Tuesday, November 23, 2021

मुंबई में कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज करवाई एफ.आर.आई

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में आज दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की टीम ने विवादास्पद कंगना रनौत द्वारा किसानों व सिखों के खिलाफ ज़हर उगलने के मामले में मुंबई के खार पुलिस थाना में एफ.आई.आर दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में स. सिरसा ने बताया कि वह अपनी विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्टों के माध्यम से सांप्रदायिकता का ज़हर घोलने तथा नफरत फैलाने का काम कर रही है। इसके पश्चात स. सिरसा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री श्री दिलीप वसे पाटिल से भी मुलाकात की व उन्हें पूरे मामले से परिचित करवाया तथा रनौत के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। मीटिंग के बाद स. सिरसा ने बताया कि गृह मंत्री के साथ बहुत ही सुखद वातावरण में बात हुई तथा श्री पाटिल ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि राज्य पुलिस कंगना के खिलाफ कानून के मुताबिक तीव्र कार्रवाई करेगी तथा सांप्रदायिकता फैलाने के मामले में कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जॉइंट कमिश्नर आफ पुलिस वेस्ट रीज़न मुंबई श्री संदीप पी कारकिन के साथ हुई मीटिंग में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को कंगना रनौत की हरकतों से परिचित करवाया और मांग करते हुए कहा कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि अगर वह मानसिक रोगी हैं तो उसका अस्पताल में इलाज करवाया जाए और अगर वह नशेड़ी तो उसे नशा मुक्ति केन्द्र में दााखिल करवाया जाए पर अगर वह जानबूझ कर ऐसी पोस्ट डाल कर समाज में नफरत फैला रही है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। स. सिरसा ने बताया कि श्री कारनिक ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और जो कोई भी सांप्रदायिकता फैलाएगा तथा समाज में अमन शांति और सदभावना भंग करने का प्रयास करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले खार पुलिस थाने में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को कंगना रनौत द्वारा इंस्टाग्राम पर डाली गई पोस्ट के बारे में बताया और कहा कि वह जानबूझ कर ऐसी पोस्ट डाल रही है तथा किसानों व सिखों को खालिस्तानी, आतंकवादी बता रही है और 1984 के सिख नरंसहार का ज़िक्र कर इंदिरा गांधी के जस गायन कर दावा कर रही है कि इंदिरा गांधी ने सिखों को मच्छरों की तरह पैरो तले कुचल दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उसकी हरकतों के कारण दुनिया भर में बैठे सिख भाईचारे के दिलों को गहरी चोट पहुंची है। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस को उसके द्वारा इंस्टाग्राम पर डाली गई पोस्ट की कापी भी सौंपी और मांग करते हुए कहा कि उसे फौरन गिरफ्तार किया जाए और जेल भेजा जाए। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

प्रदेश भाजपा हर वर्ग का ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सराहना क

हर क्षेत्र में विफल केजरीवाल सरकार इस्तीफा दें-भाजपा नई दिल्ली, 22 नवबंर। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए फैसलों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्ग दर्शन के कारण ही 116 करोड़ जनता को मुफ्त कोरोना टीका लग चुका है और 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के कारण भारत को फिर से खड़ा करने में भरपूर सहायता मिल रही है। वही दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है इसलिए उन्हें अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी की आज यहां हुई एक दिवसीय बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश कर जहां मोदी सरकार की जनता के हर वर्ग का ध्यान रखने के लिए सराहना की गई वही अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा मांगा गया। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पेश किया और प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी ने उसका अनुमोदन किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में हर गरीब और बेबस को भी आशा की एक नई जिंदगी प्रदान की। जनधन योजनाओं में राशि, किसानों की मदद, मजदूरों को रोजगार, देश के करोड़ों गरीबों को मुफ्त राशन और देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये उपलब्ध कराने जैसी केंद्र सरकार की योजनाएं भारत को फिर से खड़ा करने में सहायक साबित हो रही हैं। प्रधानमंत्री के विराट व्यक्तित्व और महानता की हम चर्चा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सभी को दिल्ली के दुर्भाग्य पर आंसू बहाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने पिछले सात सालों में दिल्ली को जिस तरह दुर्दशा के गर्त तक पहुंचा दिया है। दिल्ली सरकार ने प्रचार और सिर्फ प्रचार के बल पर ही अपने आपको स्थापित करने की जो नाकाम कोशिश की है, उसका कोई दूसरा उदाहरण इतिहास में नहीं मिलता। दिल्ली सरकार के कुकृत्यों और निकम्मेपन से दिल्ली में समस्याएं मुंह बाए खड़ी हुई हैं। इस बार दिल्ली सरकार के नालों की सफाई न होने के कारण मानसून की हर बारिश में दिल्ली डूबी। दिल्ली सरकार ने हर समस्या के लिए दूसरों पर दोष डालते हुए जनता में घबराहट का माहौल बनाने की चेष्टा की। न वेक्सीन की कमी थी, न ऑक्सीजन की कमी थी और न कोयले की कमी थी लेकिन केजरीवाल सरकार ने हर बार झूठ बोलकर पैनिक पैदा करने की कोशिश की। यह दिल्लीवालों का दुर्भाग्य ही है कि आज दिल्लीवालों के पास न शुद्ध हवा है और न ही पानी। दिल्ली की हवा को जहरीला बना दिया गया है क्योंकि केजरीवाल सरकार ने समय रहते इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। इसके विपरीत दिल्ली सरकार प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली को ही दोष देती रही। दिल्ली सरकार ने एक घटिया षडयंत्र के तहत न सिर्फ पड़ोसी राज्यों के किसानों को बदनाम किया बल्कि अपनी अकर्मण्यता को भी छिपाने की कोशिश की। प्रदूषण से निपटने के लिए 20 करोड़ रुपए की लागत से स्मॉग टावर लगाया गया लेकिन वह भी बंद पड़ा हुआ है। दिल्ली सरकार ने पराली से खाद बनाने के लिए 40 हजार रूपए का रासायनिक घोल खरीदा जिससे एक छंटाक भी खाद नहीं बनाई गई। जबकि उसके विज्ञापन पर 15 करोड़ 60 लाख रूपए बर्बाद कर दिए गए। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की यह कहते हुए भी पोल खोल दी कि वह जनता से टैक्स तो वसूल कर रही है लेकिन उस राशि का इस्तेमाल सिर्फ विज्ञापनों के लिए कर रही है। माननीय कोर्ट ने तो यहां तक भी कह दिया कि इस करतूत का ऑडिट कराना पड़ेगा। दिल्ली सरकार ने पिछले सात सालों में पर्यावरण सेस के रूप में 1439 करोड़ रुपया वसूल किया है लेकिन कोई नहीं जानता कि आखिर यह राशि कहां खर्च की गई। यमुना नदी, प्रदूषण के कारण दिल्ली में कितनी मैली हो चुकी है। पूरे विश्व में दिल्ली की मैली यमुना की चर्चा हुई। केजरीवाल सरकार वायु प्रदूषण के अलावा यमुना के प्रदूषण को दूर करने में भी पूरी तरह नाकाम रही है। केंद्र सरकार ने यमुना की सफाई के लिए दिल्ली सरकार को 2419 करोड़ रुपए दिए हैं लेकिन उस रकम का कोई हिसाब-किताब नहीं है। राज्य सरकारों की। केंद्र ने राज्यों से अनुरोध किया कि वे वैट कम करके जनता को राहत दें। 25 राज्यों ने ऐसा किया भी लेकिन दिल्ली सरकार ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हुई। दिल्ली में अब शराब के अड्डों की संख्या बढ़ाकर 3 हजार से भी ज्यादा की जा रही है। 849 दुकानों के अलावा लगभग एक हजार बेंक्वेट हालों को भी पक्के लाइसेंस दिए जा रहे हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट, बार और क्लबों में भी शराब के अड्डे खोले जा रहे हैं। दिल्ली में शराब परोसने का वक्त भी बढ़ा दिया गया है। अब तक आमतौर पर क्लबों, बार आदि में रात 11 बजे के बाद शराब सर्व नहीं की जाती थी लेकिन अब यह छूट रात तीन बजे तक कर दी गई है। दिल्ली में शराब ठेकेदारों का कमीशन 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। शराब ठेकेदारों को यह छूट दे दी गई है कि वे कोई भी ब्रांड रखें, उसकी कितनी ही कीमत रखें और कितनी ही मात्रा रखें। यही नहीं, कहीं शराब नकली तो नहीं है, यह टेस्ट करने और फैसला करने का अधिकार भी शराब ठेकेदारों को दे दिया गया है। दिल्ली की शराब नीति के तहत केजरीवाल सरकार लोगों को शराब पीने का तरीका सिखाएगी महिलाओं के लिए अलग से दुकानें खोली जाएंगी। भाजपा इस तरह समाज को बर्बाद नहीं होने देगी और इस शराब नीति का पुरजोर विरोध करेगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद पिछले सात सालों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम का भट्टा बैठ गया है। इन सात सालों में डीटीसी की एक भी बस नहीं खरीदी जा सकी। गौर करने लायक बात यह है कि बिना बस खरीदे ही पिछले सात सालों में डीटीसी का घाटा आठ हजार करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है। दिल्ली सरकार ने एक हजार बसें खरीदने के लिए जो टेंडर दिया, उसमें भी पांच हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है जिसकी सीबीआई द्वारा जांच की जा रही है। उस पर भी चिंता की बात यह है कि दिल्ली में आज डीटीसी की जो 3760 बसें बची हैं, वे सभी अपनी उम्र पार कर चुकी है। हैरानी की बात है कि दिल्ली सरकार ने 2015 में ही इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की योजना शुरू कर दी थी और इसके तहत दिल्ली को 400 इलेक्ट्रिक बसें दी जानी थीं। केंद्र ने इसके लिए वित्तीय सहायता भी दे दी लेकिन दिल्ली सरकार एक भी बस नहीं चला पाई। आज दिल्ली के 1200 सरकारी स्कूलों में से 750 स्कूलों में तो प्रिंसिपल ही नहीं हैं। 418 स्कूलों में वाइस प्रिंसिपल भी नहीं हैं और कुल 24,500 शिक्षकों की कमी है। केजरीवाल सरकार सिर्फ स्कूलों में कमरे बनवाने पर जोर दे रही है ताकि बिल्डर को फायदा हो और चोर दरवाजे से उसकी अपनी जेब भी भरती रहे। केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल जनता कोरोना के दौरान खुद ही देख चुकी है। दिल्ली सरकार ने एक हजार मौहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया जिनमें से अब तक सिर्फ 450 ही खुल पाए हैं और उनमें से भी सिर्फ 150 ही काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में राजधानी को विश्व स्तरीय सड़कें उपलब्ध कराने का वादा किया था। दिल्ली में सभी बड़ी सड़कों की मरम्मत का काम लोक निर्माण विभाग के पास है लेकिन सड़कों की मरम्मत न हो पाने के कारण ही दिल्ली प्रदूषण की शिकार बन रही है। दिल्ली सरकार सारा धन सिर्फ विज्ञापन और प्रचार पर उड़ा रही है और जनता के लाभ की विकास योजनाओं के लिए उसके पास फंड नहीं है। दिल्ली नगर निगमों के 13 हजार करोड़ रुपए की राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया। दिल्ली सरकार ने बजट में घोषणा के बावजूद ग्रामीण विकास बोर्ड की राशि जारी नहीं की। दिल्ली में पिछले कई महीनों से पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली में रोजाना 1300 एमजीडी पानी की जरूरत है लेकिन दिल्ली के पास 800 एमजीडी पानी भी नहीं है। अधिकतर इलाकों में 24 में से सिर्फ 2 घंटे पानी की सप्लाई होती है। कई जगह पानी इतना गंदा आता है कि उसे पीना तो दूर, उससे साफ-सफाई भी नहीं हो सकती। दक्षिण दिल्ली के एक आप विधायक पर तो टेंकर माफिया में शामिल होने के कारण कोर्ट ने आरोप भी तय कर दिए हैं। दिल्ली जल बोर्ड में अराजकता का ऐसा माहौल है कि उसने दिल्ली सरकार से 58 हजार करोड़ रूपयों का लोन लिया है और उसे हर साल दो हजार करोड़ रूपयों का घाटा हो रहा है। केजरीवाल सरकार दिल्ली में फ्री बिजली के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही है। आज दिल्ली में कमर्शियल बिजली औसतन 20 रुपए प्रति यूनिट और घरेलू बिजली औसतन 8.90 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से सप्लाई की जाती है जोकि देश में सबसे ज्यादा है। दिल्ली में फिक्स्ड चार्ज के नाम पर देश में सबसे ज्यादा 270 रुपए प्रति किलोवाट की दर से राशि वसूली जाती है। जब सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना काल में गरीबों को राशन मुहैया कराने के लिए कम्युनिटी किचन की बात की, तब भी यह सरकार गरीबों के लिए कुछ नहीं कर पाई। दिल्ली में करीब 60 लाख ऐसे लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। दिल्ली सरकार ने पिछले सात सालों में एक भी राशन कार्ड नहीं बनवा सकी। दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन को अपनी योजना बताकर ‘होम डिलीवरी’ तो करने का ढकोसला करती रही लेकिन गरीबों को राशन नहीं दे पाई। दिल्ली में किसानों के साथ केजरीवाल सरकार ने हमेशा अन्याय ही किया है। इस साल 100 गांवों की हजारों हैक्टेयर जमीन बारिश के पानी में डूब गई। किसानों की दिन-रात की मेहनत पर पानी फिर गया लेकिन यह सरकार किसानों की मदद के लिए आगे नहीं आई। आज तक खेतों से पानी निकालने का काम नहीं किया गया और न ही किसानों को आज तक मुआवजा मिला है। इससे पहले पराली जलाने के नाम पर किसानों पर 50-50 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया। दिल्ली के किसानों को न तो बिजली पर सब्सिडी मिलती है और न ही ट्यूबवैल लगाने के लिए कनेक्शन मिलता है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि दिल्ली में किसानों को एमएसपी का डेढ़ गुना भुगतान किया जाएगा लेकिन आजतक नहीं किया गया। समाज कल्याण विभाग ने भ्रष्टाचार की तमाम हदें पार कर ली हैं। हैरानी की बात यह है कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के मुश्किल काल में बुजुर्गों और विधवाओं को पेंशन ही जारी नहीं की। दिल्ली के बच्चों को मिड डे मील न दिए जाने पर हाईकोर्ट दिल्ली सरकार को फटकार लगा चुका है। जब से आम आदमी पार्टी सरकार आई है, सिविल डिफेंस वालंटियरों की भर्ती नियम-कायदों को ताक पर रखकर की गई है। इन लोगों की नियुक्ति में किसी तरह का टेस्ट, पुलिस वेरिफिकेशन या कोई भी स्क्रीनिंग नहीं की गई। कोई वेरिफिकेशन न होने का नतीजा यह निकला है कि इनमें से बहुत से लोग अपराधियों के रूप में सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल साफतौर पर कहा कि मकान मालिक अपने किराएदारों से किराया वसूल करने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बनाएं। अगर किराएदार किराया नहीं दे पाएंगे तो दिल्ली सरकार यह किराया देगी। और बाद में केजरीवाल किराया देने से साफ मुकर गए। इसी तरह कोरोना योद्धाओं के परिवार को सरकार की तरफ से एक करोड़ की सम्मान राशि देने की बात कही गई। कोरोना से करीब 400 कोरोना योद्धाओं की मौत हुई है लेकिन दिल्ली सरकार ने सिर्फ 15 लोगों के परिजनों को ही यह राशि दी है। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी अपने प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता का भी धन्यवाद किया कि दिल्ली में सबसे ज्यादा त्रस्त वर्ग झुग्गियों में रहने वालों की सुध ली है। झुग्गी के बदले फ्लैट की योजना ठप्प पड़ी है जबकि उनके लिए 50 हजार फ्लैट बनकर तैयार खड़े हैं लेकिन उन्हें अलॉट नहीं किया जा रहा। दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता हर झुग्गीवासी का दुःख-दर्द बांटते हुए मोदी जी की सरकार द्वारा गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं का उन तक लाभ पहुंचे, यह सुनिश्चित कर रहे हैं। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

