Saturday, December 23, 2023

पीरागढ़ी रोहतक रोड पर उद्योग नगर-मियांवली नगर के बीच फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास


 नई दिल्ली, संवाददाता। स्थानीय विधायक रघुविंदर शौकीन के करकमलों द्वारा यहां पीरागढ़ी रोहतक रोड पर उद्योग नगर-मियांवली नगर के बीच फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पीडबल्यूडी के अधिशासी अभियंता बिचित्तर सिंह, सहायक अभियंता जगमोहन सिंह मीणा, कनिष्ठ अभियंता शुभम श्रीवास्तव के साथ उद्योग नगर फैक्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, शशि महाजन, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद धमीजा, सुनील मोंगा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विधायक रघुविंदर शौकीन ने कहा कि यहां राष्ट्रीय राजमार्ग रोहतक रोड पर हमेशा भारी यातायात रहने की वजह से आए दिन सड़क पार करने वाले लोगों विशेषकर स्कूली बच्चों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था। स्थानीय निवासियों और उद्योग नगर फैक्ट्री एसोसिएशन के निरंतर अनुरोध के बाद उन्होंने इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए दिल्ली सरकार से मिलकर यहां एक फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को मंजूर करवा लिया है। इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य इसी महीने में शुरू होकर अगले छह महीनों में पूरा हो जाने की संभावना है।

इस अवसर पर पीरागढ़ी वार्ड से पूर्व निगम प्रत्याशी सन्नी खेड़ा, समाजसेवी विकास चलाना, रिंकू प्रभु दयाल, राम नरेश सहित अनेकों स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Sunday, December 10, 2023

महंत योगी बालकनाथ के सीएम बनने के लिए बगलामुखी यज्ञ का आयोजन

 


योगराज शर्मा।

राजस्थान में अलवर से सांसद व हाल ही मे विधानसभा चुनाव जीत कर विधायक बने महंत योगी बालकनाथ को सीएम बनाने के लिए  महामंडलेश्वर योगिनी गुरुमां राधा सरस्वती रिषिकेश मां बगलामुखी यज्ञ कर रही हैं। उनका कहना है कि विधायक बालकनाथ को ही राजस्थान का सीएम बनाया जाना चाहिए। जिससे राजस्थान में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर निर्भय, निष्पक्ष शासन हो सके। वरिष्ठ पत्रकार योगराज शर्मा से बातचीत में उन्होने कहा कि एक सही मुख्यमंत्री में जो गुण होने चाहिए वो सभी महंत बालकनाथ में हैं। योगिनी गुरु मां उनके चुनाव में भी जनप्रचार के लिए उनके इलाके में गई थीं।

आईए आपको बताते है कि कौन है महंत योगी बालकनाथ। राजस्थान चुनाव के दौरान कई नेताओं ने सुर्खियां बटोरी, जिसमें बीजेपी के टिकट पर अलवर के तिजारा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता बाबा बालकनाथ भी शामिल हैं. बता दें कि बालकनाथ अलवर से सांसद भी हैं. बालकनाथ की तुलना उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जा रही है. बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें राजस्थान का योगीकहकर संबोधित कर रहे हैं. चुनाव से पहले अपने नामांकन में बालकनाथ ने घोषणा की थी कि उनकी आयु 39 साल है और उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है. बालकनाथ ने चुनावी एफिडेविट में खुद को अविवाहित बताया. बता दें कि बालकनाथ नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी रोहतक स्थित बोहर मठ के महंत हैं. बोहर मठ का रोहतक में बड़ा प्रभाव माना जाता है क्योंकि इस मठ की कई सारी यूनिवर्सिटी, कॉलेज, हॉस्पिटल, स्कूल आदि हैं. ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बालकनाथ ने अपनी चुनावी एफिडेविट में बताया कि उनके पास नकदी 45 हजार रुपए हैं जबकि बैंकों में कुल जमा राशि 13,79,558 रुपए हैं. महंत बालकनाथ का जन्म राजस्थान के अलवर जिले के कोहराना गांव में साल 1984 में हुआ था. उनके पिता सुभाष यादव एक किसान थे जबकि उनकी माता उर्मिला देवी गृहिणी थीं. बालकनाथ अपने माता पिता के इकलौते संतान थे. उनके परिवार ने 6 साल की उम्र में अध्यात्म की पढ़ाई के लिए उन्हें महंत खेतानाथ के पास भेज दिया. महंत खेतानाथ के बाद वो महंत चांद नाथ के साथ रहने लगे. महंत चांद नाथ ने साल 2016 में उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना. बालकनाथ नाथ संप्रदाय के आठवें संत हैं और साथ ही योगी बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं. बालकनाथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माने जाते हैं. योगी भी नाथ संप्रदाय से ही ताल्लुक रखते हैं और नाथ संप्रदाय के मुताबिक योगी इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और बालकनाथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष.

राजनीति में पहली बार बालकनाथ चर्चा में तब आएं जब बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें उतारने का फैसला लिया. राजस्थान के अलवर से उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को 3 लाख से भी अधिक वोटों से मात दी.

World Disability Day Celebration by British Council

On the occassion of World Disability day, a combined programme by the students of eminent NGOs was organised by British council.  Nirvana world,very well known and renowned for its varied talents was also invited wherein the stars of Nirvana performed Variety of Performances to show the abilities  they have. Nirvana stars Sameeksha and Nishtha did  the opening of this grand show, which was witnessed by the deputy director ,President, vice President secretary and various other eminent guests from British council.
Other star performers were Tanmay,Yamini,Gunika,Pratyaksh kayala .
The applaud received for each star was commendable.Founder President of Nirvana,Ms.Naveenta
  was highly appreciated by the almuni n team for her dedication for the noble cause.other participating ngo s were Tamanna,ujjala,manovikas and National association for Blind.
A message for acceptance and empathy was very beautifully given by all the participants.