Friday, May 31, 2024

ग्रीष्मावकाश के दौरान दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी देशभर में 1 से 21 जून तक बच्चों के लिए गुरमति कैंप आयोजित करेगी: हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलों, जसप्रीत सिंह करमसर


NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के धर्म प्रचार विभागाध्यक्ष जसप्रीत सिंह करमसर के नेतृत्व में धर्म के प्रचार और प्रसार हेतु विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में
1 से 21 जून तक दिल्ली व देश के विभिन्न हिस्सों सहित, दुनिया भर में गुरमति शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलों और जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों से हम युवा पीढ़ी को गुरमत व मातृभाषा के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं । समिति की धर्म प्रचार विंग की ओर से गर्मी की छुट्टियों में गुरमति शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिसमें सिख धर्म की बुनियादी शिक्षा, गुरमति जीवन, गुरसिखी स्वरूप और गुरसिखी जीवन के बारे में जानकारी दी जाती है।
वर्ष 2022 में हमने पहली बार कैंप लगाया था, जिसके प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।

उन्होंने बताया कि पिछले साल कैंप में 12 हजार बच्चों ने हिस्सा लिया था और इस बार ये कैंप 1 जून से 21 जून तक आयोजित किए जा रहे हैं, जिसका समापन समारोह 22 और 23 जून को भाई लक्खी शाह वणजारा हॉल गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में होगा।

उन्होंने बताया कि इस बार 125-150 शिविरों की स्वीकृतियां आई हैं। दिल्ली में 75-76 कैंप स्थापित किये जा रहे हैं। पानीपत में 22 सेंटर बनाये जा रहे हैं. इसी तरह आगरा, कानपुर, बरेली, रायपुर, लुधियाना, पटना, झारखंड समेत अलग-अलग जगहों पर ये कैंप लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम सिखी की बुनियादी शिक्षा पुस्तक प्रकाशित करके बच्चों को गुरसिखी जीवन, गुरु साहिबों और गुरुद्वारा साहिबानो के बारे में जानकारी देते हैं, हमने पिछले साल कैम्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 1000 स्वयंसेवकों के साथ भी बैठक की और वे सभी बहुत उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा कि हम हमेशा कहते हैं कि जो बच्चा घर में अपनी मातृभाषा नहीं बोलता, वह इन किताबों को नहीं पढ़ पाएगा इसलिए यह पहल सराहनीय है। इंद्रप्रीत सिंह मोंटी, जतिंदरपाल सिंह गोल्डी सहित जो टीम काम कर रही है, दिल्ली कमेटी प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं होने देगी ।
उन्होंने दिल्ली की संगत से बच्चों को इन शिविरों से जोड़ने की अपील की और ये शिविर सभी 46 वार्डों में लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 22 और 23 को समापन समारोह भाई लक्खी शाह वंजारा हॉल में होगा।
 इस दौरान जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा कि आज दुनिया विश्व शांति की बात करती है और विश्व शांति श्री गुरु ग्रंथ साहिब के कारण ही सम्भव है। आने वाले समय में पंजाबी भाषा अंग्रेजी से ज्यादा महत्वपूर्ण होगी लेकिन यह तभी संभव होगा जब हम अपनी मातृभाषा को महत्व देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक हम मातृभाषा से नहीं जुड़ेंगे, हम चाहे कितनी भी भाषाएं सीख लें, मानसिक तनाव से छुटकारा नहीं पा सकेंगे। अपनी विरासत और अपनी विशिष्ट पहचान से जुड़ना बहुत जरूरी है।

ਦਿੱਲੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਮੇਟੀ ਗਰਮੀ ਦੀਆਂ ਛੁੱਟੀਆਂ ਵਿਚ ਬੱਚਿਆਂ ਲਈ 1 ਤੋਂ 21 ਜੂਨ ਤੱਕ ਦੇਸ਼ਭਰ ਵਿੱਚ ਲਗਾਵੇਗੀ ਗੁਰਮਤਿ ਕੈਂਪ: ਹਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਲਕਾ, ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ, ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਰਮਸਰ


NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

 ਦਿੱਲੀ ਸਿੱਖ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਹਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਲਕਾ ਤੇ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਿੱਲੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਮੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੇ ਧਰਮ ਪ੍ਰਚਾਰ ਵਿੰਗ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਰਮਸਰ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਆਪਣੇ ਧਰਮ ਦੇ ਪ੍ਰਚਾਰ ਤੇ ਪ੍ਰਸਾਰ ਵਾਸਤੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਉਪਰਾਲੇ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ, ਜਿਸ ਤਹਿਤ ਅਸੀਂ 1 ਤੋਂ 21 ਜੂਨ ਤੱਕ ਦਿੱਲੀ, ਦੇਸ਼ ਦੇ ਹੋਰ ਹਿੱਸਿਆਂ ਤੇ ਦੁਨੀਆਂ ਭਰ ਵਿਚ ਗੁਰਮਤਿ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ।
ਅੱਜ ਇਥੇ ਇਕ ਪ੍ਰੈਸ ਕਾਨਫਰੰਸ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦਿਆਂ ਹਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਲਕਾ, ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ ਅਤੇ ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਰਮਸਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਢਾਈ ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਅਸੀਂ ਉਪਰਾਲੇ ਕੀਤੇ ਕਿ ਅਸੀਂ ਨਵੀਂ ਪੀੜੀ ਨੂੰ ਗੁਰਮਤਿ ਨਾਲ, ਆਪਣੀ ਮਾਂ ਬੋਲੀ ਨਾਲ ਜੋੜ ਸਕੀਏ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਧਰਮ ਪ੍ਰਚਾਰ ਵਿੰਗ ਵੱਲੋਂ ਗਰਮੀਆਂ ਦੀਆਂ ਛੁੱਟੀਆਂ ਵਿਚ ਗੁਰਮਤਿ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਜਾਂਦੇ ਹਨ ਜਿਹਨਾਂ ਵਿਚ ਸਿੱਖੀ ਦੀ ਮੁੱਢਲੀ ਸਿੱਖਿਆ, ਗੁਰਮਤਿ ਜੀਵਨ ਬਾਰੇ ਤੇ ਗੁਰਸਿੱਖੀ ਸਰੂਪ ਤੇ ਗੁਰਸਿੱਖੀ ਜੀਵਨ ਬਾਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ।
ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਅਸੀਂ 2022 ਵਿਚ ਕੈਂਪ ਲਗਾਇਆ ਜਿਸ ਪ੍ਰਤੀ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਬਹੁਤ ਵੱਡਾ ਉਤਸ਼ਾਹ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਸਾਲ 12 ਹਜ਼ਾਰ ਬੱਚਿਆਂ ਨੇ ਕੈਂਪ ਵਿਚ ਭਾਗ ਲਿਆ ਤੇ ਇਸ ਵਾਰ 1 ਜੂਨ ਤੋਂ 21 ਜੂਨ ਤੱਕ ਇਹ ਕੈਂਪ ਲਗਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ ਜਿਸਦਾ ਸਮਾਪਤੀ ਸਮਾਗਮ 22 ਅਤੇ 23 ਜੂਨ ਨੂੰ ਭਾਈ ਲੱਖੀ ਸ਼ਾਹ ਵਣਜਾਰਾ ਹਾਲ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਰਕਾਬਗੰਜ ਸਾਹਿਬ ਵਿਚ ਹੋਵੇਗਾ।
ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਵਾਰ ਸਵਾ ਤੋਂ ਡੇਢ ਸੌ ਕੈਂਪ ਦੀਆਂ ਮਨਜ਼ੂਰੀਆਂ ਆ ਗਈਆਂ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਿੱਲੀ ਵਿਚ 75-76 ਕੈਂਪ ਲਗ ਰਹੇ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਕੈਂਪ ਦੇਸ਼ ਭਰ ਵਿਚ ਲੱਗ ਰਹੇ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਾਣੀਪਤ ਵਿਚ 22 ਸੈਂਟਰ ਬਣ ਰਹੇ ਹਨ। ਇਸੇ ਤਰੀਕੇ ਆਗਰਾ, ਕਾਨਪੁਰ, ਬਰੇਲੀ, ਰਾਏਪੁਰ, ਲੁਧਿਆਣਾ, ਪਟਨਾ, ਝਾਰਖੰਡ, ਤੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਥਾਵਾਂ ’ਤੇ ਇਹ ਕੈਂਪ ਲੱਗ ਰਹੇ ਹਨ।
ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅਸੀਂ ਸਿੱਖੀ ਦੀ ਮੁੱਢਲੀ ਸਿੱਖਿਆ ਕਿਤਾਬ ਛਪਵਾ ਕੇ ਅਸੀਂ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਗੁਰਸਿੱਖੀ ਜੀਵਨ, ਗੁਰੂ ਸਾਹਿਬਾਨ ਤੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬਾਨ ਬਾਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਹਾਂ। ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅੱਜ ਅਸੀਂ ਪਿਛਲੇ ਸਾਲ ਜਿਹੜੇ 1000 ਵਾਲੰਟੀਅਰਜ਼ ਨੇ ਕੰਮ ਕੀਤਾ ਸੀ, ਉਹਨਾਂ ਨਾਲ ਵੀ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ ਤੇ ਸਭ ਵਿਚ ਬਹੁਤ ਉਤਸ਼ਾਹ ਹੈ।  
ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਅਸੀਂ ਹਰ ਵਾਰੀ ਇਹੋ ਗੱਲ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਕਿ ਜਿਹੜਾ ਬੱਚਾ ਘਰ ਵਿਚ ਮਾਂ ਬੋਲੀ ਨਹੀਂ ਬੋਲੇਗਾ, ਉਹ ਇਹ ਪੁਸਤਕਾਂ ਨਹੀਂ ਪੜ੍ਹ ਸਕੇਗਾ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਉਪਰਾਲਾ ਸ਼ਲਾਘਾਯੋਗ ਹੈ।
ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇੰਦਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਮੋਂਟੀ, ਜਤਿੰਦਰਪਾਲ ਸਿੰਘ ਗੋਲਡੀ ਸਮੇਤ ਜਿਹੜੀ ਟੀਮ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ, ਉਸ ਵਿਚ ਦਿੱਲੀ ਕਮੇਟੀ ਪ੍ਰਚਾਰ ਤੇ ਪ੍ਰਸਾਰ ਵਿਚ ਕੋਈ ਕਮੀ ਨਹੀਂ ਛੱਡ ਰਹੀ।
 ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਦਿੱਲੀ ਦੀ ਸੰਗਤ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਉਹ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਇਹ ਕੈਂਪਾਂ ਨਾਲ ਜੋੜਨ ਤੇ ਇਹ ਕੈਂਪ ਸਾਰੇ 46 ਵਾਰਡਾਂ ਵਿਚ ਲੱਗ ਰਹੇ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬੱਚਿਆਂ ਵਿਚ ਵੀ ਬਹੁਤ ਉਤਸ਼ਾਹ ਨਜ਼ਰ ਆ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ 22 ਅਤੇ 23 ਤਾਰੀਕ ਨੂੰ ਭਾਈ ਲੱਖੀ ਸ਼ਾਹ ਵਣਜਾਰਾ ਹਾਲ ਵਿਚ ਸਮਾਪਤੀ ਸਮਾਗਮ ਹੋਵੇਗਾ।
ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਰਮਸਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅੱਜ ਦੁਨੀਆਂ ਵਿਸ਼ਵ ਸ਼ਾਂਤੀ ਦੀ ਗੱਲ ਕਰਦੀ ਹੈ ਤੇ ਵਿਸ਼ਵ ਸ਼ਾਂਤੀ ਸਿਰਫ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗ੍ਰੰਥ ਸਾਹਿਬ ਸਦਕਾ ਹੀ ਹੋਣੀ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ਵਿਚ ਪੰਜਾਬੀ ਦੀ ਅਹਿਮੀਅਤ ਅੰਗਰੇਜ਼ੀ ਨਾਲੋਂ ਜ਼ਿਆਦਾ ਹੋਵੇਗੀ ਪਰ ਤਾਂ ਹੀ ਸੰਭਵ ਹੋਵੇਗੀ ਜਦੋਂ ਅਸੀਂ ਆਪਣੀ ਮਾਂ ਬੋਲੀ ਦੀ ਕਦਰ ਪਾਵਾਂਗੇ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਦੋਂ ਤੱਕ ਅਸੀਂ ਮਾਂ ਬੋਲੀ ਨਾਲ ਨਹੀਂ ਜੁੜਾਂਗੇ, ਅਸੀਂ ਜਿੰਨੀਆਂ ਮਰਜ਼ੀ ਭਾਸ਼ਾਵਾਂ ਸਿੱਖ ਲਈਏ, ਸਾਨੂੰ ਮਾਨਸਿਕ ਤਣਾਅ ਵਿਚੋਂ ਨਹੀਂ ਕੱਢ  ਸਕਣਗੀਆਂ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਆਪਣੇ ਵਿਰਸੇ ਤੇ ਆਪਣੀ ਵਿਲੱਖਣ ਪਛਾਣ ਨਾਲ ਜੁੜਨਾ ਬਹੁਤ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹੈ।
ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਸਮੂਹ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਮੇਟੀਆਂ ਤੇ ਮਾਪਿਆਂ ਨੂੰ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਜਿਹਨਾਂ ਨੇ ਹਾਲੇ ਤੱਕ ਇਹ ਕੈਂਪ ਨਹੀਂ ਲਗਾਏ, ਉਹ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਸ਼ਨਾਖਤ ਕਰ ਕੇ ਇਹਨਾਂ ਕੈਂਪਾਂ ਦੇ ਆਯੋਜਨ ਵਾਸਤੇ ਕੰਮ ਕਰਨ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੈਂਤੀ ਅੱਖਰਾਂ ਨਾਲ ਜੋੜਨਾ ਬਹੁਤ ਜ਼ਰੂਰੀਹੈ  ਤੇ ਇਹਨਾਂ ਬੱਚਿਆਂ ਦੇ ਹਿਰਦਿਆਂ ਵਿਚ ਇਹ ਪੈਂਤੀ ਅੱਖਰੀ ਦਾ ਬੀਜ ਬੀਜਣਾ ਬਹੁਤ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹੈ।

