Friday, February 25, 2022

भाजपा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल

आगामी निगम चुनाव में भाजपा चौथी बार प्रचंड बहुमत से जीतने वाली है-आदेश गुप्ता आगामी निगम चुनाव झूठ बनाम सच और विज्ञापन बनाम काम के बीच होगा-गौतम गंभीर नई दिल्ली, 25 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जनसेवा कार्यों के कारण अपने क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित स्थान बनाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राजू सचदेवा एंवं उनकी श्रीमती ममता सचदेवा सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस से आए कार्यकर्ताओं से भाजपा संगठन को मजबूती मिलेगी और आगामी निगम चुनाव में भाजपा चौथी बार प्रचंड बहुमत से जीतने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राजनीति करने के साथ ही सेवा कार्य भी किया जिसके माध्यम से लगभग 2500 परिवारों को लगातार राशन देने का काम करना, डिस्पेन्सरी चलाना एवं धार्मिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर श्री आदेश गुप्ता के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, सांसद श्री गौतम गंभीर, प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, भाजपा पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रीमती आरती मेहरा, प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, जिला अध्यक्ष श्री रामकिशोर शर्मा, डॉ. अनिल गोयल एवं श्री दीपक मल्होत्रा भी उपस्थित थे। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आने वाले निगम चुनाव में जिस तरह से भाजपा के अंदर समाजसेवी विचारधारा के लोग शामिल हो रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनसेवा और जनकल्याणकारी योजनाओं से काफी प्रभावित हुए हैं क्योंकि समाजसेवकों का अगर सही कद्र कही है तो वह भाजपा के अंदर है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक व्यक्ति सिर्फ विज्ञापन करना जानता है लेकिन दिल्ली नगर निगम कम बजट के बावजूद लगातार जनसेवा में लगा हुआ है। सांसद श्री गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो जनता का पैसा जनता के ही खर्चों में लगाती है ना कि उसे विज्ञापन में पानी की तरह बहा देती है। गाजीपुर लैंड फिल्ड को 40 फीट नीचे करना हो या फिर यमुना काम्पैक्स में खेल सुविधा देना हो, सब कुछ हमने पेपर में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि वह प्रतिदिन 2 लाख लोगों को खाना खिलाते थे जो कि बेहद सफेद झूठ है। जबकि भाजपा विज्ञापन करने और झूठ बोलने में विश्वास नहीं रखती। हमें सिर्फ काम करना आता है। श्री गंभीर ने कहा कि आज पूर्वी दिल्ली में चार जनरसोई खुल चुकी है जिसमें प्रतिदिन 4000 लोग खाना खाते हैं और पांचवें जन रसोई खोलने की तैयारी चल रही है। इस बार का नगर निगम चुनाव झूठ बनाम सच और विज्ञापन बनाम काम के बीच होगा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार झूठ और विज्ञापन हारेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आगामी चुनाव में जरुर सवाल करेगी कि आखिर जो वायदा अरविंद केजरीवाल ने किया था उन वायदों का क्या हुआ। भाजपा परिवार में श्रीमती आशा कश्यप, श्रीमती रचना चोपड़ा, श्री परमिन्द्र सिंह, श्री सुमित चोपड़ा, श्री मंजू दत्ता, श्री रंजीत, श्री दीपक भल्ला, श्री अमरदीप, श्री रमेश गर्ग सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं भी शामिल हुए।

Thursday, February 24, 2022

State BJP President inaugurated the school built by the corporation in Johripur

The corporation is committed to ensure that the students get all the facilities and the way to their bright future-Adesh Gupta New Delhi, 24 February. State President of Bharatiya Janata Party, Shri Adesh Gupta while inaugurating the grand school built by East Delhi Municipal Corporation at Johripur today said that despite the less resources, the result with which the Municipal Corporation has worked is this school has been built at a cost of Rs 4 crore. The school has 19 classrooms, 2 principal work rooms, 8 toilet blocks and a hall. With the construction of this school, about four thousand children from the nearby areas will directly benefit from it. The corporation is committed to ensure that the students get all the facilities and the way to their bright future is accessible. Questioning the working style of the Kejriwal government, Mr. Gupta said that if this school had been built by the Kejriwal government, then the cost is not known, but advertisements would have been printed for four crores. Kejriwal, who spent Rs 16 crore on advertisement for 65,000 stubble medicine, feels that his work is being done only through advertisements. He said that the BJP under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi has stood for the people during the Corona period, whether it is to arrange beds in the hospital, give free ration or get free vaccines or tests. In another program, State BJP President Shri Adesh Gupta inaugurated a community hall built by the corporation. The demand for this community building to be built in Trilokpuri ward was by the local people for several days, which has now been fulfilled. The BJP ruled Municipal Corporation has always been committed to serve the people of Delhi and will continue to do so. In today's program, mainly State Vice President Mr. Virendra Sachdeva, Mayor Mr. Shyam Sundar Agarwal, District President Master Binod, Leader of the House Mr. Satpal Singh, Zone Chairman Mr. Parvesh Sharma and Corporation Councilors Mr. Kanhaiya Lal and Mrs. Saroj Singh and BJP officials were present.

