Saturday, January 6, 2024

रोहिणी एमसीडी ने 18 रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशनो को सहभागिता मित्र बनाया

 


हाउसटेंक्स विभाग और आरडब्लूए पदाधिकारियों की बैठक संपन्न

योगराज शर्मा

रोहिणी में दिल्ली नगर निगम द्वारा सहभागिता दिवस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 45 RWA/CGHs से लगभग 150 सदस्यों ने भाग लिया सभी को सहभागिता योजना GEO TAGING तथा नया epic बनाने के विषयों पर विस्तार में जानकारी दी गई सभी सदस्यों की जागरूकता के लिए सहभागिता जिओ टेगिंग और यूपिक की जानकारी देने के लिए वीडियो का प्रदर्शन भी किया गया लगभग 18 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को सहभागिता मित्र के रूप में नियुक्त किया गया और भविष्य में ऐसे और अधिक सहभागिता मित्र बनने रहने का आश्वासन दिया गया उन्हें अपने सोसाइटी में अच्छा काम करने के लिए और निवासियों को योजना का समर्थन प्राप्त करने के लिए वेज और उचित सम्मान के साथ सहभागिता मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने सभी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए और उनकी समस्याओं का समाधान किया।