Monday, August 31, 2020

NEHA SAXENA IS COVER GIRL OF SEPT 2020, AAJ KI DELHI


 

WE ARE HAPPY TO ANNOUNCE THAT COVER GIRL OF AAJ KI DELHI MAGAZINE, SEPT 2020 ISSUE IS NEHA SAXENA FROM GURUGRAM. SR. MODEL AND ACTRESS. EXPERIENCE MORE THE 2 YEARS IN PRINT SHOOTS, ADVERTISEMENTS, COMMERCIALS, AND FASHION ACTIVITIES. CONGRATULATIONS


YOGRAAJ SHARMA, EDITOR IN CHIEF
AAJ KI DELHI, NATIONAL ONLINE MAGAZINE
WHATSAPP FOR NEXT MONTH COVER GIRL
7011490810. YOGRAJSHARMA1@GMAIL.COM

Wednesday, August 26, 2020

HOW TO GROW YOU TUBE CHANNEL | YOUTUBE CHANNEL'S SUBSCRIBERS INCREASING ...

शुभस्टार एंटरटेनमेंट के वर्चुअल टैलेंट हंट में हुनरबाज़ो ने दिखाया अपना हुनर



वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन पेन्डेमिक टाइम में शुभस्टार एंटरटेनमेंट ने प्लस इंडिया वेंचर्स क साथ मिलकर नवोदित टेलेंट को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया ।

शुभस्टार एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर शुभम कुमार ने " पहचान हुनर की " नामक एक  ऑनलाइन प्रतियोगिता की  पहल की जिसमें

प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन दिखाने के लिए फैशन, कुकिंग, डांस, मेकअप और ड्राइंग केटेगरी राखी गयी जिसमे पुरे भारत के प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपना हुनर दिखाया ।

इस ऑनलाइन शो में प्रबंधन प्रमुख के रूप में एकता चौधरी, नेहा ढोंढियाल, रूचि रावत, स्वाति विश्वकर्मा, दीपा कश्यप, साधना त्रिवेदी, गीतिका सिंह, निशा पांचाल, गरिमा शुक्ला आदि  शामिल रहे।  "पहचान हुनर की" शो में वीटा सिंह, पूनम वर्मा, आरती गोस्वामी और सूर्या पडोल ने जज की भूमिका निभाई जबकि सोनल दत्ता और शालिनी कौशल ने जज और सलाहकार प्रमुख की भूमिका में मौजूद रहे और इस प्रतियोगिता को पिछली प्रतियोगिता की तरह सफल बनाने में योगदान दिया ।  यह ऑनलाइन प्रतियोगिता ज़ूम के माध्यम से आयोजित की गई,  जिसे  एंकर एकता चौधरी और लेइशा तोमर ने होस्ट किया जिसमें मेकअप केटेगरी में सलोनी गुलाठी, सीमा रावत, ज्योति तोमर , कुकिंग केटेगरी में रश्मि झा, रिचिता पुरोहित, स्वाति दुबे, ड्राइंग केटेगरी में स्नेहल सुनील पतोडक़र, रश्मि झा, आकांशा विश्वकर्मा, और फैशन  केटेगरी में पूजा गर्ग और अंजू चौहान विनर रहे जबकि डांस केटेगरी में अजय करमाकर, दिव्या डोबरियाल, तक्षिता दत्ता, अंशिका तोमर, कायरा कौशल ने बाज़ी मारी । इस शुभस्टार वर्चुअल टैलेंट हंट को शुभस्टार एंटरटेनमेंट बिज़नेस डेवलोपमेन्ट प्रमुख अशिता वर्मा और नेहा ढोंढियाल ने सफल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई । शुभम कुमार ने बताया कि हमारी कंपनी उभरती हुई प्रतिभाओ को आगे लाने के  लिए इस तरह के कार्यकृम करती रहेगी ।

Shubhstar Entertainment presents Virtual Talent Hunt... Pehchan Hunar Ki.



In the currently running pendemic of lockdown 

Shubhstar Entertainment teamed up with Plus India Ventures and come up with impressive initiative where people got chance to showcase their talent. 

Shubhstar Entertainment's Director Shubham kumar launched an online competition called 

"Pehchan Hunar Ki". 


In which people joined nd showcase there talent from all over india participated in categories of Cooking, Dancing, Fashion, Makeup and Drawing.

The Head of Managment handled by Ekta Paswan, Neha Daundiyal, Ruchi Rawat, Swati Vishwakarma, Deepa Kashyap, Sadhana Trivedi, Geetika

Singh, Nisha Panchal, Garima Shukla etc. 

Pehchan Hunar Ki judged by Veeta Singh, Poonam Verma, Aarti Goswami, Surya Paudal where as Sonal Dutta and Shalini Kaushal plays the role of Head Adviser and Contribute to making it successful as before. 

The Online Contest Organized and Managed by zoom where Ekta Paswan and Leishaa Tomar host the event.. And the winners of the mention categories were Makeup category: Saloni Gulathi, Seema Rawat, Jyoti Tomar.

Cooking Category: Rashmi Jha,  Richita Purohit, Swati Dubay. 

Drawing Category: Snehal Sunil Patodkar, Rashmi Jha, Akansha Vishwakarma, 

Fashion Category: Pooja Garg and Anju Chauhan were the winners and in the Dance category: Ajay Karamkar, Divya Dobriyal, Takshita Dutta, Anshika Tomar,  Kayra Kaushal beat it. 

Shubhstar Entertainment's Business developer Ashita Verma  along with Neha Daundiyal played a big role in the hunt. 

Shubham kuamr also said that Our Company will continue to do such programs to bring forth emerging talents.

काव्यजगत में मौलिकता के अभाव पर चिंता जताई



बहादुरगढ़। कलमवीर विचार मंच के संस्थापक कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने काव्यमंचों पर दिनोंदिन बढ़ती गुटबाजी, अवसरवादिता व रचनाओं की मौलिकता पर लगते प्रश्नचिन्हों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया के प्रसार के साथ ही नकली पत्रकारों के साथ साथ नकली कवियों की भी बाढ़ आ गई है। कवियों और लेखकों का समाज ने हर युग में सम्मान किया है और आजकल तो यह जीविकोपार्जन का भी बढ़िया माध्यम है। शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुए कुछ नौसिखिए नवोदित कॉपी पेस्ट तो कुछ हिंदी भी ठीक से न लिख पाने वाले पुराने कवि कट पेस्ट की प्रवृत्ति के चलते अपना धंधा चमकाए हुए हैं।
चोरी की रचनाओं के माध्यम से हाथ की सफाई दिखाने और अपने सुरीले कण्ठ के माध्यम से श्रोताओं की तालियां और आयोजकों से मोटा लिफाफा पाने वाले ऐसे सभी लोग देरसवेर बेनकाब भी हो जाते हैं, पर चोरी पकड़े जाने तक वे लोगों का काफी समय और धन बरबाद कर चुके होते हैं। यही नहीं ऐसे मामले बार बार प्रकाश में आने के बावजूद साहित्यिक चोरी का सिलसिला भी अन्य अपराधों की तरह बढ़ता ही जा रहा है जो गहरी चिंता का विषय है। कोई किसी की ग़ज़ल को गीत में ढाल रहा है तो कहीं एक ही हास्य रचना को दो जाने माने कवि अलग अलग मंचों पर अपनी कविता बताकर तालियां बजवा रहे हैं। मंच संचालन करने वाले कुछ कवि अपने समकालीन कवियों की श्रेष्ठ पंक्तियों को उनका नामोल्लेख किए बिना उद्धृत करके यह भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हैं कि यह उन्हीं की रचना है।
       कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी ने देश के सभी प्रतिभाशाली कलमवीरों व सामर्थ्यवान आयोजकों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त चोरों की पहचान कर उनके मंचीय बाहिष्कार की पहल कर काव्यमंचों की शुचिता बनाए रखने में सहयोग दें।

'जाम' लगाकर मौसम का आनन्द लो भाई!