Not even 10% of government schools have smart class rooms. - Anil Chaudhary

Delhi Chief Minister Arvind lies about constructing ‘smart class rooms’ in Government schools, as most of these class rooms are not smart at all, as they were only given a fresh coat of paint, which covers not even 10 per cent of Government schools---Ch. Anil Kumar · High-level corruption in the construction of new classrooms at a cost of Rs 23 lakh per class room, from the earlier cost of Rs 16 lakh per room—Ch. Anil Kumar · With schools facing shortage of teachers and principals, how is the Arvind Government providing ‘smart’ education in Government schools?---Ch. Anil Kumar NEW DELHI, February 24, 2022---Delhi Pradesh Congress Committee president Ch. Anil Kumar said that Delhi Chief Minister Arvind, who claims to have created 12748 ‘smart classes’ at 1031 Government schools in Delhi, does not reveal the truth that most of these classes were not ‘smart’ at all, as they were only given a fresh coat of paint at an enormous cost of Rs 23 lakh per class room, from the earlier Rs 16 lakh per class room, proving that high levels of corruption had taken place in this makeover work. Ch. Anil Kumar said that though CM Arvind boasts about constructing 20,000 new class rooms, the reality is that this figure does not cover even 10 per cent of Government schools. He said that in many schools, children continue to study in pota cabins, and there is 30 per cent shortage of teachers, including 755 principals, 131 vice-principals and 16834 teachers. He said that 24041 teachers are working on an ad hoc basis, and despite their protests, and Arvind’s assurance in his election manifesto that the guest teachers would be regularized, they continue to stagnate on temporary rolls. Ch. Anil Kumar said that Chief Minister Arvind was lying through his teeth when he talked about the “Delhi Model of Education” everywhere, as just one new school was constructed in the past seven years despite the availability of 82 plots of land with the Delhi Government, and most poor children could not access online classes due to lack of facilities, including smart phones/laptops, internet connection etc. He said that due to shortage of teachers, the standard of education in Government schools has gone down drastically, particularly during the pandemic times, and the students who were promoted with a liberal dose of free marks, cannot stand scrutiny in any competition. Ch. Anil Kumar said that over 2.50 lakh children were forced to leave prestigious private schools to take up admissions in Delhi Government schools as their parents could not afford to keep them in private schools after the Covid-19 pandemic had robbed many of them of their jobs and sources of livelihood. He said that the Arvind Government did not extend any financial help to people, though Delhi Congress had been demanding that at Rs 10,000 per month be given to every family till they fully recover from the devastation caused by the Covid-19Delhi Chief Minister Arvind lies about constructing ‘smart class rooms’ in Government schools, as most of these class rooms are not smart at all, as they were only given a fresh coat of paint, which covers not even 10 per cent of Government schools---Ch. Anil Kumar · High-level corruption in the construction of new classrooms at a cost of Rs 23 lakh per class room, from the earlier cost of Rs 16 lakh per room—Ch. Anil Kumar · With schools facing shortage of teachers and principals, how is the Arvind Government providing ‘smart’ education in Government schools?---Ch. Anil Kumar NEW DELHI, February 24, 2022---Delhi Pradesh Congress Committee president Ch. Anil Kumar said that Delhi Chief Minister Arvind, who claims to have created 12748 ‘smart classes’ at 1031 Government schools in Delhi, does not reveal the truth that most of these classes were not ‘smart’ at all, as they were only given a fresh coat of paint at an enormous cost of Rs 23 lakh per class room, from the earlier Rs 16 lakh per class room, proving that high levels of corruption had taken place in this makeover work. Ch. Anil Kumar said that though CM Arvind boasts about constructing 20,000 new class rooms, the reality is that this figure does not cover even 10 per cent of Government schools. He said that in many schools, children continue to study in pota cabins, and there is 30 per cent shortage of teachers, including 755 principals, 131 vice-principals and 16834 teachers. He said that 24041 teachers are working on an ad hoc basis, and despite their protests, and Arvind’s assurance in his election manifesto that the guest teachers would be regularized, they continue to stagnate on temporary rolls. Ch. Anil Kumar said that Chief Minister Arvind was lying through his teeth when he talked about the “Delhi Model of Education” everywhere, as just one new school was constructed in the past seven years despite the availability of 82 plots of land with the Delhi Government, and most poor children could not access online classes due to lack of facilities, including smart phones/laptops, internet connection etc. He said that due to shortage of teachers, the standard of education in Government schools has gone down drastically, particularly during the pandemic times, and the students who were promoted with a liberal dose of free marks, cannot stand scrutiny in any competition. Ch. Anil Kumar said that over 2.50 lakh children were forced to leave prestigious private schools to take up admissions in Delhi Government schools as their parents could not afford to keep them in private schools after the Covid-19 pandemic had robbed many of them of their jobs and sources of livelihood. He said that the Arvind Government did not extend any financial help to people, though Delhi Congress had been demanding that at Rs 10,000 per month be given to every family till they fully recover from the devastation caused by the Covid-19 pandemic

