Thursday, August 15, 2019

नेशनल पेट्रेओटिक अवार्डस 2019 का आयोजन

विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे देशभक्तों का सम्मान
नई दिल्ली, 15 अगस्त। देश के लिए जीने मरने और देशहित में विभिन्न क्षेत्रो में काम करने वाले देशभक्तों को जनकपुरी दिल्ली में सम्मानित किया गया। समाजसेवा, सुरक्षाबलो में तैनात, संगीत जगत, ज्योतिष व अन्य कई क्षेत्रो में काम करने वाले 21 लोगो को आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट व आज की दिल्ली मैग्जीन की तरफ से जनकपुरी के महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट ओफ टेकनोलोजी में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि सम्मानित की गई हस्तियों में तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारी अजय भाटिया, समाजसेवी संजय पुरी, कनिका चोपड़ा, डा. प्रतिभा सिंह, विजय गांधी,सैम आहूजा, महाराजा सूरजमल कालेज की डायरेक्टर डा. रुचिका राणा व इंचार्ज इको क्लब परमवीर सिंह, हरियाणा के गायक वीर दहिया जिनका गीत तेरी आख्या का यो काजल देशभर में मशहूर है, स्टासप्लस के द वाईस कार्यक्रम की सेमीफाइनलिस्ट तनीषा दत्ता, ज्योतिषाचार्या पुनीत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शुक्ला, रजनी कुमारी, युवा आर्किटेक्ट नकुल शर्मा, निर्माता निर्देशक कुक्स अहलुवालिया, शिवास दादू, पंजाबी सिंगर चन्नी मस्ताना के अलावा मॉडल व एक्टर निशा शर्मा, कार्तिक गांधी व रितिका बी दिल्ली, सुनीता श्रीवास्तव भी शामिल थे। कार्यक्रम में संरक्षण हरित अभियान की तरफ से संजय पुरी द्वारा कालेज के सैंकड़ो स्टूडेंटस को पर्यावरण संरक्षण व अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया गया।

आज की दिल्ली पत्रिका व आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संजय पुरी को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान - 2019 से सम्मानित किया गया।

संरक्षण NGO, आलम्बन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान आज जनक पुरी स्थित महाराजा सूरजमल इंस्टिट्यूट के इको क्लब के साथ मिल कर आज़ादी की 73वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में पर्यावरण,जल संरक्षण व पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आज की दिल्ली मैगजीन के सम्पादक श्री योगराज शर्मा ने किया. संरक्षण के एनजीओ एवं संयोजक संजय पुरी ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश में जल का संकट सबसे बड़ी समस्या है आज 60 करोड़ लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं और करीब 1 साल में 2 लाख से अधिक लोगों को दूषित पेयजल पीने से अपनी जान गंवानी पड़ती है। उन्होंने आगे कहा कि जल संसाधन जल सरंक्षण हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या पर काबू पाने के लिए पौधारोपण एक कारगर उपाय है। इस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने 150 पौधे आज कॉलेज परिसर में लगाए इस मौके पर पंजाबी गायक चन्नी मस्ताना ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। आज की दिल्ली पत्रिका व आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इस मौके पर संजय पुरी को सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक श्री योगराज शर्मा ने कहा कि राजनीति में अपनी सक्रियता से समाज कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के काम में संजय पुरी पिछले कई वर्षों से जुटे हैं। इनकी जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने शॉपिंग मॉल्स, अस्पताल व व्यवसायिक केंद्रों में पार्किंग को निशुल्क करने का आदेश दिया है। इसी के साथ पश्चिम दिल्ली के लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए पालम-डाबरी रोड के बीच बनी तीन दुकानों को हटाने के पीछे भी संजय पुरी का ही योगदान रहा है। आज पूरी पश्चिम दिल्ली के लोगों को जाम से छुटकारा मिल गया है इसलिए इनकी इस शानदार उपलब्धियों को मद्देनजर उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट की निर्देशिका डॉक्टर रुचिका राजा ने प्रशस्ति पत्र, तिरंगा, अंग वस्त्र और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। श्री पुरी ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के साथ अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में व्यर्थ में जल की बर्बादी ना करने के साथ अपने आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा व साफ-सुथरा रखने के साथ अपने प्रत्येक जन्मदिन पर 1 या उससे अधिक पौधे लगाने की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में कर्नल वीके शर्मा, रीना मेहरा, एन आर नारायण, चरण जीत सोढ़ी, राममेहर शर्मा, ए के आनंद, सतपाल ओबराय, हरविंदर सिंह, हरपाल सिंह गुलाटी, अमन उप्पल, मंतूराम, हरिओम, राजेंद्र कनोजिया, किशन सिसोदिया, रजनी सूद, संजय शर्मा, श्याम मदान, कपिल खुल्लर, संजय शर्मा अजीजु रहमान, आतिश पवार ने भाग लिया।