जाम

बढ़ते ट्रेफिक जाम ने कर दी नींद हराम,
सड़कों पर हर ओर ही लगा हुआ है जाम।
लगा हुआ है जाम, काम कैसे निपटाएं,
पैदल भागें तो डर है कुचले न जाएं।
एक मित्र ने मुक्ति की युक्ति बतलाई,
'जाम' लगाकर मौसम का आनन्द लो भाई!

Tuesday, August 25, 2020

साहस दिखलाओ.... विद्यार्थी


हथियारों की होड़ में खूब लुटाया माल,

दुश्मन पर इनका कभी करोगे इस्तेमाल ?

करोगे इस्तेमाल या बस भण्डार भरोगे,

पड़े-पड़े बेकार हुए तो कहां धरोगे ?

दुष्ट पड़ोसी उकसाते, साहस दिखलाओ, 

जंग खा रहे हथियारों को काम में लाओ।

       कृष्ण गोपाल विद्यार्थी


देर न करो

--------------


आज़ादी के बाद भी क्यों हैं ये हालात,

खेतों को पानी नहीं, नदियों पर बरसात।

नदियों पर बरसात, छोड़ दो यह नादानी,

वरना सुनो,डुबो सकता है बाढ़ का पानी,

खतरे में है देश , न यूं बातों में टालो,

देर न करो, शीघ्र कोई उपचार निकालो।


बेबस है इन्सान

-------------------


एक तरफ भगवान है, एक तरफ विज्ञान।

इन दोनों के बीच में बेबस है इन्सान ।

बेबस है इन्सान, देखता ही रह जाता,

दोनों में से जब कोई अपनी पर आता।

वैज्ञानिक तो विध्वंसक प्रयोग कर रहे,

कुदरत की मनमानी से भी लोग डर रहे।


       - कृष्ण गोपाल विद्यार्थी



Monday, August 24, 2020

MAINU LAHANGA | COVER SONG | DANCE DISHA SINGH | YOGRAJ FILMS | THE 24X7...

YOUNG ENTREPRENEUR SACHIN KUMAR MEENA BECOME SENSATION IN INDUSTRY


There are many successful people in this world, who have achieved big milestones on their own. But it is a special thing to achieve success in today's era and stay on that platform. By the way, touching the heights in every profession in the world is considered a symbol of success and there are very few people in this world who have such courage.

               Today we will tell you about such a businessman who tried his hand in the field of business while studying from the University of Delhi and achieved success. Along with this, by joining this race of business competition, new dimensions are being created in the industry.

               Sachin Kumar Meena, who is a businessman. Those who live in Delhi-NCR. At the age of 25, businessman Sachin Kumar Meena is the founder and CEO of "Eklavya Events". Along with this, Sachin Kumar Meena is also a good artist. He has set an example for young people by achieving success at a very young age.

             Let me tell you that Sachin Kumar Meena has always been loyal and diligent towards her work, which was the only means to reach success. Therefore, Sachin Kumar Meena earned fame in the society due to her hard work and also provided an inspiring learning for the youth in the society. Not only did the family support Sachin Kumar Meena to become a successful businessman, but his friends also played well with him.

            Let me tell you that nowadays Sachin Kumar Meena is proving to be a very popular figure on social media. "Ekalavya Events" is the leading organizer company of India and is also being established as the organizer company of Rajasthan.

               Sachin Kumar Meena and his company worked with renowned Rajasthani artists. Also worked for Punjabi-Haryanvi songs.

               In such a short time, by performing day and night, not only himself, but also to enhance the talents of other artists and by presenting talent in front of people, they also led them to success. It would not be wrong to say that the successful businessman Sachin Kumar Meena proved that to achieve success, skill and passion are required.


Saturday, August 22, 2020

आईए आज करते हैं गायक-अभिनेता अरुण बख्शी के 'मन' की बात

              


                 प्रेम के विरह गीत,मिलन की आहत चाहत का जो बेबाक चित्रण सूफी संगीत में है, वह अन्यत्र दुर्लभ है।बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रख्यात अभिनेता,गायक, संगीतकार अरुण बख्शी ने इस विधा में भी उन बुलंदियों को छुआ है जो अनेक कलाकारों के लिए किसी सपने जैसा ही है। इस क्षेत्र में उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया है और इजहारे इश्क़ को एक नया अंदाज़ दिया है। सूफी पंजाबी लोक गीत संगीत की दुनिया में जो नाम आज आसमान की ऊँचाईयां छू रहा है, वह नाम अरुण बख्शी का ही है। उनके तीन ही म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं जिनकी अपार सफलता ने नये कीर्तिमान स्थापित कर उनके प्रशंसकों सहित करोड़ों संगीतप्रेमियों को उनका दीवाना बना दिया है। अरुण बख्शी का

 नया एलबम 'मन' अपने नाम के अनुरूप श्रोताओं के दिल

की गहराई में उतरकर उनकी हृदय वीणा के तार झंकृत करने में सक्षम है। "मन" शीर्षक से वीनस म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी इस भावपूर्ण सूफी गीत का मुखड़ा है --

"मन अट्केया बेपरवा दे नाल,

असां साह लैणा ओह्दे साह दे नाल !"


इस गीत को लिखा है अरुण जी के अभिन्न मित्र रहे मदन पाल ने और सुरों से सजाया है स्वयं अरुण बख्शी ने। एक फोनवार्ता के दौरान अरुण जी ने  बताया कि उनके आत्मीय मदन द्वारा रचित यह अंतिम गीत है। जिनके  नहीं रहने पर अरुण के लिए तो उनका गाया यह  बहुचर्चित गीत जैसे एक स्मृति गीत बन गया है। इस गीत की हृदयग्राही संगीत रचना अरुण बख्शी की ही है। छायांकन व निर्देशन मंगेश पवार का है। बिरेन्दर शर्मा द्वारा सम्पादित इस गीत को अरुण बख्शी और सुनैना दुबे पर फिल्माया गया है। नलिनी वशिष्ठ और रीना वशिष्ठ ने अरुण तथा परिशी शाह ने सुनैना के लिए कास्ट्यूम डिजाइन किया है। सुनैना दुबे कत्थक विशारद हैं और इस गीत के लिए नृत्य निर्देशन का दायित्व भी उसी ने  निभाया है। सूर्योदय सूर्यास्त व अन्य मनोहारी दृश्यों का कलात्मक छायांकन मंगेश पवार ने मुंबई से लगभग नब्बे किलोमीटर सुदूर गुजरात के वाडा में किया है। 

