Wednesday, September 30, 2020

हाथरस की दलित बेटी की मौत के आरोपियों को सरेआम फांसी दो- जयकिशन

 



नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक श्री जयकिशन ने हाथरस की एक दलित बेटी के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म और उस पर बरबर्ता पूर्वक हुए हमले, उसकी जीभ काटे जाने, रीढ की हड्डी तक तोड़ दिए जाने के कारण हुई मौत के मामले में यूपी व केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है। पूरे यूपी मे अपराध चरम पर है और सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रही है। उन्होने यूपी में राष्ट्रपति शाशन लगाए जाने की मांग करते हुए इस घटना के आरोपियों को सरेआम फांसी पर लटकाए जाने की मांग की है। साथ ही जयकिशन के स्वयं को दलित नेता बताए जाने वाले नेताओ रामविलास पासवान, मायावती और रामदास अठावले को भी चेताया है कि वो सत्तासुख भोगने के लिए दलितों पर हो रहे इस अत्याचार पर आंखें बंद करके चुप बैठे है, उनको कुछ शर्म करनी चाहिए।

श्री जयकिशन ने कहा कि हाथरस की इस पीडिता की मौत पूरे देश, समाज और यूपी व केंद्र सरकारो के लिए शर्मनाक उदाहरण है। उन्होने कहा कि इस दलित बेटी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की इस वारदात ने साबित कर दिया है कि बीजेपी और आप सरकार वाले राज्यो में दलित कतई सुरक्षित नहीं हैं।

उन्होने कहा कि कांग्रेस पीडित परिवार के साथ है। हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कल भी पीडिता के पिता से फोन पर बात की थी और जल्दी ही वो उनसे मिलने भी जाएंगी। लेकिन पूरी कांग्रेस पार्टी मे इस घटना को लेकर रोष है। और कांग्रेसजन अब चुप नहीं बैठेंगे। उन्होने कहा कि वो खुद भी और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और हाथरस की इस पीडिता को न्याय दिलाने के लिए जी जान लगा देंगे। जयकिशन ने कहा कि इसी तरह के निर्भया कांड दिल्ली में भी होते रहे हैं। दिल्ली में भी लगातार अपराध बढ रहे हैं, छेडछाड, बलात्कार, लूटपाट, छीनाछपटी की वारदातें बढ रही हैं और दिल्ली सरकार विज्ञापनबाजी और हवाबाजी में मस्त है। उन्होने दिल्ली, यूपी और देश क सभी दलितो को अपील की है कि वो बीजेपी और आप सरकारो का पूरी तरह से विरोध करें, बहिष्कार करें। जो दलित इन सरकारो और पार्टियों में है, वो भी जागरुक हो जाए, क्योकि उनकी ही सरकारें दलित विरोधी है, ये साबित हो रहा है।

जयकिशन

Saturday, September 26, 2020

STRENGTH OF WOMEN | सश्क्त नारी, सशक्त भारत । INDIAN NEWS ONLINE | YOG...

AMISH’S BESTSELLER “SUHELDEV – THE KING WHO SAVED INDIA” TO BE MADE INTO A MAJOR FEATURE FILM

AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA....



It’s finally happening! Celebrated author Amish’s latest bestseller, “Suheldev – The King Who Saved India” is now being made into a major feature film.


The film is being produced by Wakaoo Films, Casa Media and Immortal Studios.


The film will be directed by one of India’s leading creative minds and the most awarded filmmaker in Indian advertising — Senthil Kumar. Senthil is the Chief Creative Officer at Wunderman Thompson (erstwhile JWT), India, and this will be his first feature film.  


After the immensely popular and successful Shiva Trilogy and Ram Chandra series, widely acclaimed novelist and writer, Amish recently released “Suheldev – The King Who Saved India” amidst great fanfare. The lockdown notwithstanding, the book (published by Westland Publications) has been a roaring success and is already the biggest bestseller fiction book of the year to date. Amish’s 8 books till now have sold 5.5 million copies, making him among the most successful authors in Indian publishing history.


