Tuesday, January 11, 2022

दिल्ली सरकार का मोहल्ला क्लीनिक ’मौत का क्लीनिक’ बन चुका है-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों द्वारा एक बार फिर से लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के स्वस्थ्य तंत्र पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। केंद्र सरकार द्वारा डेक्स्ट्रोमेथोर्फन दवाई का उपयोग 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए करने से मना किया गया था लेकिन मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों ने एक और दिल्ली के मासूम को यह दवा देकर मौत और जिंदगी के बीच लड़ने के लिए मजबूर कर दिया है। मोहल्ला क्लीनिक भ्रष्टाचार व मौत के अड्डे बन गए हैं। हमारी मांग है कि लगातार बढ़ रहे इस तरह के मामलों में न्यायिक जांच हो और होने वाली लापरवाही के लिए सतेंद्र जैन को इस्तीफा देना चाहिए। आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री आदेश गुप्ता ने मोहल्ला क्लीनिक की लापरवाही की वजह से बच्चों एवं मासूमों को होने वाली तकलीफ पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत पूरी दिल्ली जान चुकी है। जिस मोहल्ला क्लीनिक का प्रचार देश में ही नहीं बल्की विदेशों में भी केजरीवाल करते हैं, वह सिर्फ उनके प्रचार का अड्डा बना हुआ है। जबकि उन क्लीनिकों में पोस्टर नहीं स्वास्थ व्यवस्था की जरुरत है। उन्होंने कहा कि इन मोहल्ला क्लीनिकों में अयोग्य डॉक्टर, एक्सपायरी दवाईयां एवं मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। प्रेसवार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, भाजपा मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, मीडिया सह-प्रमुख श्रीमती ममता काले एवं प्रदेश भाजपा चिकित्सक सेल के सह-प्रभारी डॉ. अनिल गोयल उपस्थित थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले सात सालों में 57 हज़ार करोड़ रुपये सिर्फ स्वास्थ व्यवस्था पर खर्च करने वाली केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक पर शुरुआती दौर में ही 1500 करोड़ रुपये खर्च किये लेकिन आज उसकी हालात बिल्कुल जर्जर हो चुकी है। अगर इन पैसों का प्रयोग दिल्ली के अस्पतालों के विकास पर लगाया गया होता तो आज प्रदेश की तस्वीर ही कुछ अलग होती। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज (DGHS) ने 7 दिसंबर को लिखे एक पत्र के माध्यम से दिल्ली सरकार के डीजीएचएस को निर्देश दिया है कि वह सभी मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी को नोटिस जारी कर बताए कि चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिस्ट्रोमेथोर्फन सिरप प्रिसक्राइब नहीं करें। आज दिल्ली के हर विभाग में सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाला हो रहा है। दिल्ली के कर दाताओं के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसका जवाब सरकार को देना पड़ेगा।

बॉलीवुड में धमाल मचा रहे नालन्दा के शक्ति कुमार के लिए साल 2022 होने वाला है खास

मैरीकॉम, मुक्केबाज, जय गंगाजल, राजा नटवरलाल जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले अभिनेता शक्ति कुमार इन दिनों अपनी सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज में मत्स्य कांड से बेहद चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने मेन विलेन का काम किया है, जिसे खूब सराहा गया है। शक्ति कुमार की पहचान बॉलीवुड में आज एक ऐसे अभिनेता की है, जिन्होंने बिहार के नालंदा जैसे छोटे शहर से आकर अपनी अदाकारी से सबों को प्रभावित किया है। यही वजह है कि आने वाला साल शक्ति कुमार के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि रेड चिल्ली की भक्षक, एंडमॉल के लिए एके 47, सोनी लिव के वेब सीरीज डॉ. अरोरा व अमेजन दि इन टू द शैडों का तीसरा सीजन, और इम्तियाज अली के साथ फिलहाल वे नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा इस साल वे कई और वेब सीरीज व फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। ज्ञान की रौशनी सम्पूर्ण जगत को देने वाले नालन्दा की माटी में पले बढ़े शक्ति कुमार मुम्बई में बीते 20 सालों से काम कर हैं। फिल्मों में अभिनय के शौकीन रहे शक्ति को सोनी टीवी के धारावाहिक बाहुबली ने पहचान दिलाई। लेकिन बड़े पर्दे पर उनको ब्रेक मिला अश्विनी चौधरी की नेशनल अवार्ड विनिंग फ़िल्म 'धूप' से। इस फ़िल्म में वे ओम पुरी के साथ नज़र आए, हालांकि इसमें उनका किरदार सीमित था। मगर फिर भी वो कहते हैं ना कि होनहार वीरवान के चिकने पात। तो यही कहावत शक्ति कुमार पर फिट बैठी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिर उन्होंने बिहार बेस्ड फ़िल्म 'अंतर्द्वंद्व' की, जिसे खूब सराहा गया और इस फ़िल्म को भी नेशनल अवार्ड मिला। इसमें भी शक्ति ने अपनी अदाकारी की ओर सबका ध्यान खींचा। इसके बाद प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म मैरी कॉम में मुख्य विलेन का किरदार निभाया। इमरान हाशमी और केके मेनन के साथ राजा नटवरलाल, प्रकाश झा और प्रियंका चोपड़ा के साथ जय गंगाजल जैसी प्रमुख फिल्मे की। प्रकाश झा के साथ शक्ति की फ़िल्म परीक्षा को भी खूब सराहा गया, जो जी 5 पर रिलीज हुआ था। शक्ति कुमार अपने काम को लेकर हमेशा संजीदा रहने वाले हैं। वे मुंबई में भले इतनी बड़ी फिल्में कर रहे हैं, लेकिन उनका लगाव आज भी अपनी माटी से खूब है। तभी उन्होंने नालंदा को लेकर बहुत कुछ सोच रखा है। साथ ही वे महिला सशक्तिकरण को लेकर भी समाज में अपना योगदान देते रहते हैं।

