Wednesday, November 30, 2022

President lauds development works done by the Manohar Lal govt., calls it one of the fastest developing States in the country



President is the epitome of Karmayog, Chief Minister

Chandigarh, November 29 – Radical transformation brought about by the Manohar Lal government  to catapult  Haryana's growth on the development track today  got a major boost when, President  Smt. Droupadi Murmu called Haryana "one of the fastest developing states in the country." 

Inaugurating the International Gita Mahotsav (IGM)-2022  in Kurukshetra today the President minced no words to applaud the development works of the Haryana Government.  

Earlier, she inaugurated the International Gita Seminar organized at Kurukshetra University and thanked Lord Krishna that her first visit as President in Haryana had begun from "Dharmakshetra-Kurukshetra". 

"I am spiritually enlightened as I had performed Yagna on the holy banks of  Brahma Sarovar during this IGM-2022 today," said the President. 

Later addressing the gathering, the President said that Kurukshetra is a holy land. Vedas and Puranas were written on the banks of the Saraswati River.  In the Mahabharata, this region of Kurukshetra has been compared to heaven.  She said that even Mahatma Gandhi and Lokmanya Tilak took guidance from the holy book Gita.  She also lauded the Manohar Lal-led government for successfully organizing IGM since the year 2016.  

Meanwhile, this year, Nepal is the partner country, while Madhya Pradesh is the partner state.

"It is really good to see that people from not only the country but also from abroad have reached this grand event.  For this, Haryana Government, especially Chief Minister, Sh. Manohar Lal and his entire team deserve big congratulations," said Smt. Droupadi Murmu. 

Monday, November 28, 2022

WHRO'S GEN SEC. EUROPE HEADED THE EVENT IN BRUSSELS TO COMMEMORATE 26/11 MUMBAI TERROR ATTACK


 Mr. Vijay Malik Gen sec Europe World Human Rights Organization  (WHRO) was head of protest. Brussels [Belgium],  A group of Indian Diaspora based in Belgium organized an event at Schuman roundabout in front of the European Commission in Brussels to commemorate the 26/11 Mumbai terror attacks under the banner of ‘Solidarity Against Terrorism’ on Saturday.Despite the bad weather, members of the Indian diaspora from the Sikh, Muslim, Bengali, and Hindu faiths enthusiastically took part in the event.The attendees offered their condolences to the Mumbai terror attack victims and asked the international community to hold those responsible accountable for the crime accountable by holding this event.They apprised the International organisations that this event is a symbol that Indian Communities are peace-loving people and would always oppose terrorism and injustice irrespective of wherever they live.Indian flags and various posters commemorating the 26/11 terrorist attacks in Mumbai were carried by participants.


Monday, November 7, 2022

टीवी, ओटीपी और सोशल मीडिया पर उभरता एक कलाकार- आकाश बक्शी

 

योगराज शर्मा

मायानगरी मुंबई में जाना और मोड़लिंग एक्टिंग की दुनिया में किस्मत आजमाना करीब सभी युवाओ का सपना होता है, लेकिन इस सपने को सच करने वाले चंद ही किस्मत के धनी युवा होते है। दिल्ली के ऐसे युवाओ में से एक है आकाश बक्शी, जो पिछल छह साल से अपने अभिनय और अपने व्यव्हार को लेकर अपनी एक खास पहचान बनाचुके हैं। कई टीवी सीरियलों, ओटीटीपी फिल्मों और विज्ञापनो मे काम कर चुके आकाश बक्शी इन दिनो इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं। 

आजकल आकाश बक्शी जॉकी एक्ट्रेस कियारा खंतवाल के बहुत अच्छे दोस्त दिख रहे हैं। इन दोनो के बीच की दोस्ती काफी सूर्खियों में है। कियारा खंतवाल जोकी बालीवुड़ और टीवी शो की मंझी हुई एक्ट्रेस हैं । पिछले दिनो आकाश बक्शी और कियारा खंतवाल को कई जगह साथ देखा गया है। फिल्मी गोसिप है कि शायद ये दोनो दोस्त से कुछ आगे बढने वाले हैं। इन दोनो कलाकारों की एक शोर्ट फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और जल्द ही रिलीज होने वाली है।