Sunday, November 21, 2021

रदेश भाजपा अध्यक्ष ने ’हर घर दस्तक’ अभियान की आज से दिल्ली में की शुरुआत

नई दिल्ली, 21 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज ’हर घर दस्तक अभियान’ की शुरुआत दिल्ली के गोल मार्केट से की। इस अभियान के तहत श्री गुप्ता ने स्वयं घर-घर जाकर लोगों से उनके टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया और जिन लोगों ने टीका अभी तक नहीं लगवाया है उन्हें टिका लगवाने की सलाह दी जो कि केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त लगाया जा रहा है। श्री गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा के नेतृत्व में इस अभियान का ऐलान किया गया था जिसके लिए एक हेल्थ वॉलेंटियर्स का पोर्टल बनाया गया था जिसके तहत पूरे देश से 10,51,603 हेल्थ वॉलेंटियर्स ने पंजीकरण करवाए थे जबकि सिर्फ दिल्ली में 51,360 हेल्थ वॉलेंटियर्स पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें हर एक बूथ से चार हेल्थ वॉलेंटियर्स शामिल हैं। आज उसकी विस्तृत शुरुआत हो चुकी हैं, आगे इसमें और कैसे बेहतर ढंग से कार्य करना है, इसकी रुप रेखा कल यानी सोमवार को होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी में तय की जाएगी। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली की विज्ञापनजीवी सरकार सही व्यवस्था कर लेती तो शायद इस अभियान की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन उन्हें अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने और दूसरे राज्यों में राजनीतिक पर्यटन से समय ही नहीं मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी और नगर निगम हमेशा से दिल्ली की जनता की आवाज़ बनकर काम किया है, इसलिए प्रदेश की जनता स्वस्थ्य रहें इसके लिए भाजपा प्रतिबद्ध हैं। केजरीवाल सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है लेकिन धरातल पर कोई काम करने में असफल रही है। हां, ये जरुर है कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं को ’आप’ सरकार अपना नाम देने में परहेज नहीं करती। श्री गुप्ता ने कहा कि देश में टीकाकरण का आंकड़ा 115 करोड़ के पार हो चुका है और जिस तेज गति से केंद्र सरकार ने इसको किया है, वह अपने आप में एक मिसाल है। दूसरे देश, जिनकी स्वास्थ्य व्यवस्था काफी बेहतर है, वे भी इस आंकड़े से काफी पीछे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टीकाकरण की स्थिति और बेहतर होती, लेकिन केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता की चिंता ही नहीं है। हमें आभार प्रकट करना चाहिए उन सभी डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मी का जिनकी कड़ी मेहनत की वजह से हम इस इतिहास को रचने में सफल हो पाए हैं। भाजपा आने वाले समय में इस हर घर दस्तक अभियान में और तेजी लाएगी ताकि दिल्ली के सभी अनिवार्य लोगों को पूर्ण रुप से टीकाकरण लग सके। आज शुरू हुए इस अभियान में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी एवं जिला अध्यक्ष श्री प्रशांत शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। - मीडिया विभाग

पारिवारिक फिल्म 'विवाह 2' का जलवा लगातार जारी, दर्शकों ने खूब सराहा

महापर्व छठ के पावन अवसर रिलीज सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म 'विवाह 2' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यूं कहें कि इस फ़िल्म का जलवा दर्शकों में लगातार देखने को मिल रही है। फ़िल्म जब से रिलीज हुई है, तब से कई रिकॉर्ड भी बना दिए हैं। फ़िल्म का डिमांड आज भी दर्शकों के बीच खूब है, जिस वजह से इसके सारे शोज हाउसफुल चल रहे हैं। इस फिल्म को निर्माता व मशहूर वितरक निशांत उज्‍जवल बिहार - झारखण्ड के अधिकांश थियेटरों में रिलीज करवाया है। वहीं यशी फिल्‍म्‍स - अभय सिन्‍हा प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेमेंट कृत ‘विवाह 2’ के शानदार प्रदर्शन पर निर्माता निशांत उज्‍जवल ने बताया कि भोजपुरी पर्दे पर पारिवारिक फिल्‍मों का दौर वापस लाने वाली फिल्‍म ‘विवाह’ के सिक्‍वल ‘विवाह 2’को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फ़िल्म देखने सिनेमाघरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही भीड़ बता रही है कि जिस मकसद से इसका निर्माण किया गया था, वो सफल रहा। लॉक डाउन के बाद यह पहली ऐसी फिल्म बन गयी है, जहाँ महिला दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या फिल्म देखने आई है। उन्होंने बताया कि बिहार झारखण्ड में मिली अपार सफलता के बाद अब हम 19 नवंबर को विवाह 2 को दिल्ली, यूपी और मुंबई में भी रिलीज हो चुका है और यहां भी यह नम्बर 1 बन कर उभरा है। हमारी कोशिश है कि हमारी फिल्म हर भोजपुरी भाषी तक पहुंचे। फिल्म की सफलता से गदगद निर्माता निशांत ने कहा कि जो ट्रेंड विवाह ने सेट किया था, विवाह 2 उससे एक कदम और आगे आई है। फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने भी इस बात को सही करार दिया है। आपको बता दें कि फिल्‍म में प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह, सहर अफ्सा और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाइगर, अमित शुक्‍ला, अनुराधा सिंह, प्रियांशु सिंह, संजय वर्मा, बबलू पंडित, राजेश मौर्या, ब्रजेश त्रिपाठी व संजय महानंद मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म में संगीत ओम झा का है। गीत श्‍याम देहाती, अरविंद तिवारी, यादव राज, साई प्रकाश, प्रिंस दुबे व राजकुमार आर पांडेय का है। लेखक मनोज कुशवाहा हैं। कोरियोग्राफर रिक्‍की गुप्‍ता व कानू मुखर्जी हैं। पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं। डीओपी के वैंकट महेश का है।

