Friday, January 20, 2023

बच्चो को स्टेशनरी वितरित


 जयपुर :-    रूद्रा वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जयपुर के मानसरोवर में *400 बच्चों को कापियां-किताबें, पढ़ने की अन्य सामग्री वितरित की गई उसके साथ बच्चों को चॉकलेट व अन्य खाद्य सामग्री भी दी गई जयपुर के चोमू क्षेत्र में और जयपुर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जायजा लिया गया यहां पर बहुत जल्द रूद्रा वेलफेयर सोसाइटी फ्री एजुकेशन फ्री फूड की मुहिम के तहत अगले महीने एक विद्यालय आरंभ करने जा रही है इस मौके पर हमारे साथ रूद्रा वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य विनय कौशिक, दीपक यादव, शालू जांगड़ा व सोसायटी के महासचिव पंकज शर्मा उपस्थित रहे और यह कार्य और रूद्रा वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान काजल शर्मा के नेतृत्व में समाप्त हुआ


Rudra Welfare Society

Thursday, January 12, 2023

बच्चे आसपास सफाई का ध्यान रखें और जंकफूड से बचें- ड़ा. गौरव शर्मा


 सोनीपत (    योगराज शर्मा    ) विद्यार्थी विद्यालय एवं  जी-सिल एजुकेशनल सोसाइटी की मानवीय पहल नेकी की

राह और उजाला सिग्नस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के लिए एक फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उजाला सिग्नस अस्पताल की ओर से शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, सैक्टर 14 के फैमिली क्लिनिक से दंत रोग विशेषज्ञ डॉ वरुण एवं डॉ शिखा शर्मा एवं अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। स्वास्थ्य जांच शिविर में शहर से लगभग 200 बच्चों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।

विद्यालय की विद्यालय की डायरेक्टर मैडम सोनिया ने कैंप के दौरान बताया कि आजकल बच्चे मोबाइल का अधिक प्रयोग करते हैं जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों को ध्यान रखना चाहिए कि बच्चों को मोबाइल दे परंतु सीमित समय के लिए ही दें।

नेकी की राह के अध्यक्ष डॉ गौरव शर्मा ने बताया कि बच्चों को चाहिए कि अपने स्वास्थ्य का और आसपास की सफाई का ध्यान रखें। सर्दी का मौसम होने के कारण उन्हें अपना और अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को फास्ट फूड एवं जंक फूड से बचना चाहिए। बच्चों को सर्दी के मौसम में स्वास्थ्यवर्धक व्यंजनों का सेवन करना चाहिए।

 इस अवसर पर उजाला सिग्नस के यूनिट अध्यक्ष सुरेश कालरा  व जी-सिल एजुकेशनल सोसाइटी के उपाध्यक्ष विजय शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Monday, January 9, 2023

आईआईएफटी बरेली के शो डिजाइनर्स मॉडल्स की चकाचौंध



 ग्रैंड फैशन शो ग्लोबल इंटरनेशनल कॉउचर वीक का आयोजन बेल-ला-मोंडे, होटल, NH8, नई दिल्ली में 6, 7 और 8 जनवरी 2023 को किया गया था, जिसमें कई डिजाइनरों ने अपने संग्रह दिखाने के लिए भाग लिया था।

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ग्लोबल इंटरनेशनल कॉउचर वीक से भी जुड़ा है।

आईआईएफटी बरेली सेंटर ने रेज़ल डैज़ल - परफेक्ट कलेक्शन ग्लैम अप ए चिक कॉकटेल पार्टी, इवनिंग बैश एंड रेड कार्पेट थीम पर अपने संग्रह प्रदर्शित किए हैं। डिजाइनर आंचल रस्तोगी, आकाश यादव, अंजू गंगवार, अंशिका प्रधान, अर्जुन सिंह, छेत्री, अवंतिका जोशी, आयुषी राणा, बीनू गगवार, दिव्यांशी, फरीन सिद्दीकी, हीना नाज, हिमानी पाल, कामिनी, कनिका चहल, मेघा बिस्वास, नेहा सक्सेना, नीतू यादव, निहारिका पगरानी, ​​निमिशा अग्रवाल, निशा चटर्जी, परविंदर कौर, रिद्धिका गोयल, समीक्षा श्रीवास्तव, श्वेता सूरी और सुनैना सिंह ने उच्चतम स्तर पर रचनात्मकता दिखाई और परिधान बनाने के लिए नवीन कपड़ों का उपयोग किया।


