Monday, March 30, 2020
To save your life, a tough decision like lock down has been taken, so please stay safe in your homes- Manoj Tiwari
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA...
This is neither the time for accusation nor any kind of politics, so I request the Delhi Government to jointly make the lockdown objective successful to save the people of Delhi from the infection of Coronavirus- Manoj Tiwari
New Delhi, 29 March. Giving his reaction on the disturbing pictures of thousands of labourer brothers-sisters gathered at Anand Vihar Bus Terminal to go to their respective villages last evening, Delhi BJP Pradesh President Shri Manoj Tiwari appealed people to stay in their homes in Delhi and said that Prime Minister Shri Narendra Modi decided to lock down just to protect you and your family from the infection of pandemic Corona Virus. The only way to avoid the infection of Corona virus is social distancing and in view of this, people were instructed to stay in their homes. The pictures of the Anand Vihar bus stand were quite worrying, but the RSS workers got the crowd gathered there to follow social distancing. You can stay safe from this pandemic by staying in your homes. Delhi BJP is also making proper arrangements of food and beverages for the people, so I request you all to go back to your homes in Delhi and protect yourself. To fulfill the purpose of lock down, it is necessary for you to live in your homes.
Shri Tiwari said that today even in Mann Ki Baat, Prime Minister Shri Narendra Modi folded his hands and pleaded with all that to fight the Corona pandemic, everyone will have to fight together only then we will be able to win this war. This situation is crucial, but with the cooperation of all, we will overcome it too. This difficult decision has been taken to save the lives of the countrymen. Once again, there is an appeal to everyone not to go to their villages, stay where ever you are because there will be a danger of spreading infection of Corona in this crowd.
Shri Tiwari said that this is a humble request to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to provide ration to all the families for 15 days at their Delhi residence, so that they will not come out of the houses due to lack of food and can also stay safe in their homes. Every BJP worker is constantly engaged in reaching out to all those laborer brothers and providing essential services to them. This is neither the time of accusation nor any kind of politics, so I request the Delhi government to jointly make the objevtive of lockdown successfull to protect the people of Delhi from the infection of Corona Virus.
Delhi BJP issues helpline number 8010066066 to help the people of Delhi affected due to lockdown
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA
New Delhi, 28 March. With an appeal to positively face the problems caused by the lock-down to save the country and Delhiites from Corona virus infection, Delhi BJP Pradesh President Shri Manoj Tiwari issued helpline number 8010066066 for necessary assistance and said that government institutions and social organizations are contributing together in the fight against Corona virus during lock down. In order to provide any kind of help and assistance to the people of Delhi in this odd situation, the Delhi BJP has started a helpline with Seva Bharti where people can seek any kind of information or consultation from the doctors and contact them for help. BJP workers will reach out to you in the shortest possible time for necessary assistance. Delhi Pradesh BJP is always ready to serve the people of Delhi.
Shri Tiwari said that it is a matter of concern that many laborers from Delhi are walking on foot towards Uttar Pradesh border. Was the rumor spread that buses were available from UP border to reach their home? I thank Yogi Government, who arranged the bus in short span of time and brought people to his village, keeping the situation under control. The Delhi government needs to help people by going to the ground instead of holding press conferences.
Appealing to all the laborer brothers and sisters to maintain restraint and patience during the lock-down, Shri Tiwari said that I pray to all of you that you stay where you are, no one has to panic and get out of the house. You can stay safe only by staying at home. The Central government has made a complete arrangements keeping in mind the food and needs of all, and every BJP worker is committed to bring those arrangements to you. I also appeal to the people of Delhi that if you find any laborer brothers and sisters who are leaving the city due to lack of arrangements, they must give helpline number 8010066066 so that we can reach them and help them.
elease funds for the protection of staff and for release of their overdue salary-Mayor
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA
North Delhi Mayor Mr. Avtar Singh today wrote a letter to Hon’ble Lieutenant Governor, Mr. Anil Baijal to direct Delhi Government to release due funds of North DMC. He said that due to the ongoing steps to control and contain the COVID-19 pandemic, the country has gone for complete lockdown and the fight has reached a decisive stage. In spite of this, the North MCD staff, especially the sanitation and medical staff are working day in and day out to keep the city clean and sanitized risking their health to keep the health of citizens of the city safe. He said that even though several schemes have been announced by both the State government and the Central government, no assurance has been given to the MCD staff regarding the payment of their salary which is due for the last 3 months. Moreover, as most of the MCD offices have been closed following the lockdown, any payment to them before the crisis is over is not in sight.
