Friday, December 31, 2021

सदन को किया गया गुमराह, यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान -सैलजा

- कृषि मंत्री ने सदन में किया था खाद की कमी न होने का दावा चंडीगढ़ 30, दिसंबर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार द्वारा खाद की कमी के मामले पर विधानसभा के अंदर समूचे सदन को गुमराह किया गया है। कृषि मंत्री ने दावा किया था कि प्रदेश में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन प्रदेश में आज भी यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है। किसान यूरिया के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। यूरिया का इंतजाम करने के लिए किसानों को कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह पांच बजे मंडी में पहुंचना पड़ रहा है। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि धान की फसल के मंडी में पहुंचने के साथ ही किसान गेहूं की फसल की तैयारी शुरू कर देते हैं। धान को बेचने से मिलने वाली राशि से वे बीज व खाद खरीदने का सिलसिला शुरू करते हैं। ऐसे में कायदे से अक्टूबर के महीने में खाद का इंतजाम हो जाना चाहिए, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी खाद के लिए किसान धक्के खाने को मजबूर हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि किसान विरोधी भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए कृषि मंत्री को आगे कर दिया और उनसे विधानसभा में बयान दिलवा दिया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। अब कृषि मंत्री व प्रदेश सरकार को यूरिया की कमी के बारे में श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि किस जिले में कितना खाद मौजूद है और किसानों के सामने बन रहे मौजूदा खाद संकट के लिए जिम्मेदार कौन है। कुमारी सैलजा ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से भी ज्यादा समय तक चले किसान आंदोलन के कारण प्रदेश सरकार किसानों से रंजिश पाले हुए है। प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि किसान अपनी मेहनत के साथ फसल को तैयार करें और फिर उसे बाजार तक पहुंचाएं। सरकार की मंशा है कि किसान को फसल की पैदावार अच्छी न मिले। उसकी फसल अच्छे दाम पर न बिके। वह किसी भी तरीके से आर्थिक तौर पर मजबूत न हो, ताकि भविष्य में कभी भी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत न उठा सके। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में इन दिनों यूरिया का संकट कितना बड़ा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूरिया आने की सूचना मात्र से ही किसान मंडी में खाद खरीदने के लिए पहुंचने लगते हैं। जींद जिले में एक तरफ कृषि विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने यूरिया की डिमांड सरकार को भेजी हुई है, लेकिन दूसरी तरफ अपनी हठधर्मिता के कारण सरकार इस मांग को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से खाद की कमी जल्द से जल्द दूर करने की मांग की।

Rakshabandhan Cast Elated By Seeing Fans From America Come Down To Meet Them!

The true success of a TV serial comes to show when there are fan pages across socials with followings that transcend the regional barrier and even more so when there are fans in real life who travel from far off shores to meet the actors of that show! Similar is the story of Dangal TV’s popular show Rakshabandhan- Rasal Apne Bhai Ki Dhal. Such is the craze for this show not just in India but also abroad that the entire cast of the show was recently surprised and overwhelmed when they found out that fans from the United States Of America had come down to meet them! Let us tell you, Rakshabandhan is going to complete 150 episodes soon and the cast feels that there couldn’t be a better gratification for their hard work than having fans who have painstakingly travelled all the way from the US to see their shoot and meet them. It is learnt that quite a few fans from the US dropped by at the sets, there were pictures taken and memories made! Nishant Malkani, who is playing the role of Shiva in Rakshabandhan said, “It feels great to know that our show is as popular in America as it is in India. I was very surprised that our fans from the US had come to meet us and watch the shooting of our show. It is a matter of great honour for us. I hope this show continues to be liked all over the world like this, its popularity keeps on increasing.” Nyra Banerjee, essaying the role of Chakori said, “I am very happy to know that our show is equally popular in America and fans from there are coming down to meet us! The ones that came, also had a little kid with them who was so cute. He was our sweetest fan so far. All of us spent time with everyone and also posed for pictures.” Varsha Sharma, who is playing the role of Rasal, said, “We are elated that people from abroad have come to meet us and watch us shoot our scenes. The popularity of Rakshabandhan can be gauged from this. I am very happy and excited that our show is being seen and appreciated all over the country as well as the world.” Vaishali Thakkar, playing the role of Kanak, said, “I would like to thank all the fans from the bottom of my heart. Now people are watching the Rakshabandhan show Internationally too. We had fans from America who came down to our sets to meet us. What could be more joyful than this? I am overjoyed and excited. Our show is quite interesting and more twists and turns are coming ahead which will be interesting for the fans.” Farman Haider, who is playing the role of Samar, also looked very happy and excited to meet the fans from America. At the same time, Prachi Pathak, playing the character of Poornima, also thanked all the fans that they are liking the show Rakshabandhan so much. The serial Rakshabandhan can be seen on Dangal TV from Monday to Friday at 7:30 PM.

Thursday, December 30, 2021

New social drama "Rang Jaun Tere Rang Mein" will start on Dangal TV from January 3

New social drama "Rang Jaun Tere Rang Mein" will start on Dangal TV from January 3 Soon to release show Rang Jaun Tere Rang Mein held a launch event recently. The star cast Sudesh Berry, Megha Ray, Ketki Kadam ,Karam Rajpal among others spoke about the show and their characters. All set to start the new year with a bang, popular GEC, Dangal TV will be launching a new show "Rang Jaun Tere Rang Mein" on 3rd of January 2022. Rang Jaun Tere Rang Mein is the story of the affluent Pandey family from Lucknow and the comparatively poor Chaubey family from Azamgarh. This show revolves around chance happenings where kismet plays an important role. Both these families in pursuit of a match for their children, as fate would have it they find this match in each other’s homes, all seems well until a tryst with destiny changes the lives of two families forever and sets the premise of the show. To know what’s written in the fate of these two family members, then you will have to wait till January 3. Sudesh Berry who plays a crucial role in the show, during the press conference said, “The pillar of this (Pandey) family is Kashinath Pandey. The show has a lot of ups and downs and turns and twists which will keep the audience entertained. Through this show of Dangal TV, we want to not just entertain the audience but also give a message to society.” Megha Ray said that she is playing the role of Dhani Choubey who is a cracker of a girl. She is carefree and outspoken, and quite opposite to her shy and demure older sister. She will never back down from speaking her mind or taking stand for her family, but never intentionally hurt anyone.” Karam Rajpal said- I play Dhruv Pandey in the show and my character is totally different to what I am in my personal life. While in real life I am quite playful and talkative, in the show I am a much quieter person. Dhruv understands everything very well but he doesn't speak much. He is a simple boy who is a doting son and his family adores him. His goal in life is to take his family business, that of Pandey electronics, to newer heights. But not like he wants to do it all by himself, in the Pandey family one person's growth is everyone's growth. I think the audience is going to enjoy watching our show. Ketki Kadam said - I am playing the role of Shrishti Choubey and my character is that of a sweet and simple girl who is very calm and composed. She is everyone's favourite in the house too. She is a girl next door who prays first thing when she wakes up. She is loved by everyone and she loves to take care of everyone. The bond she shares with her sister and her family members is very infectious and relatable and I am sure the audience is going to enjoy watching my family and the bond we share with each other on screen. Diksha Dhami, who’s playing the role of Pooja Pandey, said, “I play the role of a bubbly yet simple daughter-in-law. She loves her in-laws so much that she hasn't gone home for 2-3 years.” Udit Shukla said, “He is playing the role of Abhishek Pandey, the elder son of Sudesh Berry, who is a very responsible boy and is handling the family business in the show.” Chaitanya Adeeb also spoke about his character and said, “He is playing the father of the female leads of the show played by Ketki and Megha. His character name is Surendra Choubey who is a farmer. He is a resident of Banaras and wants to educate both his daughters so that they are fully capable and independent. But at the same time he is also looking for grooms for them and how he ends up meeting Kashinath Pandey is what follows as the story progresses.” Chaitanya Adeeb further added, “This show is different. Its storyline is unique. Audiences would not have seen such a twist and story on television. There is a story related to the land, the kind of things that happen in any normal family. I am sure people will connect with this story.” Meena Mir, who is playing the role of Kashinath Pandey's sister and aunt of Abhishek and Dhruv, said that she is a very good aunt. Loves her brother, nephews very much, she also has a good relationship with her sister-in-law. This is the kind of character that keeps everyone connected in the family. Urvashi Upadhyay, who is playing the role of Dhruv's mother Rupa Pandey, said, “My character is such that I love to dress up. I spend a lot of money, and I just want to enjoy life.” Talking about Rang Jaun Tere Rang Mein, Manish Singhal, MD, Dangal TV said, “We at Dangal TV have a great understanding of our viewers and know the kind of content that keeps them engaged. Rang Jaun Tere Rang Mein is a social drama that is rooted deep in the tradition of marriage, It is more about two families getting together, not just two individuals. And that is the biggest glue that keeps this institution intact in our beautiful country, making for a magic potion that will keep the audience glued.

