Friday, March 25, 2022

Get set for the glitzy Season 3 finale of India Brainy Beauty hosted by Archana Jain on March 27!

A contest that is over age, colour skin or weight! The India Brainy Beauty Season 3 finale hosted by Archana Jain will be a glitzy event and it will have important celebs like Ojas Rajani, Simran Ahuja, Khanjana Mota, Siddharth Pamnani and Shreyans Jain at the grand unveiling of the beautiful Crown at St. Regis Hotel, Mumbai. Archana Jain has been successfully organizing the unique beauty pageant for the last 3 years. Now the finale of the 3rd season of Archana Jain's show is going to be held on March 27 at St. Regis Hotel in Mumbai. Here all the finalists will be trained by experts from the fashion industry for three days. A total of 24 contestants from across the country and abroad are participating in this competition. Archana Jain, who started India Brainy Beauty, said, "The specialty of this beauty pageant is that there is no bar on age, weight, skin color, height etc. to participate in it. The confidence and mind of the contestants are important. Brain power is seen with beauty. This competition has also been organized to support the LGBTQIA community and it stresses on women empowerment. This pageant is organised to give an opportunity to the hidden talents of women. It has three-day grooming and training sessions. Many experts from the fashion, glamour and beauty industry groom to make ordinary women extraordinary. At the unveiling of the Crown, Simran Ahuja said, "Archana Jain deserves applause and congratulations for giving such beautiful women a golden opportunity to rule the world. Season 3 is going to be very special. There are 24 finalists, who are going to show their talents. Ojas Rajani is going to groom all these contestants, and give a lovely look to these beautiful ladies. The women have been dreaming of winning the crown since childhood, so this is a great platform. Siddharth Pamnani said, "Why don't we have a crown for men? Many thanks to Archana Jain that she is going to organize such a beautiful beauty contest for the third year, wishing her all the best that she continues to organize in future, too?" Shreyans Jain said, "It is always a very memorable experience to associate with India Brainy Beauty. Its aim has been to promote women empowerment, I want to say all the best to all the participants of Season 3." Khanjana Mota said, "I will not say much, you just wait for 27th March when there will be a grand show. There will be a walk to support the LGBT community." Ojas Rajani added, "Archana's concept is unique. She has tried and initiated to eliminate the difference of body shape, fair, black, young and old. It is important that everyone gets a chance and what can be a better opportunity than India Brainy Beauty. Archana Jain is organizing the third season of it in a grand way." Archana Jain is a very young business woman who believes in making everything possible, she has found an opportunity for every girl. Archana Jain said, "It is our honor to have Ojas Rajani as the make-up partner and jury of our show." Archana Jain thanked Simran Ahuja, Khanjana Mota, Siddharth Pamnanni and Shreyans Jain as well as the entire team, saying that the credit for the success of Season 1 and Season 2 of India Brainy Beauty goes to the entire team and we are sure that the third season will also be successful. It is worth noting that Archana Jain is the founder of Florian Foundation, the foundation that does social activity to help the needy people.

