Wednesday, March 29, 2023

वेबसीरिज की पटकथा, एक्टिंग व निर्देशन में दिखेंगी प्रीति सिंह गिहार


 योगराज शर्मा, नई दिल्ली। थियेटर व सिनेमा जगत मे पिछले सात साल से सक्रिय प्रीति सिंह अब जल्दी ही ओटीपी चैनल्स के लिए वेबसीरिज का डायरेक्शन एक्टिंग करती दिखाई देंगी।  साथ ही वह नेशनल मैग्जीन आज की दिल्ली के कवर पेज पर दिखाई देंगी। अब तककरीब एक दर्जन से ज्यादा फीचर व शोर्ट फिल्म्स व विडियो एलबम कर चुकी प्रीति इन दिनो जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क के साथ काम कर रही है। साथ ही वह सामाजिक संगठन वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन के साथ सोशल कॉज के लिए कार्य करती हैं। डायरेक्शन क्षेत्र में भी प्रीति का एक एलबम और ओटीपी के लिए वेबसीरिज तैयार हो रही है, जिसकी पटकथा भी उन्होने ही लिखी है। 

#pritisinghgihar

स्वास्थ्य क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले कर्मचारियों को पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने सम्मानित किया।


योगराज शर्मा।

स्वास्थ्य क्षेत्र में पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले कर्मचारियों की भूमिका हमेशा से महत्वपूर्ण रही है पर दुख की बात यह है की उन्हे कभी यथोचित सम्मान व श्रेय नहीं मिला।

कोरोना काल में अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना सबकी रिपोर्ट बनाना से लेकर आम दिनों में डेंगू, मलेरिया से लेकर हर तरह के रोगों में उनकी भूमिका अप्रतिम रही है।


आज उनके उसी निस्वार्थ सेवा को सम्मान एवं प्रमाण करने का मौका प्राप्त हुआ।

Sunday, March 26, 2023

Mr and Miss City 2023, season 5, complete at Delhi

On 25th March, 23 we witnessed season 5 of Mr and Miss City which was presented by JBT(Jan Bhawna Times). The venue for this season was Welcome Hotel(By ITC), Dwarka. The show was filled with excitement, glamour, twists and turns. Mr & Miss City has been a genuine platform for aspiring models of all age groups to live their dream of walking on the ramp. Season 5 also rolled out with the same motto and auditions were conducted in various cities across India. Not only this Mr and Miss City has also been providing opportunities to international aspiring models too. In season 5, there were two models from Africa and one from Afghanistan.
There were 4 categories of participants- Kids, Mrs, Mr and Miss City. Along with the trophies and crowns for the 2nd runners up, 1st runners up and winners, various titles were also awarded to participants along with certificates of participation to all the participants. This was done to appreciate each and everyone for their hardwork and efforts.
The main contest was preceded by grooming sessions given by the experts in Health and Nutrition, Ramp Walk and postures, Communication skills, etc.

The contestants were judged on their conduct, attitude, walk, posture, way of presentation during the grooming session and then during the main contest. The jury members for the contest were Mr. Vinay Pradhan(owner Stardom Banquets), Ms. Madhuri, Ms. Neeleshma, Ms. Lisa(Model & Actor) who were later on joined by renowned model and actor Mr Rohit Khandelwal and Ms. Sara Khan. The competition was tough and the judges found it really difficult to choose the winners but with deep discussions they reached to the final judgment announcing and crowning the winners as well as titles for all the categories. The show was hosted by anchor, RJ, Voice Actor Nupur Latiyan.

The show opened with Lamp lighting followed by Ganesh Vandana presented by the children from Dance Feet Academy. After welcoming the judges the show started with the Kids Category followed by Mrs Category. The results were announced after each category. Then the main Mr and Miss City contest started. The winners of season 5 are as follows:
Mr. Category
Winner - Rahul Raghuvanshi
1st runner up - Rahul Surana 
2nd runner up -  Paul Lexi

Miss category 
Winner - Saumya Verma 
1st runner up - Jasmine Mahindroo
2nd runner up - Natasha 

Mrs. Category
Winner - Swati Saini
1st runner up - Lovely Singh
2nd runner up - Debalina Singha Roy

Kids - 
winner: Lino Assumi 
Samuel.

The show also included various awards for appreciating the efforts of youth in various fields. Various dignitaries from Political, Media, Fashion, Health, Nutrition, Make up background also graced the occasion by their presence.
 
The show was supported by various sponsors from various fields. Mr Miss City was presented by JBT             and the associate partners were
DIVYA PRASTHA, AVS, V TRADITION, YASHIKA DIAMONDS and ROAD MASTER.
There were other segment partners too. They were Stardom - Venue partner, Sapphire -  Digital partner, Home solution -Gift partner, Lakme - Hair & Makeup partner, Tycoon - Magazine partner, JDVC - Designer partner, TEC INDIA -  Knowledge partner, VANESHA - Gifting partner, K. A Gold Beauty, PHOTO STUDIO - Cinematic photography partner, FUSION CAR - Transportation partner,STAR & MUSIC COMPANY, M Kumar studio and Delta 300 - security. 

The team of Mr and Miss City was on toes from past three months to make the dreams of fashion enthusiasts become a reality. Mr&miss city team included
Mr. Dharm Tomar, Mr. Lalit Taneja, Mr. Apinder Singh Bharti, Hemant Kaila, Mr. Arvind Bhat, Mr. Sandeep sharma, Mr. Nishit Narula, Mr. Rohit, Mrs Simran Kaur, Miss. Mariyam, Miss priyanka, Shruti madan, Miss mona singh, Miss saloni, and Nidhi sharma. Their hard work paid off and the season 5 of Mr and Miss City was a huge success. In an interview with the press the team shared that they are geared up for the next season to give opportunities to more aspiring models.