Celebrity Fitness Coach Yogesh Bhateja Launches affordable Yogesh Fitness Online Training Program

The pandemic transformed people’s homes into their offices as work from home became the norm. Now, it is slowly turning people’s houses into their gyms, as online fitness coaching is gaining popularity. With gyms closed for several months at a stretch over the last year, many took to the virtual world for their fitness needs and are planning to continue. Celebrity Fitness Trainer Yogesh Bhateja known as Yogesh Fitness and announced the launch of his affordable online fitness training program to reach out to people & spread awareness about exercising & healthy eating. Yogesh's aim is to make people understand that getting fit & staying healthy should be the priority to fight back from major concerns of today like stress, anxiety, depression & COVID. "After 10 years in the fitness industry, I'm so excited to launch my online services and make the brand of Yogesh Fitness available to a wider audience," Yogesh said. Yogesh Bhateja, a popular celebrity trainer is ruling the grounds by giving serious goals to be fit. Extensive training has been given to Kangana Ranaut, Sonu Sood, Kapil Sharma, Tamannaah Bhatia, Farah Khan Kunder, Neetu Singh Kapoor & list goes on. Yogesh is the man behind such fantastic body transformations of these stars. Yogesh Fitness offers a full body cardio strength workout to tone, lengthen and strengthen the entire body. People using SBI have been getting phenomenal results because of its unique combination of cardio and strength exercises where intensity and tempo are modified for each exercise to reach peak performance.

Wednesday, January 5, 2022

सुहानी सर्दी आन्दोलन -7

सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष देश की 20 हजार जरूरतमंद बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहा हैं जो कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी राजे द्वारा 24 नवम्बर 2021 को उदयपुर में किया गया था। नमो विचार मंच द्वारा प्रधामनंत्री योजना ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ और सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत मंगलवार को राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता पंचायत समिति-गिर्वा उदयपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वालियाखेड़ा, पंचायत समिति-खजुरी ब्लाॅक-लसाडिया उदयपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पालडी आर सिरोही, एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारखेडा डूंगला चितौडगढ में कक्षा पहली से पांचवी तक अध्ययनरत बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। सुहानी सर्दी आंदोलन के तहत विभिन्न राज्यों में अब तक 15 हजार बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा चुके हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन नमो विचार मंच द्वारा किया जा रहा है और नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया हैं।

हरगोबिंद एन्क्लेव स्थित कंप्यूटर सैंटर का हिसाब हरमीत सिंह कालका एक साल से देख रहे हैं : जसमेन सिंह नोनी