केजरीवाल सरकार ने आज तक कृषि मंत्रालय क्यों नहीं बनाया-हर्ष मल्होत्रा

केजरीवाल के अनुसार दिल्ली में खेती करना पाप है-सतीश उपाध्याय नई दिल्ली, 24 फरवरी। दिल्ली देहात के किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर केजरीवाल के निवास के बाहर पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन उनकी मांगों को सुनने के लिए केजरीवाल सरकार तैयार नहीं है। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले सात सालों में केजरीवाल दिल्ली के अन्नदाताओं को तो उनका हक और अधिकार दे नहीं पाए और दूसरे राज्यों में जाकर किसान के हक की बात करते हैं। इस तरह की दोहरी नीति का भाजपा सरकार विरोध करती है। श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली के किसान आज पिछले 16 दिनों से धरने पर बैठे हैं लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार उनकी मांग मानना तो दूर उनका कोई भी मंत्री बात करने तक नहीं आया। इससे अधिक दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है कि आज तक कृषि मंत्रालय नहीं बन पाया क्योंकि केजरीवाल सरकार एक ऐसी सरकार है जिसे ना ही किसानों की चिन्ता है और ना ही मजदूरों की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा जब तक किसानों की 24 मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ धरना नहीं बल्कि अपने अधिकार एवं हक की लड़ाई है और इस लड़ाई में भाजपा हमेशा ही किसानों के साथ खड़ी है। किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री विनोद सहरावत के नेतृत्व में हो रहे इस किसान प्रदर्शन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, मोर्चे के महामंत्री श्री राजपाल राणा एवं श्री अनूप चौधरी, श्री अजय सोंलकी, डॉ रविन्द्र अशोक, श्री प्रवेश गुप्ता एवं श्री बाके पहलवान सहित अन्य किसान मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि दिल्ली के किसानों को ना ही मुफ्त बिजली, ना ही पानी और उन्हें ट्रैक्टर, खाद एवं कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी देने का भी काम केजरीवाल नहीं कर रही हैं। ऊपर से 5 प्रतिशत ग्रीन टैक्स लगा दिया गया। ऐसे में किसान क्या करें? क्या दिल्ली में खेती करना कोई पाप तो नहीं है? उन्होंने कहा कि किसानों के लिए कुछ करने की जगह उन्होंने सिर्फ वसूली करने का काम किया। अपनी घोषणा पत्र में बड़ी-बड़ी बात करने वाले केजरीवाल सरकार ने किसानों के लिए कुछ किया ही नहीं। श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि किसानों एवं अन्नदाताओं के बारे में जिसने नहीं सोचा उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। केजरीवाल सरकार ने पिछले सात सालों में किसानों का दोहन एवं शोषण किया है। किसान जब तक खुशहाल नहीं होगा तब तक कृषि प्रधान देश में कोई भी सत्ता सही तरीके से नहीं चल सकती। यह आंदोलन जनता का आंदोलन है और जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक किसान अपना संघर्ष जारी रखेंगे।

