Wednesday, March 31, 2021

शीला दीक्षित को भावभीनी श्रद्धांजलि दी



 इस अवसर पर बुराड़ी विधानसभा के जाने-माने कांग्रेस नेतागण श्री आदेश भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्री कपूर सिंह सिसोदिया जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस करावल नगर राम श्रीवास्तव पूर्व निगम प्रत्याशी मुकंदपुर वार्ड नंबर 6 वेद प्रकाश शर्मा पर्यवेक्षक बुध विहार एवं डेलीगेट दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाई सुरेंद्र कौशिक भाई देवेंद्र काकू पूर्व प्रत्याशी मुकुंदपुर वार्ड नंबर 11 एवं पर्यवेक्षक विजय विहार भाई राम मूर्ति कुलदीपक जोशी चंदन चौबे छोटे भाई मुकेश कुमार पाल  महासचिव  पद के उम्मीदवार  यूथ कांग्रेस  दिल्ली  प्रदेश दुष्यंत शर्मा राजू भाई रघुवीर सिंह  बहन प्रिय वंदना शर्मा बिना भट्ट विधानसभा अध्यक्ष महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं  ने पुष्प अर्पण कर श्रीमती शीला दीक्षित जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर  उनके द्वारा दिल्ली में किए हुए विकास कार्यों को याद किया और कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते हुए

स्वर्गीय श्रीमती शीला दीक्षित जी ने  दिल्ली को जो शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल कॉलेज का निर्माण किया था वह सराहनीय  रहा था उनके द्वारा आधुनिक दिल्ली की निर्माता एवं दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दूरगामी सोच को भी भुलाया नहीं जा सकता है चाहे वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो चाहे वह दिल्ली के सौंदर्यकरण को लेकर हो चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे दिल्ली के परिवहन सुविधा को लेकर हो चाहे वह महिलाओं के मान सम्मान के लिए हो

 इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार जी एवं बड़े भाई मुदित अग्रवाल उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ दिल्ली के कई जाने-माने नेतागण श्री अनिल भारद्वाज  पूर्व विधायक  श्री सुरेंद्र कुमार जी  जिला अध्यक्ष किराड़ी कुंवर करण सिंह पूर्व विधायक  मॉडल टाउन ऑल इंडिया बाल्मीकि यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई खन्ना ढिकोलिया  भाई सुनील जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एस टी डिपार्टमेंट कांग्रेस कमेटी एवं कई  गणमान्य नेता  और  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी  स्वर्गीय श्रीमती शीला दीक्षित जी को पुष्प अर्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया और कहां की विकास की देवी  स्वर्गीय श्रीमती शीला दीक्षित जी को एवं उनके द्वारा किए हुए विकास कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है



सात्विक सूर्य प्रोडक्शन का सबरंग महोत्सव


 

सात्विक सूर्य प्रोडक्शन  द्वारा आयोजित  ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम  सब रंग महोत्सव  जिसमें संगीत  नृत्य   वाद्य  और  सस्वर पाठ का  कार्यक्रम था  25 मार्च को  इसका शुभारंभ  पद्मश्री  दया प्रकाश सिन्हा जी  के द्वारा  दीप प्रज्वलन   करके किया गया  तथा 29 मार्च तक  यह  पांच दिवसीय कार्यक्रम चला  और 30 मार्च 2021  कुछ समापन समारोह के साथ  संपन्न हुआ  इस महोत्सव में  विश्व के सभी देशों से  लगभग 450  प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी  और समापन समारोह  निधि की प्रख्यात कलाकारों ने  अपनी कला का प्रदर्शन किया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गण   पद्मश्री  दया प्रकाश सिन्हा जी  जो  रिटायर्ड   आईएएस  अफसर  प्रसिद्ध  लेखक  इतिहासकार  है  दूसरे अतिथि  श्री संजय कुमार अंवास्ता  जी  दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में  सहायक संस्थापक है  तीसरे  मुख्य अतिथि  डॉ केशव आचार्य जी  वर्ल्ड टीवी न्यूज़  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  तथा लायंस क्लब चेन्नई के अध्यक्ष है  यह मुख्य अतिथि गण  तकनीकी माध्यम से निरंतर कार्यक्रम में उपस्थित थे  इस महोत्सव को सफल बनाने में  कार्यक्रम के संस्थापक  श्री अरविंद सरस्वती जी  का बहुत बड़ा योगदान रहा  साथ में  श्रीमती  सुमिता  दत्ता  रॉय  जी  का और सात्विक सूर्या  की सभी कार्यकर्ताओं का  निरंतर सहयोग बना रहा  कार्यक्रम के अंत में  अभिभावक दर्शक  अतिथियों   समेत सभी कलाकारों  को  धन्यवाद ज्ञापन  दिया  गया

शहीद पत्रकारों के परिवार को एक लाख रुपए और बच्चों की शिक्षा का का खर्च

 इम्वा की पहल पर द हंस फाउंडेशन करेगा मृतक पत्रकारों के परिवार की मदद।



इम्वा के अनुरोध पर मृतक पत्रकारों के परिवार की मदद को आगे आया द हंस फाउंडेशन


इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर द हंस फाउंडेशन देगा कोरोना से शहीद पत्रकारों के परिवार को एक लाख रुपए और बच्चों की शिक्षा का का खर्च


नई दिल्ली, इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा की दा हंस फाउंडेशन की प्रमुख माता मंगला जी से भेंट कर अनुरोध किया गया कि कोरोना जैसी महामारी या बीमारी के कारण हमारे कई पत्रकार दिल्ली, एनसीआर में शहीद हुए हैं ऐसे में सरकार की तरफ से मृतक पत्रकार के परिवार को कोई खास मदद नहीं मिल पाई है, अगर द हंस फाउंडेशन  मृतक पत्रकार के परिवार को एक लाख का सहयोग और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च दे दें तो उससे मृतक के परिवार को कुछ सहयोग मिल सकता है। पत्रकारों कि इस बात को माता मंगला जी ने मान लिया और जल्द ही मृतक पत्रकार के परिवार को यह 100000 का सहयोग दिए जाने की बात कही।

पत्रकारों से बात करते हुए राजीव निशाना ने कहा की अगर दिल्ली एनसीआर में पत्रकार कोरोना से शहीद हुए हों तो उनके परिवार का पता, नाम,और फोन नंबर की जानकारी 92666 12000 पर सेंड कर सकते हैं। आपको बता दें कोरोना काल में राजीव निशाना ने मीडिया कर्मियों तथा जिला पुलिस और जिला प्रशासन को मुफ्त खाद्द सामग्री, मास्क, तथा सेनेटाइजर, पीपी किट, जूस, पानी तथा कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध कराई थी।

Tuesday, March 30, 2021

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात के 75वें संस्करण को किया संबोधित।



अशोक गोयल देवराहा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगो ने सुनी मन की बात

......

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को 75वीं बार संबोधित किया है, जो हर बार देश को एक नई दिशा प्रदान करने वाला होता है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा के नेतृत्व में दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर भाजपा के कई बूथों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश के विकास के लिए गए संकल्प को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्त देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मन की बात समाज को जानने का अच्छा टूल है और इसके माध्यम से उन्हें बहुत कुछ सीखने और करने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने मन की बात कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त देशवासियों को बधाई दिया। पीएम ने आजादी की लड़ाई के वीरों के बारे में देश के सभी लोगों को बताने के लिए शुरू किए गए अमृत महोत्सव का जिक्र किया और कहा कि इससे देश के क्रांतिकारियों के बारे में लोगों को पता चल रहा है। हमें अमृत महोत्सव समाज के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प देता है। महोत्सव यह वीरता को जीने का सुवर्ण अवसर है। पीएम ने पिछले साल इसी समय लागू हुए लाकडाउन का जिक्र किया और कहा कि यह अनुशासन के पर्व जैसा था, जिसे पीढियां याद करेगीं। पीएम ने कोरोना वारियर्स को भारत के लोगों की जान बचाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत आज कोरोना वैक्सिन का ड्राइवर बन गया है और दवाई भी और कड़ाई भी के मूलमंत्र को दोहराया। प्रधानमंत्री ने महिला क्रिकेटर मिताली राज को 10 हजार रन पूरे करने पर बधाई दिया और महिला क्रिकेटर  की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए इसे देश भर के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में लाइटहाउस टूरिज्म, म्यूजियम, आत्मनिर्भर भारत, रतनेश्वरा मंदिर, पर्यावरण पारिस्थितिकी, कृषि को रोजगार बनाने और सुनामी के वक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को याद किया। उन्होंने नएपन के साथ-साथ वक्त के साथ खुद को बदलने और आधुनिकता पर जोर दिया।   