हरगोबिंद एन्क्लेव स्थित कंप्यूटर सैंटर का हिसाब हरमीत सिंह कालका एक साल से देख रहे हैं : जसमेन सिंह नोनी - शूटिंग रेंज में आ कर खुद उसकी प्रशंसा कालका ने की - कालका ने सिफऱ् प्रधानगी वोट कारण मेरे साथ निजी रंजिश रखी : नोनी नई दिल्ली, 4 जनवरी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैंबर जसमेन सिंह नोनी ने कहा है कि हरगोबिन्द एन्क्लेव में चल रहे कंप्यूटर सैंटर का हिसाब हरमीत सिंह कालका पिछले एक साल से देख रहे थे जब कि शूटिंग रेंज में आ कर उन्होंने खुद उसकी प्रशंसा की और उसके उद्घाटन के लिए बड़ा समागम करने की बात कही थी। आज यहां दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के डेढ़ दर्जन के करीब सदस्यों के साथ एक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते हुए जसमेन सिंह नोनी ने कहा कि पंजाबी बाग में जो कंपनी कंप्यूटर सैंटर चला रहा है, वही कंपनी हरगोबिंद एन्क्लेव में सैंटर चला रही है और इस सैंटर को खोलने का फैसला सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा, सरदार हरमीत सिंह कालका और सरदार कुलवंत सिंह बाठ की शिरकत वाली मीटिंग में ही लिया गया था। सरदार जसमेन सिंह नोनी ने बताया कि पंजाबी बाग सैंटर में हरमीत सिंह कालका अक्सर आते जाते हैं जब कि हरगोबिंद एन्क्लेव के सैंटर का हिसाब पिछले एक साल से हर महीने देखते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरमीत सिंह कालका के पास ही कंपनी के साथ हुआ एग्रीमेंट भी पड़ा है। उन्होंने कालका को चुनौती दी कि वह इस मामले में एफ आई आर दर्ज करवा कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि इस मामले का सारा सत्य इसकी जांच में सामने आ जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हरमीत सिंह कालका ने उनको धमकी दी थी कि यदि प्रधानगी के चुनाव में मैने उनको वोट न डाली तो इसके गंभीर नतीजे निकलेंगे। उन्होंने कहा कि आज हरमीत सिंह कालका ने उनके साथ सांझ डाल ली है जिन को वह आप गोलक चोर कहते थे और कहते थे कि शुकर है गन्द कमेटी में से निकला। उन्होंने यह भी बताया कि हरमीत सिंह कालका ने आप हरगोबिन्द एन्क्लेव में बनी शूटिंग रेंज में आ कर उसकी श्लाघा की थी और कहा था कि यह बहुत अच्छी बनी है, इसके उद्घाटन के लिए हम बड़ा समागम करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि आज हरमीत सिंह कालका हरगोबिंद एन्क्लेव में चल रहे कंप्यूटर सैंटर और शूटिंग रेंज को घोटाला बता रहे हैं तो इस घोटाले के मास्टरमाईंड हरमीत सिंह कालका हैं। उन्होंने कहा कि बेशक कालका आज यह कह रहे हैं कि हम भाजपा की कमेटी नहीं बनने देंगे जब कि वास्तविकता यह है कि उन की अपनी पत्नी भाजपा की काऊंसलर है जिसने अब तक इस्तीफा नहीं दिया। इस मौके अन्य के इलावा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के मैंबर महेन्दरपाल सिंह चड्ढा, लीगल सैल के चेयरमैन जगदीप सिंह काहलों, सरवजीत सिंह विर्क, सुखबीर सिंह कालड़ा, रमिन्दर सिंह स्वीटा, सतिन्दरपाल सिंह नागी, आत्मा सिंह लुबाना, गुरमीत सिंह बिल्लू, भुपिन्दर सिंह गिन्नी, समारटी चड्ढा, रमनदीप सिंह थामर, राजिन्दर सीना, परमिन्दर सिंह लक्की और पूर्व मैंबर कुलदीप सिंह साहनी और मनजीत सिंह औलख भी उपस्थित थे।

How actress Heena was bitten by a scorpion

LTelugu actress Heena braved scorpion bites filming in the jungles of Telangana for the music video Kala. “There were snakes in the jungle and I was trying to avoid them but was bitten by a scorpion. I was rushed to the hospital and given an antidote and taken back to the shoot. The makers wanted to give me a break, but I preferred to shoot and virtually gave my blood for the video,” chuckles the actress. The only difference on that day was I was bitten by a scorpion, while my favourite actor Salman Khan was bitten by a snake,” he avers. No wonder the music video has a sting to it. “Life’s journey is all about dreaming and doing something to achieve that dream. The ability to imagine something larger than life forms the essence of living. ‘Kala’ is a musical attempt to depict the dream of many,” says Seshu KMR about his dream music video called Kala in Telugu. Seshu has been working with many filmmakers including his mentor Ram Gopal Varma who launched the music video on his Twitter handle. ‘Kala’ is a musical video song, shot in picturesque locations of Goa and Hyderabad by DOP Bhargav Ravada. Featuring the promising and beautiful actress Heena S, the song is rendered by the well-known singer Neha Karode. A KMR Corp Presentation and a Playback Entertainment Production, the music video stars Heena S and has lyrics by Kavi Siddhartha with music, concept and direction by Seshu KMR. The editing and Vfx has been done by Surya Reddy SS with Raj Kumar Reddy as the executive producer.

