दें जिसे केजरीवाल सरकार ने भुगतान किया हो। मतलब ये कि बाकी सभी वादों की तरह यह वादा भी झूठा साबित हुआ। आज प्रदेश कार्यालय में हुए संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल एवं प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सारिका जैन उपस्थित थीं।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में अरविंद केजरीवाल ने जो-जो वादे किए उन्होंने उसे पूरा नहीं किया चाहे वह 2 महीने मुफ्त राशन देने की बात हो, ऑटो वालों को 5000 रुपये देने के बात हो या फिर कोरोना से हुई मौत पर परिवारवालों को 50000 की सहायता राशि देनी हो, या कोरोना के कारण हुए अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा और उन्हें 25 वर्षों तक 2500 रुपये प्रति माह पेंशन देने की बात हो। उन्होंने इनमें से कुछ भी नहीं पूरा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स जैसे कि डॉक्टर, सफाई कर्मी पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी को भी एक करोड़ रुपए देने का वादा दिल्ली सरकार ने पूरा नहीं किया। दिल्ली के अंदर 100 से अधिक डॉक्टर शहीद हुए। 

उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को दिए अपने एक बयान में कोर्ट ने भी कहा कि सिर्फ लोगों से वादे कर देना सरकार का काम नहीं है बल्कि उन वादों पर अमल करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कोर्ट ने दो हफ़्ते का समय दिया है ताकि मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से जो वादा किया था उसे पूरा कर सके।

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में कुल 9 लाख लोग किराए पर रहते हैं। लेकिन इन सभी लोगों के साथ अरविंद केजरीवाल ने झूठे वादे करके धोखा किया है। लोग मुख्यमंत्री आवास के बाहर नारे लगाते रहे, धक्के खाते रहे ताकि सरकार ने जो दिल्ली वालों से और खासकर किराए पर रहने वालों से वादा किया है, उसे पूरा करें, लेकिन केजरीवाल के सरकारी तंत्रों ने एक भी नहीं सुनी और हारकर बाद में लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। 

उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा 6 सप्ताह का समय देने के बावजूद 2 हफ्ते बीत गए हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार ने एक भी किराएदार को पैसा नहीं दिया है। 29 अगस्त को याचिकाकर्ताओं द्वारा केजरीवाल को पत्र भी लिखा गया और साथ ही फोन पर संपर्क करने की कोशिश भी की गई ताकि जानकारी मिल सके अभी तक कितने किरायेदारों को किराए के पैसे दिए गए हैं, लेकिन इसका कोई उत्तर सरकार द्वारा नहीं दिया गया। इसलिए प्रदेश भाजपा  केजरीवाल सरकार से यह आग्रह करती है कि जो भी किरायेदारों से वादे किए गए हैं, उसे जल्द पूरा करें ऐसे समय व्यर्थ कर कोर्ट की अवहेलना न करें।

Monday, September 13, 2021

पदमश्री सांसद हंसराज हंस ने बच्चो को स्कूल बैग बांटे



 नई दिल्ली।

आज मानव के दिमाग मे कुछ ऐसा फिट हो गया है जिससे शैतान ज्यादा हैवी हो गया है। आज हमें अपने मानव अधिकारों के लिए संगठन बनाने पड रहे है। किस तरह की दुनिया मे हम रह रहे हैं, जहां हमारी मां बेटियों के साथ कितना जुल्म किया गया, शायद ही कहीं हुई हो। ये विचार व्यक्त किए पदमश्री सांसद हंस राज हंस ने, जो नई दिल्ली के नेहरु मेमोरियल ओडिटोरियम में आयोजित डब्लूएचआरओ के समारोह में बोल रहे थे। श्री हंस ने आगे कहा कि कहीं बच्चो के साथ नाइंसाफी होती है। छोटी छोटी बेटियों के साथ क्या हो रहा है। मैने खुद ऐसे कई केस देखे है। मै सोचता हूं कि ह्यूमन राइट्स -मानव ने ये नियम बनाए, मानव ही ये नियम तोड रहा है और अब हालात ये है कि मानव अधिकारों को बचाने के लिए हमें संगठन तक बनाने पड रहे हैं। इंसानी हको के लिए वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन जैसे संगठन अच्छा काम कर रहे हैं। इन संगठनो द्वारा जागरुकता ज्यादा से ज्यादा फैलाने की जरुरत है।  कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा व उपाध्यक्ष सोमेश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल बैग्स देकर उन्हे शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। हंसराज हंस और सभी अतिथियों ने अपने हाथो से बच्चो को स्कूल बैग्स दिए। साथ ही इस मौके पर नामी हस्तियों को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस भी दिए गए। कार्यक्रम में इस्कोन मंदिर के प्रमुख धर्म गुरु केशव मुरारी, आचार्य शुक्ला, भाजपा पार्षद व वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयकिशन गोयल, समाजसेवी धर्मवीर आनंद, अधिवक्ता आदित्य शर्मा, भाजपा नेता रोहित उपाध्याय और शुभेंदू शेखर, शिरोमणी अकाली दल नेता ओंकार सिंह राजा, मेरठ से बिंदूरानी, चंडीगढ से पुनीत बावा, सोशल वर्कर परमजीत कौर, बैंकिंग क्षेत्र से सुरेंद्र झाकर, रमेश जी, ज्योतिषाचार्य अलका शर्मा, समाजसेविका सुनीता यादव भी मौजूद थे।