Saturday, August 26, 2023

टाइटन इंडिया लिमिटेड के भव्य स्टोर का शुभारंभ


https://youtu.be/3zEXPf_JPro

374, कोहाट एन्कलेव, पीतमपुरा में स्थापित भव्य स्टोर पर ‘‘हैलिओस, टाइटन वर्ल्ड एवं टाइटन आई’’ के शानदार उत्पाद उपलब्ध ।


प्रत्येक क्षेत्र में विश्व विख्यात टाटा गु्रप की इकाई टाइटन कम्पनी लि. के दिल्ली के कोहाट एन्कलेव स्थित भव्य एवं विशाल स्टोर ‘‘हैलिओस - टाइटन वर्ल्ड एवं टाइटन आई’’ का समारोहपूर्वक शुभारंभ आज 25 अगस्त, शुक्रवार को बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति के बीच कम्पनी के रिजनल बिजनेस हेड-नार्थ निर्मल लोबो के कर-कमलों से हुआ। 


टाइटन इंडिया लिमिटेड के 374, कोहाट एन्कलेव स्थित टाइटन वर्ल्ड एवं हैलिओस स्टोर के बिजनेस एसोशिऐट सुनील अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल एवं उनके परिवारजन ने बड़ी संख्या में शुभकामनाऐं प्रदान करने के लिए पधारे मेंहमानों की अगवानी करते हुये उन्हे स्नेहपूर्वक भव्य स्टोर का अवलोकन कराया। रिटेल हेड श्री अजय द्विवेदी ने सुनील अग्रवाल अजय अग्रवाल एवं परिवारजन की उपस्थिति में फीता काटकर शोरूम को उपभोक्ताओं के लिए समर्पित किया। 


अजय द्विवेदी, प्रदीप गुप्ता भैया जी, सतीशराम गोयल, शिक्षाविद् महेश गुप्ता, एमटूके निवासी राजेश गर्ग, इंजी. पवन यादव सहित अन्य मेहमानों ने दीप प्रज्जवलित कर अपनी शुभकामनाऐं संस्थान संस्थापकों को गायत्री मंत्र के उच्चारण के बीच प्रदान की।


मुख्य अतिथि एवं टाइटन कम्पनी लि. के रिटेल हेड एवं रिजनल बिजनेस हेड ने उपस्थित मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुये कम्पनी के उच्चतम क्वालिटी के उत्पादों जिनमें घड़ियाँ, चश्में एवं अन्य उपभोक्ता उत्पाद शामिल हैं की संक्षिप्त जानकारी देते हुये बताया कि टाइटन इंडिया लि. प्रत्येक वर्ग की आवश्यकता एवं आर्थिक पहलू को ध्यान में रख घड़ियों एवं चश्मों की विशाल रेंज उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि कम्पनी का कोहाट एन्कलेव पर नवस्थापित यह स्टोर दिल्ली के विशेषतः उत्तरी दिल्ली के उपभोक्ताओं की आशाओं पर खरा उतरते हुये उन्हें घड़ियों एवं चश्मों की हर प्रकार की वैराइटीज उपलब्ध करायेगा।


संस्थान के संस्थापक एवं बिजनेस एसोशिऐट सुनील अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल ने समस्त इष्ट-मित्रों-रिश्तेदारों एवं दिल्ली के गणमान्य नागरिकों का शुभारंभ समारोह में पधारने पर आभार व्यक्त करते हुये विश्वास दिलाया कि उनका संस्थान टाटा गु्रप की विश्वसनीयता के अनुरूप उसी राह पर चलते हुये संस्थान पर आने वाले प्रत्येक उपभोक्ता को सर्वोच्च सम्मान प्रदान करते हुये उन्हें शानदार सर्विस प्रदान करने का यथा सम्भव प्रयास करेगा और सर्विस ऑफ्टर सेल्स पर विशेष ध्यान देना हमारा प्रमुख लक्ष्य रहेगा। 