Sunday, February 20, 2022

गुरु रविदास जी के एकता व भाईचारे के संदेश सदैव प्रासंगिक रहेंगे- सैलजा

चंडीगढ़, 16 फरवरी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि गुरु रविदास जी ने समाज की भलाई को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया। उन्होंने कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना किया, लेकिन सामाजिक एकता के लिए कार्य करते रहे। जो समाज के लिए काम करता है वह निश्चित ही ऊंचा पद प्राप्त करता है। गुरू रविदास जी इसके उदाहरण हैं। उन्होंने निस्वार्थ समाज सेवा की, इसलिए आज हम उनको याद कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों तक उनके एकता व भाईचारे के संदेश प्रासंगिक रहेंगे। यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने करनाल के सदर बाजार स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते कहीं। कुमारी सैलजा ने गुरु रविदास जी के जीवन और विचारों को याद किया और सभी को गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं, विकास के कार्य भी रुक गए हैं। राज्य में अनुसूचित आयोग न होने का जिक्र करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार की मानसिकता पर भी सवाल उठाए। कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में वंचित व शोषित वर्गों के लिए अनेक कार्य किए व कानून बनाए। जिससे दलित वर्ग के लोगों को अधिकार व न्याय मिल सके। इस अवसर पर कुमारी सैलजा ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को भी याद करते हुए कहा कि जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने देश को चलाने वाला संविधान बनाकर दिया। लेकिन आज कुछ लोग उस संविधान पर हमला करते हैं। हमें आज ऐसी शक्तियों को पहचानने की आवश्यकता है तथा उनके खिलाफ खड़े होने की आवश्यकता है। संविधान सभी को समान अधिकार देता है और उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। कुमारी सैलजा ने कहा कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी ने बहुत ही कम समय मे मुख्यमंत्री रहते हुए जो काम करके दिखा दिया, जो इससे पहले के मुख्यमंत्री नहीं कर सके हैं। उन्होंने पंजाब के हर वर्ग को खुशहाल किया है और पंजाब में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है और फिर चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री होंगे। इस दौरान विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादयान, पूर्व विधायक बंताराम बाल्मीकि, सरदार तरलोचन सिंह, डॉ नवजोत कश्यप, सुरेश गुप्ता, बिमला सरोहा, कंवरजीत सिंह प्रिंस, सुरेश यूनिसपुर, सुरेश गुप्ता, राजेंद्र कल्याण, राजबीर चौहान, कपिल खेत्रपाल, अरुण पंजाबी, मनीष प्रवेज राणा, राज किरण सहगल, राकेश नीमराणा (रॉकी), रोहित जोशी, कंवरदीप सैनी, प्रियंका हुड्डा, राजेश पुरखासिया, एडवोकेट राजेश चौधरी, पूनम सिंगल, रामशरण भोला, गोपाल कृष्ण सहोता, मुकेश चौधरी, एम आर ढींगला, तजेंद्र मक्कड़ आदि मौजूद रहे।

Wednesday, February 16, 2022

कांग्रेस पार्टी आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के संघर्ष के साथ खड़ी है : कुमारी सैलजा

आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के प्रति भाजपा सरकार की सोच नकारात्मक: कुमारी सैलजा चंडीगढ़, 16 फरवरी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार महिला सशक्तिकरण के सिर्फ भाषण देती है। चाहे प्रधानमंत्री हों, मुख्यमंत्री हों या भाजपा नेता, सभी महिला सशक्तिकरण के बारे में अच्छे-अच्छे शब्दों के साथ लच्छेदार भाषण देते हैं, लेकिन महिला सशक्तिकरण के लिए जो कार्य करने चाहिए वो नहीं करते हैं। ऐसे भाषणों का फायदा क्या है। भाजपा सिर्फ झूठ बोलने वाली पार्टी है। ये पार्टी वादे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन उन्हें पूरा कभी नहीं करती। यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने करनाल में आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स के राज्य स्तरीय आक्रोश महापड़ाव में पहुंचकर अपने संबोधन में कहीं। कुमारी सैलजा ने आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को अपना समर्थन देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को उनके हक से वंचित करके यह सरकार उन पर अत्याचार कर रही है। इसके पीछे भाजपा सरकार की आंगनबाड़ी वर्कर्स के प्रति नकारात्मक सोच जिम्मेदार है। हमारी बहनें प्रदेश के कई जिलों में सर्दी, गर्मी, बारिश, धूप विपरीत से विपरीत परिस्थितियों में भी अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन करती रही हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन हर जगह दिया है। चाहे वो पंचकूला हो या सिरसा या कोई अन्य जगह। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री आंगनबाड़ी बहनों की मांगों को मान चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें लागू नहीं किया गया। क्या कारण है कि हमारी बहनों को अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार ने आवाज दबाने के लिए 400 बहनों पर केस किया है, 150 से ज्यादा को नौकरियों से निकाल दिया है। इस दौरान कुमारी सैलजा ने सितंबर 2018 में मानी गई आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की प्रमुख मांगों का भी उल्लेख किया। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार अपना अहंकारी रवैया छोड़कर आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की मांगें स्वीकार करे। आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स की आवाज कांग्रेस पार्टी आगामी बजट सत्र में विधानसभा में भी उठाएगी। इस दौरान विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व विधायक बंताराम बाल्मीकि, राजबीर चौहान, बिमला सरोहा, कमलजीत सिंह प्रिंस, राजू मान, राजेश चौधरी, राजेश पुरखासिया, ललित बुटाना, राजेंद्र बल्ला, प्रियंका हुड्डा, प्रेम कुमारी, कुणाल छोककर, कंवरदीप सैनी, राजेंद्र कल्याण, भूपिंदर लाठर, मुनीश प्रवेज राणा आदि मौजूद रहे।

