Tuesday, December 17, 2019
2nd Kumar Sanu Awards held at the Siri Fort Auditorium in New Delhi
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA.
Recently, the second edition of Kumar Sanu awards 2019 was held at the Siri Fort Auditorium New Delhi. Prominent Singer Kumar Sanu started these awards for the welfare of underprivileged children and Mr. R.K. Sarkar organized the event.
The well-known personalities who were awarded for their amazing work are Kumar Sanu, Sukhwinder Singh, Babul Supriyo, Mamta Sharma, Meera Chopra, Rajpal Yadav, Ashok Mastie, Mohd. Salamat, and Zenith Dance Campany. The award night was studded with amazing performances of many famous singers like Sukhwinder, Mamta Sharma, and many others.
The Night started with the performance by zenith dance group on Ganesh Vandana, Singer Kumar Sanu spoke that "I organized these award night for the welfare of underprivileged children, I also request everyone to support these children who are forced to beg on traffic signals in the age of studying". He also sang his song "Tum Dena Sath Mera".
Kumar Sanu presented the award to the well-known actor Rajpal Yadav, after which Rapal Yadav shared " I am very thankful to everyone who invited me here, Being an actor, I am honored to be present at the Singers' award night." He also shared his experiences of the initial days in the industry. He also amazed people with his comedy act.
Present at the event, Sukhwinder Singh appreciated the singer Babul Supriyo while he was singing on stage, Sukhwinder appreciated babul for his music skills and requested him to sing a song as he had very deep and good knowledge of music.
Choreographers Sandip Soparrkar and Vijayshree Chaudhary help Suman Rao to prepare for Miss World 2019
AAJ KI DELHI/YOGRAJ SHARMA
Rajasthan girl Suman Rao won the 2nd Runner Up title at the Miss World 2019 contest held in London. Earlier in the year she was crowned Femina Miss India World 2019 and was representing India at the Miss World 2019 pageant. The 20-year-old had previously won the title of Miss India Rajasthan 2019. To help her prepare for the Talent Round and Dances of The World Round, Choreographers Sandip Soparrkar and Vijayshree Chaudhary worked with her for several months.
Speaking on training Suman, Bollywood and Ballroon dance guru Sandip Said, “With the help of the Miss India Organization, we chose the songs for suman’s Talent Round and Dances of The World Round. For over three Months, Suman dedicatedly trained with Vijayshree Chaudhary and Me, and religiously did her dance practice. She is not only a beautiful girl, but also very talented. I wish her all the best for Miss World Contest – I am sure she will make all of proud.”
Classical dance guru Vijayshree said, “Suman is a trained Kathak dancer and knows the nuances of Indian Classical and Fold dance. It was delight to teach her because she is extremely focused, intelligent and attentive with a lot of grance and poise. Suman’s talent round dance is a tribute to Priyanka Chopra Jonas, who is and Indian icon with a global presence. For the dances of The World Round, Suman will perform the Indian folk dance ghoomar, which showcases the colourful essence of her state, Rajasthan.
Miss Jamaica Tony-Ann Singh was crowded Miss World 2019. Miss France
Ophély Mézino stood 1st runner up and Miss India Suman Rao adjudged 2nd runner up.
Monday, December 16, 2019
मोडलिंग के लिए चाहिए प्रोफाइल वीडियो- योगराज शर्मा
पोर्टफोलियो बनवा कर काम तलाश कर रहे मॉडल्स सावधान। अब केवल फोटो के सहारे काम नहीं मिलता। कोई भी अच्छा प्रोडक्शन हाउस आपका वीडियो, आपकी एक्टिंग, या आपकी स्क्रीन प्रेजेंस देखकर ही ओडिशन के लिए बुलाता है। आप एक्टिंग नहीं केवल मोडलिग भी करना चाहते है तो वो आपके मेकअप से लबरेज फोटो देखकर काम के लिए सिलेक्ट नहीं करते। वो आपके अंदर सभी विशेषताएं देखना चाहते है वो भी कैमरे पर। लिहाजा ऐसा वीडियो मोडलिंग के लिए और जो लोग एक्टिंग में भाग्य आजमाना चाहते हैं। वो अपनी एक्टिंग स्किल के साथ जोडकर वीडियो बनवाएं। तब अच्छे प्रोडक्शन हाउस को भेजें। ये वीडियो केवल एक ओडिशन सैंपल है। इसके अच्छे लोकेशन और स्टाइल्स के साथ नयापन लाते हुए काम किया जा सकता है। आप भी वीडियो और प्रोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो वटसअप पर संपर्क करें- योगराज फिल्म्स एंड फैशन- 7011490810