सुबह उठने से लेकर जिम जाने की गतिविधियां हो या फिर शूटिंग, और उनके बिहाइंड द सीन्स को अपलोड करना हो या फिर दोस्तों के साथ मौज मस्ती पार्टी करना, उनके ये सभी रील्स और पोस्टस आने का इंतजार उनके फैन्स को लगातार रहता है। एक खास मुलाकात में आकाश बक्शी ने बताया कि वो नोएडा के मारवाह स्टूडियों स एक्टिंग का कोर्स करके मुंबई गए ही इस लिए थे कि टीवी सीरियल्स और ओटीपी पर आने वाली आज की फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाएं। उन्होने बताया कि उनके छह सल के करियर में कुछ समय करोना का ऐसा समय रहा, जब उन्हें मुंबई छोडकर दिल्ली आना पडा था। लेकिन समय फिर से बदला और कहावत है कि शो मस्ट गो ओन... मायानगरी मे कैमरा लाईट्स एक्शन... का शोर फिर से गूंजने लगा, आज बालीवुड हो या टीवी जगत सभी जमकर काम कर रहे है और आकाश बक्शी फिर से अपनी टीवी और विज्ञापन की दुनिया में बिजि रहने लगे हैं। अंत में उन्होने बताया कि उनका इस्टाग्राम हैंडल है, आईएम.अकशू और अक्शू फैन क्लब... दर्शन ज्यादा से ज्यादा उसे फालो करें और उनके काम को सम्मान और पहचान दें।


Sunday, November 6, 2022

मंदिर फिर से बनेंगे शांति का केंद्र कला गुरुकुल की शुरुआत

योगराज शर्मा 

मंदिरों को फिर से शांति का केंद्र बनाने के लिए, युवा पीढ़ी को फिर से मंदिरों में वापस लाने के लिए, भारतीय संस्कृति व सनातन सभ्यता को युवा पीढ़ी में डालने के लिए कल एक बहुत ही अद्भुत पहल करी गयी उड़ान ‘कला का महाकुंभ’ द्वारा जिसका नाम रखा गया कला गुरुकुल ।
संस्था के ट्रस्टी व विश्व प्रसिद्ध कवि श्री राजेश चेतन ने कला गुरुकुल को बदलते भारत की ज़रूरत बताया । उन्होंने कहा कि पहले के मंदिर केवल मन्नत माँगने की जगह नहीं होते थे बल्कि कला, ज्ञान और शक्ति का केंद्र होते थे । मंदिरों को फिर से कला का केंद्र बनाने के लिए भारत के हर मंदिर में कला गुरुकुल अनिवार्य कर देना चाहिए ।
वहीं दूसरी ओर संस्था के ट्रस्टी व संरक्षक और एक बड़े व्यवसायी श्री पवन कंसल ने कहा कि लोगों को फिर से जीना का ढंग सिखाएगा कला गुरुकुल ।
इस भव्य उद्घाटन में सोनोटेक म्यूज़िक कम्पनी के एम.डी श्री हंसराज रलहन व लाइयंज़ दिल्ली वेज के संस्थापक श्री गौरव गुप्ता भी मौजूद रहे ।

कला जगत की कई हँसतियों व गुरुओं की प्रस्तुतियाँ हुई व उन्हें कला गुरुकुल की ज़िम्मेदारी दी गयी ।
कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक श्री प्रकाश चंद्र जैन, ट्रस्टी सीए डा रजनीश गुप्ता, निगम पार्षद अंजु जैन, कवियित्री बलजीत कौर भी शामिल रही । अंत में भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का समापन करा गया ।

Thursday, November 3, 2022

U & I इंटरनेशनल फैशन वीक 2022 बेल ला मोंडे होटल में आयोजित हुआ

 

दिल्ली (NCR) : U & I इंटरनेशनल फैशन वीक 2022 बेल ला मोंडे होटल, दिल्ली में द्वारा कराया गया, जिस में आईआईएफटी समेत कई डिजाइनर्स ने भाग लिया।