पिछले सात सालों में अपने एक भी वायदा पूरा नहीं करने वाले केजरीवाल तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दें-हर्ष मल्होत्रा

नई दिल्ली, 16 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के आज सात साल पूरे होने के दिन को काला दिवस बताते हुए कहा कि देश में झूठ बोलने और घोटाले करने के मामले में केजरीवाल नंबर एक पर हैं। पिछले सात सालों में हर साल यमुना सफाई की बात करने वाले केजरीवाल को 2419 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मिलने के बावजूद आज यमुना और बदतर स्थिति में हैं। 18 एसटीपी प्लांट लगाने का वायदा भी पूरा नहीं हुआ। दूसरे राज्यों में भी जाकर झूठे वायदें करते हैं क्योंकि उन्हें दिल्ली को छोड़कर बाकी सभी राज्यों की चिंता हैं। पिछले सात सालों में एक भी वायदा पूरा नहीं करने वाले केजरीवाल को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए। आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि शराब माफियाओं के साथ मिलकर केजरीवाल 3500 करोड़ रुपये प्रतिसाल का घोटाला कर रहे हैं। ड्यूसुब का 207 करोड़ के घोटाले का मामला सबके सामने हैं। यही नहीं डीटीसी बसों का घोटाला किया गया। सत्ता में आने से पहले 11000 बसों को लाने का वादा करने वाले केजरीवाल आज तक एक भी बस नहीं लाए और जो 6700 बसें थी उनमें से भी सिर्फ 3700 ही बसें बची हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बसें खरीदने के लिए 480 करोड़ रुपये का अनुदान दिल्ली सरकार को देने की बात कही लेकिन केजरीवाल सरकार उसके बावजूद पिछले दो सालों में कुछ भी कर सकने में असमर्थ रही। एक इलेक्ट्रिक बस को दो बार लॉच कर उसके कीमत से ज्यादा पैसा विज्ञापन पर खर्च कर दिया। प्रदूषण पर दिल्ली सरकार सिर्फ बयानबाजी करती रही जबकि सच्चाई ये है कि प्रदूषण के नाम पर 980 करोड़ रुपये सेंस के रुप में दिल्लीवालों से वसूला गया और वह पैसा केवल विज्ञापन पर खर्च कर दिया। जबकि उन पैसों से इलेक्ट्रिक बसें और स्मॉग टॉवर लगाए जा सकते थे, लेकिन सिर्फ एक स्मॉग टावर लगाया गया। विश्व की सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी बनाने का काम जरुर केजरीवाल ने करके दिखाया है। श्री मल्होत्रा ने कहा कि 10 लाख रोजगार देने का झूठा बयान देने वाले केजरीवाल सिर्फ 3700 रोजगार दे पाए हैं। वर्ल्ड क्लास स्वास्थ सेवाओं का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार की मोहल्ला क्लीनिक की बदतर हालात है। कोविडकाल में जनता को कोविड जांच सुविधा, मेडिकल परामर्श सेवा, अस्पताल बेड, दवाओं को देने में निराश किया। श्री मल्होत्रा ने कहा कि आज दिल्ली के किसान मुख्यमंत्री आवास के बाहर अपने अधिकारों के लिए धरने पर बैठे हैं। उन्हें ना ही किसी समान की खरीद पर सब्सिडी मिलती है और ना ही उन्हें किसी प्रकार की सुविधा। इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकती है कि किसानों से कमर्सियल दर पर बिजली बिल लिए जाते हैं। अनुबंधित शिक्षक भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पिछले कई महिनों से तनख्वाह नहीं मिल सकी है। दिल्ली के हर मुद्दे पर केजरीवाल सरकार फेल हुई है। आज हुए प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सारिका जैन एवं श्री शुभेन्द्रू शेखर अवस्थी और प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग के सह-प्रमुख श्री विक्रम मित्तल उपस्थित थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश कुमार गुप्ता ने क़रोल बाग़ क्षेत्र में प्रेरणादायक दीवार पेंटिंग का किया अनावरण

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री आदेश कुमार गुप्ता ने आज न्यू रोहतक रोड क़रोल बाग़ क्षेत्र में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बनायी गई प्रेरणादायक दीवार पेंटिंग का अनावरण किया। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री जोगी राम जैन, नेता सदन श्री छैल बिहारी गोस्वामी, करोलबाग अवार्ड समिति के अध्यक्ष श्री तेज राम फॉर, पार्षद श्री रमेश कुमार, सुश्री सुनीता, उपायुक्त सुश्री शशांका आला व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री आदेश कुमार गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये वॉल पेंटिंग इस बात का प्रतीक है कि निगम द्वारा जगह-जगह सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन वॉल पेंटिंग के माध्यम से उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों को क्षेत्र में सफ़ाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है। स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से ये विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम शहर को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाए रखने के लिए दिन रात कार्य करती है। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से शहर को साफ़ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करने की अपील की।