https://youtu.be/6SeKb5W84GM
"MR. MISS & LITTLE STAR ICON OF DELHI 2K19"
fashion pageant organized "MR. MISS & LITTLE STAR ICON OF DELHI 2K19" presented by "Ordinal Events Company". This was held on 7th December 2019 at New Friends Club, South Delhi. Show's information are as:
Director - Mrs. ANKITA
Organiser - Mr. Rocky,
Creative Head - Miss Sapna
Jury Members : 1. DR. Kappil Kishor(fashion Guru)
2. Sonu John (Mr Asia and Mr India)
3. Neeleshwari Besak
Winners : -
Little category - Kiara Nigam
Miss category - Ayushi Kataria
Mr. category - Sudhir Choudhary
रियल हीरोज़ अवार्ड्स का भव्य आयोजन
आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
15 दिसम्बर को दिल्ही के इसकोंन ऑडिटोरियम में आस एक प्रयास ट्रस्ट द्वारा रियल हीरोज़ अवार्ड्स का भव्य आयोजन किया गया। आस एक प्रयास ट्रस्ट अपने कैंसर फ्री इंडिया इनिशिएटिव के तहत कैंसर जागरूकता अभियान चला रही है। रियल हीरोज अवार्ड्स के दौरान बच्चों ने बेहतरीन अंदाज़ में प्लास्टिक फ्री इंडिया के लिए लोगो को जागरूक किया, गुरुकुल से आये बच्चों ने देशभक्ति गीत पर योग कर के समां बाँध दिया। इस आयोजन की शुरुवात आस एक प्रयास के फाउंडर डायटीशियन दीपिका भाटिया एवं अजय भाटिया जी, आस एक प्रयास टीम से अजय कालरा जी, मनीष भाटिया जी, डॉक्टर निखिता नागर जी के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में आये महाशय धर्मपाल गुलाटी जी (एम डी एच मसालों के सी ई ओ) , डॉ जयदीप आर्या जी , श्री विनय आर्य जी ,श्री संदीप मारवाह जी , श्रीनिवास पूरी वार्ड के विधायक श्री राजपाल सिंह जी, श्री जोगिन्दर खट्टर जी, श्री संजीव शर्मा जी, श्री भारत भूषण मदान जी, श्रीमती संध्या गुप्ता जी के स्वागत से हुई। जम्मू से आयी संध्या गुप्ता जी ने सभी उपस्थिन गणों को महाराजा हरी सिंह सम्मान से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष से आये रियल हीरोज को सम्मानित किया गया जिसमे गुरु जसराम सिंह जी, अजय हरिनाथ सिंह जी, डॉ हरविंदर मंकर जी, वीरेंद्र सिंह जी ( गूंगा पहेलवान), मेजर जनरल विक्रम डोगरा जी, कॉलेनेल दुष्यंत बाली जी, भविष्या जी, डॉ दीवानगी दलाल जी, अनुषा श्रीनिवासन अय्यर जी, राकेश जी, जलयोद्धा दिनेश श्रीमाली जी, सरभजीत सिंह बॉबी जी, महामेधा नागर जी, सुरेंद्र बैरागी जी की सेवा टोली, नन्हे हीरो प्रेमदीप जैनर जी, क्रिकेटर सुमित प्रताप सिंह, संजीव नागर जी, धर्मेंद्र यादव जी, नीलेश्वरी बसाक जी, मनीषा यादव जी, संगीता आहूजा जी, रेणुका चौधरी जी, ऋचा भसीन जी, आदित्य पृथि जी एवं बिजेंद्र सैनी जी मौजूद रहे। यह वो चुनिंदा रियल लाइफ हीरोज़ हैं जिन्होंने निः स्वार्थ भाव से जन कल्याण में योगदान दिया। इस कार्यक्रम के ज़रिये आस एक प्रयास की यह पहल जन जागरूकता की एक मिसाल बनने जा रही है जिससे लोगो को एक बेहतर कल के लिए प्रेरित किया जा सके। आस एक प्रयास द्वारा एक किताब ( इंस्पायरिंग स्टोरीज ऑफ़ लाइफ रियल हीरोज ऑफ़ इंडिया- एक कदम सफलता की ओर) की भी प्रस्तुति की गई जिसमें सभी रियल हीरोज़ की प्रेरणात्मक जीवनियाँ प्रस्तुत की गयी हैं। यह किताब डायटीशियन दीपिका भाटिया जी, अजय भाटिया जी एवं डॉक्टर निखिता नागर जी द्वारा लिखी गयी है एवं वाइटल विश्वा पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गयी है। इस कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ से आदरणीय गोपाल जी(अध्यक्ष योग ग्लोबल अलाइंस)
आदरणीय रमेश लोहान जी
आदरणीय अशोक त्यागी जी(राज्य प्रभारी पतञ्जलि योग समिति दिल्ली)
आदरणीय श्याम गुप्ता जी (राज्य सह प्रभारी पतञ्जलि योग समिति दिल्ली)
आदरणीय विष्णु शर्मा (अधिवक्ता राज्य प्रभारी दिल्ली)
रोहितकौशिक (युवा भारत राज्य सह प्रभारी दिल्ली)
आदरणीय रचित कौशिक (सोशल मीडिया प्रभारी bst दिल्ली)
आदरणीया बहन पल्लवी दुबे लीगल प्रभारी
पतञ्जलि संगठन से लक्ष्मी नारायण जी,कपिल चौधरी,प्रिंस चौधरी ,कुशान्त जी भी मौजूद रहे। आस एक प्रयास की टीम से मंजू शर्मा जी, संस्कार नागर जी, डॉक्टर अपूर्वा नागर जी, प्रीत भाटी जी एवं सचिन शर्मा जी ने विशेष रूप से कार्यभार उठाते हुए एक सफल कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
Wednesday, December 11, 2019
Divya Khosla Kumar Promotes her Latest Song " Yaad Piya Ki Aane Lagi " in Delhi
AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA
Recently, Actress turned Director, Divya Khosla Kumar released her latest track Yaad Piya Ki Aane Lagi sung by Neha Kakkar. She came to Delhi for the promotions of her song, the song is labeled under the banner of T- series. Divya Khosla is the wife of Bhushan Kumar, Director - Chairman of T- Series. The song is the remake of Falguni Pathak's 90's song.