उन्होंने कहा कि उनके नवस्थापित स्टोर पर घड़ियों एवं चश्मों की विशाल रेंज प्रत्येक वर्ग की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध रहेगी एवं टाइटन इंडिया लि. के सहयोग से रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उपभोक्ताओं के लिए टाइटन घड़ियों एवं चश्मों की खरीद पर विशेष ऑफर भी जारी की गयी है जिसका लाभ उपभोक्ता रक्षाबंधन पर्व तक उठा सकते हैं। 


सुनील अग्रवाल परिवार द्वारा मेंहमानों के सम्मान में शानदार जलपान की व्यवस्था भी की गयी थी जिसके माध्यम से सभी मेंहमानों ने लजीज व्यजनों का भरपूर आनंद लिया।

Thursday, August 17, 2023

डीयू मे फ्रेशर्स में उत्साह, स्टूडेंटस यूनियन कर रही है स्वागत


 आरुषि राजपूत/राधिका शर्मा

नई दिल्ली। कालेज का पहला दिन... अक्सर चिंता होती है कि कहीं रेगिंग का शिकार न हो जाएं... लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटि में माहौल कुछ अलग ही है। पुराने स्टूडेंट फ्रेशर्स का ना केवल स्वागत कर रहे है बल्कि उनको एडमिशन, क्लास और कालेज के बारे में जरुरी जानकारियां भी दे रहे हैं। आज की दिल्ली संवाददाता आरुषि व राधिका ने डीयू नोर्थ कैंपस का जायजा लिया... आईए देखते है एक खास रिपोर्ट...

बहुत सारे डीयू कॉलेजों ने नए छात्रों को पाठ्यक्रम, सोसाइटीज़ और समितियों के बारे में जानकारी देने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए। साथ ही साथ दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कैंपस पर शिक्षा सत्र के पहले दिन गतिविधियों का केंद्र रहा ।  छात्रों के बीच उत्साह और तनाव था क्योंकि वे अपने जीवन के एक नए अध्याय का पन्ना बदल रहे थे। पहले साल के डीयू छात्रों के लिए शैक्षिक सत्र बुधवार को शुरू हुआ। उनमें से कई स्टूडेंटस के माता-पिता साथ थे। नेहाल, जिन्हें रामजस कॉलेज में इतिहास (ऑनर्स) में प्रवेश मिला, उसके पहले दिन कैंपस पर उनकी मां के साथ थी। "रामजस मेरी पहली पसंद नहीं थी, लेकिन मैं इसे ग्राहक नहीं कर रही हूं क्योंकि यह एक अच्छा कॉलेज है। यह मेरी पहली बार है जब मैं (डीयू) कैंपस पर जा रही हूं। मेरे कुछ दोस्त भी कॉलेज में प्रवेश ले चुके हैं। यह एक बड़ा अनुभव होगा," नेहाल ने कहा। गरिमा राजपूत हरियाणा की रहने वाली, जिन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में प्रवेश प्राप्त किया, अपने नए सफर के प्रति उत्साहित और आशावान थीं। "यह मेरे लिए एक बड़ा दिन है। मैं बीकॉम हॉनर्स की पढ़ाई करूंगी। कॉलेज बहुत प्रसिद्ध है। कैम्पस खूबसूरत है," उन्होंने कहा।

"हमें कॉलेज के पहले दिन दस्तावेज़ सबमिट करने होते हैं और फिर उद्घाटन कार्यक्रम होता है। मुझे लगता है कि पहले दिन कोई कक्षाएँ नहीं होगी," राजपूत ने कहा।

कॉलेजों को ताजगी से झूम उठा दिया गया था जो नए छात्रों का स्वागत कर रही थी। विद्यार्थी संगठनों के सदस्य, जैसे कि अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई), नए छात्रों की मदद करने में दिखाई दिए। नेहल और राजपूत ऐसे हजारों छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने अपने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्कोर के आधार पर डीयू में प्रवेश प्राप्त किया।

"हमने सुबह 4 बजे उठ कर पोस्टर तैयार किए। हमने हर कॉलेज में मदद डेस्क स्थापित किए हैं," एबीवीपी के रामजस कॉलेज यूनिट के प्रेसिडेंट शिवम तिवारी ने कहा। उन्होने कहा कि हमने फूलों और रंगोली के साथ कॉलेजों की सजावट की क्योंकि हम नए छात्रों का बड़ा स्वागत करना चाहते थे।