रानी चटर्जी, प्रत्यूष मिश्रा और सोनालिका प्रसाद जल्द ही धमाल मचाती नज़र आएंगी फ़िल्म "भाभी मां" में, फर्स्ट लुक हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रानी चटर्जी जल्द ही प्रत्यूष मिश्रा और सोनालिका प्रसाद के साथ बेहद पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म "भाभी मां" में धमाल मचाती नज़र आएंगी। इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया, जो अब वायरल भी हो रहा है। दर्शक इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक को बहुत पसंद कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग के लिए राजा महाराजा के भव्य महल जैसा विशाल सेट बनाकर मुम्बई में तैयार किया गया है, जहाँ फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी है। पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही फिल्म "भाभी मां" के निर्माता सुमित की यह फ़िल्म है, जिसे काफी भव्य रूप से फिल्माई जा रही है। इसका निर्देशन निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा कर रहे हैं। फ़िल्म भाभी मां का सेट भी राजा महाराजा के आलीशान महल की तरह बनाया गया है। बॉलीवुड में जिस तरह के आलीशान सेट के लिए संजय लीला भंसाली प्रसिद्ध हैं, भाभी मां का सेट भी वही फीलिंग देता है। इस फ़िल्म को लेकर एंटायर टीम बहुत एक्साइटेड है। हीरो प्रत्यूष मिश्रा, हीरोइन रानी चटर्जी और सोनालिका प्रसाद भी इस क्लासिक फ़िल्म के फिल्मांकन को लेकर उत्साहित हैं। फ़िल्म के फर्स्ट लुक में रानी चटर्जी किसी महल की रानी ही लग रही हैं। वही भव्यता, वही आकर्षण, वही पेशकश। पुरुस्कार विजेता निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा की यह फैमिली ड्रामा फ़िल्म "भाभी मां" पीएसजे मीडिया विज़न की एक बड़ी पेशकश है। कर्णप्रिय और मधुर गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म की शूटिंग फिलहाल मुम्बई में जोर शोर से चल रही है। फ़िल्म निर्माता सुमित ने इस फ़िल्म को हिंदी, भोजपुरी, तमिल तीन अलग अलग भाषाओं में बनाने की घोषणा की है । यह एक साफ सुथरी सोशल फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट के साथ साथ एक मैसेज भी दिया जाएगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस फ़िल्म की कहानी रिश्तों की कद्र करने के इर्दगिर्द घूमती है। शार्ट फ़िल्म "गुड मॉर्निंग ईएमआई" में प्रत्यूष मिश्रा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। इस फ़िल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिसे जय प्रकाश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था। यही टीम अब भाभी मां बना रही हैं इसलिए उम्मीदें कई गुना बढ़ गई हैं। फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम बेहद उत्साहित है। फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।।

Saturday, November 20, 2021

Punjabi Star Prince KJ enthralls Aryans Students

Mohali 18 November Starcast of upcoming Punjabi movie “Warning” including Actor Prince Kamaljeet, Dheeraj Kumar & Irwin Meet Kaur today interacted with the students and staff of Aryans Group of Colleges, Rajpura Near Chandigarh during a Meet & Greet session at its campus. The starcast enthralled the audience on the songs of upcoming Punjabi Move “Warning”. The starcast also shared their experiences of various roles performed in the movie. Movie is set to release on November 19 (Today) worldwide. Warning is an action-revenge-drama, presented in a way that promises a great cinematic experience. The movie is directed by Amar Hundal and will feature Gippy Grewal, Prince Kanwaljit Singh, Dheeraj Kumar and Mahabir Bhullar as lead characters.

रदूषण पर चर्चा करने के लिए केजरीवाल तैयार नहीं, भाजपा प्रतिनिधिमंडल को मिलने से किया मना

पराली का घोल 40 हज़ार रुपये का और 16 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च कर दिया-आदेश गुप्ता जर्जर हो चुकी परीवहन व्यवस्था के कारण दिल्ली ‘प्रदूषण राजधानी’ बन चुकी है-रामवीर सिंह बिधूड़ी नई दिल्ली, 18 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता एवं नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बातचीत करने के लिए मिलने गए, लेकिन भाजपा प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री आवास के बाहर ही रोक दिया गया क्योंकि हकीकत यह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदूषण को लेकर किसी भी तरह की चर्चा करने के पक्ष में ही नहीं है। श्री आदेश गुप्ता ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि पराली का घोल 40 हज़ार रुपये का और 16 करोड़ रुपये विज्ञापन पर खर्च कर दिया यानि 4 हज़ार गुना ज्यादा विज्ञापन पर खर्च किया। यदि यही रुपये स्मॉग टॉवर लगाने पर, प्रदूषण के रोकथाम पर किया गया होता तो आज दिल्ली की स्थिति कुछ और होती। दिल्ली के लोगों को राहत मिलती। उन्होंने कहा कि पंजाब हरियाणा की बात करने वाले केजरीवाल को पता होना चाहिए कि वर्तमान स्थिति में पंजाब और हरियाणा की वायु दिल्ली की तुलना में बेहतर और शुद्ध है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले सात सालों में अरविंद केजरीवाल सिर्फ घोषणाएं करते हैं और आज दिल्ली की जनता आज खुद को हैरान, परेशान और असहाय महसूस कर रही है। जनता दिल्ली के स्मॉग चैंबर में जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि जो मूल समस्या है उसपर सिर्फ 40 हज़ार रुपये खर्च करना यह बताता है कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण के प्रति अभी तक सिर्फ असंवेदनशील रवैया अपनाती रही है। नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पराली से खाद बनाने की बात कही लेकिन एक छटाक भी खाद नहीं बनी और 16 करोड़ रुपये प्रचार पर बहा दिए गए। दिल्ली वालों के टैक्स के पैसे को जिससे किसानों को फायदा नहीं हुआ, केजरीवाल ने अपने प्रचार में खर्च कर दिए। श्री बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था बिल्कुल जर्जर हो चुकी है जिसके कारण दिल्ली ‘प्रदूषण राजधानी’ बन चुकी है। 11000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का वायदा किया था लेकिन केजरीवाल सरकार ने पिछले सात सालों में एक भी बस नहीं खरीदी और अभी जो बसें सड़कों पर दौड़ रही है, उनकी मीयाद खत्म हो चुकी है। इसलिए लोग इन बसों में चलने से डर रहे हैं जिसके चलते लोगों ने अपनी गाड़ियां निकाली है। दिल्ली में प्रदूषण के कारणों में इन गाड़ियों का योगदान 41 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की पीडब्ल्यूडी की जितनी सड़के हैं सभी टूटी हुई है। जिससे उनपर उड़ने वाले धूल से दिल्ली में प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है। केजरीवाल सरकार ने अभी तक ना ही नई सड़कों का निर्माण तो दूर पुरानी सड़कों का मरम्मत तक नहीं करवाई है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री नवीन कुमार जिंदल, विधायक एवं मुख्य प्रवक्ता श्री अभय वर्मा, भाजपा विधायक श्री मोहन सिंह बिष्ट, श्री जितेन्द्र महाजन, श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री अनिल वाजपेयी एवं श्री अजय महावर, प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश खुराना, श्रीमती ममता काले, श्री आदित्य झा एवं श्री शुभेन्द्रु शेखर अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

यादव महासभा के दिल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक यादव को किया सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन अखिल भारतीय यादव महासभा बागपत के तत्वावधान में गुरुवार को बालैनी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें सभी ने रेजागंला के वीर शहीदों की कुर्बानियो को याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कई पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी दीपक यादव को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने हाल ही में अहीर रेजिमेंट सॉन्ग लॉन्च किया है। कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने सैनिकों के ऊपर सॉन्ग बनाया है। इस मौके पर सपा महिला सभा बागपत की जिला अध्यक्ष डॉ सीमा यादव, अखिल भारतीय यादव महासभा बागपत के जिला अध्यक्ष महिपाल यादव, कृष्णपाल यादव, चाहेराम यादव, नेपाल सिंह, विलम सिंह एडवोकेट, राजन यादव, छोटू यादव आदि समेत काफी लोग मौजूद थे। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

गांधीवादी आंदोलन ने केन्द्र की तानाशाही भाजपा सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया

तीन कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ पिछले एक साल से चलाये जा रहे किसानों के गांधीवादी आंदोलन ने केन्द्र की तानाशाही भाजपा सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया है। हमारे नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी व अन्य विपक्षी दलों ने भी मोदी सरकार के तीन काले कानूनों के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई। किसानों, मजदूरों और आढ़तियों की मांगों को लेकर श्री राहुल गांधी ने पंजाब व हरियाणा में ट्रैक्टर-ट्राली यात्रायें तथा जनसभायें भी की। हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा श्री राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश न करने देने के लिए षडयंत्र रचे गए परंतु हमारे नेता ने हार नहीं मानी और घंटों पंजाब-हरियाणा बार्डर पर डटे रहे, आखिरकार हरियाणा की खट्टर सरकार को झुकना पड़ा और श्री राहुल गांधी ने हरियाणा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के साथ ट्रैक्टर-ट्राली यात्रा की। मैं आज हमारे किसान भाईयों और श्री राहुल गांधी का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने हठधर्मी मोदी सरकार को किसानों के आगे नतमस्तक होने पर मजबूर किया। ये विचार हरियाणा के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रभारी चौ. रामकिशन गुज्जर ने चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांगेे्रस कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में रखे। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक जीत को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 20 नवंबर 2021 को किसान विजय दिवस के रूप में मना रही है। इस अवसर पर शनिवार को समस्त हरियाणा में कैंडल मार्च निकाल कर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी और किसान विजय सभाओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इतने लंबे गांधीवादी आंदोलन के बाद आज देश के 62 करोड़ किसानों-खेत मजदूरों के संघर्ष की जीत हुई है। इस आंदोलन में लगभग 700 किसान शहीद हो गए परंतु किसान सत्य, न्याय और अहिंसा के सहारे आगे बढ़ते रहे, यह उनकी इच्छाशक्ति की जीत है। मोदी सरकार ने किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये, कभी इन्हें आंदोलनजीवी, कभी गुंडा तो कभी आतंकवादी कहा गया परंतु किसानों की दृढ़-शक्ति को प्रणाम है जो अपनी जायज मांगों को लेकर विपरीत परिस्थितियों में भी डटे रहे। इस आंदोलन में श्री राहुल गांधी के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी शुरू से ही किसानों के साथ एकजुट होकर खड़ी रही। राहुल गांधी के निर्देश पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने प्रदेश भर में किसान आंदोलनों में शामिल होकर किसानों का समर्थन किया और वे नव वर्ष के आगमन पर 31 दिसंबर 2020 की रात को हरियाणा कांग्रेस नेताओं और कार्यकत्र्ताओं के साथ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के बीच रहीं। इस आंदोलन को शुरू से ही कांग्रेस पार्टी का नैतिक समर्थन था। श्री राहुल गांधी ने विपक्ष के सभी सांसदों को इक्_ा किया और संसद से जंतर-मंतर तक किसानों के धरने में जाकर उनके आंदोलन को भरपूर समर्थन दिया। चौ. रामकिशन ने कहा कि भाजपा सरकार अपने कुछ पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए पिछले सात सालों से किसानों का दमन किया जा रहा है। श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही किसान को उनकी फसल पर दिए जाने वाला बोनस बंद कर दिया। राज्यों को स्पष्ट तौर पर कह दिया गया कि अगर बोनस दोगे तो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होगी। इतना ही नहीं कांग्रेस जो किसानों के लिए उचित मुआवजा अधिकार कानून लेकर आई थी मोदी सरकार द्वारा उसे भी खत्म करने का षडयंत्र रचा गया। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों से वादा किया था कि उनकी लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा दिया जायेगा, परंतु सत्ता हथियाने के बाद मोदी जी ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में शपथ-पत्र देकर कहा कि लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा किसी भी हालात में नहीं दिया जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने कुछ निजी बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से फसल बीमा योजना लागू की और इन निजी बीमा कंपनियों को 27 हजार करोड़ रूपए का मुनाफा कमवाया। कृषि की लागत 25000 रूपए प्रति हेक्टेयर बढ़ा दी। खेती, खाद, कीटनाशक दवाईयों, ट्रैक्टर, खेती के उपकरणों पर टैक्स लगाकर और डीजल पर 3 रूपए 56 पैसे से टैक्स 28 रूपए प्रति लीटर बढ़ा देने से किसानो की आय दोगुनी होने की बजाए मात्र 27 रूपए प्रतिदिन रह गई है। मोदी सरकार की किसानो-विरोधी नीतियों के चलते आज किसान पर औसत कर्ज 74000 रूपए हो गया है। चौ. राम किशन गुज्जर ने किसानों को उनकी ऐतिहासिक जीत पर पुन: बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केन्द्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी पर बिल लाये, जिन किसानों ने इस आंदोलन में प्राण गवायें हैं उनके परिवारों को मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी मिले, प्रधानमंत्री जान गंवाने वाले किसान परिवारों से माफी मांगे, जिन किसानों को प्रधानमंत्री आंदोलनजीवी कह कर बदनाम करते रहे उसके लिए भी माफी मांगे और इस आंदोलन के दौरान जितने भी किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें तुरंत रद्द किया जाये। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

गुरु साहिब की रहमत के चलते सरकार ने तीन कृषि कानून वापिस लेने का फैसला किया: मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली की संगत ने किसान मोर्चे के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापिस लेने का फैसला प्रंशसनीय: हरमीत सिंह कालका नई दिल्ली, 19 नवंबर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पहली पातशाही साहिब श्री गुरु नानक देव जी का 552वां प्रकाश पर्व आज पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर कमेटी के गुरुद्वारा साहिबान में सुबह से ही कीर्तन दरबार सजाये गए जिसमें रागी सिंह ने गुरबाणी कीर्तन संगतों को श्रवण करवाया। बड़ी संख्या में संगत आज गुरुघरों में नतमस्तक हुई और गुरु साहिब का आर्शीवाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के लख्खीशाह वणजारा हॉल में विशेष समागम आयोजित किया गया जहां कोरोना काल में सेवाएं देने वाले सभी वॉलंटियर्स का सम्मान किया गया। यहां भाई चमनलाल जी व अन्य रांगी सिंहों के जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। समागम को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा ने संगत को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आज महान गुरु साहिब का प्रकाश दिवस है जिन्होंने अंधकार में डूबी हुई मानवता को प्रकाश का मार्ग दिखाया था। ठीक इसी प्रकार आज भारत सरकार ने भी प्रकाश दिवस पर तीन कृषि कानून वापिस लेने का ऐलान किया है जो गुरु साहिब की रहमत की बदौलत संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पवित्र दिवस पर यह खुशखबरी देशवासियों को दी है। चाहे लोगों के लिए कानून वापिस हुए हैं पर एक सिख के लिए अकाल पुरख प्रमात्मा के आगे अरदास स्वीकार हुई है और सिखी के प्रण की जीत हुई है। सिखों ने ही प्रण किया था कि जब तक जीत नहीं होती वापसी नहीं होगी। जब सिखों द्वारा गुरु चरणों में अरदास की जाती है तो फिर दुनिया की कोई ताकत सिखों को मार्ग से विचलित नहीं कर सकती। हालांकि किसी को झुकाना हमारा मकसद नहीं था हमनें तो केवल इन्साफ के लिए आवाज़ बुलंद की थी। यह जीत गुरु नानक देव जी ने स्वयं कृपा करते हुए सेवकों की झोली में डाली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की संगत का खेती से कोई संबंध नहीं है पर इसके बावजूद भी दिल्ली की संगत ने बार्डर पर डटे किसानों के संघर्ष में बढ़-चढ़ कर सेवा की है। संगत के सहयोग के कारण ही दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने पहले दिन से ही बार्डर पर लंगर की सेवा शुरु की जो निरंतर जारी है। उन्होंने लंगर सेवा करने वाले सेवादारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कौम के असली हीरे हैं। कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वालों की प्रशंसा करते हुए स. सिरसा ने कहा कि दुनिया भर में पवित्र आत्माएं बैठी हैं। दुनिया भर की अनेक संगतों ने कोरोना काल में स्वयं आगे आकर मानवता की सेवा की है। मानवता की सेवा के लिए लोगों ने हमेशा बढ़-चढ़ कर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का भरपूर साथ दिया। इस दौरान संबोधित करत हुए कमेटी के महासचिव स. हरमीत सिंह कालका ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापिस लेने का फैसला प्रंशसनीय है। इस संघर्ष के प्रारंभ से ही शरारती तत्वों द्वारा भरपूर कोशिश की गई पर यह गुरु साहिब की रहमत व कृपा थी जिसकी बदौलत आंदोलन कायम रहा और आज गुरुपर्व के शुभ दिवस पर केन्द्र सरकार ने तीन कृषि कानून वापिस लेने का फैसला किया है। समागम में कोरोना काल में सेवाएं देने वाली सभी शख्सीयतों का सिरोपा डाल कर सम्मान किया गया। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

दिल्ली के ‘घोषणा मंत्री’ अरविंद केजरीवाल को यमुना सफाई की घोषणा करने पर बधाई-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 18 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एक बार फिर यमुना की सफाई कराने की घोषणा करने पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के ‘घोषणामंत्री’ अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से चुनाव से ठीक पहले यमुना नदी की सफाई कराने की घोषणा की है। श्री गुप्ता ने कहा कि लगातार चुनाव से पहले एक ही राग अलापना केजरीवाल की आदत बन गई है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि साल 2013 से लेकर लगातार एक ही बात सुनने को मिलता है कि यमुना को अब साफ करके डुबकी लगाने लायक बना दिया जाएगा और यमुना लंदन की टेम्स नदी जैसी हो जाएगी, लेकिन साल 2013, 2014, 2015, 2017, 2019 और 2020 में यमुना सफाई की बात करने के बावजूद आज यमुना पहले से बदतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि यमुना जब हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश करती है तो जल का बीओडी लेवल 2 होता है जबकि दिल्ली में 22 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बीओडी लेवल 50 हो जाता है। यमुना की गंदगी का 80 प्रतिशत भाग का कारण दिल्ली के औद्योगिक संस्थानों से निकलने वाली जहरीली पानी और गंदे नालें हैं। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से यमुना सफाई के लिए 2409 करोड़ रुपये देने के बावजूद, उन रुपयों का क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं दी गई। इतने दिनों से केजरीवाल को प्रदूषण की याद नहीं आई और आज उन्हें याद आई है तो यमुना सफाई की बात कर रहे हैं। घरों में साफ पीने का पानी तक नहीं पहुंचा पाने वाले केजरीवाल को उनकी बनाई ‘दिल्ली’ के लिए बधाई। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

जत्थेदार अवतार सिंह हित ने मोदी सरकार का आभार प्रकट किया

नई दिल्ली 19 नवम्बर: तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया जिन्होंने आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर तीनों किसानी कानून वापिस लेकर देश भर के किसानों को एक बड़ी राहत दी है जिसके लिए मोदी सरकार बधाई की पात्र है। इसके साथ ही करतारपुर कोरीडोर खोलने के सरकार के फैसले का भी जत्थेदार हित ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा यह किसानों की बड़ी जीत है जिन्होंने गुरु महाराज के दिखाए रास्ते पर चलते हुए अनेक समस्याओं के बावजूद पूरे धैर्य से काम लिया और संघर्ष को एकजुट होकर सफल बनाया जिसके चलते आखिरकार प्रधानमंत्री को लाईव होकर देश की जनता से माफी भी मांगनी पड़ी और तीनों कानून वापिस लेने का ऐलान भी करना पड़ा, किसानी संघर्ष की यह बड़ी सफलता है। जत्थेदार अवतार सिंह हित ने कहा पिछले एक साल से देश का अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा था और सरकार उनकी मांगो को अनदेखा कर रही थी, आज देर से ही सही पर मोदी सरकार ने किसानों की मांगो को ध्यान में रखते हुए काले किसानी कानून वापिस लेने का जो फैसला लिया और वह भी गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व वाले दिन लिया गया इसलिए इसका महत्व और भी बड़ गया। उन्हांेने कहा तख्त पटना साहिब की समुची कमेटी इस फैसले का स्वागत करती है। जत्थेदार हित ने कहा अब सरकार को चाहिए कि जैसे कानून वापिस लिये हैं वैसे ही किसानों की जो और मांगे रह गई हैं उन्हें भी ध्यानपूर्वक सुनकर उसका भी हल निकाला जाये ताकि किसान धरने प्रदर्शन समाप्त कर अपने घरों में परत सकें। उन्होंने कहा किसान देश का अन्नदाता है और उसे किसी भी तरह की समस्या हो यह समुचे देश के लिए शर्मनाक है क्योंकि किसान द्वारा पैदा किये गये अन्न को खाकर ही देशवासी अपना जीवन बसर करते हैं। जत्थेदार अवतार सिंह हित ने करतारपुर कोरीडोर खोलने के लिए भी मोदी सरकार का आभार प्रकट किया। उन्होंने मोदी सरकार के यह दोनों फैसले इतिहासिक हैं और गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व मौके पर इन फैसलों को करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखों का दिल जीत लिया है, समुचा सिख जगत मोदी सरकार के फैसले के लिए उन्हें बधाई देता है। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन (आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