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा ने भी देश के समस्य नागरिकों को होली और होलिका दहन की शुभकामनाएं दी और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी मन की बात में छोटी छोटी बात करते है जिनका 130 करोड़ देशवासियों में बड़ा गहरा असर होता है। माननीय प्रधानमंत्री जी आने वाले त्योहारों के महत्व, महापुरुषों के त्याग और बलिदान, सामाजिक समस्याओं और सामान्य नागरिक द्वारा समाज के लिये किये गये उत्कृष्ट कामो के बारे में चर्चा करते है। माननीय प्रधानमंत्री जी मन की कार्यक्रम में कोई भी राजनैतिक बात नहीं करते है। हर बार की तरह यह कार्यक्रम भी देश के लोगों के लिए नई राह देने वाला रहा। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री के विचारों पर अमल करना है जिससे भारत तरक्की की राह पर नए कीर्तिमान रच सके। 


श्री गोयल ने आगे कहा कि महामारी के समय हम भारतवासियों ने यह दिखा दिया कि सेवा और त्याग का हमारा विचार केवल हमारा आदर्श नहीं है बल्कि यह भारत की जीवन पद्धति है। देश में सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है और हमने विश्व को दिखा दिया है कि अगर संकल्प शक्ति हो तो किसी भी नामुमकिन को मुमकिन किया जा सकता है।

Friday, March 26, 2021

NORTH DMC INTRODUCES QR BASED MUNICIPAL LICENSES


North Delhi Mayor, Mr. Jai Prakash addressing the press conference today informed that North Delhi Municipal Corporation has introduced QR based Municipal License which would reduce the compliance burden of display requirement. He said that North DMC has implemented QR code based licenses by embedding Unique QR Code to each license. Hence, all the new licenses which are being issued or renewed have been embedded with QR code . Now, the requirement of physical display of hardcopy is dispensed with in cases where licenses or renewals are issued embedded with QR code.

Mayor, further said that traders will have the facility to keep the soft copy of the license in their mobile/ computer which can be verified by the Municipal field staff through QR scanners. The data of the licenses issued or renewed would be available on web portal of the Corporation.

This facility has been implemented in the following licenses for issuances and renewals.

1.     General Trade & Storage License – Fresh and Renewal

2.     Factory License                                     – Fresh and Renewal

3.     Meat Processing Plant                        – Fresh and Renewal

4.     Health Trade                             – Fresh and Renewal

5.     Cattle Dairy License                 – Fresh and Renewal

6.     Factory Household License   – Fresh and Renewal

7.     Meat Shop License                  – Fresh and Renewal

8. Tehbazari License                             – Renewal

Chairman Standing Committee, Mr. Chhail Bihari Goswami said that prior to this, North DMC had introduced such facility on Birth and death certificates. He said that this also authenticates the genuinity of the certificate and help in tracing fake certificates. He added that by this step where traders would be at ease to store and maintain their licenses in soft format and on the otherside services rendered by the Corporation would be updated, more authentic and efficient in its functioning with the use of new techniques.

--2--

Leader of the House, Mr. Yogesh Verma said that all the field inspectors have been informed of the development through respective Deputy Commissioners that now the traders have option to show the soft copy of the license or demand which could be verified through QR code scanners. Deputy Commissioners of the zones have also been asked to sanitize the general public about the measures.

तत्पुरूष को मिलेगा कन्हैया लाल सेठिया सम्मान

 


उदयपुर, 19 मार्च। राजस्थान साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री इंदुशेखर ‘तत्पुरूष’ को इस वर्ष का प्रतिष्ठित कन्हैया लाल सेठिया सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। विचार मंच कोलकाता की ओर से दिया जाने वाला यह सम्मान रविवार 21 मार्च को कोलकाता में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा। उन्हे सम्मान पत्र के साथ ही 51 हजार रूपए नकद प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। 1986 में स्थापित विचार मंच अध्यात्म, साहित्य, समाज, राजनीति, कला, संगीत, नृत्य आदि विविध क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि अर्जित करने वालों को सम्मानित करता है। ‘धरती धोरां री’ जैसे कालजयी राजस्थानी गीत के रचयिता कन्हैया लाल सेठिया के नाम पर विशिष्ट साहित्यकार को सम्मानित किया जाता है। श्री तत्पुरूष पूर्व में राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष रहने के साथ ही वर्तमान में केंद्रीय साहित्य अकादमी के सदस्य हैं एवं उनकी काव्य कृति ‘पीठ पर आंख’ को मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार मिल चुका है।
-----

Wednesday, March 24, 2021

देश की जानी मानी हस्तियां राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित हुईं



इंद्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन तथा त्रिवेणी सेवा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी दिल्ली में राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम, नांगली पुना ,दिल्ली  में देश की जानी-मानी हस्तियों को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह शहीद- ए -आजम भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु की पुण्य स्मृति में रखा गया था ।

इंद्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक ने बताया की इस अवसर पर मुख्य रूप से अयोध्या के लक्ष्मण किलाधिश महंत श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज,त्रिवेणी सेवा मिशन के संस्थापक एवं भारत के प्रतिष्ठित कथावाचक श्री अजय भाई जी, 

श्री रामलोक मंदिर, सोलन, हिमाचल प्रदेश के महंत डॉ भरत झा, शिक्षाविद डॉ वी. पी टंडन, कार्यक्रम के संयोजक सरदार गुरमीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

अजय भाई जी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों का उत्साह और मनोबल बढ़ता है ।

संस्था के संरक्षक डॉ वी. पी टंडन ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को हमारी संस्था ने समय-समय पर सम्मानित किया है ,उन्होंने कहा अभी हाल ही में अयोध्या में  श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज की अध्यक्षता में अयोध्या के संत महात्माओं और कोरोना योद्धाओं को श्री राम रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।

संस्था की महिला विंग की अध्यक्ष कल्पना झा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से इंडियन ऑब्जर्वर के मुख्य संपादक एवं ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह, समाजसेवी सरदार गुरमीत सिंह ,शिक्षाविद डी आर खत्री, पी एस राणा,  एसीपी अतर सिंह,एसीपी पंकज सूद,कोमल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सचिव करमवीर खत्री ,भाजपा नेत्री निर्मला चहल,संजय राणा,आदित्य राणा,पंडित सूर्य प्रकाश शरण कमलजीत वर्मा ,स्वाति वर्मा , इंस्पेक्टर जोगिंदर ,इंस्पेक्टर संजय गड़े, इंस्पेक्टर  राजीव रंजन, सुरेंद्र सिन्हा, नीलू सिन्हा, प्रकाश नेगी, चंदन कुमार ,ईश्वर मलिक ,अंकित मलिक, बृज मोहन त्यागी ,कुलभूषण सिंघल ,राम सजीवन पटेल, नीरज कांत सचदेवा, जितेंद्र त्यागी, डॉ सुषमा मलिक, हर्षिता गोयल ,अजय पांडे, खुशबू भगत , वन्या अरोड़ा,अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रमेश मलिक,अनिल मान,हेमंत अग्रवाल,डॉ.जयकिशन,दिनेश जैन,रचना मेदिरत्ता को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

डॉ.भरत झा से सभी सम्मानित हस्तियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।

Tuesday, March 23, 2021

युवा नशा नहीं रक्तदान करें : रामनाथ कोविंद

शहीद भगत सिंह, राजगुरु ओर सुखदेव के 90वे शहादत दिवस पर देशभर में आयोजित रक्तदान शिविरों का महामहिम राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन



मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की अभियान की सराहना, कहा एक ही दिन में 1500 रक्तदान शिविर लगाकर निफा ने रचा इतिहास
दिल्ली/चंडीगढ़! शहीद भगत सिंह, राजगुरु ओर सुखदेव के 90वे शहादत दिवस पर आज एक ऐसा इतिहास लिखा गया जिसको आने  वाले लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।  देश के 28 राज्यों ओर 8 केंद्र शासित प्रदेशों में लाखों युवा आज रक्त दान के लिए लाइन में खड़े नज़र आए ओर इस ऐतहासिक घटना के साक्षी बने स्वयं देश के महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जिन्होंने विडीओ संदेश के माध्यम से देश भर में आयोजित हुए 1500 से ज़्यादा रक्त दान शिविरों का उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर नैशनल इंटेग्रेटड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस द्वारा आयोजित संवेदना अभियान को बेहद कल्याणकारी बताया जिसमें युवाओं को नशा नहीं रक्त दान करें की सीख दी गई। उन्होंने समाज के कल्याण के लिए करनाल से शुरू हुए इस अभियान में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनके सहयोगीयों को साधुवाद दिया ओर इस बात पर प्रसन्नता ज़ाहिर की कि यह अभियान ओर आगे बढ़कर ब्लड ग्रूप की मैपिंग कर रक्तदाताओं को एक मोबाइल एप ओर वेबसाइट के साथ जोड़ेगा।  राष्ट्रपति ने इस बात पर चिंता ज़ाहिर की कि करोना ओर लाक्डाउन के चलते देश में कम रक्त दान शिविर आयोजित हुए हैं जिससे गम्भीर रोगों से पीढित लोगों के इलाज में रक्त की कमी से कठिनाई पैदा हुई है।  उन्होंने देश वासियों से कोविड गाइड्लायन का पालन करते हुए रक्त दान में बड़ चड़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। राष्ट्रपति ने कहा कि कहा जाता है कि रक्त सम्बंध सबसे मज़बूत होता है ओर जब जब आप रक्त दान करते हैं तो एक प्रकार से रक्त लेने वाले के साथ आपका खून का रिश्ता बन जाता है। राष्ट्रपति ने युवाओं से बड़ी संख्या में आगे आकर रक्त दान करने ओर यह सुनिश्चहित करने का आवाहन किया कि किसी देश वासी को रक्त के अभाव में जान न गवानी पड़े। उन्होंने संवेदना अभियान की सफलता के लिए बधाई देते हुए इस आयोजन से जुड़ी सभी संस्थाओं, रक्त दाताओं ओर सामाजिक कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएँ भी दी।

चंडीगढ़ से विडीओ कोनफ़्रेंस से कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि देश के लिए क़ुर्बान होने वालों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ओर यौवन अवस्था में हंसते हंसते फाँसी के फंदे को चूमने वाले अमर शहीदों को याद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के आज़ादी के लिए उस समय शहीद होने की ज़्यादा आवश्यकता थी लेकिन आज देश के लिए काम आने के लिए हमें देश के लिए जीना होगा।  देश कैसे विश्व गुरु व आत्म निर्भर बने उसके लिए हम विगत 74 वर्षों से प्रयास कर रहे हैं लेकिन आज देश में पहली बार अलग अलग क्षेत्रों में आत्म निर्भर बनाने की बात आयी है ओर देश के प्रधान मंत्री भी आज देश को आत्म निर्भर बनाना चाहते हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का आयोजन भी इसी सोच का हिस्सा है।  करोना काल में संवेदना अभियान के तहत किसी को रक्त की पूर्ति करने के साथ साथ समाज को एक परिवार समझ कर एक दूसरे को रक्त देना पुण्य का कार्य है।  उन्होंने कहा कि तीनो क्रांतिकारियों ने हमें समर्पण भाव सिखाया।  

कार्यक्रम स्थल गोल्डन मोमेंट्स में इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद, शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु, शहीद सुखदेव के पौत्र अनुज थापर, करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव, मेयर रेणु बाला गुप्ता, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, मुख्यमंत्री के विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला, भाजपा ज़िला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, कांग्रिस के ज़िला संयोजक तरलोचन सिंह उपस्थित रहे। स्वामी ज्ञाननंद ने कहा कि आज का दिन न केवल अमर शहीदों को याद करने का बल्कि यह एहसास करने के दिन है कि राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य क्या है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के पीछे सभी का एक संकल्पित भाव था ओर जो भी कार्य संकल्पित भाव से किया जाता है वो अवश्य सम्पूर्ण होता है।  शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु ने देश की आज़ादी के लिए फाँसी के फंदे पर झूलने वाले अमर शहीद भगत सिंह के जीवन से संस्मरण सुनाए ओर इस बात पर चिंता ज़ाहिर की कि जिन काले कानूनो के ख़िलाफ़ उन्होंने क़ुर्बानी दो अंग्रेजों के वो काले क़ानून आज भी चल रहे हैं जिन्हें बदलने की आवश्यकता है।



राष्ट्र्भक्ति के अनेक रंगों से रंगा रहा संवेदना अभियान।

पूरे देश में संवेदना अभियान के तहत 1500 से ज़्यादा रक्त दान शिविर आयोजित हुए जिनमे अनुमानित एक लाख से अधिक रक्त दान हुआ।  वास्तविक संख्या देर रात तक आएगी जिसे कल जारी किया जाएगा।  यह पूरा अभियान राष्ट्र भक्ति के रंग से रंगा रहा। जहाँ देश भक्ति के गीतों में रक्त दान केंद्र आए युवाओं में उत्साह भरा वहीं चित्रकारों ने शहीदों को रक्त दान के साथ जोड़ कर पेंटिंग बनाई जिनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई।  कश्मीर से कन्या कुमारी तक, लहौल स्पीती के दुर्गम क्षेत्रो सहित देश के सभी राज्य आज के इस संवेदना अभियान का हिस्सा रहे।  भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय रक्त संचारण परिषद, नैशनल इंटेग्रेटेड मेडिकल असोसीएशन व अन्य लगभग एक हज़ार संस्थाओं के सहयोग से पूरे देश में आज रक्त दान शिविर आयोजित किए गए। निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु का कहना है कि यह अभियान गिनीज़ बुक आफ वर्ल्ड रेकर्ड में शामिल करने के लिए भेजा जाएगा व लिम्का बुक में भी इसे दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जाएगी।  उन्होंने कहा कि आज संवेदना अभियान का समापन नहीं बल्कि एक आगामी बड़े अभियान का आगाज़ किया गया है जो तब तक जारी रहेगा जब तक देश स्वैच्छिक रक्त दान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर न बन जाए।  इसके लिए एक विशेष वेब्सायट व मोबाइल ऐप बनाई जा रही है जिसमें दो करोड़ युवाओं को प्रेरित कर जोड़ा जाएगा जो देश के हर हिस्से से होंगे ओर आवश्यकता पढ़ने पर ज़रूरतमंद को रक्त उपलब्ध करवाएँगे।   संवेदना के उद्घाटन समारोह में निफ़ा के संयोजक एडवोकेट नरेश बराना ने मंच संचालन किया जबकि महा सचिव प्रवेश गाबा ने धन्यवाद ज्ञापित किया


Monday, March 22, 2021



 After over 50 years working in the media industry, I was fortunate to travel across our nation. The most striking aspect of our culture to me was how one river nurtured humanity and nourished the entire northern belt of our motherland. It was with this realization that along with my co-author Vinay Sankochi, we wrote “Ganga Ek Ehsaas”.


I traveled over from Gomukh to Ganga Sagar tracking the course of the river to find out how our lives and our livelihood is intertwined with this life line called Ganga. There is no doubt in my mind that over the years we have abused the environment and polluted the river and yet I have that unflinching faith that the administration and the generations ahead will heal Ganga just as they find Ganga to be healing. 


In this travelogue, I have tried to see Ganga through the eyes of the new generation through a fictional account to aid the readers through dialogue and yet substantiated with current realities. 


When you read this book, you will be able to follow the journey of a young boy of an Indian origin but from the America unfolds (and therefore the ‘Ehsaas’) various facets of the mighty river, starting out unimpressed initially and ultimately not being able to leave to go back from India and instead begins the healing journey for his mother Ganga. 


The book was formally launched by Hon’ble Shri Nitin Gadkari ji on July 29th ,2019 and is available on Amazon as well as a few printed copies available to be ordered by dropping me an email on ved.sharma@Hotmail.com. Hope you will find it enriching and entertaining.