ਸਿੱਖ ਕੌਮ ਨੂੰ ਵੱਡੀ ਰਾਹਤ


 NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

ਦਿੱਲੀ ਹਾਈ ਕੋਰਟ ਨੇ ਸੱਜਣ ਕੁਮਾਰ ਖਿਲਾਫ ਕਤਲ ਦੀ ਧਾਰਾ ਕੇਸ ’ਚ ਜੋੜਨ ਦਾ ਕੀਤਾ ਫੈਸਲਾ: ਹਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਲਕਾ, ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ

ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ, 30 ਮਈ: ਦਿੱਲੀ ਸਿੱਖ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਹਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਲਕਾ ਤੇ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਜਗਦੀਪ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ ਨੇ ਅਹਿਮ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕਰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬੀਤੇ ਸਮੇਂ ਵਿਚ ਰੋਜ਼ ਅਵੈਨਿਊ ਕੋਰਟ ਵਿਚ ਸੁਣਵਾਈ ਦੌਰਾਨ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਸੱਜਣ ਕੁਮਾਰ ਖਿਲਾਫ 1984 ਦੇ ਕਤਲੇਆਮ ਦੇ ਮਾਮਲੇ ਵਿਚ ਧਾਰਾ 302 ਅਤੇ 325 ਖ਼ਤਮ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਸੀ। ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅਸੀਂ ਇਸ ਮਾਮਲੇ ਵਿਚ ਦਿੱਲੀ ਦੇ ਉਪ ਰਾਜਪਾਲ (ਐਲ ਜੀ) ਨੂੰ ਸਾਰੇ ਵੇਰਵੇ ਦੱਸ ਕੇ ਦੱਸਿਆ ਸੀ ਕਿ ਇਹ ਸਿੱਖ ਨਸਲਕੁਸ਼ੀ ਦਾ ਮਾਮਲਾ ਹੈ ਜਿਸ ਵਿਚ ਰੰਗਾਨਾਥਨ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦੀਆਂ ਸਿਫਾਰਸ਼ਾਂ ਮਗਰੋਂ ਥਾਣਾ ਵਿਕਾਸਪੁਰੀ ਵਿਚ 1992 ਵਿਚ ਐਫ ਆਈ ਆਰ ਨੰਬਰ 227/92 ਐਫ ਆਈ ਆਰ ਥਾਣਾ ਵਿਕਾਸਪੁਰੀ ਅਤੇ ਐਫ ਆਈ ਆਰ ਨੰਬਰ 264/92 ਥਾਣਾ ਵਿਕਾਸਪੁਰੀ ਵਿਚ ਕੇਸ ਦਰਜ ਹੋਏ ਸਨ। 
ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸੱਜਣ ਕੁਮਾਰ 1984 ਦੀ ਸਿੱਖ ਨਸਲਕੁਸ਼ੀ ਦੌਰਾਨ ਜਿਸ ਭੀੜ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਕਰ ਰਿਹਾ ਸੀ, ਉਸਨੇ ਸੋਹਣ ਸਿੰਘ ਤੇ ਅਵਤਾਰ ਸਿੰਘ ਨਾਂ ਦੇ ਦੋ ਸਿੱਖਾਂ ਦਾ ਕਤਲ ਕੀਤਾ ਸੀ। 
ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਿੱਲੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਮੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਦਿੱਤੀ ਅਰਜ਼ੀ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਚਿੱਠੀ ਦਾ ਸੰਗਿਆਨ ਲੈਂਦਿਆਂ ਐਲ ਜੀ ਨੇ ਐਸ ਆਈ ਟੀ ਨੂੰ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸਦੇ ਖਿਲਾਫ ਹਾਈ ਕੋਰਟ ਵਿਚ ਅਪੀਲ ਪਾਓ। ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅੱਜ ਜਦੋਂ ਹਾਈ ਕੋਰਟ ਵਿਚ ਬਹਿਸ ਹੋਈ ਤਾਂ ਮਾਣਯੋਗ ਜੱਜ ਨੇ ਮੰਨਿਆ ਕਿ ਇਸਨੂੰ ਬਰੀ ਕੀਤਾ ਜਾਣਾ ਗਲਤ ਹੈ ਤੇ ਸੱਜਣ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਖਿਲਾਫ 302 ਅਤੇ 325 ਧਾਰਾਵਾਂ ਐਡ ਹੋਈਆਂ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਸਿੱਖ ਕੌਮ ਤੇ ਕਮੇਟੀ ਦੀ ਵੱਡੀ ਜਿੱਤ ਹੈ।
ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਹੁਣ ਸੱਜਣ ਕੁਮਾਰ ਦਾ ਇਸ ਕੇਸ ਵਿਚ ਵੀ ਦੋਸ਼ੀ ਠਹਿਰਾਇਆ ਜਾਣਾ ਤੈਅ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਮੁੜ ਦੁਹਰਾਇਆ ਕਿ ਦਿੱਲੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਮੇਟੀ 1984 ਦੇ ਸਿੱਖ ਕਤਲੇਆਮ ਦੇ ਸਾਰੇ ਕੇਸਾਂ ਵਿਚ ਪੀੜਤਾਂ ਨੂੰ ਨਿਆਂ ਲੈ ਕੇ ਦੇਣ ਵਾਸਤੇ ਵਚਨਬੱਧ ਹੈ।

सिख समुदाय को बड़ी राहत


NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

 दिल्ली हाई कोर्ट ने सज्जन कुमार के खिलाफ मामले में हत्या की धारा जोड़ने का फैसला किया: हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलों

नई दिल्ली, 30 मई: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने अहम जानकारी साझा करते हुए कहा कि पिछले दिनों राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ 1984 नरसंहार मामले में धारा  302 और 325 को खत्म कर दिया गया लेकिन हमने इस मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) को सारी जानकारी बताई थी कि यह सिख नरसंहार का मामला है, जिसमें रंगनाथन आयोग की सिफारिशों के बाद थाना विकासपुरी मे 1992 में एफआईआर नंबर 227/92  व एफआईआर नंबर 264/92 के तहत मामला दर्ज हुआ था।
 उन्होंने कहा कि सज्जन कुमार ने 1984 के सिख नरसंहार के दौरान सोहन सिंह और अवतार सिंह नाम के दो सिखों की हत्या कर दी थी.
 दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की ओर से दिए गए आवेदन के बाद एलजी ने पत्र पर संज्ञान लेते हुए एसआईटी को इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील दायर करने को कहा.   आज जब हाई कोर्ट में बहस हुई तो माननीय जज ने माना कि उन्हें बरी करना गलत है जिसके बाद सज्जन कुमार के खिलाफ धारा 302 और 325 जोड़ी गयी है। यह सिख समुदाय और कमेटी के लिए बड़ी जीत है.
 उन्होंने कहा कि अब यह तय है कि सज्जन कुमार को भी इस मामले में दोषी ठहराया जाएगा.  उन्होंने दोहराया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी 1984 के सिख नरसंहार के सभी मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Wednesday, May 29, 2024

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के कर्मचारियों के लिए 7वां वेतन आयोग लागू करने का निर्णय लिया

 


कमेटी स्टाफ के वेतन में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी को भी मंजूरी: हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलों

कार्यकारिणी कमेटी की बैठक में कई और भी अहम फैसले लिए गए

नई दिल्ली, 28 मई: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के कर्मचारियों के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और कमेटी कर्मचारियों के वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी कमेटी अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने दी।
आज यहां कमेटी कार्यकारिणी की बैठक के बाद सरदार हरमीत सिंह कालका और सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा कि आज सुबह सबसे पहले गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल कमेटी की बैठक हुई और उसके बाद दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।
उन्होंने कहा कि जहां गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के स्टाफ के लिए 7वां वेतन आयोग लागू करने का फैसला लिया गया, वहीं कोरोना के दौरान व किसान आंदोलन के दौरान कमेटी का डट कर साथ देने वाले कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसदी बढ़ोतरी का भी फैसला लिया गया।
उन्होंने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि बीते समय में विशेष रूप से परमजीत सिंह सरना और हरविंदर सिंह सरना के कार्यकाल के दौरान गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में अंधाधुंध भर्ती की गई थीं तथा जो पद शिक्षा विभाग  नहीं बनते थे उन पर की गई सभी भर्तियां बर्खास्त की जाएंगी तथा ऐसे स्टाफ को शिक्षा विभाग की नीति के मुताबिक निकाला जाएगा व इस मामले में कमेटी अपनी कोई नीति नहीं बनाएगी बल्कि स्थापित विधि के तहत शिक्षा विभाग की नीतियों के अनुसार निर्णय लिए जाएंगे। इस संबंध में कार्यकारी कमेटी ने एक समिति का गठन किया है जो ऐसे कर्मचारियों को हटाने से पड़ने वाले वित्तीय बोझ पर निर्णय लेगी तथा सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि यह भी निर्णय लिया गया कि गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में छात्रों की फीस लंबे समय से नहीं बढ़ाई गई है इसलिए अब फीस में बढ़ौतरी की जाएगी और ऐसा करते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि माता-पिता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े।

Monday, May 27, 2024

जागरूक मतदाता की पहचान,उंगली पे हो स्याही के निशान-खबरीलाल

 