Sunday, March 20, 2022

सीबीएसई 12वीं परीक्षा में गेटवे इंटरनेशनल ने रचा इतिहास

वर्षा नैन और मनस्वी ने 100 प्रतिशत अंको के साथ किया स्कूल और जनपद बागपत का नाम रोशन, सौलह से अधिक बच्चों ने अर्जित किये 95 प्रतिशत से अधिक अंक - 33 विद्यार्थियों के सीबीएसई परीक्षा में नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक आने पर स्कूल के शिक्षकों की जमकर हुई प्रशंसा बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेन्ड़री स्कूल में सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12 वीं के फर्स्ट टर्म का रिजल्ट घोषित होते ही विद्यार्थियों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्कूल ने सीबीएसई परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जनपद बागपत में इतिहास रचा। वर्षा नैन और मनस्वी ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और जनपद बागपत का नाम रोशन किया। परीक्षा में स्कूल के 16 से अधिक बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि पीसीएम में वर्षा नैन और मनस्वी ने 100, किंशूक को 98, वाशु व आकृति नैन को 97, आर्यन शर्मा, प्रियंका शर्मा, हितेश चौहान व आंचल को 95, हर्ष वर्मा व तेजस शर्मा को 94, नितेश ढाका को 93, ध्रुव पुंडीर, ईशा धनकड, रिया व निधि को 92, सलमान अहमद को 91, हिमांशु चौधरी व शुभम नैन को 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। पीसीबी में भूमिका चौहान को 96 और यशी को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। कॉमर्स में विशान्त, विदुषी, कार्तिक व विद्योत्तमा को 97, वंशिका राजपूत को 96, शगुन चौहान, अंकित धामा, पूजा व खुशी सचान को 95, रिया तोमर व सागर चौहान को 92 व उधम सिंह को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। स्कूल के चेयरमैन कृष्णपाल सिंह ने परीक्षा में 33 विद्यार्थियों के नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक आने पर स्कूल के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और सभी 33 विद्यार्थियों को ट्राफी व गुलदस्ता भेंट कर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रसिद्ध समाजसेवी व प्रमुख ईंट भटटा कारोबारी नीरज नैन ने परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी बच्चों को बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, रूचि, नेहा, नीरज, मनोरमा, संध्या, सानिया, टीना, रितेश, हुमेरा, राजू शर्मा, श्रीओम, अक्ष्मा सहित सैंकड़ो की संख्या में शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Received Best State Award for promotion of Sports*

YOGRAAJ SHARMA *Haryana won the Award for nurturing Sports at the grassroots-level* *Haryana’s Neeraj Chopra honoured with 'Sport Star of the Year' and 'Best Player in Track and Field' Awards* Chandigarh, March 20- Maintaining its supremacy in the world of Sports Haryana has been awarded the 'Best State Award for Promotion of Sports'. Haryana has received this award after beating all States, including the state of Odisha which has been winning this Award for three in a row. Sharing more information in this regard an official spokesperson of the Sports Department said that ACES Sports Star Awards is an initiative by Hindu Group has organized the Annual Sports Awards function where Minister of State for Sports, Sardar Sandeep Singh received the 'Best State Award for Promotion of Sports' on behalf of the State. Besides this, the players of Haryana brought laurels to the State by winning awards in eight other categories as well. This year the jury has selected Haryana as the winner of the Award for its role in promoting sports at the grassroots-level and supporting the Olympic Movement as well. The jury headed by Sh. Sunil Gavaskar was particularly impressed by Haryana's long-standing commitment to sports and the state's incline towards grooming Olympians. Haryana government has been making continuous efforts to promote sports for years. The display of sportsmanship by the players of Haryana in several national and international sports competitions and the awards received in large numbers have proved the effectiveness of the Sports Policy being implemented in the State. The government is taking concrete steps to promote sports in the State and attract children towards sports since childhood. Haryana Government has taken steps like allocating extra budget for Sports, ensuring best infrastructure, imparting quality training to sportspersons, giving huge amount of cash prizes, providing government jobs on merit basis and encouraging youth to perform better in sports of their interest. Neeraj Chopra from Haryana bagged the 'Sport Star of the Year' and 'Best Player in Track and Field' awards at the Annual Sports Awards function organised by the ACES Sports Star Awards Hindu Group. Similarly, 'Best Para Male Sportsperson' was given to Sumit Antil; Ravi Dahiya was awarded with 'Best Sportsperson in Individual Sports'; Savita Punia was awarded 'Best Sportsperson in Team'; Indian Hockey Team (Men) was awarded 'Best Moment in Olympics (Team)' and 'National Team of the Year' and Indian Hockey Team (Women) with 'Best Team Award'. It would be worth mentioning here that in the Indian Hockey Team (Women) nine players were from Haryana. The spokesperson said that these awards acknowledge and honour the achievements of our athletes and also individuals and institutions that play a leading role in realising the dream of making India a sporting nation to be reckoned with. No. IPRDH/2022 Swati

