Sunday, February 28, 2021

भाजपा और आम आदमी पार्टी बच्चियों व महिलाओं के प्रति संवेदनशील नही है - खिचड़ीपुर झुग्गी झौपडी के बाल्मीकि दलित की 9 वर्ष की बेटी की हत्या की जांच रिटायर्ड जज से कराई जाए- चौ0 अनिल कुमार

 

फास्ट ट्रेक कोर्ट के द्वारा आरोपियों को तुरंत सजा दिलाई जाए और दलित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।- उदित राज

 


बाल्मीकि दलित की वर्ष बेटी की दर्दनाक हत्या की सच्चाई सामने लाई जाए- पुलिस मामलें को दूसरा रुप दे रही है- जय किशन

 

नई दिल्ली, 27 फरवरी, 2021 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने कल्याणपुरी विधानसभा के खिचड़ीपुर क्षेत्र की झुग्गी झौपड़ी में रहने वाले दलित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की। पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली वर्षीय दलित बेटी को अगवा करके उसकी हत्या और हाथरस कांड की तर्ज पर परिवार की मर्जी के खिलाफ पुलिस द्वारा रात में जबरन अंतिम संस्कार करने की रिटायर्ड जज द्वारा जांच कराने की मांग की है।

प्रदेश कार्यलय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद श्री उदित राज और प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जय किशन ने कहा कि बाल्मीकि दलित की बेटी को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट का ट्रायल शुरु करके आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए और दलित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। आक्रोषित जनता ने पुलिस पर पथराव किया क्योंकि पुलिस केस को दूसरा रुप देना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि हर 5.10 घंटे में एक बलात्कार हो रहा है, 2013 से 2020 तक बलात्कार के मामलों में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 2012 की तुलना में महिलाओं के साथ किडनेपिंग मामलों में 69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 

संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक श्री अमरीश गौतम और श्री वीर सिंह धींगान तथा प्रदेश कांग्रेस के एस.सी. विभाग के चैयरमेन श्री सुनील कुमार भी मौजूद थे।

 

श्री उदित राज ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्रालय के आधीन दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर समय और सीसीटीवी फुटेज में सबूत होने के बावजूद वर्ष की लड़की को दलित होने की वजह से गंभीरता से नही लियाजिसको बदमाशों ने अगवा करके गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस दोनो ने मामले को दबाने की कोशिश करके बताया कि लाश कटी हुई मिली और पोस्टमार्टम में बलात्कार की कोई पुष्टि नही मिली। श्री उदित राज ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दलित विरोधी हैउन्नावहाथरसलखनऊ या कहीं भी दलित के खिलाफ बलात्कार अथवा उत्पीड़न का मामलें सामने आते हैंतो भाजपा संरक्षित आरोपियां को सजा नही मिलती है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने ऐसा राम राज्य बनाने का तय कर लिया है जिसमें दलितों का काम सिर्फ सेवा करना ही है।

 

श्री उदित राज ने मांग की कि आम आदमी पार्टी के कल्याणपुरी वार्ड के उपचुनाव में उम्मीदवार अपराधिक पृवति के हैजिनके खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हैपुलिस द्वारा उनसे भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली मे अपराधों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील हैऔर दिल्ली में महिलाओं/बालिकाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न के मामलों पर यह कहकर पल्ला झाड़ लेते है कि दिल्ली पुलिस गृहमंत्रालय के आधीन हैजबकि गृहमंत्री अमित शाह शुरु से ही दूसरे राज्यों में चुनावों भाजपा की राजनीति थोपने में व्यस्त रहते हैउन्हें दिल्ली से कोई लेना देना नही है।

 

श्री जय किशन ने कहा कि खिचड़ी पुर जेजे कलस्टर में रहने वाले बाल्मीकि समाज के दलित की बेटी की हत्या के मामले को पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर पूरी तरह दबाना चाहती हैक्योंकि 7-8 हजार रुपये प्रतिमाह कमाने वाले की बेटी का फिरौती के लिए अगवा कोई क्यों करेगा। कल्याणपुरी विधानसभा की दर्दनाक घटना हैजिसकी भाजपा और आम आदमी पार्टी पूरी तरह अनदेखी कर रही है और यह दोनो ही सरकारें अपराधियों को सुरक्षा देने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का दलितों के प्रति दर्द जीरो नजर आता हैजबकि वे दलितां को आधार बनाकर ही सत्ता में आए थे। श्री जय किशन ने कहा कि भाजपा और आप पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं और दलित की बेटी की हत्या पर घड़ियाली आंसू बहा रहे है।

 

पूर्व विधायक अमरीश गौतम और वीर सिंह धींगान ने कहा कि बाल्मीकि दलित की वर्ष बेटी की दर्दनाक हत्या की सच्चाई सामने लाई जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस मामलें को दूसरा रुप देने जा रही है। उन्होंने दलित लड़की की हत्या में अंग बेचने वाला गेंग भी शामिल हो सकता हैपुलिस को इस पहलू को मददेनजर जांच करनी चाहिए। दोनो नेताओं ने कहा कि एक दलित व्यक्ति जो रोजमर्रा का जीवन ही मुश्किल से जी रहा हो उससे कोई क्या फिरौती मांग सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह प्रवृति है कि वह दलितों के खिलाफ अपराध करने वाले लोगों को संरक्षण देती हैऔर यही हाल दिल्ली की अरविन्द सरकार की है। श्री अमरीश गौतम ने कहा कि आप पार्टी के उपचुनाव उम्मीदवार जो कि अपराधिक मामलों में पहले से ही संलिप्त रहा हैउसकी भी पुलिस जांच करें। उन्होंने कहा यह पहला बार नही है कि अरविन्द केजरीवाल गुंडो को चुनाव मैदान में उतार रहे हो। उनके लगभग आधे विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज हैजो कि अरविन्द केजरीवाल और भाजपा के महिला सुरक्षा के वायदों की धज्जियां उड़ाते हैं।

 

दलित की बेटी की हत्या पर श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम उपचुनावों के पांचों वार्डों में कैंडिल मार्च निकाला और खिचड़ी पुर क्षेत्र में यह मार्च बाल्मीकि मंदिर ब्लाक से शुरु हुआ।

Ravidas Jayanti celebrated in State BJP office

 


New Delhi, 27 February.  The National President of Bharatiya Janata Party  SC Morcha Shri Lal Singh Arya has said the ideals of equality and unity and brotherhood as propagated by Sant Ravidas and others are also being followed by the Prime Minister Shri Narender Modi  in his work  philosophy of Sabka Sath, Sabka Vikas aur Sabka Vishwas.


Speaking at the 644th Jayanti programme of the Sant Ravidas here on Saturday, he said people today change the definition of society, religion or politics according to the prevailing times but  the saints of that era always stuck to their time tested ideals and principles.

The BJP Delhi President Shri Adesh Gupta, speaking on the occasion, said the way Sant Ravidas lived a simple life and shaped his personality is a living example for us to follow even today. He said he was always a source of inspiration for the Indian society. Shri Gupta said the path shown by the sant of equality and taking all together inspires us even today as his philosophy was  one should always do constructive work for the betterment of the society. In fact, Shri Modi is following the same principles now for the overall betterment of the society, he added.

The former Union Minister, Shri Satya Narain Jatiya, said his party always respects sants and religious heads and follows their ideals. Sant Ravidas’ entire life was devoted to people’s welfare and same should be our ideal in politics too, he added. The State Vice President Shri Karam Singh Karma, Secretary Smt. Sunita Kangra, President of State SC Morcha Shri Bhupendra Gothwal and its Mocha Office bearers were present on the occasion.