*आपने उंगली पर लगवाई चमत्कारी स्याही के निशान, प्रजातंत्र की है यह प्राण*
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव को राष्ट्रीय महापर्व के रूप मनाया जाता है।इन दिनों लोक सभा साधारण चुनाव 24 के छठे चरण के पूरे होने के बाद अन्तिम सातवें चरण में पहुँच गया है।आजकल आप को एक फोटो दिख रहा है।चाहे आम आदमी हो या खास, राष्ट्रपति हो या उपराष्ट्र पति मंत्री हो या संतरी,जवान - बुर्जग,अमीर हो या गरीब,सभी लोग लोकतंत्र के महायज्ञ की कुण्डली में अपनी मतदान की आहुति डाल दिया है।जिसका  सबसे बड़ा प्रमाण उनके बाये हाथ के तर्जनी उंगली पर लगी स्याही के निशान है।जिससे इन दिनों सभी लोग अपनी फोटो खीच कर शोसल मीडिया पर तेजी से शेयर कर यह बताने  की कोशिस कर रहा है कि  प्रजातंत्र के महापर्व अर्थात चुनाव में उन्हे अपना वोट दे दिया है,आपने भी अपना मतदान कर दिया होगा या सातवे चरण में करने वाले होगें।                         *जागरूक मतदाता की पहचान,उंगली पे हो स्याही के निशान* *आपने जो अपने उंगली पर लगवाई  स्याही के निशान,प्रजातंत्र की है यह प्राण*
आज हम आप के समक्ष भारत चुनाव आयोग द्वारा मतदान केंद्र में मतदाताओं को वोट डालने से पूर्व मतदाताओं के बाये हाथ की एक उंगली पर स्याही का निशान जाता है।मै उसी स्याही के बारे में बताने जा रहे है। आप के उंगुली पर जो स्याही निशान लगाई गई है,वह कोई साधारण स्याही नहीं है,बल्कि चमत्कारी स्याही है।इस स्याही का निशान केवल भारत में ही नहीं लगाया जाता बल्कि दुनिया के कई अनेक देशों के चुनाव में इसी स्याही का निशान लगाया जाता है।विश्व  के कई देशों भारत से ही निर्यात की जाती है।आपको बता दे कि
 आपकी तर्जनी उंगली पर स्याही लगाने का सीधा अर्थ होता है कि आपने अपना वोट डाल दिया है।  यह स्याही ऐसी होती है कि उसका निशान मिटाया नहीं जा सकता है।प्रारम्भ मे स्याही बैगली रंग की दिखती है,जो कुछ समय  साथ ही यह काली पड़ जाती है। इसे इंडेलिबल इंक के नाम से जाना जाता है।आपके मन में सवाल उठना स्वाभाविक है कि आखरिकार यह स्याही बनती कहाँ है।तो मै आप को स्पष्ट कर दुँ कि तेलंगाना के हैदराबाद की रायुडू लेबोरेटरी व कर्नाटक के मैसूर के मैसूर पेंट्स और वार्निश लिमिटेड कंपनी में इसका उत्पादन किया जाता है।मैसूर पेंट्स और वार्निश लिमिटेड में बनी स्याही का इस्तेमाल भारत का चुनाव आयोग करता है जबकि रायुडू लेबोरेटरी में बनी स्याही दुनिया के दूसरे देशों में भेजी जाती है।दुनिया के कऱीब 90 देशों में इस स्याही का इस्तेमाल होता है।इसमें से 30 देशों में स्याही की आपूर्ति मैसूर पेंट्स और वार्निश लिमिटेड कंपनी भी करती है।शुरुआती दिनों में इस स्याही को छोटी बोतलों में भरकर निर्यात किया जाता था।रायुडू लेबोरेटरी के सीईओ शशांक रायुडू के मुताबिक़ आधुनिकतम तकनीकों के चलते 2014 के बाद से इस अमिट स्याही से बने मार्कर का निर्यात किया जा रहा है।चुनाव के दौरान बैंगनी रंग की इस स्याही को बाएं हाथ की तर्जनी पर लगाया जाता है।चुनावी स्याही में 10 से18 प्रतिशत मात्रा सिल्वर नाइट्रेट केमिकल की होती है।जब चुनाव अधिकारी इसे उंगली पर लगाता है तो यह हमारे शरीर में मौजूद नमक के साथ प्रतिक्रिया कर के सिल्वर क्लोराइड बनाता है।चूंकि सिल्वर क्लोराइड पानी में घुलता नहीं है तो यह हमारी त्वचा से जुड़ा रह जाता है।उंगली पर लगने के सेकेंड भर बाद ही यह अपना निशान बना लेता है और 40 सेकेंड में पूरी तरह सूख भी जाता है।खास बात यह है कि पानी के संपर्क में आने के बाद इसका रंग काला हो जाता है।आप चाहे जितना भी साबुन,पाउडर या तेल रगड़ लें,ये छूटेगा नहीं।इसका निशान कम-से-कम 72 घंटे तक त्वचा से मिटाया नहीं जा सकता।चुनाव आयोग के मुताबिक़ 2014 के आम चुनाव के दौरान 21 लाख बॉटल स्याही का ऑर्डर दिया गया था,जो 2019 के आम चुनावों में बढ़कर 26 लाख तक पहुंच गया था।इसका इस्तेमाल 1960 के दशक से हो रहा है। चुनाव आयोग की ओर से मार्च 2015 में जारी हुए एक आदेश के मुताबिक़ स्याही बाएं हाथ की तर्जनी उंगली के नाखून के आखऱिी सिरे से प्रथम जोड़ के नीचे तक ब्रश से लगाई जाएगी।जिस ब्रश से यह स्याही लगाई जाती है,उसका निर्माण भी मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड ही करता है।लोकसभा साधरण चुनाव 24 के छठे चरण में एक भारतीय नागरिक होने के नाते मैने भी प्रजातंत्र के महायज्ञ में आहुति के रूप अपना दक्षिणी दिल्ली स्थित एक मतदान केन्द्र में अपना मतदान करने स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ।वही पोलिंग बूथ के मतदान अधिकारी जो ईवीएम कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होते हैं, उनका काम यह सुनिश्चित करना होता है कि कंट्रोल बैलेट का बटन दबाने से पहले मतदाता (मुझे)मेरे बायें हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही का निशान पूरी तरह से लगाई गयी।जो आप के उंगली लगाई हो,जब आप अपना मतदान करेंगे तो लगाई जायेगी।एक सवाल यह भी उठता है कि अगर किसी मतदाता के हाथ पर पिछले चुनाव की स्याही का निशान लगा हो तो स्याही कहां लगाई जाएगी।इस सवाल का जवाब चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को मार्च 2021 में लिखे एक पत्र में दिया है।आयोग ने इस पत्र में लिखा है, बाएं हाथ की तर्जनी पर अगर पिछले चुनाव की स्याही लगी हो और उसके निशान दिख रहे हों तो स्याही बाएं हाथ की तर्जनी की जगह मध्यमा या बीच की उंगली में लगाई जाएगी।चुनाव आयोग का कहना है कि अगर स्याही मध्यमा पर भी लगी हो तो अनामिका उंगली में लगाई जाएगी।इसके लिए ज़रूरी है कि वर्तमान चुनाव और पूर्व चुनाव के बीच का अंतर दो महीने से अधिक का न हो।अब आप जरूर समझ गये होंगे।भारतीय लोकतंत्र के इस महापर्व के सातवें व अन्तिम चरण1जुन व 4जुन 24 को ईवीएम मशीन में डाले गए मत के नतीजे घोषित किये जायेंगें।जिनका सभी भारतीयो के संग देश व विदेशी राजनीतिक पंडितयों को इंतजार है ,क्योंकि विजयी हुए प्रतिनिधि ही विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र के मन्दिर संसद भवन में 5वर्षो के लिए अपने क्षेत्र व देश के भविष्य लिए अंहम भुमिका अदा करेंगें। फिलहाल आप सभी से यह कहते हुए विदा लेते है कि ना ही काहुँ से दोस्ती,ना ही काहुँ से बैर।खबरीलाल तो माँगे सबकी खैर॥फिर मिलेगें,तिरक्षी नजर से तीखी खबर के संग।तब तक के लिए अलविदा।     

धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मनुष्य को मिलती है मन की शांति : राजेश भाटिया


NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

 मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर का 47वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
फरीदाबाद। मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 47वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह जहां हवन यज्ञ का आयोजन किया गया वहीं बाद में बाला जी व खाटू श्याम जी की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें मनीष लाडला बालाजी महाराज एवं खाटू श्याम का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि मंदिर के स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा यह भवन 3 नंबर निवासी शिल्पी अरोड़ा पत्नी नवीन अरोड़ा ने अपने दादा स्वर्गीय श्री मिलापचंद जी की स्मृति में मंदिर संस्थान को भेंट में दिया था। आता है इस मंदिर का नाम मिलाप चंद की स्मृति में मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर रखा गया है तथा गत वर्ष खाटू श्याम जी की स्थापना 3 नंबर निवासी पवन माटोलिया व उनके परिवार द्वारा करवाई गई है। आगे उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मनुष्य को आत्मिक शांति मिलती है, इसलिए हमें अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से परमात्मा की अराधना के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए क्योंकि धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मनुष्य के अंदर अच्छे विचार आते है और उसे अच्छे कार्याे को करने की प्रेरणा मिलती है। अंत में मंदिर के प्रधान ने सभी श्रद्धालुओं को आगामी 14 जून व 15 जून को NEWत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस वार्षिकोत्सव पर मंदिर के चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, किशन खन्ना, दर्शन भाटिया, जितेंद्र कुमार, राजकुमार माटोलिया, मधु सूदन माटोलिया, कमल माटोलिया, रोहित माटोलिया, मेघा माटोलिया, पीएल खंडेलवाल, विमल खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, सोनू पंडित जी, मनीष भाटिया, मनीष, ललित शर्मा, राकेश चुग, राजीव चावला, अनुज वाधवा, सुनील वाधवा, सुनीता बहनजी, , उप्पल जी, जीतेन्द्र जी, सुनीता जी, प्रेम बब्बर, अजय शर्मा, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, रविंद्र गुलाटी, आशीष अरोड़ा, गौरव गुलाटी, अरविंद शर्मा, अमर बजाज, राजा भाटिया, अनिल चावला, अमित नरूला, हरेंद्र भाटिया (राजू), भरत कपूर, हरीश भाटिया, कमल कपूर, कपिल वासुदेव, हरीश कुमार, राजीव पवार, भव्य मलिक, सचिन भाटिया, सोनू कोहली, चुन्नीलाल खत्री, प्रीतम भाटिया, निखिल ढींगरा, मानव रहेजा, पर्व अरोडा, साहिल भाटिया, करण आहूजा, कार्तिक कपूर, ध्रुव चिटकारा, मानव ठाकुर, साहिल भाटिया, अनमोल गुलाटी, मनीश कपूर, सुजल मनोचा, मुकुल कपूर, आशीष भाटिया, चिराग वधवा, कृष्णा कुमार, दीपांशु भाटिया, ध्रुव आचार्य, मयंक डंग, ध्रुव शर्मा, रविंद्र गुलाटी, संदीप भाटिया, अनुज नागपाल, जतिन मलिक, मुकुल कपूर, कुणाल बब्बर व अन्य श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।


DPCC president Shri Devender Yadav thanks the people of Delhi for turning out in large numbers under searing heat to cast their votes, which indicates a strong anti-incumbency trend


 NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav thanked the voters of Delhi for turning out in large numbers under searing heat to cast their votes in all the seven Lok Sabha constituencies of Delhi, which was a clear indication that there was a strong anti-incumbency feeling among the people against the BJP MPs, who let down the people of Delhi in the past 10 years as they took no initiative in the development of Delhi, and the welfare of the people.

 

Shri Devender Yadav also thanked the Congress workers for keeping a constant vigil in all the seven Lok Sabha constituencies, and encouraging people to come out of their homes to exercise their franchise, to participate in the democratic process by voting. Congress has fielded its own candidates in three Lok Sabha seats at Chandni Chowk, North West Delhi and North East Delhi, and supported the   I.N.D.I.A Alliance candidates in the other four Constituencies. Shri Devender Yadav said that the voting  trend indicate that people have voted for change, and Congress and INDIA Alliance were all set to sweep  the seven Lok Sabha seats in Delhi to give a big boost to Shri Rahul Gandhi’s relentless campaign against the authoritarianism of the Modi Government.

 

Shri Devender Yadav, along with his family members, cast their votes at the Government Senior Secondary Girls School, Samaipur, Badli Assembly in the North West Delhi Lok Sabha constituency, early morning.

 

Shri Devender Yadav was on the field throughout the day, as he made rounds of not only the three  Lok Sabha constituencies where Congress has fielded its candidates, but also in the  I.N.D.I.A Alliance Lok Sabha constituencies as well to learn first hand the polling trend at various polling booths. He said that it was a serious matter that police prevented voters from entering the pooling booths at several places on filmy ground, particularly in constituencies where there was a pronounced anti-incumbency feeling.

:-The Heartfelt Thanks for voting to all voters and the revered public:-Kumari Selja


 NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

The Strength has been gained from the trust and confidence of the people in the Lok Sabha elections:- Kumari Selja

Sirsa/Chandigarh,

The General Secretary of the All India Congress Committee, former Union Minister, former President of Haryana Congress Committee, in-charge of Uttarakhand, and Congress (India Alliance) candidate from Sirsa Lok Sabha seat,
Kumari Selja has expressed her gratitude to the voters for their support, backing, and love in the Lok Sabha elections for the Sirsa parliamentary seat.

In a statement released to the media, Kumari Selja said that Sirsa is her karmabhoomi (land of work) and the land of her ancestors. She said that her family resides in every house in Sirsa, and the affection she receives from them is her true wealth and capital. She said that the confidence and trust shown in her during the Lok Sabha elections have strengthened her. She said that the public has the opportunity to oust the dictatorial BJP government from power, as the government is running institutions at its own behest, and there is injustice being done to farmers, youth, traders, and women in the country. She emphasized that the real battle in the country is between justice and injustice. She said that when the Congress government comes to power, justice will be served to everyone and the promises and guarantees made by Congress will be fulfilled. She has extended heartfelt thanks to all voters and the revered public for voting.

ਦਿੱਲੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਮੇਟੀ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਟਿਊਸ਼ਨ ਫੀਸ ਵਾਪਸੀ ਸਕੀਮ ਘੱਟ ਗਿਣਤੀਆਂ ਲਈ ਠੱਪ ਕਰਨ ਖਿਲਾਫ ਜਾਵੇਗੀ ਅਦਾਲਤ: ਜਸਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੌਲੀ


NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

 

 ਨਵੀਂ ਦਿੱਲੀ, : ਦਿੱਲੀ ਸਿੱਖ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਦਿੱਲੀ ਦੀ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਘੱਟ ਗਿਣਤੀਆਂ ਲਈ ਚਲਾਈ ਜਾਂਦੀ ਟਿਊਸ਼ਨ ਫੀਸ ਵਾਪਸੀ ਸਕੀਮ ਸਾਲ 2020-21 ਤੋਂ ਬੰਦ ਕਰਨ ਖਿਲਾਫ ਅਦਾਲਤ ਦਾ ਰੁਖ਼ ਕਰਨ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਇਹ ਪ੍ਰਗਟਾਵਾ ਘੱਟ ਗਿਣਤੀ ਸੈਲ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਜਸਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੌਲੀ ਨੇ ਕੀਤਾ ਹੈ।
ਅੱਜ ਇਥੇ ਜਾਰੀ ਕੀਤੇ ਇਕ ਬਿਆਨ ਵਿਚ ਜਸਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੌਲੀ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਹਿਲਾਂ ਇਹ ਸਕੀਮ ਐਸ ਸੀ, ਐਸ ਟੀ, ਓ ਬੀ ਸੀ ਤੇ ਘੱਟ ਗਿਣਤੀ ਲਈ ਇਕੱਠਿਆਂ ਚਲਦੀ ਸੀ ਤੇ ਇਸਨੂੰ ਐਸ ਸੀ ਤੇ ਐਸ ਟੀ ਵਿਭਾਗ ਚਲਾਉਂਦਾ ਸੀ ਪਰ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਸਕੀਮ ਦੋ ਹਿੱਸਿਆਂ ਵਿਚ ਵੰਡ ਦਿੱਤੀ ਤੇ ਐਸ ਸੀ, ਐਸ ਟੀ ਤੇ ਓ ਬੀ ਸੀ ਵਰਗ ਨੂੰ ਐਸ ਸੀ ਅਤੇ ਐਸ ਟੀ ਵਿਭਾਗ ਅਧੀਨ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਜਦੋਂ ਕਿ ਘੱਟ ਗਿਣਤੀਆਂ ਨੂੰ ਮਾਲ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਅਧੀਨ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ।
ਉਹਨਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹੁਣ ਐਸ ਸੀ, ਐਸ ਟੀ ਤੇ ਓ ਬੀ ਸੀ ਵਰਗ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਟਿਊਸ਼ਨ ਫੀਸ ਵਾਪਸੀ ਸਕੀਮ ਤਾਂ ਸਫਲਤਾ ਨਾਲ ਚਲ ਰਹੀ ਹੈ ਪਰ ਘੱਟ ਗਿਣਤੀਆਂ ਜਿਹਨਾਂ ਵਿਚ ਸਿੱਖ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੀ ਕਾਫੀ ਗਿਣਤੀ ਹੈ, ਲਈ ਇਹ ਸਕੀਮ ਬੰਦ ਕੀਤੀ ਹੋਈ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਸਬੰਧਤ ਮੰਤਰੀ ਤੋਂ ਲੈ ਕੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ ਤੱਕ ਨੂੰ ਕਈ ਪੱਤਰ ਲਿਖ ਕੇ ਇਹ ਸਕੀਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨ ਦੀ ਬੇਨਤੀ ਕੀਤੀ ਹੈ ਪਰ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਕਿਸੇ ਵੀ ਪੱਤਰ ਦਾ ਵੀ ਜਵਾਬ ਨਹੀਂ ਦਿੱਤਾ, ਸਕੀਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰਨਾ ਤਾਂ ਦੂਰ ਦੀ ਗੱਲ ਹੈ।
ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਵਾਸਤੇ ਹੁਣ ਦਿੱਲੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਮੇਟੀ ਨੇ ਅਦਾਲਤੀ ਰੁਖ਼ ਕਰਨ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਕੀਤਾ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਘੱਟ ਗਿਣਤੀ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਬਣਦਾ ਹੱਕ ਲੈ ਕੇ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਸਕੇ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜਲਦੀ ਹੀ ਅਸੀਂ ਅਦਾਲਤੀ ਕੇਸ ਦਾਇਰ ਕਰਾਂਗੇ।

Actor Kabbir completed the Shooting of Bhool Bhulaiyaa 3 with Kartik Aaryan


NEW DELHI/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

Actor Kabbir has joined forces with leading director Anees Bazmee in a thrilling collaboration for the upcoming Bollywood blockbuster, Bhool Bhulaiyaa 3. The much-anticipated third installment of the hit horror franchise is poised to captivate audiences with its riveting storyline and stellar cast.

Kabbir, known for his versatility and captivating performances, brings his unique flair to the film, promising audiences an unforgettable experience. He has done lots of theater performance to boost her acting skills and had learnt acting from an NSD teacher.  Collaborating with director Anees Bazmee, celebrated for his cinematic brilliance, the duo has created a masterpiece that promises to redefine the horror genre.

In Bhool Bhulaiyaa 3, actor Kartik Aaryan takes the lead role, supported by the talented Triptii Dimri, whose previous work has garnered widespread acclaim. Alongside them, the film features the powerhouse performances of esteemed actresses Vidya Balan and Madhuri Dixit, adding depth and richness to the ensemble cast.

This latest installment of Bhool Bhulaiyaa is set to enthrall audiences with its intriguing plot, spine-tingling suspense, and hair-raising thrills. With a blend of horror, comedy, and mystery, the film promises to keep viewers on the edge of their seats from start to finish.

Actor Kabbir, stating, "Working on Bhool Bhulaiyaa 3 has been an exhilarating journey. We have put our heart and soul into creating a film that will not only entertain but also leave a lasting impact on the audience. It's a wonderful experience working with Kartik and Anees sir in Kolkata."


Produced by T-Series and Cine1 Studios, Bhool Bhulaiyaa 3 is slated for release later this year. With its stellar cast, gripping storyline, and masterful direction, the film is poised to become one of the biggest blockbusters of the year, promising audiences a thrilling cinematic experience like never before.

गायत्री ज्ञान मंदिर का ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत में 411वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना

 



NEWS/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

‘‘ज्ञान से व्यक्तियों का कल्याण होता है इसलिए ज्ञान यज्ञ ही युगधर्म है।’’ ....उमानंद शर्मा।

  गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत     ‘‘गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एण्ड साइंसेज, गोयल कैम्पस, अयोध्या रोड़ लखनऊ’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 411वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्त्री श्रीमती कैलाश यादव ने अपने प्रिय जीवनसाथी स्व. डॉ. वी.एस. यादव जी की स्मृति में तथा उपस्थित चिकित्सकगण एवं छात्र-छात्राओं को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ऋषि का सद्साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है’’। श्रीमती ऊषा सिंह एवं श्रीमती कैलाश यादव एवं श्री विनायक शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संस्थान के निदेशक डॉ. ओ.पी. वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, श्री देवेन्द्र सिंह, श्रीमती ऊषा सिंह, श्रीमती कैलाश यादव, श्री विवेक कुमार, श्री विनायक शुक्ला एवं संस्थान के निदेशक डॉ. ओ.पी. वर्मा, विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
 

सधन्यवाद

सभी मतदाताओं और देवतुल्य जनता का मतदान के लिए दिल से धन्यवाद:कुमारी सैलजा


NEWS/ AAJ KI DELHI/ YOGRAJ SHARMA

 सिरसा, 


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तराखंड की प्रभारी एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने लोकसभा चुनाव में सिरसा संसदीय सीट पर दिए गए सहयोग, समर्थन और प्रेम-प्यार के लिए मतदाताओं का धन्यवाद किया है।

यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि सिरसा उनकी कर्मभूमि और पुरूखों की जमीन है, सिरसा के हर घर में मेरा परिवार बसता है, उनसे मिला स्नेह ही उनकी कमाई है और यही उनकी पूंजी हैं, लोकसभा चुनाव में आपके विश्वास और भरोसे से मजबूती मिली है, उन्होंने कहा है कि भाजपा की तानाशाह सरकार को सत्ता से बाहर करने का मौका जनता को मिला है, सरकार संस्थाओं को अपने इशारे पर चला रही है, देश में किसान, युवा, व्यापारी और महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है देश में असल लड़ाई न्याय और अन्याय के बीच है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी के साथ न्याय किया जाएगा तो कांग्रेस ने वायदा किया है जो गारंटी दी है उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं और देवतुल्य जनता का मतदान के लिए दिल से धन्यवाद किया है।

केजरीवाल सरकार द्वारा ट्यूशन फीस वापसी योजना को अल्पसंख्यकों के लिए बंद करने के विरुद्ध दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी न्यायालय का रुख करेगी: जसविंदर सिंह जॉली


 NEWS/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही ट्यूशन फीस वापसी योजना को वर्ष 2020-21 से बंद करने के विरूद्ध न्यायालय का रुख करने का फैसला किया है। यह कहना है दिल्ली कमेटी के अल्पसंख्यक विभागाध्यक्ष जसविंदर सिंह जॉली का।
आज यहां जारी एक बयान में जसविंदर सिंह जॉली ने बताया कि पहले यह योजना एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए संयुक्त रूप से चलती थी तथा इस योजना को एससी व एसटी विभाग चलाता था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने इस योजना को दो भागों में बांट दिया है जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को एससी और एसटी विभाग के अंतर्गत रखा गया, जबकि अल्पसंख्यकों को राजस्व विभाग के अधीन कर दिया गया।
एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए ट्यूशन फीस वापसी योजना सफलतापूर्वक चल रही है, लेकिन अल्पसंख्यकों के लिए जिसमें सिख समुदाय की बड़ी संख्या है, के लिए यह योजना बंद कर दी गई है। इस संबंध में मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक को कई पत्र लिखकर योजना को शुरू करने का अनुरोध किया गया लेकिन सरकार ने किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया, योजना शुरू करना तो दूर की बात है।
सः जॉली ने कहा कि अब दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने न्यायालय का रुख करने का निर्णय किया है ताकि अल्पसंख्यक छात्रों को उनका हक दिलाया जा सके। शीघ्र ही हम न्यायालय में केस दर्ज करेंगे।

Saturday, May 25, 2024

DPCC War Room and Control Room fully prepared to tackle any problem the polling and booth agents as well as the voters may face on the polling day on Saturday—Devender Yadav


 Considering the importance of the Lok Sabha election, Shri Rahul Gandhi has addressed public meeting in support of all the three Congress candidates besides interacting with women workers at a Town Hall—Devender Yadav

 

NEW DELHI, May 24, 2024—Delhi Pradesh Congress Committee president Shri Devender Yadav today co-ordinated with the Congress workers and leaders regarding allotment of duties to the booth and polling agents for the three Congress candidates of I.N.D.I.A Alliance contesting from Chandni Chowk, North West Delhi and North East Delhi Lok Sabha constituencies. The three Congress candidates and the local leaders have also been entrusted with the responsibility of giving booth management to their polling agents and booth agents on the voting day tomorrow, Saturday, May 25. The Congress candidates have also held several small and big meetings, besides taking out padayatras in various colonies of their respective Lok Sabha constituencies, to take the assurances of the Congress party to the voters.

 

Shri Devender Yadav said that considering the importance of the Lok Sabha elections in Delhi, Shri Rahul Gandhi addressed election meetings in support of   all the three Congress candidates, Shri Jai Prakash Agawal, Dr Udit Raj  and Shri Kanhaiya Kumar, besides addressing a Town Hall with women Congress workers at Mangolpuri.

 

DPCC president Shri Devender Yadav also addressed public meetings and 5 Town Halls with people from various strata of society not only for the Congress candidates, but also for the I.N.D.I.A Alliance candidates. Congress workers have made door-to-door visits to distribute Congress manifesto, consisting of 5 Nyay and 25 Guarantee cards, which people have accepted whole-heartedly.

 

The War Room and the Control Room, set up at the DPCC office, Rajiv Bhawan, have been fully activated and functioning round-the-clock to tackle any problem that may be faced by the polling and booth agents as well as the voters  on the polling day tomorrow. The Control Room, staffed with experts in all aspects of election management, has been functioning at the DPCC office for over a month, and it will keep a relentless vigil on the voting day tomorrow.

 

Local Congress  leaders and workers have been given responsibility for active booth management in the four  Lok Sabha seats where I.N.D.I.A Alliance  candidates are contesting. The polling agents have also been advised to ensure that people come out of their homes to caste their votes in large numbers   in all the 13630 polling booths of Delhi.   

