Friday, December 30, 2022

निकिता रावल बिकनी में बीच किनारे छुट्टिया मानते आयी नज़र - देखें तस्वीरें

 


 

निकिता रावल एक खुश दिल एक्ट्रेस है क्योंकि वह नए साल में अपने दोस्तों के साथ समुद्र तट पर छुट्टियां मनाती  नज़र आयी  अभिनेत्री ने अपने हॉलीडेज से कुछ प्यारी तस्वीरें साझा कीं और यह निश्चित है कि आप अपना बैग पैक कर लें।

 

येलो बिकिनी पहने निकिता हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं और उन्होंने बीच पर अपनी परफेक्ट बॉडी को फ्लॉन्ट किया। वह इस समय बैंकॉक में अपने जीवन का समय बिता रही है। उसने अपने बीच वेकेशन की अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कीं जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी। तस्वीरों में निकिता बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती देखी जा सकती हैं। उन्होंने सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया।

*तारक मेहता का उल्टा चश्मा के यू ट्यूब पर हुए 15 मिलियन फॉलोअर्स*



तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक के बाद एक माइलस्टोंस बनाने की एक अच्छी आदत हो  गई है । यू ट्यूब पर इसके ऑफिशल  हैंडल के 15 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। शो के प्रशंसकों के लिए जश्न मनाने के लिए एक और उपलब्धि है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से भारत और दुनिया भर के दर्शकों को पारिवारिक मनोरंजन देता रहा है। प्रशंसकों ने भी उन पर उतना ही प्यार और स्नेह बरसाया है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए 2022 बेहद खास साल रहा है। हाल ही में शो ने ITA अवार्ड्स 2022 में बेस्ट पॉपुलर कॉमेडी सीरियल का अवार्ड जीता है, जबकि जेठालाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी ने बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवार्ड जीता है। शो ने टीआरपी के मामले में टॉप टेन टीवी शो में भी अपने लिए फिर से जगह बना ली है।

साल 2022 में कुछ ही दिन बचे हैं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता और निर्माता असित कुमार मोदी और टीम के पास जश्न मनाने का एक और कारण है।

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड भी मराठी में गुकुलधामची दुनियादारी और यूट्यूब पर तेलुगू में तारक मामा अय्यो राम को स्ट्रीम करता है। कैरेक्टर यूनिवर्स के साथ शो असित कुमार मोदी द्वारा लिखे और बनाए गए हैं।

Wednesday, December 28, 2022

Hon’ble Union Minister of State Smt. MeenakashiLekhi felicitates Blind Cricket World Champions



Hon’ble Union Minister of State for External Affairs and Culture Smt. MeenakashiLekhi hosted a lunch and felicitated champions of Team India who won the 3rd T-20 Cricket World Cup for the Blindon December 23, 2022 at the IGNCA, Janpath, New Delhi.

 

Smt. Lekhi interacted with the Captain of the team Shri Ajay Kumar Reddy and the team members and congratulated each one of them. She appreciated each of the members and acknowledged their efforts of how they rose above disability and focussed on their ability.

 

Smt. Lekhi interacted with the team members and discussed ways to further promote cricket for the blind in India. She praised the team work and spirit of the players on performing a hat-trick of World Cup titles, and stated with confidence that the Indian team would win the next World Cup as well.

 

Dr. Mahantesh G Kidasannavar, president of CABI, was as present as Smt. Lekhi has been associated with the cause of Blind Sports for the last many years. 

 

Smt. Lekhi congratulated them on behalf of the nation and said that they have made the country proud. She spoke on how their discipline, team work and fortitude is an inspiration for the younger generation.

India had beaten Bangladesh by 120 runs to win the T-20 World Cup final in Bengaluru on Saturday. The Indian teams had beaten Pakistan in the earlier two finals in 2012 and 2017.