रोहिणी क्षेत्र में ‘आप’ उम्मीदवार पर पैसा बांटने का आरोप

 


नई दिल्ली, 27 फरवरी। दिल्ली नगर निगम उप-चुनाव में रोहिणी सी वार्ड से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राकेश गोयल ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार श्री रामचंद्र पर जनता को खुलेआम पैसा बांटने का आरोप लगाते हुए उनका नमांकन रद्द करने की शिकायत दर्ज कराई है।


श्री राकेश गोयल ने कहा कि ‘आप’ उम्मीदवार का जनता को पैसा बांटने का काम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में श्री गोयल ने फोटो जारी करते हुए क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की है।

प्रदेश के महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने इस क्षेत्र में पदयात्रा की थी, जिसके बाद भी ‘आप’ के नेताओं का पैसा बांटने वाला एक वीडियो वायरल हुआ था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पैसे के दम पर चुनाव जीतने का कुप्रयास कर रही है।

केजरीवाल सरकार केवल झूठे वायदों और प्रचार के दम पर चल रही है-भूपेन्द्र यादव

 

नगर निगम उपचुनावों में पाचों सीटों पर भाजपा का जीतना तय-आदेश गुप्ता

वोट उनको ही दें जो आपकी समस्याओं से परिचित हो-रामवीर सिंह बिधूड़ी

केजरीवाल सरकार काम करने की बजाय काम को रोकने का प्रयास कर रही है-मनोज तिवारी

केजरीवाल सरकार ने जो वादें किए उन्हें पूरा करने में असफल रही-गौतम गंभीर


नई दिल्ली, 26 फरवरी। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के आज यहां विश्वास जताया कि दिल्ली को बर्बाद करने वाले केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी की निगम उप-चुनावों में हार पक्की है। उन्होंने कहा कि जनता इन चुनावों में उन्हें सबक सिखाएगी और भाजपा के सभी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताएगी। दिल्ली के पांच सीटों पर होने वाले निगम उप-चुनावों के लिए सभी क्षेत्रों में पार्टी की ओर से रोड शो किए गए जिनमें श्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद श्री मनोज तिवारी, सांसद श्री गौतम गंभीर और भाजपा नेता श्री दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने जनता से सीधा संपर्क किया। 

श्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले छह सालों से केजरीवाल सरकार की लापरवाही और काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के पास ऐसी क्या मजबूरी है जो केंद्र सरकार की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं कर रही है। गरीबों को भवन निर्माण के लिए चार लाख रुपये तक मोदी सरकार देती है लेकिन दिल्ली सरकार ने उसे लागू ही नहीं किया, चाहे वह वृद्धा पेंशन की बात हो या फिर आयुष्मान भारत योजना की बात हो। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान योजना लागू नहीं किया गया है।  

प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कल्याणपुरी क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार श्री सियाराम कनौजिया के समर्थन में पदयात्रा निकालते हुए आज यहां दावा किया कि नगर निगम के उपचुनावों में पांचों सीटों पर भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि पांच निगम क्षेत्रों में से चार में आम आदमी पार्टी के पार्षद थे जो अब विधायक बन गए हैं लेकिन इसके बावजूद उनके क्षेत्र में बिजली, पानी, सफाई, सड़क, सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं क्योंकि आप सरकार काम करने की बजाए केवल झूठे वायदों और प्रचार के दम पर चल रही है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक और पार्षदों को न कोरोना काल में सेवा करते देखा गया, न सफाई करते देखा गया और न ही पलायन करने वाले गरीबों की मदद करते देखा गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं को हर जगह सेवा करते देखा जा सकता है। यही कारण है कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ करने को तैयार बैठी है। 

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल के विधायक और निगम पार्षद मिलकर दिल्ली को कूड़े का घर बना दिया है। दिल्ली की जनता बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने लोगों से उपचुनाव में अपने बीच के ऐसे प्रत्याशी को चुनने को कहा जो उनकी समस्याओं से पूरी तरह से परिचित हो और हर वक्त उनके साथ खड़ा रहे। इस पैमाने पर भाजपा प्रत्याशी खरा उतरते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश गुगरवाल स्थानीय हैं और वे त्रिलोकपुरी की जनता की समस्याओं से परिचित हैं लेकिन आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बाहरी हैं।  
 
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री मनोज तिवारी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में उप-चुनाव है, वहां पिछले छह सालों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। क्षेत्र में कोई पार्क, स्कूल, विद्यालय, कॉलेज और अस्पताल नहीं बना है। श्री तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर विकास ठप करने और झूठे एवं विनाश की नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी एक भी कारण बता दे जिससे लोग उन्हें वोट दें। दिल्ली को कूड़ेदान बनाने वाली केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार काम करने के बजाय काम को रोकने का प्रयास किया है। नगर निगम के विकास कार्यों को रोकना केजरीवाल के विधायक और निगम पार्षदों की नीति बन गई है।

सांसद श्री गौतम गंभीर ने कहा कि पिछले छह सालों से केजरीवाल सरकार की लापरवाही और काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के पास ऐसी क्या मजबूरी है जो केंद्र सरकार की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा शौचालय बनाने के लिए 30 से 40 हजार रुपये का ऋण मिलता है लेकिन दिल्ली के रेहड़ी-पटरी वालों को क्या मिलता है। पुर्नवास कॉलोनियों को अभी तक मालिकाना हक नहीं मिल पाया है, जबकि केजरीवाल ने यह वादा छह साल पहले किया था।  

शाहबाद डेरी क्षेत्र में भाजपा नेता श्री दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने रोड शो में भाग लिया और क्षेत्र की जनता ने उनका और भाजपा उम्मीदवार का जोरदार स्वागत किया।

Saturday, February 27, 2021

आज डॉ0 कफील खान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी से मुलाक़ात कर उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद कहा

 आज दिनांक 26-2-2021 शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत जी से उनके आवास पर डॉ0 कफील खान ने मुलाक़ात कर उनकी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद कहा

 


उन्होंने स्वास्थ्य के मौलिक अधिकार ( #HealthForAll # ) प्रस्ताव उनके समक्ष प्रस्तुत किया और राजस्थान सरकार को स्वास्थ्य बजट पर 3500 करोड़ रुपये के बजट पारित करने पर बधाई दी ।

 

मुख्यमंत्री ने डॉक्टर कफ़ील के अनुभव का स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी करने के लिए सदुपयोग करने की  इच्छा जताई और उनके उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके उत्पीड़न के ख़िलाफ उनके संघर्ष में पूरी मदद का आश्वासन दिया ।

Friday, February 26, 2021

बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'बाजी' का अनाउंसमेंट

 अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा लगाएंगे  'बाजी'





माइल स्टोन फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'बाजीका अनाउंसमेंट आज पटना में किया गया। इस मौके पर अभिनेत्री अक्षरा सिंहअभिनेता राकेश मिश्राफिल्‍म के निर्माता राघवेंद्र सिंहनिर्माता-निर्देशक कमलेश सिंहगीतकार सह पूर्व मंत्री विनय बिहारी,मनोज मतलबी और गीतकार पवन पांडेय मौजूद रहेजिन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस फिल्‍म के जरिये अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा बाजी’ लगाने वाले हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग मई महीने में  रांची और इसके आप पास के इलाकों में होगी। फिल्‍म संभवत: जुलाई – अगस्‍त में थियटरों में होगी। वहींइस मौके पर गीतकार पवन पांडेय का जन्‍मदिन भी मनाया गया।

इससे पहले फिल्‍म बाजी’ को लेकर निर्देशक कमलेश सिंह ने बताया कि बाजी’ की कहानी पटनाबनारस जैसे छोटे शहरों से शुरू होती है और दूसरे शहर तक जाती है। हीरो फिल्‍म में दर्शकों को सरप्राइज देने वाले हैंजिसका खुलासा हम अभी नहीं करेंगे। अभी बस इतना बता सकते हैं।  तकनीकी रूप से हम भोजपुरी में अच्‍छी फिल्‍म बना रहे हैं। सारे तकनीशियन बॉलीवुड इंडस्‍ट्री वाले होंगे। इस फिल्‍म का ट्रीटमेंट अलग है। ये लैंग्‍वेज सिर्फ भोजपुरी है। स्‍टोरी पूरी तरह से शहर की हैक्‍योंकि हम कहानी को गांव लेकर नहीं जा रहे हैं। फिल्‍म में हम धोतीकुर्ताबैलगाड़ी कुछ नहीं दिखा रहे हैं। हमारे कैरेक्‍टर शहर में रहते हैं। हम कह सकते हैं कि एक्‍शन और इमोशन से भरपूर सामाजिक फिल्‍म है। इस फिल्‍म में सबों का परफॉर्मेंस जानदार होंगे।

उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी दर्शकों के लिए एक बेहतरीन फिल्‍म है। इसमें सिर्फ भाषा भोजपुरी होगा। हमारी फिल्‍म के कैरेक्‍टर बिहार – यूपी से आते हैं और वे भोजपुरी बोलते हैं। कमलेश ने फिल्‍म के गीत संगीत को लेकर कहा कि हमारी फिल्‍म के अभिनेता और अभिनेत्री दोनों दिग्‍गज सिंगर हैंतो हमारी फिल्‍म संगीत के मामले में भी काफी बड़ी फिल्‍म साबित होने वाली है। अक्षरा सिंह ने कहा कि फिल्‍म बाजी’ का सब्‍जेक्‍ट बहुत ही बेहतरीन है। इसमें मेरी भूमिका बेहतरीन है। हम सबों के लिए यह फिल्‍म बना रहे हैं। सब लोग इस फिल्‍म से जुड़े और सराहें। मेरी यही ख्‍वाहिश है। वहींराकेश मिश्रा ने फिल्‍म के लिए आभार जताया और कहा कि बाजी में वो आपको देखने को मिलेगाजो आप सबों के साथ देख पायेंगे। यह मेरी अक्षरा सिंह के साथ पहली फिल्‍म है। इसको लेकर एक्‍साइटेड हैं। आप जो हमसे उम्‍मीद कर रहे हैंजब इसका ट्रेलर – टीजर आयेगा  तो आपको सरप्राइज करेगा।