हिसार लोकसभा क्षेत्रवासियों की आशाओं पर खरा उतरूंगा: जयप्रकाश


 नगर के मुख्य बाजारों में दुकानदारों ने किया जोरदार अभिनंदन
हिसार, 24 मई: हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने आज दिनभर हिसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डोर-टू-डोर अभियान चलाया। राजगुरु मार्केट, तलाकी गेट, गांधी चैक, नागौरी गेट, आर्य समाज मार्केट, रेहड़ी मार्केट, तेलियान पुल, पूजा मार्केट, चैधरी मार्केट आदि में मतदाताओं से मिलते हुए हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर उन्हें लाखों मतों से जिताने की अपील की। हर बाजार में दुकानदारों ने जयप्रकाश का गर्म जोशी से स्वागत किया। उन्हें फूल मालाएं पहनाते हुए भारी मतों से जीत दिलाने का आश्वासन दिया।  
जयप्रकाश ने मतदाताओं से सम्पर्क करते हुए कहा कि मैं आपका भाई, आपका बेटा हूं। मुझे आपने पहले भी तीन बार सांसद चुनकर संसद में भेजने का अवसर दिया है, एक बार फिर पूरे लोकसभा क्षेत्र वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आशाओं के अनुरूप काम करूंगा और हिसार लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में चार चांद लगा दूंगा।
जयप्रकाश ने कहा कि उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे लोकसभा क्षेत्र के हर गांव में व हर शहर में जाकर मतदाताओं से संपर्क किया है फिर भी किसी गांव या शहर में नहीं पहुंच पाया हूं तो क्षमा प्रार्थी हूं। उन्होंने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र का पुनः दौरा करेंगे और मतदाताओं से मिलेंगे। सांसद बनने पर पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे।
जयप्रकाश के मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंगला ने बताया कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान व्यापारी वर्ग ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करते हुए जयप्रकाश को लाखों मतों से संसद में भेजने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश की जीत निश्चित है।
जनसम्पर्क अभियान में जयप्रकाश के साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला टीटू, हनुमान ऐरन, छतरपाल सोनी, अक्षय मलिक, बंटी गोयल, लोकेश महाजन, पूर्व पार्षद सुशील जैन, आप नेता बी.एल. शर्मा, रिम्पी आहूजा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो सहित: राजगुरु मार्केट में राम चाट भण्डार पर गोलगप्पे खाते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश।
जारीकर्ता

Friday, May 24, 2024

व्यक्तित्व-विकास के लिए अनुभवी लेखक की महत्वपूर्ण कृति स्वर्णिम-जीवन के अनमोल टिप्स


 उमेश कुमार सिंह
मानवीय व्यत्तिफत्व को निखारने के उद्देश्य से बाजार में अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं। लेकिन प्रख्यात लेखक गिरीश पंकज द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘स्वर्णिम जीवन के अनमोल टिप्स’ एक अलग किस्म की कृति है, जिसमें उन्होंने बेहतर जीवन कैसे बने, इस हेतु कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं। कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफल तो हो सकता है, लेकिन उसका जीवन कितना सार्थक है, इस पर विचार-मंथन होना चाहिए। लेखक विभिन्न विषयों के माध्यम से नई पीढ़ी को बेहतर राह सुझाते हैं। जैसे कैरियर के मामले में वे कहते हैं कि जो मन के अनुकूल हो, उसका चयन करके हमें आगे बढ़ना चाहिए। अपने कर्म से हमें ऐसी छवि बनानी चाहिए, जिससे उनका और उनके कुल का नाम रोशन हो। सभी के जीवन में बाधाएँ आती हैं लेकिन उनसे जूझने का आत्मविश्वास ही सफल नागरिक बनाता है। जीवन-जगत में आने वाले बहुत से मुद्दों पर लेखक ने अड़तीस अध्यायों के जरिए जो चिंतन पेश किया है, उसको पढ़ने के बाद विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि हरेक पाठक का जीवन और निखर कर उभरेगा।
गिरीश पंकज का कहना है कि साहित्य और पत्रकारिता की दुनिया में मेरे पैंतालीस साल हो रहे हैं। इस दौरान अनेक अखबारों में काम किया, वहाँ खूब लिखा, पिफर स्वतंत्रा पत्रकारिता और लेखन का रास्ता चुन लिया। संतोष की बात है कि खतरा उठाने के बावजूद मैं सपफल रहा। वरना स्वतंत्र पत्रकारिता करते हुए अनेक मित्रों को बर्बाद होते हुए भी देखा है। लेकिन मैंने अपनी निश्चित योजना बनाई। एक लक्ष्य निर्धरित किया और उसी रास्ते पर चल पड़ा। अपनी साहित्यिक पत्रिका निकाली और स्वतंत्रा होकर देश की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में लिखने का सिलसिला बनाया। यह अब तक जारी है और जब तक स्वस्थ हूँ, तब तक चलता रहेगा, ऐसा विश्वास है।
आज युवाओं के सामने बेहतर करियर की चिंता है। उनको सही दिशा देना जरूरी है । इसलिए मैंने उनके लिए भी अपने साहित्यिक लेखन को विराम देकर निरंतर लिखा। ‘सफलता अपनी मुट्टी में’ और उसके बाद ‘मेरे जीवन के अनुभव’ नामक पुस्तक उसी का परिणाम हैं। दूसरी पुस्तक दरअसल पहली पुस्तक का ही एक तरह से परिवर्तित संस्करण थी। ‘मेरे जीवन के अनुभव’ को अप्रत्याशित सफलता मिली। उससे उत्साहित होकर मैंने एक और पुस्तक तैयार करने का मन बनाया और वही पुस्तक आपके सामने है। आज बाजार में सफलता के लिए प्रेरित करने वाली सैकड़ों किताबें हैं। उसी परम्परा में मेरी यह नई पुस्तक जो कि डायमण्ड बुक्स द्वारा प्रकाशित बुक स्वर्णिम जीवन के अनमोल टिप्स भी शामिल हो रही है, जो मनुष्य के व्यक्तित्व विकास के लिए कुछ अनमोल टिप्स देने की कोशिश करेगी। बातें वही सब हैं, जो पहले भी शायद कही जाती रही हैं, फिर भी हर बार कही जाती हैं, अपने-अपने तरीके से। मेरे लेखों को पढ़ कर अगर कुछ युवा भी प्रेरणा ग्रहण कर सकें तो अपने भाग्य को सराहूँगा, अपने लेखन को सार्थक मानूँगा। इसके पहले की पुस्तक में मेरे जीवन के कुछ निजी अनुभव थे। खðे-मीठे। उनमें सुख-दुख की बातें थीं। संघर्षों में से रास्ता बनाने की निजी अनुभूतियाँ थीं। उसे लिखने का उद्देश्य था कि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले। और मुझे संतोष है कि अनेक लोगों को मेरे अनुभवों का लाभ मिला। यह पुस्तक मेरे निजी अनुभवों को निचोड़ नहीं है, वरन् अब तक जीवन में जो देखा-सुना और पढ़ा है, उसका अर्क है। जो ज्ञान पूज्य पिताजी ने दिया, माँ से मिला, बुजुर्गों से मिला और निरंतर अध्ययन से अर्जित किया, वो सब इस पुस्तक में आपको मिलेगा। चूँकि छोटा-सा कवि हूँ इसलिए रोचकता बनाए रखने के लिए हर लेख का अंत अपने एक दोहे से ही किया है। लेख की बातें याद रहें-न-रहें, शायद दोहे याद रह जाएँ। हालाँकि इन दोहों में भी- बहुत संभव है- पारम्परिक दोहों की छाया हो, लेकिन मेरा विश्वास है कि ये पूर्णतः मौलिक हैं। तुलसी, कबीर और रहीम जैसे कालजयी-महान् दोहे लिख पाना इस जन्म में संभव नहीं, फिर भी कोशिश की है कि दोहों के माध्यम से कुछ काम की बातें कर सकूँ। मेरी कोशिश कितनी सफल हुई यह तो सुधी पाठक ही बताएँगे। युवा पाठक भी इसे पढ़ेंगे और उनके विचारों में, उनके जीवन में अगर रत्ती भर भी सकारात्मक बदलाव आ सका, तो मुझे लगेगा, मेरी मेहनत सफल हो गई। अंत में, अपने परम् शुभचिंतक डायमंड बुक्स के निदेशक नरेंद्र कुमार वर्मा जी का भी आभार, जिनका स्नेह मुझे निरंतर मिलता रहा है। उनके कारण ही यह कृति आप तक पहुँच रही है।
बेशक हम होंगे सफल, रक्खें लक्ष्य विशाल।
परहित का भी भाव हो, तो जीवन खुशहाल।।
जीवन जीने की कला, आ गयी जिसके पास।
समझो उसने ही रचा, इक सुंदर इतिहास ।।


ओखला विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि।


 आदरणीय चुनाव आयुक्त जी
चुनाव आयोग
दिल्ली राज्य

विषय: ओखला विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की  संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि।

जय श्रीराम।
आदरणीय महोदय मैं दिल्ली प्रांत विश्व हिन्दू परिषद का प्रांत मंत्री होने के नाते से एक महत्वपूर्ण खबर की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। आज दिनांक 24 मई 2024 के दैनिक जागरण में एक समाचार छपा है जो यह बताता है कि 2019 से 2024 में 69010 मुस्लिम मतदाता बढ़े हैं यह अप्रत्याशित वृद्धि है और हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि यह एक योजनाबद्ध तरीके से विदेशी घुसपैठियों (रोहिंग्या और बांग्लादेशी) के वोट मतदाता सूची में जोड़े गए है और जो इस लोकसभा के निर्णय की निष्पक्षता को प्रभावित करेंगे।
 
इसलिए हमारा आपसे निवेदन है कि आप विषय की गम्भीरता को समझते हुए इसे संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करें।

हमें आशा है ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप हर हालत में इस पर उचित कार्यवाही करेंगे और जिन लोगों ने यह राष्ट्रद्रोह किया है उन पर कानूनी कार्यवाही भी करेंगे।
धन्यवाद।

     भवदीय


(सुरेन्द्र कुमार गुप्ता)
     प्रांत मंत्री, विहिप

प्रति:  1.  भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय कार्यालय
 2. उपराज्यपाल महोदय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली

सलंग्न: दैनिक जागरण अखबार 24 मई 2024 प्रति

जयप्रकाश ने हिसार शहर में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर भारी समर्थन जुटाया

 

NEWS/AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA


हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने आज हिसार शहर में व्यक्तिगत संपर्क अभियान चलाया।  उन्होंने सेक्टर-33, सेक्टर-14, अनाज मंडी, तिलक बाजार, गुलाब सिंह चौक, मैंन बाजार, गांधी चौक, वकीलान बाजार, गणेश मार्केट, बस अड्डा बाजार,दिल्ली गेट, पड़ाव बाजार, भगत सिहं चौक, आर्य बाजार, राजगुरू मार्केट, बिश्नोई मार्केट, आर्यसमाज मंदिर रोड मार्केट, पुरानी मंडी, लोहा मंडी, काठ मंडी, बार एसोसिएशन, एमजी रिजोर्ट सहित शहर के अनेक क्षेत्रों में डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस पार्टी की नीतियों व घोषणाओं से अवगत करवाते हुए हाथ के निशान वाला बटन दबाने की अपील की।

 उन्होंने कहा कि मैं आपका भाई, आपका बेटा हूं। मुझे आपने पहले भी तीन बार सांसद चुनकर संसद में भेजने का अवसर दिया है, एक बार फिर पूरे लोकसभा क्षेत्र वासियों को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी आशाओं के अनुरूप काम करूंगा और हिसार लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में चार चांद लगा दूंगा।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश व केंद्र की सरकार को लोगों ने भलीभांति देख लिया है, सभी जानते हैं कि भाजपा सरकार के काल में कोई वर्ग ऐसा नहीं है, जिन पर किसी न किसी तरह की प्रताड़ना न दी गई हो।

 जयप्रकाश ने कहा कि उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पूरे लोकसभा क्षेत्र के हर गांव में व हर शहर में जाकर मतदाताओं से संपर्क किया है फिर भी किसी गांव या शहर में नहीं पहुंच पाया हूं तो क्षमा प्रार्थी हूं। उन्होंने अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र का पुन:  दौरा करेंगे और मतदाताओं से मिलेंगे। सांसद बनने पर पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगे। जिला अनाज मंडी प्रधान पवन गर्ग के कार्यालय में जलपान के बाद लोगों से बातचीत की।

फोटो सहित

हिसार शहर में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर मतदाताओं से वोट की अपील करते इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश व साथ में बजरंग दास गर्ग।



गायक अमित कुमार करेंगे वृद्धाश्रम के लिए चैरिटी शो

 



 प्रसिद्ध गायक अमित कुमार 2 जून को बोरिवली वेस्ट के कोरा केंद्र में एक नेक काम के लिए मंच पर परफॉर्म करेंगे। पीपल्स आर्ट सेंटर के गोपकुमार पिल्लई द्वारा आयोजित इस चैरिटी इवेंट का उद्देश्य वज्रेश्वरी में एक वृद्धाश्रम के निर्माण के लिए धन जुटाना है।

गोपकुमार पिल्लई, जो पिछले चार दशकों से इवेंट्स और अवॉर्ड के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण नाम हैं, ने इस पहल को बुजुर्गों की देखभाल की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है। उन्होंने इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए गायक अमित कुमार के साथ शो प्लान किया है।