खेल जगत में हरियाणा का वर्चस्व कायम

चण्डीगढ़, 20 मार्च - हरियाणा ने खेल जगत में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए ‘खेलों को बढ़ावा देने के लिए श्रेष्ठ राज्य पुरस्कार’ प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। लगातार तीन वर्ष के विजेता उड़ीसा और अन्य सभी राज्यों को पछाडक़र हरियाणा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया है। खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एसीईएस स्पोर्ट्स स्टार अवार्ड्स हिंदुजा ग्रुप द्वारा आयोजित वार्षिक स्पोर्टस अवार्डस समारोह में राज्य के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह ने राज्य की ओर से ‘खेलों को बढ़ावा देने के लिए श्रेष्ठ राज्य पुरस्कार’ प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, हरियाणा के खिलाडिय़ों ने राज्य के लिए आठ अन्य श्रेणियों में भी पुरस्कार प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया। इस वर्ष जूरी ने जमीनी स्तर के खेल और ओलंपिक आंदोलन को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका के लिए हरियाणा को इस पुरस्कार के विजेता के रूप में चुना है। श्री सुनील गावस्कर की अध्यक्षता वाली जूरी विशेष रूप से हरियाणा की खेलों के प्रति लम्बे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता और ओलंपियन ओलंपिक चैंपियन तैयार करने की राज्य की प्रवत्ति से अत्यंत प्रभावित थी। हरियाणा सरकार वर्षों से खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हरियाणा के खिलाडिय़ों द्वारा दिखाए गए जौहर और बड़ी संख्या में प्राप्त किये गए पुरस्कारों ने राज्य में लागू खेल नीति की सार्थकता सिद्घ की है। सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और शैशव काल से ही बच्चों को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। खेलों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटन से लेकर बेहतरीन बुनियादी ढांचे की सुविधा तक, खिलाडिय़ों को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण प्रदान करने से लेकर बड़ी राशि के नकद पुरस्कार और योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देकर युवाओं को अपनी रूचि के खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने तक अनेक कदम उठा रही है। एसीईएस स्पोर्ट्स स्टार अवार्ड्स हिंदुजा ग्रुप द्वारा आयोजित वार्षिक स्पोर्टस अवार्डस समारोह में हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने ‘स्पोर्ट स्टार ऑफ दी ईयर’ एवं ‘बेस्ट प्लेयर ईन ट्रेक एण्ड फील्ड’ का पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार, सुमित अंतिल को ‘बेस्ट पैरा मेल स्पोर्टसपर्सन’; रवि दहिया को ‘व्यक्तिगत खेल में श्रेष्ठ खिलाड़ी’; सविता पुनिया को ‘टीम में श्रेष्ठ खिलाड़ी’; भारतीय हॉकी टीम(पुरुष) को ‘ओलंपिक(टीम) में बेस्ट मूवमेंट’ तथा ‘नेशनल टीम ऑफ दी ईयर’ और भारतीय हॉकी टीम (महिला) को ‘श्रेष्ठ टीम पुरस्कार’ से नवाजा गया। यहां यह उल्लेखनीय होगा कि भारतीय हॉकी टीम (महिला) में नौ खिलाड़ी हरियाणा से थी। प्रवक्ता ने बताया कि ये पुरस्कार हमारे एथलीट्स और उन व्यक्तियों और संस्थानों की उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हैं और उनका सम्मान करते हैं जो भारत को एक खेल राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। क्रमांक-2022 निशि/सुमन

KGAF- Saffron Art auction on StoryLtd to help restore David Sassoon library’s neo-gothic glory On Tuesday 22 March 2022

The Kala Ghoda Association that has unified various art galleries, patrons and concerned citizens with the single-minded goal to maintain and preserve the heritage buildings and other structures in the Kala Ghoda district, is now going ahead with a fundraiser auction to give wings to the current Kala Ghoda Arts Festival (KGAF) goal to preserve heritage structures. The auction has 50 artworks and Is a no-reserve auction, which means that the buyer can get best quality art from known artist at a competitive price. Artists, collectors and gallerists have contributed by giving works of veteran artists like Jehangir Sabavala, Sudhir Patwardhan, Laxma Goud, Anjali Ela Menon, Vaikuntham, Rini Dhumal among others, while Saffron Art Pvt Ltd, through its shopping and auction platform StoryLTD, is putting this online fundraiser together. Express Tarana Khubchandani and Brinda Miller, the driving forces behind KGAF, “We are very thankful to all those who have contributed to this fundraiser and Saffron Art Pvt Ltd for supporting us. The funds raised from this auction will contribute towards the restoration of the David Sassoon Library in Mumbai. “We at Kala Ghoda Association have always had a bond with the David Sassoon Library. The entrance lobby of the library now doubles up as a literature section venue - its garden has always been a landmark for the annual Kala Ghoda Arts Festival.” For the uninitiated, The David Sassoon Library and Reading Room, one of the few remnants of a Bombay that exists only in sepia-toned memories, and the first building to come up at the southern end of the Esplanade overlooking the Kala Ghoda square, has since its completion in 1870, been a landmark. The David Sasoon Library and Reading Room is being jointly restored by JSW Foundation and Israel Consulate. The architect is Abha Narain Lambah. This move by Kala Ghoda Association will help restore one of the oldest surviving Mumbai libraries bearing the benevolent legacy of a Baghdadi Jew merchant to its resplendent Victorian Neo-Gothic glory.

35वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आगाज़, 4 अप्रैल तक चलेगा मानव सभ्यता के विकास में हस्तशिल्प का अहम योगदान- मनोहर लाल सूरजकुंड मेला परंपरा, विरासत और संस्कृति की त्रिवेणी– मुख्यमंत्री राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की कार्यक्रम

योगराज शर्मा, चंडीगढ़, 19 मार्च- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज फरीदाबाद में आयोजित 35वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश की हस्तशिल्प, हथकरघा परंपरा को प्रदर्शित करने वाले इस मेले में उपस्थित होना गर्व की बात है। उन्होंने आजादी के अवसर पर इस मेले के आयोजन के लिए हरियाणा और केंद्र सरकार को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश-विदेश से यहां पहुंचे शिल्पकार, बुनकरों और पयर्टकों का हरियाणा की पावन धरा पर स्वागत करते हुए कहा कि यह मेला 1987 से हर साल आयोजित किया जाता है। इस साल इस मेले में हजारों की संख्या में बुनकर भाग ले रहें हैं, जिन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर मिलेगा। 15 दिन चलने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में पर्यटन पहंचेगे और इसके माध्यम से अन्य देशों के साथ संबंध और प्रगाढ़ होंगे। इस समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, उज्बेकिस्तान के राजदूत श्री दिलशाद अखातोव, प्रदेश के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवरपाल और परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे।

फसल की खरीद की तैयारी करें हरियाणा सरकार

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने वाली है। मगर सरकार की तरफ से मंड़ियों में फसल बिक्री के लिए अभी तक भी प्रयाप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। मंडियों में हर वर्ष रहने वाली अव्यवस्थाओं को देखते हुए सरकार सभी तैयारियां तुरंत पूरी करे, जिससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। साथ ही फसल का मंडियों से उठान बिक्री के 24 घंटे के अंदर सुनिश्चित किया जाए और किसानों को 48 घंटे के अंदर फसल का भुगतान हो। यहां जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि फसल की खरीद प्रदेश सरकार के लिए हर साल का रूटीन प्रोसेस है। इसके बावजूद किसानों को परेशानी में डालने की कोई कमी सरकार की ओर से नहीं छोड़ी जाती। जब पहले से सरकार को पता है कि कितने रकबे पर फसल की बिजाई हुई है तो फिर उसे खरीदने के दौरान किसी तरह की परेशानी खड़ी नहीं होने देनी चाहिए। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फसल खरीद के दौरान किसानों को परेशान करने के लिए सरकार व अधिकारी गलत तौर-तरीकों पर उतारू हो जाते हैं। इसकी वजह यह है कि किसानों ने सरकार के खिलाफ एकजुट होकर सफल आंदोलन किया और इसलिए ही सरकार हर मौके पर उनसे बदले की भावना रखने लगी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद शुरू होने वाली है। मगर सरकार की तरफ से मंडियों में तैयारियां तक नहीं की गई हैं। सरकार तमाम तैयारियां तुरंत प्रभाव से पूरी करे। अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं कि मंडी आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी न होने दी जाए। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार का 48 घंटे में उठान और 72 घंटे में फसल के भुगतान का दावा हर वर्ष खोखला साबित होता है। सरकार साजिशन किसानों को फसल का भुगतान लंबे समय तक नहीं करती है। जिसकी वजह से ऋण लेकर बुवाई करने वाले किसानों के सामने घोर संकट खड़ा हो जाता है, साथ ही किसानों की अगली फसल की बुवाई भी इससे प्रभावित होती है। वह सरकार से मांग करती हैं कि सरकार फसल का भुगतान 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल के उठान में भी किसी प्रकार की देरी ना हो। फसल के उठान में जानबूझकर देरी की जाती है, जिसके कारण मंडियां फसल से भर जाती हैं और फसलों से लदे किसानों के वाहनों का कई किलोमीटर का जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि गेहूं के उठान में देरी करने पर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार किसानों के लिए मंडियों में पीने की पानी की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, चौकीदार, लकड़ी के क्रेट का इंतजाम भी करे। साथ ही बारिश से गेहूं की फसल को बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल भी मंडियों में उपलब्ध कराए जाएं। इसके साथ ही हर वर्ष बारदाने की किल्लत रहती है। इसको देखते हुए सरकार एडवांस में ही आढ़तियों को जरूरत के अनुसार बारदाना उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि मंडी में अपनी फसल लेकर आने वाले किसानों के लिए किसान भवन में ठहरने, खाने-पीने की मुफ्त व्यवस्था की जाए।