Ved Sharma

रक्षक कप में वेस्टर्न रेंज ने ट्रैफिक पुलिस को हराया



आज की दिल्ली (योगराज शर्मा)। दिल्ली पुलिस के लिए आयोजित रक्षक कप प्रतियोगिता में वेस्टर्न रेंज एकादश ने टैफि क पुलिस एकादश को रोमांचक मैच में मात्र 10 रन से हरा दिया। सीडब्ल्यूजी ग्राउंड पर आयोजित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न रेंज एकादश ने 20 ओवर में 167/6 रन बनाए। जिसमें मंदीप सांगवान (72), संजय (53) का विशेष योगदान रहा। टैफि क एकादश के बॉलर भास्कर शर्मा ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में टैफि क पुलिस एकादश ने 6 विकेट पर 157 रन बनाए। जिसमें हरेंद्र सिंह (56) मनोज (23) व पायलट मीणा ने (29) रन बनाए। संतोष कुमार व ईश्वर ने 2 विकेट लिए। इस प्रकार वेस्टर्न रेंज ने 10 रनों से मैच जीत लिया। आयोजक राजीव निशाना ने बताया कि रक्षक कप खिताब के लिए फ ाइनल में ईस्टर्न रेंज एकादश व वेस्टर्न रेंज एकादश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।




Sunday, March 21, 2021

मन्नतप्रीत बेरी ने अपनी पहली पुस्तक "That Feeling of Yours" प्रकाशित की है।

आज की दिल्ली, श्रेया टंडन



"That Feeling of Yours" मन्नतप्रीत द्वारा कविता, पैराग्राफ और चित्र के रूप में हमारी सभी भावनाओं का एक संग्रह है। संग्रह हम सभी की भावनात्मक यात्रा के बारे में है। यह एक अलग उद्देश्य की सेवा देने वाले और प्रीत के अनुभवों को बताने वाले प्रत्येक खंड में विभाजित है। अनुभाग love, life, depression, self-love के विषयों का पता लगाते हैं, और अंत में सभी भावनाओं के साथ लेखक ne हम सभी के लिए एक सुखद अंत बनाने की कोशिश ki हैं। प्रीत के इंस्टाग्राम पर 11 हजार फॉलोअर्स हैं, (Instagram: mannatpreet.beri)
वह अपने सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर अपने काम को पोस्ट कर रही हैं और अपनी फोटोग्राफी और कविता पोस्ट के जरिए प्रसिद्धि पा रही हैं।

प्रीत दिल्ली बेस्ड वर्किंग गर्ल है। वह सपने देखने और अपने सपनों को संभव बनाने में विश्वास करती है। और उसे बचपन से ही लेखन और पेंटिंग का शौक था। 
"That Feeling of Yours” प्रीत की पहली पुस्तक है और अमेरिका में 5 फरवरी 2021 mai प्रकाशित huyi hai or अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध है। प्रीत कहती है कि आपकी सभी भावनाएं आपको खुशी नहीं देतीं, आपकी कुछ भावनाएं आपको खुशी का एहसास कराती हैं और कुछ आपको दुखी करती हैं लेकिन दिन के अंत में हम सभी खुशी के लिए प्रार्थना करते हैं। इसलिए अपनी खुशी को पकड़ो और अपने पढ़ने के लिए किताब की एक प्रति jarur order करें। पुस्तक Amazon.com और Barnes and Noble जैसे National and अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर पाई जा सकती है।

Wednesday, March 17, 2021

ई दिल्ली, 16 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज बाहरी दिल्ली जिला के सुल्तानपुरी माजरा विधानसभा के चार वार्डों सुल्तानपुरी ए, बी, सी एवं मंगोलपुरी डी में कार्यकर्ताओं के साथ प्रवास बैठकें की।

 भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वह केजरीवाल सरकार के द्वारा सुल्तानपुरी जैसे सभी आरक्षित विधानसभाओं में नागरिक सुविधाओं की बदहाली को लेकर जन जागरण अभियान चलायें-आदेश गुप्ता



नई दिल्ली, 16 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज बाहरी दिल्ली जिला के सुल्तानपुरी माजरा विधानसभा के चार वार्डों सुल्तानपुरी ए, बी, सी एवं मंगोलपुरी डी में कार्यकर्ताओं के साथ प्रवास बैठकें की।

प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के आलावा प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह एवं जिला अध्यक्ष श्री बजरंग शुक्ला ने भी बैठकों को सम्बोधित किया। 

निगम पार्षद श्री सोहन लाल फौजी एवं मंडल अध्यक्षों सर्वश्री विजय गुप्ता, राहुल कंसल, हुकुम सिंह राठौर एवं ओम प्रकाश पासवान ने मंडलों के कार्यवृत प्रस्तुत किये।

अपने संबोधन में श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि सुल्तानपुरी विधानसभा ने लगातार आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पार्षद चुने हैं पर यह दुखद है की पुनर्वास कालोनियों एवं क्लस्टरों वाला यह क्षेत्र विकास से वंचित है, शिक्षा व्यवस्थाओं की कमी है और कोविड काल में तो यहाँ के लोगों के भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ा क्योंकि आम आदमी पार्टी के चुने हुए जन प्रतिनिधियों से किनारा कर लिया था।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह दुखद है कि अरविंद केजरीवाल आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों को केवल वोट बैंक की तरह देखते हैं, चुनाव जीतने के लिये लोगों को फ्री बिजली का प्रलोभन तो दिया है पर इन पुनर्वास बस्तियों आदि में नागरिक सुविधायें देने पर बिलकुल ध्यान नहीं देते जिसके परिणामस्वरूप यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

उन्होने कहा मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वह केजरीवाल सरकार के द्वारा सुल्तानपुरी जैसे सभी आरक्षित विधानसभाओं में नागरिक सुविधाओं की बदहाली को लेकर जन जागरण अभियान चलायें।

यश कुमार और पूनम दुबे की फ़िल्म 'पारो' का धांसू ट्रेलर आउट

 उपेंद्र फिल्म्स क्रिएशन प्रस्तुत यश कुमार और पूनम दुबे की मच अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म 'पारोका ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर की जर्नी रोमांस से शुरू होकर सस्पेंस पर खत्म होती हैजो फ़िल्म के प्रति दर्शकों में उत्सुकता जगाने वाली है। 'पारोका कथानक देवदास से इंस्प्रेशन लेता नज़र आता हैलेकिन इस फ़िल्म के सब्जेक्ट में बहुत कुछ ऐसा हैजो दर्शकों को चौकाने वाला है। इसलिए वेब म्यूजिक पर रिलीज के साथ ही फ़िल्म का ट्रेलर वायरल भी खूब हो रहा है।


लिंक : https://youtu.be/YjWGcr7Ld74

फ़िल्म 'पारोके लेखक - निर्देशक नीलमणि सिंह हैंजिन्होंने ट्रेलर रिलीज के बाद कहा कि यह तो एक झलक है। फ़िल्म का पूरा मजा सिनेमाघरों में आएगा। हम जल्द ही इसका रिलीज डेट भी जारी करेंगे। इसमें यश कुमार और पूनम दुबे की केमेस्ट्री के साथ सभी कलाकारों का अभिनय लोगों को पसंद आएगा। हमने अपनी कहानी के अनुसार ही कास्टिंग कीजिसका हर किरदार खास है। फ़िल्म का गीत - संगीत भी बेहद सुरीला है। स्क्रीनप्ले शानदार है। बस भोजपुरी दर्शकों से एक ही अपील है कि फ़िल्म जब रिलीज होगीतब कोविड के प्रिकॉशन के साथ आप लोग सिनेमाघरों में जरूर जाएं और फ़िल्म देखें।

आपको बता दें कि फ़िल्म 'पारोके निर्माता उपेंद्र गिरी हैं। संगीतकार मधुकर आनंद,डीओपी आर आर प्रिंस व पी आर ओ रंजन सिन्हा - सर्वेश कश्यप हैं। 

Tuesday, March 16, 2021

ममता बनर्जी ने बांकुरा में मंच पर किया दुर्गा पाठ, कहा - चुनाव आयोग को चला रही बीजेपी



पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल चरम पर है एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं । वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांकुरा में जनसभा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला । ममता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लोग कोलकाता में बैठकर हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, और वो इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें पता है कि ममता को नहीं रोक पाएंगे ।


गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने एक बार फिर मंच पर दुर्गा पाठ किया, इससे पहले वह मंच पर चंडी पाठ भी कर चुकी है। उन्होंने कहा डॉक्टर ने मुझे आराम के लिए कहा मैं नहीं रुकी, अगर मैं रुक गई तो बीजेपी जनता को असहनीय दर्द देगी । उन्होंने कहा कि मैं 25 -30 किलोमीटर चलती हूं। लेकिन अभी खड़ी भी नहीं हो पा रही हूं, जिसके पांव में चोट लगती है वही दर्द समझता है। गृहमंत्री अमित शाह साजिश कर रहे हैं, गृह सचिव को  नोटिस भेजा गया है। ममता ने आरोप लगाया है कि क्या चुनाव आयोग को अमित शाह चला रहे हैं। अम्फान  और कोरोना जैसे संकट में केंद्र सरकार ने हमारी मदद नहीं की । ममता ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की रैली में लोग नहीं आ रहे तो बीजेपी पैसों से लोगों को बुला रही है, पीएम मोदी और अमित शाह को बंगाल की बजाय देश पर ध्यान देना चाहिए , अगर बीजेपी पैसा भी दे और रैली में बुलाए तो पैसा ले लेना पर वोट टीएमसी को ही देना।  ममता ने कहा अगर बीजेपी सरकार बंगाल में आती है तो लोगों को अधिकारों से वंचित कर दिए जाएंगे, लोग उनकी रैली में नहीं आ रहे इसलिए बीजेपी बहुत परेशान है। लोग इसलिए नहीं आ रहे क्योंकि बीजेपी उन पर अत्याचार करती है। उन्होंने कहा हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव लड़ने नहीं देंगे, बीजेपी बाहुबल के दम पर सरकार बनाने की कोशिश कर रही हैं ।
               मनोज साहू 

Lavi Singh of Bareilly honored with The Most Inspiring Women of India



  Bareilly. Lavi Singh Assistant Professor, Invertis University and social worker who is always involved in social work, was conferred with the Nari Shakti Samman 2021 at an international ceremony organized by Swarna Bharat family on the occasion of International Women's Day.  The event held in New Delhi was attended by Mr. Anand Giri Maharaj, Indian Command Officer GD Bakshi, World First Image Scientist Dr. Kuljit Uppal, Embassy of the Republic of Slovenia Dr. Marjan Sensen, Hollywood Actor Anka Verma, IPS Abhijeet K. Rajan  , DCP Jitendramani Tripathi, famous Bhajan singer Vishu Bhatnagar etc. were present.

 In the program, 11 men, 11 children and 101 women were awarded medals, citation, trophy, etc. from more than twenty states of the country, who have made outstanding contribution to society and country building.  Giving thanks and good wishes to all, Piyush Pandit, founder of Swarna Bharat Parivar, said that in the future also we are always striving to do better than this.  The program was duly broadcast through Live 24, India Today, NDTV India, Prime TV, News India 27, Zee News etc. channels.  Lavi Singh, while dedicating the entire credit for this honor to his parents and teachers, said that all this is possible only with the blessings of God and inspiration of elders, along with the Life Changing Woman Award, Nari Shakti Samman, Tejaswini, Best Poetess  Adi Samman was also received on the occasion of Women's Day.

यमुना ट्राफी की पूर्व विजेता टीम को ट्रोफी

 

यमुना ट्राफी की पूर्व विजेता टीम को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी श्री संजय सिंह ने  उपकप्तान अनूप कालिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

हम सभी को जीवनदायिनी यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जन अभियान शुरू करना पड़ेगा- आलोक कुमार

 आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।


पूर्वी दिल्ली कॉमन वेल्थ गेम विलेज अक्षरधाम में आज यमुना ट्रॉफी के "रक्षक" कप का आयोजन जॉइंट सीपी इस्टर्न रेंज एकादश व डीसीपी ईस्ट एकादश के बीच  क्रिकेट मैच का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने आईडीएचसी सोसायटी तथा दा हंस फाउंडेशन के सहयोग से किया। ज्वाइंट सीपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए वही डीसीपी ईस्ट की टीम 19 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई।  सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में खेले गए इस मैच में जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 13 बॉल पर 20 रन बनाए।

मैच के बाद आलोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से तनाव कम होता है और साथ ही फिटनेस भी बनी रहती है, हम सभी को जीवनदायिनी यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए जन अभियान शुरू करना पड़ेगा साथ ही सभी को आगे आना होगा, जिससे यमुना स्वच्छ हो पाए।  यमुना ट्रॉफी रक्षक कप के माध्यम से यह कदम सराहनीय है। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली अतिरिक्त उपायुक्त विनीत कुमार, संजय सेहरावत, सहायक आयुक्त सचिन कुमार सिंघल, अक्षत कौशल, पुखराज, सुनील कुमार, तथा यमुना ट्रॉफी के आयोजक इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना,विजय शर्मा, पूरन सैनी, जोगेश कुमार, सूफी वाज़िद, श्वेता अरोड़ा,  महेश ढोंढियाल, आईडीएचसी सोसायटी से  अरुण कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।





Thursday, March 11, 2021

आप’ विधायक द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर भद्दी टिप्पणी करने को लेकर भाजपा ने एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की मांग की


नई दिल्ली, 10 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्याक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा ने आज संसद मार्ग स्थित डीसीपी से मिलकर आम आदमी पार्टी के विधायक वीरेंद्र कादियान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है, क्योंकि आप विधायक वीरेंद्र कादियान लगातार देवी-देवताओं के खिलाफ भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी आईटी सेल के मुखिया प्रभाकर पाण्डेय और अन्य आप नेता भी हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं। डीसीपी कार्यालय में श्री अशोक गोयल के साथ प्रदेश मीडिया सह-प्रमुख श्री हरिहर रघुवंशी, प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री हुकम सिंह और अधिवक्ता श्री संकेत गुप्ता भी उपस्थित थे।

  
  
श्री अशोक गोयल देवराहा ने दिए ज्ञापन में कहा कि वीरेंद्र कादियान ने पिछले कई सालों से लगातार हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भद्दी बातें अपने ट्वीटर पर लिखते रहे हैं, जिससे हिंदुओं की भावना को चोट पहुंची है। आम आदमी पार्टी के नेता सिर्फ वोट के लिए एक विशेष समुदाय का वोट प्राप्त करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुर्सी मोह में आम आदमी पार्टी के नेता भक्ति के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। महिलाओं का सम्मान करने का ढोंग करने वाली केजरीवाल सरकार के नेता खुद महिलाओं का उत्पीड़न और टीवी एंकर को सरेआम लाइव चैनल पर भद्दी गालियां देते हुए नज़र आते हैं। श्री गोयल ने मांग की है कि ऐसे विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत न कर सके।

टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भाजपा शुरु करेगी अभियान

 


नई दिल्ली, 10 मार्च। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने और वरिष्ठ एवं बीमार व्यक्तियों को टीकाकरण केंद्र तक लाने का फैसला लिया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, विधायकों, जिला प्रभारी एवं सभी निगम पार्षदों सहित मंडल अध्यक्षों को लिखे एक पत्र द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से टीकाकरण केद्रों पर स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने और पार्टी की आईटी टीम को भी टीकाकरण अभियान से जोड़ने को कहा है।

श्री आदेश गुप्ता ने सभी विधायकों और जन प्रतिनिधियों को मानव सेवा के इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने, टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार करने और घर-घर जाकर लोगों की सहायता करने की अपील की है। श्री गुप्ता ने कहा कि यह अभियान सांसद डॉक्टर अनिल जैन की देखरेख में चलाया जाएगा और प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा सभी जिलों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।

आदेश गुप्ता ने किया अवैध कॉलोनी बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया

 


कॉलोनियों में रहने वाले 60 लाख लोगों ने ली राहत की सांस-आदेश गुप्ता

प्रधानमंत्री की योजना से दिल्लीवालों को सीधा लाभ मिल रहा है-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 10 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने संसद में दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में संसोधन करने वाले विधेयक पारित करने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे इन कॉलोनियों के रहने वाले 60 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इस विधेयक को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) अध्यादेश 2020 के स्थान पर लाया गया है। शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने इस विधेयक को सदन में पेश किया था। श्री गुप्ता ने विधेयक पास करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और शहरी विकास मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया है। 