         एलबम में गायक अभिनेता अरुण बख्शी का लीक से हटकर प्रकट हुआ नया रूप दर्शक श्रोताओं को चकित करने के अलावा उन्हें एक नये भावलोक में विचरण करने के लिए विवश कर देता है। सुनैना की दर्शनीय युगलबंदी भी लुभावनी है। एक ओर जहाँ अरुण का दमदार व्यक्तित्व दृश्य को गरिमामय बनाता है, सुनैना की चपल मोहक भाव भंगिमा कुछ अलग ही समां बांधती है।

                     अरुण बख्शी का 'मन' उनके पूर्ववर्ती गीत 'दिलबर' और "बोल मिट्टी देया बाबेया" से भी द्रुतगति से लोकप्रिय हो रहा है। उक्त दोनों गीतों की दर्शक संख्या लगभग तीन मिलियन है जबकि 'मन'को रिलीज हुए अभी एक सप्ताह ही हुआ है और दर्शकों की संख्या एक लाख के करीब जा पहुंची है। वीनस म्यूजिक द्वारा रिलीज इस गीत को उनके प्रशंसक ही नहीं स्वयं अरुण बख्शी भी अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ कृति मानते हैं। उनकी वजनदार आवाज एक अलग ही असर डालती है। अरुण बख़्शी को कुंदनलाल सहगल के समकक्ष हठात् तो नहीं खड़ा कर सकते, पर, कुछ समानताएं तो हैं। 

       अरुण की कला यात्रा की बात करें तो अपने दौर के प्रसिद्ध गायक कुंदन लाल सहगल की भांति वह भी मूलतः अभिनेता ही हैं। वह भी उनकी तरह कभी नायक नहीं बने और अपने लिए  कभी पार्श्वगायन नहीं किया। सौ से अधिक फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा चुके अरुण ने अपने लिए न सही, मगर अजय देवगन, अक्षय कुमार, संजय दत्त जैसे सितारों के लिए ज़रूर पार्श्वगायन किया है। तीन सौ तेईस गीत गा चुकने के पश्चात उनके सिंगल म्यूजिक वीडियो आ चुके हैं। उनके गाये गीत इस कदर लोकप्रिय होते जा रहे हैं कि अब किशोर कुमार की तरह उनके लिए भी गायिकी ही प्रमुख हो गया है। अब देखने सुननेवाले अरुण के गीतों का इंतजार करते हैं। अरुण के प्रशंसकों का दावा है कि 'मन' को एक बार देखने सुनने के पश्चात आप भी उनके उसी प्रकार प्रशंसक हो जायेंगे, जैसे भारत कुमार अर्थात मनोज कुमार हुए हैं। मनोज कुमार तो अरुण बख्शी के गीतों के पुराने कद्रदान हैं, यह बात वह कभी पत्र तो कभी टि्वटर पर जाहिर करते रहते हैं। निश्चय ही आप भी अरुण बख्शी के 'मन' में झांकेंगे तो खुद को खुशबू और खूबसूरती की एक नई दुनिया में पाएंगे !


        कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

Wednesday, August 19, 2020

पौधारोपण करके आजादी का जश्न मनाया

 


आज की दिल्ली, योगराज शर्मा। सामाजिक संस्थाओ का देशप्रेम के साथ राष्ट्रभक्ति प्रकट करने का अपना ही एक तरीका होता है। ऐसा ही कुछ रोहिणी इलाके में हुआ जहां वाकिंग स्टार एनजीओ रोटी बैंक ने 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण के साथ साथ पौधे लगाकर दिल्ली की हरियाली बढाने के साथ साथ प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने का सुकार्य किया। इस मौके पर विधायक महेंद्र गोयल मुख्य अतिथि थे। सेक्टर तीन रोहिणी के रामलीला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में विधायक महेंद्र गोयल ने संस्था के कार्यो की सराहना की और कहा कि ऐसी संस्थाओ की दिल्ली और देश को जरुरत है। कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य हस्तियों में राजेश गोयल चेयरमैन दिल्ली कोपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कारपोरेशन, अनिल राणा आम आदमी पार्टी में रिठाला विधानसभा के नेता गैस्ट ओफ ओनर के रुप में मौजूद थे। इनके अलावा वाकिंग स्टार एनजीओ रोटी बैंक के डां सत्यवान राणा, अध्यक्ष दीपक जैन भगवान महावीर सेवा समिति, श्री अंकुश गोयल, अनिल जिंदल, साहिल गोयल, एडवोकेट निकुंज गुप्ता, निखिल गोयल, वैभव गुप्ता, नितिन मित्तल, हरजोत सिंह, भी शामिल थे। देशभक्ति के कार्यक्रमो के प्रस्तुतिकरण के बाद नेताओ ने जनसभा को संबोधित किया और पौधे लगाकर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने का संदेश दिया।




Tuesday, August 18, 2020

 

फैशन इंडस्ट्री में किंग ऑफ़ कॉन्सेप्ट्स के नाम से जाने जाते हैं अभिषेक वशिष्ठ, जो आस्था फैशन हब के डायरेक्टर हैं। अभिषेक वशिष्ठ भारत में एक ही ऐसी शख्सियत हैं जिनके बारे में ये अफवाह है की वो फैशन डिज़ाइनर हैं पर अभिषेक इंडिया के वन एंड ओनली क्रिएटिव कांसेप्ट मेकर हैं जो सिर्फ यूनिक क्रिएटिव कॉन्सेप्ट्स पर आधारित शोज ही करते हैं. अभिषेक जी के शोज में कोई मीनिंग फुल  कॉज जरूर होता है जो उनके काम को और फैशन फिगर्स से अलग एक अलग ही प्रभावशाली रूप में स्थापित करता है

इन दिनों अभिषेक जी अपने मोस्ट अवेटेड अनोखे कांसेप्ट "अल्फाज़ " को लेकर काफी चर्चा में हैं अल्फाज़ रोहित कुमार जो राजधानी दिल्ली निवासी हैं उनकी ज़िंदगी पर आधारित है अभिषेक वशिष्ट ने मीडिया से शेयर किया की जब वो रोहित से मिले और उन्होने रोहित की संघर्ष की कहानी सुनी तोह उनको आँखे नम हो गयीं. रोहित को शुरू से ही उच्चारण सम्बन्धी समस्या थी उनके अलफ़ाज़ कभी भी वो बयान नही कर पाते थे और इस वजह से रोहित को काफी बार तिरस्कार का सामना करना पड़ा, लोगो के द्वारा उनका मज़ाक उड़ाया जाता जिससे उनका आत्मविश्वास कई बार टूटा पर  रोहित ने हिम्मत नहीं हारी और हर बार खुद को खड़ा किया और दिन रात कड़ी मेहनत करके आज रोहित फिटनेस मोटिवेशनल  स्पीकर हैं.  अभिषेक वशिष्ट अलफ़ाज़ कांसेप्ट के माध्यम से समाज को ये सन्देश देना चाहते हैं की तुतलाने या हकलाने वाले लोगों का मज़ाक उड़ाना सामने वाले के लिए शायद 2 पल का मनोरंजन है पैर उस इंसान पर क्या बीतती है वो उस इंसान को ही पता होता है. कभी भी ऐसे उच्चारण सम्बन्धी किसी भी समस्या से ग्रसित किसी भी इंसान का मज़ाक कभी भी नहीं उड़ाना चाहिए !