Monday, March 20, 2023

Community Policing by North-West District


While attending a programme in 'Rosary Sr. Sec. School, Mukherjee Nagar' on the occasion of start of new academic session, students were motivated to excel not only in studies, but also to focus on overall development by participating in sports as well as in other extra-curricular activities.

#DelhiPoliceCares





Tuesday, March 7, 2023

दीपेंद्र पाठक ने विकलांगो को वितरित की व्हील चेयर्स

 


दीपेंद्र पाठक ने मानव अधिकार जागरुकता को लेकर गंभीरता दिखाई

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमीशनर दीपेंद्र पाठक ने दिव्यांग जनो को व्हील चेयर वितरित की। कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन और आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम में श्री पाठक ने मानव अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता की जरुरत बताते हुए इस संगठन के फाउंडर चेयरमैन योगराज शर्मा, यूरोप हेड विजय मलिक और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 से कार्य कर रहे उनके दोनो ट्रस्ट मानवता की भलाई के कार्य में जुटे है। कभी गरीब बच्चो को स्कूल बैग्स वितरित करके तो कभी गरीब झुग्गी बस्तियों के साथ दिवाली दीप व मिठाई वितरित की। अब इस कार्यक्रम में 6 दिव्यांग जनो को व्हील चेयर देकर उनकी मदद करने का कार्य किया गया। उन्होने बताया कि अभी 14 देशों और 18 राज्यों में मानव अधिकार जागरुकता का कार्य कर रही उनकी टीम जल्दी ही ऐसे जनहित और मानवता के हित के कार्यों का अगला कार्यक्रम घोषित करेगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में संगठन के यूरोप हेड विजय मलिक, बेलजियम से आए शेरगिल तरसेम सिंह, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी, शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप चौधरी, समाजसेवी अमर गोयल, राकेश गांधी, विंकुश गांधी, किरण चावला बवेजा, सोशल एक्टिविस्ट तारा मल्होत्रा, अलका शर्मा, शोभा चौधरी, संतोष पुन्हानी, ज्योति शर्मा, तिहाड जेल के एडिशनल सुपरीडेंट अजय भाटिया, समाजसेवी पी, शर्मा, डा. गौरव सिंह, प्रभात सनोत्रा, सतपाल मल्होत्रा, नीतू जैन, राकेश बत्रा, धर्मेंद्र तोमर, अमृता कौर, जीएस हैरी, दशरथ भारद्वाज, सिंगर अमन परवाना, निर्माता निर्देशक राजेश्वरी सिंह, समाजसेवी रितू रमानी आदि को ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट सम्मान से नवाजा गया। इनके अलावा पत्रकार नरेंद्र भारद्वाज, रेखा दुग्गल, संगीता वर्मा, राघव मखीजा, नितिश नारंग, कुणाल आंतिल, अरुण सागर, शालू जग्गी,  को उनके पत्रकारिता जगत में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

दीपेंद्र पाठक ने मानव अधिकार जागरुकता को लेकर गंभीरता दिखाई

 


दीपेंद्र पाठक ने विकलांगो को वितरित की व्हील चेयर्स

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमीशनर दीपेंद्र पाठक ने दिव्यांग जनो को व्हील चेयर वितरित की। कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन और आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम में श्री पाठक ने मानव अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता की जरुरत बताते हुए इस संगठन के फाउंडर चेयरमैन योगराज शर्मा, यूरोप हेड विजय मलिक और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 से कार्य कर रहे उनके दोनो ट्रस्ट मानवता की भलाई के कार्य में जुटे है। कभी गरीब बच्चो को स्कूल बैग्स वितरित करके तो कभी गरीब झुग्गी बस्तियों के साथ दिवाली दीप व मिठाई वितरित की। अब इस कार्यक्रम में 6 दिव्यांग जनो को व्हील चेयर देकर उनकी मदद करने का कार्य किया गया। उन्होने बताया कि अभी 14 देशों और 18 राज्यों में मानव अधिकार जागरुकता का कार्य कर रही उनकी टीम जल्दी ही ऐसे जनहित और मानवता के हित के कार्यों का अगला कार्यक्रम घोषित करेगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में संगठन के यूरोप हेड विजय मलिक, बेलजियम से आए शेरगिल तरसेम सिंह, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी, शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष संदीप चौधरी, समाजसेवी अमर गोयल, राकेश गांधी, विंकुश गांधी, किरण चावला बवेजा, सोशल एक्टिविस्ट तारा मल्होत्रा, अलका शर्मा, शोभा चौधरी, संतोष पुन्हानी, ज्योति शर्मा, तिहाड जेल के एडिशनल सुपरीडेंट अजय भाटिया, समाजसेवी पी, शर्मा, डा. गौरव सिंह, प्रभात सनोत्रा, सतपाल मल्होत्रा, नीतू जैन, राकेश बत्रा, धर्मेंद्र तोमर, अमृता कौर, जीएस हैरी, दशरथ भारद्वाज, सिंगर अमन परवाना, निर्माता निर्देशक राजेश्वरी सिंह, समाजसेवी रितू रमानी आदि को ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट सम्मान से नवाजा गया। इनके अलावा पत्रकार नरेंद्र भारद्वाज, रेखा दुग्गल, संगीता वर्मा, राघव मखीजा, नितिश नारंग, कुणाल आंतिल, अरुण सागर, शालू जग्गी,  को उनके पत्रकारिता जगत में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।