श्री आदेश गुप्ता ने आज यहां ग्रेटर कैलाश मंडल प्रवास के दौरान सभा में कहा कि इस विधेयक के पारित होने से करीब 1800 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों पर 31 दिसंबर 2023 तक सीलिंग का खतरा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने इन कॉलोनियों के लिए कुछ नहीं किया। इन कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा तो उन्हें बिजली, पानी एवं सीवर की सुविधा मिल सकेगी जिससे उनका जीवन आसान हो जाएगा। 

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लाखों लोगों को संकट से निकालने और उन्हें भी बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी ने जो काम किया है, उससे स्पष्ट है कि वे जनहित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज अनधिकृत कॉलोनियों का विधेयक पास होने से इन कॉलोनियों के टूटने की जो तलवार लोगों के सिर पर लटकी हुई थी, वह हट गई है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना से भी देश में करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा दिल्ली में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने और वहां रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने और कन्वेनेंस डीड बनाने का भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में “जहां झुग्गी वहीं मकान“ योजना के तहत झुग्गीवासियों को पक्का मकान देने के लिए कार्य तेज़ी से चल रहा है।

Wednesday, March 10, 2021

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने विकासपुरी विधानसभा में प्रवास के दौरान केजरीवाल सरकार की सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर सुधार में विफलता की पोल खोली



सी.बी.एस.ई. एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शिक्षा बोर्ड है और उसको छोड़ दिल्ली का अलग शिक्षा बोर्ड बनाकर अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता से वंचित कर रही है-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 7 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के मंडल प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत हस्तसाल, विकासपुरी, रण्होला, बपरौला, सैनिक एन्कलेव एवं विकास नगर मंडलों में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। 

सभी बैठकों को प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित कर संगठनात्मक वृत लिया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, नजफगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विजय सोलंकी एवं जिला सहप्रभारी श्रीमती पूनम पाराशर झा ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और जिला महामंत्री श्री मुकेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सर्वश्री सुभाष चतुर्वेदी, रविकांत जोहरी, अमरेन्द्र सिंह, रविन्द्र फोगाट, तपस तिवारी एवं प्रवीण कुमार ने संगठनात्मक वृत से प्रदेश अध्यक्ष को परिचित कराया।


दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार जब से सत्ता में आई है उसका कार्य प्रदर्शन औसत से भी नीचे है, विकास ठप्प है पर वह अपनी मीडिया के माध्यम से बनाई छवि पर सफल हो रही है और भाजपा कार्यकर्ताओं पर दायित्व है कि वह इस सरकार की भ्रमात्मक मीडिया छवि को तोड़ें।

श्री गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब से सत्ता में आये वह दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के नाम पर उससे खिलवाड़ करते रहे, पर न स्कूलों में शिक्षा स्तर सुधरा न उनका परीक्षा परिणाम। आज भी 70 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में न प्रिंसिपल हैं, न पूरे टीचर और न ही विज्ञान तो छोड़िये, कामर्स भी पढ़ाने की सुविधा नहीं है। इस अव्यवस्था का परिणाम है कि सी.बी.एस.ई. की परिक्षाओं में प्रदर्शन बदत्तर होता जा रहा है और अब केजरीवाल सरकार इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा बोर्ड में अपने छात्रों को बैठाने से कतरा रही है।

कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक फेल होने वाले छात्रों की बड़ी संख्या है और सरकारी स्कूलों का स्तर तो इतना गिर गया है कि पिछले दिनों हम सबने शिक्षा निदेशक का वायरल वीडियो देखा जिसमें वह कह रहे थे कि छात्र परीक्षा में उत्तर न आये तो प्रश्न ही लिख आयें क्योंकि सरकार ने सी.बी.एस.ई. से उन्हे पास कराने की व्यवस्था कर ली है।

केजरीवाल सरकार एक आराजक सरकार है जो हर व्यवस्था को अपने अनुरूप चलाना चाहती है और जब वह सी.बी.एस.ई. को अपने रंग में ढालने की कोशिश में असफल रही तो अब अपना नया शिक्षा बोर्ड बनाने की बात कर रही है।

सारे देश में जिन भी राज्यों में अपने शिक्षा बोर्ड हैं वहां भी लोकप्रिय स्कूल खुद को सी.बी.एस.ई. से संबंधित करते हैं न कि स्थानीय सरकार के बोर्ड से। विदेशों के भी अनेक स्कूल सी.बी.एस.ई. से जुड़े हैं। सारे देश में अभिभावक अपने बच्चों को सी.बी.एस.ई. सम्बंधित स्कूलों में भेजने की पूरी कोशिश करते हैं, छोटे राज्यों के हजारों छात्र इसीलिये दिल्ली में पढ़ने आते हैं।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकारी स्कूलों का शिक्षा स्तर सुधारने में विफल रही केजरीवाल सरकार अब नया शिक्षा बोर्ड बना कर दिल्ली के छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता से वंचित कर रही है।

भाजपा केजरीवाल सरकार से सवाल करती है कि आज वह दिल्ली में शिक्षा बोर्ड बना कर अपने स्कूलों की कमियां छिपा रही है तो फिर जब उसके छात्र   यू.पी.एस.सी. या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में विफल होंगे तो फिर क्या करेगी।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ बंद करें और भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह केजरीवाल सरकार की शिक्षा स्तर सुधार में विफलता को जनता के बीच उजागर करें। 

दिल्ली की जनता अब खूब समझती है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार बजट का उपयोग दिल्ली के विकास के लिये नहीं, केवल अपना चुनावी गणित साधने के लिये फ्री योजनाओं पर करती है जिसका परिणाम है कि दिल्ली में विकास ठप्प हो चुका है-आदेश गुप्ता

 नई दिल्ली, 9 मार्च। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार का बजट 2021-22 एक छलावा है। जिस तरह बजट 2021-22 दिल्ली की वर्तमान एवं अल्प अवधि विकास आवश्यकताओं पर मौन है और 2047 को लेकर दिल्ली वालों को सपने बेच रहा है यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि अरविन्द केजरीवाल सपनों के सौदागर हैं। पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी श्री हर्ष मल्होत्रा, श्री वीरेन्द्र सचदेवा, श्री हरीश खुराना, श्री प्रवीण शंकर कपूर एवं श्री हरिहर रघुवंशी उपस्थित थे।


श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि यह देश के किसी भी राज्य का पहला बजट होगा जिसमें सरकार ने 26 साल बाद की दिल्ली की कल्पना तो की है पर वर्तमान में प्रदूषण एवं परिवहन की बिगड़ती स्थिति पर कोई ठोस योजना नहीं रखी है। आज का बजट प्रस्तुत करते हुये दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2047 तक दिल्ली को सिंगापुर जैसा बनाने का दावा किया है, दिल्ली में ऑलम्पिक खेल कराने की कल्पना की है जो कि हास्यास्पद लगता है, क्योंकि यही सरकार अभी कुछ दिन पहले तक दिल्ली को लंडन जैसा, यमुना को थैम्स जैसा बनाने की बात कहती थी पर आज नये सपने बेचने लगी।

केजरीवाल सरकार हर वर्ष ऐतिहासिक बजट प्रस्तत करने के दावे करती है और हर वर्ष उस बजट का शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण, परिवहन पर आवंटित बजट का एक बड़ा भाग खर्च ही नहीं करती। 2015-16 में सरकार ने 41129 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तुत किया जिसमें से 14.4 प्रतिशत बजट खर्च ही नहीं किया। 2016-17 में 46600 करोड़ रूपये का बजट लाई जिसका 20 प्रतिशत खर्च नहीं किया। 2017-18 में 48000 करोड़ रूपये का बजट प्रस्तुत किया जिसका 14.7 प्रतिशत खर्च नहीं हुआ। 2018-19 में 53000 करोड़ रूपये का आया जिसका 12.7 प्रतिशत तो 2019-20 में 60000 करोड़ रूपये का बजट आया जिसका 14.7 प्रतिशत खर्च ही नहीं किया। कोविड 19 के संकट काल के बावजूद वर्तमान वित्त वर्ष 2020-21 के 65000 करोड़ रूपये के बजट में से लगभग 9.23 प्रतिशत रूपये लैप्स होने जा रहा है।