गौरतलब है कि फिल्‍म बाजी’ के निर्माता सुरेश जोशीकमलेश सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं। निर्देशक कमलेश सिंह है और स्क्रिप्‍ट रजनीश वर्मा का है। लिरिक्‍स विनय बिहारीमनोज मतलबीऔर पवन पांडेय का होगा। पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।


 

उत्तरी दिल्ली के महापौर ने चांदनी चौक स्थित हनुमान मंदिर का किया निरीक्षण



 

उत्तरी दिल्ली के महापौर, श्री जय प्रकाश ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन से हनुमान मंदिर के संबंध में प्रस्ताव पास होने के बाद चांदनी चौक जा कर हनुमान मंदिर का जायजा लिया। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष, श्री छैल बिहारी गोस्वामी और नेता सदन, श्री योगेश वर्मा भी उपस्थित थे।    

महापौर श्री जय प्रकाश ने बताया कि हनुमान मंदिर के संबंध में आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सदन में सभी दलों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास कर दिया है। अब यह प्रस्ताव दिल्ली सरकार एवं उपराज्यपाल महोदय को भेजा जाएगा। ताकि इसे धार्मिक मामलों की समिति में भेज कर किसी भी तोड फोड की कार्यवाही पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को भी सदन की बैठक में किसी तरह की फोड की कार्यवाही ना करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जन आस्था की भावना को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हनुमान मंदिर के लिए प्रस्ताव लाने का निर्णय किया था। उन्होंने कहा कि करीब 60 वर्षों से हनुमान जी की प्रतिमा चांदनी चौक में स्थापित थी जिसे पुर्नविकास व सौन्दर्यीकरण कार्य के कारण हटा दिया गया था। उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा स्थापित हनुमान मंदिर का निरीक्षण कर हमने स्थिति का जायज़ा लिया है और सर्वदल बैठक का आयोजन किया। उस बैठक में लिए निर्णय के अनुरूप उस मंदिर की सुरक्षा हेतु यह प्रस्ताव सदन के नेताश्री योगेश वर्मा द्वारा पटल पर प्रस्तुत किया जिसे विपक्ष के नेता श्री विकास गोयल तथा कांग्रेस दल के नेताश्री मुकेश गोयल द्वारा समर्थन करने के उपरान्त सर्वसम्मति से पारित किया गया। यह मंदिर सौन्दर्यकरण में कही भी बाधा नही हैं। जिस प्रकार ट्रांसफार्मर मध्य पट्टि का पर स्थापित है यह भी वही पर है।  


Thursday, February 25, 2021

Join World Human Rights Organization

 


जीवन अनमोल है। सुख दुख इसी जीवन का अंग है। समाज का निर्माण इसलिए हुआ कि हम एक दूसरे के सुख दुख मे भागीदार बनें। इसी भागीदार का काम कर रहा है वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन।

संविधान ने हमें मौलिक अधिकार दिए है। इनकी रक्षा करना, उनके लिए जागरुकता फैलाना, सरकार व जरुरमंदो के बीच एक कडी का काम करता है वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन।
आपके सामने दो रास्ते है, या तो इस ओर्गेनाइजेशन से सीधे जुडकर इसके पदाधिकारी, सदस्य या वायलेंटियर बनकर सेवा करें। या फिर संस्था की मदद करके काम कर रहे लोगो के मददगार बनें।
आप क्या चाहते है। कब ज्वाइन कर रहे है आप ?
जरुरी औपचारिकताओं व सहयोग राशि या अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए वटसअप करें। 7011490810 WHRO

Asian Paints brings you Lamination Wala Ultima Protek in its latest TVC



Ultima Protek, with its Lamination Guard & 10 year warranty, saves the day for Matchmaker Ranbir Kapoor, who traverses through a town that takes lamination to the next level in this new TVC.


Homes are built with a lot of love and labour and so, those within want their homes to look picture perfect for years altogether. Asian Paints hence strives to be a part of the consumer journey in not just building their homes but also making sure they look beautiful for years together. The exteriors of the house that are subject to a lot of adversities of nature and Asian Paints Ultima Protek with its Lamination Guard technology provides complete protection to the exteriors of the home from Rain, Dust and Sun, along with 10 Years of Performance Warranty.


The new quirky ad for Ultima Protek is directed by the renowned director, Prasoon Pandey. This ad features the versatile Ranbir Kapoor in a never-seen-before avatar, as a Matchmaker, trying to find the right groom for a NRI girl travelling through a town that takes lamination to the next level and how their search ends at the perfect house. The campaign focusses on how only a house laminated with Ultima Protek stays truly protected from all elements of weather with the tagline, ‘Baarish, Dhoop aur Dhool ko Aane Do’.

 

Speaking about the new Ultima Protek ad, Amit Syngle, MD & CEO, Asian Paints Limited said, “Consumers are looking for solutions to keep their homes beautiful forever and todays homes are challenged by the vagaries of weather, right from heavy rains to extreme sun and the new age problems of dust. Over the years, Asian Paints has pioneered technology led innovations through its product offerings to bring to consumers nothing but the best. Lamination Guard technology in Ultima Protek is designed to laminate their homes and protect its beauty for years to come. This campaign clearly establishes Ultima Protek, with its Lamination technology, as the Gold Standard of exterior paints.”

एशियन पेंट्स के लैमिनेशन वाले अल्टिमा प्रोटेक ऐंड में रणबीर कपूर बने मैचमेकर



घर काफी प्यार और मेहनत से बनता है, इसलिए घर में रहने वाले लोग चाहते हैं कि बरसों बाद भी उनका घर नया और खूबसूरत रहे—दिखे, साथ ही लोगों के बीच एक परफेक्‍ट और विशेष पिक्‍चर भी पेश करें। एशियन पेंट्स लोगों की इच्छा को मूर्त रूप देने के लिए ऐसा ही कुछ कर रहा है। वह घर बनाने में लोगों का महज हमसफर नहीं बन रहा है, बल्कि वह इस कोशिश में हमेशा जुटा रहता है कि बरसों बाद भी लोगों के घर खूबसूरत और नया ही नजर आएं। दरअसल, किसी भी घर का अंदरूनी हिस्सा तो काफी हद तक सुरक्षित रहता है, लेकिन उसके बाहरी हिस्से को कुदरत की कई विपरीत स्थितियों, जैसे— धूल, मिट्टी, बारिश, धूप, प्रदूषण आदि का सामना पड़ता है। कुदरत की इन्हीं विपरीत स्थितियों से लोगों के आशियाने को बचाने के लिए कंपनी लेकर आई है लैमिनेशन गार्ड टेक्नोलॉजी वाला एशियन पेंट्स अल्टिमा प्रोटेक, जिसके साथ कंपनी दस साल की परफॉर्मेंस वारंटी भी देती है। 

अपनी इसी खासियतों को कंपनी ने नए टीवी ऐड के जरिये प्रदर्शित भी किया है, जिसका निर्देशन मशहूर डायरेक्टर प्रसून पांडे ने किया है। ऐड में एक्टर रणबीर कपूर एक ऐसे मैचमेकर के अवतार में दिखाई देंगे, जैसे किरदार में उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। दरअसल, इस ऐड में रणबीर एक एनआरआई लड़की के लिए परफेक्ट दूल्हे की तलाश के क्रम में एक कस्बे से गुजरते हैं, तो वहां उन्हें एक ऐसा घर नजर आता है जहां लैमिनेशन को अगले लेवल तक पहुंचा दिया गया है। खास बात यह कि एनआरआई लड़की के लिए परफेक्ट दूल्हे की उनकी तलाश भी इसी परफेक्ट घर पर खत्म होती है। कुल मिलाकर, इस कैंपेन में यह दिखाया गया है कि अल्टिमा प्रोटेक के साथ लैमिनेट किया गया एक घर कैसे मौसमी बदलावों के बावजूद सुरक्षित रहता है। तभी तो कंपनी ने इसकी टैगलाइन रखा है, 'बारिश, धूप और धूल को आने दो।'

इस संबंध में एशियन पेंट्स लिमिटेड के एमडी और सीईओ अमित  सिंगले बताते हैं, 'आज उपभोक्ता अपने घरों को खूबसूरत एवं सुरक्षित बनाए रखने के लिए नए-नए साल्यूशंस की तलाश में हैं, लेकिन इस काम में उनके सामने काफी चुनौतियां आ रही हैं। इन्हीं चुनौतियों को देखकर एशियन पेंट्स ने अपने तकनीक के आधार पर किए गए इनोवेशन के दम पर कई प्रोडक्ट ऑफर किए हैं, जिससे लोगों को अपने घरों को सुरक्षित रखने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्‍प मिल सके। अल्टिमा प्रोटेक की लैमिनेशन गार्ड टेक्नोलॉजी लोगों के घरों को लैमिनेट करने के लिए डिजाइन की गई है, जिससे आने वाले कई सालों तक उनके घरों की खूबसूरती बरकरार रहती है।'

Tuesday, February 23, 2021

BECOME A VOLUNTEER OF WHRO- WHASAPP 7011490810

WHRO/YOGRAAJ SHARMA



 “Volunteers don’t necessarily have time, but they have a heart. As Volunteer, you will learn not just more about the needs of others, you will also learn more about your own needs and you will discover that in helping other, you help yourself most of all.