Saturday, March 19, 2022

Switzerland embassy wrote back to WHRO

As we all know our World Human Right Organization is working at International Pace for the exchange of human rights activities. During our work we are delighted to get reply from Switzerland embassy from India where they appreciated our work and showed their interest in tend to work with our organization. Anyone around the world who wants to be the part of our organization is most welcome to join the same. Send your profile details. For fees or any other enquiry, contact us on whatsapp : +91-7011490810. Website: www.whrotrust.com HumanRights.Pro Human Rights Campaign Human Rights Commission World Human Rights Organization (WHRO) #humanrights #HumanRightsViolations #HumanRightsChallenge #HumanRightsCommission #humanrightsactivist #HumanRightsDay

Thursday, March 17, 2022

हरियाणा के मुख्यमंत्री को मिला कोविड-19 कमिटमेंट अवॉर्ड

मुख्यमंत्री ने कहा यह मेरा सम्मान नहीं सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान चंडीगढ़, 16 मार्च- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को एशिया वन मैगज़ीन ने कोविड-19 कमिटमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद प्रदेश की अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार और समाज के सामूहिक कल्याण में योगदान के लिए मिला। मुख्यमंत्री ने यह सम्मान लेते हुए कहा कि यह उनका सम्मान नहीं बल्कि प्रदेश के सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान है। यह सम्मान एशिया वन मैग्जीन की टीम द्वारा चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियो संदेश के माध्यम से एशिया वन मैग्जीन व अन्य अवार्ड विजेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के उन सभी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान है, जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह न करते हुए दिन-रात मरीजों की सेवा की और लोगों को महामारी के प्रति जागरूक किया। लॉकडाउन के बावजूद नहीं रूकी सेवा भावना मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद लोगों की सेवा भावना नहीं रूकी। उन्होंने घर-घर जाकर दैनिक आवश्यकताओं की चीजों और दवाइयां पहुंचाने का काम किया। लोगों ने घर से दूर फंसे जरुरतमंदों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की। इस दौरान सरकार ने भी जिम्मेदारी पूर्वक लोगों की सहायता की। मैं कोरोना वॉरियर्स का कृतज्ञ - मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं सभी कोरोना वॉरियर्स का कृतज्ञ हूं। उन्हीं की बदौलत हम प्रदेश में कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण करने में सफल रहे। मैं ऐसे मानव सेवकों का अभिनंदन करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। मुख्यमंत्री ने मैग्जीन की टीम का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य मौजूद रहे।

पंजाबी गायक अली ब्रदर्स, कश्मीरी कलाकार, उमर नज़ीर ने 15वें सांस्कृतिक कार्यक्रम "रोशन" में आर्यन्स ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

