Monday, June 3, 2024

*हिन्दूराव अस्पताल में बुजुर्ग मरीज़ों की सेवा के लिए लगाया गया स्टॉल*


 NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

ज़म ज़म फाउन्डेशन के द्वारा हिन्दूराव अस्पताल में लगने वाली वरिष्ठ नागरिक सम्मान ओपीडी में आज एक वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल लगाकर इस भीषण गर्मी में अपना ईलाज कराने के लिए अस्पताल आने वाले सभी लगभग 300 बुज़ुर्ग मरीज़ों को एक पानी की बोतल, जूस व बिस्कुट के पैकेट आदि वितरित किए गए
इस मौके पर हिन्दूराव अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार के साथ साथ डॉ. संदीप मोहंती डॉ. रोशन आनन्द डॉ. संजीव कुमार डॉ. एस, के,प्रसाद व डॉ. अनुराग आनन्द का भी स्वागत किया गया 
इस अवसर पर ऑल इण्डिया ईमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ क़ाज़ी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक श्री योगेन्द्र सिंह मान अध्यक्ष शमीम अहमद खान महासचिव मौहम्मद अनवार सचिव मौहम्मद क़ादिर कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम सहित मौहम्मद कामिल, सुहेल अंसारी, ओसामा अंसारी, अब्दुल ख़ालिक़, शोएब सैफी, श्री अनिल कुमार गुप्ता, श्री दिनेश शर्मा, श्रीमती सविता यादव, श्रीमती सुचित्रा यादव, व एडवोकेट श्री रोहित अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित हुए 
ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने बताया की हिन्दूराव अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में मरीज़ों के लिए पीने के पानी की कोई भी सुविधा नही होने के कारण यहाँ इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और आजकल तो भीषण गर्मी भी पड़ रही है ऐसे में बुजुर्ग लोगों के लिए ज़म ज़म फाउन्डेशन ने एक वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल लगाकर उन्हें पानी,जूस,बिस्कुट आदि वितरित किए है ताकि इस भीषण गर्मी के मौसम में बुजुर्ग मरीज़ों और उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.