Friday, September 29, 2023
Thursday, September 28, 2023
A SPECIAL BOOK " INNOVATION IN HOSPITALITY INDUSTRY AND BUSINESS DEVELOPMENT"
आज की दिल्ली।
नई दिल्ली। होस्पीटेलिटी यानि मेहमाननवाजी ऐसा विषय है जिस
पर पूरी होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री टिकी है। इस विषय पर अच्छी किताबों की कमी रही
है। लेकिन अब चार लेखकों की एक किताब इस पूरी इंडस्ट्री और बिजनेस को एक नई
उचाईयों पर लाने के लिए विशेष प्रयास के रुप मे देखी जा रही है। इस किताब को कई
फिल्म जगत, होटल जगत और अन्य क्षेत्रो के विशेषज्ञो की भी सराहना
मिल चुकी है। जी हां ये लेखक है किरन चावला, दिव्या ज्योति
ठाकुर, पंकज शर्मा और मनप्रीत कौर। इस बारे मे बात करने पर किरन
चावला ने आज की दिल्ली से खास बातचीत में कहा कि किताब लिखना एक ऐसी यात्रा है
जिसमें लेखक के प्रयास से कहीं अधिक समय लगता है। इसमें कई व्यक्तियों और संगठनों
का समर्थन, प्रोत्साहन और योगदान शामिल है। मैं उन सभी का हृदय से
आभारी हूं जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं और इस पुस्तक को वास्तविकता बनाने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सबसे पहले और सबसे
महत्वपूर्ण, हम सभी इस पूरी प्रक्रिया में उनके अटूट समर्थन और समझ
के लिए अपने परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहते हैं। आपका धैर्य, प्यार और प्रोत्साहन मेरी ताकत के स्तंभ रहे हैं।
हम अपने मित्रों और
सहकर्मियों की सराहना करना चाहेंगे जिन्होंने बहुमूल्य अंतर्दृष्टि, प्रतिक्रिया और प्रेरणा प्रदान की है। आपकी चर्चाएँ और विचार-मंथन सत्र इन
पृष्ठों के विचारों को आकार देने में सहायक रहे हैं।
इस पांडुलिपि को
परिष्कृत और चमकाने में उनकी विशेषज्ञता और समर्पण के लिए हमारे संपादक और प्रकाशन
टीम को विशेष धन्यवाद। उत्कृष्टता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता ने इस पुस्तक को अधिक
सुसंगत और आकर्षक कार्य में बदल दिया है।
हम उन असंख्य
विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और व्यक्तियों का आभारी हैं जिन्होंने
उदारतापूर्वक अपना ज्ञान और अनुभव मेरे साथ साझा किया। आपके साक्षात्कारों, वार्तालापों और पत्राचार ने इस पुस्तक की सामग्री को समृद्ध किया है और
मेरे दृष्टिकोण को व्यापक बनाया है।
हम उन पुस्तकालयों, संस्थानों और संगठनों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने हमारे शोध के लिए आवश्यक संसाधनों और सामग्रियों तक पहुंच प्रदान की। यहां प्रस्तुत जानकारी की सटीकता और गहराई सुनिश्चित करने में आपका समर्थन अमूल्य था।
अंत में हम पाठकों के
प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं। इस पुस्तक में आपकी रुचि हमारे प्रयासों
का सर्वोत्तम प्रतिफल है। मुझे आशा है कि यह पुस्तक आपके जीवन में मूल्य जोड़ती है, आपकी जिज्ञासा जगाती है और सार्थक चर्चा को बढ़ावा देती है।
Tuesday, September 26, 2023
Saturday, September 23, 2023
Sunday, September 17, 2023
- एक अक्टूबर को आयोजित की जाएगी ग्लैमर क्वीन सीजन 19 सौंदर्य प्रतियोगिता
जीरकपुर, मीत संधू।
एमएस एंटरटेनमेंट द्वारा 1 अक्टूबर को जीरकपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल ग्लैमर क्वीन 2023 सीजन 19 ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के आयोजक मीत संधू ने कहा कि वह इस प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सबसे योग्य उम्मीदवार को मौका देना है। उन्होंने कहा कि जो अपने सपनों को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं, उनके लिए यह प्रतियोगिता हासिल करने का सुनहरा अवसर है।
उन्होंने बताया कि साइमन कंबोज और मोनिका द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वीटी अग्रवाल, इतिश्री रथ व मधु यादव निर्णायक मंडल की सदस्य होंगी। इस मौके पर योगराज शर्मा और मनीष सिंघल विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे और पूजा कुसुमांशु शो-स्टॉपर होंगी। उन्होंने कहा कि इसकी ब्रांड एंबेसडर दिशि भटनागर होंगी।