अभिषेक कहते हैं की अगर कोई इस तरह की समस्या से ग्रसित है भी तो इसमें उस इंसान का तो कोई कसूर नहीं हैं ना. रोहित कुमार की इस प्रेरणास्पद संघर्ष की कहानी सुनकर ही अभिषेक वशिष्ट ने उनको एक नए नाम (अगस्त्य )के साथ फैशन इंडस्ट्री में लांच करने का निश्चय किया है. सही मायने में रोहित के अपमान,  निराशा,  संघर्ष की कहानी है " अल्फ़ाज़ " और रोहित जैसे लाखों लोगों के दर्द को बयान करेगा ये कांसेप्ट. इस कांसेप्ट में योगेश मलिक जी जो हमेशा इस तरह के समाज के लोगो के हित से सम्बंधित क्रियाविधियों पर अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहते हैं अभिषेक वशिष्ठ का साथ देते हुए नज़र आएंगे वही आलिया सिंह अहम् भूमिका में होंगी जो अभिषेक वशिष्ठ की न सिर्फ छोटी बहन हैं बल्कि आस्था फैशन हब की लीडिंग ब्रांड फेस भी हैं. दिल और दिमाग में कई बार हज़ारो सवाल होने के बावजूद भी रोहित ने सिर्फ इसलिए खुद को असहाय पाया क्युकी उनके अल्फाज़ो ने उनका साथ नहीं दिया पर उसी इंसान ने अपनी मेहनत से पूरी दुनिया को ऐसा बिना अल्फाज़ो वाला जवाब दिया की पूरी दुनिया निरुत्तर हो गयी ! "अलफ़ाज़" सिर्फ एक कांसेप्ट ही नहीं है ये एक प्रयास है जिसमे रोहित उर्फ़ अगस्त्य के दर्द को मरहम बना  कर हमारे किंग ऑफ़ कॉन्सेप्ट्स अभिषेक वशिष्ट उन लाखो बच्चों के ज़ख्मों पर लगाएंगे जो हर पल हर दिन इस तरह का अपमान सहन करतें हैं और ये आस्था ग्रुप का अब तक का सबसे मर्मस्पर्शी प्रोजेक्ट होगा!

गुरबाणी बेचने के मामले की सिरसा को पत्र लिखकर सफाई माँगेगे : जीके


नई दिल्ली(17 अगस्त 2020) गुरुद्वारा बंगला साहिब के नाम पर यूटयूब पर गुरबाणी का प्रसारण कर रहें पेज पर विवाद हो गया है। 'जागो' पार्टी ने उक्त पेज को कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा का आधिकारिक यूटयूब पेज बताया है। साथ ही दावा किया है कि उक्त पेज का 'गूगल एडसेंस' खाता बना हुआ है तथा हर साल औसतन 49200/ अमेरिकी डाॅलर पेज के मालिक के पास जा रहें है। 'जागो' पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने सिरसा को इस मामले में 37 लाख रुपए सालाना के लाभार्थी के बारे चुप्पी तोड़ने की सलाह मीडिया के सामने उक्त खुलासा करते हुए दी। जीके ने कहा कि जिस पेज पर गुरुद्वारा बंगला साहिब से लगातार गुरबाणी का प्रसारण हो रहा है, उस पेज के अबाउट सेक्शन में साफ लिखा है कि यह पेज सिरसा का आधिकारिक पेज है और म्यूजिक सेक्सन में पंजीकृत है। इसलिए आटे के बाद अब गुरबाणी बेचने के मामले में सिरसा की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। 

जीके ने साफ कहा कि पहले हम सिरसा को एक पत्र लिखकर इसके बारे सफाई माँगेगें, यदि सफाई तर्कसंगत नहीं हुई तो फिर अगली कानूनी कार्रवाई के बारे विचार करेंगे। जीके ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि सिरसा ने अपने पेज को गुरुद्वारा बंगला साहिब के लाइव के लिए क्यों चुना, जबकि कमेटी के 2 पेज यूटयूब पर पहले से मौजूद थे। जिसमें एक 2017 में बना है और एक 2019 में, दोनों में क्रमवार 1600 तथा 268 अमेरिकी डाॅलर अभी तक आए है। आखिर सिरसा को कमेटी के पेज का नाम गुरुद्वारा बंगला साहिब करने की क्यों नहीं सूझी, यह बड़ा सवाल है। जीके ने इस पेज पर गुरबाणी प्रसारण के दौरान बीच में गूगल द्वारा विज्ञापन चलाने के सबूत पर एक वीडियो भी चलाकर दिखाई। जीके ने कहा कि जहाँ यह गुरबाणी के प्रसारण का निजी फायदा उठाने का मामला है वहीं गुरबाणी रोककर विज्ञापन चलाने से गुरबाणी की बेअदबी भी हो रही है। 'जागो' के महासचिव परमिंदर पाल सिंह ने इसे कंटेंट व काॅपीराइट एक्ट का दुरुपयोग बताया। क्योंकि उस पर कमेटी का हक बनता है। परमिंदर ने सवाल किया कि सिरसा की जिम्मेदारी इस कंटेंट चोरी को रोकने तथा काॅपीराइट पर कमेटी का हक जताने की थी। पर सिरसा खुद कंटेंट को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल करने के दोषी नजर आ रहें है। परमिंदर ने सिरसा की मीडिया कंपनी एमीनेट एडमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की जानकारी भी साझा की। इस मौके 'जागो' के प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह शाहपुरा तथा अन्य मौजूद थे।

Sunday, August 16, 2020

चित्रो के माध्यम से प्रकृति का सौंदर्य दिखाने का प्रयास


 कोरोना काल में पाली जिले के रोहट तहसील के दिवांदी गांव के निवासी चंद्रशेखर ने एक ऐसी 21 वीं सदी की चित्रकारी की है जो रहस्यों से भरी हुई है और उन्होंने अपनी चित्रकारी के माध्यम से प्रकृति की सच्चाई को उजागर किया है । इस पेंटिंग का नाम जोकोरमा वॉर 3 यानी जोकोरमा विश्व युद्ध 3 है यह पेंटिंग जितनी आप को दिख रही है उससे कहीं ज्यादा रहस्यों से भरी हुई है । इसे बनाने में चंद्रशेखर को लगभग  260 घंटे लगे और यह लगभग 40 दिनों में बनकर तैयार हुई । इनका एक यूट्यूब चैनल जिसका नाम मिस्टर सीएम है । वहां पर इस पेंटिंग का वीडियो जारी किया गया है । आप यूट्यूब पर जोकोरमा सर्च करके इस पेंटिंग को बहुत करीब से देख सकते हैं और इस चित्रकारी के रहस्य को निकाल सकते हैं  यहां पर जो यह पृथ्वी के अंदर इंसान दिखाई दे रहा है , इस इंसान का नाम अर्थुमन