मोहाली 17 मार्च । श्री। मुख्य अतिथि पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल थे। आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ अंशु कटारिया ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता की और आर्यन्स ग्रुप के सैकड़ों छात्र और पूर्व छात्र जिनमें लॉ, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, नर्सिंग, बी.एड. समारोह में कृषि, पैरामेडिकल, पॉलिटेक्निक ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। आर्यों के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर, उत्तर पूर्व आदि राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने प्रदर्शन से पूरी भीड़ को मंत्रमुग्ध कर दिया। अली ब्रदर्स ने "सामन", "तेरी उम्मीद", "रश्के कमर", "दम गुटकू", "हल्का हलका सुरूर" आदि पर अपने लाइव प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नज़ीर ने "रिंडा हो", "दिलबरो" पर प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ", "हा शेर सावरो", "रोशाय", "चानी बापथ" आदि कलाकारों को भी संगीत उद्योग में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। श्री। राकेश अग्रवाल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि आर्यन्स ग्रुप में पूरे भारत के छात्र हैं जो विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से अपनी-अपनी संस्कृति को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के अलावा पाठ्येतर गतिविधियां भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। वे छात्रों के समग्र विकास में मदद करते हैं। विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को दिखाते हुए, रोहित और समूह द्वारा भांगड़ा प्रस्तुत किया गया, जबकि खुशी और समूह ने झूमर, मीराज़ हुसैन और समूह ने बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रेरित किया। मनप्रीत और ग्रुप ने लुडी पर परफॉर्म करते हुए अपने-अपने तरीके से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रो. रोशन लाल कटारिया, श्रीमती रजनी कटारिया (संस्थापक), डॉ. परवीन कटारिया, महानिदेशक; प्रो. बीएस सिद्धू, निदेशक, आर्यन्स ग्रुप; डॉ. जेके सैनी, निदेशक, आर्यन्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग; डॉ गरिमा ठाकुर, उप निदेशक, आर्यन्स ग्रुप; श्रीमती कुसुम सूद, डीन, शिक्षाविद; श्रीमती मनप्रीत मान, डीन छात्रवृत्ति विभाग; श्री मनु कटारिया, मुख्य वित्त अधिकारी; इस अवसर पर श्री नवदीप गिरधर, संपर्क अधिकारी आदि भी उपस्थित थे। मीडिया समन्वयक

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा को पार कर चुका है।

चंडीगढ़, 17 मार्च राशन के डिपो पर पहुंचने वाले नमक में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। प्रदेश में गरीबों को हल्की क्वालिटी और पत्थर-कंकड़ वाला मिलावटी नमक दिया जा रहा है। सरकार नहीं चाहती कि गरीब व्यक्ति आराम से नमक-रोटी भी खा सकें। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि राशन डिपो के गेहूं, चीनी व सरसों के तेल में भ्रष्टाचार के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। वहीं अब नमक में भी भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। महंगाई की मार से लोगों की थाली से सब्जी व दाल गायब हो चुकी हैं। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आज भी हजारों परिवार ऐसे हैं, जो नमक-मिर्च के साथ रोटी खाने को मजबूर हैं। यही लोग राशन डिपो से नमक लेते हैं, लेकिन सरकार को न इनका पेट भरने की परवाह है और न ही इनके स्वास्थ्य का कोई ध्यान है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के प्रदेश में करीब 11 लाख राशन कार्ड हैं। प्रत्येक राशन कार्ड पर एक किलोग्राम प्रति माह के हिसाब से इनके लिए 11 मीट्रिक टन नमक आता है, जिसे 5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचेे जाने का प्रावधान है। लेकिन, इस नमक में भी ऊपर तक सांठगांठ करते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसलिए ही हर महीने अलग-अलग ब्रांड का नमक राशन डिपो पर सप्लाई होता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि इससे पहले खराब क्वालिटी का गेहूं, निम्न स्तरीय चीनी, एक्सपायर हो चुका सरसों का तेल भी राशन डिपो पर पहुंचता रहा है। इतने मामले सामने आने के बाद एक बार भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नमक के बिना कोई भी सब्जी, दाल या चटनी भी नहीं बन सकती। नमक ही किरकिरा होगा तो फिर इसका प्रयोग भी नहीं किया जा सकता। राशन डिपो से नमक खराब मिलने के बाद लोगों को मजबूरी में बाजार से भी नमक खरीदना पड़ रहा है। कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि अभी तक नौकरियों की बोली लगाने, रजिस्ट्री घोटाले, शराब घोटाला, पीडब्ल्यूडी के निर्माण घोटाले, नगर निगमों के सफाई घोटाले, चावल घोटाला, अनाज घोटाला आदि में भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाने के बाद अब गरीबों को दिए जाने वाले नमक में भी भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। गरीबों का पेट भरने की बजाए इस नमक के जरिए अपनी जेबों में नोट भरे जा रहे हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने होली मिलन पर दी सभी को बधाई