आलौकिक शक्तियों के स्वामी थे महान संत रविदास - यशपाल सिंह

- भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के परम भक्त संत रविदास ने बताया कि इस धरा पर मौजूद हर मनुष्य परमेश्वर का पुत्र है, धर्मो के नाम पर लोगों से भेदभाव कर हम परमेश्वर को दुखी करते है - संत रविदास ने भगवान की भक्ति को एक आंदोलन का रूप देकर सम्पूर्ण देश को भक्तिमय कर दिया था और समाज में फैली अनेकों बुराईयों को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। महान संत गुरू रविदास की जयंती को जनपदभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने इस अवसर पर संत रविदास की पूजा-अर्चना की और उनके द्वारा दी गयी शिक्षाओं को एक-दूसरे के साथ साझा किया। प्रमुख समाज सेवी यशपाल सिंह ने बताया कि संत रविदास परमेश्वर द्वारा इस धरा पर भेजे गये एक अनमोल रत्न थे। वे कई आलौकिक शक्तियों के स्वामी थे। उन्होंने बचपन में अपने एक मृत दोस्त को पुनः जीवित कर दिया था, उसके बाद से उनकी आलौकिक शक्तियों के बारे में लोगों को पता चला। बताया कि वे भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के परम भक्त थे। उन्होने लोगों को बताया कि इस धरती पर जन्म लेने वाला हर मनुष्य परमेश्वर का पुत्र है। परमेश्वर ने सभी को एक जैसा बनाया है, सभी का शरीर एक जैसा है, सभी के शरीर में खून एक जैसा है और सभी की मृत्यु भी एक दिन निश्चित है। धर्मो, जातियों, ऊॅच-नीच आदि का भेदभाव कर हम परमेश्वर को दुखी करते है। मंजू रानी ने बताया कि देश के महान संतो में शुमार संत गुरू रविदास ने भगवान की भक्ति को एक आंदोलन का रूप देकर सम्पूर्ण देश को भक्तिमय कर दिया था। उनकी महान शिक्षाओं से प्रेरित होकर विभिन्न धर्मो के हजारों-लाखों लोग उनके अनुयायी बने। उस समय समाज में फैली अनेकों बुराईयों को समाप्त करने में संत रविदास ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वे एक महान दार्शनिक, कवि, समाज सुधारक और इंसानियत के प्रत्यक्ष उदाहरण थे। जिन्होने भक्ति आंदोलन का नेतृत्व करते हुए अपने प्रवचनों और अनेकों रचनाओं के माध्यम से परमेश्वर की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार किया। इस अवसर पर आदित्य रावत, प्रियांशी रावत, संजीव कुमार, अजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

फिल्म मृदंग के लिए निर्देशक रितेश एस कुमार को मिला बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार

हाल के दिनों में ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लयेर पर धूम मचा रही वेब सीरीज 'बुलेट पेन' के निर्देशक रितेश एस कुमार को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है. उन्हें यह अवार्ड उनकी पहली फीचर फिल्म 'मृदंग' के लिए दिया गया है. अवार्ड उन्हें दिल्ली में आयोजित कीफा के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिया गया है. इस फिल्म में मनोज कुमार राव, रोज लस्कर और आदित्य सिंह हैं. इस अवार्ड को लेकर उन्होंने ख़ुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि अब तक मैंने 5 फिल्मों का निर्देशन किया और मेरी पहली फ़िल्म मृदंग थी. यह फ़िल्म 2017 में रिलीज हुई थी और खूब सराहा भी गया था. अब हमारी फिल्म को अवार्ड भी मिल गया है. इसके लिए हम अवार्ड शो के ज्यूरी मेम्बर का शुक्रिया अदा करते हैं. आपको बता दें कि रितेश एस कुमार ने बतौर वीडियो एडिटर अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन अब वे फिल्म निर्देशक के रूप में कई प्रजेक्ट पर काम कर रहे हैं. निर्देशन में उनके हालिया रिलीज सीरिज बुलेट पेन और उनकी फीचर फिल्म मृदंग को खूब सराहना मिली है. इसके बाद वे ओशो के जीवन पर आधारित फ़िल्म 'सीक्रेट्स ऑफ लव' लेकर आ रहे हैं. इसमें रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. लखीसराय के रितेश एस कुमार ने बताया कि यह फ़िल्म बेहतरीन है. इसमें रवि किशन का अभिनय शानदार है. रवि किशन को निर्देशित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लहरी के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