फिर से साथ हुई खेसारीलाल यादव और निर्माता रत्नाकर कुमार की जोड़ी। बॉक्स ऑफिस की बढ़ा दी हलचल।लेकर आ रहे बैक टू बैक फिल्में

साल 2018 की सबसे सफल फ़िल्म 'संघर्ष' आपको याद ही होगी। ये वही फ़िल्म थी, जिसके बाद सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी व निर्माता रत्नाकर कुमार की जोड़ी एकदूसरे से अलग हो गयी थी। लेकिन अब नए साल में दोनों की जोड़ी फिर से बनने वाली है और बैक टू बैक धमाकेदार फिल्में, वेब सीरीज से लेकर एलबम तक दोनों लेकर आने वाले हैं। मतलब निर्माता रत्नाकर कुमार और खेसारीलाल यादव की पुरानी और सफल जोड़ी के एक बार फिर साथ आने से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर हलचल तेज हो गयी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में खेसारीलाल यादव और रत्नाकर कुमार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई है। कहा जा रहा है कि रत्नाकर कुमार और खेसारीलाल यादव फिर से बहुत बड़ा धमाका करने वाले हैं। जिस तरह से ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म संघर्ष ने कई रिकॉर्ड बनाने में भी सफल साबित हुई। उसी तरह से एक बार फिर यह सुपरहिट जोड़ी बहुत बड़े बड़े धमाके करने को तैयार है। आपको बता दें कि दोनों इससे पहले भी साथ आने वाले थे और संघर्ष 2 की घोषणा भी हुई थी। लेकिन कुछ वजहों से यह फ़िल्म ठंडे बस्ते में चली गयी थी और तब से दोनों की राहें अलग हो गयी थी। मगर अब दोनों की सफल जोड़ी फिर से साथ आ रही है, जिस पर सबों की नज़र है। सूत्र बताते हैं कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स बैनर के तले फिल्म, म्यूजिक एल्बम, वेब सीरीज और बहुत कुछ बैक टू बैक निर्माण किया जाएगा। यह भी पता चला है कि वे जल्द ही शूटिंग के लिए सिंगापुर की उड़ान भरने वाले हैं। -- मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

सांसद रमेश बिधूड़ी ने खोली केजरीवाल सरकार की 7 साल की नाकामियों की पोल

पिछले सात सालों में केजरीवाल ने की सिर्फ लुभावनी घोषणाएं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं दिल्ली की जनता आज भी पेयजल की समस्या से त्रस्त हैं-रमेश बिधूड़ी नई दिल्ली, 27 दिसम्बर। सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र में पानी की कमी के चलते भारी संख्या में मुख्यमंत्री आवास पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की नाकामियों के खिलाफ रोष प्रकट किया। श्री रमेश बिधूड़ी ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्या दिल्ली में रहने वालों को केजरीवाल की करतूतों से यूं ही मरने दिया जाएगा, पानी जीवन है और पंचतत्व से यह शरीर बनता है जिसमें एक तत्व पानी है, लेकिन पैसे के लालच में उस पानी में कैंसर समान जहर घोलकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को पिला रहे हैं। जो 950 एमजीडी पानी ट्रीट होकर दिल्ली वाले पी रहे हैं वह जिस पॉली अल्मुनियम क्लोराइड से ट्रीट हो रहा है उस पर डब्लयूएचओ की गाइडलाइंस है कि उस से कैंसर होता है। श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि पेय जल की ट्रीट हमेशा फिटकरी से होना चाहिए, परंतु फिटकरी महंगा है तो उसी रेट पर पीएसी से कराया जा रहा है। केंद्र सरकार ने जब यह पाया तो इस बारे में अरविंद केजरीवाल से कहा लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंगी, अगर वह ईमानदार हैं तो उसकी ज्वाईन्ट जांच के लिए केंद्र ने 32 अधिकारी भेजे थे परंतु केजरीवाल ने दिल्ली जलबोर्ड की जांच के लिए अधिकारी नहीं दिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कोई भी विभाग अपने पास नहीं रखा क्योंकि कोई मरेगा तो कह देंगे कि मंत्री चोर है और मंत्री को हटा देंगे। पानी को ट्रीट करने के लिए तीन प्रणालियों से होकर गुजरना पड़ता है उसमें से एक है गैस डिगेस्टर सिस्टम जिसमें पंखा घुमाकर ब्लो कर पानी साफ करते थे उससे गैस भी बनती थी जो लोगों को घरों में चूल्हे जलाने पर सस्ती पड़ती थी वह सिस्टम ही खत्म कर दिया, पुराने होने पर वह बदलने चाहिए कुछ मशीनों को रिपेयर करवाने में पेमेंट बार-बार होती है तो कमीशन मिलता है, ज्यादा खर्च बता कर कुछ सिस्टम को समाप्त कर दिया गया। श्री बिधूड़ी ने कहा कि उस गैस के बिकने से सरकार पर रेवेन्यू भी आता था परंतु वह रिकॉर्ड में आ जाएगा तो घोटाला कैसे करेंगे इसलिए बीच के सिस्टम को ही समाप्त कर दिया। जल बोर्ड प्लॉटों पर जो गार्ड लगाए जाते हैं वह अपने चहेतों को ठेके देकर 38 हजार की पेमेंट ठेकेदार की कराई जाती है, वह गार्ड को मात्र 23-24 हजार देता है, जल बोर्ड के मंत्री, अधिकारी उनसे मिले हुए हैं जितने गार्ड होने चाहिए वह भी नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि टैंकर घोटाला कांग्रेस के समय 400 टैंकर सरकारी थे और लगभग 200 प्राइवेट, केजरीवाल ने कहा मेरे पास 450 पेज की फाइल है, जिसमें कांग्रेस द्वारा किये गए घोटालों का ब्यौरा है, पर वह आज तक सार्वजनिक नहीं किया उल्टे मात्र ढाई सौ टैंकर खरीदे बाकी 620 प्राइवेट टैंकर प्राइवेट माफियाओं को दिए गए हैं। श्री बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल कहते थे पानी नल से दूंगा, टैंकर माफिया खत्म कर दूंगा, अब टैंकर 3 गुना कर दिए ठेकेदारों द्वारा सभी में घोटाला कर कमीशन लिया जाता है। 70 प्रतिशत दिल्ली टैंकर-ट्यूबवेल से पानी पी रही है। विरोध प्रदर्शन के दौरान श्री बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार से निम्नलिखित सवालों का जवाब मांगा । 1. 2014 में केजरीवाल सरकार द्वारा बदरपुर, तुगलकाबाद, संगम विहार, देवली, पालम, राजनगर, में नई सीवर लाईन की मरम्मत कार्य, नई पानी की लाइन के लिए 26 करोड़ 42 लाख फंड पास हुआ था। लेकिन सात साल में अब तक कुछ नहीं हुआ, वो फंड कहां गया? 2. दक्षिणी दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के 8 वार्डों में दिल्ली जलबोर्ड द्वारा नगर निगम की सड़कों को जलबोर्ड के कार्य हेतु खोदा गया। उपरोक्त सड़कों की मरम्मत कार्य का 6 करोड़ 6 लाख 53 हजार रू0 दिल्ली जलबोर्ड पर बकाया है। 3. आम आदमी पार्टी के एमएलए प्रवीण 400 गज प्लॉट का डेवलपमेंट चार्ज 5 लाख बनता था जो इंजीनियर विभाग ने बनाया था, इसका एमएलए कहता है 20 फ्लैट का 30-35 हजार बनाओ उन्होंने नहीं बनाया तो सभी अधिकारी बदल दिए गए। 4. 55 हजार करोड़ का घाटा और 12 हजार करोड़ प्रोविडेंट फंड बी.सी कैटेगरी कमर्चारियों का वह पैसा अप्रैल 2018 के बाद ऑनलाइन कंम्प्यूटर से हटा लिया, उस पैसे का क्या हुआ, कहां गया, ईमानदार केजरीवाल वह पैसा कहां गायब कर दिया, जवाब दो। 5. कान्ट्रेक्चुअल को स्थायी कर दूंगा तथा इक्वल वर्क, इक्वल पे करूंगा, कब करोगे ? 7 वर्ष हो गए। प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता श्री विक्रम बिधूड़ी, भाजपा के जिला महरौली श्री जगमोहन महलावत, जिला महामंत्री श्री बलबीर सिंह, निगम पाषर्द श्री राजकुमार करहाना व श्री दीपक जैन और भाजपा कायर्कर्ताओं सहित क्षेत्र की आम जनता मौजूद थी।

Tuesday, December 28, 2021

बेगमपुर पुलिस थाने में ‘श्चाइल्ड फ्रेंडली रूम ’ बनाने और आईएएस/आईपीएस परीक्षाओं की खातिर दिल्ली पुलिस कर्मियों के 50 बच्चों को नि:शुल्क संरक्षण देने के लिए एमके यादव को किया सम्मानित