उन्होंने कहा कि इस स्टार नाइट में रामेश्वरी नंदा, डाॅ. संजय त्रिवेदी, नीलम हमदर्द, दीप माला जैन, नम्रता मलिक, नवनीत कौर दीक्षित और श्रेनी गुप्ता मुख्य अतिथियों में शामिल होंगी। विक्रम कुमार शो को होस्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि शो के विजेताओं को ताज पाने और कई उपहार जीतने के साथ-साथ गाने और वेब सीरीज में अभिनय करने का भी मौका दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर मशहूर डिजाइनर अदनाज रजिया की मौजूदगी मुकाबले को और दिलचस्प बनाएगी। इस प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ. सरबजीत कौर, शिवानी, सीमा कालरा, मोंटी राणा, अवतार सिंह, दविंदर कौर, शालू गुप्ता, अर्चना शेफर, ऋचा रोहिला, डॉ. हरजीत, शहजादा, जैस्मीन, बलवीर चोटियां, शिवानी कौशल और मिस नीलम भी मौजूद रहेंगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के इवेंट पार्टनर निशा प्रधान, श्रीयांश चौधरी, गरिमा खुंगर, अर्शी और दिविता बिष्ट हैं। मेकओवर विशेष रात के लिए, रिया गोयल, पल्लवी सिंह, कनिका मलिक, अंजू और मीनाक्षी प्रतियोगियों को उनके मेकअप और बालों में मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को विपुल खुंगर, विकास कुमार (फोटोग्राफी पार्टनर) और मुकेश चौहान मीडिया मंत्रा पीआर एंड एडवरटाइजिंग (मीडिया पार्टनर्स) का समर्थन प्राप्त है।
Thursday, September 7, 2023
Universal Declaration of Human Rights : Article 1 of WHRO
ADVOCATE SUNNY SACHDEVA
The Universal Declaration of Human
Rights (UDHR) meticulously delineates the fundamental principles that underpin
the preservation of the inherent dignity of individuals, safeguard their
intrinsic freedoms, promote egalitarianism among persons, and foster harmonious
relations between nations. These Human Rights, as well as Fundamental Rights, enshrine a profound commitment to the sanctity
of human existence, encompassing the rights to life, liberty, personal
security, equality before the law without bias, nationality, freedom of movement,
marriage and family formation, autonomous choice of occupation, attainment of a
decent standard of living, education, active engagement in the political
sphere, liberty of association, cogitation, conscientious belief, and
participation in communal social life, equality provided to each citizen of
Bharat as per codified in the Constitution of India. This comprehensive
framework garnered widespread international acclaim and support following its
proclamation by the United Nations General Assembly on 10 December 1948,
catalyzed in part by the horrors of the Holocaust, the turbulence of two world
wars within three decades, and the vicissitudes of economic turmoil. The UDHR
has since served as a blueprint and constructive for the construction of
an equitable and just (Justice) globalized society.
In the contemporary landscape, beset by challenges such as the global COVID-19 pandemic and the emergence of right-wing, populist regimes across various nations, the imperative to protect and uphold human rights assumes heightened significance. Our organization served the nation and participated with the Indian government in providing food, money, wheelchairs, school bags, blankets, and clothes, organized the health campaign, and self-defense for girls and children for the needy citizens of Bharat and also we succeeded in around more than 20% of the vicinity and the organization thanks and appreciate the members to give their all best to serve the government and the citizens of Bharat.