चंडीगढ़, 16 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रसिद्ध संगीतकार और गायक श्री बप्पी लहरी के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने गीत-संगीत से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ने वाले प्रसिद्ध संगीतकार और गायक श्री बप्पी लहरी का चले जाना बेहद दुखदाई है। बप्पी जी संगीत जगत के विशिष्ट रत्न थे। उनका जाना भारतीय संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका संगीत हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगा। प्रभु उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। बता दें कि श्री बप्पी लहरी का कुछ समय से इलाज चल रहा था। उन्होंने 69 की उम्र में बुधवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

अच्छे भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें - जिलाधिकारी बागपत

- 10 फरवरी की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाली जायेगी वोट, वोट डालना हमारा अधिकार और कर्त्तव्य - डॉ राजकमल यादव - अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने, मतदान को गुप्त रखने और आपसी भाईचारे को बनाये रखने की बात कही बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राजकमल यादव ने 10 फरवरी की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अच्छे भविष्य, देश की उन्नति व खुशहाली के लिए समस्त जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केन्द्र पर पहुॅंचकर वोट डालने की अपील की है। कहा कि अपने वोट को अवश्य डाले और अपने आस-पास रहने वाले लोगो को भी वोट की ताकत से अवगत कराये और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान केन्द्रों पर वोट डलवाने के लिए लेकर आये। वोट डालना हमारा संवैधानिक अधिकार है और प्रथम कर्त्तव्य है। कहा कि वृद्धों, विकलांगों और पहली वार वोट डालने वालों की वोट डलवाने में मद्द करे। बताया कि आम जनता ही निश्चित करती है कि उनका भविष्य किसके हाथ में सुरक्षित है। उन्होंने आम लोगों से कहा कि वह बिल्कुल भी असमंजस में ना पड़े। वे स्वयं जांच पड़ताल करे की सबसे ज्यादा देश व समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को कौन निभा रहा है। ऐसे व्यक्ति को वोट करे जो देश व समाज की सेवा को सर्वोपरि रखता है। कहा कि मतदान हमेशा गुप्त रखें और किसी को भी यह नहीं बताये कि आपने किसको वोट दी। आपका यह कार्य भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान करता है। हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है। हम बहुत खुशनसीब लोग है जिनको वोट देने का अधिकार मिला हुआ है। हम अपना अच्छा भविष्य खुद लिख सकते है और यह तभी सम्भव है जब हम अपने वोट से अच्छे जन प्रतिनिधि का चुनाव करे।

Dangal TV Lead Couples Share How They Celebrated The Day Of Love, Valentine’s Day

Valentine’s Day is here! It’s the day of LOVE! A day so special on which you can express your true feelings to your loved ones, a day to make your special someone feel more special. Each year 14th of February brings along with it a wave of celebration and just like many other couples, our favourite Dangal TV jodis are too spending their day with their love! We are talking about Nihar and Ruchita of Mann Sundar, Shambhu and Mahua of Nath Zevar Ya Zanjeer, Arjun and Mishri of Sindoor Ki Keemat and Dhruv and Dhami of Rang Jaun Tere Rang Mein. Yes, you heard that right! The lead couples of the four chart busting shows of Dangal TV also celebrated Valentine’s Day with their loved one and have a lot to say about the day of Love. “I am definitely celebrating this day with my love… My Show!” laughs Karam Rajpal while adding, “And my date for tonight is my shoot!” But Karam, who plays Dhruv Pandey in Rang Jaun Tere Rang Mein, surely loves celebrating Valentine’s Day. “Though I feel when you are in love every day is like a Valentine’s Day but this one day makes it just a bit more special. I wish all our viewers a very Happy Valentine’s Day. Here’s hoping you get to spend your day with your special someone,” says Karam. While Karam is all for working on Valentine’s, his onscreen better half feels no different. “Valentine’s Day is meant to be celebrated with your loved ones and to cherish all the happy moments together. We have formed such a great bond with one another on the sets of Rang Jaun that I am sure that our shooting floor will definitely have a Valentine Vibe going on today!” says Megha Ray who plays Dhami in the show. Dangal’s another superhit onscreen jodi of Shambhu and Mahua from the show Nath Zevar Ya Zanjeer also have some interesting wishes to share with their followers, “I don’t think Valentine’s Day is only about your better half or to be spent with your partner. It could be anyone, your father, your mother, your sister or brother, even your son or daughter, as long as you are loved and you love someone in your life, Valentine’s Day is for you,” says Chahat Pandey who plays Mahua in the show. “This year my focus is my work and my work is my Valentine,” says Arijit Taneja who plays Shambu in Nath. Although he adds, “I know I will have a very busy day and a grueling shooting schedule today but I would really like to celebrate this day with my circle of friends and family that I simply adore. I feel I am nothing without them.” Nihar and Ruchita of Mann Sundar and Arjun and Mishri of Sindoor Ki Keemat also celebrated the day of love while shooting for their respective TV serials. “I believe Valentine’s Day is to spread love and bring joy and I think we are working day in and day out to bring joy in people’s lives via entertainment and there’s no better way to celebrate this day than shoot for our show and bring an amazing episode for our viewers,” says Shivam Khajuria who plays Nihar in Mann Sundar. Shruti Anand i.e Ruchita from the show too adds, “I totally agree with Nihar and that’s actually a wonderful thought. Love, according to me, is a very powerful emotion and it shouldn’t be restricted to your romantic partner. On this day, I would like to wish all my viewers a very Happy Valentine's Day. Spread love, the world needs more of that.” Sindoor Ki Keemat couple Arjun and Mishri are also celebrating Valentine’s Day while shooting for their show, “Love is a beautiful feeling that can be felt in the most wonderful way. You don’t necessarily need loud gestures; a simple act of love sometimes is enough. I plan to spend whatever time I can in between shoots, with my friends and family. Technology can really help achieve that these days and I am sure I am going to make many calls today!” says Shehzad Shaikh who plays Arjun Awasthi in the show. “Vaibhavi Hankare aka Mishri Arjun Awasthi also feels that it's about making the most of the day that you can, “I know we are all working today. It’s a Monday, let’s not forget that, but work commitments don’t always mean you cut back from love! I too am going to try and remove time from shooting and speak to all the people in life that I deeply adore!” Dangal TV that has been entertaining and enthralling the audience with their TV serials also wishes its viewers a Happy Valentine’s Day!