 

"हम सभी नए छात्रों की मदद कर रहे हैं। हमारे स्वयंसेवी उन्हें मार्गदर्शन कर रहे हैं अगर उन्हें कोई समस्या आए," क्यूएस सक्रियवादी अम्बुज ने कहा। कांग्रेस संबंधित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने नए छात्रों का स्वागत फूलों और चॉकलेट्स के साथ किया। उनका कहना था कि नए छात्रों को ऐसा महसूस नहीं होना चाहिए कि वे एक अज्ञात पर्यावरण में आ रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय एक बड़ा परिवार है और हम, जैसे कि पिछले छात्र, सभी पहले वर्ष के छात्रों का स्वागत करते हैं,

Saturday, August 12, 2023

*Royal Wedding Couture: A Glorious Affair of Elegance and Tradition*


THE 24X7 NEWS/YOGRAAJ SHARMA

In a stunning display of Indian wedding fashion, the Royal Wedding Couture event orchestrated by Style Beaats Events, in collaboration with Ratnadeep Lal, Director of IIFT (Indian Institute of Fashion Technology), unfolded as a spectacular celebration of opulent bridal attire. The event, a true embodiment of Indian craftsmanship, featured four eminent designers - Priyanka Miglani, Sakshi Narula, Mohini and Mayuk Goyal, and Soniya Kaur - who showcased their exquisite collections of gowns, lehengas, and suits.


The event was divided into four distinct rounds, each with its unique theme and allure. The Entrepreneur Round set the stage, with Megha Malhotra as the showstopper, and Megha J Goyal as show opener exuding confidence and grace. The Influencer Round followed suit, with showstopper Mehak Arora and show opener Srishtii Agarwal radiating charm as they graced the runway. The Children's Round was a heartwarming segment, featuring adorable kids that captured the audience's hearts with their innocence and charisma.


One of the highlights of the event was the Celebrity Round, where Mauritius beauties added an international touch to the showcase. The event was graced by the presence of Bollywood actress Gehana Vasisth, who captivated the audience as the Chief Guest. Her elegance and glamour complemented the extravagant wedding couture displayed on the runway.


The makeup for the event was masterfully handled by Indu Gulati, ensuring that the models perfectly embodied the aesthetic of the designs. The event's PR was managed by Social Turtle, while Aheli and Asha Berry from Souvenirs_by_a took on the role of gifting partners. The jewellery partner, Rutaba by Akshina.

 The media partner, PKG Lifestyle, played an integral role in capturing and sharing the event's grandeur with the world. 

The event featured a constellation of talented models, including Jaya, Kanchan, Gunjan, Sheetu, Pooja, Ashita, Geeta, Mitari, Aman, Disha, Shruti, Rekha, and the calendar girl, Sejal Kaur. Anchoring the show was the charismatic Tanya Naarang, who guided the audience through each enchanting presentation.


Adding to the occasion's splendor were the special guests: Naman, Means, Pawan, Tanushree, and Sunny Singh, who brought their charm and presence to the event. Their attendance underscored the event's significance as a showcase of Indian fashion and culture.


In conclusion, the Royal Wedding Couture event was a harmonious fusion of tradition and innovation, as accomplished designers unveiled their masterpieces on the runway. With its meticulously designed rounds, distinguished guests, and remarkable models, the event served as a testament to the grandeur and timeless allure of Indian wedding couture. The collaboration between Style Beaats Events and IIFT brought together a constellation of talent, shining a spotlight on the intricate craftsmanship and cultural heritage that define Indian bridal fashion.

*Royal Wedding Couture: A Glorious Affair of Elegance and Tradition*


AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA

In a stunning display of Indian wedding fashion, the Royal Wedding Couture event orchestrated by Style Beaats Events, in collaboration with Ratnadeep Lal, Director of IIFT (Indian Institute of Fashion Technology), unfolded as a spectacular celebration of opulent bridal attire. The event, a true embodiment of Indian craftsmanship, featured four eminent designers - Priyanka Miglani, Sakshi Narula, Mohini and Mayuk Goyal, and Soniya Kaur - who showcased their exquisite collections of gowns, lehengas, and suits.