Accordingly, it is requested that the State government may be directed to release funds immediately so that the salaries of the MCD staff is given at the earliest. Also, they may be directed to clear all the old dues and also provide additional funds which will enable them to sustain through these difficult times.
रविकिशन के फिल्म तकनीशियनों को घर बुलाकर खाना बांटा
आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
कोरोना वायरस से लड़ाई में संपूर्ण लॉकडाउन की समस्या के बीच लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में गोरखपुर से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने आज फिल्म इंडस्ट्री के तकनिशियनों को अपने घर बुला कर राहत सामग्री के रूप में राशन का वितरण किया। इस दौरान रवि किशन एक फोन नंबर 9161606666 भी जारी किया और कहा कि भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के मार से जूझ रहा है। यह हमारे लिए संकट की घड़ी है, जिससे हमें मिलकर लड़ना है। इसलिए मैं लोगों की हरसंभव मदद की कोशिश कर रहा हूं। देश के गरीब लोगों और मुंबई जैसे महानगर में रहने वाले कई मिडिल क्लास फैमली के लिए भी राशन का संकट उत्पन्न हुआ है। मगर हम किसी को भूखा नहीं रहने देंगे। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी देश के लोगों की चिंता है, इसलिए आज उन्होंने भी भूखे लोगों को सामाजिक दायित्व के तहत खाना खिलाने की बात कही है।
mrita Rao & RJ Anmol in Their First Ever Live Video Together, Get to Name a Fan's Newborn Baby Girl During Lockdown
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA
The whole world is under Quarantine and India is going through a 21-day lockdown. During this time, citizens are doing some new things, and exploring things for the first time and so did the otherwise, ‘media shy’ couple, Amrita Rao and RJ Anmol. In a first time ever, Amrita and Anmol did a live chat together and their fans grabbed the opportunity with both hands.
In these tough times, they brought smiles to many faces as they sang retro songs and joked about cooking and doing household chores together.
Amidst some video callers they took, there was also a fan named Tiger Barot from Jaipur whose wife just delivered a baby girl during the nationwide lockdown.
As the family cannot call anyone home for the naming ceremony, Tiger requested Amrita to suggest a name with ‘D’ for his new born.
Amrita and Anmol were overwhelmed and touched with the thought and Amrita was rather quick to suggest the name ‘Devika’ for the little one. She added, that's her favourite name and that she had goose-bumps while taking such a big decision for Tiger and his family.
Overwhelmed by Amrita's suggestion the fan, along with his family, said, "Rashi sey koi lena dena nahi, ab naam toh Devika hee hoga!"
Indeed, the first ever live video of the couple who have kept their personal life mostly very private, turned out to be a special one!