Ø श्री राहुल गांधी के मजबूत समर्थन के तीनो कृषि काले कानून वापस लेने पड़े - चौ. अनिल कुमार

लौह महिला स्वः श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की 104वीं जयन्ती के उपलक्ष में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की। Ø श्री राहुल गांधी के मजबूत समर्थन के तीनो कृषि काले कानून वापस लेने पड़े - चौ. अनिल कुमार Ø श्रीमती इन्दिरा गांधी जी ने दिल्ली के जेजे क्लस्टर्स में रहने वाले गरीब लोगों को आवासीय भूखंड देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया, जिससे लाखों गरीब लोगों के पास अपना घर है- मुकुल वासनिक
नई दिल्ली-19 नवम्बर, 2021- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में लौह महिला स्वः श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की 104वीं जयन्ती के उपलक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इन्दिरा गांधी जी के जन्मदिवस पर आज सशक्त भारत निर्माण में इन्दिरा जी के योदान के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन श्री सत्य सांई ऑडिटोरियम, लोधी रोड़ नई दिल्ली में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री मुकुल वासनिक तथा वक्ता के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री मोहन प्रकाश, इतिहासविद श्री अशोक कुमार पाण्डेय तथा सेन्टर फॉर मीडिया स्टडीज, जवाहर लाल नेहरू युनिवर्सिटी प्रौ. राकेश बटब्याल उपस्थित थे। इस अवसर पर लौह महिला स्वः श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुऐ ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी कांग्रेसियों को उनकी जीवन शैली पर एक वीडियों भी दिखाई गई। इस संगोष्ठी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार के अलावा भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ आयोजन समिति के चैयमेन एवं पूर्व मंत्री डा. नरेन्द्र नाथ व संयोजक राजेश गर्ग, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री अभिषेक दत्त, पूर्व सांसद संदीप दीक्षित व रमेश कुमार, पूर्व मंत्री राकान्त गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री वीरसिंह धिंगान व श्री सिशपाल, जिला अध्यक्ष श्री गुरचरण सिंह राजू व कांग्रेस कार्यकता भी मौजूद थे। श्री अनिल कुमार ने श्री सत्य सांई ऑडिटोरियम, लोधी रोड़ नई दिल्ली में इन्दिरा जी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेस नेताआंे व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि केवल श्रीमती इन्दिरा जी ही अपने समय में एक ऐसी नेता थी जिन्होंने धर्मनिरपेक्षता व समानता के आधार पर भारत को विश्व में शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। इन्दिरा जी ने परमाणु परीरक्षण कर दुनिया को यह आभास कराया कि भारत के वैज्ञानिक तकनीक के मामले में किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इन्दिरा जी नहीं होती तो क्या पाकिस्तान विभाजन व बांग्लादेश बन सकता था? क्या सिक्कित का भारत में विलय हो सकता था? चौ. अनिल कुमार ने श्री सत्य सांई ऑडिटोरियम मे आयोजित संगोष्ठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ लौह महिला स्वः श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की 104वीं जयन्ती के उपलक्ष में उनके बलिदान व योगदान के बारे में बताते हुऐ कहा कि हम सभी को इन्दिरा जी के आर्दशों को मानते हुऐ उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि श्रीमती इन्दिरा गांधी जी ने किसानों को बहुत सम्मान दिया था लेकिन मोदी सरकार ने तीन काले किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने के बारे में तब सोचा जब लगभग 700 किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। चौ. अनिल कुमार ने कहा कि प्रधान मंत्री के रूप में इंदिरा जी के शासनकाल के दौरान, उन्होंने देश की सैन्य शक्ति को साबित करने के लिए परमाणु परीक्षण किए। उन्होंने बताया कि श्रीमती इन्दिरा जी महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए दुनिया भर से प्रशंसा मिली। इन्दिरा जी ने अपने प्रगतिशील नीतियों और कार्यक्रमों के कारण हर भारतीय के दिलों में एक स्थायी स्थान बनाया। श्री मुकुल वासनिक ने कहा कि इंदिरा जी को गरीबों के प्रति बड़ी दया थी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जेजे क्लस्टर में रहने वालों को आवासीय भूखंड देने के उनके निर्णय ने झोंपड़ियों में रहने वाले लाखों गरीब लोगों के जीवन को एक नया अर्थ और दिशा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों के पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं है, कांग्रेस हमेशा दलितों को बेहतर जीवन देने के लिए मदद करती आई है और करती रहेगी। इस अवसर पर चौ. अनिल कुमार ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पर भी स्वः श्रीमती इन्दिरा जी को पुष्पांजलि अर्पित की और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि आज कांग्रेस पार्टी व भारत के अन्नदाता किसानों की जीत का भी जश्न है क्योंकि अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के लगातार तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण आज केन्द्र की मोदी सरकार को झूकना पड़ा और लगभग 700 अन्नदाता किसानों की शहादत के बाद इन तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेना ही पड़ा। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र की मोदी सरकार समय रहते हमारे आदरणीय नेता श्री राहुल गांधी जी की बात मान लेती तो आज लगभग 700 किसान शहीद न होते। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ भारत के उन अन्नदाता किसानों की जीत है जो भगभग पिछले 11 महीने से इन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बोर्डरों पर खुले आसमान के नीचे हर मौसम का सामना करते हुऐ धरने पर बैठे थे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार के अलावा स्वः श्रीमती इन्दिरा गांधी जी को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व सांसद श्री रामेश कुमार व श्री जगदीश टाईटर, पूर्व विधायक श्रीमती किरन वालिया, श्री अनिल भारद्वाज, श्री अमरीश सिंह गौतम, डा. नरेश कुमार, कुवंर करन सिंह, श्री विजय लोचव, जिला अध्यक्ष एडवोकेट दीनेश कुमार, श्री मदन खोरवाल, श्री विष्णु स्वरूप, श्री राजेश चौहान, श्री मिर्जा जावेद, श्री धर्मवपाल चंदेला, श्री सतबीर शर्मा, श्री आदेश भारद्वाज, श्री जुवैर अहमद, मीडिया संचार विभाग के वाईस-चैयरमेन श्री परवेज आलम व श्री अनुज अत्रेय, महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अमृता धवन, दिल्ली सेवादल चीफ श्री सुनील कुमार तथा दिल्ली कांग्रेस किसान सेल के चैयरमेन राजबीर सोलंकी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्य संवाददाता, योगराज शर्मा वटसअप - 7011490810 आज की दिल्ली, नेशनल ओनलाइन मैग्जीन ।(आज की दिल्ली अखबार भी वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन समूह का ही एक पब्लिकेशन है)

Thursday, November 18, 2021

गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व - संत राजिन्दर सिंह जी महाराज 4
भारतीय संस्कृति में आध्यात्मिक गुरु को महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है। यहाँ तक कि सभी धर्मों में पूर्ण गुरु को परमात्मा के समान माना गया है। आज दुनियाभर में हम सब गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व मना रहे हैं। उन जैसे पूर्ण गुरु सृष्टि की शुरूआत से ही इस धरती पर हमारी आत्मा को पिता-परमेश्वर से मिलाने के लिए आते रहे हैं। गुरु नानक देव जी महाराज का जन्म सन् 1469 ई0 को कार्तिक मास की पूर्णिमा को तलवंडी शहर (पाकिस्तान) में हुआ था। गुरु नानक देव जी महाराज सिर्फ सिक्खों के लिए ही नहीं थे, बल्कि वे संपूर्ण मनुष्य जाति के लिए थे जैसे संपूर्ण मनुष्य जाति उनके लिए थी। ऐसे महापुरुष इस धरती पर रोशनी की एक किरण बनकर आते हैं और अपने रूहानी नूर से 84 लाख जियाजून में फंसी हुई आत्माओं को पिता-परमेश्वर से एकमेक कर देते हैं। उनके मुख्य उपदेशों में “किरत करो, नाम जपो और वंड छको” प्रमुख हैं। जिससे तात्पर्य है कि इंसान अपनी मेहनत की कमाई करता हुआ प्रभु का सिमरन करे और सबके साथ मिल-बाँटकर खाए। गुरुबाणी में गुरु नानक देव जी महाराज इस संसार के बारे में फ़रमाते हैं, “नानक दुखिया सब संसार” कि इस दुनिया में हरेक इंसान दुःखों से घिरा हुआ है। कोई न कोई दुःख सबको लगा हुआ है। हर इंसान सोचता है कि सबसे ज़्यादा दुःख मुझे है। अगर देखा जाए तो जब तकलीफ आती है तभी हम प्रभु को याद करते हैं और जब सब कुछ ठीक हो जाता है, फिर हम अपने कार्यों में मस्त हो जाते हैं। ये दुःख और सुख का चक्र हमारे जीवन में चलता रहता है। तो अब ये सवाल उठता है कि हम हमेशा-हमेशा के सुख को कैसे पा सकते हैं? इस बारे में परम संत कृपाल सिंह जी महाराज अक्सर फ़रमाया करते थे कि “सो सुखिया जो नाम आधार।” यानि जो व्यक्ति पिता-परमेश्वर के नाम के साथ जुड़ गया वही सुखी है। नाम के साथ जुड़ने के लिए हमें किसी पूर्ण गुरु की शरण में जाना होगा, जो हमें अपनी दयामेहर से प्रभु की ज्योति और श्रुति से जोड़ देते हैं, जिसे गुरुबाणी में ‘नाम’ कहा गया है और जिसका अनुभव हम अपने अंतर ध्यान-अभ्यास के द्वारा कर सकते हैं। ध्यान-अभ्यास के द्वारा हमें अपने आपको असली रूप में देखते हैं। यह वो रूप है जो शारीरिक नहीं बल्कि आत्मिक है। वो आत्मा जो पिता-परमेश्वर का अंश है और उनके प्रेम से भरपूर है। वो आत्मा जो चेतन है, और जो हमें जान दे रही है। जब हमारी आत्मा पिता-परमेश्वर के प्रेम का अनुभव करती है तो वो हर समय प्रभु-प्रेम की मस्ती की अवस्था में रहती है। मस्ती की इस अवस्था को गुरु नानक देव जी महाराज ने अपनी बाणी में कहा है कि, “नाम खुमारी नानका, चढ़ी रहे दिन रात”। जो नाम की खुमारी है, जो प्रभु का अमृत हमारे अंदर बरस रहा है, जब ध्यान-अभ्यास के द्वारा हम अपने अंतर में उसका अनुभव करते हैं तो उसकी मस्ती और उसका आनंद दिन-रात चौबीस घंटे हमारे साथ रहता है और जब हमारी आत्मा यह अनुभव करती है तो उसका मिलाप पिता-परमेश्वर से हो जाता है। गुरु नानक देव जी महाराज ने “एक पिता एकस के हम बारिक” के संदेश को भी समस्त संसार में फैलाया। उनके इस उपदेश के अनुसार हम सब एक ही पिता-परमेश्वर के परिवार के सदस्य हैं। इसलिए हम आपस में प्रेम-प्यार से रहें और एक-दूसरे की मदद करें। जब हम ऐसा जीवन व्यतीत करते हैं तो हम अपने भीतर प्रभु के प्रेम का अनुभव करते हैं और ऐसे महापुरुष इसी प्रभु के प्रेम को हम सबको बांटने के लिए इस धरा पर आते हैं। जिससे कि हमें जिंदगी जीने की सही राह मिलती है। ऐसे पूर्ण गुरु हमें समझाते हैं कि हम अपने जीवन के परम लक्ष्य अपने आपको जानना और पिता-परमेश्वर को पाना को इसी जीवन में पूरा कर सकते हैं। आईये! गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को हम सही मायनों में तभी मना सकते हैं, जब हम उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में ढालें और उन पर अमल करें।