यह कार्यक्रम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अमित कुमार के संगीत उद्योग में 60 वर्षों की शानदार यात्रा के पूरा होने का जश्न भी मनाता है। इस अवसर पर अमित कुमार को सम्मानित किया जाएगा और वे अपने पिता के प्रसिद्ध गानों की प्रस्तुति देंगे।

दर्शक BookMyShow के माध्यम से टिकट खरीदकर इस नेक काम में अपना योगदान दे सकते हैं। टिकटों की चार श्रेणियां हैं: ₹1,000, ₹2,000, ₹3,000, और ₹4,000। टिकट बिक्री से प्राप्त सभी राशि सीधे वृद्धाश्रम के निर्माण में जाएगी, जो समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए संगीत और परोपकार की शक्ति को दर्शाता है।

इस यादगार संगीत और संवेदना भरी शाम का हिस्सा बनने के लिए, अपने कैलेंडर पर 2 जून को चिन्हित करें और हमारे साथ कोरा केंद्र में शामिल हों। टिकट बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए, BookMyShow पर जाएं।


मेरा भाई भगवान का दिया अनमोल उपहार है - खुशी जैन


 नेशनल ब्रदर्स डे भाईयों के प्रति प्यार, सम्मान और उनकी प्रशंसा व्यक्त करने का सुअवसर प्रदान करता है - खुशी जैन


- मेरा भाई हर दुख की घड़ी में चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ा होता है और हर मुश्किल घड़ी से मुझे बाहर निकाल लेता है - खुशी जैन

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
आज देशभर में नेशनल ब्रदर्स डे को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भाईयों और बहनों ने अपने भाईयों को उपहार भेंट कर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया। शालीमार गार्डन की रहने वाली खुशी जैन ने कहा कि मेरा भाई मेरा अभिमान है। कहा कि वह खुशनसीब है जो उन्हें अथर्व जैसा भाई मिला। कहा कि उनका भाई भगवान का दिया अनमोल  उपहार है। बताया कि उनकी भाई के साथ अनगिनत अच्छी यादें है, उनका भाई उनकी ताकत का आधार स्तंभ है, वह उनका विश्वास है और सबसे अच्छा दोस्त भी है। खुशी जैन ने बताया कि उनके जीवन में अनंत खुशियां प्रदान करने में उनके भाई अथर्व का महत्वपूर्ण योगदान है। वह मेरे हर दुख में मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ा रहता है। वह हर मुश्किल घड़ी से मुझको बाहर निकाल लेता है। खुशी जैन ने कहा कि नेशनल ब्रदर्स डे भाईयों के प्रति प्यार और उनकी प्रशंसा व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। नेशनल ब्रदर्स डे यह बताने का अवसर प्रदान करता है कि भाई हमारे जीवन में कितना अहम स्थान रखता है। कहा कि एक सिर्फ भाई ही है जिस पर हम सबसे अधिक भरोसा कर सकते है। भाई ही आपको सबसे अधिक प्यार करता है और जरूरत पड़ने पर वह हर विपरीत परिस्थिति होने के बाद भी आपकी पूरी मद्द करता है। भाई हमारे जीवन को बेहतर बनाने के लिए आजीवन प्रयास करता है। भाई का बंधन एक ऐसा बंधन होता है जो समय के साथ और मजबूत होता जाता है। खुशी जैन ने सभी को नेशनल ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए सभी के भाईयों की खुशियों के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Thursday, May 23, 2024

Girls shine in Aryans MRS-PTU Physiotherapy Results

 


Physiotherapy students of Aryans Faculty of Physiotherapy, Rajpura, Near Chandigarh, brought laurels to the college in Bachelor of Physiotherapy first Semester examination   conducted by Maharaja Ranjit Singh Punjab Technical University, Bathinda.

 

In Bachelor of Physiotherapy, first Semester examination, Riya bagged 1st position with 9.04 SGPA, Meenakshi and Ritesh  bagged 2nd position with 8.57 SGPA and Jayanti  bagged 3rd position with 8.32 SGPA marks.

 

Dr. Anshu Kataria, Chairman, Aryans Group of Colleges congratulated the students and faculty for the hard work. He said that Aryans Students are competing well with the boys not only in academics but in sports, innovations, cultural also. Such academic results will inspire & motivate more parents to send their children for the higher studies. Such excellent results by the students add more name and fame to the College, added Kataria.

:-The Inflation and Unemployment are at their peak under BJP rule, and the public is ready for change:-Priyanka Gandhi

NEWS/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA
 -Priyanka Gandhi conducted a roadshow in support of Kumari Selja in Sirsa, drawing a massive crowd.

:-The Roadshow by Priyanka Gandhi has boosted the morale of the workers.

:-The People welcomed Priyanka Gandhi with drums, music, and a shower of flowers.

:-The BJP is Conducting politics contrary to the expectations of the public:- Priyanka Gandhi

:-The BJP's People can do anything for power:- Priyanka Gandhi

:-The Kumari Selja's victory could become the biggest victory in North India

Sirsa/Chandigarh, 23rd May

The General Secretary of the All India Congress Committee and a firebrand leader, Priyanka Gandhi arrived in Sirsa on Thursday, the last day of the election campaign. She participated in a roadshow in support of the Congress candidate from the India Alliance, Kumari Selja. For about one hour and ten minutes, Priyanka Gandhi continuously greeted people under the scorching sun, successfully strengthening the election campaign for Kumari Selja. The roadshow began from Shri Shyam Bagichi Grain Market and passed through Janata Bhawan, Jagdev Singh Chowk, Subhash Chowk, Bhagat Singh Chowk, Parshuram Chowk, and ended at Ambedkar Chowk. The roads of Sirsa city were jam-packed due to the massive crowd. Despite the intense heat, the pace of the roadshow was slow, and the enthusiastic crowd could not move forward, so the roadshow had to be concluded at Ambedkar Chowk instead of continuing to Sangwan Chowk as planned due to heatwave warnings and concerns for public health.

During the roadshow, Priyanka Gandhi stood at the front of a specially designed vehicle, with Congress candidate Kumari Selja on her left and former minister Kiran Choudhary on her right. This was the first time Priyanka Gandhi came to Haryana for election campaigning during the Lok Sabha elections. She first came to Sirsa and participated in a single roadshow as the party's star campaigner. Due to the unexpectedly large crowd, Kumari Selja had to take the mic and manage the arrangements herself. Because it was the last day of the campaign and the heat was intense, Kumari Selja repeatedly urged the crowd to move forward. People standing on both sides of the road showered flowers on Priyanka Gandhi, Kumari Selja, and other leaders. The presence of Priyanka Gandhi in the roadshow also brought back memories of Rahul Gandhi's Bharat Jodo Yatra, as the same theme song was played during the roadshow. It is noteworthy that Rahul Gandhi conducted the Bharat Jodo Yatra in Haryana twice. During the roadshow, the crowd of workers chanted slogans in favor of the Congress party, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, Mallikarjun Kharge, and Kumari Selja. Priyanka Gandhi and Kumari Selja were seen conversing occasionally on the special vehicle. Present on the occasion were former minister Kiran Choudhary, MLA Shishpal Keharwala, MLA Amit Sihag, former minister Paramvir Singh, former MLA Nishan Singh, former MP Charanjeet Singh Rori, former MP Dr. Sushil Kumar Indora, former MLA Jarnail Singh, former MLA Bharat Singh Bainiwal, former MLA Balwan Singh Daulatpuria, former MLA Prahlad Singh Gillakheda, former MLA Kulveer Singh Bainiwal, AICC Secretary Vineet Poonia, senior Congress leader Dr. KV Singh, Veer Bhan Mehta, Ameer Chand Chawla, Dr. Virendra Sivach, Santosh Bainiwal, Pawan Bainiwal, Naveen Kedia, Rajkumar Sharma and Vineet Kamboj along with officials, workers, and supporters of the parties included in the India Alliance.

The General Secretary of the All India Congress Committee and the party's star campaigner, Priyanka Gandhi said that there is a wave against the BJP in Haryana. There is an undercurrent throughout the country. People are tired of their (Modi-BJP) politics. They play power politics and can do anything for power. This is a politics that disregards the public. The country is suffering from high unemployment and inflation, and people are exhausted. There will certainly be change in the country. Priyanka Gandhi said that change is certain in Haryana too, and the Congress will win with a substantial majority in all seats in the state. She was speaking to some journalists after the roadshow, accompanied by Congress candidate from Sirsa Lok Sabha, Kumari Selja. The massive crowd in the roadshow demonstrated Kumari Selja's political strength. Priyanka Gandhi's arrival in Sirsa and participation in Kumari Selja's roadshow has confirmed that Kumari Selja has a strong hold over the Congress high command. This Lok Sabha election saw Priyanka Gandhi's first visit to Haryana, where she participated in a roadshow in Sirsa despite the scorching heat. Kumari Selja has been considered the strongest candidate from the start. Still, the way Priyanka Gandhi participated in the roadshow on the last day of the campaign suggests that Kumari Selja's victory could be the biggest in North India, not just in Haryana. Rahul Gandhi had held public meetings in Charkhi Dadri and Sonipat on May 22, while Priyanka Gandhi's roadshow in Sirsa became the only such event in the state attended by a member of the Gandhi family. Priyanka Gandhi appeared delighted with the massive crowd, continuously greeting the public. Despite the last day of the sixth phase of election campaigning, Priyanka Gandhi devoted significant time to Kumari Selja's roadshow, indicating Kumari Selja's strong connections with the Gandhi family and her inclusion in the party's good books. The overwhelming crowd showed Kumari Selja political strength to Priyanka Gandhi. The success of Kumari Selja roadshow is expected to increase the anxiety among opponents, and Priyanka Gandhi's support is likely to disturb some of them. During the roadshow, Kumari Selja urged the people of the Lok Sabha constituency to come out and vote in her favor despite the heat. Various places in Sirsa city welcomed the roadshow of Congress candidate Kumari Selja and Priyanka Gandhi. Cultural performances in traditional Haryanvi attire along the roadside received much applause. Troupes of Haryanvi artists, dressed in full traditional Haryanvi costumes, were seen performing folk dances to the tunes of Haryanvi songs.

Photo:-Priyanka Gandhi and Kumari Selja acknowledging greetings during the roadshow in Sirsa.

book of ashwani dubey

NEWS/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA


 प्रेस विज्ञप्ति                          23 मई 2024

सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनी दुबे की पुस्तक एंड ऑफ कॉलोनियम लॉज- फ्राम विजन टू एक्शन का लोकार्पण समारोह

नए कानूनों से लोगों को मिलेगा त्वरित न्याय- कैलाश विजयवर्गीय

वर्षों से लंबित मुकदमों के निस्तारण में आएगी तेजी- जस्टिस सुधीर अग्रवाल

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अंग्रेजों के कालू कानूनों को समाप्त करते हुए तीन नये कानून लागू करके लोगों को जल्दी और आसानी न्याय दिलाने की व्यवस्था लागू की है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान के माध्यम से सफाई का संदेश ही नहीं दिया है बल्कि सभी क्षेत्रों से कचरा निकालने का भी काम किया है।

प्रसिद्ध कानूनविद अश्वनी दुबे की पुस्तक एंड ऑफ कॉलोनियम लॉज- फ्राम विजन टू एक्शन के दिल्ली के साहित्य अकादमी सभागार में आयोजित लोकापर्ण कार्यक्रम में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह पुस्तक न्याय जगत से जुड़े लोगों के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण और तीन तलाक को खत्म करने के साथ ही तीन नए कानून बनाकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के जज जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने कहा कि वैदिक काल से भारत में न्याय की परंपरा रही है। न्याय को धर्म का पर्यायवाची माना जाता था। न्याय और धर्म ईश्वरीय आधारित व्यवस्था रही। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के आने के बाद नए कानूनों का समझना बहुत आसान है। देश की विभिन्न अदालतों में करोड़ों मुकदमे लंबित हैं। कई उच्च न्यायालयों में 50 वर्षों से ज्यादा मामले लंबित पड़े हैं। उन्होंने कहा कि न्याय प्रक्रिया में नए कानूनों से तेजी आएगी। इस बात को अश्वनी दुबे ने पुस्तक में गंभीरता से उठाया है।

सुप्रीम कोर्ट में जज रहे जस्टिस नवीन सिन्हा ने कहा कि अश्वनी दुबे की पुस्तक कानूनविदों के साथ-साथ कानून की पढ़ाई करने वालों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि कानूनों के सरल होने से लोगों को जल्दी न्याय मिलेगी और न्याय पालिका मजबूत होगी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्री आलोक मेहता ने कहा कि पुस्तक एंड ऑफ कॉलोनियम लॉज- फ्राम विजन टू एक्शन में नए कानूनों की जानकारी देने के साथ ही भारत की प्राचीन न्याय व्यवस्था के बारे प्रमाणिक जानकारी देती है। उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने के कारण न्यायाधीशों और वकीलों को भगवान का दर्जा दिया जाता है। इस कारण वकालत के पेशे में ईमानदारी आवश्यक है।