इस इवेंट को करने का मकसद फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री को ऊपर उठाना था। डिजाइनरों, मॉडलों और टीम के सभी सदस्यों ने बहुत जुनून के साथ काम किया है। आईआईएफटी यू एंड आई इंटरनेशनल फैशन वीक से भी जुड़ा है। आईआईफीटी कॉर्पोरेट कार्यालय के साथ-साथ आईआईआईटी नारायणा केंद्र (पश्चिमी दिल्ली) ने शो के दौरान अपने कपड़ों का प्रदर्शन किया। डिजाइनर ज़ीनत, लुसी, दीक्षा, स्नेहा, मीनाक्षी, सूरज,  वंदना, हर्ष व कुछ और डिजाइनर्स ने उच्चतम स्तर पर रचनात्मकता दिखाई गई और वेशभूषा बनाने के लिए नवीन कपड़ों का उपयोग किया गया। डिजाइनरों ने विंटेज और इंग्लिश वेडिंग थीम पर काम किया है ।

श्री हर्ष सूरी - निदेशक आईआईएफटी नारायणा केंद्र ने नरैना (पश्चिम दिल्ली) में आईआईएफटी फ्रैंचाइज़ी केंद्र की स्थापना की और पिछले 18 वर्षों से सफलतापूर्वक चल रहा है और आईआईएफटी बैनर के तहत कई फैशन शो किए हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री रत्नदीप लाल ने आयोजकों, सभी डिजाइनरों और पूरी टीम को आयोजन को सफल बनाने में उनके महान प्रयासों के लिए बधाई दी और यह भी बताया कि डिजाइनरों के लिए वैश्विक मंच पर अपनी रचनात्मकता दिखाने का यह एक शानदार अवसर है।

हाल ही में आईआईएफटी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के उद्घाटन समारोह में फैशन शूट किया है और एफिल टॉवर, पेरिस, टॉवर ब्रिज लंदन पर आईआईएफटी कॉस्ट्यूम का फैशन शूट किया है और यूके में बॉलीवुड फालतू के आईआईएफटी डिजाइनों का प्रदर्शन किया है।

फैशन आइकन और अंतरराष्ट्रीय फैशन सेलिब्रिटी श्री रतन लाल संस्थापक अध्यक्ष इंटर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी आईआईएफटी समूह लंदन कॉलेज ऑफ फैशन ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट लंदन से स्नातक थे, बस आईआईएफटी कहें और आकाश में 100 हजार से अधिक हाथ ऊपर जाएंगे, यही आईआईएफटी की ताकत है। आईआईफीटी 2 दशकों से अधिक समय से भारत में फैशन शिक्षा की ओर अग्रसर है और दुनिया भर में फैशन शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने 1990 में आईआईएफटी की स्थापना की और 100 हजार से अधिक डिजाइनरों को प्रशिक्षित किया और श्री लाल द्वारा दुनिया भर में 10,000 से अधिक मॉडलों का प्रचार किया गया।

वह दुनिया की फैशन राजधानियों यानी लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क और मिलान में मान्यता के साथ एक प्रसिद्ध फ़ास्ट सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने पेरिस के एफिल टावर पर अब तक का पहला फैशन शो किया है। फैशन पर दुनिया भर में 10000 से अधिक सेमिनारों, कार्यशालाओं और बिजनेस मीट में भाग लिया। मलेशिया, सिंगापुर, लंदन, मॉरीशस, केन्या, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग और कई अन्य देशों जैसे दुनिया भर में कई हजार फैशन कार्यक्रम आयोजित किए।