अगर केजरीवाल से अपनी जिम्मेदारियां नहीं संभाली जा रही है तो वे तुरंत इस्तीफा दें-भाजपा

दिल्ली को धुआंधार बनाने का वादा करने वाले केजरीवाल ने इसे धुंआदार बना दिया है-आदेश गुप्ता दिल्ली में लचर परिवहन व्यवस्था, सड़कों पर उड़ती धूल और औद्योगिक संस्थान प्रदूषण के प्रमुख कारण है-रामवीर सिंह बिधूड़ी नई दिल्ली, 16 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता एवं नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को केजरीवाल सरकार की सबसे बड़ी नाकामी बताते हुए कहा कि आज दिल्ली के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। प्रदूषण से बुरा हाल है और ज्यादातर लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता राजनीतित पर्यटन में व्यस्त हैं और दिल्ली की स्थिति बाकी शहरों की तुलना में बदतर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल से अपनी जिम्मेदारियां नहीं संभाली जा रही है तो वे तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें। उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई हक़ नहीं है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है और इसलिए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी इस विषय को गंभीरता से लेते हुए केजरीवाल सरकार को सोमवार को कड़े शब्दों में फटकार लगाई है। केजरीवाल सरकार के वकील द्वारा यह दलील देने पर कि दिल्ली सरकार नगर निगम कमिश्नर और महापौर से बात करने वाली हैं, पर कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि आप अपनी जिम्मेदारियों से मत भागिए और उसे दूसरों पर डालने की कोशिश न करें। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि प्रचार-प्रसार के लिए इतने पैसे खर्च कर रहे हैं आखिर ये पैसे कहां से आ रहे हैं, इसका ऑडिट कराना पड़ेगा। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को स्मार्ट शहर बनाने का वादा करने वाले केजरीवाल ने ‘धुंआधार’ शहर बनाने की जगह धुंआदार बना दिया है। खुद तो गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में राजनीति पर्यटन में व्यस्त हैं और दिल्लीवालों को जहरीली हवा के बीच सांस लेने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम शुरु से ही कहते आ रहे हैं कि प्रदूषण का प्रमुख कारण पराली नहीं है और कल सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि पराली से प्रदूषण फैल जरुर रहा है लेकिन वह प्रमुख कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में जहां पराली जलाई जाती है वहां पर हवा का प्रदूषण स्तर दिल्ली की तुलना में ज्यादा बेहतर हैं। दो दिन पहले की बात करें तो हरियाणा के दो शहर करनाल जहां प्रदूषण स्तर 157 और पानीपत में 136 प्रदूषण स्तर था जबकि पंजाब के दो शहर लुधियाना में 148 और पटियाला में 163 प्रदूषण स्तर था जबकि दिल्ली में प्रदूषण स्तर 720 था। जिससे स्पष्ट है कि हरियाणा और पंजाब का सिर्फ बहाना होता है। श्री गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार को प्रचार-प्रसार से फुर्सत मिले तब तो वो प्रदूषण जैसी गंभीर समस्या के बारे में विचार करेंगे। स्मॉग टॉवर लगाने की बड़ी-बड़ी बात करने वाले अरविंद केजरीवाल ने स्मॉग टावर भी लगाया है तो किसी निजी कंपनी के सीएसआर फंड से, उसके बावजूद उसकी स्थिति दयनीय है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से हम इलेक्ट्रीक बसों को दिल्ली में चलने की बात सुन रहे हैं और इसके अलावा अन्य 26 ऐसे वायदें जो वे पिछले सात सालों से कर रहे हैं, लेकिन आज उनमें से कितना पूरा किया है, यह दिल्ली की जनता बखूबी जानती है। नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का हम सम्मान करते हैं कि उन्होंने दिल्ली की बढ़ती प्रदूषण की समस्या को गंभीरता से लेते हुए केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है। हमने शुरु से कहा है कि पराली मुख्य कारण नहीं है बल्कि दिल्ली में प्रदूषण के जो तीन अन्य प्रमुख कारण हैं उनमें लचर परिवहन व्यवस्था, सड़कों पर उड़ती धूल और औद्योगिक संस्थानों से निलकने वाली जहरीली गैस और जल प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि पराली से सिर्फ 4 से 5 प्रतिशत ही दिल्ली की हवा प्रदूषित होती है जबकि जर्जर परिवहन व्यवस्था से 41 प्रतिशत, सड़को पर उड़ती धूल से 21 प्रतिशत और औद्योगिक संस्थानों से 19 प्रतिशत हवा प्रदूषित होती है। श्री बिधूड़ी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ भी साल भर पहले कह चुका है कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है जिसे हमने विधानसभा में बड़े जोर शोर के साथ उठाया है। जर्जर हो चुकी परिवहन व्यवस्था जो प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। जब केजरीवाल ने सत्ता संभाली थी तो उस वक्त डीटीसी की 7000 बसे थीं वे घटकर 3600 रह गई और जब उन 3600 बसों की उम्र सीमा खत्म हो गई तो उसके बावजूद भी वे आज भी सड़को पर चल रही हैं। 11000 बसे खरीदने का वादा करने वाले केजरीवाल पिछले सात सालों में एक भी डीटीसी की बसें नहीं खरीद पाए हैं। श्री बिधूड़ी ने कहा कि मेट्रो को लेकर भी उनका वादा सिर्फ जुमला ही साबित हुआ।। मेट्रो का तीसरा चरण जो 2018 में समाप्त होना था वह अब जाकर पूरा हुआ है और चौथा चरण जो साल 2021 में पूरा हो जाना चाहिए था वह अब मुश्किल से शुरु हो पाया है। आज सभी पीडब्ल्यूडी की सड़कें टूटी पड़ी है। उन्होंने कहा कि बार-बार लंदन-पेरिस जैसी सड़के बनवाने की बात करने वाले केजरीवाल आज सड़कों पर पड़े गढ्ढे भी नहीं भर पाए हैं। हेलिकॉप्टर से प्रदूषण बढ़ने पर पानी का छिड़काव करने वाले केजरीवाल दिल्ली को प्रदूषित होने से बचाने में पूरी तरह फेल हुई है। इस संयुक्त प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रमुख श्रीमती ममता काले, प्रदेश प्रवक्ता श्री हरीश खुराना एवं श्री आदित्य झा उपस्थित थे।

Tuesday, November 16, 2021

दिल्ली में अगर सबसे बड़ा कोई ‘प्रदूषण’ है तो वह अरविंद केजरीवाल हैं-आदेश गुप्ता

दिल्लीवालों को स्वच्छ हवा मिले इसके लिए भाजपा दिल्ली सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार है-आदेश गुप्ता नई दिल्ली, 15 नवम्बर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष के श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली को ‘गैस चैंबर’ बनाने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार को जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने आज केजरीवाल सरकार को सीधे तौर पर कहा है कि आप प्रदूषण को लेकर कभी केंद्र सरकार को तो कभी निगम को दोषी ठहराते हैं और जब इन सब से नहीं होता तो पंजाब और हरियाणा पर अपनी नाकामी का ठीकरा फोड़ने लगते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण पर राजनीति करना ठीक नहीं है इसलिए अगर दिल्ली सरकार तैयार हो तो भाजपा ‘प्रदूषण मुक्त दिल्ली’ के लिए साथ काम करने को तैयार है ताकि दिल्लीवालों को स्वच्छ हवा मिल सके। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी इस बात का पता है कि दिल्ली में इस वक्त हवा कितनी जहरीली है इसलिए तो पिछले कई दिनों से वे पंजाब, गोवा और उत्तराखंड घूम रहे हैं। दरअसल दिल्ली के सबसे बड़े ‘प्रदूषण’ खुद अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए केजरीवाल सरकार ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया और अक्टूबर आते ही सभी दिल्लीवाले घरों में कैद हो जाते हैं क्योंकि बाहर निकलना मतलब बीमारियों को दावत देना है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की तुलना में हरियाणा और पंजाब में हवा का डीओबी लेवल बेहतर है जिससे स्पष्ट है कि प्रदूषण के लिए पराली ही एकमात्र वजह नहीं है क्योंकि इससे सिर्फ वातावरण 5 से 7 प्रतिशत ही प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल का हर झूठ बेनकाब हो चुका है चाहे वह कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन के विषय में बोला हुआ झूठ हो, पराली पर बोला झूठ हो या फिर बिजली संकट पर कोयले की कमी पर बोला गया झूठ हो। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने जो भी वादे किए चाहे वो ग्रीन कॉरिडोर बनाने की बात हो, धूल-कण प्रदूषण कम करने की बात हो, बैट्री व्हकिल्स बढ़ाने की बात हो, सोलर एक्टिविटी की बात हो, उनमें से एक भी आज तक पूरी नहीं की। केजरीवाल ने साल 2018 में कुल 24 घोषणाएं प्रदूषण कम करने के लिए की थीं, लेकिन उनमें से एक भी पूरी क्यों नहीं हुई? सिर्फ विज्ञापन देने से और बड़े-बड़े होर्डिंग्स में अपना प्रचार करवाने से दिल्ली का प्रदूषण कम नहीं होने वाला, उसके लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 1400 करोड़ रूपए से ज्यादा का वातावरण उपकरण इकट्ठा हुआ है उसका क्या किया, इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। योगराज शर्मा, संपादक आज की दिल्ली, राष्ट्रीय साप्ताहिक अखबार व THE 24X7 NEWS CHANNEL WHATSAPP 7011490810