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राकेश खन्ना ने कहा कि नए कानूनों के बारे लिखी गई पहली किताब एंड ऑफ कॉलोनियम लॉज- फ्राम विजन टू एक्शन में गहनता से वर्णन किया गया है। बेनेट यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ के डीन डॉ प्रदीप कुलश्रेष्ठ, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव रोहित पांडेय आदि ने विचार व्यक्त किए। लोकार्पण समारोह में दिल्ली के न्याय जगत की महत्वपूर्ण हस्तियों ने हिस्सा लिया।

भाजपा सरकार से आम आदमी पूरी तरह से परेशान : जयप्रकाश


 नलवा हलके के विभिन्न गांव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश ने किया संबोधित

नलवा हलके के अनेक गांवों में जयप्रकाश का किया स्वागत

हिसार, 23 मई :   हिसार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने नलवा हलके के गांवों का दौरा किया। जयप्रकाश ने अपने चुनावी दौरे की शुरुआत गांव भोजराज से की। इसके बाद दाहिमा, गुंजार, नलवा, बालावास, बाड़ो ब्राह्मण, बाड़ो रांगरान, भर्री, हरिता, बुरे सहित अनेक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। अनेक गांव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश का भव्य स्वागत किया गया। कई गांवों में जयप्रकाश को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा-जजपा पार्टी छोड़कर अनेक लोग कांग्रेस में शामिल हुए सभी को जयप्रकाश ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाया और उन्होंने पार्टी में पूरे मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया।

गांव हरिता में जयप्रकाश ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश के लोग भाजपा से छुटकारा पाना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी को मिल रहे भारी समर्थन से साफ हो गया है कि आने वाला समय इंडिया गठबंधन का है। इंडिया गठबंधन की सरकार गठित होने पर अनेक तरह की लाभकारी योजनाए लागू की जाएगी, तथा जनता की अहितकारी योजनाओं को बंद किया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में देश-प्रदेश को भाजपा सरकार ने कर्ज में डूबा दिया है। भाजपा की जनविरोधी नितियों को रोकने के लिए कई पार्टियों को मिलाकर इंडिया गठबंधन बनाने की जरूरत पड़ी।

चार जून को उनके सांसद बनने के बाद पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। जयप्रकाश ने कहा कि उनका चुनाव जनता लड़ रही है। जबकि भाजपा उम्मीदवार का चुनाव सरकारी अमला लड़ रहा है। भाजपा सरकार की कारगुजारियां किसी से छुपी नहीं है। अपने 10 साल के कार्यकाल में भाजपा ने सभी वर्गों को परेशान करने का काम किया है।

पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह ने अनेक गांवों में चुनावी जनसमूह को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से कहा कि गर्मी की प्रवाह न करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करके जयप्रकाश को जीताने की अपील की।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, सेवानिवृत आईएएस अधिकारी चंद्रप्रकाश. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल मान, जिला पार्षद संदीप कुमार, पूर्व जिला पार्षद सुबेसिंह आर्य, मनोज टांक माही, सतबीर दलाल नंबरदार, किसान नेता दिलबाग हुड्डा, डॉक्टर मनोज शर्मा, अनूप सरसाना, संदीप न्योली, नरेश मलिक, आम आदमी पार्टी नेता बीएल शर्मा, नरेंद्र हुड्डा सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो सहित

महंगाई व बेरोजगारी चर्म पर है, बीजेपी से लोग तंग हो चुके है, अब बदलाव आएगा: प्रियंका गांधी


 प्रियंका गांधी ने सिरसा में कुमारी सैलजा के पक्ष में निकाला रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

पहली बार सिरसा आई प्रियंका गांधी को देखने के लिए पहुंचे लोगों में दिखी उत्सुकता

लोगों ने ढोल नगाड़ों व फूलों की वर्षा कर किया प्रियंका गांधी का स्वागत

प्रियंका गांधी के रोड शो ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का हौसला

सिरसा, 23 मई।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं फायर ब्रांड नेत्री प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार थमने के अंतिम दिन गुरुवार को सिरसा पहुंची। यहां पर उन्होंने इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए रोड शो में हिस्सा लिया। करीब एक घंटा 10 मिनट तक चिलचिलाती धूप में प्रियंका गांधी लगातार लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा के चुनाव को और अधिक मजबूती प्रदान करने में सफल रही। रोड शो की शुरुआत श्री श्याम बगीची अनाज मंडी से हुई। इसके बाद जनता भवन, जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, अंबेडकर चौक तक रोड शो चला। रोड शो के दौरान हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने से सिरसा शहर की सड़कें जाम हो गई। तेज धूप व गर्मी के बावजूद रोड शो की रफ्तार मंद थी और जोश से लबरेज लोग आगे भी बढ़ नहीं पा रहे थे। इसलिए रोड शो को अंबेडकर चौक पर ही समाप्त करना पड़ा। हालांकि, लालबत्ती चौक से इसे आगे चलकर सांगवान चौक तक जाना था, लेकिन हीट वेव की चेतावनी के मद्देनजर जनता के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए रोड शो को पहले ही अंबेडकर चौक पर समाप्त कर दिया गया।
रोड शो के दौरान विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन पर सबसे आगे प्रियंका गांधी खड़ी थी, जबकि उनके बाई ओर कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा व दाईं ओर पूर्व मंत्री किरण चौधरी खड़ी थी। लोकसभा चुनाव के दौरान यह पहला मौका रहा, जब प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा में आई थीं। वे सबसे पहले सिरसा आई और बतौर स्टार प्रचारक पार्टी की ओर से एकमात्र रोड शो में शिरकत की। इस दौरान उम्मीद से कहीं अधिक भीड़ उमड़ने से कुमारी सैलजा को माइक अपने हाथ में लेकर व्यवस्थाओं को खुद संभालना पड़ा। तेज धूप व प्रचार का आखिरी दिन होने के कारण कुमारी सैलजा को बार-बार भीड़ से आगे बढ़ने, आगे चलने का आह्वान करना पड़ रहा था। सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूलों की बारिश कर प्रियंका गांधी, कुमारी सैलजा व अन्य नेताओं का स्वागत किया। प्रियंका गांधी की मौजूदगी में रोड शो के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की यादें भी ताजा हो गई। इसकी वजह रोड शो में चलाया जा रहा थीम सॉन्ग बना। जो थीम सॉन्ग चलाया जा रहा था, वह भारत जोड़ो यात्रा का भी रहा है। विदित रहे कि राहुल गांधी ने हरियाणा में 2 बार भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। विशेष वाहन पर मौजूद रहीं प्रियंका गांधी व कुमारी सैलजा बीच-बीच में आपस में बातचीत भी करती नजर आईं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री किरण चौधरी, विधायक शीशपाल केहरवाला, विधायक अमित सिहाग, पूर्व मंत्री परमबीर सिंह, पूर्व विधायक निशान सिंह, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व सांसद डॉ. सुशील कुमार इंदौरा, पूर्व विधायक जरनैल सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक कुलवीर सिंह बैनीवाल, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव विनीत पूनिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. केवी सिंह, वीरभान मेहता, अमीर चंद चावला, डॉ. वीरेंद्र सिवाच, संतोष बैनीवाल, पवन बैनीवाल, नवीन केडिया, राजकुमार शर्मा, विनीत कंबोज, रगीना रंगा आदि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे।

हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ लहर: प्रियंका गांधी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ लहर है। पूरे देश में अंडर करंट है। लोग इनकी (मोदी-भाजपा) राजनीति से थक चुके हैं। ये सत्ता की राजनीति करते हैं, सत्ता के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं। ये जनता को नकारने वाली राजनीति है। देश में बेरोजगारी बहुत हो चुकी है, महंगाई बहुत हो चुकी है, लोग थक चुके हैं, और देश में बदलाव जरूर आएगा। प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा में भी परिवर्तन तय है और प्रदेश की सभी सीटों पर कांग्रेस भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी। वे रोड शो के बाद कुछ पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उनके साथ सिरसा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा भी थीं।

कुमारी सैलजा ने साबित कर दी हाईकमान पर अपनी पकड़
रोड शो में जुटी भारी भीड़ से कुमारी सैलजा ने दिखाई सियासी ताकत सिरसा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव प्रियंका गांधी का सिरसा में आगमन और कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के रोड शो में शिरकत करने से साफ हो गया है कि कांग्रेस हाईकमान पर कुमारी सैलजा की जबरदस्त पकड़ है। देखा जाए तो इस लोकसभा चुनाव में यह प्रियंका गांधी का हरियाणा में पहला दौरा था, जिसमें वे सबसे पहले सिरसा आई। यहां चिलचिलाती धूप के कारण लगातार बढ़ रही गर्मी के बावजूद एक घंटे 10 मिनट तक कुमारी सैलजा के लिए आयोजित रोड शो में शामिल हुई। सिरसा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा को शुरुआत से ही सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। लेकिन, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिस तरीके से प्रियंका गांधी ने रोड शो में शिरकत की, उससे लगता है कि कुमारी सैलजा की जीत हरियाणा ही नहीं, उत्तर भारत की सबसे बड़ी जीत भी बन सकती है। गांधी परिवार से राहुल गांधी 22 मई को हरियाणा आए तो उन्होंने चरखी दादरी व सोनीपत में जनसभा की। सिरसा का रोड शो प्रदेश का एकमात्र ऐसा रोड शो बन गया, जिसमें गांधी परिवार से किसी सदस्य ने शिरकत की हो। रोड शो में उमड़े जनसमूह से प्रियंका गांधी गदगद नजर आ रही थीं। वे लगातार जनता का अभिवादन स्वीकार करती रहीं। छठे चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के बावजूद प्रियंका गांधी ने जितना समय कुमारी सैलजा के रोड शो को दिया, उससे साफ है कि कुमारी सैलजा गांधी परिवार में गहरी पैठ रखती हैं। वे कांग्रेस हाईकमान की गुडबुक्स में शामिल हैं और जनता के साथ ही गांधी परिवार का उन्हें पूरा आशीर्वाद हासिल है। इस रोड शो में उमड़ी भीड़ के कारण कुमारी सैलजा ने भी प्रियंका गांधी के सामने अपनी सियासी ताकत दिखाने की पूरी कोशिश की। गर्मी के बावजूद भीड़ इतनी अधिक थी कि रोड शो के तय मार्ग को अंतिम समय में कम करना पड़ा। कुमारी सैलजा के रोड शो की कामयाबी से विरोधियों में बैचेनी बढ़नी तय है, साथ ही प्रियंका गांधी के उनके समर्थन में आगमन के कारण भी कुछ विरोधियों की नींद उड़ना तय बताई जा रही है। इस दौरान कुमारी सैलजा ने गर्मी के बावजूद घरों से निकल कर उनके पक्ष में मतदान करने का भी लोकसभा क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया।

भीड़ को आगे बढ़ने को प्रेरित करती रहीं कुमारी सैलजा
रोड शो के दौरान लोगों में इतना जबरदस्त उत्साह था कि वे आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहे थे। कई बार तो भीड़ के कारण ऐसे हालात बन गए कि लोगों की भीड़ एकदम से जाम हो गई। ऐसे में कुमारी सैलजा को खुद व्यवस्थाएं संभालनी पड़ी। उन्हें बार-बार माइक हाथ में लेना पड़ रहा था। वे कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के साथ ही हाथ बदलेगा हालात व प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद के नारे लगवाती रही। इस दौरान कुमारी सैलजा बार-बार लोगों को एक जगह खड़े होने की बजाए लगातार आगे बढ़ने का आह्वान करती रहीं।

बार-बार धन्यवाद करती रही कुमारी सैलजा
रोड शो में उमड़े जनसमूह से प्रियंका गांधी व कुमारी सैलजा सहित तमाम कांग्रेस नेता फूले नहीं समा रहे थे। लोगों के उत्साह को देखते कुमारी सैलजा बार-बार जनता का धन्यवाद करती दिखाई दीं। वे माइक में बार-बार शाबाश, शाबाश कहने के साथ ही चलते रहो, आगे बढ़ते रहो कहती सुनाई दीं। भंयकर गर्मी में कुमारी सैलजा लगातार माइक से संबोधन करते हुए उन्हें प्यार व आशीर्वाद देने वाले लोगों का आभार जताने के साथ ही कहती सुनाई दी कि आपका उत्साह ही हमारी ताकत है। इसलिए चलते रहें, आगे बढ़ते रहें।

प्रियंका गांधी का उत्साह भरा अभिवादन
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ को लेकर खासी उत्साहित नजर आई। वे लोगों की तरफ कभी अपना बायां हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करती तो कभी दायां हाथ हिलाकर जनसमर्थन देने के लिए आभार जताती। बीच-बीच में वे अपने दोनों हाथ जोडक़र सिरसावासियों का अभिवादन करती भी दिखाई दीं। रोड शो के दौरान पूरे रास्ते प्रियंका गांधी बीच-बीच में कुमारी सैलजा से चर्चा करती भी नजर आई।