नई दिल्ली, 27 दिसंबर 2021 : दिल्ली पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस संचालित स्कूल टेस्टिंग प्लेटफॉर्म एआई टेस्टिफाइड के सीएमडी एमके यादव को सम्मानित किया, जिन्होंने बेगमपुर पुलिस थाना, रोहिणी में शिशु अनुकूल कक्ष स्थापित किया और आईएएस/आईपीएस की तैयारी करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों के 50 प्रतिभाशाली बच्चों का नि:शुल्क मार्गदर्शन किया है। एम के यादव खुद आईबी और निगरानी विभाग के अधिकारी रह चुके हैं और उन्होंने दिल्ली पुलिसकर्मियों के उन 500 प्रतिभाशाली बच्चों को 100 फीसदी छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है जो नौवीं से बारहवीं परीक्षाओं के सत्रों की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना (आईपीएस) ने स्कूली शिक्षा प्रणाली और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करने के लिए एमके यादव के असाधारण योगदान की सराहना की। इस मौके पर अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों में प्रणव तायल, आईपीएस, डीसीपी, रोहिणी, एआई टेस्टिफाइड टीम तथा माई स्टेम लैब टीम के सदस्य शामिल थे। यादव ने बताया कि एआई टेस्टिफाइड एक स्टार्टअप है जिसकी परिकल्पना आईआईटी कानपुर में तैयार की गई थी और अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस संचालित वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं के जरिये सरकारी स्कूलों की कमियां दूर करने के लिए दिल्ली सरकार के 10 स्कूलों में (सीएसआर मुहिम के तहत) यह एआई आधारित समाधान लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका महत्व तब और बढ़ गया है जब से सीबीएसई ने घोषणा की है कि वह नई शिक्षा नीति 2020 के मुताबिक टर्म आधारित परीक्षा नीति (एमसीक्यू संचालित) लागू करने जा रही है। यादव ने कहा, एआई टेस्टिफाइड एक विशेष टेस्ट प्लेटफॉर्म है, जहां प्रत्येक छात्र की कॉन्सेप्ट आधारित कमजोरी और ताकत की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल किया जाता है। इसके टेस्ट प्रत्येक छात्र के सुधारवादी क्षेत्रों के मुताबिक तैयार किए गए हैं। जानकारी की कमी वाले क्षेत्र के लिए वीडियो लेक्चर भी प्रदान किए जाते हैं। साथ ही छात्रों को विकल्प छांटने का इस्तेमाल करने का मौका दिया जाता है और सबसे उपयुक्त विकल्प चुनने के लिए 50/50 तकनीक बताई जाती है। इससे छात्रों को अपने कॉन्सेप्ट्स की सटीक आकलन करने तथा अपनी कठिन सोच क्षमता विकसित करने में मदद मिलती है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले को देख विद्यालयों को बंद करने की मांग की

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सर्वदलीय बैठक बुलाकर केजरीवाल अपनी तैयारियों की जनकारी दें-आदेश गुप्ता विद्यालयों को खोलकर केजरीवाल सरकार बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है-आदेश गुप्ता नई दिल्ली, 27 दिसम्बर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार से मांग की कि विद्यालयों को जल्द से जल्द बन्द करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसके हिसाब से विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति देकर केजरीवाल सरकार बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। इतना ही नहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केजरीवाल सरकार ने क्या तैयारियां की है, उसकी जानकारी सर्वदलीय बैठक बुलाकर दें। साथ ही बाजारों में उमड़ती भीड़ को काबू करने के लिए जरूरी निर्देश दें और कैसे वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, यह सुनिश्चित करें। श्री आदेश गुप्ता ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि 20 दिसम्बर से लगातार कोरोना पॉजिटिव केस की दर बढ़ती जा रही है। दिल्ली सरकार ने रात्रि कर्फ़्यू लगाकर साथ ही कई प्रतिबंध लगाये हैं। लेकिन हमने पहले ही मांग की थी कि जो लापरवाही दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना के पहले दोनों लहर में किया गया था वह अब ना दोहराए। उन्होंने दूसरे राज्यों में चुनावी प्रचार और झूठी घोषणाओं में व्यस्त केजरीवाल और उनके अन्य नेताओं को कहा कि अभी स्थिति भयावह बने उससे पहले इससे लड़ने की तैयारी कर लेनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल एवं प्रदेश प्रवक्ता सुश्री पूजा सूरी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने पहले दो लहरों में समय से पहले तैयारियां कर लोगों को इस महामारी से बचाया और देश में 140 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लग चुके हैं, वह एक कुशल नेतृत्व की पहचान है। फ्रंट लाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाने का भी फैसला ले लिया गया है। एक तरह मोदी सरकार 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग को भी वैक्सीन लगाने की अनुमती दे दी है तो दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार बच्चों को विद्यालय और शिक्षण संस्थानों में जाने की अनुमति देकर उनके जान जोखिम में डालने में लगे हुए हैं। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि इस समय दिल्ली कि स्थिति क्या है और कोरोना को लेकर तैयारियां क्या है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है क्योंकि इस वक्त केजरीवाल के सभी मंत्री, विधायक एवं पदाधिकारी पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं गोआ में व्यस्त हैं। उन्होंने केजरीवाल सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि पहली दो लहरों में पेपर पर की गई घोषणाएं जमीनी स्तर से नदारद थी। जब लोगों को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन, जांच, बेड की जरूरत थी उस समय अफरा तफरी पैदा हो गई थी। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

Wednesday, December 22, 2021

1984 सिख कत्लेआम पीड़ितों को सरकारी नौकरी मिलने का रास्ता हुआ सुगम

नई दिल्ली (21 दिसंबर, 2021) 1984 सिख कत्लेआम पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने की केंद्र सरकार की 2006 की अधिसूचना के माध्यम से अब पीड़ितों को सरकारी नौकरी मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। दिल्ली कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने इस मामले को लेकर 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर अब दिल्ली सरकार पीड़ितों को सरकारी नौकरियां देने के लिए सिद्धांतक तौर पर सहमत हो गई है। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के संभागीय आयुक्त श्री संजीव खेरवाल ने जागो पार्टी और शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को दी। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली कमेटी के 3 पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, हरविंदर सिंह सरना, मनजीत सिंह जीके, कमेटी के पूर्व सदस्य गुरलाड सिंह, दिल्ली कमेटी के सदस्य और निगम पार्षद परमजीत सिंह राणा, जागो पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. परमिंदर पाल सिंह और 1984 सिख नरसंहार के पीड़ित शामिल थे। जीके ने श्री संजीव खेरवाल को बताया कि उन्होंने 16 साल पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को लागू करने के लिए 2016 में पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण 2018 में दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इसलिए दिल्ली सरकार जल्द ही कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए पीड़ितों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करे। श्री परमजीत सिंह सरना और श्री हरविंदर सिंह सरना ने भी सहमति व्यक्त की कि सरकार को योग्य उम्मीदवारों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां देनी चाहिए। श्री संजीव खेरवाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार इस संबंध में सौहार्दपूर्ण ढंग से काम कर रही है और हम जल्द ही आपके साथ विवरण साझा करेंगे ।मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं

सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष देश की 20 हजार जरूरतमंद बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहा हैं जो कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी राजे द्वारा 24 नवम्बर 2021 को उदयपुर में किया गया था। दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को नमो विचार मंच द्वारा प्रधामनंत्री योजना ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ और सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुझड़ा गिर्वा व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडावल लसाडिया, उदयपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक अध्ययनरत जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। सुहानी सर्दी आन्दोलन नमो विचार मंच द्वारा किया जा रहा हैं और नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया हैं। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

दुर्लभ जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित तीन वर्षीय बच्ची की मिनिमली इनवेसिव प्रक्रिया से जान बचाई