The event was divided into four distinct rounds, each with its unique theme and allure. The Entrepreneur Round set the stage, with Megha Malhotra as the showstopper, and Megha J Goyal as show opener exuding confidence and grace. The Influencer Round followed suit, with showstopper Mehak Arora and show opener Srishtii Agarwal radiating charm as they graced the runway. The Children's Round was a heartwarming segment, featuring adorable kids that captured the audience's hearts with their innocence and charisma.

One of the highlights of the event was the Celebrity Round, where Mauritius beauties added an international touch to the showcase. The event was graced by the presence of Bollywood actress Gehana Vasisth, who captivated the audience as the Chief Guest. Her elegance and glamour complemented the extravagant wedding couture displayed on the runway.

The makeup for the event was masterfully handled by Indu Gulati, ensuring that the models perfectly embodied the aesthetic of the designs. The event's PR was managed by Social Turtle, while Aheli and Asha Berry from Souvenirs_by_a took on the role of gifting partners. The jewellery partner, Rutaba by Akshina.

 The media partner, PKG Lifestyle, played an integral role in capturing and sharing the event's grandeur with the world. 

The event featured a constellation of talented models, including Jaya, Kanchan, Gunjan, Sheetu, Pooja, Ashita, Geeta, Mitari, Aman, Disha, Shruti, Rekha, and the calendar girl, Sejal Kaur. Anchoring the show was the charismatic Tanya Naarang, who guided the audience through each enchanting presentation.

Adding to the occasion's splendor were the special guests: Naman, Means, Pawan, Tanushree, and Sunny Singh, who brought their charm and presence to the event. Their attendance underscored the event's significance as a showcase of Indian fashion and culture.

In conclusion, the Royal Wedding Couture event was a harmonious fusion of tradition and innovation, as accomplished designers unveiled their masterpieces on the runway. With its meticulously designed rounds, distinguished guests, and remarkable models, the event served as a testament to the grandeur and timeless allure of Indian wedding couture. The collaboration between Style Beaats Events and IIFT brought together a constellation of talent, shining a spotlight on the intricate craftsmanship and cultural heritage that define Indian bridal fashion.

नशे की लत मे करता था चोरियां: बटनदार चाकू और चोरी हुई स्कूटी बरामद


आस्था शर्मा/आरुषि/राधिका शर्मा
नई दिल्ली, 12 अगस्त। अशोक विहार पुलिस स्टेशन की पैट्रोलिंग टीम ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से एक चाकू और एक चोरी हुई स्कूटी बरामद हुई । आरोपी का नाम मनोज उर्फ मन्नू है, आरोपी अशोक विहार इलाके का रहने वाला है। डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी तीन अन्य मामलो में भी शामिल रहा है।

अशोक विहार इलाके के कांस्टेबल करण और सचिन सीएसए कालोनी के पास जब गाडियों की जांच कर रहे थे तब उन्हें एक स्कूटी सवार संदिग्ध हालत मे लापरवाही से और बिना हैलमेट के स्कूटी चलाते दिखाई दिया। पुलिसकर्मियो ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नही रुका और यूटर्न करके भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में उसके पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ और ये भी पता चला कि जिस स्कूटी को वो चला रहा था, वो चोरी की थी। जांच मे ये भी पता चला कि वो नशे का आदि था और अपनी नशे की जरुरतें पूरी करने के लिए चोरियां करता था। 

Thursday, August 10, 2023

खाली रहे डीडीए के फ्लैट्स, मेंटेनेंस पर अब खर्च होंगे 25 लाख

 