While talking to media Divya shared her gratitude towards the love she is receiving for the track, " I am thankful to the audience that they have given so much love to the song and it has got more than 110 million views on social media. I am receiving videos from all over the world in the same costume which I am wearing in the song and people reciting the same dialogues of the song."
Tuesday, December 10, 2019
अंतर्व्यथा मूवी का टाइटल सांग हुआ रिलीज़
केशव आर्य की मूवी 'अंतर्व्यथा' का टाइटल सांग रिलीज़ हो गया है । जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है । कैसे बचेगा इस अंतर्व्यथा से गाना तोची रैना और रबाबी ने गया है । और म्यूजिक तोची रैना और पीयूष पूजी ने तैयार किया है । गाने के बोल दिलीप सिंह ने लिखे है ।
फ़िल्म की बात करे तो ये फ़िल्म दुनिया भर के फेस्टिवल में नाम कमा चुकी है और अब न्यू ईयर के मौके पर भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है । मूवी के डायरेक्टर केशव आर्य बताते है कि फ़िल्म को रिलीज करना उनके लिए बोहोत बड़ा चैलेंज था जिसे प्रोड्यूसर दीपक वशिष्ठ , भरत कवाड़ , दिनेश अहीर ओर को प्रोड्यूसर अक्षय यादव ने आसान बना दिया । फ़िल्म में कुलदीप सरीन , हेमंत पांडेय , गुलशन पांडेय , वीना चौधरी , अनुराधा खैरा के साथ साथ केशव आर्य ने भी अदभुत अभिनय किया है ।
फ़िल्म को लेकर केशव आर्य का कहना है कि ये फ़िल्म हर इंसान से जुड़ी हुई है । उनका कहना है हर किसी के अंदर एक द्वंद एक अंतर्व्यथा हमेशा रहती है । हर इंसान अपने स्वार्थवश कभी न कभी झूठ या कोई गलत काम कर देता है और फिर उसे दुनिया से छुपाता फिरता है । लेकिन दुनिया से तो वो छुपा लेता है पर खुद से नही छुपा पाता और वो चीज़ उसे अंदर ही अंदर खाती रहती है । इसी प्लॉट को ध्यान में रखते हुए इसकी कहानी लिखी गयी है । उनके अनुसार ये फ़िल्म एक नया एक्सपेरिमेंट है जो मशाला फिल्मो से हटकर एक सच्चाई बयान करती है । फ़िल्म मनोरंजन से भरपूर है । उनका दावा है कि ऐसी सस्पेन्स थ्रिल मूवी पहले कभी नही देखी होगी ।
Saturday, December 7, 2019
भविष्य में सम्पूर्ण मानव जाति को योग की शरण में आना ही पड़ेगा- सुरक्षा चौहान
आज की दिल्ली/योगराज शर्मा।
योग के बारे में क्या लिखूं , ये तो बहुत ही गहरा है समन्दर। स्वस्थ रहने के तरीके और , जीवन जीने की कला है इसके अन्दर। योग के महत्व के बारे में लिखना मानो गागर में सागर भरना, लेकिन जबसे मैं योग की शरण में आई हूं ऐसा लगता है मानो योग एक माँ है और मैं उसकी गौद में हूं और इस योग रूपी माँ ने मुझे बहुत सहेज के रखा है, जैसे एक माँ हमेशा अपने बच्चे के स्वास्थय का ध्यान रखती है, अपने बच्चों पर कभी कोई आँच नहीं आने देती और शारीरिक ,मानसिक व आध्यातमिक रूप से सशक्त बनाती है ठीक वैसे ही योग हमारे शरीर, मन और ऊर्जा के स्तर पर काम करता है और दिन प्रतिदिन की जीवन की चुनौतियों का एक साकारात्मक