नई दिल्ली: दुनिया भर के हर 1000 बच्चे में किसी एक बच्चे को होने वाली दिल की एक दुर्लभ बीमारी वोल्व पार्किसंस व्हाइट (डव्ल्यूपीडब्लू) से ग्रस्ति एक तीन वर्षीय बच्ची का मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल साकेत के डॉक्टरों द्वारा इनवेसिव रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन से नया जीवन मिला। इस जटिल बीमारी का सफलतापूर्वक इलाज मैक्स के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष बलबीर सिंह व बाल रोग कार्डियोलॉजी के प्रधान डा.नीरज अवस्थी ने किया। बीकानेर निवासी इस बच्ची को वोल्फ-पार्किंसंस-व्हाइट (डब्ल्यूपीडब्लू) सिंड्रोम नामक बीमारी थी। इस बीमारी में दिल की धड़कन में अनियमितता के कई गंभीर दौरे (एपिसोड) होते हैं, जिसके लिए जन्म से ही आईसीयू में कई बार प्रवेश की आवश्यकता होती है। विभिन्न अस्पतालों में रेफर किए जाने के बावजूद, उसकी उम्र और अन्य जटिलताओं से संबंधित, मैक्स अस्पताल साकेत में लाए जाने से पहले, उसे किसी भी प्रक्रिया से वंचित कर दिया गया था। जहां और अधिक जानकारी देते हुए बलबीर सिंह ने बताया कि न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया ने उसके आगे एक पूर्ण जीवन को संरक्षित करने में मदद की। सामान्य रूप से होने वाली हृदय की स्थिति होने के बावजूद, इस स्थिति का वैश्विक प्रसार एक हजार में से एक है। इस स्थिति में, बच्चा दिल के एट्रियोवेंट्रिकुलर नोड में एक अतिरिक्त विद्युत तंत्रिका मार्ग के साथ पैदा होता है, जो अतिरिक्त आवेग की आपूर्ति करता है, जिससे असामान्य रूप से तेज दिल की धड़कन (250 बीपीएम से अधिक) होती है। “ऐसे रोगियों को तत्काल इलाज की आवश्यकता होती है और यदि समय पर इलाज नहीं किया जाता है, तो वे जीवन की खराब गुणवत्ता का अनुभव करते हैं और यहां तक कि अचानक मृत्यु भी हो जाती है। हालंाकि, प्रसव पूर्व प्रतिध्वनि के दौरान बेबी दिविका को बहुत अधिक हृदय गति (250 बीपीएम) का पता चला था और 3 किलो जन्म वजन के साथ पूर्ण जन्म के बावजूद, उसने टैचीकार्डिया (दिल की धड़कन में उतार-चढ़ाव) के कई दौरे विकसित किए और तुरंत वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया। 10 दिनों के लिए समर्थन जहां उसकी स्थिति को कई एंटी-एरिथमिक दवाओं के साथ नियंत्रित किया गया था। बच्चे का पांच महीने की उम्र में अस्पताल में भर्ती होने का इतिहास भी था, जब उसे निमोनिया हो गया था। मुंबई सहित कई बार विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद माता-पिता ने यूएस के एक डॉक्टर से राय ली, जिन्होंने फिर उन्हें हमारे पास रेफर कर दिया। उसे उसकी स्थिति के आगे के जांच और इलाज के लिए मैक्स अस्पताल, साकेत लाया गया था। डा.नीरज अवस्थी ने बताया कि बच्चे की पूरी तरह से जांच की गई और न्यूनतम इनवेसिव रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन प्रक्रिया के लिए सलाह दी गई। चूंकि बच्ची को इतनी कम उम्र में दवाओं के गंभीर प्रभावों के कारण कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इस लिए रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन के संचालन के मूल्यांकन में विभिन्न चुनौतियां थीं, जिनमें प्रमुख यह था कि उसके कमर की नसें अवरुद्ध हो गई थीं और प्रक्रिया को केवल उसकी धमनियों के माध्यम से करना पड़ा था। पैन मैक्स कार्डियोलॉजी के चेयरमैन डॉ.बलबीर सिंह ने कहा कि रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन, जो एक सुरक्षित और प्रभावी हस्तक्षेप है, का उपयोग उस अतिरिक्त तंत्रिका मार्ग को काटने के लिए किया गया था। गर्भपात के बाद उसकी धड़कन सामान्य हो गई है। बच्ची अब डिस्चार्ज हो गया है और स्वस्थ जीवन जी रहा है। उसे उसकी बीमारी से ठीक घोषित कर दिया गया है। इलाज के परिणाम से परिजन खुश हैं। जबकि यह स्थिति काफी सामान्य है, यह मामला बच्चे की उम्र और दिल के बहुत छोटे होने के कारण चुनौतीपूर्ण था, जिसमें नसें थीं, जो प्रक्रिया को करने के लिए पिछले आईसीयू प्रवेश से पेट की नस सहित सभी को रोक दिया गया था। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने मोदी सरकार द्वारा कपड़ा और जूते पर जीएसटी को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने से व्यापारियों और उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, जो कोविड महामारी के कारण पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे है।

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मौहल्ला क्लीनिक में डाक्टर की गलती से मरे तीन बच्चों की पहचान इसलिए छिपा रहे है ताकि जवाबदेही बच सके।- चौ0 अनिल कुमार नई दिल्ली, 21 दिसम्बर, 2021 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार चॉदनी चौक क्षेत्र व्यापारियों का क्षेत्र है और कोविड महामारी के दौरान आर्थिक मंदी झेल रहे व्यापारी वर्ग पर केन्द्र सरकार ने 1 जनवरी से रेडीमेड कपड़ों, फेब्रिक और फुटवियर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लागू करके देश भर के छोटे, मझले सहित सभी कपड़ा उघोग से जुड़े व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू करते समय केन्द्र सरकार ने वादा किया था कि कंज्यूमेबल आईटम पर जीएसटी 5 प्रतिशत निर्धारित किया जाऐगा जिस पर भविष्य में बढ़ौत्तरी नही होगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने मांग की अपने वादे के अनुसार केन्द्र सरकार को कपड़ों व फुटवियर पर लगे 12 प्रतिशत जीएसटी को तुरंत प्रभाव से वापस लेकर व्यापारियों को नए साल में राहत देकर व्यापारियों को कपड़ा उद्योग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। चौ0 अनिल कुमार ने बताया कि 2014 से पूर्व कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान कपड़ा टैक्स फ्री था। उसके बाद मोदी सरकार ने कपड़े पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया और अब उसे बढ़ाकर 12 प्रतिशत करके व्यापारियों सहित भाजपा सरकार देश की जनता पर अतिरिक्त बौझ डालने का काम कर रही है। चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में चॉदनी चौक जिला कांग्रेस कमेटी की मटिया महल विधानसभा के हौज काजी चौक, चावडी बाजार से जन जागरण अभियान के अर्न्तगत भाजपा और आम आदमी पार्टी की जनविरोधी और गरीब विरोधी नीतियों को उजागर करके दिल्लीवालों के सामने लाने के लिए पोल खोल यात्रा निकाली गई। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार द्वारा रेडिमेड कपड़ा उघोग पर जीएसटी को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करके व्यापारियों पर कुठाराघात किया है। उन्हांने कहा कि मोदी सरकार ने बड़े व्यापारियों को फायदा पहुॅचाने के लिए नीतियों को सरल बनाकर हजारों करोड़ रुपये माफ किए है और रिटेलर और छोटे व्यापारियों पर 12 प्रतिशत जीएसटी की मार से उनकी कमर तोड़ दी है। केन्द्र सरकार के कपड़ों और फुटवियर पर जीएसटी बढ़ाने से व्यापारियों सहित जनता को भी भारी नुकसान होगा। 1 जनवरी के बाद गरीब लोगों को अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए मंहगे कपड़े खरीदने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि रेडीमेड कपड़ो और फुटवियर पर जीएसटी में दोगुना से भी अधिक वृद्धि के निर्णय से कपड़ों की कीमतें 20 से 25 प्रतिशत मंहगी हो जाऐंगी। जन जागरण अभियान में प्रदेश अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ, प्रदेश उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेश जैन, कुंवर करण सिंह, जिला अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमृता धवन, निगम पार्षद प्रेरणा सिंह, सीमा ताहिरा, डा0 नरेश कुमार, पूर्व पार्षद कृष्ण मुरारी जाटव, डा0 आर.बी. सिंह, राम लाल बंसल, शमसाद, तोता राम, सुशील शर्मा, सहित सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। बड़ी संख्या में यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी के झंडे लेकर भाजपा और आप पार्टी विरोधी नारे लगा रहे थे। जन जागरण अभियान में महिलाऐं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मौहल्ला क्लीनिक के डाक्टर द्वारा गलत दवाईयां देने के कारण हुई 3 बच्चों की मृत्यु के बाद दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के सामने सही जानकारी पेश करें कि किस मौहल्ला क्लीनिक में यह घटना हुई, बच्चों के परिवारजनो के नाम व कहां रहते है। उन्होंने कहा कि डाक्टर को सस्पेंड करने की जानकारी मीडिया को देने से मरे हुए बच्चे वापस नही आ सकते। चौ0 अनिल कुमार ने मांग की कि मौहल्ला क्लीनिक की दवाई के कारण हुई बच्चों की मृत्यु के मामले में अरविन्द केजरीवाल सार्वजनिक तौर पर दिल्लीवासियों से माफी मांगे और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को बर्खास्त करें। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार मृतक बच्चों के परिवार जनों की पहचान क्यों छिपा रही है। पहचान छिपाने से साफ हो जाता है कि मौहल्ला क्लीनिकों की व्यवस्था और दिल्ली सरकार की कहीं न कहीं कमी जरुर रही है, जिसकी जानकारी दिल्ली के लोगों मिलनी चाहिए। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल के विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त मौहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार का केन्द्र बन चुके है जिनमें गलत दवाई लेकर बच्चेंं अपनी जान गंवानी पड़ रही है। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

Saturday, December 18, 2021

पानी पानी की सक्सेस के बाद स्टनिंग अक्षरा सिंह ने क्यों कहा -बस येही खाती आरा जानी, जानिए