Sunday, March 29, 2020
शिवेंदु माधव - देश के युवा उद्यमियों के लिए प्रेरणाश्रोत
आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
शिवेंदु माधव जिनकी कंपनी ऑल इंडिया टेक्निकल कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड - ऐ.आई.टी.सी.सी.एल. जो कि एक राष्ट्रीय कंसल्टेंसी कंपनी के संस्थापक हैं| शिवेंदु का नाम को दुनिया की प्रमुख बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स ने प्रकाशित किया है| एप्पल कंपनी के संथापक स्टीव जॉव्स शिवेंदु के प्रेरणा श्रोत हैं । उनकी कही हुई बात "Stay Hungry Stay
Foolish" से प्रभावित हो कर शिवेंदु ने इस कमपनी की स्थापना की|
शिवेंदु कहते हैं विविधता संगठन का प्रमुख तत्व है और कर्मचारियों को संतुस्ट बनाए रखना हम दोनों के लिए अच्छा है। हम अपने लोगों के लिए एक आदर्श वातावरण बनाते हैं, इसलिए वे प्रेरित होते हैं और प्रत्येक दिन काम पर आते हैं। हम हर कर्मचारी के काम को पहचानते हैं और उसकी सराहना करते हैं ताकि कर्मचारी की संतुष्टि खत्म न हो। अच्छे कर्मचारियों का अर्थ है अच्छा व्यवसाय। इस उतार-चढ़ाव भरे व्यापार की दुनिया में, समय के प्रति संवेदनशीलता, परिश्रम हमें सफलता का एक अवसर देता है|
कंपनी अभी विभिन्न प्रकार के कंसल्टेंसी सर्विस प्रदान करती है उनमे से कुछ प्रमुख निम्न हैं -
● कृषि
● उद्यमिता विकास
● कौशल विकास
● विज्ञान और प्रौद्योगिकी
● ऊर्जा और पर्यावरण
● स्वास्थ्य और स्वच्छता
● पानी और सीवेज
● तकनीकी-आर्थिक अध्ययन
● स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम
● वित्तीय परामर्श और अन्य
AITCCL प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए शैक्षिक संस्थानों के साथ मिलकर काम करता है। AITCCL छात्रों को उद्यमी बनने के उनके सपनों को हकीकत में बदलने में मदद करने की उम्मीद करता है। संगठन नए उद्यमियों को उनके जुनून का काम करने में मदद करता है। कंपनी ने देहरादून, पटना, जयपुर, भोपाल, लखनऊ, वाराणसी, कोलकाता, कोच्चि और बैंगलोर में अपने कार्यालयों का विस्तार किया है।
Saturday, March 28, 2020
BEST MODELING ACTING SCHOOL IN DELHI- YOGRAJ FILMS
आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
एक्टिंग के लिए कोई उम्र तय नहीं होती। एक दिन का बच्चा भी किसी फिल्म मे काम कर सकता है तो 90 साल के बुजुर्ग के लिए भी रोल है। अगर आपके अंदर एक्टिंग का कीडा है। आप स्क्रीन पर दिखना चाहते है और पूरी ट्रेनिंग के साथ इस फील्ड मे आना चाहते है तो आप हमारे एक मई से शुरु होने वाले मोडलिंग एक्टिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते है।
फीस व अन्य जानकारी के लिए वटसअप करें।
योगराज फिल्म्स एंड फैशन, वटसअप 7011490810
एक्टिंग के लिए कोई उम्र तय नहीं होती। एक दिन का बच्चा भी किसी फिल्म मे काम कर सकता है तो 90 साल के बुजुर्ग के लिए भी रोल है। अगर आपके अंदर एक्टिंग का कीडा है। आप स्क्रीन पर दिखना चाहते है और पूरी ट्रेनिंग के साथ इस फील्ड मे आना चाहते है तो आप हमारे एक मई से शुरु होने वाले मोडलिंग एक्टिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते है।
फीस व अन्य जानकारी के लिए वटसअप करें।
योगराज फिल्म्स एंड फैशन, वटसअप 7011490810
मॉडलिंग एक्टिंग की नई क्लासेज शुरु एक मई से
योगराज शर्मा, आज की दिल्ली।
एक्टिंग के लिए कोई उम्र तय नहीं होती। एक दिन का बच्चा भी किसी फिल्म मे काम कर सकता है तो 90 साल के बुजुर्ग के लिए भी रोल है। अगर आपके अंदर एक्टिंग का कीडा है। आप स्क्रीन पर दिखना चाहते है और पूरी ट्रेनिंग के साथ इस फील्ड मे आना चाहते है तो आप हमारे एक मई से शुरु होने वाले मोडलिंग एक्टिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते है।
फीस व अन्य जानकारी के लिए वटसअप करें।
योगराज फिल्म्स एंड फैशन, वटसअप 7011490810
एक्टिंग के लिए कोई उम्र तय नहीं होती। एक दिन का बच्चा भी किसी फिल्म मे काम कर सकता है तो 90 साल के बुजुर्ग के लिए भी रोल है। अगर आपके अंदर एक्टिंग का कीडा है। आप स्क्रीन पर दिखना चाहते है और पूरी ट्रेनिंग के साथ इस फील्ड मे आना चाहते है तो आप हमारे एक मई से शुरु होने वाले मोडलिंग एक्टिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते है।
फीस व अन्य जानकारी के लिए वटसअप करें।
योगराज फिल्म्स एंड फैशन, वटसअप 7011490810
More responsibilities for Shivendu Madhava after global recognition
AAJ KI DELHI/YOGRAJ SHARMA
Shivendu Madhava who is successfully
running national level technical consultancy firm All India Technical
Consultancy Corporation Limited - AITCCL
was recently featured by leading business magazine Forbes. In a conversation
with AaajKiDelhi Magazine, Shivendu talks about the moral responsibilities on
his shoulder after this recognition.