सोच के साथ कैसे सामना करें यह भी सिखाता है, जो कि आधुनिक समय की मांग भी है, क्योंकि आधुनिक समय में हमारी जीवनशैली, व्यस्तता और मन की व्याग्रता सब बदल चुके हैं। तो ऐसे में योग का नियमित अभ्यास शरीर मे साकारात्मक बदलाव लाता है जिनमें मजबूत मासपेशीयां, लचीलापन, धैर्य और अच्छा स्व्स्थ्य भी शामिल हैं और कुछ गंभीर बिमारियां जो आज की जीवनशैली में समान्य हैं, से भी छुटकारा पाने में मदद करता है।
अंत मे मैं बस यही कहना चाहुंगी कि भविष्य में सम्पूर्ण मानव जाति को योग की शरण में आना ही पड़ेगा, क्योंकि इससे बाहर कोई विकल्प ही नहीं है। तो क्यों न हम अभी से ही शुरूआत करें अपने आप को और अपने बच्चों को योग के साथ जोड़ें क्योंकि इस से वे नशे से, बिमारीयों से, अवसाद व कुविचारों से बचे रहेंगे। बच्चे हमारे देश का, इस पूरी मानवजाति का, इस धरा का भविष्य हैं और अगर वो बचपन से ही योगमय जीवनशैली को अपनाऐंगे तो ना ही वो देश के लिए खतरा बनेंगे और ना ही इस धरा के लिए कचरा बनेंगे।
योग के बारे में क्या लिखूं , ये तो बहुत ही गहरा है समन्दर। स्वस्थ रहने के तरीके और , जीवन जीने की कला है इसके अन्दर। योग के महत्व के बारे में लिखना मानो गागर में सागर भरना, लेकिन जबसे मैं योग की शरण में आई हूं ऐसा लगता है मानो योग एक माँ है और मैं उसकी गौद में हूं और इस योग रूपी माँ ने मुझे बहुत सहेज के रखा है, जैसे एक माँ हमेशा अपने बच्चे के स्वास्थय का ध्यान रखती है, अपने बच्चों पर कभी कोई आँच नहीं आने देती और शारीरिक ,मानसिक व आध्यातमिक रूप से सशक्त बनाती है ठीक वैसे ही योग हमारे शरीर, मन और ऊर्जा के स्तर पर काम करता है और दिन प्रतिदिन की जीवन की चुनौतियों का एक साकारात्मक सोच के साथ कैसे सामना करें यह भी सिखाता है, जो कि आधुनिक समय की मांग भी है, क्योंकि आधुनिक समय में हमारी जीवनशैली, व्यस्तता और मन की व्याग्रता सब बदल चुके हैं। तो ऐसे में योग का नियमित अभ्यास शरीर मे साकारात्मक बदलाव लाता है जिनमें मजबूत मासपेशीयां, लचीलापन, धैर्य और अच्छा स्व्स्थ्य भी शामिल हैं और कुछ गंभीर बिमारियां जो आज की जीवनशैली में समान्य हैं, से भी छुटकारा पाने में मदद करता है।
अंत मे मैं बस यही कहना चाहुंगी कि भविष्य में सम्पूर्ण मानव जाति को योग की शरण में आना ही पड़ेगा, क्योंकि इससे बाहर कोई विकल्प ही नहीं है। तो क्यों न हम अभी से ही शुरूआत करें अपने आप को और अपने बच्चों को योग के साथ जोड़ें क्योंकि इस से वे नशे से, बिमारीयों से, अवसाद व कुविचारों से बचे रहेंगे। बच्चे हमारे देश का, इस पूरी मानवजाति का, इस धरा का भविष्य हैं और अगर वो बचपन से ही योगमय जीवनशैली को अपनाऐंगे तो ना ही वो देश के लिए खतरा बनेंगे और ना ही इस धरा के लिए कचरा बनेंगे।
Friday, December 6, 2019
Director Samir Tewari's hosts a Star Studded Special Screening for his film "LEVEL 13” starring Annup Sonii, Sandhya Mridul, Rajev Paul, Swati Semwal
AAJ KI DELHI/ KABIR ALI, MUMBAI.