बादशाह के ब्लॉकबस्टर गाना 'पानी पानी' के भोजपुरी संस्करण में धमाल मचाने के बाद स्टनिंग अक्षरा सिंह ने आरा जाने का फैसला कर लिया है और वो बाइक से ही आरा निकल पड़ी हैं। मतलब अक्षरा कह रही हैं कि वे किसी ख़ास मकसद से ही आरा जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सोन का पानी पसन्द हैं, क्योंकि सोन के पानी से जवानी निखरती है। लिंक : https://youtu.be/cd_JjNZTSNs दरअसल, ये बातें अक्षरा सिंह ने अपने गाने में कही हैं, जो आज रिलीज हुई है उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से। गाना रिलीज के साथ अपने रिदम से वायरल भी होने लगी है। गाना है 'बस येही खाती आरा जानी'। इस गाने को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। साथ ही इसके वीडियो में अक्षरा के नए डांस मूव्स बेहद आकर्षक हैं। 'बस येही खाती आरा जानी' गाने के लिए अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम से भी ऑडियंस से प्यार और आशीर्वाद मांगा है। वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि मैं अपनी लाइफ खुद तय करती हूं। कोई मेरा स्क्रिप्ट नहीं लिखता। इसको अक्षरा ने अपने इसी गाने की तस्वीर के साथ लिखा है। बता दें कि अक्षरा के इस बेहद कर्णप्रिय गाने का लिरिक्स विष्णु विशेष और म्यूजिक रौशन ने दिया है। कोरियोग्राफर आर डी रामदेवन हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। डीओपी साहिल अंसारी हैं। --

114 victim families of 1984 genocide to get pending ex-gratia compensation soon : Manjinder Singh Sirsa

114 victim families of 1984 genocide to get pending ex-gratia compensation soon : Manjinder Singh Sirsa
New Delhi, December 17: BJP Sikh leader Mr. Manjinder Singh Sirsa today said that 114 victim families of 1984 genocide will get pending ex-grating compensation soon and 73 families will also get job letters for their members. In a statement issued here today after meeting with Divisional Commissioner Delhi Mr. Sanjeev Khirwar on this issue, Mr. Sirsa said that he has taken up issue of pending ex-gratia compensation of some victim families. He said that Divisional Commissioner informed him that 114 pending files of ex-gratia compensation are being cleared and these families will get amount without any further delay. Mr. Sirsa also said that he also discussed issue of jobs to these families as per High Court order on which Mr. Sanjeev Khirwar informed him that out of 73, job letters for few are being sent immediately whereas remaining families will get these letters in coming days. He said that he was personally monitoring progress of these cases and will ensure that every victim family not only gets compensation and jobs but also ensure those behind this worst ever genocide on earth will get punishments for their acts. Mr. Sirsa said that Sajjan Kumar is serving life term in one case and will get convicted in one more related with Saraswati Vihar case of murder of father-son due. He said that similarly we are pursuing cases against Jagdish Tytler and will also ensure that Kamalnath too faces trial and get jail for his role in 1984 Sikh genocide.

मशहूर कोरियोग्राफर गीत कपूर ने स्टनिंग अक्षरा सिंह को दिया बेस्ट सिंगिंग सेंसेशन का अवार्ड

अक्षरा ने कहा : मम्मी - पापा और फैंस मेरी ताकत, हर क्षण उनका धन्यवाद भोजपुरी की मशहूर सेंशेसनल एक्टर - सिंगर अक्षरा सिंह को यूनीवर्सल इंडिया अवार्ड में बेस्ट सिंगिंग सेंसेशन के खिताब से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान मशहूर कोरियोग्राफर और डांस रियालिटी शो की जज माँ गीता कपूर के हाथों ये अवार्ड मिला। इस सम्मान के बाद अक्षरा बेहद खुश नजर आई और स्टेज पर अवार्ड लेने से पूर्व गीता कपूर के पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया। वहीं, बेस्ट सिंगिंग सेंसेशन का अवार्ड पाकर अक्षरा ने कहा कि मैं इस पुरस्कार को प्राप्त कर खुद को सम्मानित और धन्य महसूस कर रही हूं। वो इसलिए भी कि यह मुझे गीता माँ के हाथों मिला है। ये मेरे लिए बेस्ट मोमेंट है। आज मैं खुद को ऊर्जान्वित और पावरफुल महसूस कर रही हूं और इसके लिए मैं यूनिवर्सल इंडिया का आभार व्यक्त करती हूं। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=470755371075754&id=100044238859066 वहीं अक्षरा इस अवार्ड को पाकर थोड़ी भावुक भी नज़र आईं और कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मम्मी पापा और फैंस की वजह से हूं। इस खास मौके पर मैं मम्मी पापा को मिस भी कर रही थी। क्योंकि मेरे पैरेंट्स (नीलम सिंह और इंद्रजीत सिंह)जो ताकत आप मुझे देते हैं, वह मुझे मेरे जीवन के सभी उतार-चढ़ाव के माध्यम से क्रूज बनाती है, आई लव यू। काश आप यहां मौजूद होते जब मुझे यह पुरस्कार मिला होता। अक्षरा ने कहा कि यह पुरस्कार मुझे अपने प्रशंसकों के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनाता है और जो प्यार वे हर रोज मुझ पर बरसाते हैं, उस हर क्षण के लिए धन्यवाद। बता दें कि अक्षरा भोजपुरी में तो काफी लोकप्रिय हैं ही, अब वे बॉलीवुड भी धमाल मचा रही हैं। अभी हाल ही में बादशाह के गाने में पानी पानी में अक्षरा के एपियरेंस को लोगों ने खूब सराहा है और यह गाना अब 30 मिलियन को भी पर कर चुका है। वहीं, अक्षरा के अपने इंडिविजुअल गाने भी तेजी से मिलियन क्लब में शामिल होते रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें बेस्ट सिंगिंग सेंसेशन के अवार्ड से नवाजा गया है। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

S.S. RAJAMOULI TO PRESENT THE SOUTH LANGUAGE VERSIONS OF ‘BRAHMĀSTRA – PART ONE’

S.S. RAJAMOULI TO PRESENT THE SOUTH LANGUAGE VERSIONS OF ‘BRAHMĀSTRA – PART ONE’ ~The journey of Brahmāstra starts on a high note with S.S. Rajamouli presenting the vision of Brahmāstra with Amitabh Bachchan, Nagarjuna Akkineni, Karan Johar, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Ayan Mukerji and Fox Star Studios in Tamil, Telugu, Kannada and Malayalam. 18th Dec 2021, Hyderabad: Some friendships, and some films, are truly special. Karan Johar felt proud and honoured to present S.S. Rajamouli’s ‘labour of love’, Bahubali. And today we see that very friendship blossom. Today, S.S. Rajamouli announced that he will present Ayan Mukerji’s magnum opus, Brahmāstra, in four South languages in Tamil, Telugu, Kannada, and Malayalam worldwide. An epic amalgamation of inspiration from Indian mythology and the modern world, Brahmāstra is one of the most awaited films of 2022, with the recent release date announcement and striking Motion Poster launch going viral across territories, things can’t get any bigger! Come 09.09.2022, a new chapter in Indian cinematic history will be written, and such is the monumental vision and scale of Brahmāstra that top powerhouses are set to unite in presenting this movie to wider markets. Headlining the first part of the trilogy are Ranbir Kapoor and Alia Bhatt, who interestingly are sharing screen space for the first time along with Nagarjuna Akkineni, Mouni Roy and Amitabh Bachchan - who play pivotal parts in the film. S.S. Rajamouli’s entry into this world of revolutionary cinema, will only add to its glory. With a film series like Bahubali under his belt, the filmmaker is respected and revered across the globe. Speaking on this occasion, S.S. Rajamouli says, “I’m truly glad to come on board and present Brahmāstra to audiences worldwide in the four south languages. The concept of Brahmāstra is unique, which reflects in its story and presentation. In many ways, it reminds me of Bahubali - a labour of love and passion. I have seen Ayan invest time in making Brahmāstra, patiently putting it together to get it right, much like I did for Bahubali.” He continues, “The film perfectly marries themes from ancient Indian culture with modern technology, and with cutting edge VFX that will blow your mind! A filmmaking journey that I can relate to - Ayan’s vision is a new chapter in Indian cinema and I am proud to be associated with Dharma Productions once again after Bahubali. Karan has a profound understanding and sensibility for good films and I feel proud to partner with him again, and with Fox Star Studios to present this film.” Nagarjuna Akkineni who was also present on the occasion says, “It has been a fantastic experience to work with Ayan and the hugely talented team of Brahmāstra. This combination of ancient and modern India fascinated me and it is exciting to be a part of such a larger than life project. To have Mr. Rajamouli on board is a great honour for all of us and I am looking forward to presenting the film to my fans in 2022.” “Brahmāstra is the most ambitious and visionary project I have been part of. Brahmāstra is Ayan’s vision, his baby that he has nurtured. The outcome is extraordinary, the presentation universal, and it most certainly deserves a footprint across multiple Indian languages. Bahubali not only broke records but also cut across geographical and language boundaries to be our first truly national film and there is nobody better than the genius storyteller, Rajamouli Garu, to partner with on Brahmāstra to achieve that same vision! It warms my heart and strengthens my confidence that he is now a part of this film,” says Karan Johar. An excited Ayan Mukerji, shares, “Brahmāstra is a dream that I have been nurturing for years. It’s an ambitious trilogy and the journey so far has been nothing short of exhilarating. I have given this film everything and I will continue to pour my heart into this. I feel blessed to have an amazing mentor like S.S. Rajamouli sir come on board. It is his film, Bahubali, that gave me the confidence to pursue my dream courageously. And to have his name attached to Brahmāstra is the biggest endorsement.” About Brahmāstra BRAHMĀSTRA Part one, is the first part of a 3-part film franchise and the beginning of India’s first original universe – the Astraverse. It is a new original cinematic universe inspired by deeply rooted concepts and tales in Indian mythology but set in the modern world, with epic storytelling of fantasy, adventure, good vs evil, love and hope; all told using cutting edge technology and never-seen-before visual spectacles. Produced by Fox Star Studios, Dharma Productions, Prime Focus and Starlight Pictures the magnum opus will release theatrically on 09.09.2022 across 5 Indian languages – Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam, and Kannada with a stellar ensemble cast of Nagarjuna Akkineni, Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Mouni Roy and Amitabh Bachchan.