According to Shivendu, the government
sector requires ideas like smart city development plans, private sectors like
education department requires skill development and curriculum planning while
corporate sectors need feasibility studies and market research. “To keep up
with these demands, our start-up aims to provide quality consulting services to
these organizations,” said Shivendu.
Steve Jobs’s golden words “Stay Hungry,
Stay Foolish” has been an inspiration for 27-year old Shivendu Madhava whose
start-up, AITCCL provides quality consulting services in a host of sectors.
AITCCL works in close association with
educational constitutions to promote one on one training and awareness programs
and entrepreneurship. AITCCL hopes to help students turn their dreams of
becoming entrepreneurs into reality. The organization helps new entrepreneurs
follow their passion. AITCCL helps new entrepreneurs in new enterprises in
compliance and various other ways like forming new ventures and get them all
the approval to commence their business at earliest. The organization has
expanded its wings over Dehradun, Patna, Jaipur,Bhopal, Lucknow, Varanasi,
Kolkata, Kochi and Bangalore.
सांसद रवि किशन ने पीएम राहत कोष में दान की एक माह की सैलरी
आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
जब भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के मार से जूझ रहा है, ऐसे में सभी समर्थवान लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। देश-दुनिया के लोग अपने-अपने स्तर पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर के सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने भी अपनी एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इसके पूर्व गोरखपुर की जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए जरूरी उपकरण एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दे चुके हैं। वहीं, रवि किशन इससे पहले हाथ धोने के तरीके और कोरोना से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक भी कर चुके हैं।
जब भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस के मार से जूझ रहा है, ऐसे में सभी समर्थवान लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। देश-दुनिया के लोग अपने-अपने स्तर पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर के सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने भी अपनी एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इसके पूर्व गोरखपुर की जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए जरूरी उपकरण एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दे चुके हैं। वहीं, रवि किशन इससे पहले हाथ धोने के तरीके और कोरोना से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक भी कर चुके हैं।
समर्पण फाउंडेशन व मलोया थाना प्रभारी द्वारा दिहाड़ी मजदूरी करने वालो को खिलाया गया खाना
चंडीगढ, योगराज शर्मा।
ड्डू माजरा कॉलोनी में कॅरोना वायरस को लेकर कारण कर्फ्यू के दौरान सुशील गोयल परिवार व समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र चौधरी व चंडीगढ़ पुलिस की डीएसपी व मलोया थाना प्रभारी सुश्री पलक गोयल के हाथों से गरीब व असहाय लोगो को खाना खिलाया गया।
श्री चौधरी ने बताया कि ड्डू में माजरा में उतर प्रदेश,बिहार व अन्य राज्यों आये हुए लेबर क्लास दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगो के लिए वाल्मीकि मंदिर में खाना बनवाकर 500 लोगो पांच वाहन लगाकर घर घर खाना पहुंचाकर सभी लोगो को खिलाया गया।
श्री चौधरी ने कहा कि चंडीगड़ प्रशासक श्री बदनोर, श्रीमती किरण खेर (सांसद) परसासक के सहलाकर का चंडीगड़ के बाजार व मार्किट्स, सब्जी मंडियों को खुलवाकर लोगो को राहत देने के लिए धन्यवाद किया और इसके साथ साथ ही उन्होंने मांग की गई कि अगर संभव हो सके तो सप्ताह में एक बार कुछ घंटों के लिए खुलवाते रहे ताकि इस मुसीबत की घड़ी में चंडीगड़ के हर नागरिकों अपनी जरूरते पूरी कर सके।
मनोज तिवारी ने लॉक डाउन के कारण प्रभावित जरूरतमंद लोगों के बीच खाना और मोदी किट का वितरण किया
AAJKI DELHI/YGRAAJ SHARMA