The novel tells the incredible story of King Suheldev, who fought valiantly to drive the all- conquering Turkic hordes away from India. The story is set in the 11th century when the Turks, led by Mahmud of Ghazni, launched multiple raids on India and also destroyed the holiest of the holies, the Somnath temple. It is then that the young warrior Suheldev set out on an adventurous journey and gathered an army of his own, with soldiers from across religions, castes and regions, to fight the Turkish marauders. The book beautifully captures the epic Battle of Bahraich (in present-day UP) where the Indian army led by King Suheldev crushed the Turkic army, and killed their soldiers to the last man. Such was the nature of the comprehensive victory, that no Turkic army dared to invade India for the next 160 years!


Amish, who recently completed 10 years as an author, will, in Suheldev see his first book be translated on celluloid. He is also the Creative Producer on the project.


Being mounted on a grand scale, with special emphasis on spectacular war sequences, the film will be a magnum opus, an action drama which will be one of the first Indian films to be produced using Virtual Production technology.


The script is already under preparation, and the producers will soon announce the name of the lead actor to play the role of King Suheldev.


Speaking about the film adaptation, Amish said, “Maharaja Suheldev is one of India’s most consequential heroes from the 11th century, who is, sadly, relatively unknown to modern Indians. This tale carries a universal message of unity cutting across class, caste and religious barriers, a message that is particularly relevant for India today. Maharaja Suheldev's story tells us that when we Indians are united, we are unbeatable. I am delighted that my book Legend of Suheldev is being converted into a movie to reach out to an even wider audience.”


ABOUT THE PRODUCERS:


The people behind Wakaoo Films are Vipul D Shah (Optimystix), Ashwin Varde (producer of Kabir Singh, Mubarakan, Boss & others) and Rajesh Bahl (Optimystix).


Casa Media is led by media-entrepreneurs Pranav Chaturvedi and Sujay Shankarwar.


Immortal Studios is Amish’s own production house, and is spearheaded by the professional duo - Anish Tripathi and Aman Gurwada.


The producers bring multi-disciplinary skills and expertise, and promise to deliver an experience that matches the highest international standards. This project also potentially marks the beginning of multiple epics that they intend to produce together in the future.

Sunday, September 20, 2020

राम मंदिर की खुशी में लव कुश रामलीला का होगा भव्य मंचन

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा। 



सिविल लाइन्स क्षेत्र मे लव-कुश रामलीला के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल व सचिव अर्जुन कुमार सहित सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि अयोध्या मे राम मंदिर बनाये जाने की खुशी मे इस बार भव्य रामलीला का आयोजन किया जायेगा। ये हमारे देश के लिए गौरव की बात होगी कि इधर राममंदिर बन रहा है और देश मे रामलीलाओं का भी भव्य तरीके से सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए लीलाओं का मंचन हो। सरकार से हमने लीलाओं को मंचन करने की अनुमति देने के लिए भी आग्रह किया है जो शीघ्र ही मान ली जाएंगी। रामलीला खुले मंच पर भव्य तरीके से होगी। लीला के प्रधान अशोक अग्रवाल के अनुसार रामलीला में आने वाले हर भक्त को मास्क दिया जाएगा और थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। सैनिटाइजर किया जायेगा जिससे कोरोना संक्रमण से भी बचा जा सकेगा। कुर्सियां सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए लगाएंगे। सरकार को ये सोचना चाहिए कि इसबार राममंदिर का निर्माण और दूसरी तरफ रामलीलाओं के मंचन पर अंकुश लगेगा तो देशभर मे गलत मैसेज जायेगा रामभक्तो को दुःख होगा। इसलिए देशभर मे रामलीलाओं का मंचन होना चाहिए। सरकार की गाइड लाइन का हम पालन करेंगे। इस अवसर पर लीला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन, अशोक वशिष्ठ, दिनेश शर्मा,राजीव चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


[फ़ोटो केप्शन- सिविल लाइन्स  क्षेत्र मे लवकुश रामलीला की बैठक को संबोधित करते सचिव अर्जुन कुमार साथ मे प्रधान अशोक अग्रवाल,व अन्य पदाधिकारी।