CAST & CREW- Producer- Muktal Tewari; Director - Samir Tewari; Actors- Annup Sonii, Sandhya Mridul, Rajev Paul, Swati Semwal
The screening saw the presence of Arshad Warsi and Maria Goretti, Manjari Phadnis, Karan Mehra and Nisha Rawal , Iqbal Khan , Shakti Anand, Donal Bisth, Aditi Gupta, Aakansha Singh,Flora Saini, Rajesh Balwani and many more
About the Director Samir Tewari - Samir Tewari Born in Asansol, West Bengal, Samir did his schooling from St. Patricks Asansol before completing his education from Fergusson College Pune, Maharashtra. He started his career as a copywriter in advertising agencies such as Lowe Lintas and Partners and FCB Ulka where he honed his screenplay writing skills writing television commercials. He then co-wrote and co-directed ‘Shanti,’ India’s first daily soap in 1993 which ran till ’97. He followed up his stint in television by returning to an advertising agency where he began directing ad films and next set up a production house making ad films in 1998. Ever since then, Advertising films have been his main line of work and he has been producing and directing advertising commercials for brands across different categories. In 2014, he directed a film called Mr. Joe B. Carvalho, a spoof on eighties style Bollywood movies that was panned for its illogical plot line but loved by families and more specifically children. It’s available today on Netflix, Hotstar and Spuul.
Samir Tewari said "Why do people outgrow each other? Why do some marriages fall apart, While others continue to stay rock solid? Is it because somewhere some couples get disillusioned with each other? Whereas some couples work hard to keep the interest level alive? Level 13 takes a detached yet wry look at two marriages. One, that’s held together by love and respect. And one, that’s held together by the comfort of familiarity that exists between two individuals who know each other inside out but tolerate each other only because they are too tired to separate. As the film progresses, we realise that this loveless marriage of convenience is probably stronger than the one based on love as there are no expectations here. The marriage based on love is frail and fragile and destroying it takes just one brief moment of indiscretion. As a sub text, Level 13 also deals with mobile addiction. And how the mobile that has become an emotional crutch for some people, while also ending up as the bane of modern relationships"
About Producer Muktal Tewari - Having grown up in Advertising as an art director, Muktal has a keen sense of design and art, and has brought this discipline into her company Working I Films that she runs along with her husband Samir Tewari. Thanks to her fastidious nature, Working I has an excellent reputation in the advertising Industry and has been associated with the best of brands in India and abroad. Muktal enjoys working on new projects and picking up challenges that she juggles despite being a wife, a busy producer and a mother of a 25 year old daughter, who is also a chef. She wears many hats and is also the financial brain behind the company that has a wonderful reputation for being a solid company that delivers, and a stickler for time bound job commitments.
Annup Sonii said "What attracted me towards Level 13 was its story - it was simple and every day, yet intense and funny in an uncanny way. It had an interesting take on marriage, relationships, human behavior and boredom. Also my character was very different from what I have ever done. My director Samir Tewari had also co-written the script so he exactly knew how he wanted to project each character"
Sandhya Mridul said "I found the scenario very real & possible and actually I’ve seen this happen once long ago .. I have always wondered what it would be like & was intrigued to put myself in that situation and see it what I feel as the character. Actors are lucky we can be anyone. Also I'm not a phone addict or ever plan to become one!! My phone is off 90% of the time. And silent. It was fun however to play someone whose only escape in life was the phone. I see people like that all the time. It sad, but it's the sign of our times that nobody looks up anymore. So I’m happy to make the darn statement. Get off the phone. Live.
Rajev Paul said "When I was offered Level 13 what I liked about the story was how a seemingly casual evening between colleagues and friends takes a turn and changes the lives of people involved forever. My character Aakash, had layers which you’d would want to see in every man and when an unforeseen situation arises we see how he reacts to it. In short, even though the film is less than 15 minutes, it's stays with you long after it gets over making you think about its characters. It has got its moments..and you hope something like this party never happens in your life.. whichever of these 4 you may be.. You'd never want this evening in your life"
Swati Semwal said "I have worked with Samir before in advertising and always wanted to work with him again as he has a very unique perspective...when I read the script I knew I had to grab this opportunity as it was a very upbeat take on the different shades of women. His characters are not suffocated in a box …they break all stereotypes and it reflects pretty well on screen"
Making Level 13- Sometime early last year, this plot struck me. Of a married cad who runs into his ex, now happily married to his new boss. The premise seemed interesting and I discussed it with my writer friend Manish Tiwari. Manish loved it too and wrote a draft. Over the next couple of days we fleshed it out further and rewrote it a couple of times. Over the next few months we developed a few more short stories and before we knew it we had a series of shorts, an anthology of moody dark tales set in a city exploring different facets of urban life. We started meeting people with these stories but made no headway. Annup and I had last worked on daily soap called Shanti many moons ago and we used to meet on and off and he would rib me on how we have never worked again. We also go to the same gym and one day I pitched one of the tales from this anthology to him and he was a little taken aback by its content. I then pitched Level 13 to him and he loved it from the word go. Annup was also excited at the thought of playing Rohit, a smooth talking glib cad, which is quite opposite to his serious nice guy image. Sandhya came in next. Again, a dear friend, she read it and discussed her character Priya, at length before giving it a nod. I started scouting for a producer as Level 13 was an expensive short to self-fund and I knew nothing on how to monetize it frankly. Spoke to many producers, did the rounds, but nothing came out of it. A couple showed interest but it fizzled out. I got busy with advertising again and the project went onto the back burner. Then I met Annup once again sometime this year and he chided me for not trying hard enough to make it. He said, just make it, we’ll all pitch in and help and make it happen. So that was that. It was decided. I spoke to Swati and Rajev, both friends, who read the script and came on board as Sonal and Akash, knowing the terms. All my leads did it for a token fee. I pulled favors left, right and center and we shot it over two days at a really nice location that worked well for the script. The night we were to shoot the outdoor sequence, it started raining cats and dogs and the weather report showed that it was going to rain non-stop for the next few days. So the next morning we shot the car sequence indoor on a green screen. Making Level 13 was great fun and it is gratifying that even as we go to press, we have to date, 12 Official Selection Nominations and 8 Winner Awards. I now feel I should have made it last year and not waited a year to go through this amazing experience of making your own film. In fact, I already know what I want to do next, my next set of stories from the Anthology.