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के कारण प्रभावित दिल्ली के जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया। श्री तिवारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की पहल पर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लॉक डाउन के दौरान प्रतिदिन 5 परिवारों को भोजन कराने के लिए संकल्पबद्ध है। 200 लोगों के लिए भोजन वितरण के साथ ही जरूरतमंदों को मोदी किट वाला राशन अलग से बांटे गए। गरीब लोगों को लॉक डाउन के दौरान बांटे जाने वाले इस किट में चावल, दाल, बिस्किट, तेल और साबुन जैसे जरूरी सामान हैं। इस घड़ी में दिल्ली भाजपा प्रदेश लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर है।
श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस ने लोगों को पूरी तरह से बेबस और लाचार कर दिया है ऐसे में किसी भी व्यक्ति को जरूरत के सामान के लिए तरसना ना पड़े इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रही है साथ ही यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। मेरी यही प्रार्थना है कि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता निरंतर प्रयास कर रहा है कि लोगों को खाने और जरूरत की चीजों की कमी ना हो और सभी जरूरतमंदों तक मोदी किट पहुंचाई जा सके।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन के कारण प्रभावित दिल्ली के जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया। श्री तिवारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा की पहल पर भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लॉक डाउन के दौरान प्रतिदिन 5 परिवारों को भोजन कराने के लिए संकल्पबद्ध है। 200 लोगों के लिए भोजन वितरण के साथ ही जरूरतमंदों को मोदी किट वाला राशन अलग से बांटे गए। गरीब लोगों को लॉक डाउन के दौरान बांटे जाने वाले इस किट में चावल, दाल, बिस्किट, तेल और साबुन जैसे जरूरी सामान हैं। इस घड़ी में दिल्ली भाजपा प्रदेश लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर है।
श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस ने लोगों को पूरी तरह से बेबस और लाचार कर दिया है ऐसे में किसी भी व्यक्ति को जरूरत के सामान के लिए तरसना ना पड़े इसके लिए भारतीय जनता पार्टी जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रही है साथ ही यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। मेरी यही प्रार्थना है कि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता निरंतर प्रयास कर रहा है कि लोगों को खाने और जरूरत की चीजों की कमी ना हो और सभी जरूरतमंदों तक मोदी किट पहुंचाई जा सके।
Friday, March 27, 2020
RBI ANNOUNCEMENTS WILL GIVE TO DOMESTIC TRADE -CAIT
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA
The Confederation of All India Traders (CAT) welcomed the various announcements made today by the Governor of the Reserve Bank, Shri Shaktikanta Das, saying that in the present crisis of Corona, these announcements would benefit not only traders but also other people of the country and will relive the people from great burden of financial liabilities for the present. This step of the Central Government is another major step in the chain of giving concessions to various sections amid circumstances created due to COVID-19
CAIT National President Mr. BC Bhartia and Secretary General Mr. Praveen Khandelwal welcomed the RBI announcements saying that keeping aside inflation, the Reserve Bank has taken major steps to strengthen the economy which will provide great relief in this present crisis.. The RBI has taken a big and bold step. India's Debt to FDP ratio is very low as compared to other Countries. RBI has infused massive liquidity in the market which is nearly 3.2% of GDP. Now, it is the turn of Banks to demonstrate bold & strong leadership. The Banks should go ahead for liberal lending. The Banks will have to compete with NBFCs in lending. There may be some cases of financial strictness but lending should be viewed liberally for economic upliftment. At this crucial juncture pumping of liquidity in the market is all the more necessary.
Both trade leaders said that with the reduction of CRR, the interest rates will be reduced. Banks will have lot of money and they will be able to increase the liquidity of money. Accordingly, the Banks should be prepared to give loans to more and more people, and the said money will rotate in the market and increase liquidity in the market!