है । अतः अर्थ आर्ट ह्यूमन

यानी पृथ्वी का इंसान चित्रकार जिसने ऐसा रंग बना दिया जिसका अस्तित्व इस ब्रम्हांड में नहीं है । और अर्थुमन के ऊपर जो इंसान राम का किरदार निभा रहा है उसका नाम ह्यूसेडोलॉपुलि है जोकि राम ना होकर कोरोना योद्धा है। कोरोना योद्धा के नाम में उन कोरोना योद्धाओं के नाम को रहस्य के रूप में दिखाया गया है जिन्होंने सबसे ज्यादा कोरोना योद्धा के रूप में भूमिका निभाई है। और जो सबसे बड़ा अनोखा जीवन दिख रहा है उसका नाम जोकोरमा है जो इस पेंटिंग का मुख्य शीर्षक है जिसे प्रकृति ने भेजा है । जोकोरमा नाम ही लगभग इस पेंटिंग के सारे रहस्य उजागर करता है। इस चित्रकारी से 3 युद्धों की कहानी का संदेश दिया गया है जिसे एक युद्ध बनाकर पेश किया गया है। यह युद्ध जोकर, कोरोना और रामायण है। अर्थात जोकोरमा

 युद्ध 3 |  कोरोना वायरस

जो कि तीसरे विश्वयुद्ध की तरह घातक है ,ऐसा इस सदी में इस दुनिया ने महसूस किया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जोकोरमा युद्ध 3 कितना घातक है जिसको एक पेंटिंग बनाकर चंद्रशेखर द्वारा इस दुनिया के सामने पेश किया गया है। साथ ही चंद्रशेखर ने भारत-चीन विवाद और विनायका द्वारा अनानास खाकर उसकी दर्दनाक मौत हो जाना, नस्लभेद

 वाले लम्हों को भी इस पेंटिंग द्वारा बताया है। चंद्रशेखर आने वाले समय में इस चित्रकारी के रहस्य विस्तार से बताएंगे।

 आशा करते हैं कि आप कुछ रहस्य निकाल पाए परंतु सारे नहीं निकाल पाएंगे । ऐसी चित्रकारी दुनिया में एक मिसाल पेश कर सकती है क्योंकि इसमें हमारे जिंदगी के वह लम्हे जो हमने जिए हैं|

Video link :-  

Saturday, August 15, 2020

उ.अमीर ख़ां साहब एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व

 

उ.अमीर ख़ां साहब  एक ऐसे गायक हुए हैं जिन्होंने अपनी ख़याल गायकी को बहुत ऊंचाई पर लेजाकर,जन जन तक लोकप्रिय बनाया।कई गायकों को सुना समझा मगर अपनी गायकी को अमीर खा़नी रंग दिया ।धीर गम्भीर उन का मिज़ाज ,धीर गंभीर गायन,रिजर्व नेचर उनकी ख़ासीयत व शख्सियत थी ।बहोत कम बोलते थे ,अधिक चिन्तन करते थे।लम्बे पूरे होने के बावजूद ,उनका भोजन सीमित था ।  खाने में बहोत कम खाते थे ।हरी सब्जियों का इस्तेमाल ज़्यादा करते थे ।मगर गाना शबाब पर था । फिल्म बेजूबावरा,हंग्री स्टोन,झनक झनक पायल बाजे और   शबाब फिल्म में बेतहाशा गाना तैयार गाया ।पहले वो घराने बाज़ी में नहीं मानते थे,मगर सन् 1968 के बाद कई लोगों ने जब ज़ोर दिया तो कहते थे,मैं इन्दौर से गाता हूं।कुछ गायक उन्हें किराना घराने का गायक होने की तोहमत देते थे।मगर किराने की गायकी से उनकी गायकी ध्रुपद बेस्ड थी।उन कख खुद का क्रिएशन था और ला जवाब गाना।जिस पर सब फ़िदा थे।


Wednesday, August 12, 2020

कोरोना काल के "महानायक'' जितेंद्र सिंह शंटी ने श्मशान घाट पर मनाया जन्मदिन।

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा। शहीद भगत सिंह सेवादल के मुख्य संस्थापक जितेंद्र सिंह शंटी अब तक कोरोना से मरने वाले 290 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं।  कुछ ऐसे परिवार भी थे जो अंतिम समय में शव को छोड़ कर चले गए। उन्होंने ऐसे शवों का अंतिम संस्कार भी जितेंद्र सिंह शंटी ने किया है। इस सेवा को करते-करते जितेंद्र सिंह शंटी और उनका पूरी परिवार और कोरोना पॉजिटिव हो गया। लेकिन लोगों की दुआओं से उन्होंने कोरोना से जंग जीती और फिर से लोगों की सेवा में जुट गए! उनकी इसी निस्वार्थ भाव को देखते हुए ऑल इंडिया हूमन राइट्स की तरफ से पूर्वी दिल्ली की अध्यक्ष "पारुल चौधरी" और उनकी साथी "उत्तरी पश्चिम दिल्ली की अध्यक्ष 

" सान्या सिकरी " ने" जितेंद्र सिंह शंटी"  को जन्मदिन की बधाई उनके शहीद भगत सिंह सेवा दल कार्यालय में जाकर दी और साथ ही साथ उनको सम्मानित भी किया गया

Monday, August 10, 2020

MISS WORLD AMERICA WASHINGTON SHREE SAINI AND ACTRESS NARGIS FAKHRI INVITED AS CHIEF GUESTS


 

MISS WORLD AMERICA WASHINGTON Shree Saini and actress Nargis Fakhri both invited as chief guests to a function in Seattle, Washington. Shree Saini is our reigning Miss World America Washington, a global speaker, who inspires others to overcome their hardships.

 

Shree went to list “quarantine tasks we have the privilege to do.”

1. Live with abundant enthusiasm.

2. Be a Joy Creator in every situation    

3. Visualize your highest self and start showing up in life as her/ him.

4. Have a bias towards action.

5. Practice being kinder, more loving, more giving, more understanding, more forgiving

6. Donate groceries to the local food bank.

7. Go through your wardrobe and donate clothes

8. Cultivate a family game night

9. FaceTime your grandparents, loved ones, friends.

10. Spend time with God

11. Re-decorate your room, home

12. Start a new hobby

13. Read Read Read

14. Work on self-discipline. Do your pending tasks.

15. Workout. Learn new recipes.

 

Shree's life story of overcoming struggles and her volunteer work has earned recognition and awards from Governor, Secretary of State and dignitaries around the world. Shree even earned the “Best Pageant Titleholder” award, when nominated alongside, Miss Universe, at the Global Beauty Awards. Shree believes that we need to nourish our hearts daily with positive thoughts, so that we can overcome difficulties in life and remain eternally grateful.