A Volunteer can be anybody. There is no age limit to begin a volunteer, no preferred categories, no salary specification, no special degree or work experience. All that is required is a dedication to the cause, sincerity about the work that one in doing and commitment to a regular and sustained efforts with the organization.” – MAHATAMA GANDHI
BECOME A VOLUNTEER OF WHRO- WHASAPP 7011490810

रामगोपाल वर्मा ने दो सगे भाइयों को बनाया "डी कंपनी" का गैंगस्टर



भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को कई कल्ट फिल्में देने वाला डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा जल्द ही अपनी नई फिल्म डी कम्पनी लेकर दर्शकों के सामने होंगे। इस फिल्म में वो एक बार फिर से मुंबई के गैंगस्टर्स की कहानी दिखाएंगे। राम गोपाल वर्मा ने अपनी कई फिल्मों में मुंबई में हुए गैंग वॉर की कहानी दिखाई है और एक बार फिर से वो दर्शकों को ऐसी की एक दिलचस्प कहानी सुनाने वाले हैं।


राम गोपाल वर्मा अपने अगले महत्वाकांक्षी फिल्म प्रोजेक्ट डी कंपनी से अभिनेता अश्वत कंठ को बॉलीवुड के नए दाऊद इब्राहिम और उनके भाई रुद्र कंठ को शब्बीर इब्राहिम कास्कर के रूप में लॉन्च कर रहे हैं।


अश्वत ने कहा, फिल्म उनके जीवन पर विस्तार से छूती है। रुद्र ने कहा, फिल्म डी कंपनी के गठन के बारे में बात करती है। दाऊद और शाबिर के बॉन्ड और उनकी यात्रा को दिखाती है।


आरजीवी ने फिल्म उद्योग में रियल भाइयों को पहली बार रील भाइयों की भूमिका निभाने के लिए रोप-अप करके एक तरह का कास्टिंग कूप बनाया है। भारतीय सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू में रियल ब्रदर्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री को देखने का अलग ही उत्साह रहेगा।


राम गोपाल वर्मा कहते हैं, “मैं खुद अंडरवर्ल्ड विषय पर विभिन्न परियोजनाओं को बनाने में शामिल रहा हूं, लेकिन डी कंपनी बनाने में जो विस्तार और शोध हुआ है वह अद्वितीय है। डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके भाई शब्बीर इब्राहिम कासकर के लिए मुख्य जोड़ी को निभाने के लिए सबसे आदर्श कास्टिंग की पहचान करना सबसे बड़ी चुनौती थी।


लीड पेयर कास्टिंग की पहचान और शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया के दौरान मैंने मेथड एक्टिंग ऑडिशन टेप्स को अपनाया। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैंने और मेरी टीम ने अश्वत और उनके असली भाई रुद्र की जोड़ी के निर्णायक निर्णय के साथ एक तूफान खड़ा कर दिया है।


अश्वत कंठ लगातार अपनी अभिनय साख को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे हैं। उन्हें एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को हैरान किया है। यकीनन राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म हिंदी फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट व्यवसाय में अश्वत और रुद्र के कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने डी कम्पनी की रिलीज से पहले एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो अपनी सफलता का श्रेय डॉन दाऊद इब्राहिम को देते हैं।


जब राम गोपाल वर्मा से पूछा गया कि डी कम्पनी सच्चाई के कितनी करीब होगी ? तो उन्होंने बताया, ‘मैंने डी कम्पनी की कहानी इनसाइडर्स से मिली जानकारी के आधार पर बनाई है। साल २००२ में आई मेरी फिल्म दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की लड़ाई पर आधारित थी और इस बार भी मैं ऐसी ही सच्ची कहानी लेकर आ रहा हूं।’ फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, जाली पर्ची छापकर वसूली कर रहे थे सतीश कलसौरा के कारिंदे

 


सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, जाली पर्ची छापकर वसूली कर रहे थे सतीश कलसौरा के कारिंदे
भाकियू चढूनी का करनाल युवा जिला अध्यक्ष करता था राहगीरों से उगाही
नई दिल्ली 
भारतीय किसान यूनियन चढूनी का करनाल जिला युवा अध्यक्ष अवैध वसूली करते पकड़ा गया है! शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर जालसाजी का भांडाफोड़ किया है! चढूनी का यह खास सिपहसालार सतीश कलसौरा जाली पर्चियां छापकर राहगीरों को ठग रहा था! यमुनानगर जिले के जठलाना थाने में मुख्य आरोपी सतीश कलसौरा व उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है! धोखाधड़ी का आरोपी सतीश कलसौरा गुरनाम सिंह चढूनी की यूनियन का जिलास्तरीय पदाधिकारी है!
सीएम फ्लाइंग ने एफआईआर दर्ज कराई है! एफआईआर में कहा गया है कि सेवा में प्रबन्धक अफसर थाना जठलाना जिला यमुनानगर आज मन SI मय SI अनिश न0 5/136 ,ASI हितेन्द्र कुमार न0 181/ AMB व ASI राजबीर सिह न0 181/AMB बा सवारी गाडी सरकारी HR 68B 7806 जिसका चालाक HC गुरमीत सिह न0370/PKL के बराये खुफिया डयूटी जगाधरी  बस अड्डा पर मौजूद था की मुखबार खास ने मुलाकी होकर सुचना दी की यमुना घाट गांव नगली  पर एक पुल का निर्माण सरकार दवारा किया जा रहा है जिसका निर्माणकार्य चल रहा है निर्माण कार्य पुरा होने तक सरकार दवारा लोगों कि आवाजाही की सुविधा को देख कर इसका ठेका सतीश कुमार वासी गांव कलसौरा थाना ईन्द्री को BDPO रादौर दवारा यमुना नदी पर घाट का ठेका दिया हुआ है कि जब तक पुल का निर्माण पुरा नहीं हो जाता तब तक सतीश ठेकेदार अस्थाई रास्ता यमुना पर बनाकर या नाव दवारा लोगों को नदी पार करवाने की सुविधा प्रदान करेगा और वहां पर एक बोर्ड लगाया जायेगा जिसके उपर यात्रीयों से लिये जाने वाले किराये कि सुची लिखी जायेगी जो मुताबिक आदेश कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिती रादौर ठेकेदार सतीश सरकारी आदेशों की उल्लंघना कर रहा है और आने जाने वाले यात्रीयों से सरकार दवारा निर्धारीत यात्रीयों से ज्यादा पैसे वसूल कर रहे है यदि मौका पर रेड की जाये तो ठेकेदार दवारा बिठाये गये व्यक्ति पर्चीयां काटते हुये काबु आ सकते है जिस पर मन SI ने अफसरान बाला को समय 11.45 AM पर सुचित किया और मौका पर साथी कर्मचारियों की सहयता से प्राईवेट व्हीक्ल के साथ रेड की गई जो मौका पर तीन व्यक्ति जिन्होने पुछने पर अपना नाम सतीश कुमार पुत्र जिया लाल वासी खुखनी थाना ईन्द्री जिला करनाल मो0 न0 9991904125, रजत पुत्र नरेश कुमार वासी गांव सन्धाली थाना जठलाना जिला यमुनानगर मो0 न0 9991149488, जोगिन्द्र पुत्र जयकरण वासी गांव गुमथला थाना जठलाना जिला यमुनानगर मो0 न0 9813968723, बतलाया हाजिर मिले जो सतीश कुमार पुत्र जिया लाल उपरोक्त के हाथ मे एक पर्ची की बुक थी जो वहा आने जाने वाले वाहनो की पर्ची काट रहा था रजत कुमार पुत्र नरेश कुमार वाहनो को रोक रहा था और पैसे ले रहा था जोगिन्द्र पुत्र जयकरण साईड में रखी एक चारपाई पर बैठा था आने जाने वालो को रोकने के लिये एक रस्सा बांध रखा था जब भी कोई व्हीकाल लेकर आता है तो वहा रस्सा खीच लेता है तकि आने जाने वाले व्हीकल रूक जाये जो मन SI ने साथी मुलाजमानों की सहायता से तीनों व्यक्तियों को काबू किया जिन्होने पुछताछ पर बतलाया की हमारे को सतीश कुमार ठेकेदार वासी कलसौरा ने  8000/- रूपयये  प्रति  माह पर रखा हुआ है और हमारे को कह रखा है की मोटरसाईकल 50 रुपये, कार 100 रूपये वा छोटा हाथी से  200 रूपये लेने है जो हमारे को एक रसीद बुक ठेकेदार ने छपवाकर दी हुई है जिसके उपर कोई भी पेजिंग नहीं है और ना ही हम रसीद के उपर पैसों की राशि लिखते हैं यदि कोई जबरदस्ती करता है तो हम उसके उपर पैसे लिख देते हैं अन्यथा  नहीं लिखते जो मन SI ने इस सम्बन्ध मे DC साहब यमुनानगर के PA को फोन किया की कार्यकरी अधिकारी पचायंत समिती रादौर को थाना जठलाना में भेजे जिस पर मन SI तीनों व्यक्तियों को लेकर थाना में पहुंचा जहां पर SI समे सिंह न0-150 थाना में हाजिर मिला और BDPO साहब रादौर श्री कंवरभान नरवाल मो0 न0 9416553757 थाना में हाजिर आया जिसने पर्चीयों को देख कर बतलाया की इस यमुना पुल का ठेका BDPO कार्यालय रादौर यमुनानगर द्वारा दिया गया है। जिसमें मुताबिक आदेश रेट लिस्ट से ज्यादा यह पैसे नहीं ले सकते, निर्धारित दरों अनुसार खाली मोटरसाईकिल से 5 रूपये किराया और सामान से लदी हुई मोटरसाईकिल से 10 रूपये किराया इसी तरह कार के 10 रूपये 15 रुपये ले सकते हैं, यदि ज्यादा पैसे लेते हैं तो इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। जो उपरोक्त द्वारा दिनांक 12.06.2020 को उक्त ठेका अनुसार वसूली शर्तों/नियमों की उल्लंघना की जा रही है। जो सतीश ठेकेदार ने अपने कर्मचारियों जोगिन्द्र, रजत व सतीश से घाट पर अवैध वसुली करवाकर आमजन/जनता को अनुचित हानि पहुँचाकर और स्वंय द्वारा खुद को अनुचित लाभ लेकर अपराध जेर धारा 407, 420, 120B IPC का किया है जो उपरोक्त तीनों आरोपी रजत, सतीश और जोगिन्द्र मय रशिद बुक जिस पर कोई भी बुक नंबर व रशीद नंबर अंकित नहीं है केवल पीले रंग की रशीदों पर काले अक्षरों हिन्दी में “पंचायत समिती रादौर यमुना घाट नागल-नगली, संधाला, संधाली व गुमथला राव” छपा है। जिसमें कुल 100 रसीदें/पर्ची हैं जिसमें से 1 से 72 तक पर्ची काटी हुई है 73 से 100 तक कि रसीदें बकाया है जिसकी पेजिंग करके व 1900 रुपये जो इन्होने अवैध वसूली करके प्राप्त किये थे वह SI समे सिंह को थाना में आकर पेश कर दिये हैं। इनके खिलाफ नियम अनुसार मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जाये  दरखास्त उपरोक्त से सरेदस्त सुरत जुर्म जेर धारा 407,420,120B IPC  का होना पाया जाने पर मुकदमा न0 31 दिनाकं 20.02.2020 U/S 407,420,120B IPC थाना  जठलाना दर्ज रजिस्टर किया जाकर  अफसरन बाला की सेवा मे भेजी जायेगी । नकल मिशल पुलिस मय असल दरखास्त आगामी तफतीश हेतू देकर SI समे सिह मय HC सतोश कुमार न0 370 को रवाना मौका घटना स्थल नगली घाट गुमथला का किया गया । इन्द्राज रिकार्ड विधि अनुसार किया गया ।

Monday, February 22, 2021

Shailesh Giri and Usha Mishra honored with 'FACE Rashtriya Gaurav Award



20th annual Face Group honors Shailesh Giri, founder-director of North India's number one PR compan with 'Face Rashtriya Gaurav Award 2021' , while Usha Mishra, managing director of Effective Communications Was awarded as the Guest of Honor. The program was held at JP Hotel in Padparganj.The award was presented by Delhi Assembly Speaker and Chief Guest of the program Ramnivas Goyal.The ceremony was chaired by Hafiz Osman, former commissioner of Uttar Pradesh, RTI. Alao, this award program of the Face Group honored selected 46 people from 20 states who had their own areas, such as social service, film, health, education, arts, literature, media, even during the Corona epidemic. Served the public in sports, administration etc.



The event was organised under the leadership of Dr. Mushtaq Ansari, Chairman of the FACE Group. Honourable guests like Zakir Khan-Chairman of Delhi Minorities Commission, MLA S.K.Bagga Advocate, Padmashree Jitendra Singh Shunty, ServoCon CMD - Haji Qamaruddin Siddiqui,President of Delhi State Momin Conference- Haji Mohammad Imran Ansari, Chief Editor of Tehzeeb Channel- Maroof Raza, Film Producer - Neeraj Gupta, NDA Pal Singh- Deputy Director of DDA Vigilance, Kalim Khan- Chairman, Care India and Research Foundation, Rajni Subba -  Founder of India Excise Organizatio and former National Commission for Scheduled Castes Co-ordinator - Haji Tajuddin Ansari and many others were present at the event.



Cultural and patriotic programs were also presented on the occasion, the act of poet Ana Dehalvi and junior Lata Mangeshkar Alvina Qureshi was mesmerizing.

शैलेष गिरी एवं उषा मिश्रा को 'फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड' सम्मान



नई दिल्ली । पड़पड़गंज स्थित जेपी होटल में  फेस ग्रुप की ओर से आयोजित संस्था के 20वें वार्षिक सम्मान कार्यक्रम में उत्तर भारत की नंबर वन पीआर कंपनी इफेक्टिव कम्युनिकेशन के संस्थापक—संचालक शैलेष गिरी को ‘फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2021’, जबकि इफेक्टिव कम्युनिकेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर उषा मिश्रा को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इन्हें यह अवार्ड दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनिवास गोयल के हाथों प्रदान किया गया। सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आरटीआई के पूर्व कमिश्नर हाफिज उस्मान ने की। उल्लेखनीय है कि फेस ग्रुप के इस अवार्ड कार्यक्रम में 20 राज्यों के उन चुनिंदा 46 लोगों  को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी अपने—अपने क्षेत्रों, मसलन— समाज सेवा, फिल्म जगत, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला, साहित्य, मीडिया, स्पोट्र्स, एडमिनिस्ट्रेशन आदि में जनता की सेवा की। 


फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान,विधायक एसके बग्गा एडवोकेट, पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, सर्वोकॉन के सीएमडी हाजी कमरुद्दीन सिद्दीकी, दिल्ली स्टेट मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी, तहजीब चैनल के मुख्य संपादक मारूफ रज़ा, फिल्म प्रोड्यूसर नीरज गुप्ता, डीडीए विजिलेंस के डिप्टी डायरेक्टर नियम पाल सिंह, केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष कलीम खान, इंडिया एक्सक्यूजिट ऑर्गेनाइजेशन की फाउंडर रजनी सुब्बा, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय को—ऑर्डिनेटर हाजी ताजुद्दीन अंसारी आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 


इस अवसर पर सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम भी पेश किए गए, शायर अना देहलवी एवं जूनियर लता मंगेशकर अलविना कुरेशी  की प्रस्तुति मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी

मंगल ग्रह मेष राशि से वृषभ में पहुंचे, किस राशि पर क्या होगा असर


 

मंगल ग्रह का आज यानी 22 फरवरी को साल का पहला राशि परिवर्तन हुआ। मंगल ने सुबह 5 बजकर 02 मिनट पर मेष राशि निकलकर वृषभ राशि में गोचर किया है। यह अब वृषभ राशि में 14 अप्रैल तक रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में मंगल का राशि परिवर्तन काफी महत्वपूर्ण माना गया है। मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल जातक में साहस और आत्मविश्वास जगाता है। इसके साथ ही कुंडली में मंगल शुभ स्थान पर विराजमान हो तो राजयोग दिलाता है। मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ेगा। जानिए मंगल ग्रह की चाल बदलने से आपके जीवन पर क्या पड़ेगा प्रभाव-