होली को सभी लोग श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं-आदेश गुप्ता नई दिल्ली, 16 मार्च। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज प्रदेश कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आपस में एक-दूसरे को गुलाल लगाया एवं रंगों की होली को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने सभी को बधाई एवं होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों के इस त्योंहार को भारत के सभी लोग प्रेम पूर्वक मनाते हैं। जैसे भारत में सभी जाति एक साथ सौहार्द पूर्ण तरीके से रहते हैं, वैसे ही होली में सभी रंगों का एक होना इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है। उन्होंने मीडियाकर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को भी होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत में बिना किसी भेद भाव किए सभी लोग आपस में मिल-जुल कर मस्ती के इस त्योंहार को आनंदपूर्वक मनाते हैं। इसलिए आप सभी होली को श्रद्धा और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। होली समारोह में भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल, श्री हर्ष मल्होत्रा एवं श्री दिनेश प्रताप सिंह सहित प्रदेश के उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारी सहित जिला के भी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Wednesday, March 2, 2022

जनप्रिय छवि और घर-घर तक पहुंच है सुमित प्रकाश की

योगराज शर्मा नई दिल्ली। शालीमार बाग विधानसभा के वार्ड 64एन यानि पीतमपुरा इलाके में इन दिनो घर घर पहुंच कर कोई व्यक्ति जनसंपर्क में लगा है तो वो हैं सुमित प्रकाश। रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन हों या फिर मार्केट्स के व्यापार मंडल, गली कूचे से लेकर कोठियों तक की एक एक समस्या को लेकर संघर्ष करने वाले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुमित प्रकाश की कार्यशैली को आज की दिल्ली अखबार ने नजदीक से देखा और परखा। बुजुर्गों के बीच घंटो बैठकर राजनीति और समाज की चर्चा और उनकी समस्याएं सुनना हो या फिर बच्चो के बीच पार्क मे जाकर बात करना। गली गली घूम कर महिलाओ का अभिवादन सतकार करके उनकी परेशानियां पूछना और उनको दूर करने मे जुट जाना सुमित प्रकाश की आदत में शुमार है। विधायक वंदना कुमारी की टीम के सबसे अनुशासित व कर्मठ सदस्य रहे सुमित प्रकाश सामाजिक गतिविधियों में बढचढ कर भाग लेते है। भले ही शिव बारात निकालने जैसे धार्मिक कार्य हो या फिर व्रत त्यौहारों पर भंडारे का आयोजन कर भाईचारा बढाने का प्रयास। इलाके से लेकर पूरी दिल्ली की समस्याओं के लिए चिंतित सुमित प्रकाश कहते है, कि जिस स्वच्छता के नाम पर भाजपा सीना तान कर अफनी तारीफें नही करती थकती, उसी भाजपा की एमसीडी में सरकार ने 15 साल मे एक भी सेनिट्रि लेंडफिल नहीं बनवाया। कूड़े का निपटान नहीं, इलाके में पार्क नहीं, हर बरसात में गलियो नालियों में पानी भर जाना, एमसीडी स्कूलों की दुर्दशा, जैसी समस्याएं साफ बताती है कि जनता अब भाजपा से परेशान होचुकी है। सुमित प्रकाश कहते हैं कि इस बार दिल्ली नगर निगम में 272 में से सभी सीटें एकतरफा आम आदमी पार्टी को मिलेंगी, ये जनता मन बना चुकी है।

होर्डिंग्स्-पोस्टरों से गंदी कर दी दिल्ली, एमसीडी और पुलिस ने आंखे मूंदी - हेडिंग