Tuesday, February 8, 2022

An interview with Kaushik ghosh. Fashion choreographer | Bollywood show ...

यह कैसी सरकार? न गरीब को रोजगार, न पढ़े-लिखे को : कुमारी सैलजा

- मनरेगा में मांगने पर भी काम न देने पर प्रदेश की हालत चिंताजनक - छोटे राज्यों में पहले तो देश में चौथे स्थान पर हरियाणा चंडीगढ़, 8 फरवरी हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि रोजगार के मामले में प्रदेश की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। यहां पर न तो दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले गरीब को ही रोजगार नसीब हो रहा है और न ही पढ़ने-लिखने के बाद ही नौकरी के अवसर मिल रहे हैं। मनरेगा में मांगने पर काम न मिलने के मामले में प्रदेश के हालत देश के औसत हालात से अधिक भयावह हैं। रोजगार न देने वाले छोटे प्रदेशों में हरियाणा पहले स्थान पर पहुंच गया है। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की पोल खोल खोलने के लिए काफी हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले साल 11.6 करोड़ लोगों ने मनरेगा के तहत काम मांगा, लेकिन 16.3 प्रतिशत लोगों को काम मिला ही नहीं। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार न देने वाले राज्यों की ओवरऑल स्थिति को देखें तो पहले चार पायदान पर गुजरात, बिहार, मध्यप्रदेश व हरियाणा हैं। ये चारों ही भाजपा शासित राज्य हैं। हरियाणा में 6.52 लाख लोगों ने मनरेगा के तहत प्रदेश सरकार से काम की मांग की, लेकिन इनमें से 1.34 लाख लोगों को काम मिला ही नहीं। काम न मिलने वाले लोगों की राष्ट्रीय औसत 16.3 के मुकाबले प्रदेश में इनकी संख्या 20.7 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि मनरेगा में काम करने वाले वे लोग हैं, जो सिर्फ दिहाड़ी-मजदूरी से ही परिवार को पालते हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा-जजपा गठबंधन की गलत नीतियों के चलते प्रदेश का गरीब तबका भूखा सोने को मजबूर है। कुमारी सैलजा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मेहनतकश लोगों के लिए मनरेगा जीवनदायिनी स्कीम है, लेकिन अब साजिश के तहत केंद्र सरकार इसके बजट में 25 प्रतिशत की कटौती कर रही है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनरेगा के बजट में कटौती के बिना ही लोग भूखे रहने को मजबूर हो रहे हैं तो फिर एक अप्रैल के बाद यह कटौती लागू होने के बाद मेहनत-मजदूरी करने वाले इन परिवारों की हालत कितनी बदतर हो जाएगी। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि प्रदेश में हर तीन में से एक ग्रेजुएट बेरोजगार है। जबकि सीएमआईई की रिपोर्ट हरियाणा को बेरोजगारी के मामले में लगातार टॉप पर बताती रही है। घटते हुए रोजगार के अवसरों के लिए कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है।