Mr. Bhartia and Mr. Khandelwal said that the reverse repo rate has been reduced drastically. This means that the bank will now increase the debt in the market instead of holding money in the Reserve Bank. Whether a term loan, cash credit, or overdraft limit, the interest charged above all has been postponed for 3 months. This is a very big step which will help the traders a lot!
Both Mr. Bhartia & Mr. Khandelwal said that the postponement of all bank loans, EMIs and interest will provide new business opportunities to the country's trade and small scale industries and domestic business will increase, while the working capital has been asked to rework. This means that if we want additional money, we can go to the bank, we can keep our demand. . By increasing the housing loan also, the general public will also get money and the market will accelerate.
Along with this, suggestions have been made to increase the liquidity of the money in the market, it will bring more money of Rs 3.74 lakh crore in the market and after the finance minister gave a package of 1.70 lakh crore yesterday, the flow of about Rs.5.5 lakh crore in the market can be seen in future. Another factor that no accounts of traders will become NPA is also a major relief.Overall, the government has not left any stone unturned to help in assisting trade, industry and small scale industries during this time of crisis.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने करीब 250 परिवारों को राहत सामग्रीवितरित की।
आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार के आह्वान पर चलायें जा रहे “आओं हाथ बढ़ाऐं-कोविड-19 के खिलाफ जंग” कार्यक्रम के तहत आज पूरी दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आटा, दाल, चावल, साबुन तथा अन्य सामग्री की किट गरीब मजदूरों व जरूरतमंद लोगों को बांटी। प्रदेश अध्यक्ष श्री चौ. अनिल कुमार राउस एवेन्यु स्थित भाजपा कार्यलय के पीछे बनी झुग्गी-झोपड़ियों में करीब 100 गरीब परिवारों को राहत सामग्री बांटी।
राहत सामग्री किट वितरण के पश्चात चौ. अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में लोक डाउन हुऐ आज 6 दिन हो चुके है परन्तु भाजपा मुख्यालय के पीछे बनी झुग्गी-झोपड़ियों में जहां गरीब लोग रहते है वहां पर न तो केन्द्र सरकार और न ही दिल्ली सरकार और न ही नगर निगम ने किसी भी प्रकार की राहत सामग्री इन गरीब लोगों के लिए पहुचांई है। भाजपा मुख्यालय के पीछे बनी झुग्गियों में बसे लोगों की हालत कहीं न कहीं दिए तले अंधेरे की कहावत को चरितार्थ करती है।
चौ. अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा और आप पार्टी की सरकारें टी.वी. और अखवारों में दिल्ली की गरीब जनता की मदद करने के झूठे प्रचार और प्रसार में लगी हुई है। जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं हो रहा है।
आज इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली में राउज एवेन्यू स्थित झुग्गियों में प्रदेश अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने करीब 250 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।
देश के प्रतिष्ठित स्कूल चेन "द मिलेनियम स्कूल" ने पेश किया बच्चों के लिए वर्चुअल क्लास , घर बैठे मिलेगी सुरक्षित शिक्षा
आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।
कोरोना वायरस के चलते देशभर के कई हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया है। इसके कारण सिर्फ सिनेमाघर, क्लब, दफ्तर ही नहीं बल्कि स्कूल व कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है। इसके कारण बच्चोंं की पढ़ाई में काफी असर पड़ रहा है। मगर, हाल ही में द मिलेनियम स्कूल की डायरेक्टर रीता कौल ने बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करते हुए वर्चुअल स्कूल प्लेटफार्म पेश किया। इससे बच्चों को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से सुरक्षित शिक्षा मिल सकेगी और उनकी पढ़ाई को कोई नुकसान नहीं होगा।
उन्होंने कहा, 'द मिलेनियम स्कूल का नया सेशन शुरू होने जा रहा है लेकिनआज नए तरीके से। सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान होंगे। कई एग्जॉम कैंसल हो गए हैं, जिसकी वजह से लाखो स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा है। ऐसे में हम बच्चों को वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए बच्चों की पढ़ाई को जारी रखेंगे, ताकि उनके फ्यूचर को कोई नुकसान ना हो।'