नई दिल्ली, आरुषि । इतनी स्कीमों मे शामिल होने के बाद भी नेरेला मे बने डीडीए के खाली फ्लैट्स अब तक नही बिक पाए। साथ ही साथ अब डीडीए इन खाली फ्लैट्स की मेंटेनेंस के लिए कर रही है 25 लाख रुपए खर्च। इसके साथ ही कांट्रेक्टर हायर करना भी शुरू कर दिया है।  सूत्रों के अनुसार ये भी पता चला है की पॉकेट–4 और पांच के सेक्टर –G7/G8 मे बने फ्लैट्स के लिऐ कांट्रेक्टर को आवेदन जमा करने का 16 अगस्त तक का समय दे दिया गया है। यह भी जानकारी मिली है की टेक्निकल बीड 17 अगस्त को खुल जाएगी। यह टेंडर 12 महीनो का होगा जिसका अनुमानित बजट 24,85,420 है। 2022 मे डीडीए की खराब हालत की वजह इन फ्लैट्स को बताया गया था। 2014 के बाद से अब tk डीडीए फ्लैट्स 57 हजार के करीब फ्लैट्स हाउसिंग स्कीम में ला चुकी है। इनमें से 15500 करीब फ्लैट्स नही बिक पाए या लोगो ने रिजेक्ट कर्दिये। सिर्फ नरेला के 25,000 फ्लैट्स अलग अलग हाउसिंग पॉकेट मै तयार है। जानकारी के अनुसार यह पता चला है की डीडीए की करंट स्कीम पहले आओ पहले पाओ को काफी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसी स्कीम के चलते और प्रभावित होके कई लोगो ने नरेला मे 660 से अधिक फ्लैट बुक करवा लिऐ है। डीडीए को उम्मीद है की डीएमआरसी के मेट्रो प्रपोजल को मंजूरी मिलने के बाद यह सभी फ्लैट्स लोगो को काफी पसंद आने लगेंगे ।

Monday, August 7, 2023

चिंता का सबब बन रहा है साइबर क्राइम


आरुषि/राधिका शर्मा

नई दिल्ली। साइबर क्राइम की चिंता आज हर किसी मोबाइल और कंप्यूटर चलाने वाले से लेकर इलेक्ट्रोनिक गेजेटस इस्तेमाल करने वालो को सता रही है। कब किसका गैजेट हैक हो जाए और कब किसके बैंक खाते से उसकी खून पसीने की कमाई निकल जाए, ये चिंता भी सबको है। इससे बचने के लिए पुलिस ने भी साइबर सेल बनाया है और आईटी एक्सपर्टस भी जानकारी दे कर अवेयरनेस की कोशिश करते रहे हैं। लेकिन जितनी बचाव की कोशिशें होती है, उतने ही नई तकनीक हैकर्स् यूज करने लगे है। अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से हैकिंग और ठगी के शिकार लोगो की संख्या और बढ गई है। आईए इसी साइबर क्राइम के कुछ पहलुओ पर चर्चा करते है और आपको बताते है कि आखिर है क्या साइबर क्राईम।
साइबर क्राइम एक गेरकानूनी गतिविधि है। यह एक बड़ी समस्या है, जो साइबर अपराधियों द्वारा इंटरनेट या कंप्यूटर के माध्यम से किया जाता है। काम्प्यूटर और नेटवर्क का उपयोग करके किया गया कोई भी अवैध गतिविधि जो अन्यथा नहीं होती है, उसे साइबर अपराध कहते हैं। इसमें हैकिंग, आईडेंटिटी चोरी, फिशिंग और साइबर स्टॉकिंग जैसे उदाहरण शामिल हैं।बहुत लोग इस का शिकार हो जाते हैं। साइबर अपराध का अर्थ होता है कंप्यूटर या इंटरनेट के माध्यम से अपराध करना। यह अपराध आजकल बहुत बढ़ रहा है। इसमें आपकी निजी जानकारी, आर्थिक जानकारी आदि भी चोरी की जा सकती है। साइबर अपराधियों के द्वारा आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन को हैक करके आपकी निजी जानकारी चोरी की जा सकती है। साइबर अपराध के खिलाफ बचाव के लिए आपको सावधान रहना चाहिए और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखना चाहिए।
साइबर अपराध की प्रक्रिया अलग-अलग होती है। उदाहरण के लिए, हैकर एक कंप्यूटर या नेटवर्क में घुस जाता है और उसमें विभिन्न तरीकों से अपनी इच्छा के अनुसार बदलाव करता है। इस तरह से, वह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उस कंप्यूटर या नेटवर्क का उपयोग करता है। इसके अलावा, अन्य तरीके भी हैं जैसे फिशिंग, जहां उपयोगकर्ताओं से विश्वसनीय जानकारी जैसे उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड आदि प्राप्त की जाती है।
सबसे पहले लोगों को यह समझना होगा कि साइबर अपराध इतना बड़ चुका है। इनके मामले को सुलझाने ओर ट्रैक करने के लिए जितनी मैन्पावर चाहिए वह मुमकिन नहीं। पलीस सूत्रों से मिली जनजाति के अनुसार यह पता लग है की अकेले दवरका मैं २००० से जाड़ा शिकायत दर्ज़ हुई हैं। साइबर अपराध का प्रभाव बहुत होता है।यह लोगों को नुकसान पहुंचाता है और व्यक्तिगत जानकारी चोरी करता है। यह लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाता है और उनकी आत्मविश्वास को भी नुकसान पहुंचाता है इसलिए यह रोकना या रोकने की कोशिश करना बहुत आवश्यक है और लोगों को अपने साथ हुए इस तरह के क्राइम की जलद से जलद रिपोर्ट करनी होगी ताकि अपराधी कोई नुक़सान ना पहुँचा पाए।
साइबर क्राइम से बचने के लिए इन बातो का ध्यान दे
अपने फोन को सिक्योर करे, ताकि यदि फोन चोरी हो जाए या गुम जाए तो भी फोन के जरिए उनकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहे|
फोन के सेफ्टी फीचर्स का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करे| बहुत से लोग फोन में बार बार लॉक खोलने के झंझट से बचने के लिए सिक्योरिटी फीचर का कम से कम इस्तमाल करते है जबकि फोन को सुरक्षित रखने के लिऐ यह बेहद जरूरी है है कि फोन के अलावा अपने व्हाट्सएप, सोशल मीडिया एप गैलरी आदि मे भी लॉक अप्लाई करे l
गूगल पर नंबर ढूंढते समय अलर्ट रहे l गूगल पर पहला नंबर फर्जी निकल रहा है काफी एकाइयार मैं ये साफ हो चुका है| बैंक मे रजिस्टर्ड नंबर के लिए आप एक अलग नंबर का उपयोग कर सकते है ताकि इस आपको इस नंबर को सभी को देने की ज़रूर न पढ़े
लिंक पर क्लिक करते समय या क्यूआर कोड स्कैन कर हुए अलर्ट रहे यह देख ले की क्यूआर कोड जिस अकाउंट नंबर से लिंक है वह कहा का है | इसे आपको काफी जानकारी मिल जाएगी|