भीगी साड़ी में नजर आईं एक्ट्रेस रूचि गुर्जर, वायरल हुई तस्वीरें


साड़ी की सुंदरता कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाती है। हमारी बॉलीवुड डीवाज़ भी इससे सहमत हैं इसलिए उन्हें अक्सर पहले हुए देखा जाता है। हाल ही में खूबसूरत एक्ट्रेस रूचि गुर्जर ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। वह आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. इस बार वह भीगी साड़ी में नजर आ रही हैं। फिलहाल रुचि की कुछ तस्वीरें सोशल साइट पर तहलका मचा रही हैं जो आप देख सकते हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का साड़ी लुक है जो बोल्ड अंदाज में देखा जा रहा है. ऑरेंज कलर की साड़ी में वह कमाल की लग रही हैं और इन तस्वीरों में वह वाकई बहुत खूबसूरत लग रही हैं.


रुचि भीगे बदन में बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज दे रही हैं और उनका ये अंदाज उनके फैंस को बेताब कर रहा है. फोटोज में उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है और रुचि की इस हंसी से लाखों लोग घायल हो रहे हैं.

रूचि गुर्जर ने चमकीले न्यूड पिंक लिपस्टिक के साथ लुक को पूरा किया और उनके बालों को बीच में बांटा गया था। उनका हॉट फोटोशूट कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया क्योंकि उन्होंने कैमरों के सामने अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट किया और उन्होंने सचमुच हॉटनेस बढ़ा दी।

Tuesday, December 27, 2022

Record Holder Pianist Abhay Goyal Remembers his Grandfather on Christmas

 


Pianist Abhay Goyal, who has made Guinness Book Record for being one of youngest pianist held a show recently.He celebrated Christmas by remembering his grandfather. Abhay played 18 songs on paino, famous songs-  like Satyam Shivan Sundaram, Lag ja Gale, Yaad kia dil ne, O sajana Barkha Bahar Ayi, Kaaton se kheench ke, Ajeeb Dastan hai ye and many more.


The event was held at ESS Farmhouse, Delhi on 25th December. Guests were amazed to see Abhay Playing piano so beautifully.

Saturday, December 24, 2022

WORLD HUMAN RIGHTS AWARDS 2022


SH. AJJAY BHATIA DY SURIDENT OF TIHAR JAIL SPEEKING ON HUMAN RIGHTS AND PRISONS ... HON. RETD DISTRICT JUDGE ROHINI COURT SH S.K. GUPTA JI AND SH RAJ KUMAR CHAUHAN JI RETD DIST. COURT SAKET COURT AND IAS AJAY SAHNY ON THE STAGE... @CONSTITUTION CLUB OF INDIA

ORGANIZER- YOGRAAJ SHARMA/WHATSAPP/7011490810
JOIN/WHRO/WHATSAPP/7011490810

WORLD HUMAN RIGHTS AWARDS 2022


TO ALKA SHARMA, ASTROLOGER & VASTU EXPERT, SH, RAJENDER ANAYAT, VC OF SIR CHHOTU RAM UNIVERCITY AND ACTRESS MODEL ANUKRITI MONA.. @CONSTITUTION CLUB OF INDIA