आईआईएफटी शो के लिए शो स्टॉपर सुश्री शालिनी भाटिया - मॉडल और इन्फ्लुएंसर थीं और आईआईएफटी शो की ओपनिंग सुश्री सुनीता पाल - मिस इंडिया फाइनलिस्ट थीं। आईआईएफटी शो के दौरान कई प्रसिद्ध पेज 3 हस्तियां इस शो को देखने के लिए आई थीं। इस अवसर पर बोलते हुए श्री रत्नदीप लाल ने आयोजकों, सभी डिजाइनरों और पूरी टीम को आयोजन को सफल बनाने में उनके महान प्रयासों के लिए बधाई दी और यह भी बताया कि यह आईआईएफटी डिजाइनरों के लिए वैश्विक मंच पर अपनी रचनात्मकता दिखाने का महान अवसर है। आईआईएफटी की स्थापना 1990 में श्री रत्नदीप लाल (आईआईएफटी समूह के अध्यक्ष), भारत के एक प्रमुख फैशन टेक्नोलॉजिस्ट के नेतृत्व में की गई थी। फैशन आइकॉन और अंतर्राष्ट्रीय फैशन सेलिब्रिटी श्री रत्नदीप लाल लंदन कॉलेज ऑफ फैशन, ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट लंदन से स्नातक थे और दुनिया भर में फैशन शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। – बस आईआईएफटी कहें और 100 हजार से अधिक हाथ आसमान में उठ जाएंगे, यही आईआईएफटी की ताकत है जो 2 दशकों से अधिक समय से भारत में फैशन शिक्षा का नेतृत्व कर रहा है। 

हाल ही में आईआईएफटी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के उद्घाटन समारोह में फैशन शूट किया है और एफिल टॉवर, पेरिस, टॉवर ब्रिज लंदन में आईआईएफटी पोशाकों का फैशन शूट किया है और यूके में बॉलीवुड उत्सव में आईआईएफटी डिजाइनों का प्रदर्शन किया है।









संस्कार सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंची गणमान्य हस्तियां


 नई दिल्ली, योगराज शर्मा।  संस्कार सेना के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे राष्ट्रीय संत सद्गुरु दयानिधि महाराज केंद्रीय मंत्री दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक पार्षद सहित अनेक गणमान्य हस्तियां


मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र दिल्ली सहित अनेक राज्यों से पदाधिकारी हुए सम्मिलित


7 जनवरी को दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में आयोजित संस्कार सेना एवं वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय संत सद्गुरु श्री दयानिधि महाराज केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल विधायक मदन लाल अंतरराष्ट्रीय जादूगर राजकुमार जी प्रभाकर डी ज्वेलर्स कंपनी के डायरेक्टर प्रवीण शर्मा रामरतन ग्रुप के चेयरमैन विजय चौधरी सुरपति दास इस्कॉन वृंदावन एवं नगर निगम पार्षद सामाजिक संस्थाओं के फाउंडर एवं फिल्मी जगत से अनेक मॉडल तथा वरिष्ठ पत्रकार संपर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव विनायक शर्मा एवं संस्कार सेना के संस्थापक हरभजन जांगड़े राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश पावटा मीणा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहाय सिरसी महाराष्ट्र से प्रोफेसर डॉक्टर शंकरराव चोपड़ै राष्ट्रीय सचिव अलका धुर्वे प्रमुख रूप से उपस्थित हुए सभी अतिथियों का संस्कार सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यतेंद्र श्रीवास्तव दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्कार सेना के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार मित्तल राष्ट्रीय महासचिव लियाकत अली खान प्रदेश महासचिव मोहम्मद आदिल निशा शर्मा डॉक्टर रजनी मालवीय की टीम ने सभी अतिथियों का सम्मान एवं माता पिता पूजन किया सभी अतिथियों के द्वारा संस्कार सेना  की सराहना कि।

 तो वही राष्ट्रीय संत दयानिधि महाराज ने भी अपने पिताश्री की भी पूजा कर आशीर्वाद लिया तथा संस्कार सेना को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के रायसेन छिंदवाड़ा राजगढ़ सीहोर भोपाल भिंड मुरैना सहित अनेक जिलों से पदाधिकारी उपस्थित रहे सभी पदाधिकारियों का भी आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र एवं साल श्रीफल से सम्मान किया