Saturday, August 8, 2020

योगिता, पीयूष और दीपांशु के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज

 

आईएमजी ने उत्पीड़न और ट्रोलिंग के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, योगिता, पीयूष और दीपांशु के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करवाया, आपराधिक धाराओं के तहत होगी कार्रवाई

आईएमजी वेंचर्स ने पीयूष मोंगा, योगिता भ्याना और दीपांशु मेनारिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की

आईएमजी वेंचर्स ने इन आरोपियों के खिलाफ साजिश कर आरोप लगाने, ब्लैक मेलिंग, साइबर बुलिंग, इंटरनेट हरासमेंट आदि कृत्यों के लिए क्रिमिनल डेफामेशन केस फाइल किया

चंडीगढ़, किसी मसाला काल्पनिक फिल्म की तरह साजिशन, तथ्यों से परे झूठी-सच्ची कहानियां फैलाकर, आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर, श्री सन्नी वर्मा का नाम और प्रतिष्ठा बुरी तरह से तबाह करने का प्रयास किया गया। अब, श्री सन्नी वर्मा ने अब जवाबी कार्रवाई करते हुए इस साजिश में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना है। उन्होंने दीपांशु मेनारिया, निवासी, रावतभाटा (राजस्थान) और आईएमजी वेंचर्स के पूर्व मॉडल, दिल्ली निवासी योगिता भ्याना, सोशल एक्टिविस्ट, हिसार निवासी सोशल एक्टिविस्ट पीयूष मोंगा के खिलाफ साजिश कर झूठे आरोप लगाने, ब्लैकमेल करने, साइबर बुलिंग, इंटरनेट हरासमेंट आदि कई धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है।



सार्वजनिक तौर पर आईएमजी वेंचर्स के प्रमोटर की प्रतिष्ठा को जानबूझकर खराब करने के उद्देश्य से पूरी तरह से झूठे आरोप लगाए गए, जिनका कोई आधार ही नहीं था। उसके बाद इन झूठे आरोपों को लेकर सोशल मीडिया में भी एक झूठा अभियान संगठित तौर पर चलाया जा रहा है। अपने खिलाफ लग रहे इन झूठे आरोपों की सच्चाई सामने लाने के लिए प्रमोटर सन्नी वर्मा के पास अपना बचाव करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। आईएमजी वेंचर्स के एक चल रहे शो-मिस्टर एंड मिस एशिया ग्लैमर 2020 पर भी सीधा हमला किया जा रहा है, जो कि वर्तमान में कोविड वायरस के प्रसार के समय खास तौर पर नुक्सान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। जबकि ये शो लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है और ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर ये काफी अधिक प्रसार हासिल कर रहा है।



मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए एडवोकेट अजय चौधरी ने कहा कि "कानून लोगों की रक्षा के लिए है और साइबर बुलिंग के नाम पर किसी भी ब्लैकमेलिंग या साजिश को सहन नहीं किया जा सकता है। इस झूठे अभियान के खिलार्फ धारा 499 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला, पंचकुला (हरियाणा) अदालत में आज दायर किया गया है। योगिता भ्याना, पीयूष मोंगा, दीपांशु मेनारिया नाम के सभी 3 आरोपियों के खिलाफ, कम से कम 1.5 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा किया गया है।"



दो अभियुक्तों को पूर्व में भी कानूनी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इससे उन्होंने सन्नी वर्मा के प्रति नेगेटिव ट्रोलिंग और हरासमेंट को और भी अधिक बढ़ा दिया और लगातार परेशान करना शुरू कर दिया।



आईएमजी वेंचर्स को भारत की उन अग्रणी कंपनियों में से एक माना जाता है जो नए मॉडल की ट्रेनिंग और ग्रूमिंग प्रदान करती है। कंपनी को पिछले 2 महीनों से ट्रोल किया जा रहा था। दो महिला कर्मचारियों को भी धमकाया गया, सभी आरोपियों द्वारा एक ही झूठे मामले के तहत परेशान किया जा रहा है।



सन्नी वर्मा ने कहा कि "हर कोई जानता है कि ग्लैमर इंडस्ट्री और बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों से इस तरह की बुलिंग और उत्पीड़न इन दिनों लोगों का व्यवसाय और रूझान बन रहा है। मैं पूरे मजबूत विश्वास के साथ कानून का सम्मान करता हूं और एनजीओ के नाम पर किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग के आगे अपना सिर नहीं झुकाऊंगा। मैं इंसाफ के लिए हार भी नहीं स्वीकार कर सकता हूं और सोशल नेटवर्क पर ट्रोलिंग मेरी सत्य और इंसाफ की लड़ाई को रोक नहीं सकता है। ना ही कोई मेरे दृढ़ संकल्प को रोक सकता है। आईएमजी वेंचर्स हमेशा की तरह सबसे अच्छा काम करेगा।”



उन्होंने आगे कहा "मिस्टर एंड मिस एशिया ग्लैमर 2020 के लिए किसी भी सेलिब्रिटी या पार्टनर या किसी सहयोगी को नहीं रखा गया है, जिसका इस सोशल मीडिया और ऑनलाइन ट्रोलिंग और इस मामले से कोई संबंध नहीं है। वे इससे संबंधित किसी भी मामले से जुड़े हुए नहीं हैं। सभी इंडस्ट्री एसोसिएशनें प्रोफेशनल आधार पर आईएमजी वेंचर्स के साथ मजबूती के साथ खड़ी हैं।

king of concepts karege Agastya (Rohit) ka dard bayaan

YOGRAAJ SHARMA/AAJ KIDELHI

Fashion industry me king of Concepts  ke naam se jaaney jaatey Hain Abhishek Vashishtha Jo Aastha Fashion hub ke chairman hn and India ke one and only CREATIVE Concept Designer Hain. Abhishek Vashishtha apne meaningful concepts ke liye poori duniya me prasiddh hn kyuki unke concepts me fashion ke sath koi na koi motive koi na koi cause jarur hota hai....is bar Abhishek Vashishtha [ALFAAZ] shirshak ke apne concept ke liye charcha me hn jinme wo haklaaney waaley ya tutlaaney waaley ya kisi b trh ki uccharan sambandhit samasya se grasit hazaro lakho bacho aur yuvaao ka dard aur apmaan ki kahani ramp per utaarege sath hi sath ye guzarish b karege ki is trh mazak uda kr kabi kisi ka dil us bat ke liye nh dukhana chahiye jisme us insan ka koi kasoor hi nh....Abhishek Vashishtha se bat krne per wo batatey hn ki Rohit Kumar Jo dilli ke nagrik hn unki prernaspad zindgi ki kahani se Abhishek ko prerna Mili aur unhoney ye concept jiska shirshak h ALFAAZ taiyar Kiya. Rohit ko vocal issues the bachpan se hi Rohit ne bhut apnaan aur nirasha jheli hai per kabi b khud ko tootney nh Diya....Kai jagh Dil o dimag me meaningful sawal liye to kabi sabko niruttar krdene waaley jawab liye Rohit sirf isliye chup khadey reh gye ki unke alfaaz unka sath NH de paatey the...unko uccharan sambandhit pareshani ki wajh se bhut sangharsh krna pada ...per aaj fitness industry me unka naam hai aur wo motivational speaker Hain...Jo har us bachhey ke liye aadarsh hn jinko is trh ki samasya hn...Abhishek Vashishtha aagey batatey hn ki jb unhoney Rohit ki kahani suni to unki aankhe nam ho gyi aur Alfaaaz unke jeevan ke one of the best concepts me se hoga jisme wo Rohit ko ek Naya naam (Agastya) dekar unki poori kahani ko ramp per utaarege aur unko sammanit krke duniya se hath jod kr guzarish karege ki kabi b is trh kisi ka mazak na udaya jaye....Abhishek Vashishtha Rohit ke is dard ko marham bana krr hazaro aise hi bachho ke un zakhmo per lagayege jo din raat is trh ke apmaan ka samna krte hn