मेष- मंगल का राशि परिवर्तन आपके करियर ग्रोथ के लिहाज से शुभ साबित होगा। इस दौरान आप हर काम को शीघ्र करना चाहेंगे। गुस्से पर काबू रखें। प्रोफेशनल लाइफ में नए रास्ते तलाशना शुरू करेंगे।

वृषभ- इस दौरान आप अपने कार्यों में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। विवाहित जातक पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे। सपनों को पूरा करने के लिए आप हर संभव कोशिश करेंगे।


मिथुन- मिथुन राशि के जातक मंगल राशि परिवर्तन के दौरान ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। एक साथ आप कई काम करने में सक्षम होंगे, लेकिन हर काम में सफलता हासिल नहीं कर सकेंगे। यात्रा का योग बन सकता है।


कर्क- मंगल राशि परिवर्तन के दौरान आपको मिले-जुले परिणाम हासिल होंगे। इस दौरान आपको कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आप भावुक भी होंगे।

सिंह- सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर बेहद शुभ है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। धन-व्यापार से जुड़े कार्यों में सफल होंगे। यात्रा का योग बन सकता है।


कन्या- मंगल राशि परिवर्तन के दौरान आप हर काम को परफेक्शनिस्ट की तरह करेंगे। अपने कार्यों को सही ढंग से करेंगे और अच्छी प्लानिंग करेंगे। सेहत को लेकर चिंता रह सकती है।


तुला- मंगल गोचर के दौरान आपको सुख और शांति प्राप्ति होगी। आपके खर्च बढ़ने की संभावना है। इसलिए बेवजह धन से बचें। विवादों से दूर रहेंगे। अपने स्वभाव से लोगों का दिल जीतेंगे।

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले मंगल गोचर के दौरान अपनी इच्छाओं को पूरा करेंगे। हर चीज को जानने की कोशिश करेंगे। आपका व्यक्तित्व करिश्माई होगा। आपके विचार और ज्ञान स्पष्ट होंगे।


धनु- मंगल राशि परिवर्तन के दौरान आप नए दोस्त बनाएंगे। अपने मित्रों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान आप गुस्से पर काबू रखें। कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है।


मकर- मंगल गोचर के दौरान आप विनम्र होंगे। जिससे लोग आपकी तारीफ करेंगे। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।


कुंभ- मंगल गोचर के दौरान आप प्रगतिशील होंगे। चीजों को अलग ढंग से करने के लिए तैयार रहेंगे। वाद-विवाद से बचें। कार्यक्षेत्र में शुभ परिणाम हासिल हो सकते हैं।


मीन- आप इस दौरान अपने प्रियजनों और मित्रों के प्रति सहयोगी होंगे। धैर्य के साथ कामों को करने से सफलता हासिल होगी। कला और संगीत के प्रति झुकाव हो सकता है। गुस्से पर काबू रखें।

Sunday, February 21, 2021

रितेश पांडेय के नये गाने में तिलकधारी पुरोहित की धर्मपत्नी की कथा और व्यथा हुआ वायरल

 


हेलो कौन फेम भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर - एक्टर रितेश पांडेय का नया गाना आज पत्नी की कथा और व्यथा – घंटी’ आज रिलीज के साथ वायरल हो गया है. पत्नी की कथा और व्यथा – घंटी’ गाने का थीम एक तिलकधारी पुरोहित और उनकी धर्मपत्नी की कथा व व्यथा पर आधारित है. इसमें रितेश पांडेय खुद पुरोहित के किरदार में नजर आ रहे हैंजबकि उनकी पत्नी की रूप में नीलम गिरी की केमेस्ट्री बेहद आकर्षक है. रितेश का यह गाना वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका हैजिसको रिलीज के बाद महज कुछ ही घंटों में 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

लिंक : https://youtu.be/-vzy_5kJae4

पत्नी की कथा और व्यथा – घंटी’ के रिलीज के बाद रितेश पांडेय ने कहा कि यह गाना हमने अपने अंदाज में प्रस्तुत किया है एक पति की कलम से....  तो आप लोग इस गाने को सुने और अपना प्यार स्नेह दीजिये. आपको बता दें कि रितेश पांडेय भोजपुरी के नए जेनरेशन के वायरल स्‍टार हैंजिनके गाने Hello Kaun, लहंगा लखनऊआ जैसे कई गानों ने म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में धमाल मचाया था.

रितेश पांडेय गीत संगीत के साथ अच्‍छे एक्‍टर भी हैं और उन्‍होंने अपनी कई फिल्‍मों में शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने का काम किया है. अभी उनकी फिल्म डोली रिलीज को तैयार हैजिसमें वो अक्षरा सिंह के साथ नजर आने वाले हैंजबकि हाल ही में रितेश ने दो फिल्म  'प्रजातंत्रऔर 'दंगाकाजल राघवानी के साथ साइन की है.


Saturday, February 20, 2021

Chief Minister Trivendra Singh Rawat gave the clap for Mahurat of Karan Razdan's Film Hindutva

 


Chief Minister Shri Trivendra Singh Rawat gave the clap for mahurat of Hindi Film ‘Hindutva’, at his residence in Dehradun ,Uttarakhand . The cast comprises legendary Dipika Chikhalia, Bhajan Samrat, Anup Jalota, Ashish Sharma, Sonarika Bhadoria, Ankit Raaj, Satish Sharma, Mohd. Reza, amongst others. The maiden feature film of Karan Razdan Kreatives production house is produced by  Natarajan Balasubramaniam, Mukesh Gaba, Sharon Nadan and Karan Razdan. It is written and directed by Karan Razdan. The music is composed by Ravi Shankar and the lyrics are written by Shweta Raj.  Entire Film will be shot in Uttarakhand.  


Writer-Director Razdan said the movie would project the virtues of love, sacrifice and compassion. He revealed that he would soon launch another movie in Uttarakhand.


Anup Jalota sang a few lines from his new composition on the occasion which everyone enjoyed.


The lead actor of the movie Ashish Sharma presented the theme dialogue. Sharma who is a top TV actor presented it with professional ease and expertise.


Present on the occasion were MLA KC Gehtodi, KS Panwar, Information Secretary Dilip Jawalkar, Nodal Officer of the Uttarakhand Film Development Commission, KS Chauhan, senior journalist Anjali Nauriyal, BJP’s State Working Committee Member Sumit Adlakha etc.


The filmmaker Karan Razdan said, “As you can see the entire cast and crew is on stage. My film is titled Hindutva and the crux of the film is love, there is nothing bigger than love in this world. Love is that key or way which can connect you to god” . The film revolves around childhood friendship, love, religion and politics.

उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया क्लैप करण राज़दान की फ़िल्म हिंदुत्व के लिए



उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फ़िल्मकार करण राज़दान की फ़िल्म हिंदुत्व के महूरत के लिए क्लैप दिया और बधाई दी। फ़िल्म के लेखक निर्देशक करण राज़दान हैं। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में अलग अलग जगह पे होगी। फ़िल्म के मुख्य कलाकार टीवी के जानेमाने कलाकार आशीष शर्मा ,सोनारिका भदोरिया , अंकित राज , भजन सम्राट अनूप जलोटा , दीपिका चिखलिया ,गोविन्द नामदेव ,सतीश शर्मा हैं।करण राज़दान क्रिएटीव्स प्रोडक्शन हाउस की पहली फ़िल्म नटराजन बालासुब्रमण्यम, मुकेश गाबा, शेरोन नादान और करण राज़दान द्वारा निर्मित है। संगीत रवि शंकर ने दिया है और गीत श्वेता राज द्वारा लिखे गए हैं।


इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उम्मीद जताई की जिस उद्देश्य के साथ यह फ़िल्म बनाई जा रही है वह उसे दुनिया तक पहुंचाने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व शब्द प्रेम, उदार और विश्वास का प्रतीक है। भारतीय संस्कृति सनातन संस्कृति है , और सनातन संस्कृति का आधार हिन्दुत्व है। 


करण राज़दान ने कहा कि फ़िल्म में प्रेम, बलिदान एवं सदभावना के मिलन को दिखाने का प्रयास किया जायेगा तथा दुनियाभर में हिन्दुत्व का संदेश देने का प्रयास किया जायेगा। लेखक-निर्देशक करण राज़दान ने ये भी कहा कि फिल्म प्रेम, त्याग और करुणा के गुणों को प्रदर्शित करेगी। उन्होंने खुलासा किया कि वह जल्द ही उत्तराखंड में एक और फिल्म शुरू करेंगे। 


अनूप जलोटा ने इस अवसर पर अपनी नई रचना से कुछ पंक्तियाँ गाईं जिनका सभी ने आनंद लिया। फ़िल्म के मुख्य अभिनेता आशीष शर्मा ने हिंदुत्व फ़िल्म के संवाद प्रस्तुत किये ।


इस अवसर पर विधायक केसी गहतोड़ी, के एस पंवार, सूचना सचिव दिलीप जावलकर, उत्तराखंड फ़िल्म विकास आयोग के नोडल अधिकारी के एस चौहान, वरिष्ठ पत्रकार अंजलि नौरियाल 

 , भाजपा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुमित अदलखा आदि थे। 


करण राज़दान ने ये भी कहा , “जैसा कि आप देख सकते हैं कि पूरी कास्ट और क्रू मंच पर है। मेरी फिल्म का नाम हिंदुत्व है और फिल्म का क्रेज प्यार है, इस दुनिया में प्यार से बड़ा कुछ नहीं है। प्रेम वह कुंजी या तरीका है जो आपको ईश्वर से जोड़ सकता है ”। फिल्म बचपन की दोस्ती, प्यार, धर्म और राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है।


Friday, February 19, 2021

Inauguration of TV Serial The Great Monk Swami Vivekanand was Held At Kolkata's Dakshineswar Temple



Today, the inauguration of upcoming TV serial the great Monk Swami vivekananda was held at famous Dakshineswar temple in Kolkata. The shoot for the the mega TV serial will commence from today with 250 crew members. The serial will be broadcasted in English, Hindi and all indian language. 