सड़को-गलियों में जनसंपर्क के लिए कर रहे है ध्वनि प्रदूषण- न्यूज के बीच मे स्लग नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के चुनाव आने वाले है । हालांकि न तो चुनाव आयोग ने कोई तारीख तय की है और न ही पार्टियों ने प्रत्याशी तय किए हैं। लेकिन टिकट के दावेदारों में से हर किसी ने अपने इलाके में पोस्टर होर्डिंग्स आदि लगाकर पूरी दिल्ली को गंदा कर दिया है। न ध्वनि प्रदूषण की चिंता है न लोगो की परेशानियों की फिक्र। दावेदार नेताओ ने अपने नाम के होर्डिंगस लगाकर रिक्शा और आटो को पूरे इलाके मे दौडाना शुरु कर दिया है। सबसे ज्यादा खराब हालत कहे तो रोहिणी और बवाना जिलो की होगी। किराडी विधानसभा का हाल तो और भी बेहाल है। रोहिणी के नेता भी कुछ पीछे नहीं। जिसकी जितनी हैसियत, उतने ही बडे होर्डिंग्स लगाकर लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचना शुरु कर दिया। रोहिणी मे मनीष चौधरी नाम के एक नेता ने तो अवंतिका बस स्टेंड चौराहे को बाप की बपौती समझ लिया है। महीनो से इन साहब के होर्डिंग्स लगे है, लेकिन मजाल है कि एमसीडी का कोई अधिकारी उनके होर्डिंगस उतारने की हिमाकत कर ले। ऐसे ही विजय विहार वार्ड 26एन में छुटभैये नेताओ नेताओं ने अपनी बीवियों के नाम के पोस्टरो से दिवारें गंदी कर दी है। आप पार्टी के तीन नेताओं ने तो लाखों बहा दिए पोस्टरों की राजनीति में लेकिन टिकट मिलेगी या नहीं, कन्फर्म नहीं। रोहिणी सेक्टर 16 आप नेता प्रदीप मित्तल भी ऐसे पोस्टर नेताओं में अगली लाइन में रहते हैं। पूरे इलाके में ध्वनि प्रदूषण फैलाते इनके बैट्री रिक्शा प्रचार करते रहते है, लेकिन कोई रोकने वाला नही। दो ही काम है इनके एक विधायक की जी हजूरी दूसरी सड़को पर पोस्टरो की भरमार। सीट लेडीज हो गई तो बीवी का नाम आगे करके पोस्टर होर्डिंगस बदल दिये हैं। कमोबेश ऐसी ही पूरी ही बाहरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली की हालत हो गई है। लोग परेशान हो गऐ। नियम तो ये है कि ऐसे दिल्ली को गंदा करके पोस्टर होर्डिंगस लगाने वालो पर बाकायदा एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। जवाब दें रोहिणी की पुलिस और एमसीडी कि कितने लोगो पर पिछले छह महीनो पर एफआईआर दर्ज करवाई है। हकीकत तो ये है कि न तो पुलिस के अधिकारियों को ही कुछ चिंता है और न ही एमसीडी के लोगो को फिक्र। ऐसे में कानून और नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इन नेताओं की खबर कौन लेगा। रोहिणी जोन एमसीडी के डिप्टी कमीशनर सतनाम सिंह से जब हमने इस बारे में पूछा तो उन्होने बताया कि लगातार नगर निगम इस बारे में स्पेशल ड्राइव चलाता है, और अब जिन जगहों पर इस खबर में बताया गया है, वहां भी विशेष कार्यवाही की जाएगी। इन होर्डिंग्स पोस्टर पर कार्यवाही करने वाले रोहिणी जोन के एओ ललित गुप्ता से इस विषय मे जब पूछा गया तो उन्होने कहा कि नेता रोजाना पोस्टर होर्डिंग्स लगाते है, हम लगातार उन्हें उतारते रहते है। लेकिन जब अवंतिका चौक पर महीनो से लगे मनीष चौधरी व अन्य नेताओं के होर्डिंग्स पर पूछा गया तो उनका जवाब था कि वो तो डीसी साहब ही बताएंगे। वो भी इलाके का दौरा करते रहते हैं। वही मीडिया के लिए जवाबदेह हैं। अब इन साहब से कोई ये पूछे कि पिक एंड चूज करके जो होर्डिंग्स छोडने का काम वो और उनकी टीम करती है, उस उनकी जेब तो भर सकती है, लेकिन क्या जमीर भी गंवारा करता है। जिस दिल्ली को साफ रखने की जिम्मेदारी का वो वेतन पाते है, उसे कितनी इमानदारी से वो निभाते है, जनता सब जानती है। चित्र में लगा अवंतिका चौक का होर्डिग बता रहा है कि नेताजी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे है और फरवरी खत्म हो चुका है, लिहाजा एक महीने से ज्यादा तो ये होर्डिंग लगा ही हुआ है।