Sunday, August 6, 2023

HUMAN RIGHTS AND ME

 

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

AWARENESS AND JOINING/7011490810


Human rights are fundamental rights and freedoms that every individual is entitled to by virtue of being human. These rights are inherent, universal, and inalienable, meaning they apply to all people regardless of their race, ethnicity, nationality, religion, gender, or any other characteristic. Human rights are protected by laws, treaties, and declarations at the international, regional, and national levels.

The concept of human rights is essential because it recognizes the inherent dignity and worth of every human being and establishes a set of standards for the treatment of individuals by governments, organizations, and society as a whole. Human rights encompass a wide range of civil, political, economic, social, and cultural rights, including but not limited to:

Right to Life: Everyone has the right to life, and no one shall be arbitrarily deprived of their life.

Freedom of Expression: The right to express opinions, ideas, and information freely, without censorship or fear of punishment.

Right to Education: Everyone has the right to access education, and primary education should be free and compulsory.

Right to Equality: All individuals are equal before the law and entitled to equal protection without discrimination.

Freedom from Torture and Cruel, Inhuman, or Degrading Treatment: No one shall be subjected to torture or cruel, inhuman, or degrading treatment or punishment.

Right to Privacy: Everyone has the right to privacy and protection against unlawful interference with their personal life.

Right to Work and Fair Wages: The right to work, choose one's employment, and receive fair wages for labor.

Freedom of Religion or Belief: The right to hold and practice any religion or belief without discrimination or coercion.

Right to Health: The right to access healthcare and enjoy the highest attainable standard of physical and mental health.

Right to Freedom of Assembly and Association: The right to peacefully assemble and form associations or organizations.

Understanding human rights is crucial for every individual because they provide a framework for promoting justice, equality, and respect for all. It means acknowledging the dignity and worth of each person and treating others with fairness and compassion. It also means being aware of our responsibilities towards protecting the rights of others and standing up against human rights violations.