The show is jointly produced by Krishna Mishra, Kamal Mukut and Dr. Shalini Gupta.The first 60 Days shoot schedule will be held at the birthplace of Shri Ramakrishna in Dist. Hoogli, West Bengal. The inauguration was graced by the presence of the Director of the show, Krishna Mishra and it's producer Kamal Mukut. 


Present at the event, maker Krishna Mishra revealed the Starcast of the show- Kartik Jain will play the lead as Swami Vivekananda, Sourabh Agnihotri will be seen playing Rama Krishna, Piyush Suhane as Ram Kumar, Aakas Berry as Khudiram,   Shubh Laxmi das as chandramani, Kirti Adarkar as Raani Rosman,  Kedar Sharma as mathura and many others.

कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर में हुआ मेगा टीवी सीरियल 'द ग्रेट मॉन्क स्वामी विवेकानंद' का उद्घाटन



कोलकाता के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर में टीवी धारावाहिक 'द ग्रेट मॉन्क स्वामी विवेकानंद' का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के साथ ही 250 क्रू मेंबर्स के साथ इस मेगा टीवी सीरियल की शूटिंग भी शुरू हो गई। उल्लेखनीय है कि यह धारावाहिक अंग्रेजी, हिंदी, के साथ सभी भाषाओं में प्रसारित होगा।

इस टीवी शो का निर्माण कृष्णा मिश्रा, कमल मुकुट और डॉ. शालिनी गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शुरुआती दो महीने की शूटिंग का शेड्यूल श्री रामकृष्ण परमहंस के जन्मस्थान, यानी पश्चिम बंगाल के हुगली में आयोजित किया जाएगा। शो का उद्घाटन शो के निर्देशक कृष्णा मिश्रा एवं शो के निर्माता कमल मुकुट की उपस्थिति में हुआ।

उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित शो के निर्माता कृष्ण मिश्रा ने शो की स्टारकास्ट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद की मुख्य भूमिका कार्तिक जैन निभाएंगे, जबकि रामकृष्ण की भूमिका में सौरभ अग्निहोत्री, राम कुमार के रूप में पीयूष सुहाने, खुदीराम के रोल में आकाश बेरी, चंद्रमणि के किरदार में शुभ लक्ष्मी दास दिखेंगी। वहीं, रानी रोजमैन के रूप में कीर्ति अदारकर, मथुरा के रूप में केदार शर्मा के साथ कई अन्य अहम कलाकार भी टीवी शो में नजर आएंगे।

Diljit Dosanjh turns producer with Honsla Rakh, releasing on Dusshera 15th Oct, 2021!!



Actor, singer, songwriter, television presenter Diljit Dosanjh now turns film producer as he launches his production company Story Time Productions and starts the shoot of his very first film as a producer Honsla Rakh in Vancouver, Canada.  Honsla Rakh is a punjabi language feature film starring leading punjab stars Diljit Dosanjh, Sonam Bajwa and is the first feature film of actor Shehnaaz Gill after her big boss fame and also stars Shinda Grewal, the son of leading punjabi actor Gippy Grewal.  This all star cast comes together in this fun comedy romance film that is produced by Diljit Dosanjh and Diljit Thind, co-produced by Pawan Gill, directed by Amarjit Singh Saron, written by Rakesh Dhawan and has cinematography by Baljit Singh Deo, will be released worldwide on Dusshera, 15th October, 2021!!

'हौसला रख' के साथ दिलजीत दोसांझ बने निर्माता, दशहरा पर रिलीज़ होगी फिल्म

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।



अभिनेता, गायक, गीतकार, टेलीविजन प्रस्तोता दिलजीत दोसांझ अब फिल्म निर्माता बन गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस की शुरुआत कर दी है और इसी के साथ कनाडा के वैंकूवर में बतौर निर्माता 'हौसला रख' नामक अपनी पहली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। 'हौसला रख' पंजाबी भाषा की रोमांटिक—कॉमेडी फीचर फिल्म है जिसमें एक से बढ़कर एक पंजाबी सितारे काम कर रहे हैं। इन सितारों में खुद दिलजीत दोसांझ लीड रोल में हैं, जबकि फिल्म की लीड हीरोइन हैं पंजाब की टॉप एक्ट्रेस सोनम बाजवा। 'हौसला रख' के साथ दिलजीत एक नई अभिनेत्री शेहनाज गिल को भी मौका दे रहे हैं। बिग बॉस फेम शेहनाज की यह पहली फीचर फिल्म है। इसके अलावा फिल्म में प्रमुख पंजाबी अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के पुत्र शिंदा ग्रेवाल भी नजर आएंगे। दिलजीत दोसांझ और दिलजीत थिंड द्वारा निर्मित, राकेश धवन द्वारा लिखित, अमरजीत सिंह सैरों द्वारा निर्देशित, पवन गिल द्वारा सह-निर्मित और बलजीत सिंह देव की सिनेमैटोग्राफी से सजी 'हौसला रख' दुनिया भर में इसी साल 15 अक्टूबर, यानी दशहरा के मौके पर रिलीज होगी।


Wednesday, February 17, 2021

विजय गुप्ता बंटी द्वारा लिखित पुस्तक 'बंटवारा और विस्थापन' पर परिचर्चा


 

दिल्ली के व्यापारिक नेता और समाजसेवी विजय गुप्ता बंटी द्वारा लिखित पुस्तक 'बंटवारा और विस्थापन' पर परिचर्चा।पुस्तक का प्रकाशन कनिष्क पब्लिशर्स ने किया है। --कश्मीरी पंडितों के दर्द को खत्म करने का वक़्त अब आना चाहिए। अब भी नहीं आएगा, तो कब आएगा? 1990 में कश्मीर घाटी में नरसंहार कर उजाड़े गए हिंदू परिवारों की जिंदगी 30 वर्ष से भी अधिक समय से हर रोज गहरे जख़्मों का दर्द सह रही है। इस पर अब तो मरहम लगना चाहिए। यह विचार विभिन्न वक्ताओं ने प्रकट किए। राम नगर-नैनीताल में श्री हनुमान धाम के संस्थापक आचार्य विजय ने कहा कि कश्मीरियत का मतलब ही यह है कि वहां हिंदू, मुस्लिम अन्य सभी के साथ रहने के अवसर हों। लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर शर्मा ने कहा कि अपने ही देश के नागरिकों का इतना लंबा विस्थापन दुखद है और व्यवस्था पर प्रशनचिह्न है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार सही समाधान करेगी। अखिल भारतीय ज्योतिष संघ के अध्यक्ष मनोज नैयर ने कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी ने भी हाल ही में संसद में भी यह मामला उठाया है। लगता है केंद्र सरकार अब इस समस्या के समाधान की तरफ जल्द ही बढ़ेगी। विजय गुप्ता की इस पुस्तक का विमोचन कुछ दिन पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्य नारायण जटिया ने किया था। उपन्यास रूप में यह पुस्तक उस परिवार की कहानी है, जिसे 1947 के बंटवारे की वजह से लाहौर की अपनी धरती और घर छोड़ने पड़े। वह परिवार कश्मीर में आकर रहने लगा, लेकिन 1990 में कश्मीर से भी उजाड़ दिया गया। परिचर्चा में अन्य वक्ताओं ने व्यापारिक समाज से जुड़े बंटी के लेखन को सराहा। कहा कि बंटी ने चरित्रों के माध्यम से 1947 और 1990 में उजड़े लोगों के दर्द का बखूबी चित्रण किया है। देश को झकझोरने वाले महत्वपूर्ण व संवेदनशील विषय पर बंटी एक अच्छे लेखक के रूप में उभरे हैं।

Monday, February 15, 2021

EVENTS AND FILMS COMPANY OPENING AT CHANDER VIHAR DELHI BY AMAN PARWANA ...