दिल्ली सरकार स्वास्थ्य पर बड़े-बड़े दावे करती है। यह सरकार 2015 में जब सत्ता में आई तो दिल्ली में 94 अस्पताल कार्यरत थे जो आज घटकर 88 अस्पताल रह गये हैं। 2015 में दिल्ली में 265 महिला प्रसूति गृह थे जो आज घटकर 224 रह गये हैं। 2015-16 में दिल्ली का 35 प्रतिशत तो 2019-20 में 37 प्रतिशत स्वास्थ्य बजट खर्च ही नहीं किया। सूत्रों के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष में 3987 करोड़ रूपये का स्वास्थ्य बजट आवंटन है जिसमें से 25 प्रतिशत लैप्स होने का अनुमान है। आगामी वित्त वर्ष 2021-22 के लिये 9934 करोड़ रूपये आबंटित किये गये है, पुराना अनुभव बताता है कि यह केवल एक घोषणा बनकर रह जायेगा क्योंकि सरकार के पास कोई कार्य योजना ही नहीं है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने शिक्षा पर 16377 करोड़ रूपये आबंटित किये हैं। सरकार इसी तरह हर वर्ष शिक्षा पर नये-नये सपने बेचती है पर उसने गत 5 साल में दिल्ली को 5 नये स्कूल भी नहीं खोले और आज फिर 145 स्कूल आफ एक्सीलेंस खोलने के सपने बेच रही है। यह वह सरकार है जिसके कार्यकाल में हर वर्ष औसतन 20 प्रतिशत शिक्षा बजट खर्च ही नहीं होता। 2015-16 में दिल्ली सरकार ने 9836 करोड़ रूपये का शिक्षा बजट दिया जिसका 21 प्रतिशत खर्च नहीं किया तो 2019-20 में 15601 करोड़ रूपये आबंटित किये और उसमें से 19.4 प्रतिशत खर्च ही नहीं किये।



श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण दिल्ली की एक बड़ी समस्या है पर यह आश्चर्य का विषय है कि दिल्ली बजट 2021-22 में इसके लिये कोई कार्य योजना प्रस्तुत नहीं की गई है। बजट प्रावधानों के साथ ही सरकार पर हर वर्ष सैकड़ों करोड़ रूपये प्रदूषण सेस का पैसा आता है फिर भी सरकार के पास वायु प्रदूषण पर कोई कार्य योजना न होना अचम्भित करता है। इसी तरह सरकार हर वर्ष बजट में यमुना सफाई की बात करती है, बजट आवंटित करती है पर असल में आज यमुना पहले से भी गंदी है ऐसे में सरकार का इस पर अब बोलना अविश्वसनीय लगता है।

सार्वजनिक परिवहन यानि कि दिल्ली की बस सेवा चाहे डीटीसी की हो या कलस्टर सेवा हो का बुरा हाल किसी से छुपा नहीं है। सरकार ने आज बजट प्रस्तुत करते हुये 1300 नई बसें लाने के सपने को दिखाते हुये 2021-22 में दिल्ली में 6693 बसें होने का दावा किया है। जबकि वास्तविकता यह है कि लगभग 2000 पुरानी बसें मार्च, 2022 तक दिल्ली की सड़कों से हट जायेंगी और असल में अगले वर्ष के प्रारम्भ में दिल्ली में मात्र 4700 के लगभग ही बसें सड़कों पर होंगी।

श्री गुप्ता ने कहा कि यह आश्चर्य चकित करता है कि दिल्ली में सड़क इफ्रास्टेक्चर सुधारने पर, नये फ्लाई ओवर बनाने पर बजट शांत है। मुख्यमंत्री सड़क योजना गत गई वर्ष से चल रही है लेकिन पी.डब्ल्यू.डी. की सड़कों की दुर्गती देखती ही बनती है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि सरकारी बजट आंकड़े कितने अविस्वसनीय है इसका एक प्रमाण है कि कल जो आर्थिक सर्वेक्षण आया उसमें दिल्ली सरकार ने दावा किया कि उसने 1571 अनधिकृत कालोनियों तक पानी एवं सीवर की लाइनें पहुंचा दी हैं जबकि आज बजट प्रस्तुत करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि 1343 अनधिकृत कालोनियों तक पानी एवं सीवर की लाइनें पहुंची हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली की जनता अब खूब समझती है कि अरविन्द केजरीवाल सरकार बजट का उपयोग दिल्ली के विकास के लिये नहीं, केवल अपना चुनावी गणित साधने के लिये फ्री योजनाओं पर करती है जिसका परिणाम है दिल्ली में विकास ठप्प हो चुका है।

चुनाव जीतने के लिए नोट और शराब नहीं बांटेगे हमारे उम्मीदवार: जीके



नई दिल्ली (7 मार्च 2021): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव के लिए आज जागो पार्टी ने पार्टी उम्मीदवार की पहली सूची जारी की। जागो के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने पार्टी के मुख्य दफ्तर में कार्यकर्ताओं के खचाखच भरे समूह को सम्बोधित करते हुए कमेटी चुनाव के नतीजे हैरानीजनक रहने का दावा किया। जीके ने कहा कि दिल्ली की 3 परम्परागत पार्टीयों में सबसे पहले पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान करके हमने अपनी तैयारियों के बारे संगतों को अवगत करवा दिया है। सिर्फ 16 महीने पुरानी पार्टी द्वारा पूरी दिल्ली में सबसे पहले 46 सीटों पर सर्कल प्रधानों की घोषणा करने के बाद आज हम 15 उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। जिसमें 2 पीएचडी तथा 2 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

जीके ने 1979 में शिरोमणी अकाली दल से बाहर निकालने के बाद जत्थेदार संतोख सिंह के द्वारा अपनी अलग पार्टी बना कर दिल्ली कमेटी का चुनाव लड़ते हुए 46 में से 23 सीटें जीतने की घटना को याद किया। जीके ने कहा कि जत्थेदार जी के समय अकाली दल के प्रतिनिधी केन्द्र सरकार में थे, पंजाब में प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री थे और अकालीयों के साथी जनसंघ के पास नगर परिषद थी। फिर भी जत्थेदार संतोख सिंह ने अकाली राजनीति को हैरान करने वाले नतीजे दिए थे। जीके ने 1979 का इतिहास 2021 में दोहराने की उम्मीद जताते हुए कहा कि अकाली दल का आज भी भारतीय जनता पार्टी के साथ अंदरखाते गुप्त समझौता है। परन्तु दिल्ली की संगत का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा। जीके ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार ना नोट बांटेगा और ना ही शराब बांटेगा। जिसने नोट और शराब के बदले वोटें डालनी है, मेहरबानी करके वो जागो के उम्मीदवार को वोट ना डाले। यदि हमारे किसी उम्मीदवार ने नोट और शराब बांटने की गलती की तो उसकी टिकट रद्द करने में हम एक मिनट की देरी नहीं करेंगे।

जागो द्वारा जारी की गई सूची में संतगढ़ वार्ड से पार्टी के दिल्ली स्टेट अध्यक्ष चमन सिंह, टैगोर गार्डन से पार्टी के प्रधान महासचिव परमिन्दर पाल सिंह, ख्याला वार्ड से दिल्ली कमेटी सदस्य हरजिन्दर सिंह, कनाॅट प्लेस वार्ड से शमशेर सिंह संधू एवं प्रीत विहार वार्ड से मंगल सिंह पूर्व दिल्ली कमेटी सदस्य, राजौरी गार्डन वार्ड से पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजा बलदीप सिंह, रमेश नगर वार्ड से यूथ कौर ब्रिगेड की दिल्ली स्टेट अध्यक्ष अवनीत कौर भाटिया, शक्ति नगर वार्ड से कौर ब्रिगेड की संयोजक हरप्रीत कौर, पीतमपुरा वार्ड से तरनजीत सिंह रिंकू, हरी नगर वार्ड से परमजीत सिंह मक्कड़, शाम नगर वार्ड से नत्था सिंह, तिलक नगर वार्ड से कंवलजीत सिंह जौली, विकास पुरी वार्ड से जगदेव सिंह, सफदरजंग एन्क्लेव से सतनाम सिंह खीवा एवं गीता काॅलोनी वार्ड से कुलविंदर सिंह शामिल हैं। इस अवसर दौरान जागो के सरपरस्त डाक्टर हरमीत सिंह एवं जीके ने पार्टी उम्मीदवारों को सिरोपा एवं पार्टी का पटका डाल कर जीत का आशीर्वाद दिया।
......