As a person, you have the right to enjoy these human rights and are entitled to seek remedies and justice if your rights are violated. Additionally, you have the responsibility to respect the rights of others and contribute to creating a just and inclusive society where human rights are upheld for everyone. Remember that human rights are not just abstract concepts; they have a significant impact on the way we live, interact, and coexist as individuals and as a global community.

बच्चो का दिन भर मोबाइल का शौक बना पेरेंटस का सिरदर्द

 


दिशा देसवाल/आरुषि

बच्चो में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की बढती लत से सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के माता-पिता परेशान है सबसे बड़ी परेशानी यही है कि बच्चे रोज पूरा-पूरा दिन मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं और माता-पिता इसके रोक नहीं लग पा रहे परंतु चीन बढ़ती बच्चों में मोबाइल की तेजी देखकर एक कानून बनाने जा रहा है जिसमें मोबाइल फोन के इस्तेमाल को सीमित किया जाएगा जिसमें यह बताया जा रहा है कि 16 से 18 साल के बच्चों को पूरी दिन में केवल 2 घंटे मोबाइल चलाने की इजाजत होगी जबकि 8 से 16 साल के बच्चों को एक घंटा मोबाइल इस्तेमाल करने की इजाजत होगी वही 8 साल से छोटे बच्चों को केवल 40 मिनट की इजाजत मिलेगी परंतु भारत में फिलहाल इस बारे में कोई नियम नहीं बनाया गया है

पेरेंट्स है परेशान

बच्चों की लगातार मोबाइल की आदत को देखकर तमाम पेरेंट्स हुए परेशान लिए इसे समझते हैं एक उदाहरण के जरिए एक दसवीं कक्षा के छात्र शगुन, उसके पेरेंट्स का मानना है कि स्कूल और कोचिंग आजकल सबसे बड़ी फोन चलाने की लत की वजह बन गई क्योंकि आजकल तमाम स्कूलों के ग्रुप जैसे डांस भारत मोबाइल फोन पर होते हैं कोचिंग टीचर खुद बच्चों को रिफरेंस के लिए मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए बोलते हैं पेरेंट्स का कहना है कि हमारे बच्चों के पास इतनी किताबें होने के बाद भी वह फोन का इस्तेमाल करके पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें फोन से ज्यादा जानकारी मिलती है इसी कारण से हम उन्हें चाह कर भी रोक नहीं सकते

2 घंटे में हो जाता है

जानकारी के अनुसार बच्चों का कहना है कि करीब 2 घंटे के समय में ही उनका कोई भी कम मोबाइल से पूरा हो जाता है प्रीतमपुरा स्थिति सचदेवा पब्लिक स्कूल की आठवीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्रा का कहना यह भी है कि हम अपना होमवर्क मोबाइल से 1 घंटे में खत्म कर सकते हैं वही बाकी के 1 घंटे हम सोशल मीडिया के अपडेट्स चेक कर सकते हैं इसलिए अगर दिन में 2 घंटे मोबाइल मिल जाए तो काफी है

टमाटर और सब्जियों के बाद अब महंगा हुआ जीरा और दाल का तड़का


आरुषि/दिशा देसवाल

नई दिल्ली, 6 अगस्त। महंगाई की मार इन दिनो दालो पर भी पड रही है।  सब्जियों और मसाले के बाद दाल की भी अब अलग महंगाई देखने को मिल रही है कुछ दालों के रेट्स तो स्थिर है लेकिन अरहर की दाल 20 से 30 प्रतिशत बढ़ चुकी है जानकारी के अनुसार व्यापारियों का कहना है कि सितंबर की शुरुआती दिनों में डाल के दाम गिरने की संभावना है सूत्रों के अनुसार पता लगा है राजस्थान और गुजरात राज्य के द्वारा दिल्ली में जीरे की सप्लाई की जाती है परंतु भारी बारिश के कारण जीरे की फसल बर्बाद हो गई है जहां जीरे के दाम 200 से 300 रुपए किलो थे अब वह बाढ़ के ₹700 प्रति किलो हो गए हैं जबकि रिटेल दुकानों पर जरा 750 से 850 रुपए किलो बिक रहा है इसके साथ-साथ हल्दी के दामों में भी महंगाई देखने को मिला जहां 2 महीने पहले यह 70 से 80 रुपए किलो बिक रहे थे वहीं इसके दाम बढ़ के 140 से 150 रुपए किलो हो गए हैं इसके अलावा बड़ी इलायची और लाल मिर्च के दाम बढ़ चुके हैं जहां पहले इलायची की कीमत 1050 वहीं अब इसकी कीमत ₹650 किलो हो चुकी है साथ ही लाल मिर्च की कीमत में ₹40 किलो की बड़ोती हुई है सूत्रों के साथ यह भी पता चला है कि बीते तीन महीना में दलों में 20% बड़ोती हुई है जानकारी के अनुसार अफ्रीकी देशों में डाल की सप्लाई अगस्त के अंत व सितंबर के शुरुआती दिनों में शुरू हो जाएगी जिस डाल के दामों की कम होने की संभावना है।