नेपाली एक्ट्रेस नीतू कोइराला अब इंडिया में कराएंगी अपनी संस्कृति की पहचान

प्रदीप फुटेला



किसी भी फील्ड में सफलता के लिए संघर्ष जरूरी है और संघर्ष के बाद जो लक्ष्य की प्राप्ति होती है उसका आनंद ही कुछ और है सपने तो सभी देखते हैं लेकिन सपने उन्हीं के सच होते हैं जो उन्हें हकीकत में बदलना जानते हैं और उसके लिए कठिन परिश्रम करना जरूरी है ऐसा ही एक संघर्षरत अभिनेत्री का नाम है नीतू कोइराला ।

 नेपाल काठमांडू निवासी नीतू विगत 12 वर्षों से नेपाल की  फिल्म इंडस्ट्री में कार्य कर रही है मॉडल ,एक्ट्रेस, डांसर नीतू कोइराला पिछले दिनों एक अवार्ड कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली आई हुई थी उनसे हमारी कई मुद्दों पर लंबी बात हुई नेपाल की राजधानी काठमांडू निवासी नीतू का जन्म व शिक्षा दोनों यहीं रहकर पूर्ण हुई है त्रिभुवन यूनिवर्सिटी से इन्होंने साइकोलॉजि व इंग्लिश विषय पर ग्रेजुएशन की है इनके परिवार का ताल्लुक क्योंकि राजनीति से है तो समाज सेवा की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से मिली फिल्मी फिल्म जगत से इनको बचपन से ही लगाव था स्कूल कालेज के मंचों पर भी इन्होंने नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया इसके अलावा भी अनेकों सांस्कृतिक मंच पर इनको इंटरटेनमेंट के लिए सम्मानित किया गया कालेज के बाद उन्होंने नेपाल व इंडिया की कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं फैशन शोज  में काम किया नेपाली  शार्ट फिल्म 72 घंटे में ही पूरी कर दी जिसमे इन्होंने लीड रोल किया है नेपाली म्यूजिक एल्बम में भी नीतू ने अभिनय के जौहर दिखाए हैं कई सरकारी विज्ञापनों में भी उन्होंने अभिनय किया है सम्मान 

नेपाल व इंडिया से दुबई कतर जैसे देशों में भी इनको अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है इंडिया नेपाल में होने वाले प्रतियोगिताओं में जूरी मेंबर की हैसियत से भी इनकी उपस्थिति रहती है नेपाल फिल्म फेस्टिवल 2019 की सदस्य हैं नेपाल के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी भी इनके पास है नेपाल आर्टिस्ट एसोसिएशन एसोसिएशन सदस्य भी है

 सामाजिक सेवाएं 

समाज सेवा का शौक भी इन्हें युवावस्था से ही है कई सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर गरीबों की आर्थिक सहायता स्वास्थ्य सेवा बुजुर्गों की मदद में भी यह हमेशा आगे रहती हैं लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाईहै । कुमाऊं केसरी के साथ साक्षात्कार में नीतू कोइराला ने बताया कि बिल्कुल फुर्सत नहीं मिलती अधिकांश समय सफर में ही व्यतीत होता है क्योंकि इनको इंटरनेशनल स्तर पर ख्याति प्राप्त है  उन्हों  देश-विदेश की संस्थाएं निमंत्रण देती हैं इसके बाद भी कुछ समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती हैं।

 भविष्य योजना

 नीतू ने बताया कि उन्होंने नेपाल की फिल्म इंडस्ट्री में जितना भी समय लगा है उसका उनको फल मिला है लेकिन अब उनकी इच्छा है कि वह नेपाल का नाम इंडिया में भी रोशन करें इसके लिए उन्होंने प्रारंभिक प्रयास शुरू कर दी हैं इंडिया की फिल्म इंडस्ट्री में भी कार्य करेगी इसके लिए नीतू मुंबई दिल्ली के कई डायरेक्टर  से मुलाकात कर चुकी है तथा उन्हें कई ऑफर भी मिले हैं वह बहुत ही सकारात्मक प्रभाव की कलाकार है वही कार्य  को पूरे समर्पण भाव से कार्य करती है समाज सेवा करती हैं  समाज के प्रति समर्पण के चलते मदर टेरेसा अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है आर्ट एंड कल्चर खेल समाज सेवा आदि क्षेत्र के विशेष लोगों को ही इस अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।

2017 में इस शालीमार बाग नार्थ वार्ड से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं प्रत्याशी श्रीमती सीमा शर्मा ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

 नगर निगम उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों ने प्रारम्भ किया सघन प्रचार


केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं सांसद मनोज तिवारी ने किया उपचुनाव प्रत्याशियों के कार्यालयों का उदघाटन

नई दिल्ली, 14 फरवरी। आगामी नगर निगम उपचुनावों के लिये भाजपा प्रत्याशियों ने आज रविवार अवकाश का लाभ उठाते हुए पदयात्राओं एवं बैठकों के माध्यम से सघन प्रचार किया और शालीमार बाग नार्थ एवं चौहान बांगर से प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का उदघाटन हुआ।


शालीमार बाग नार्थ वार्ड से प्रत्याशी श्रीमती सुरभी जाजू के चुनाव कार्यालय का उदघाटन आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद डॉ. हर्षवर्धन और सांसद मनोज तिवारी की उपस्थिति में किया। दिल्ली भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, जिला केशवपुरम अध्यक्ष राज कुमार भाटिया, पार्षद तिलकराज कटारिया, श्रीमती अंजू जैन एवं श्री सुजीत ठाकुर, पूर्व पार्षद श्रीमती ममता नागपाल, जिला प्रभारी श्री श्याम शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमती संतोष गोयल, प्रदेश प्रवक्ता श्री खेमचंद शर्मा के आलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उदघाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर प्रत्याशी का मनोबल बढ़ाया।

2017 में इस शालीमार बाग नार्थ वार्ड से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं प्रत्याशी श्रीमती सीमा शर्मा ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मंगोलपुरी के युवक रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी एवं उनकी पार्टी की ओछी प्रतिक्रियाओं को देखकर दिल्ली की जनता स्तब्ध है और इन्हीं उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को सबक सिखायेगी। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह अगले एक सप्ताह में घर-घर जाकर वोट चैक करने का कार्य पूरा कर लें और वोटरों को अधिकाधिक वोट डालने को प्रेरित करें क्योंकि जितना अधिक मतदान होगा उतनी प्रबल भाजपा की विजय होगी।

केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड काल में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के सेवा कार्य की प्रशंसा की और कहा कि जो सेवा एवं त्याग गत वर्ष कार्यकर्ताओं ने किया उसके परिणाम स्वरूप इस उपचुनाव में भाजपा को बड़ी विजय मिलेगी।

सांसद मनोज तिवारी ने वार्ड से दिवंगत भाजपा पार्षद श्रीमती रेनू जाजू के सेवा कार्य का स्मरण किया और कहा कि क्षेत्रवासी उनके कार्य की स्मृति में पुनः इस वार्ड से विजय बनायेगी।
   
रोहिणी-सी वार्ड से भाजपा प्रत्याशी राकेश गोयल ने आज रोहिणी सेक्टर 24 की जे.जे. कॉलोनी एवं शाहबाद डेयरी में पदयात्रा कर प्रचार किया और उत्तराखंड समाज की विशाल बैठक को सम्बोधित किया। दिल्ली भाजपा के महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, ज़िला भाजपा अध्यक्ष देवेन्द्र सोलंकी एवं पूर्व विधायक वेद प्रकाश के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता भी प्रचार में सम्मलित हुये।

सांसद मनोज तिवारी ने चौहान बांगर वार्ड से प्रत्याशी मौहम्मद नाजिर अंसारी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया और आज विधायक अजय महावर एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मोहन गोयल ने चुनाव प्रचार को दिशा दी।

त्रिलोकपुरी ईस्ट से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश गुगरवाल ने आज त्रिलोकपुरी की सेवा बस्तियों में प्रचार किया और जिला अध्यक्ष विनोद बछेती ने उनके समर्थन में कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित किया।

कल्याणपुरी से प्रत्याशी सियाराम कनौजिया ने आज विधायक अभय वर्मा एवं स्थानिय कार्यकर्ताओं के साथ सघन प्रचार किया। उन्होने कहा क्षेत्र में बसा पूर्वांचल समाज इस चुनाव में भाजपा को विजयी बनायेगा।

- मीडिया विभाग