Wednesday, September 9, 2020

संजय राउत के खिलाफ दिल्ली बीजेपी की महिला आयोग को शिकायत

योगराज शर्मा, आज की दिल्ली ।



नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने आज भारतीय महिला आयोग पर प्रदर्शन किया और शिवसेना नेता संजय राउत की कंगना रनावत के खिलाफ टिप्पणी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। सुश्री दुआ ने मांग की कि तत्काल संजय राउत लिखित व सार्वजनिक माफी मांगे। गौरतबल है कि संजय राउत द्वारा कंगना रानावत पर हरामखोर शब्द कहे जाने पर बवाल मचा हुआ है। और बाद में उन्होंने ये भी सफाई दी थी कि मराठी में ये शब्द नॉटी के लिए कहा जाता है। लेकिन उनकी इस सफाई से अंसतुष्ट दिल्ली बीजेपी की नेता नेहा शालिनी दुआ ने उन पर कार्यवाही किए जाने और उनसे माफी मंगवाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखित शिकायत दी है। हालांकि आज महिला आयोग की अध्यक्षा करोना होने की वजह से ओफिस में नही थी, रिसेप्शन पर उनकी शिकायत को स्वीकार कर प्रतिलिपी सौंपी गई।

Tuesday, September 8, 2020

मोदी जी के जन्मदिन पर विशेष "सेवा सप्ताह" भी सोशल डिस्टेंसिंग भी

 राजकुमार भाटिया



 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह (14 से 20 सितंबर) के रूप में मनाएगी। समाज के हर वर्ग ,हर क्षेत्र में "सेवा ही संगठन "की परिकल्पना को साकार रूप दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय  अद्ययक्ष एवमदिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर हर मंडल में कार्यक्रम किए जाएंगे। इस संदर्भ में भाजपा दिल्ली के केशव पुरम जिला के नवनियुक्त अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने पूरी टीम के साथ सेवा सप्ताह की रूपरेखा तैयार की है। वर्चुअल बैठकों का दौर जारी है। सभी मंडल अध्यक्षों ,पार्षदों को विधानसभा प्रत्याशियों से सम्वाद कर कार्यक्रम करने की योजना है। जिला केशवपुरम में लगभग डेढ़ सौ छोटे -बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें दिव्यांग को कृत्रिम उपकरण, रक्तदान शिविर,फल एवं खाद्य सामग्री वितरण, वृक्षारोपण ,स्टेशनरी वितरण तथा अन्य कार्यक्रम शामिल है जिला अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने अपनी टीम से अनुरोध किया है कि अनावश्यक प्रचार से बचत कर समाज कार्यों में समय और साधन से  सहयोग करें। कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी  की गई है। इसी माह भाजपा 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती भी मनायेगी एवं आत्मनिर्भर भारत के कार्यक्रमों को मूर्त रूप देगी।

Friday, September 4, 2020

गरीब लोगों की बर्बादी के लिए अरविन्द सरकार और भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम जिम्मेदार है - चौ0 अनिल कुमार

योगराज शर्मा, आज की दिल्ली । 



कांग्रेस की दिल्ली सरकार के कार्यकाल में राजीव आवास योजना के तहत लगभग 64,000 फ्लैट निर्मित किए गए - अरविन्द सरकार ने केवल 1931 फ्लैट आवंटित किए बाकी फ्लैट खाली पड़े है- चौ0 अनिल कुमार



कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में एक समीक्षा याचिका दायर करेगी- चौ0 अनिल कुमार



नई दिल्ली, 04 सितम्बर, 2020 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि रेलवे पटरियों के नजदीक बसे सभी झुग्गी झौपडी कलस्टरों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दिल्ली में लगभग 10 लाख से अधिक गरीब बेघर हो जाऐंगे, जो पहले से ही कोरोना महामारी का संकट से परेशान है। उन्होंने कहा कि जे.जे. कलस्टरों में रह रहे लोगों की बर्बादी के लिए दिल्ली की अरविंद सरकार और भाजपा शासित एमसीडी जिम्मेदार है और दोनो सरकारों ने अपने शासन काल के वर्षों में इन लोगों के पुनर्वास के लिए कुछ नही किया, जबकि दोनो पार्टियों ने अपने चुनावी घोषणा पत्रों में गरीब लोगों को ‘‘जहां झुग्गी-वही मकान’’ देने का वायदा किया था।  चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि श्रीमती शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा लगभग 64184 फ्लैटों के निर्माण की शुरुआत की थी। परंतु अरविन्द सरकार ने सात साल के अपने शासनकाल में केवल 1931 फ्लैट आवंटित किए हैं, जैसा कि एक प्रश्न के जवाब में अरविन्द सरकार ने दिल्ली विधानसभा में कहा था। बाकि बचे हुए फ्लेट खाली पड़े हैं और अरविंद सरकार ने इन फ्लैटों को झुग्गीवासियों को आवंटित करने की कोई पहल नही की।



दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार श्रीमती शीला दीक्षित की नेतृत्व में स्पष्ट जनादेश के साथ बनी थी। कांग्रेस सरकार ने 2010 में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) का गठन किया था जिसका उदेश्य धारा 10 और 12 के तहत जेजे समूहों के निवासियों को सुरक्षित आवास प्रदान करना था।  इस योजना के तहत, DSIDC ने 41,000 फ्लैट्स और DUSIB ने 18,324, DDA ने 4740 और NDMC ने 240 का निर्माण किया था। परंतु अरविंद और मोदी दोनों सरकारों ने जे.जे. क्लस्टर्स के पुनर्वास के लिए बिना कुछ दिए उन्हें मात्र वोट बैंक के रूप में ही माना । चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि अरविंद सरकार पिछले 7 वर्षों से सत्ता में हैं, परंतु यह बहुत ही आश्चर्यजनक है कि उन्होंने जेजे कलस्टरों के पुनर्वास के लिए कोई योजना बनाना उचित ही नहीं समझा।


 

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में एक समीक्षा याचिका दायर करेगी क्योंकि यह दिल्ली के लाखों गरीब लोगों के जीवन का सवाल है, जो राजधानी की प्रगति और समृद्धि में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


 

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की कांग्रेस सरकार ने राजीव आवास योजना के तहत लगभग 64,000 फ्लैटो के निर्माण का कार्य शुरु किया था जिसमें से 59,000 फ्लैट द्वारका, नरेला, तुगलकाबाद, बवाना, भलस्वा सहित कई अन्य क्षेत्रों  में खाली पड़े है। उन्होंने कहा कि अरविंद सरकार की उदासीनता के कारण, ये फ्लैट खाली पड़े हैं जबकि आप पार्टी की सरकार द्वारा पिछले सात वर्षों में न तो कोई नई योजना बनाई और न ही लॉन्च की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद जेजे क्लस्टर निवासियों के लिए मगरमच्छ के आंसू तो बहाते हैं परंतु अपने घोषणा पत्र में बड़े-बड़े वादे करने बावजूद भी जे.जे. कलस्टर के गरीब लोगों को मकान देने के लिए कुछ नहीं किया।  उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरविंद सरकार की विफलताएं पूरी तरह से उजागर हो गई हैं।



चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने अक्टूबर, 2018 में रेलवे पटरियों के नजदीक बसे जेजे समूहों को हटाने के लिए एक आदेश पारित किया था,  उस समय अरविंद और मोदी सरकार दोनों चुप रही। उन्होंने कहा कि EPCA- पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने इस मुद्दे पर पहले भी प्रकाश डाला था, और आप पार्टी की दिल्ली सरकार और भाजपा शासित MCDs के पास इस पर कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त समय था, परंतु दोनो सरकारों की निष्क्रियता ने कोविड महामारी के संकट काल में जेजे समूहों के निवासियों के जीवन को खतरे में डाल दिया है।



चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता श्री अजय माकन की 2019 की एक याचिका के आधार पर, माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि जेजे कलस्टरों के निवासियों को वैकल्पिक आवास मुहैया कराने की दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है। जे.जे. कलस्टर के संबध में बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी यह फैसला सुनाया था कि शहरी बस्तियों में लोगों को उजाड़ने पहले उनके लिए वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराना सरकार की ज़िम्मेदारी होगी।



चौ0 अनिल कुमार ने पूछा कि यदि जे.जे. कलस्टर रेलवे जमीन से हटाऐ जाते है तो रेलवे की जमीन पर मौजूद अधिकृत स्थानों और रेलवे क्वार्टरों में आवासीय क्षेत्रों का क्या होगा?