Wednesday, August 5, 2020

प्रिंस में सामवीर , प्रिंसेस में यादवी , मिस में अर्पिता, मिसेस में परम , ने जीता ऑनलाइन पंजाबी ताज ब्यूटी पेजेंट का खिताब।



दिल्ली ताज ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट की सफलता के बाद राहुल राणा एंटरटेनमेंट  ने अपने ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट ताज की सीरीज का दूसरा चरण पंजाबी ताज को जुलाई में आयोजित किया।  

पंजाबी ताज ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट के प्रिंस में सामवीर पहले , सहजबीर दूसरे और कार्तिक तीसरे स्थान पर रहे वहीँ चौथे पर मेहरदीप पांचवे पर वैभव छठवे पर लक्षदीप सातवे पर  जीवयांश  ने बाज़ी मारी।  

पंजाबी ताज ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट के प्रिंसेस  में यादवी पहले , अलीशा दूसरे और नाव्या तीसरे स्थान पर रही  वहीँ चौथे पर ओजस्वी  पांचवे पर बानी कौर  छठवे पर सलोनी  सातवे पर  ऐश्मीत  ने बाज़ी मारी।  

पंजाबी ताज ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट के मिस  में अर्पिता पहले , रूही  दूसरे और रुमा तीसरे स्थान पर रही  वहीँ चौथे पर दिक्षा पांचवे पर अनुराधा छठवे पर अनु और  सातवे पर वैशाली  रही ।  

पंजाबी ताज ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट के मिसेस  में परम  पहले , कंचन  दूसरे और सिल्की तीसरे स्थान पर रही  वहीँ चौथे पर सिखा  पांचवे पर दीपिका  छठवे पर दिव्या  और सातवे पर जसप्रीत  रही ।  

पंजाबी ताज ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट के क्यूट फेस ऑफ़ पंजाबी ताज में हिमवया पहले, मेहरेहमत दूसरे और तेजस्वीर तीसरे नंबर पर रही। पंजाबी ताज को शिल्पा कठैत और यामिनी सिंधी ने जज किया।  यामिनी पहले भी ताज के सीरीज दिल्ली ताज मे जज  रह चुकी हैं।    

राहुल राणा एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर राहुल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और  साथ ही अपने प्रोडक्शन के माध्यम से उन्हें फिल्मो में और एंटरटेनमेंट  इंडस्ट्री में  प्रोजेक्ट्स दिलाने का भरोसा दिलाया। राहुल ने अपने प्रोडक्शन के  माध्यम से होने वाले प्रिंटशूट में भी प्रतिभागियो को मौका देने की बात कही और कहा की साथ ही मॉडल्स सीधे प्रोडक्शंस से कांटेक्ट कर सकती हैं।   

राहुल ने कहा की कोरोना के ख़त्म होने और सरकार से इवेंट्स करने की मंजूरी के बाद पंजाबी ताज  के हर कैटेगेरी  के टॉप 3  को हमारे आने वाले ग्रैंड फैशन शो मॉम एंड मी सीजन 2 में हिमांशी खुराना के साथ फोटो खिचाने का मौका मिलेगा।

नए आयाम गढ़ता मिस्टर एंड मिस नेचुरल इंडिया 2020


मुंबई : कॉनफ़्लुएन्स इंडिया अपने नाम को सार्थक करते हुए पिछले कई सालों से एक ऐसे संगम के रूप मे काम करता रहा है, जिसके अंदर कला की हर नदी समाहित हो जाती है। चाहे बात साहित्य की हो, फिल्मों की हो या फ़िर फोटोग्राफी की। इसी कड़ी मे इस बार यह अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगठन लेकर आया ऑनलाइन फैशन प्रतियोगिता जिसमे पूरे देश से एंट्री आई। पूरे देश के युवा वर्ग में इसे लेकर उत्साह नज़र आया।

जी हाँ, मिस्टर एंड मिस नेचुरल इंडिया के दो राउंड पूरे हो चुके हैं और तीसरे राउंड में पहुँचने वाले नामों की भी घोषणा हो चुकी है लेकिन हम आपको पहले कॉनफ़्लुएन्स इंडिया के बारे में एक बार विस्तार से समझाना चाहते हैं। कुछ ही सालों पहले अस्तित्व में आया ये संगठन शुरू से ही लगातार युवाओं के हित में काम करता रहा है। अनेक अवसर ऐसे आये हैं जब देश के कोने-कोने से युवाओं को निकाल कर कॉनफ़्लुएन्स इंडिया ने एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया। बीते सालों में कॉनफ़्लुएन्स इंडिया ने ओपन माइक, फिल्म फेस्टिवल, फोटोग्राफी प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित की है जिसे लोगों ने सराहा था। 

2019 में तो इस संगठन ने भारत का नाम विश्व पटल पर गहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया जब कॉनफ़्लुएन्स इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 45 से ज़्यादा देशों से फ़िल्में आयी जो कि पहली बार हो रहे फिल्म फेस्टिवल के लिहाज़ से सबसे ज़्यादा थी। वैश्विक कीर्तिमान रचने के साथ इस संगठन ने इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी अपना नाम दर्ज कराया। इसके बाद ये संगठन लगातार ओपन माइक और अलग-अलग तरह की प्रतियोगिता कराता रहा है। 

बात करें मिस्टर एंड मिस नेचुरल इंडिया की तो लांच होने के पहले दिन से ही एंट्रीज आना शुरू हो गयी थी और देश के 17 राज्यों से पहले राउंड में कुल 600 से भी ज़्यादा एंट्रीज आयीं और इनमें से 114 को दुसरे राउंड के लिए नामित किया गया। जूरी की एक पूरी टीम ने इन एंट्रीज को जांचा और परखा, इसके साथ ही सोशल मीडिया के द्वारा पब्लिक चॉइस भी ली गयी और उसके बाद 24 लोगों को तीसरे राउंड के लिए नॉमिनेट किया गया है जिनमें 12 लड़के और 12 लड़कियां हैं। इसके अलावा 6-6 प्रतिभागी ऐसे भी हैं जो फाइनल राउंड में जगह तो नहीं बना पाए लेकिन उन्हें जूरी द्वारा स्पेशल मेंशन दिया गया है इस आर्टिकल के अंत में आपको इन सभी के नाम देखने को मिलेंगे। 

इस बाबत जब हमारी बात कॉनफ़्लुएन्स इंडिया के प्रबंध निदेशक राहुल राजेंद्र खंडालकर से हुई तो उन्होंने बताया कि 'हमें ये तो उम्मीद थी कि इसका अच्छा रिस्पांस आएगा लेकिन इस तरह के अभूतपूर्व रेस्पॉन्स के बारे में हमने नहीं सोचा था। कोरोना ने हम सब को अपने घरों में कैद कर दिया है ऐसे में जो लड़के-लड़कियां इस साल अलग-अलग ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स में भाग लेने के बारे में सोच रहे थे उनके सपनों पर पानी फिर गया। ऐसे में हमने सोचा कि जब पूरी दुनिया वर्चुअली चल रही है तो क्यों न हम ब्यूटी कांटेस्ट को भी वर्चुअल तरीके से मार्किट में लेकर आये। चूँकि हमने इसके लिए किसी भी तरह की कोई फीस नहीं रखी थी इसीलिए वे लोग भी अफ़्फोर्ड कर पाए जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं या कोरोना और तालाबंदी की वजह से परेशान हैं। एक बात जो मैं बताना ज़रूरी समझता हूँ वो ये है कि आमतौर पर राष्ट्रीय स्तर की इस तरह की प्रतियोगिता में उत्तर पूर्व के राज्यों के प्रतिभागियों का योगदान बहुत कम होता है लेकिन हमें ये बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि इस पूरी प्रतियोगिता में 15% की भागीदारी उत्तर-पूर्व के राज्यों की रही है। अंत में मैं इन सभी 24 प्रतिभागियों  को शुभकामनाएं देना चाहता हूँ।'