Monday, August 12, 2019

जनक पुरी में सेंट फ्रार्सिस स्कूल के बच्चों ने संरक्षण-NGO के साथ मिल कर भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वी वर्षगांठ के अवसर पर पर्यावरण व पानी बचाओ रैली निकाली

( आज की दिल्ली । योगराज शर्मा ) भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वी वर्षगांठ के अवसर पर जनक पुरी में सेंट फ्रार्सिस स्कूल के बच्चो ने स्वतंत्रता आन्दोलन के सेनानियो को स्मरण करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने व् हराभरा बनाने के संरक्षण-NGO के तहत के लिए पर्यावरण व जल बचाओ रैली निकाली। वेस्ट दिल्ली की डी सी पी मोनिका भारद्वाज ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली से पूर्व मोनिका भारद्वाज ने भारतीय स्वतंत्रता सैनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन करते हुए भाव भीनी श्रधान्जली दी. स्कूल परिसर में आज पेपर रि-साइकिल यूनिट का विधिवत उद्घाटन भी रिबन काट कर डीसीपी ने किया. इस अवसर पर संरक्षण-NGO के संयोजक श्री संजय पुरी ने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का एक स्मृति चिन्ह डी सी पी मोनिका भारद्वाज, स्कूल के प्रिंसिपल फादर एंटोनी, इको क्लब की इंचार्ज मोनिका कपूर व जनक पुरी के एस एच ओ श्री जय प्रकाश भेंट किया. रैली के दोरान बच्चो ने नुक्कड़ नाटक व् गीतों के जरिए पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को जनअभियान बनाए जाने की जरूरत की लोगो से अपील की. इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए मोनिका भारद्वाज ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण में वृक्ष ही एकमात्र विकल्प है, जिससे हम बिगड़े हुए पर्यावरण को सुधार सकते है। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण करना अतिआवश्यक हो गया है। संरक्षण-NGO के संयोजक संजय पुरी ने बच्चो को अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व हराभरा बनाने में अपना योगदान देने के साथ- साथ अपने प्रत्येक जन्मदिन पर एक पौधा या उस से अधिक पोधे लगाने के साथ व्यर्थ में पानी को बर्बाद न करने की शपथ दिलाई. रैली का समापन ए २ ब्लाक जनक पुरी के श्री राम वाटिका में हुआ जहाँ काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. जहाँ स्वतंत्रता आन्दोलन के सेनानियो को स्मरण करते हुए श्रद्नाजली अर्पित की गई. इस दोरान बच्चो ने सीनियर सिटीजन पार्क में वृक्षारोपण करते हुए अशोका के 50 पौधे लगाये. इस मोके पर सरदार आर एस सिक्का कर्नल वी के शर्मा ओम प्रकाश, एस के शर्मा डॉ बी एम चितराल रजनी सूद, अशोक अरोरा अनिल कुमार गुप्ता डॉ के एल अरोरा रमेश पबनानी एम एम गुलाटी रवि मक्कड़, वाई के अग्रवाल, रेखा गौतम, करुणा गुप्ता, पी वी बंसल, गौरव चावला, आर के गुप्ता, के के खन्ना, एम एल सेठी, सरदार डी एस फुल, जितेंदर खुल्लर, संजय अरोरा, के के खुल्लर, सोनू तंवर, अनु टंडन, आम आदमी पार्टी के पश्चिम जिला महिला की संयोजिका रीना मेहरा, अमन उप्पल, चरण जीत सोढ़ी, रंजन मलिक, आतिश पंवार, व संजय शर्मा ने कार्यक्रम के समापन पर संरक्षण-NGO की ओर से सभी बच्चो को CERTIFICATE देकर सम्मानित किया.