ORGANIZER- YOGRAAJ SHARMA/WHATSAPP/7011490810
JOIN/WHRO/WHATSAPP/7011490810

क्रिसमस का त्यौहार सही मायनों में कैसे मनाएं ? - संत राजिन्दर सिंह जी महाराज



आज विश्वभर में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था। ईसा मसीह का मूल संदेश, प्रेम का संदेश था। उनकी इन शिक्षाओं के आधार पर ही ईसाई धर्म की शुरूआत हुई। ईसा ने अपने शिष्यों को जो महान संदेश दिया, उसको दो आज्ञाओं में समेट सकते हैं। पहला “आप अपने प्रभु को पूर्ण हृदय से, पूर्ण आत्मा से तथा पूरे मन से प्यार करें।” और दूसरा ़“अपने पड़ोसी से ऐसे ही प्यार करो जैसा हम अपने आपसे करते हैं।”
आज के दिन खुशियों के इस त्यौहार पर लोग एक-दूसरे से मिलते-जुलते हैं तथा भेंट व शुभकामनाएं देते हैं, जिससे कि सारा वातावरण प्रेम से भरपूर हो जाता है। प्रेम करना ही सदा का प्रेम पाना है। जब हम दूसरों को प्रेम करते हैं तो स्वाभाविक रूप से हम वापसी में भी प्रेम प्राप्त करते हैं। यदि हम सब एक-दूसरे को प्रेम बांटेंगे तो उसका प्रभाव यह होगा कि यह संसार एक स्नेहमयी स्थान बन जाएगा।
यदि हम औरों को प्रेम देते हैं तो अंत में हम भी अधिक प्यार पाते हैं। जिसका कारण यह है कि प्रेम एक ऐसा गुण है जो न सिर्फ नफ़रत, हिंसा, स्वार्थ, लोभ और क्रोध को खत्म करता है बल्कि इससे हमारे अंदर के सभी नकारात्मक विकार भी नष्ट हो जाते हैं। इसके द्वारा हम शांति, आनंद और मस्ती से सराबोर हो जाते हैं। जितना अधिक हम संसार को प्रेम देते हैं, उतना अधिक वह लोग जिन्होंने प्रेम का अनुभव नहीं किया होता, उसे पाकर वे खुशी से भरपूर हो जाते हैं। परिणामस्वरूप उनका जीवन बदल जाता है और वे अनुभव करते हैं कि उनके जीवन में क्रोध और नफरत की तुलना में प्रेम कितना अधिक मूल्यवान है।
लोग जितना अधिक प्रेम के ठंडक देने वाले हाथों का स्पर्श पाते हैं, वह उतना ही खुश होते हैं और उस प्रेम की खुशी को औरों में बांटते हैं। समय के साथ-साथ हमारे द्वारा दूसरों को दिया गया यह प्रेम बर्फ की उस गेंद के समान है जो पहाड़ी से नीचे की ओर लुढ़कती हुए बड़ी और बड़ी होती जाती है और एक गतिशीलता से कार्य करती है। अर्थात हमारे अंदर प्रेम का विस्तार होना शुरू हो जाता है और यह प्रेम हमसे औरों में भी फैलता है। इस प्रकार धीरे-धीरे यह संसार प्रेम का एक ऐसा स्थान बन जाएगा, जहाँ हरेक की ज़िंदगी प्रेम, खुशी, आनंद और रोशनी से भरपूर होगी।
हम ऐसी अवस्था को कैसे प्राप्त कर सकते हैं? जहाँ हम दूसरों से प्रेम  चाहने की अपेक्षा उन्हें प्रेम दें। आध्यात्मिक मार्ग पर चलकर ही हम दूसरों के प्रति अपने अंदर प्रेम का विकास कर सकते हैं। इसके लिए हमें प्रतिदिन ध्यान-अभ्यास में समय देना होगा क्योंकि ध्यान-अभ्यास न सिर्फ हमारे मन को शांत करता है बल्कि यह हमारे भीतर प्रभु के प्रेम को भी जागृत करता है।
जैसे-जैसे हम ध्यान-अभ्यास में तरक्की करते हैं तो हम प्रभु के प्रेम की मस्ती की धारा में हमेशा मग्न रहते हैं। जब हमारी आत्मा प्रभु-प्रेम की मस्ती की इस धारा में डुबकी लगाती है तो इसके द्वारा हमारी आत्मा इस शरीर से ऊपर उठकर अंतर के दिव्य-प्रेम और आनंद के मंडलों में उड़ान भरने लगती है और अंतर में प्रभु के प्रेम का अनुभव करती है क्योंकि प्रभु प्रेम है, हमारी आत्मा भी उनका अंश होने के नाते प्रेम है और प्रभु के पास वापिस जाने का मार्ग भी प्रेम ही है।
जब हम ध्यान-अभ्यास से इस तरह के दिव्य-प्रेम का अनुभव करते हैं तब हम प्राकृतिक रूप से इसे दूसरों में फैलाते हैं। हम जहाँ कहीं भी जाएं, प्रेम के प्रकाश-स्तंभ बन जाते हैं। हम उस प्रेम को न केवल अपने परिवार, मित्रों और प्रियजनों में बांटते हैं बल्कि अजनबियों को भी लुटाते हैं। अंततः में हम पूरी दुनिया में प्रेम को फैलाने वाले प्रकाश-स्तंभ बन जाते हैं।
ध्यान-अभ्यास द्वारा हम विश्व को दो महानतम उपहार प्रदान कर सकतेहैं। एक ‘विश्व-प्रेम’ दूसरा ‘विश्व-शांति’। ईसा मसीह यही चाहते थे कि उनके शिष्य सिर्फ उनका संदेश सुनें ही नहीं, बल्कि उसे अपने जीवन में भी ढालें। प्रभु के संदेश को बहुत से लोग सुनते हैं पर उनमें से बहुत कम लोग उसे समझते हैं और जो लोग उसे समझते हैं, उनमें से बहुत ही कम होते हैं जो उसे अपने जीवन में ढालते हैं।
तो आईये! क्रिसमस के इस पावन त्यौहार पर हम ईसा मसीह की शिक्षाओं   को अपने जीवन में ढालें। यदि हम ईसा मसीह की आज्ञाओं पर चलेंगे तो यकीनन सही मायनों में क्रिसमस मनाएंगे।