Wednesday, November 2, 2022

'द सोशल टेप' बना युवाओ की पसंद


 देश की राजधानी में स्थित युवा लेखकों का पसंदीदा मंच 'द सोशल टेप' अब चण्डीगढ़ में हर महीने एक पोएट्री शो करा के चण्डीगढ़ के युवा लेखकों की आवाज़ बनता जा रहा है। हाल ही के कार्यक्रम में युवा कवियों और लेखकों को अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया। यह कार्यक्रम The Social Tape द्वारा बीते रविवार को चण्डीगढ़ में Next57 Coworking में आयोजित किया गया। जिसमें लेखक और लेखिकाओं ने अपने शब्दों से श्रोताओं के दिल में अपनी जगह बनायी। इन कवियों के अल्फाज़ एक स्टूडियो तक सीमित न रह जाए इसलिए the social tape यूट्यूब के माध्यम से पूरी दुनिया तक पहुँचाने का काम कर रहा है।दैनिक भास्कर के साथ ख़ास बातचीत में द सोशल टेप के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया बताया की वह पिछले 4 साल से अकेले ही इस प्लेटफ़ार्म को चला रहे हैं दिल्ली में 50 से ज़्यादा शो वह होस्ट कर चुके है तथा चण्डीगढ़ में होने वाले हर एक कार्यक्रम के लिए वह दिल्ली से सुबह की ट्रैन से चंदीगढ़ आते हैं पूरा स्टेज सेटअप करके और पूरा कार्यक्रम होने के बाद वापस शाम की ट्रेन से दिल्ली लौट जाते हैं। ऐसे में पूरे शो के दौरान एंकरिंग और कैमरा से वीडिओ शूट भी वह स्वयं ही करते हैं। The social tape के शो दिल्ली और चण्डीगढ़ ही नहीं लखनऊ में भी होते है। ऐसे में किसी एक इंसान का अकेले इतना कुछ करना उस इंसान के लिये जिसे वह जानता भी नहीं ये किसी सराहनीय कार्य से कम नहीं है। द सोशल टेप पर परफ़ॉर्म करने वाले लेखक लेखिका कोई जाने माने चेहरे नहीं है ये तो वो अनजान चेहरे है जिन्हें ख़ुद भी अन्दाज़ा नहीं की वह अपने शब्दों से अपनी पहचान बना सकते है। जी हाँ नये लेखकों को एक नयी पहचान दिलाना ही इस मंच का लक्ष्य रहा है हर शो में बहुत सारे लोग अपनी पहचान बनाने के लिये अपनी रचना लोगों तक पहुँचाने के लिये इस मंच से जुड़ते हैं।


जहाँ वो बहुत कुछ सीख सकते हैं। हर शो के बाद उन रचनाओं की वीडिओ को द सोशल टेप के यूट्यूब चैनल पर डाल दिया जाता है जिससे युवा लेखकों को एक अच्छी पहचान बनाने का मौका मिलता है।  जो वीडियो सबसे ज़्यादा देखी और पसंद की जाती है, उनको 'परफ़ॉर्मर ऑफ़ द शो' घोषित किया जाता है और उन्हें एक खूबसूरत ट्रॉफी के साथ नवाज़ा जाता है। चण्डीगढ़ में अभी तक 5 ही पोएट्री शो हुए है अभी तक लेकिन ऐसे नाम बहुत सारे हैं जिनको एक नई पहचान मिली है जिसमें से कुछ नाम हम आज आपके साथ साझा करते हैं जिनकी वीडिओ को यूट्यूब पर बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है। 

परिधि अग्रवाल और पलाश अरोड़ा जो पेशे से एक वकील है दिल से शायर। अनुप्रिय शर्मा जिनकी हाल ही की कविता 30 हज़ार से ज़्यादा देखी जा चुकी है कुछ ही दिनों में पेशे से house maker। पवन मुसाफिर जो ख़ुद को नन्हा सा कलाकार कहते है उन्होंने अपने शब्दों से सबका मन मोह लिया है। हर्ष जिंदल, पालश अरोड़ा, हर्षिता अरोड़ा और साहिब अरोड़ा ऐसे न जाने कितने की नाम और भविष्य में ऐसे आपको सुने को मिलेगे जो अपने कभी सुने ही नहीं। यदि अगर आप भी थोड़ा लिखना जानते हैं और अपनी बात लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं अपने अंदर के डर को बुलाना चाहते हैं तो जल्दी ही The Social Tape के इंस्टाग्राम या ह्वाट्सऐप पर 9868448843 पर तुरंत संपर्क करे क्यूँकि उनका अगला पोएट्री शो 6.0 

27 नवम्बर 2022 को चण्डीगढ़ में होने जा रहा है जिसके रजिस्ट्रेशन अभी चालू है।


द सोशल टेप का अपना एक प्रकाशन विभाग भी है जो कि लेखकों को अपनी किताब को प्रकाशित करने का मौका भी देता है। जिसकी जानकारी आप thesocialtape.com पर जा कर ले सकते हैं। आशा है कि ये मंच अच्छे साहित्य का भी प्रतिबिम्ब अवश्य बनेगा।