Monday, May 31, 2021

महारानी अहिल्याबाई ने 275 वर्ष पूर्व ही कुरीतियों की बेड़ियों को तोड़ डाला: अरविंद वशिष्ठ



झांसी, गिरिजा शंकर राय। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में आज महारानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया गया!

उक्त अवसर पर भारत सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई लोगों की समस्याएं निराकरण करने के लिए सार्वजनिक तौर पर सभाएं रखती थी और अपनी प्रजा का सुख सुविधाओं का ख्याल रखती थी उनके शासनकाल के दौरान कला और संस्कृति भी पुरजोर तरीके से विकसित हुई!


गड़रिया महासभा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेश  प्रभा पाल ने बताया अन्याय, अंधविश्वासों और रूढ़ियों का अंत करने वाली भारत की वीर बेटी, मरते दम तक तक न्याय के लिए जीने वाली मालवा साम्राज्य की महारानी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी के जन्मदिवस पर  उनके आदर्शों के महत्त्व को आत्मसात करने का प्रयास किया जाएगा।  

प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा की महारानी अहिल्याबाई के शासन के दौरान सभी उद्योग धंधे फले फूले और किसान भी आत्मनिर्भर बने उनकी शासन व्यवस्था को हम नमन करते हैं!

शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि मां अहिल्याबाई होलकर भारत माता की वह बेटी थी जिसने 275 साल पहले ही कुरीतियों की बेड़ियों को तोड़ डाला उनके पति खंडेराव होल्कर कुंभार के युद्ध वीरगति को प्राप्त हुए उस समय अहिल्याबाई की उम्र मात्र 21 वर्ष की थी और वह विधवा हो गई उस समय की प्रथा के अनुसार पति की मौत के बाद पत्नी को सती बनना पड़ता था मां अहिल्याबाई  ने इसका विरोध किया और सती बनने से इनकार किया उन्होंने अपने राज्य के साथ साथ काशी विश्वनाथ हरिद्वार अयोध्या कांची द्वारका बद्रीनाथ आदि धार्मिक स्थलों को संवारा उनके शासन काल में पूरे भारत में सैकड़ों मंदिरों और धर्मशालाओं का निर्माण हुआ ध्वस्त काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनः निर्माण भी उन्हीं के शासनकाल में हुआ  व्यवस्था से प्रभावित होकर लोगों ने उन्हें संत की उपाधि दी!

सभा का संचालन राजेंद्र शर्मा एडवोकेट ने किया!

उक्त अवसर पर नीता अग्रवाल, गिरजा शंकर राय ,अनिल  रिछारिया राकेश   अमरया मीना आर्या  रशीद कुरेशी मनीष रायकवार मजहर अली आदि उपस्थित रहे

बस्ती के एसपी और एमएस को मानव अधिकार संगठन से सम्मानित किया


 आज की दिल्ली, 31 मई।  बस्ती। करोना काल में जब कि मानवता संकट में थी। देश भर में करोना संकट गहराया हुआ था और देश को केवल और केवल करोना योद्धाओ की जरुरत थी। ऐसे में बस्ती यूपी के जिला पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव व जिला अस्पताल के अधीक्षक आलोक पांडेय व आयूष विभाग अध्यक्ष वी के वर्मा को इंटरनेशनल करोना योद्धा अवार्डस 2021 से सम्मानित किया गया है। वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन के चेयरमैन योगराज शर्मा ने ये सम्मान पत्र उन्हें भेजते हुए उनके करोना काल मे किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की है। ओर्गेनाइजेशन के बस्ती जिला अध्यक्ष अमर मणि मिश्रा ने कहा कि जिस सहयोग, सूझबूझ और लगन व मेहनत से जिले के पुलिस व चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने काम किया और करोना पर काबू पाने जी तोड मेहनत की है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। संगठन के उपाध्यक्ष सोमेश चौधरी ने कहा कि देश भर मे करोना योद्धाओ के सम्मान का ये सिलसिला जो बस्ती से शुरु हुआ है वो पूरे देश मे चलेगा। उन्होने सभी करोना योद्धाओ को सैल्यूट करते हुए कहा कि भारत माता के ऐसे ही सपूतो पर देश को नाज है।