Tuesday, January 4, 2022

देश और दिल्ली में तेजी से फैल रही है महामारी लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद के लिय कोरोना नही चुनावी राजनीति चिंता का विषय - चौ. अनिल कुमार

नई दिल्ली, 2 जनवरी, 2022--- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कहा कि अरविन्द केजरीवाल एक बार फिर से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है यह कह कर कि दिल्ली की जनता को कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास पर्याप्त साधन व सुविधा है। जबकि हम सब जानते है कि अरविन्द केजरीवाल की कथनी और करनी में कितना फर्क है, वें कहते कुछ ओर है और करते कुछ भी नहीं है। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि विशेषज्ञों ने पहले ही विशेष रूप से तेजी से फैलने वाले ओमिक्रोन संस्करण की गम्भीर परिणामों के साथ फैलने वाले कोविड की तीसरी लहर की चेतावनी दी है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद बार-बार बयानबाजी करके एक अलग ही रवैया अपनाते हुऐ कह रहे है कि उनकी सरकार किसी भी संकट की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि सकारात्मकता दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई है, अगर यह दर इसी तरह बढ़ती रही तो वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में फिर से पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति आ जाऐगी, लेकिन अरविंद अभी भी जमीनी हकीकत को भूलकर एक विश्वास की दुनिया में रहने का दिखावा कर रहे है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द दिल्ली की ओर से बिल्कुल ऐसे चिन्तामुक्त बैठे है जैसे कि दिल्ली में सब कुछ सामान्य चल रहा है। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों के अस्पतालों में गंभीर स्थिति बनी हुई वंहा के अस्पताल कोविड रोगियों से भरे हुए हैं, और दिल्ली में पांच गुना अधिक तेज गति संक्रमण फ़ेलने के बावजूद, सीएम अरविंद का कहना है कि इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है। चौ. अनिल कुमार ने कहा की दिल्ली में तीन दिनों में कोविड के सक्रिय मामले तीन गुना की तेज़ी से बड़ रहे है जो की 29 दिसंबर, 2021 को 2000 से अधिक और 1 जनवरी, 2022 को 6000 से अधिक सक्रिय मामलों थे। उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद अपने राजनीतिक दौरे पर दिल्ली से 4 दिन से गायब है और अब वे लखनऊ के दौरे पर निकले हुऐ है। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि सीएम अरविंद ने पिछले साल अप्रैल में इसी तरह का लापरवाह रवैया दिखाया था, उस समय एक महीने के भीतर कोरोना महामारी नियंत्रण से बाहर हो गई थी और दिल्ली में हजारों की संख्या में मोतें हुई जिन्हें क़ाबू किया जा सकता था, अगर समय रहते उन्होंने कोनोना से निपटने के पुख्ता इन्तेजाम किए होते। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द दिल्ली की जनता को होम आइसोलेशन में रहने की बात कर रहे है लेकिन होम आइसोलेशन में रहने वालों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल की व्यवस्था नही की है, क्योंकि डॉक्टरों की भारी कमी है । उन्होंने कहा कि क्या होम आइसोलेशन में मरीजों को डाक्टरों की आवश्यकता नहीं पड़ती? चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में एम्बुलेंस की अभी भी कमी बनी हुई है कैट के पास केवल 178 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं लेकिन सीएम अरविंद को इसकी परवाह नहीं है। अगर कोरोना मरीज की हालत गम्भीर होती है तो क्या एम्बुलेंस की आवश्यकता नहीं पड़ती? क्या होम आइसोलेशन में कोरोना मरीज का पूर्ण इलाज सम्भव है? जबकि दिल्ली में डाक्टरों की मारी कमी है और एम्बुलेंस भी बहुत कम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मांग कर रही है कि ग्रेडेड रिलीफ अनाउंसमेंट प्लान की घोषणा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के बाद की जानी चाहिए, लेकिन अरविंद ने दिल्ली वालों को कोई वित्तीय राहत दिए बिना गरीबों को संकट में छोड़कर पंजाब और अब लखनऊ की राजनीतिक दौरे पर चले गए है।