Saturday, December 11, 2021

केंद्र की भाजपा सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे सिखों और हिंदुओं को निकालने का वादा पूरा किया : मनजिन्दर सिंह सिरसा

104 अफगानिस्तानियों और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप, एक पोथी, एक श्री भगवत् गीता को लेकर विशेष फ्लाइट भारत पहुंची - हवाई अड्डे पर जे.पी. नड्डा, हरदीप पुरी और मनजिन्दर सिंह सिरसा ने किया स्वागत - केंद्र की भाजपा सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे सिखों और हिंदुओं को निकालने का वादा पूरा किया : मनजिन्दर सिंह सिरसा नई दिल्ली, 10 दिसम्बर : तालिबान के कब्जे में आए अफगानिस्तान में से 104 अफगानिस्तानियों और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दो स्वरूप, एक पोथी और एक श्री भगवत् गीता के स्वरूप को लेकर विशेष फ्लाइट आज यहां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची जहां भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान अगर पी लडक़ा, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और सिख नेता मनजिन्दर सिंह सिरसा ने इन अफगानिस्तानी निवासियों और सरूपों का भव्य स्वागत किया। इस मौके भाजपा के सिख नेता सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा ने बताया कि तालिबान के कब्जे में आने के बाद दुनियां की किसी भी ताकत ने वहां फंसे सिख और हिंदू भाईचारे लोगों की जानों की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया जबकि भारत ने पहले भी सिख और हिंदू भाईचारों के लोगों को वहां से निकाला और अब बाकी रहतों को भी निकाला जा रहा है। सरदार सिरसा ने बताया कि आज जो 104 अफगानिस्तानी भारत पहुंचे हैं, इनको भारतीय वीजा देकर यहां लाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह वादा किया था कि अफगानिस्तान में रहते किसी भी सिख और हिंदू को कोई नुक्सान नहीं पहुंचने दिया जाएगा और भाजपा ने अपना वादा निभाया है और इन लोगों को सुरक्षित वहां से निकाल लिया है और बाकियों को भी जल्दी ही निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि आज फ्लाइट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दो स्वरूप और 350 साल पुरानी पोथी भी भारत लाई गई है। इसके इलावा श्रीमुख्य संवाददाता, मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

Tuesday, December 7, 2021

Rupali Suri lauded for her performance in Dad, Hold My Hand

Miss India Tourism 2016 - 2nd Runner-up Rupali Suri is making waves globally. Her feature film with Ratna Pathak Shah and Denzil Smith, Dad - Hold My Hand, is being lauded in various parts of the world. A beautiful story about two women who form a unique bond while dealing with the same circumstance in life, this film sees Rupali essay a character who endures everything with a smile. “It is a very beautiful story,” says an emotional Rupali, adding, “I loved the character. As actors, we have to keep a smiling face even if we are going through pain in our lives. I sort of relate to the character in every sense. Working with a veteran actor like Ratna Pathak Shah was such an enriching experience. You learn so much in a matter of a month when you shoot with her. I feel blessed.” The film is entirely shot in London and features a young NRI who seeks his alienated father and in the process, deserts the woman he loves (Rupali Suri) -- just like his father abandoned his mother (Ratna Pathak Shah). Currently, Rupali is also working on an interesting film with another veteran actor. The role is diametrically different from the previous one.

अदालत द्वारा 1984 के सिख नरंसहार के एक अन्य केस में सज्जन कुमार के खिलाफ चार्जफ्रेम(आरोप तय) करने के आदेश

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी व अकाली दल द्वारा किये गये प्रयासों के चलते बड़ी सफलता मिली: हरमीत सिंह कालका नई दिल्ली, 6 दिसंबर: 1984 के सिख नरसंहार मामले में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी व शिरोमणि अकाली दल को उस समय एक अन्य बड़ी सफलता मिली जब दिल्ली की एक अदालत ने सरस्वती विहार पुलिस थाने में दर्ज एक केस में सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए। इस संबंध में यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. हरमीत सिंह कालका ने बताया कि विशेष जज ने रोज़ एवेन्यू कोर्ट श्री एम.के नागपाल की अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ धाराएं 147, 148, 149, 302, 308, 326, 395, 397, 427, 436, 440 व 201 आई.पी.सी के तहत एफ.आई.आर नंबर 458/1991 पुलिस थाना सरस्वती विहार में सज्जन कुमार के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए हैं। स. कालका ने कहा कि 1984 के सिख नरसंहार को हुए आज 37 वर्ष बीत चुके हैं पर अभी तक हम इन्साफ के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी व शिरोमणि अकाली के प्रयासों की बदौलत है कि अब एक एक कर इन केसों में दोषियों को अदालतों द्वारा सजाएं हो रही हैं। सज्जन कुमार पहले ही एक केस में उम्र कैद काट रहा है और अब ताज़ा केस में अदालती आदेश के चलते इस केस में भी इसे उम्र कैद होनी तय है। उन्होंने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। स. कालका ने कहा कि यह बहुत ही अफसोसजनक बात है कि 37 वर्षों के दौरान इन केसों को दबाने का प्रयास हुआ और अलग-अलग आयोग गठित करने के बाद भी इन्साफ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अकाली दल के दबाव के कारण केन्द्र सरकार ने नये सिरे से एस.आई.टी का गठन किया और केस पुनः खोल कर अब सज्जन कुमार व अन्य दोषियों को सज़ाएं मिल रही हैं। सज्जन कुमार के बाद जगदीश टाईटलर व कमलनाथ की बारी आएगी तथा कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इन केसों में दिल्ली कमेटी के लीगल सेल के चेयरमैन जगदीप सिंह काहलों व जसविंदर सिंह जोली सहित इनके साथियों ने मिल कर लड़ाई लड़ी है और कौम को इंसाफ दिलाने में कामयाबी परस्पर मिल रही है। प्रेस कान्फ्रेंस में कमेटी सदस्य जगदीप सिंह काहलों, भुपिंदर सिंह भुल्लर, आत्मा सिंह लुबाणा, सुखबीर सिंह कालरा, गुरमीत सिंह भाटिया, हरजीत सिंह पप्पा आदि मौजूद रहे। मुख्य संवाददाता, मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

दिल्ली में ओमीक्रोन का मामला सामने आया है और मुख्यमंत्री अरविंद दिल्ली से गायब है-चौ. अनिल कुमार

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर, 2021-दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के एलएनजेपीएन अस्पताल में कोरोना से अत्यधिक संक्रामक ओमाइक्रोन का पहला मामला सामने आया है और ऐसे में किसी भी संकट की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली में मौजूद रहने के बजाय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद पंजाब में राजनीतिक दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद दिल्ली को कोई प्राथमिकता दे ही नहीं रहे है क्योंकि जब सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में अनियंत्रित वायु प्रदूषण के लिए अरविंद सरकार को फटकार लगाई थी तो उस समय भी सीएम अरविन्द अपने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ पंजाब के राजनीतिक दौरे पर पठानकोट में थे। दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने आज प्रदेश कांग्रेय कार्यालय राजीव भवन में आयोजित सोशल मीडिया विभाग के चैयरमेन श्री राहुल शर्मा व उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के साथ हुई मीटिंग में सोशल मीडिया संगठन विस्तार और आगामी चुनाव पर सोशल मीडिया की भूमिका पर चर्चा की व दिल्ली में सोशल मीडिया टीम द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम केन्द्र की भाजपा व दिल्ली की आम आदमी पार्टी की निकम्मी सरकारों की जनविरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। चौ. अनिल कुमार ने कांग्रेस सोशल मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अरविंद सरकार की लापरवाही के कारण कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान हजारों निर्दोष लोगों की जान चली गई तथा उनके इसी रवैये के कारण दिल्ली की जनता को मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा और अभी तक आईसीयू व वेंटिलेटर बेड की कमी को दूर नहीं किया गया है। चौ. अनिल कुमार ने सोशल मीडिया से अरविंद सरकार को बेनकाब करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का आह्वान किया, जिसने झूठे वादों के साथ दिल्लीवासियों को बेवकूफ बनाया और अन्य राज्यों में भी झूठा राजनीतिक अभियान चलाने के लिए दिल्लीवासियों के टैक्स का पैसा बर्बाद कर रही है। इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चैयरमेन श्री राहुल शर्मा ने बताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में “दिल्ली सोशल मीडिया टीम” बूथ स्तर तक तैयार होगी और दिल्ली में लगभग 5000 लोगों की फौज सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रचार प्रसार व नगर निगम में शासित भाजपा के कुशासन और दिल्ली में केजरीवाल सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश करेगी। मुख्य संवाददाता, मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है) .......................नई दिल्ली।