Pati Patni Aur Woh Movie Promotions Held in National Capital
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA
Today, Kartik Aryan, Bhumi Pednekar and Ananya Panday came to Delhi for the promotions of their upcoming movie Pati Patni Aur Woh. The event was held at the hotel pride Plaza, Aerocity.
The movie is a romantic - comedy directed by Mudassar Aziz and produced by Bhushan Kumar and Renu Ravi Chopra. It will be released on 6 December 2019.
Kartik spoke about the idea of the film, " The movie is not the only commercial, but the movie has a message also, but you will also laugh and will take message along after watching the film. It is a situational comedy, it has gigs and strong content."
Bhumi shared about choosing the different scripts over a short span of time in the Bollywood, " I am blessed that I got so many different roles in such less time and process of casting director has made an entry in the Bollywood much easier than before like process of applying for any other job. I hope in future also I get more and more such roles so that I get to explore my acting skills."
Ananya spoke about the film and her role, " I chose Pati Patni Aur Woh Because of its fun Loving script and dialogue. I assure you that it is very different from the movies you have seen before on love triangles."
Tuesday, December 3, 2019
150th Blood Camp Successfully organised by NGO Shaheed Bhagat Singh Sewa Dal (SBS Foundation).
AAJ KI DELHI/ YOGRAAJ SHARMA
150th Voluntary Blood Donation Camp was successfully organised by NGO Shaheed Bhagat Singh Sewa Dal (SBS Foundation), recently at CA Institute, Karkarduma in East Delhi, under the chairmanship of the founder of the NGO and Ex-MLA, Jitender Singh Shunty. Shunty, who is also known as Donor Singh,, for himself donating Blood for 100 times and creating a World Record as the First SIkh and First Political Personality in the World to achieve this feat., encourage the students at the Institute ot come out in big numbers to donate Blood.
150+ Units of Blood were successfully collected in this Blood Camp by doctors of GTB and Hedgevar Hospitals. This camp saw many first time Blood Donors as well, including Female Donors in huge numbers. Mnay International Students along with National Students donated blood. Also the camp saw many by goers, stopping by to donate blood, after watching the Hoardings at the venue. Local SHO also donated blood on this occasion.
आईटी एक्सपर्ट सौरभ पुरी को मिला वर्ल्ड ह्यूमन राईटस अवार्डस 2019
नई दिल्ली, योगराज शर्मा।
आईटी क्षेत्र का एक बडा नाम और डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट सौरभ पुरी को आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राईटस अवार्डस 2019 से नवाजा गया। दिल्ली में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में टार्जन फिल्म से सुपरहिट रहे अभिनेता हेमंत बिरजे, ये साली आशिकी फेम शिवा कुमार और 60 से ज्यादा टीवी सिरियल व फिल्मो में काम कर चुकी सारिका नंदा ने ये अवार्ड दिए। सौरभ पुरी सोशल एक्टिविस्ट भी है और सोशल कॉज के लिए मोडलिग भी करते हैं। कार्यक्रम में बालीवुड, समाजसेवा, फैशन जगत की कई नामी हस्तियों को गए। इस मौके पर एक फैशन शो का भी आयोजन हुआ जिसमें मिस इंडिया अर्थ देविका वैद व बालीवुड एक्टर हेमंत बिरजे ने शो स्टोपर के रुप में रैंप वॉक की। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि देश भर में अलग अलग फील्डस में बेहतरीन काम कर रही हस्तियों आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2019 दिए गए। सम्मानित की गई हस्तियो दिल्ली डार्लिंग्स शो की प्रतियोगी पूजा दुआ, प्रगति नागपाल, सोना शर्मा, समाजसेवी विजय कुमार टाईटलर, अक्षय कुमार, साक्षी कक्कड़, डा. पूनम सयाल, मोहिनी शर्मा, फरखंदा खान फिदा, सौरभ पुरी, रितु सिंधवानी, जयपुर के एडवोकेट ललित शर्मा व मॉडल बिदया शुक्ला, प्रियंका मक्कड़, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी प्रेम चौहान, वरिष्ट पत्रकार आचार्य राम गोपाल शुक्ला, रजनी सिंह, शील भारद्वाज, अनिल अरोड़ा, समाजसेवी अभिलाषा पटनायक, कोरियोग्राफर तुषिता जैन, सैम आहूजा, नंदा सुडान, सुनीता कैन, गायक अरुण धमीजा, एंडी दहिया, पवन विज, मिस कनाडा मेघा मदान, डा. चंद्रकांता, मेकअप आर्टिस्टस निशा खुराना, एंकर साजन बाल्यान, श्याम सुंदर सोनी, शैलेंद्र सिंघल व कई नामी लोगो को सम्मानित किया गया।
नागपुर की डा.कमलजीत कौर को मिला वर्ल्ड ह्यूमन राईटस अवार्डस 2019
नागपुर। चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही नागपुरी की डा.कमलजीत कौर को आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राईटस अवार्डस 2019 से नवाजा गया। दिल्ली में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में टार्जन फिल्म से सुपरहिट रहे अभिनेता हेमंत बिरजे, ये साली आशिकी फेम शिवा कुमार और 60 से ज्यादा टीवी सिरियल व फिल्मो में काम कर चुकी सारिका नंदा ने ये अवार्ड दिए। कार्यक्रम में बालीवुड, समाजसेवा, फैशन जगत की कई नामी हस्तियों को गए। इस मौके पर एक फैशन शो का भी आयोजन हुआ जिसमें मिस इंडिया अर्थ देविका वैद व बालीवुड एक्टर हेमंत बिरजे ने शो स्टोपर के रुप में रैंप वॉक की। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि देश भर में अलग अलग फील्डस में बेहतरीन काम कर रही हस्तियों आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2019 दिए गए। सम्मानित की गई हस्तियो दिल्ली डार्लिंग्स शो की प्रतियोगी पूजा दुआ, प्रगति नागपाल, सोना शर्मा, समाजसेवी विजय कुमार टाईटलर, अक्षय कुमार, साक्षी कक्कड़, डा. पूनम सयाल, मोहिनी शर्मा, फरखंदा खान फिदा, सौरभ पुरी, रितु सिंधवानी, जयपुर के एडवोकेट ललित शर्मा व मॉडल बिदया शुक्ला, प्रियंका मक्कड़, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी प्रेम चौहान, वरिष्ट पत्रकार आचार्य राम गोपाल शुक्ला, रजनी सिंह, शील भारद्वाज, अनिल अरोड़ा, समाजसेवी अभिलाषा पटनायक, कोरियोग्राफर तुषिता जैन, सैम आहूजा, नंदा सुडान, सुनीता कैन, गायक अरुण धमीजा, एंडी दहिया, पवन विज, मिस कनाडा मेघा मदान, डा. चंद्रकांता, मेकअप आर्टिस्टस निशा खुराना, एंकर साजन बाल्यान, श्याम सुंदर सोनी, शैलेंद्र सिंघल व कई नामी लोगो को सम्मानित किया गया।
जयपुर की मॉडल बिद्या शुक्ला व एडवोकेट ललित शर्मा को मिला वर्ल्ड ह्यूमन राईटस अवार्डस 2019
जयपुर/ अनिल मिंतर शर्मा।
जयपुर । देशभर में मॉडलिंग के जरिए पिंक सिटी जयपुर का नाम रौशन करने वाली मॉडल बिदया शुक्ला और एडवोकेट ललित शर्मा को आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राईटस अवार्डस 2019 से नवाजा गया। दिल्ली में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में टार्जन फिल्म से सुपरहिट रहे अभिनेता हेमंत बिरजे, ये साली आशिकी फेम शिवा कुमार और 60 से ज्यादा टीवी सिरियल व फिल्मो में काम कर चुकी सारिका नंदा ने ये अवार्ड दिए। कार्यक्रम में बालीवुड, समाजसेवा, फैशन जगत की कई नामी हस्तियों को गए। इस मौके पर एक फैशन शो का भी आयोजन हुआ जिसमें मिस इंडिया अर्थ देविका वैद व बालीवुड एक्टर हेमंत बिरजे ने शो स्टोपर के रुप में रैंप वॉक की। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि देश भर में अलग अलग फील्डस में बेहतरीन काम कर रही हस्तियों आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2019 दिए गए। सम्मानित की गई हस्तियो दिल्ली डार्लिंग्स शो की प्रतियोगी पूजा दुआ, प्रगति नागपाल, सोना शर्मा, समाजसेवी विजय कुमार टाईटलर, अक्षय कुमार, साक्षी कक्कड़, डा. पूनम सयाल, मोहिनी शर्मा, फरखंदा खान फिदा, सौरभ पुरी, रितु सिंधवानी, डा कमलजीत कौर, प्रियंका मक्कड़, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी प्रेम चौहान, वरिष्ट पत्रकार आचार्य राम गोपाल शुक्ला, रजनी सिंह, शील भारद्वाज, अनिल अरोड़ा, समाजसेवी अभिलाषा पटनायक, कोरियोग्राफर तुषिता जैन, सैम आहूजा, नंदा सुडान, सुनीता कैन, गायक अरुण धमीजा, एंडी दहिया, पवन विज, मिस कनाडा मेघा मदान, डा. चंद्रकांता, मेकअप आर्टिस्टस निशा खुराना, एंकर साजन बाल्यान, श्याम सुंदर सोनी, शैलेंद्र सिंघल व कई नामी लोगो को सम्मानित किया गया।
Sunday, December 1, 2019
ममता सोनी को मिलेगा आलंबन वर्ल्ड सोशल अचिवर्स अवार्डस 2019
आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
प्रमुख सोशल एक्टिविस्ट व लेखिका ममता सोनी को आलंबन वर्ल्ड सोशल अचिवर्स अवार्डस 2019 से नवाजा जाएगा। ये पुरुस्कार उनको उनकी सामाजिक गतिविधियों में बेहतरीन योगदान के लिए दिया जा रहा है। स्वावलंबन ट्रस्ट की दिल्ली हैड व आगमन मंच की सदस्य के रुप में निरंतर जरुरतमंदों व गरीबो की सेवा के लिए कार्यरत ममता सोनी समाजसेवा के लिए समर्पित व्यक्तित्व हैं। हाल ही में उनको आईआईएफटी नोएडा में भी सम्मानित किया गया था। और भी कई पुरुस्कारों से नवाजी जा चुकी ममतो को आगामी 29 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में गैस्ट ओफ ओनर के रुप मे आमंत्रित किया गया है और उनको आलंबन वर्ल्ड सोशल अचिवर्स अवार्डस 2019 दिया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में एंटरटेनमेंट, शिक्षा, स्वास्थ्य, फैशन समेत कई फील्ड मे बेहतरीन कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया जा रहा है।
बालीवुड एक्टर हेमंत बिरजे, शिवा कुमार व सारिका नंदा को मिला वर्ल्ड ह्यूमन राईटस अवार्डस 2019
मिस इंडिया अर्थ देविका वैद के साथ की टार्जन ने रैंप वॉक
आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
नई दिल्ली । बालीवुड, समाजसेवा, फैशन जगत की कई नामी हस्तियों को आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राईटस अवार्डस 2019 से नवाजा गया। दिल्ली के पटेल नगर बटरफ्लाई हॉल में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में टार्जन फिल्म से सुपरहिट रहे अभिनेता हेमंत बिरजे, ये साली आशिकी फेम शिवा कुमार और 60 से ज्यादा टीवी सिरियल व फिल्मो में काम कर चुकी सारिका नंदा को ये अवार्ड दिए गए। इस मौके पर एक फैशन शो का भी आयोजन हुआ जिसमें मिस इंडिया अर्थ देविका वैद व बालीवुड एक्टर हेमंत बिरजे ने शो स्टोपर के रुप में रैंप वॉक की। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि देश भर में अलग अलग फील्डस में बेहतरीन काम कर रही हस्तियों आलंबन वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2019 दिए गए। सम्मानित की गई हस्तियो दिल्ली डार्लिंग्स शो की प्रतियोगी पूजा दुआ, प्रगति नागपाल, सोना शर्मा, समाजसेवी विजय कुमार टाईटलर, अक्षय कुमार, साक्षी कक्कड़, डा. पूनम सयाल, मोहिनी शर्मा, फरखंदा खान फिदा, सौरभ पुरी, रितु सिंधवानी, डा कमलजीत कौर, प्रियंका मक्कड़, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी प्रेम चौहान, वरिष्ट पत्रकार आचार्य राम गोपाल शुक्ला, रजनी सिंह, शील भारद्वाज, अनिल अरोड़ा, जयपुर के ललित शर्मा व मॉडल बिदया शुक्ला, समाजसेवी अभिलाषा पटनायक, कोरियोग्राफर तुषिता जैन, सैम आहूजा, नंदा सुडान, सुनीता कैन, गायक अरुण धमीजा, एंडी दहिया, पवन विज, मिस कनाडा मेघा मदान, डा. चंद्रकांता, मेकअप आर्टिस्टस निशा खुराना, एंकर साजन बाल्यान, श्याम सुंदर सोनी, शैलेंद्र सिंघल व कई नामी लोगो को सम्मानित किया गया।
Subscribe to:
Posts (Atom)