Saturday, May 29, 2021

आशू पंजाबी का सूफी गीत दीदार हुआ सुपरहिट

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा



संगीत कुछ लोगों की इबादत बन जाता हैं संगीत में उठते हैं संगीत में बैठते हैं संगीत का ही बिछौना होता हैं संगीत ही ओढते हैं एक तरह से संगीत उनकी ज़िंदगी बन जाता हैं और संगीत के बिना वह ज़िंदगी अधूरी समझते हैं और वह संगीत के बिना ज़िंदा नहीं रह सकते।

 कुछ ऐसा ही मानना हैं मशहूर सिंगर गायक संगीतकार और म्यूज़िक गुरु आशु पंजाबी का, आशु पंजाबी गायकी की हर विधा को गाते हैं चाहे वह ग़ज़ल हो गीत हो भजन हो पाप स्टाइल हो या कव्वाली हो , वह हरफनमौला हैं और अपनी योग्यता को और कामयाबी को अपने गुरुओं का आशीर्वाद मानते हैं, जिनसे उन्होंने गायन कला की बारीकियों को सीखा हैं हाल ही में उनका एक एल्बम  सूफ़ी गीत पीटीसी रिकॉर्ड से रिलीज हुआ हैं जो कि पीटीसी के सभी म्यूज़िक चैनलों पर प्रसारित भी हुआ हैं ,दर्शकों ने और श्रोताओं ने अपना भरपूर प्यार और दुआएं देकर आशु पंजाबी जी के सूफ़ी गीत दीदार को सुपरहिट कर दिया हैं,आशु पंजाबी जनता के बहुत आभारी हैं। जिन्होंने गीत को सराहा हैं। दीदार गीत में आशु पंजाबी जी ने क्लासिकल सुरों का इस्तेमाल करके और ड्रम बीटस  के साथ , नई पीढ़ी को जोड़ कर कुछ नया एक्सपेरिमेंट किया जो युवा पीढ़ी को भी बहुत पसंद आया हैं , इस गीत के गीतकार व संगीतकार भी खुद आशु पंजाबी हैं इस गाने की प्रोड्यूसर गुरप्रीत कौर चड्डा हैं, डायरेक्टर जिमी हांडा हैं जिन्होंने बहुत अच्छी लोकेशन पर दीदार गाने को शूट किया हैं, जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आया हैं।

आशु पंजाबी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, हाल ही में उनकी बतौर शायर एक किताब "मेरा गांव " ऱिलीज हुई हैं। चाहने वालों ने किताब की ख़ूब सराहना की हैं। बतौर संगीतकार आशु जी ने कई पार्श्व गायकों के लिए कंपोज़ किया हैं जैसे अनूप जलोटा, उदित नारायण ,ममता शर्मा, नकाश अज़ीज़ ,  रीवा राठौर, पंजाबी फिल्मों में भी आशु पंजाबी गायकी का जलवा दिखा चुके हैं ,अब तक कुल मिलाकर 50 से ज्यादा एल्बम उनके ऱिलीज हो चुके हैं जिसमें गज़ल भजन पंजाबी पॉप सूफ़ी और फिल्मों के गाने हैं , हम आशु पंजाबी जी के भविष्य की शुभ कामना करते हैं ।

वजीरपुर, त्रीनगर, रानीबाग मे मेडिकल किट खाना व राहत सामग्री बांटी

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा

आदर्शनगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरी किशन जिंदल ने बताया दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी श्री अनिल कुमार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगो के लिए चलाई जा रही मुहिम आओ मदद का हाथ बढ़ाएं के तहत आज लगातार नवें दिन आदर्शनगर जिले में कई जगह जरूरतमंद लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए खाना व राहत सामग्री बांटी गई।

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी श्री अनिल कुमार जी के नेतृत्व में पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता, जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल, चांदनी चौक जिलाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, विधायक प्रत्याशी कमल कांत शर्मा, रोहतास बसोया ने आज खाना व राहत सामग्री का वितरण किया |

 

वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया, मछली मार्केट में जरूरतमंदों को 1000 खाने के पैकेट, 200 राशन पैकेट, 1000 मास्क, 500 तौलिए 100 दर्जन केले, 200 पैकेट आलु प्याज और 100 मेडिकल किट बांटी गई इसके बाद कन्हैया नगर में 500 खाने के पैकेट 100 मेडिकल किट और फलों का वितरण किया गया फिर रानीबाग चौक में 600 फूड पैकेट 200 मेडिकल किट 100 दर्जन केले बांटे गए और आदर्शनगर जिला कांग्रेस ऑफिस मे बंसल हॉस्पिटल पर 400 पैकेट खाना और 500 मास्क बांटे गए |

इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार जी विनोद वत्स और पूर्व विधायक प्रत्याशी देवराज अरोड़ा की माता जी के निधन होने पर परिवार को सांत्वना देने उनके घर भी गये |

 

खाना व राहत सामग्री वितरण में जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल, चांदनी चौक जिलाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता, विधायक प्रत्याशी कमल कांत शर्मा, देवराज अरोड़ा, रोहतास बसोया, मदन खुराना, दीपक शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जोगिंदर खारी, गिरीश जैन, अब्दुल सत्तार, जनेश भड़ाना, भारत सिंह राघव, पवन मेहरा, लेखराज मदान, इंदर कौशिक के साथ बदरुद्दीन खान, मुरारी लाल,रोशनलाल आहूजा,त्रिलोक सिंह पंकज शर्मा, दीपिका वाधवा, जगदीश बंसल, डॉक्टर ज्ञानदीप शर्मा, दुष्यंत कौशिक, भावना गुप्ता, वरुण खारी, अनिल मिंटु, मोहित अवाना पंकज शुक्ला और अन्य साथी शामिल थे,

 

देश की उन्नति का रास्ता किसानों के खेतों खलियानों से जाता है,हरगोविन्द कुशवाहा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

झाँसी। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के  34 वां निर्वाण दिवस बेतवा भवन परिसर में कुँवर बहादुर आदिम के सयोजन ,अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध  शोध संस्थान के उपाध्यक्ष  राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यातिथ्य एवं ओ. पी वैद्य की अध्यक्षता मनाया  गया।

     बेतवा भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर  गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में  मुख्यातिथि हरगोविन्द कुशवाहा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारे देश  की प्रगति/उन्नति का रास्ता किसानों के खेतों खलियानों से होकर जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के  मसीहा कहे जाने वाले स्व चौधरी चरण सिंह के जीवन पर सुरेश अड्ज़रिया,प्रभू दयाल कुशवाहा,नीरेंद्र स्वामी एडवोकेट राजेद शरमा , गिरजाशंकर राय,बी आर निषाद बट्टागुरु, हेमंत, प्रीतम,डॉ पप्पू रामसहाय, राजकुमार ध्वानी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।

प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया


 

मोदी सरकार-2 के दो वर्ष पूर्ण होने पर लोगों को फ्री मास्क एवं सैनिटाइजर किट बांटी

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर थम रही है और 31 मई से लॉकडाउन से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ऐसे में इन्द्रप्रस्थ संजीवनी का एसएमएस (सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं सैनिटाइजर) अभियान भी अंतिम पड़ाव पर आ गया है। इस अभियान के तहत आज आईटीओ के श्रीराम चरण अग्रवाल चौक पर संस्था के सदस्यो ने हजारों वाहन चालकों को मास्क एवं सैनिटाइजर किट बांटी और उनसे अपील की कि वे किसी दूसरे जरूरतमंद को भी ये मास्क, सैनिटाइजर दें। संस्था बीते एक महीने से दिल्ली की सभी सेवा बस्तियों एवं कई अन्य क्षेत्रों में जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक कर रही है तथा किट बांट रही है। 

आईटीओ चौराहे पर संस्था के सभी सदस्यों ने विभिन्न प्लेकार्ड के जरिये कोरोना के खिलाफ जंग में मिल रही सफलता के प्रति प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट किया, जिन्होंने केंद्र में अपनी सरकार के सात सफल वर्ष पूरे किए और देश को कोरोना संकट काल से बाहर निकाला। इन प्ले कार्ड्स पर लिखा था- 'मेरा प्रधानमंत्री मेरा विश्वास' मुझे मेरे देश एवं प्रधानमंत्री पर गर्व है, 'मुझे कोरोना वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद' 'कोरोना महामारी के महानायक एवं महायोद्धा श्री नरेंद्र मोदी जी को मेरा सलाम'आदि। इसके उद्देश्य था लोगों को प्रोत्साहित करना। 