Friday, August 4, 2023

जानलेवा साबित हो सकती है सोशल मीडिया की लत


 आरुषि/राधिका शर्मा

सोशल मीडिया पर लोगों की नजरों में आना और फैन फॉलोइंग को प्राप्त करने के लिए युवा कुछ भी करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया पर खुद को पोपुलर करने का जूनून युवाओं के सिर चढ कर बोल रहा है. इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब के लिए रील बनाने के लिए नए नए तरीके, लोकेशन और रिस्क लेना आम बात हो रही है। एक दूसरे से आगे निकलने की इस होड से काफी नुक्सान भी हो रहा है., कई जगह तो लोगो की जान तक जाने की खबरें हैं। कुछ लोग इससे डिप्रेशन के शिकार हो रहे है तो कुछ काम काज छोडकर इसकी लत में पड चुके हैं। ऐसा नहीं कि इससे शिकार लोगो में केवल युवा ही है, बल्कि हर उम्र के लोग इसके आदि होते जा रह हैं। ऐसे में, सोशल मीडिया से दूरी बनाने की जरूरत है।

सोशलिस्टस का कहना है कि युवाओं के लिए लोगों की नजरों में आना और फैन फॉलोइंग के बारे में बात करना युवाओं को आकर्षित करने का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है हालांकि सोशल मीडिया ने बहुत लोगों की सहायता भी की हैं किसी कारण से आजकल के युवा इस और आकर्षित हो रहे हैं

इन्हीं आदतों से युवाओं में डिप्रेशन के मामले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं साइकोलॉजिस्ट कहते हैं कि जब युवाओं की रील वायरल नहीं होती तो वह फ्रस्ट्रेटेड हो जाते हैं जो कि आगे जिनके डिप्रेशन में बदल जाता है आजकल लोग रियल देखकर प्रभावित होकर वैसे ही जिंदगी जीना चाहते हैं और अगर वह मुमकिन न हो तो वो निराश हो जाते हैं दूसरे साइकोलॉजिस्ट सुशांत ठाकुर बताना चाहते हैं कि इन्हीं कारणों से लोगों का ऑफलाइन सपोर्ट सिस्टम समाप्त हो जाता है इससे सोशल ब्रेन हाइनोप्सोस बोला जाता है चाचा इसे सोशल समस्याएं खड़ी हो जाती है

अगर आप डिप्रेशन में पहुंच जाते हैं क्योंकि आपके नाम और पैसा नहीं मिला जो आप चाहते थे तो आप उसे बाहर निकलने में देरी न करें इसके साथ हे साइकोलॉजिस्ट ऐश्वर्या राज का कहना है कि आपको सोशल मीडिया से दूरी बनानी चाहिए जो कि आज के समय में बहुत मुश्किल कार्य है लेकिन यदि हम प्रयास करें तो सब संभव है इसके लिए सबसे पहले खुद को तैयार करना होगा हफ्ते में दो दिन गैजेट वह मोबाइल से दूरी बनानी होगी इससे आप मोबाइल फ्री दे भी कह सकते हैं आप बाहर भी जा सकते हैं वह किताबों का सहारा भी ले सकते हैं परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत कर सकते हैं परंतु मोबाइल खुद से दूर रखें।