यही नहीं, रीता कौल ने पेरेंट्स को कोरोना से बचाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, 'कोरोना के कारण हम सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगले कुछ दिन कोरोना से लड़ने के लिए बेहद अहम है। सरकार ने लॉकडाउन का ऑर्डर दिए हैं इसलिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें। साथ ही एडवायजरी में बताए गए सभी नियमों का पालन करें। बच्चों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का खास ख्याल रखें। बच्चों को भी इसका महत्व बताएं। कोराना से बचाव के लिए घर रहें, सुरक्षित रहें। मुझे भरोसा है कि हम सब मिलकर इस लड़ाई को जीत लें।'
रीता कौल इस मुश्किल घड़ी में पेरेंट्स और सहकर्मियों को अपना सहयोग देने से पीछे नहीं हट रही हैं। वे वर्चुअल प्लेटफार्म पर पढ़ाई 6 अप्रैल से शुरू कर एक अच्छी शुरुआत कर रही है ।
कोरोना वायरस के चलते देशभर के कई हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया है। इसके कारण सिर्फ सिनेमाघर, क्लब, दफ्तर ही नहीं बल्कि स्कूल व कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है। इसके कारण बच्चोंं की पढ़ाई में काफी असर पड़ रहा है। मगर, हाल ही में द मिलेनियम स्कूल की डायरेक्टर रीता कौल ने बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करते हुए वर्चुअल स्कूल प्लेटफार्म पेश किया। इससे बच्चों को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से सुरक्षित शिक्षा मिल सकेगी और उनकी पढ़ाई को कोई नुकसान नहीं होगा।
उन्होंने कहा, 'द मिलेनियम स्कूल का नया सेशन शुरू होने जा रहा है लेकिनआज नए तरीके से। सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान होंगे। कई एग्जॉम कैंसल हो गए हैं, जिसकी वजह से लाखो स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा है। ऐसे में हम बच्चों को वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए बच्चों की पढ़ाई को जारी रखेंगे, ताकि उनके फ्यूचर को कोई नुकसान ना हो।'
यही नहीं, रीता कौल ने पेरेंट्स को कोरोना से बचाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, 'कोरोना के कारण हम सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगले कुछ दिन कोरोना से लड़ने के लिए बेहद अहम है। सरकार ने लॉकडाउन का ऑर्डर दिए हैं इसलिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें। साथ ही एडवायजरी में बताए गए सभी नियमों का पालन करें। बच्चों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का खास ख्याल रखें। बच्चों को भी इसका महत्व बताएं। कोराना से बचाव के लिए घर रहें, सुरक्षित रहें। मुझे भरोसा है कि हम सब मिलकर इस लड़ाई को जीत लें।'
रीता कौल इस मुश्किल घड़ी में पेरेंट्स और सहकर्मियों को अपना सहयोग देने से पीछे नहीं हट रही हैं। वे वर्चुअल प्लेटफार्म पर पढ़ाई 6 अप्रैल से शुरू कर एक अच्छी शुरुआत कर रही है ।
Mass sanitization in Jahangir puri area to contain spread of Noval Coronavirus
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA
North Delhi Municipal Corporation today conducted a Mass sanitization program in morning in Jahangir puri area to prevent spread of Coronavirus (COVID-19). During the Mass Sanitization, Municipal Health Officer, Mr. Ashok Rawat and Health department staff was also present.
During the drive health workers sprayed the disinfectant solution of sodium hypochlorite on streets wearing masks and other protective gears. Officials said that whole Jhangir Puri area was covered during this drive to contain the spread of Noval Coronavirus. Officials said that the North DMC is taking all measures to curb COVID-19.
Beti Bachao Beti Padhao | | YOGRAJ FILMS | Mujhe Padhna Hai | Save Girl Child |
बेटी बचाओ बेटी पढाओ, केवल एक नारा नहीं एक संकल्प है, जिसे हर नागरिक को लेना होगा। इसी संकल्प को जागरुकता अभियान बनाने के लिए आज की दिल्ली मैग्जीन, इंडियन न्यूज ओनलाइन चैनल और आलंबन चेरीटेबलल ट्रसट ने एक शोर्ट फिल्म का निर्माण किया। करीब 13 लाख से ज्यादा लोगो द्वारा देखी जा चुकी इस फिल्म में कुछ तो ऐसा होगा ही जिसके लिए लोगो ने इसे पसंद किया है।
निर्माता निर्देशक है योगराज शर्मा, वटसअप 7011490810
State Government should set up ‘Janta kitchen’ or ‘Sanjha Chulha’ for the convenience of poor and needy people: Kumari Selja
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA
President Haryana Pradesh Congress Committee and Rajya Sabha MP Kumari Selja sent a letter to Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar and appealed to make necessary arrangements for poor, labourers, needy and farmers.