हरियाणवी परिधान में दिखी सांस्कृतिक झलक
कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा व प्रियंका गांधी के रोड शो का सिरसा शहर में विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया। इस दौरान सड़क किनारे हरियाणवी परिधान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने खूब वाहवाही बटोरी। हरियाणवी कलाकारों की टोली पूरी तरह से हरियाणवी वेशभूषा में सज-धज कर हरियाणवी गानों की धुनों पर लोकनृत्य करती भी दिखाई दीं।

सैलजा की फोटो लगे कांग्रेस के झंडे
रोड शो के दौरान लोगों द्वारा हाथों में लिए झंडे आकर्षण का केंद्र बने रहे। लोगों ने कांग्रेस के झंडों को हाथों में उठाया हुआ था, जिनके आधे हिस्से में हाथ का निशान छपा था तो बाकी आधे हिस्से में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा की फोटो छपी थी। इसके साथ ही कुछ लोगों ने अपने हाथों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के फोटो छपी तख्तियां भी उठाई हुई थीं।

पूरे रास्ते हुई पुष्प वर्षा
रोड शो के दौरान जिस विशेष वाहन पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, सिरसा से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा व पूर्व मंत्री किरण चौधरी सवार थी, उस पर जगह-जगह पुष्प वर्षा होती रही। सड़क के दोनों और खड़े लोगों ने जमकर गुलाब की पंखुड़ियां बरसा कर अपनी नेत्रियों का स्वागत किया। इस दौरान चिलचिलाती धूप के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा था। सैकड़ों जगहों पर तो लोगों ने घरों व दुकानों की छत पर चढ़कर रोड शो का इंतजार किया और फूलों की बारिश की।


मेरा चुनाव आम जनता लड़ रही है : जयप्रकाश

NEWS/ AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA


 गर्ग के निवास पर शहरवासियों ने जयप्रकाश का किया सम्मान

देश-प्रदेश के विकास में अग्रवाल समाज व व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका

हिसार, 23 मई :  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता बजरंग गर्ग के निवास स्थान पर शहर वासियों का भव्य सम्मेलन हुआ, जिसमें शहर के सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जयप्रकाश ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में बड़ी विपरीत परिस्थितियों में भी चुनाव लड़े हैं, लेकिन इतना जोश लोगों में पहली बार देखा है। इस बार मैं नहीं जनता यह चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जब प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी, उस समय व्यापारी केवल व्यापार ही करता था उन्हें किसी प्रकार का कोई डर-भय नहीं था। लेकिन भाजपा की सरकार में आज दुकानदार और व्यापारी वर्ग को डर के माहौल में व्यापार करना पड़ा रहा है। दिनदहाड़े धमकियां मिल रही है।

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है। कोई दिन ऐसा नहीं जब किसी न किसी शहर अथवा कस्बे में व्यापारी एवं दुकानदार से लूटपाट की घटना न हो। दुकानदार एवं व्यापारियों से बदमाश फिरौती मांग रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद व्यापारी फिर से अपना काम-धंधा शांति से कर सकेगा और अपराधियों को जेलों में डालने का काम किया जाएगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश ने अग्रवाल समाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के आर्थिक विकास और सामाजिक उत्थान में अग्रवाल बंधुओं की अहम भूमिका है। फैक्ट्री और कारखानों में जहां लाखों लोगों को रोजगार देने का काम यह समाज करता है, वहीं धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाता है।

इस अवसर पर प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से जयप्रकाश भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। बजरंग गर्ग ने सभी साथियों से जयप्रकाश को वोट देने की अपील की।

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि हिसार से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश जमीन से जुड़े आदमी है उन्हें अग्रवाल समाज के साथ-साथ 36 बिरादरी का समर्थन मिल रहा है। गोयल ने उपस्थित लोगों से जयप्रकाश को भारी मतों से जीताने की अपील की।

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश के समर्थन में वोट की अपील करने के लिए राजस्थान नोहर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अमित चचाण पहुंचे।

इस अवसर पर शहर की धार्मिक, सामाजिक और अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने भाग लिया।

फोटो सहित

जनसमूह को संबोधित करते जयप्रकाश जी ।

घरौंडा में राजनाथ की ‘हुंकार’, कांग्रेस ने हमेशा झूठ बोलकर जनता को धोखा दिया

 


कांग्रेस ने सेना को कमजोर किया, सेना के उपकरणों में भी घोटाले किए
 
कांग्रेस ने जनता का खून चूसा, अब ये लोग देश को गुमराह कर रहे हैं

56 इंच् के सीने वाले ने देश से भ्रष्टाचार को खत्म किया
 
अब भारत बोलता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है

नई दिल्ली,  22 मई।   देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को करनाल के घरौंडा में आयोजित विजय संकल्प रैली में करनाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए वोट मांगे। इस मौके पर राजनाथ ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ की राजनीति की है। अब तो उनके मंसूबे और खतरनाक हो गए हैं। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कहते हैं अगर किसी के घर के मुखिया की मृत्यु हो जाती है तो उसकी आधी संपत्ति ले ली जाएगी, क्या देश का कोई नागरिक ऐसे कानून को स्वीकार करेगा।  
राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या उनके शासनकाल में हर रोज घोटाले नहीं हो रहे थे। भ्रष्टाचार के मामले में अदालत के आदेश पर उनके मंत्री को जेल की हवा खानी पड़ी थी। सैम पित्रोदा अनाप शनाप बयान देते थे, इसी कारण कांग्रेस ने उन्हें हटाया। राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में किसी न किसी राज्य में हर साल चुनाव होते हैं, पांच साल में लोकसभा चुनाव होते हैं। समय और पैसा बर्बाद होता है। तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर वन नेशन, वन इलेक्शन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। लेकिन कांग्रेस वाले कहते थे कि यह संभव नहीं है। असंभव को संभव करने की ताकत किसी में है तो वो भाजपा में है। वो ताकत केंद्र की मोदी सरकार में है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी, तब देश अर्थव्यवस्था  के मामले में 11वें स्थान पर था। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आए हैं, हम 11वें नंबर से छलांग लगाकर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आज हमारा दुनिया में डंका बजता है। वर्ष 2027 तक भारत दुनिया की अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। अमेरिका होगा, चीन होगा उसके बाद भारत होगा। वर्ष 2047 तक भारत विश्व की महाशक्ति बनेगा। पाकिस्तानी सांसद ने भी कहा है कि भारत विश्व की महाशक्ति बनने जा रहा है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि हरियाणा के लोग स्वाभीमानी होते हैं, वे भूखे रह लेंगे, लेकिन अपने स्वाभीमान से समझौता नहीं करेंगे। इससे पहले रैली में पहुंचने पर करनाल से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल और अन्य नेताओं ने पगड़ी पहनाकर रक्षामंत्री राजनाथ का भव्य स्वागत किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज नए भारत का निर्माण हो रहा है, आप खुशकिस्मत हैं कि आपके यहां मनोहर लाल प्रत्याशी हैं। देश का मस्तक ऊंचा होना चाहिए। लक्ष्मी जी कमल के फूल पर घर आती हैं, इसलिए कमल का बटन दबाना है।

कांग्रेस ने झूठ की राजनीति की
राजनाथ ने कहा कि 50 साल से ज्यादा तक जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपे रखी। पंडित जवाहरलाल नेहरू कहते थे कि भारत आजाद हो गया है,अब गरीबी खत्म करेंगे, इंदिरा गांधी भी कहती थी कि गरीबी खत्म करेंगे, मनमोहन सिंह भी कहते थे कि गरीबी खत्म करेंगे, लेकिन उनसे कुछ नहीं हो पाया। उन्होंने हमेशा वोट बैंक के लिए झूठ की राजनीति की है। लेकिन आजाद भारत में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला। देश से गरीबी को पूरी तरह समाप्त करने में 10-15 साल को और समय लगेगा। देश में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर देश में गरीबी पूरी तरह खत्म करके दिखाएंगे।
 
भाजपा सभी वादे पूरे करेगी
रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा कभी झूठे वादे नहीं करती, हमने चुनाव से पहले कहा था कि जिस दिन केंद्र में भाजपा सरकार बनेगी धारा 370 खत्म करेंगे और सरकार बनते ही 370 धारा खत्म कर दी। हमने वादा किया था कि राम मंदिर बनाएंगे और सत्ता में आते ही राम मंदिर बना दिया। भाजपा कभी भी झूठ की राजनीति नहीं करती है आपके सभी वादे पूरे करेंगे। हिंदू हो या मुस्लिम किसी भी धर्म की महिलाएं हो हम अत्याचार सहन नहीं करेंगे और इसीलिए तीन तलाक खत्म कर दिया। इससे मुस्लिम महिलाएं भी खुश हैं।

इंदिरा ने देश में इमरजेंसी लगाई
राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि मोदी जी तानाशाह हैं। 1975 के चुनाव में इंदिरा गांधी चुनाव हार गई थीं, लेकिन उन्होंने क्या किया कि देश में इमरजेंसी लगा दी। मेरी उम्र भी 24 साल की थी। मुझे 18 महीने जेल में रहना पड़ा। कांग्रेस के कारण लोकतंत्र का गला घोंटा गया। मेरी मां की सदमें में मौत हो गई। कांग्रेस सरकार ने मुझे पैरोल तक नहीं दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार चरम पर था, हमारी सरकार ने लगभग 22 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचारियों से वसूल किए हैं। इन लोगों ने जनता का खून चूसा है। ये बहुत चालक हैं,गलत तर्क पेश करके जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस ने सेना के उपकरणों में घोटाले कर सेना को कमजोर करने का काम किया।

केजरीवाल ने भी जनता को धोखा दिया
राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी जनता को धोखा दिया। वह झूठा प्रचार कर रहे हैं कि सरकार ने जेल में भिजवाया, लेकिन ऐसा नहीं है, शराब घोटाले के मामले में संजय सिंह भी जेल में गए। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है। कानून अपना काम करेगा। जिसने भी गलत काम किया है वह जेल में होगा। हमारी सरकार गरीबों की सरकार, महिलाओं की सरकार है। आपकी सरकार है। हम भ्रष्टरचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। गलत काम करने वालों को सजा भुगतनी ही होगी। विपक्ष झूठे आरोप लगाकर कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्या आप चाहते हैं हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई न करे। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस कभी भी भ्रष्टाचार को रोक नहीं पाई। लेकिन 56 इंच के सीने वाले नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया।

मनोहर लाल राजनीति के संत
मनोहर लाल के बारे में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि वो मनोहर लाल को 40-45 वर्ष से ज्यादा समय से जानते हैं। उन पर कभी चरित्र या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। वे राजनीति में संत की तरह हैं। आप उन्हें भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजें वे वहां भी आपके विकास के लिए काम करेंगे। देश आगे बढ़ रहा है, पहले जब मैं विदेश जाता था,अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर बोलता था तो लोग चाय पीने चले जाते थे, लेकिन आज यह खुश होने की बात है कि आज जब भारत बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है। मेरी बात अगर गलत हो तो आप हरियाणा के विदेश में रहने वाले लोगों से भी पूछ सकते हैं। 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी, तब देश 11वें स्थान पर था। जब से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं, हम 11वें से 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। धन दौलत के मामले में हमारा दुनिया में डंका बोलता है।

सैम पित्रोदा को लेकर भी कसा तंज
सैम पित्रोदा कहते हैं कि भारत में ऐसा करना चाहिए कि घर का मुखिया मर जाए तो उसकी संपत्ति सरकार को दे दी जाए। ये कितनी हास्यास्पद बात है। ईश्वर कांग्रेस और उसके लोगों को सद्बुद्धि दे। रक्षा मामले में हम किसी से कमजोर नहीं हैं। हमने जवानों के सम्मान में वन रैंक वन पेंशन सही प्रकार लागू किया है। राजनाथ सिंह ने कहा-कांग्रेस में एक से एक जीव हो गए। राहुल गांधी कह रहे हैं कि आपकी संपत्ति का सर्वे कराया जाएगा, आप लोग तो खुश होंगे। इनके सलाहकार भी ऐसे हैं, पित्रोदा भी उनमें से एक हैं। कांग्रेस कह रही है कि जब परिवार का मुखिया खत्म हो जाएगा तो उसकी आधी संपत्ति सरकार जब्त कर लेगी। पता नहीं इन्हें क्या हो गया है। रक्षा के मामले में भी हम लोग कमजोर नहीं हैं। ये तो कह चुके थे कि सेना में गिनती कराओ कि कितने हिंदू हैं, कितने सिख हैं,कितने ईसाई हैं।