Wednesday, December 21, 2022

डा. विरेंद्र गर्ग को मिला WHRO अवार्डस 2022

 


डा. विरेंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष महाराजा अग्रसेन अस्पताल व दर्जनों सामाजिक संगठनो से जुडे वरिष्ठ समाजसेवी, को WORLD HUMAN RIGHTS AWARDS 2022 से सम्मानित किया गया। श्री गर्ग मानवता के प्रति समर्पित, सद ह्दय और सहज व्यक्तित्व के बडे उद्यमी भी है। समाजसेवा के कार्यो में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए उनको WHRO की तरफ से सम्मान दिया गया। ये अवार्डस विश्व मानव अधिकार दिवस पर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में दिया गया। संगठन के फाउंडर चेयरमैन योगराज शर्मा ने बताया कि श्री गर्ग ने RIGHT TO LIFE फील्ड मे अतुल्य योगदान दिया है। करोना काल में भी उन्होने स्वयं की तरफ और महाराजा अग्रसेन की तरफ से उन्होने सैंकडो मरीजों की मदद कर उनको जीवनदान दिया। शुभकामनाएं।

जो भी नए मित्र वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन से जुडना चाहते है। वटसअप करके जानकारी ले सकते हैं। WHATSAPP/7011490810/WHRO

HCL Healthcare recognized as Top 15 Best Workplaces



New Delhi, 21st December 2022, HCL Healthcare, one of India’s largest corporate healthcare service providers, has been recognized among the Top 15 Best Workplaces™ in Pharmaceuticals, Healthcare, and Biotech for the year 2022 by Great Place to Work. This accreditation focuses on companies that provide a stronger, more diverse workplace culture that encourages high performance and trust.

 

The organization has done immense work towards developing a stronger and more diverse culture at the workplace under the inspiring leadership of Mr. Shikhar Malhotra, Vice Chairman and CEO, HCL Healthcare. He states, “As a young enterprise to be recognized in the Top 15 Best Workplaces in Pharma, Healthcare and Biotech is a great privilege. This recognition is a testament to the people, energy, and spirit that makes HCL Healthcare great. Our most significant resource is our workforce, and our policies are motivated by ideas that make us people-centric, fostering an environment where everyone has the chance to grow and succeed."


At HCL Healthcare, every individual is important and an equal contributor to building the culture and values in which the company takes pride. It collaborates towards a common aim of promoting a culture of health and wellness in the corporate sector of India by offering cutting-edge healthcare solutions to all employers and employees of varied Industries and segments. The future of healthcare lies not only in treating but predicting diseases. HCL Healthcare is building a futuristic organization that harnesses the power of prevention & data access to help improve tens of thousands of lives.

Yeshasvini Ramaswamy, Serial Entrepreneur & CEO, of Great Place To Work India, states, “We encourage more leaders to invest in their workplace culture and catalyze it as an incubator for the success of their organizations. Intentional collaborative work cultures, particularly in the healthcare industry, frequently result in superior solutions that can help the entire world.”  