Chandigarh, March 27 - President Haryana Pradesh Congress Committee and Rajya Sabha MP Kumari Selja has urged the state government to take necessary steps for the poor, needy and farmers in view of the lockdown imposed due to outbreak of Corona Virus. In this regard, a letter has also been sent by Kumari Selja to Chief Minister, Manohar Lal Khattar, in which she has also given several suggestions to the government and appealed to implement the same immediately.
In the letter, Selja suggested establishing Janta Kitchen or Sanjha Chulha in every city and village so that poor and needy people living away from home can get free food. She has also demanded to protect the interests of the citizens of the state who are stranded in other states. She said that the government should ensure that the families of such people are also taken care of. Also, all possible help should be made available to them.
She also appealed to increase the proposed financial relief for laborers from Rs 4500 to Rs 10,000 per month for the next three months.
Selja has urged the government to effectively implement sanitation facilities in crowded colonies as well as encourage people to maintain social distance.
Kumari Selja asked the Chief Minister to provide ten kg each of rice and flour, and two kg of pulses to all the labourers and contractual workers working in medium and small business establishments in the field of agriculture, factory, construction for the next three months.
She also urged the Chief Minister to ensure that no layoffs of labourers be done during or post lockdown. An immediate helpline number should be launched to file complaints related to layoffs or salary delays.
She also demanded to establish relief camps for thousands of migrant and daily wage laborers unemployed due to the lockdown, who are hungry and thirsty and returning to their homes after walking hundreds of kilometers. She has also demanded to provide food, water and bathing facilities for these people in relief camps. Apart from this, she said that the state government should provide all possible help in bringing these people to their homes, so that these people can reach their family safely without facing any problem.
मॉडलिंग एक्टिंग के अपडेटस फेसबुक पर देगा ये पेज
मॉडलिंग एक्टिंग के दिल्ली से जुडे सभी अपडेटस देखने के लिए आपको हमारे पेज मो़डलिंग एकटिंग को लाइक करना होगा। क्योकि ये अपडेटस और फोटो हम अपने मेन प्रोफाइल पर नहीं डालते है। करीब सात हजार लोगो का ये पेज पूरी तरह के मोडलिंग एक्टिंग का है। इसको सर्च कर लीजिए, फेसबुक पर या लिंक दे देता हूं इसके क्लिक करें और लाइक करें ताकि आपको सारे अपडेटस मिल सकें
https://www.facebook.com/modellingacting/
धन्यवाद, योगराज शर्मा
Inputs from Renowned Spiritual Healer & Hope Creator Dr. Priya Kaul on Prevention of Coronavirus disease
AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA......
We are all aware of the fact that our country is facing Coronavirus disease (COVID-19) outbreak situation. In order to prevent the epidemic to a larger extent we have Renowned Spiritual Healer & Hope Creator Dr. Priya Kaul giving her tips on the topic.
How to protect yourself from Virus-
According to Dr. Priya Kaul, the virus is a pain that has impacted our crown chakra and our spiritually by blocking us to move forward.
For 10 seconds, if you hold your breath and in the back of your mind you start counting without coughing or any difficulty, than you are not affected by it.
In order to protect oneself from any virus or infection- it should be out of our lower vibration.
Imagine bringing into a white light of Divine protecting by closing your eyes and sitting alone in a quiet place.
Just imagine this divine white light entering your body the crown chakra ( third eyes, throat, heart till the end part).
Let the light out from your feet and surround itself around you, to create a white divine circle.
This divine circle is like sending healing and protection to your loved ones and yourself in a positive way.
Subscribe to:
Posts (Atom)