Sunday, December 5, 2021

Manjinder Singh Sirsa trashes claims of Akali Dal on coercive and dirty tactics used BJP to induct him into the party

Says joining BJP will help him resolve Sikh issues lingering on for long; serving Sikh community the sole aim of his life “After breaking alliance with BJP, SAD in no position to resolve Sikh issues.” New Delhi, December 4 : BJP Sikh leader Manjinder Singh Sirsa trashed allegations leveled by Akali Dal leadership that BJP coerced and used dirty tricks to induct him into party and clarified that he has joined BJP with the sole agenda to serve Sikh community and this party has provided him a platform which will help resolve Sikh issues lingering on for long. In a statement issued here today Mr. Manjinder Singh Sirsa said that he was surprised at these allegations leveled by Akali leadership. He said that if BJP had to coerce him, the party would have asked him to join as President of Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) and not as an individual. He said that he has joined voluntarily because after breaking alliance with this party, Akali Dal was not in a position to work on resolving Sikh issues as there was no one left to help them out. BJP leader further said that he has left Akali Dal without leveling any sort of allegations unlike others who blamed the grand old party for turning into a family centric party and on sacrilege and drug issues. “I am a positive man with one main focus - to serve community and it is possible only by being a member of the National party. He said that he has a commitment with himself that he will focus on only resolving Sikh issues and getting fulfilled demands of Sikh community and he will not get distracted by wild allegations levelled against him by anybody." He said that Akali Dal today has been reduced to a regional party as its leadership itself claims and it’s not focusing on pan-India Sikh issues. He further said that Sikhs residing outside Punjab infact that those residing in Punjab also were looking towards him to take up their issues. He said that Sikhs of Meghalaya, Madhya Pradesh, UP have several issues daunting them and they are seeking help to resolve their crisis. He said that besides them, issues of Gurdwara Dongmar, Gian Godri and several other issues need to be resolved. “These issues can be resolved on a platform like BJP to raise my voice at National level. I can also help resolving Sikh issues at International level too.” Mr. Sirsa also said that establishing Sikh University in Delhi and helping Sikh students scale new heights was his goal on which he will work as a BJP leader in the country.

14वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल का समापन

अपने काम के प्रति लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ जज़्बा होना बहुत ज़रूरी है अगर आप एक्टिंग की फील्ड में उतरना चाहते है तो क्योंकि यह एक ऐसी फील्ड है इसमें इंसान कब अर्श पर होता है और कब कब फर्श पर नज़र आता है यह पता ही नहीं चलता और उगते सूरज को सब सलाम करते है ढलते को नहीं पर मेरा मानना है कि अगर ढालना है तो अपनी लालिमा वर्षों तक छोड़कर जाए जिससे लोग प्रेरित होते रहे यह कहना था लव स्टोरी, बेताब और अर्जुन जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले राहुल रवैल का जो 14वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन समारोह में शिरकत करने पहुंचे और छात्रों से रूबरू हुए और उनके मन में उठ रहे सवालों के जवाब दिए। इस अवसर पर एक्टर अमित बहल, प्रोडूसर राजीव चौधरी, एक्टर जतिन सरना, अनूप बोस, डायरेक्टर आर्यन सिंह, एक्ट्रेस शायनी दीक्षित, सिंगर अंकित सचदेवा, एक्ट्रेस पायल घोष, निर्देशक अशोक त्यागी भी उपस्थित हुए। मारवाह स्टूडियो के निदेशक डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि इस तीन दिन के समारोह में हमे बहुत सी महान विभूतियों के साथ बैठने का और सीखने का अवसर मिला, मैं यह सकता हूँ की सिर्फ मुझमे ही नहीं बाकि सभी छात्रों में भी भरपूर ऊर्जा भर गयी है जिससे हम नए जोश के साथ काम करेंगे और मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ फेस्टिवल डायरेक्टर अशोक त्यागी का जिन्होने इस समारोह को सफल बना मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

Saturday, December 4, 2021

प्रदूषण संकट पर सुप्रीम कोर्ट की संख्ती से ध्यान भटकाने के लिए केजरीवाल राजधानी में 2.75 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने का दावा कर रहे है, जबकि 7 वर्षों में दिल्ली असुरक्षित होने के साथ अपराध भी बढ़े है।- चौ0 अनिल कुमार

केजरीवाल शासन के दौरान अधिकांश बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों के कारण दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ा है जबकि राजधानी अपराधां सहित बलात्कार में भी नम्बर वन बन गई है। - चौ0 अनिल कुमार वेतन न मिलने के कारण निगम शिक्षकों द्वारा ऑनलाईन क्लासों का बहिष्कार करना, भाजपा और आप पार्टी द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़।- चौ0 अनिल कुमार नई दिल्ली, 3 दिसम्बर, 2021 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल लगातार दिल्लीवासियों के गुमराह कर रहे है। क्योंकि वे दिल्ली में 2.75 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद राजधानी की तुलना लंदन और न्यूयॉर्क से कर रहे है। चौ0 अनिल कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राजधानी में प्रदूषण के गंभीर स्तर पर सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप द्वारा सख्ती बरतने के मुद्दे से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का दावा कर रहे है। चौ0 अनिल कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या केजरीवाल जवाब देंगे कि उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में अगले पांच वर्षों में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का वायदा किया, उसका क्या हुआ? चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने धीमी गति से प्रतिवर्ष लगभग 45 हजार सीसीटीवी लगाने का काम किया जबकि केजरीवाल को अपने वायदे के मुताबिक 3 लाख सीसीटीवी कैमरे राजधानी में लगाने चाहिए। क्या केजरीवाल जानते है नही कि लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में अधिकांश काम ही नही कर रहे है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल द्वारा राजधानी को सीसीटीवी लगाने वाला विश्व में नम्बर बताना कोरी घोषणा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के कार्यकाल में लगातार बढ़े अपराधों, चोरी, झपटमारी, महिलाओं के साथ उत्पीड़न, अत्याचार और और प्रतिदिन औसतन 6 बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ पिछले 7 वर्षों में कई गुणा बढ़ा है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल जी का यह बयान कि हमारे लिए दिल्ली के नागरिकों, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है, किसी अतिश्योक्ति से कम नही है। जिस सोच और विजन की दुहाई केजरीवाल सत्ता में आने से पूर्व देते थे यदि सरकार बनाने के बाद उस पर काम किया होता तो आज दिल्ली राजधानी अपराधों सहित बलात्कारों में नम्बर नही बन जाती। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की प्रशासनिक अक्षमता और निष्क्रियता का यह स्पष्ट उदाहरण है, दिल्ली अपराधिक राजधानी बन गई है, क्योंकि बंद सीसीटीवी कैमरों से बैखोफ असामाजिक तत्व के लोगों अपराधों को अंजाम दे रहे है और महिलाऐं, लड़कियां, वृद्धों सहित आम जनमास अपने आपको असुरक्षित महसूस करते है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल हर बार संकट के समय दिल्लीवालों को उबारने की जगह एक सोची समझी साजिश के तहत तुरंत किसी दूसरे मुद्दे की बात करके दिल्ली की जनता का ध्यान भ्रमित कर देते है ताकि प्रदूषण जैसी जानलेवा समस्या पर नियंत्रण के लिए उन्हें कोई काम न करना पड़े। उन्होंने कहा कि राजधानी में संकट के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष के साथ पठानकोट (पंजाब) में दिल्ली की प्राथमिकताओं को नजरअंदाज करके वहां बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने, शहीद जवानों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और ऐसी अन्य मुफ्त की सुविधाएं देने का वादा झूठे कर रहे है जबकि भाजपा द्वारा निशुल्क योजनाओं पर कटाक्ष करके आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे है। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि सिसोदिया ने हाल ही में पंजाब के शिक्षा मंत्री को दिल्ली में स्कूलों की शिक्षा के स्तर और बुनियादी ढांचे पर बहस के लिए चुनौती दी थी, लेकिन दुखद तथ्य यह है कि जब स्कूल बंद होते हैं, तो गरीब बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि नेट कनेक्शन और स्मार्ट फोन/लैपटॉप की कमी के कारण गरीब बच्चे ऑनलाइन कक्षाओं तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, क्योंकि हाल के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में केवल 25 प्रतिशत बच्चो ने ही ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ उठाया। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी की सरकारों को शर्म आनी चाहिए कि एमसीडी स्कूल के शिक्षकों ने अपने वेतन का भुगतान न होने के विरोध में ऑनलाइन कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद सरकार द्वारा एमसीडी को फंड का भुगतान जारी नहीं नही होने के कारण शिक्षकों का वेतन नही दिया गया है। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