 

About HCL Healthcare

 

HCL Healthcare is a pioneer in delivering a wide range of preventive health and wellness solutions to the Indian corporate sector. The services include – building Worksite clinics, preventive health checks, Radiology and diagnostics, Specialist Doctor Consultations, COVID Care Management, Vaccinations, At-Home Care, Life Coach Services, Female employee care Programs including Gynae Consultations, BLS Trainings, Wellness sessions, and EAP solutions.

 

Today, the company is serving employees of multinational entities including HCL Technologies, GMR, Make My Trip, ST Micro, Global Investment Banking firms, and Shiv Nadar Group Companies, to name a few, and has delivered healthcare services to more than 5,00,000 customers and employees more than 650 experienced personnel for corporate and in-clinic operations. 

Sunday, December 11, 2022

WHRO अवार्डस, रिटायर्ड जज, पुलिस अधिकारी व समाजसेवियों को सम्मान

 


नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर राजधानी दिल्ली में सेना, न्याय, पुलिस, समाजसेवा समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओँ को सम्मानित किया गया। कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित वर्ल्ड ह्यूमन राइइटस अवार्डस 2022 के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रुप में बेल्जियम से आए विजय मलिक जो डब्लूएचआरओ के यूरोप महासचिव है, ने आमंत्रित प्रतिभाओं को सम्मान व शुभकामनाएं दीं। यहां आयोजित कार्यक्रम में आंध्र्र प्रदेश के डीजी श्री संतोष मेहरा, पदमश्री व नेशनल ह्यूमन राइटस कमीशन के सदस्य जितेंद्र सिंह शंटी, सर छोटू राम यूनिवर्सिटी के वीसी राजेंद्र अनायत, पूर्व डीसीपी, एल एन राव, आईएएस अनिल सिंहा, रोहिणी कोर्ट के रिटायर्ड जिला न्यायाधीश एस के गुप्ता, साकेत कोर्ट के रिटायर्ड जिला न्यायाधीश राज कुमार चौहान, महाराजा अग्रसेन अस्पताल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा, विरेंद्र गर्ग, विख्यात महिला उद्यमी नताशा सिक्का, इसक़ॉन मंदिर के प्रमुख केशव मुरारी, संत विकास दास महाराज, ज्योतिष जगत से ड़ा. तारा मल्होत्रा, अलका शर्मा, किरन चावला बावेजा, समाजसेवी अभिमन्यू मान व धर्मबीर बोबी मान, पत्रकार नरेंद्र भारद्वाज, आशा शर्मा, नितेश नारंग, हिमांशू मुदगल, विख्यात समाजसेवी विजय कुमार टाइटलर व अक्षय कुमार समेत कई नामी हस्तियों को ये सम्मान दिया गया । इसके अलावा बिगबोस 10 की प्रियंका जग्जा, एक्ट्रेस मॉडल अनुकृति मोना, भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता शुभेंदू शेखर व सोशल मीडिया हेड रोहित उपाध्याय, मुंबई से आए पत्रकार व समाजसेवी जीतू सोमपुरा, सोनीपत हरियाणा से गौरव शर्मा, तिहाड जेल से डिप्टी सुपरीडेंट अजय भाटिया, अभिनेता प्रीत भट्टी, समाजसेवी डा. नरेश मुदगल, निर्माता निर्दशक किरण कौर कामरा, समाजसेवी योगी माथुर, सोनीपत हरियाणा के गौरव शर्मा, निर्मा निर्देशक अलका शर्मा, डां. विनोद कत्याल, मुंबई से दिनेश गुप्ता को भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2022 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष धर्मबीर बोबी मान व सुश्री अलका शर्मा रहीं। कार्य विशेष से बाहर गए संस्था के उपाध्यक्ष सोमेश चौधनी ने वीडियो कांफ्रेंस से शुभकामनाएं दी।

#WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION #WHRO #YOGRAAJSHARMA #WHROAWARDS2022 #7011490810