राजनाथ सिंह से जीके ने की मुलाकात

किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए सभी केस वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग की

नई दिल्ली (7 मार्च 2021) 
पुणे तथा मथुरा छावनी क्षेत्र के गुरद्वारों में सेना अधिकारियों की गैरजरूरी दखलअंदाजी के मामले में आज जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। साथ ही किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए सभी केस वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग की है। जीके ने बताया कि मेरा ध्यान पुणे तथा मथुरा छावनी क्षेत्र की सिख संगत ने स्थानीय गुरुद्वारा साहिबानों में सेना अधिकारियों की गैर जरूरी दखलअंदाजी की तरफ अपने ज्ञापन देकर दिलवाया हैं।  सिख कौम के धार्मिक स्थलों पर सेना अधिकारियों की आपत्तिजनक कार्रवाई सिखों का मनोबल गिराने वाली हैं। एक तरफ चीन व पाकिस्तान की सीमाओं पर सिख फौजियों के द्वारा दिखाई जाती बहादुरी और कर्तव्य परायणता प्रत्येक सिख का सीना चौड़ा कर देती हैं। पर दूसरी तरह देश हितों के लिए समर्पित सिख कौम के छावनी क्षेत्र में बने धार्मिक स्थलों के साथ अन्य धर्मों के धार्मिक स्थलों की तरह बराबरी का व्यवहार सेना अधिकारियों के द्वारा ना किए जाने की आती खबरें बेहद परेशान करने वाली तथा सिखों को दुसरे दर्जे का नागरिक महसूस करवाने के साथ ही गुरुद्वारों के प्रति नफरत की भावना का अहसास कराने वाली प्रतीत होती हैं।

जीके ने बताया कि पुणे के यरवदा छावनी क्षेत्र में गुरुद्वारा दशमेश दरबार 1959 में लगभग 30000 वर्ग फुट पर  स्थापित हुआ था। इसके आसपास सिखों ने अपनी जमीन खरीद करके अपने घर बनाए हुए हैं। लेकिन समय-समय पर सेना अधिकारी गुरुद्वारा दशमेश दरबार को हटाने की कोशिश करते रहे हैं। जिसकी लिए गुरुद्वारा कमेटी ने अदालत से लेकर सरकार तथा सियासी नेताओं तक पहुंच भी की हैं। लेकिन मामला हल नहीं हुआ। हालांकि 5 मार्च 2017 को छावनी की प्रमुख जमीनों में से मुस्लिम तथा दाउदी बोहरा समुदाय को अपने प्रियजनों के मृतक शरीरों को दफनाने के लिए वानोवरी, पुणे में 1 एकड़ जमीन दी गई है, पर गुरुद्वारा साहिब की 30000 वर्ग फुट जमीन का विवाद नहीं निपटाया जा रहा है।

इसी तरह मथुरा छावनी क्षेत्र में बने गुरुद्वारा साहिब के निर्माण की नींव सिख संगत ने अपने खर्च पर ब्रिटिश सरकार के समय 5 दिसंबर 1936 को रखी थी। 2016 तक गुरुद्वारा साहिब का रखरखाव व प्रबंधन सिख संगत के पास था, परन्तु 2016 से सुरक्षा का हवाला देकर गुरुद्वारा साहिब को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। हालांकि स्थानीय सांसद श्रीमती हेमा मालिनी की कोशिश से 12 नवंबर 2019 को गुरु नानक साहिब जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 1 हफ्ते के लिए गुरुद्वारा साहिब को खोला गया था। भाई घन्हैया जी सेवक जत्थे ने बड़ी कोशिशें की किसी तरह से गुरुद्वारा साहिब खुल जाए तथा गुरुद्वारा साहिब में मौजूद गुरु ग्रंथ साहिब जी के 2 पवित्र स्वरूपों की सेवा संभाल सिख रहता मर्यादा के अनुसार हो सके, परन्तु सेना अधिकारियों की हठधर्मिता तथा अन्य धार्मिक स्थलों की तरह गुरुद्वारा साहिब को बराबरी की नजर से ना देखने की वजह से गुरुद्वारा साहिब बंद हैं। राजनाथ सिंह ने मामलों के हल का भरोसा दिया है।

महिला दिवस के उपलक्ष्य मे पोषण अभियान सेमिनार का आयोजन

 


नई दिल्ली, 9 मार्च। आज पश्चिमी जिला महिला मोर्चा ने राजा गार्डन मंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पोषण अभियान सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह रही। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की ैक्च्व् श्रीमती अनिता कोशल, सुपरवाइजर श्रीमती निती शर्मा और श्रीमती रेनू, पोषण अभियान की कॉर्डिनेटर पूजा और एरिया अध्यक्ष राजबीर मौजूद थे। इस कार्यक्रम में राजा गार्डन की  निगम पार्षद श्रीमती सुषमा चोपड़ा ने अपना पूरा सहयोग दिया उनके साथ मंडल अध्यक्ष श्री ऋषभ त्यागी और मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती मन्नू साहनी का भी पूर्ण सहयोग रहा।


महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह ने कहा कि पोषण अभियान हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की योजनओं का हिस्सा भी है। इस कार्यक्रम में पोषण अभियान पर डा. मोनिका पंत ने सेवा बस्ती की। उन्होंने महिलाओं को बहुत ही सहज और सरल ढंग से समझाया कि गर्भअवस्था में महिलओं को किस प्रकार का आहार लेना चाहिए। इस अवसर पर सेवा बस्ती की महिलाओं को सनैटरी पैड और आयरन की गोलियां भी निशुल्क बांटी गई।

इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा पश्चिमी जिला की प्रभारी श्रीमती शशी तलवार ने भी सम्बोधित किया और जिला महामंत्री श्रीमती रितु गोयल और श्रीमती सारिका शर्मा ने अपना पूरा सहयोग दिया। मंच संचालन परनिता अगनोतरी  ने किया। आंगनवाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में बहुत सहयोग किया और नाटक के माध्यम से भी पोषण अभियान की जानकारी दी। 

इस अवसर पर पश्चिमी जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती रेनू भल्ला ने इस सफल कार्यक्रम के लिए एरिया की निगम पार्षद श्रीमती सुषमा चोपड़ा और महिला मोर्चा की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री नवीन मल्होत्रा और श्रीमती अनाईता भाटी जिला मंत्री, श्री राजीव गुलाटी, डोली और मीडिया प्रभारी श्री अमरजीत सिंह अमर भी मोजूद रहे।

Sunday, March 7, 2021

Actor Brajesh Rai & Sanchi Rai film “JEENE KI UMMEED TUMSE HI” releasing on 12th March


 


Bollywood movies on Indian politics have been made for years now. There are several movies that made it big at the box office. Bollywood is one of those film industries that have advanced immensely in the following years. From retro romantic movies to that of content-driven and real-life incident-based movies — Bollywood has emerged as one of the most known film industries. One of the genres that have been followed in Bollywood is the movies based on Indian politics and political incidents. There are several Bollywood movies on Indian politics that have left a remarkable mark in the industry. Bollywood actor Brajesh Rai is coming with another social drama “JEENE KI UMMEED TUMSE HI” written & directed by Brajesh Rai and Brijendra. The story revolves around various social majorly Corona Pandemic and political issues of rural and urban India like unemployment, poverty and corruption, where Vijay (Brajesh Rai) fights the bad elements of society and tries to improve life of the poor and needy. This is India's first Hindi film which is based on the Corona pandemic. Actress Sanchi Rai played the lead opposite Brjesh Rai. Others actors are featuring Sonia bansal, Asha Singh, Pankaj Chaudhary, Rajnish Tiwary, Irfan Qureshi, Maqsood Ahmad, Sunil Dutt Pandey, Panwati Sharma, Parvati Devi, Durgesh Saxena, Rahul Kumar, Vijay Kumar. Music by Soni Bros.

 

 

Actor Brajesh Rai Said, “I'm really happy my film is going to release on 12th March 2021. My debut movie trailer and song out now and getting good response from people. This is a social drama I gave my best to entertain the audience so I request all the people of India please watch “Jeene Ki Ummeed Tumse Hi” near your theatre”.