Friday, December 3, 2021

ओडीएफ+ प्रोटोकॉल एवं कचरा मुक्त शहर पर दो दिवसीय कार्यशाला हुआ समापन

उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा ओडीएफ+ प्रोटोकॉल और कचरा मुक्त शहर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन आज डॉ. एसपीएम सिविक सेंटर के अरुणा आसफ अली सभागार में हुआ। इस अवसर पर उप महापौर सुश्री अर्चाना, पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं समिति के अध्यक्ष, श्री सुरजीत ठाकूर, आयुक्त, श्री संजय गोयल, प्रमुख निदेशक (पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं), श्री प्रदीप बंसल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उप महापौर ने अधिकारियों को कार्यशाला में भाग लेने के लिए भागीदारी प्रमाण पत्र वितरित किए। दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान अधिकारियों को ओडीएफ+ प्रोटोकॉल के मानकों एवं कचरा मुक्त शहर बनाने के संबंध में विभिन्न कार्यों के बारे में अधिकारियों व कर्मचारियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। इसके साथ ही ओडीएफ+ प्रमाणपत्र प्राप्त करने के संबंध में विभिन्न नियमों के बारे में भी कर्मचारियों को विस्तार से समझाया गया। उप महापौर सुश्री अर्चना ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम का मुख्य कार्य क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना है, जिसके लिए निगम के कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, शहर को स्वच्छ रखने में नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है। प्रबंधन सेवाएं समिति के अध्यक्ष, श्री सुरजीत ठाकूर ने कहा कि इस कार्यशाला से अधिकारियों और कर्मचारियों ने बहुत कुछ सीखा है और इससे उन्हें अपने काम को और अधिक कुशलता से निष्पादित करने में मदद मिलेगी। आयुक्त, श्री संजय गोयल ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्य में अधिकारियों व कर्मचारियों को ओडीएफ+ प्रमाणपत्र प्राप्त करने के संबंध में विभिन्न नियमों के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस कार्यशाला के आयोजन से हमें काफी मदद मिलेगी। कार्यशाला के दौरान निगम के अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग शुरू की है। यह स्टार रेटिंग विभिन्न मापदंडों पर आधारित है जिसके अनुसार सभी शहरी स्थानीय निकायों को इन मानकों के आधार पर 1 से 7 स्टार रेटिंग दी जाएगी। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

Thursday, December 2, 2021

गुरुद्वारा प्रबंधों में दखल देने से सरकारों को गुरेज़ करना चाहिए: दिल्ली कमेटी ने दी चेतावनी

मनजिंदर सिंह सिरसा के इस्तीफे के बाद उत्पन्न स्थिति के संबंध में कानूनी राय के तहत काम करेंगे: हरमीत सिंह कालका जनरल हाउस बुला कर जल्द कार्यकारिणी चुने जाने के लिए अदालत व गुरुद्वारा निदेशक से अपील करेंगे अकाली दल के सभी 30 सदस्यों द्वारा पार्टी के साथ डट कर खड़े होने का ऐलान नई दिल्ली, 2 दिसंबर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली और केन्द्र सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि वह गुरुद्वारा प्रबंधों में दखल देने से गुरेज़ करें और ऐलान किया कि अगर सरकारों ने गुरुद्वारों प्रबंधों में दखल दिया तो पंथक संस्थाएं इस अत्याचार का डट कर मुकाबला करेंगी। यहां दिल्ली कमेटी के नवनिर्वाचित अकाली दल के 30 सदस्यों के साथ एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव व शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि जो संवैधानिक संकट आया है वह इस बार के दिल्ली कमेटी चुनावों में तथा उसके बाद उत्पन्न हुई स्थिति में दिल्ली व केन्द्र सरकार दोनों के द्वारा गुरुद्वारा प्रबंध में दखल देने व गुरूधामों पर कब्ज़े करने के प्रयासों का परिणाम है। यह सरकारें अकाली दल का चुनाव चिन्ह छीनने से लेकर अब तक साजिशें रच रही हैं। जिसे बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा तथा साजिश करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। अगर यह दखल जारी रहा तो इसके प्रणाम गंभीर भी हो सकते हैं। स. मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा कमेटी की अध्यक्षता से दिए इस्तीफे व उनके भाजपा में शामिल होने के फैसले को स. कालका ने निजी फैसला करार देते हुए कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का प्रबंध चलाने के लिए हम उत्पन्न हुई स्थिति के संबंध में कानूनी राय ले रहे हैं और कानून के जानकारों के साथ विचार-विमर्श कर ही अगली कार्रवाई की जाएगी। हम अदालत तक भी पहुंचेगे और गुरुद्वारा निदेशक के पास भी जाएंगे कि नवनिर्वाचित सदस्यों का जनरल हाउस जल्द बुलाया जाए और नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाए जायें ताकि कमेटी के प्रबंध, कमेटी के गुरुद्वारा साहिब के प्रबंध और कमेटी के अधीन चलने वाले स्कूल व कालेजों सहित अन्य शैक्षिणक संस्थानों, मैडिकल संस्थान जैसे अस्पताल, डिस्पेंसरी आदि के साथ-साथ कमेटी की सभी संस्थाओं प्रबंध सुचारू ढंग से चलाये जा सकें। संगत के फैसले का आदर करते हुए जल्द से जल्द कार्यकारिणी के चुनाव करवाना अत्यंत जरूरी है। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए स. कालका ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने इन चुनावों में 27 सीटें जीती थीं इसके बाद एक अन्य सदस्य हमारी पार्टी को संगत द्वारा दिये बहुमत को देखते हुए हमारी पार्टी में शामिल हुआ पश्चात कोआपशन के माध्यम से निकले ड्रा में चुने गए सदस्यों की बदौलत अब 30 सदस्य शिरोमणि अकाली दल के हैं जो 51 सदस्यीय जनरल हाउस में बड़ा बहुमत है। शिरोमणि कमेटी द्वारा नये सिरे से सदस्य मनोनीत करने के सवाल के जवाब में स. कालका ने कहा कि पार्टी इस मामले पर विचार कर रही है और जल्द ही इसका फैसला लिया जाएगा। सिख कौम के मामलों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में स. कालका ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का 100 वर्ष का गौरवमई इतिहास है जिसमें अकाली दल ने कौम की अनेक लड़ाईयां जीती हैं इसलिए केवल अकाली दल ही सिख कौम की एकमात्र नुमाईंदा ज़मात है। सिख कौम के मसलों के प्रति जो संजीदगी अकाली दल ने हमेशा दिखाई है उसकी आशा किसी अन्य से रखना भी गलत करने के बराबर है। भविष्य में भी कौम के मसलों के प्रति अकाली दल संजीदगी से डटा रहेगा और सभी को हल करने के लिए काम करता रहेगा। इस मौके पर मौजूद सदस्यों में बीबी रंजीत कौर, हरविंदर सिंह केपी, बलबीर सिंह, अमरजीत सिंह पप्पू, विक्रम सिंह रोहिणी, भूपिंदर सिंह भुल्लर, गुरमीत सिंह भाटिया, जगदीप सिंह काहलों, सुखविंदर सिंह बब्बर, आत्मा सिंह लुबाना, अमरजीत सिंह पिंकी, गुरदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह जस्सा, हरजीत सिंह पप्पा, जसबीर सिंह जस्सी, जसमेन सिंह नोनी, जसप्रीत सिंह करमसर, मोहिंदरपाल सिंह चड्ढा, परविंदर सिंह लकी, राजिंदर सिंह घुघी, रमनदीप सिंह थापर, रमनजोत सिंह मीता, रमिंदर सिंह स्वीटा, सर्वजीत सिंह विर्क, सतिंदरपाल सिंह नागी, सुरजीत सिंह शामिल रहे। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सब्जी उत्पादन पर बुकलेट जारी करते हुए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कृषि क्षेत्र निवेशकों एवं किसान उत्पादक संगठनों के बीच समझौता हस्ताक्षर समारोह को सम्बोधित करते हुए। साथ में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे. पी दलाल। (30.11.2021)
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सब्जी उत्पादन पर बुकलेट जारी करते हुए। साथ में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे. पी दलाल, एसीएस डा. सुमिता मिश्रा एवं अन्य। (30.11.2021) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उपस्थित में कृषि क्षेत्र निवेशकों एवं किसान उत्पादक संगठनों के बीच हुए समझौते के ज्ञापनों का आदान प्रदान करते हुए। साथ में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे. पी दलाल, एसीएस डा. सुमिता मिश्रा एवं अन्य। (30.11.2021) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उपस्थित में कृषि क्षेत्र निवेशकों एवं किसान उत्पादक संगठनों के बीच हुए समझौते के ज्ञापनों का आदान प्रदान करते हुए। साथ में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे. पी दलाल एवं एसीएस डा. सुमिता मिश्रा। (30.11.2021) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल कृषि क्षेत्र निवेशकों एवं किसान उत्पादक संगठनों की जानकारी लेते हुए। साथ में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे. पी दलाल, एसीएस डा. सुमिता मिश्रा एवं अन्य। (30.11.2021) मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)