मिस्टर एंड मिस नेचुरल इंडिया के दूसरे राउंड क्वालीफाई करने और अलग अलग टाईटल जीतने वाली 12 प्रतिभागियों मे यामिनी सिंधी (दिल्ली), निकिता मेहरा(ओडिसा), दर्षना साइलू तंति (असम), ज्योतिर्मयी मंडल (मध्य प्रदेश), पौर्णिमा महेश पाँचाल (महाराष्ट्र), शर्वरी राउत (महाराष्ट्र), बर्णाली डेका (महाराष्ट्र), स्तुति गोयल (दिल्ली), हिरल आचार्य (महाराष्ट्र), निशा किरण (दिल्ली), शिवानी यादव (उत्तर प्रदेश) और निकिता कला (उत्तराखंड) शामिल हैं वहीँ पूजा चहारे (नाशिक), नेहा दास (गुवाहाटी), सपना विश्वकर्मा (गुवाहाटी), ख़ुशी ( बंगलोर), दिव्या सोलंकी (बंगलौर) और प्रियंका ठक्कर (मुंबई) को जूरी ने 'स्पेशल मेंशन' केटेगरी में रखा है।

वहीँ दुसरे राउंड को सफलतापूर्वक पार करने वाले मेल कैटेगरी के 12 फाइनलिस्ट मे राहुल सुतार (महाराष्ट्र), अंसब खान (उत्तर प्रदेश), मोहम्मद अली खान (दिल्ली), आयुष सिंह (हरियाणा), अंकित कुमार द्विवेदी (उत्तर प्रदेश), गौरव सिंह रावत (उत्तराखंड), सचिन सक्सेना (राजस्थान), शुभम बैरागी (उत्तर प्रदेश), विनीत त्यागी (नई दिल्ली), अमन कपूर (दिल्ली), हिमांशु ठाकुर (दिल्ली), और अनुशेष पंडित (दिल्ली) के नाम शामिल हैं। इसी के साथ लड़कों में 'स्पेशल मेंशन' केटेगरी में जगह बनाने वालो मे कमल भारद्वाज (गाज़ियाबाद), पंकज कुमार मिश्रा (नाशिक), अजिंक्य टेकाले (अंबाजोगाई), जोगिंदर गोयात (मुंबई), अभिषेक सुनील जंगलावे (पुणे) और धीरज (दिल्ली) शामिल हैं।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए रूपेश खंडालकर, चेतन पडोले, अफ़ज़ाल अशरफ कमाल, शिवम झा, प्रखर पांडे 'आदिल' और कॉनफ़्लुएन्स इंडिया की पूरी टीम दिन रात मेहनतरत थी. आपका अपना यह मीडिया प्लेटफॉर्म इस प्रकल्प मे मीडिया पार्टनर की भूमिका मे रहा हैं.

Monday, August 3, 2020

मैग्‍मा ने भारत भर के 100 छात्रों के लिए घोषित किया 'एम-स्कॉलर' कार्यक्रम

स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिल होने के इच्‍छुक अल्‍पसुविधा छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

 

मुम्‍बई, 28 जुलाई 2020: मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड ने वर्ष 2020 के लिए एम-स्कॉलर की घोषणा की है, जो मेधावी छात्रों के लिए जाना पहचाना छात्रवृत्ति कार्यक्रम है, जो छात्र बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और वंचित परिवारों से संबंधित हैं। वर्ष 2015 के बाद से, इस कार्यक्रम के अधीन मैग्मा ने 400 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की है, जिनमें से कई अपना पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद अपने सफल आजीविका का आनंद ले रहे हैं। जिन छात्रों ने वर्ष 2020 में बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, और ऐसे परिवार से आते हैं, जिसकी मासिक आय 10,000 रुपये या इससे भी कम है, ऐसे छात्र छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता रखते हैं। इस कार्यक्रम के अधीन 100 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। 

 

मैग्मा समाज कल्‍याण में अपना योगदान अपने तरीके से देने में विश्‍वास करती है और समाज के कम विशेषाधिकार प्राप्त वर्गों के जीवन में बदलाव लाने हेतु प्रतिबद्ध है। मैग्मा कम विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की दिशा में निर्देशित कार्यक्रमों का समर्थन करती है। प्रोग्रामों में देश भर के विभिन्न स्कूलों में छात्रवृत्ति और किताबें और स्कूल की आपूर्ति, मध्यान्ह भोजन और बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकताओं को पूरा करना शामिल है।

 

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री कौशिक सिन्हा, प्रमुख, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व, कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस एंड कॉरपोरेट सर्विसेज, मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड ने कहा, वित्त की कमी योग्य उम्मीदवार के लिए बाधा नहीं होनी चाहिए। मैग्मा आर्थिक रूप से कमजोर को अवसर की समानता प्रदान करने में विश्वास करती है। एम-स्कॉलर समाज के लिए मैग्मा की प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। हम 400 छात्रों (16 राज्यों से) की सहायता करके खुशी महसूस कर रहे हैं और अब हम एम-स्कॉलर के 100 योग्य उम्मीदवारों के एक नए समूह का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

 

छात्रवृत्ति पात्रता विवरण:

·         छात्र ने वर्ष 2020 में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्‍त किए हों।

·         सामान्‍य श्रेणी या इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कानून आदि में 3 से 5 वर्ष के उपाधि पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति ।

·         छात्र ऐेसे परिवार से संबंधित होना चाहि‍ए, जिसकी मासिक आय 10,000 रुपये से कम है

 

 

 

मैग्‍मा फिनकॉर्प लिमिटेड के बारे में

मैग्‍मा फिनकॉर्प लिमि‍टेड (“मैग्‍मा”), मुम्‍बई आधारित नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC), भारतीय रिजर्व बैंक के साथ एसेट फाइनेंस कंपनी के तौर पर पंजीकृत है। कंपनी ने 1989 में परिचालन शुरू किया, और भारत में बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध है।

 

मैग्‍मा, वित्‍तीय समूह वित्तीय उत्पादों का गुलदस्ता प्रदान करता है, जिसमें वाणिज्यिक वित्त, कृषि वित्त, एसएमई वित्त, मॉर्गेज फाइनेंस और गैर जीवन बीमा शामिल है। मैग्मा व्यापक कवरेज के साथ ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र पर केंद्रित है और 21 राज्‍यों में 327 शाखाओं के साथ उपस्‍थि‍त है। मैग्‍मा का ग्राहक आधार 30 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है और कंपनी 16,134 करोड़ रुपये की लोन बुक का प्रबंधन करती है।