नई दिल्ली जिले के कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश एवं मालवीय नगर विधानसभा पहुंची भाजपा की झुग्गी सम्मान यात्रा

मुझे प्रसन्नता है कि मेरी झुग्गी सम्मान यात्रा की मेहनत रंग ला रही है जिसका प्रमाण है यात्रा के दबाव में दिल्ली सरकार के द्वारा झुग्गी बस्तियों में पानी के आर. ओ. प्लांट लगाने की घोषणा-आदेश गुप्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से समझते हैं और ग्रामीण आंचल में शौचालय निर्माण का जो बीड़ा उन्होंने उठाया उसका उद्देशय महिलाओं का सम्मान सुरक्षित करना था-एस.पी.एस. बघेल नई दिल्ली, 15 नवम्बर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता कि झुग्गी सम्मान यात्रा आज नई दिल्ली जिले की कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्रों में पहुँची जहाँ श्री आदेश गुप्ता ने इन्दिरा कैम्प, एंड्रयूज गंज, स्वामी नगर बस्ती, जगदम्बा कैंप, गुलक वाली मस्जिद, लाल गुमद बस्ती चिराग दिल्ली और बेगमपुर बस्ती में व्यापक जनसम्पर्क कर स्थानीय समस्याओं पर झुग्गीवासियों से चर्चा की। श्री आदेश गुप्ता ने नई दिल्ली जिला अध्यक्ष श्री प्रशांत शर्मा को स्थानीय पदाधिकारियों की टीम बना कर झुग्गीवासियों पर नियमित रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। भारत सरकार में राज्य मंत्री श्री एस. पी. एस. बघेल ने आज की यात्रा में सम्मलित हुए और उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी गरीबों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से समझते हैं और ग्रामीण आंचल में शौचालय निर्माण का जो बीड़ा उन्हांने उठाया है उसका उद्देश्य महिलाओं का सम्मान सुरक्षित करना है। श्री बघेल ने कहा कि मैं स्वंय ग्रामीण आंचल से आता हूँ और जानता हूँ की घर में शौचालय के अभाव के साथ ही लकड़ी का चूल्हा फूंकने से महिलाओं को कितनी स्वास्थय समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इन दोनों समस्याओं से प्रधानमंत्री जी ने महिलाओं को शौचालय निर्माण एवं उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना लाकर मुक्ति दिलाई है। देश का आम नागरिक आज जब प्रधानमंत्री की गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पा रहा है तब दिल्ली में इन योजनायें लागू ना कर अरविंद केजरीवाल सरकार गरीबों का अहित कर रही है जो क्षमा योग्य नहीं है। दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी ने कहा कि आज 5 परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन एवं 30 परिवारों को सुनिधि योजना के अंतर्गत छोटे रोज़गार ऋण दिलवाने के आलावा लगभग 500 झुग्गी परिवारों के मुखियाओं को सम्मान पत्र एवं साड़ियाँ भेंट किये गये। आज की यात्रा में प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी, प्रवक्ता श्री हरिश खुराना, श्री मोहन लाल गिहारा, श्री बृजेश राय, सुश्री पूजा सूरी एवं श्री शुभेन्द्रु अवस्थी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक श्री सुशील चौहान, नई दिल्ली जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रशांत शर्मा, निगम पार्षद श्री अनिल शर्मा, श्री विनोद करोतिया एवं श्रीमती शिखा राय, नई दिल्ली जिला महामंत्री श्रीमती कंचन भाटिया एवं श्री बब्लू चौधरी सहित सभी आपेक्षित कार्यकर्ता सम्मलित हुए। अपने सम्बोधन में श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मेरी झुग्गी सम्मान यात्रा रंग ला रही है जिसका प्रमाण है कि मेरे द्वारा उठाए गए झुग्गीवासियों के लिए पेय जल समस्याओं के बाद केजरीवाल सरकार आर.ओ. लगाने की घोषणा करने को बाध्य हुई। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि मेरा संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और हम केजरीवाल सरकार को दिल्ली में आयुष्मान योजना, गरीब आवास योजना जैसी गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने हेतू साथ ही राशन कार्ड जारी करने की मांग को भी बाध्य करेंगे। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। योगराज शर्मा, संपादक आज की दिल्ली, राष्ट्रीय साप्ताहिक अखबार व THE 24X7 NEWS CHANNEL WHATSAPP 7011490810

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने हरविंदर सिंह सरना व उनके गुट द्वारा कमेटी कार्यालय में अभद्र भाषा व दुर्व्यवहार करने की वीडियो जारी की

मनजीत सिंह जी.के के अध्यक्ष कार्यकाल में बंद हुए नोटों के प्रस्ताव की कॉपी भी मीडिया के सामने पेश की कमेटी का प्रतिनिधिमंडल जत्थेदार अकाल तख्त साहिब को मिल कर सरना व जी.के के खिलाफ कार्रवाई की करेगा मांग: सिरसा, कालका समूचा रिकॉर्ड दिखाया तो सरना व जी.के बहाना लगा कर भाग गए: सिरसा नई दिल्ली, 15 नवंबर: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पूर्व अध्यक्ष स. हरविंदर सिंह सरना व उनके गुट द्वारा कमेटी कार्यालय में मचाए हुड़दंग, अभद्र भाषा व दुर्व्यवहार करने की वीडियो रिकार्डिंग मीडिया को जारी की। इस दौरान कमेटी ने पूरी नकद राशि व सारा हिसाब ठीक होने की रजिस्टर भी मीडिया के समक्ष पेश किए । यहां एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा , महासचिव हरमीत सिंह कालका व अन्य पदाधिकारियों ने सरना गुट द्वारा पुलिस लेकर कमेटी कार्यालय में किए दुर्व्यवहार की वीडियो तथा आडियो जारी की हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों का वास्तिवक मकसद तलवारों के ज़रिए टकराव करना था तथा इसके माध्यम से कमेटी का पूरा प्रबंध सरकार के हवाले करना चाहते थे। इनकी अभद्र व भड़काउ भाषा के बावजूद कमेटी के स्टाफ व अन्य सदस्यों ने बहुत ही संयम से काम लिया तथा इनकी हर बात का तर्क के साथ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि जब सरना को हिसाब देखने व नकदी की गिनती करने तथा गिनी हुए नकदी की लिखित रसीद देने के लिए कहा गया तो सरना पेट में दर्द होने का बहाना बना कर मौके से फरार हो गए। यही हाल उनके साथियों का भी था। स. सिरसा ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक बात है कि हरविंदर सिंह सरना उम्र के इस पड़ाव में इस प्रकार का दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इन लोगों को दिल्ली कमेटी चुनावों में हार अभी तक बर्दाशत नहीं हो रही जिसके चलते वह आये दिन कमेटी का प्रबंध सरकार के हवाले करने के तरीके ढूंढते रहते हैं। स. सिरसा व स. कालका ने 38 लाख रुपये के पुराने नोट कोषागार में होने के दावों के जवाब में मनजीत सिंह जी.के के अध्यक्ष कार्याकाल के दौरान डाले गए प्रस्ताव व रिजर्व बैंक के गर्वनर को लिखे पत्र की कापी भी मीडिया को दिखाई और बताया कि बहुत ही शर्म की बात है कि पुलिस केस बनाने की मांग के चक्कर में मनजीत सिंह जी.के यह भूल गए कि नोटबंदी के समय 38 लाख रुपये के यह नोट उन्होंने स्वयं जमा करवाये थे जब बैंकों ने यह नोट लेने से इन्कार कर दिया था और उन्होंने स्वयं रिज़र्व बैंक के गर्वनर को चिट्ठी भी लिखी थी। स. सिरसा ने कहा कि कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल आज कल में जत्थेदार अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी से मुलाकात करेगा और मांग करेगा कि पंथ व पंथक संस्थाओं की पीठ में छुरा घोंपने वाले हरविंदर सिंह सरना व मनजीत सिंह जी.के को तुरंत श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब कर पंथ से निष्कासित किया जाए । उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि सभी को बुलाया जाए तथा जिसका कसूर है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाये। संगत भी अब अकाल तख्त साहिब के निर्णय की तरफ देख रही है। स. कालका ने इस मौके पर कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि सत्ता हासिल न होने के कारण मायूस हुए सरना भाई व उनके नये बने साथी मनजीत सिंह जी.के इस प्रकार गुरु घरों की बदनामी करने के लिए आतुर हैं। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। योगराज शर्मा, संपादक आज की दिल्ली, राष्ट्रीय साप्ताहिक अखबार व THE 24X7 NEWS CHANNEL WHATSAPP 7011490810

Monday, November 15, 2021

भाजपा ने झूठ का आधार बनाकर आम जनता की जेब पर डाका डाला: कुमारी सैलजा



होडल के गांव सौंद से कुमारी सैलजा ने की जन जागरण अभियान की शुरुआत


चंडीगढ़, 14  नवंबर

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने रविवार को होडल के गांव सौंद में पदयात्रा निकालकर बढ़ती महंगाई और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के जन जागरण अभियान की शुरुआत की। इस पदयात्रा का आयोजन पूर्व विधायक उदयभान द्वारा किया गया।

सैलजा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने जनता की आवाज़ को बुलंद करने का काम किया है। चाहे लोकतंत्र की बात हो या चाहे आम लोगों की दैनिक समस्याएं हों, जो भी चुनौती आती है उसे कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है। भाजपा सरकार ने झूठ की बुनियाद पर सत्ता हासिल की है। लोगों के बीच भाईचारा बिगाड़ने से लेकर उनके सामने जुमले रखने जैसे काम करने में भाजपा सरकार माहिर रही है।  


कुमारी सैलजा ने लोकतंत्र के विषय में अपने वक्तव्य में कहा कि कोई भी ज़िम्मेदार व्यक्ति अपने शब्दों,वक्तव्यों के आधार पर लोकतंत्र में लोगों का विश्वास हासिल करता है न कि झूठ के आधार पर। 

महंगाई के मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई तो लगातार बढ़ा रही है लेकिन वेतन और मज़दूरी बढ़ाने की चर्चा भी नहीं कर रही। ऐसी मुश्किल घड़ी में घर का खर्च भी ठीक से चला पाना मुश्किल हो गया है। सरकार ने बीते वर्षों में गरीबी रेखा के कार्ड भी नहीं बनाए। भाजपा ने झूठ का आधार बनाकर गरीब आदमी और आम जनता की जेब पर डाका डाला है। भाजपा सरकार सिर्फ चुनावी दौर में लोगों को झांसा देने के लिए बढ़ी हुई कीमतों में थोड़ी सी गिरावट करने का काम करती है। 


कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते देश भर में महंगाई लगातार बढ़ रही है। गरीब लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग महंगाई से त्रस्त हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। सरकार तेल कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में लोगों को महंगाई की मार से बचाया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद भी देश में तेल की कीमतों को बढ़ने नहीं दिया गया था। लेकिन वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम होने पर भी देश में तेल सौ रूपए लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है। आए दिन तेल,दालों व सब्जियों के रेट बढ़ रहे है। आम-जन को जीवन बसर करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। यूपीए की सरकार में सिलेंडर मात्र 400 से 500 रूपए प्रति सिलेंडर मिल जाता था लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार में सिलेंडर का रेट 900 से 1000 रूपए में मिलता है। 

बेरोजगारी और कृषि जैसे अहम मुद्दे पर बोलते हुए कुमारी सैलजा बोलीं कि आज बेरोजगारी अपने चरम पर है। क्या हरियाणा राज्य इस बात पर गर्व कर सकता है कि हम बेरोजगारी में नम्बर-एक हैं? ये सब भाजपा सरकार की देन है। पिछले एक साल में 700 से ज्यादा किसानों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन सरकार के पास उनसे बात करने की फुरसत भी नहीं है। सरकार उनकी पीड़ा दूर करने की बजाय उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का काम कर रही है। राज्य में डीएपी खाद की किल्लत भाजपा-जजपा सरकार के आने के बाद ही शुरू हुई है। 

जन जागरण अभियान पर प्रकाश डालते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में जन जागरण अभियान शुरू किया गया है,जो आगामी 29 नवम्बर तक चलेगा। अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर तक जाएंगे और वर्तमान भाजपा सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे। आज आम आदमी की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने फिर से जन आंदोलन करने का फैसला लिया है। श्रीमती सोनिया गांधी जी और श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस जन अब लोगों के बीच में जाना शुरू कर रहे हैं और लोगों की पीड़ा समझकर उनके बीच सच्चाई रख रहे हैं। लोगों को जागरूक रखना लोकतंत्र में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। क्योंकि इससे आम जनता की आवाज़ बुलंद होती है और यही ज़िम्मेदारी कांग्रेस पार्टी ने उठाई है। भाजपा लोगों की आवाज़ दबाने की पूरी कोशिश करती है लेकिन हमें आपसी भाईचारा कायम रखते हुए अपनी आवाज़ बुलंद करना है और कांग्रेस पार्टी आम जनता की यही आवाज़ बनेगी।

इस पदयात्रा के दौरान कुमारी सैलजा के सामने ग्रामीण महिलाओं ने महंगाई व बेरोजगारी की वजह से उत्पन्न कठिनाइयों के बारे में अपनी पीड़ा व्यक्त की। महिलाओं ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि उनकी आमदनी अठन्नी है और खर्चा रुपैया भर का है। उनकी आमदनी का अधिकतर हिस्सा महंगे पेट्रोल डीजल पर खर्च हो रहा है। महिलाओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई से उनका जीवन अत्यंत दुश्वारियों में बीत रहा है।

इस दौरान जगदेव मलिक, देवेश चौधरी, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सविता चौधरी, एटम सरपंच पंडित तुहीराम, अतुम, महेंदर नंबरदार, बिजेंदर, मदन, इंदराज, चरन चैयरमैन, बीर सिंह अशिया, इंद्रजीत, पंडित नेपाल, पंडित सतबीर, पंडित डिप्टी, श्याम अशिया, सत्यदेव, टेकी, बिजेंदर मास्टर, उदय सैरोत, मेजर नंबरदार, सुनील मित्तल, प्रेम प्रकाश, देवेश आदि भी मौजूद रहे। 

     
योगराज शर्मा
वटसअप पर सूचना लें 7011490810

भाजपा और आम आदमी पार्टी की निकम्मी और भ्रष्ट सरकारों के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत रात्रि विश्राम कार्यक्रम की शुरुआत सुल्तानपुरी विधानसभा से की गई।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने सुल्तानपुरी में दलित के घर रविदास बस्ती में रात्रि विश्राम करके वहां जलपान और भोजन ग्रहण किया।




 

नई दिल्ली, 14 नवम्बर, 2021- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार के नेतृत्व में भाजपा और आम आदमी पार्टी की निकम्मी और भ्रष्ट सरकारों के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत लोगों से जनसम्पर्क और दलित बस्ती में रात्रि विश्राम के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने आज सुल्तान पुरी विधानसभा की रविदास बस्तीसुल्तानपुरी में रात बिताई और वहीं दलित के घर में जलपान व भोजन ग्रहण किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आसमान छूती महंगाई बढ़ती कीमतों के खिलाफ 14 नवम्बर से 29 नवम्बर के बीच राज्यव्यापी जन जागरुकता सम्पर्क कार्यक्रम यानी जन जागरण अभियान आयोजित करना है।


जन जागरण अभियान की जनसम्पर्क यात्रा जलेबी चौक सुल्तानपुरी से शुरु हुई जिसमें  कार्यकर्ताओं गांधी टोपी पहनकर व हाथों पार्टी का झंडा तथा भाजपा आम आदमी पार्टी विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चौअनिल कुमारप्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय किशन के अलावा पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र कुमारडानरेश कुमाररियाज खाननसीम खानमौराशिदपंबनवारी लालचंदन सिंहअहसान अलीभोपाल सिंह और चुन्नी लाल मौजूद थे।


चौअनिल कुमार ने कहा कि जन सम्पर्क के दौरान लोगों से बढ़ती मंहगाई के प्रति केन्द्र और दिल्ली सरकार की लापरवाही के बारे चर्चा की। उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के कारण बढ़ती गरीबीभुखमरीपेट्रोलडीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते रोजमर्रा की जरुरत के सामानों की आसमान छूती कीमतों की ओर ध्यान खींचा और महंगाई से त्रस्त उनकी पीड़ा पर संवेदना भी प्रकट की। जन सम्पर्क के दौरान महिलाओं ने रसोई गैस और सब्जियोंघरेलू वस्तुओं तथा खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर मोदी और केजरीवाल सरकार के खिलाफ रोष भी जताया।


चौअनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस भाजपा की केन्द्र और निगम सरकारों तथा आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचारअमानवीयअलोकतांत्रिक और गरीब विरोधी परिचलन के खिलाफ जन जागरण पोल खोल अभियान के तहत इनकी नाकामियों और विफलताओं को दिल्ली की जनता को बताकर जागरुकता फैला रही है कि दोनो पार्टियों ने पिछले वर्षों में दिल्ली की जनता को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही किया है। जहां तक मंहगाई का सवाल है तो कोविड महामारी के बाद तो केजरीवाल-मोदी सरकारां ने जैसे बढ़ती महंगाई के प्रति आंखे मूद रखी हैताकि पूंजीपति उद्योगपतियों को फायदा पहुॅचाकर अपनी पार्टियां की तिजौरी भर सकें।


चौअनिल कुमार ने कहा कि दलित व गरीब बस्तियों में कांग्रेस कार्यकर्ता रात्रि विश्राम व उनके साथ खानपान करने के कार्यक्रम के तहत उनकी मौजूदा हालातरहन-सहन व उनके खान पान की व्यवस्था की जानकारी लेंगे ताकि भविष्य में उनके मूलभूत विकास के लिए योजनाओं को बनाया जा सके। चौअनिल कुमार ने कहा कि भाजपा शासित निगम और आम आदमी पार्टी के शासन में दलितोंसरकारी कर्मचारियों से सबसे अधिक दमन हुआ हैयहां तक सफाई कर्मचारियों सहित अन्य वर्गों के लोगों ने महीनों वेतन न मिलने पर हड़ताल तक करनी पड़ी।

पंडित जवाहरलाल नेहरु के 132वें जन्मदिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

 


नई दिल्ली, 14 नवम्बर, 2021- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने कहा है कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने देश के विकास की जो नींव रखी आज उसी की बदौलत हमारा देश आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुआ हैजिसकी दुहाई वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी दे रहे है। चौअनिल कुमार ने आज यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पंडित जवाहरलाल नेहरु के 132वें जन्मदिवस के मौके पर कहा।


प्रदेश अध्यक्ष चौअनिल कुमार सहित प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व सासंद श्री शक्तिसिन्ह गोहिलपूर्व सासंद श्री रमेश कुमारप्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय किशन और श्री अभिषेक दत्तकम्यूनिकेशन विभाग के चैयरमेन अनिल भारद्वाजपूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ताविजय सिंह लोचवसेवादल मुख्य संगठक सुनील कुमारप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष रणविजय सिंहजिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और राजेश चौहानआईटी सेल चेयरमेन राहुल शर्मापूर्व पार्षद मनोज यादवईश्वर बागड़ीअनुज अत्रेयमहिन्द्र मंगलाआदेश भारद्वाजराजबीर सिंह सौलंकी एवं मौजूद अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंनेहरु जी के चित्र पर फूल चढ़ाऐ।


प्रदेश अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पंनेहरु ने देश को सिर्फ आजादी ही नहीं दिलाई बल्कि आजादी के बाद भारत के विकास की ऐसी नीति तैयारी की जिसकी बदौलत हमारे देश ने शिक्षागरीबी उन्मूलन तथा औद्योगिक विकास के साथ-साथ विदेशों से भाई चारे और सहयोग के नए-नए दरवाजे खुलते गए तथा भारत विश्व मानचित्र पर उभरता गया।  चौअनिल कुमार ने कहा कि हमारे उपर पंडित नेहरु के महान व्यक्तित्व और उनके त्याग से आज दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं प्रेरणा लेनी चाहिए जो स्वार्थ और स्वयंहित के लिए काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि नेहरु जी द्वारा दिखाई गई विकास की डगर पर चलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर देश को नई उॅचाईयों पर ले जाने की नैतिक जिम्मेदारी है।


प्रदेश अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने कहा कि पंनेहरु जी के स्वाधीनता आंदोलन में महान योगदान और प्रभावशाली व्यक्तित्व भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेहरु जी ने प्रधानमंत्री बनते ही देश के सभी क्षेत्रों में अग्रणी विकास पर गौर करते हुए राष्ट्रीय विकास के हित में कदम उठाये। पंडित नेहरु ने किस तरह आगे बढ़कर गुटनिरपेक्ष आंदोलन को चलाने में अहम भूमिका निभाई और विकासशील देशों को नई दिशा प्रदान की जिसकी बदौलत शक्तिशाली राष्ट्रों को विकासशील देशों के प्रति वर्चस्व की नीति का परित्याग कर सहयोग की नीति अपनानी पड़ी।