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने कहा कि हम पूरे एक महीने से यह अभियान चला रहे हैं। हमने भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर भी इस अभियान को चलाया। भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान में भी संस्था ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने सही समय पर लॉकडाउन लगाकर देश को कोरोना से बचाया है। इतने बड़ी आबादी को वैक्सीनेट करना अपनेआप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। आज 20 करोड़ से ज्यादा लोग फ्री वैक्सीन ले चुके हैं, तो इसका श्रेय पीएम मोदी को ही जाता है। मोदी के नेतृत्व में यह सरकार शानदान कार्य कर रही है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की महासचिव रश्मि मल्होत्रा, सोनू सूरी, कल्याणी देवी, प्रतिमा सिंह, उमेश कुमार, गौरव बजाज, मनीष चोपड़ा, चेतन वशिष्ठ, अमित खरबंदा, प्रेम कुमार, नरेंद्र जुडेजा, प्रीति गुप्ता सुधा भारद्वाज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Distributed hand sanitizers and kadha to Mumbai police


 Anu Malik, actress Ekta Jain and Kailash Masoon became good samaritans and distributed hand sanitizers and kadha to Mumbai police. 

Music composer Anu Malik, actress and host Ekta Jain and Ayurved expert Kailash Masoom of Budhanjali Ayurved gave away hand sanitisers and Immunity Booster kadha, which helps in immunity to the Mumbai Police. They also distributed Face masks.

Anu Malik said, "The entire Police Force and soldiers are protecting our country and we are proud of that." Ekta Jain said, "We are happy to be able to distribute these items to Mumbai Police." Kailash Masoom added, "We have to fight this battle against Corona. The immunity booster kadha will help the soldiers and Mumbai Police. Before this, we distributed masks and hand sanitisers to Thane Police."

Ekta Jain was very happy that people at Oshiwara Police station recognised her . She said, "They liked me playing a cop in my upcoming film Shatranj directed by Dushyant Pratap Singh. I had posted pictures a few days back." She also said- Everyone should do their bit of Duty and Help our Frontliner so they do their Duty without any interruption.

Thursday, May 27, 2021

आओ मदद का हाथ बढ़ाए

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा


 

वजीरपुर जेजे कॉलोनी के पत्थरवाला बाग में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ श्री अनिल कुमार के निर्देशानुसार जरूरतमंद लोगो के लिए शुरू की मुहिम आओ मदद का हाथ बढ़ाए के तहत आज 27.5.2021,खाना बांटते हुए जिलाध्यक्ष व वजीरपुर से विधानसभा चुनाव लड़े हुए हरि किशन जिंदल, पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता,बदरुद्दीन खान अब्दुल सत्तार, जगदीश बंसल चंद्रेश वर्मा, रईस अहमद, अरुण सागर, रूबी, नूरजहां, नवाब, इमरान और साथी।

आदर्शनगर जिले मे जरुरतमंद लोगो को खाना,राहत सामग्री वितरण और सेनीटाइजेसन

आदर्शनगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरी किशन जिंदल ने बताया दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी श्री अनिल कुमार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगो के लिए चलाई जा रही मुहिम आओ मदद का हाथ बढ़ाएं के तहत आज लगातार छठे दिन आदर्शनगर जिले में तीन जगह जरूरतमंद लोगों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए खाना व राहत सामग्री बांटी गई । 

 सावन पार्क में डिस्पेंसरी के पास 300 लोगो को खाना वितरित किया गया और सैनिटाइजेशन भी किया गया

भगवान महावीर हॉस्पिटल पीतमपुरा व रानीबाग चौक में 400 लोगो को खाना वितरित किया गया, आदर्शनगर जिला कांग्रेस कमेटी ऑफिस में बंसल हॉस्पिटल पर 200 लोगों को खाना बांटा गया।


खाना व राहत सामग्री का वितरण जिलाध्यक्ष हरी किशन जिंदल,पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता, जिला महासचिव डॉक्टर ज्ञानदीप शर्मा, अश्विनी शर्मा, अनूप गुप्ता, वंदना जी, बालेश्वरनंद शर्मा जगदीश बंसल,ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश जैन, भारत सिंह राघव, श्यामसुंदर बिंद, सुखविंदर दीपू, गंगाराम, मदन खुराना, दीपक शर्मा और साथियों द्वारा किया गया।

Tuesday, May 25, 2021

प्रसिद्ध हिंदी कवि और सांसद स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की 35 वीं पुण्यतिथि पर समारोह



प्रसिद्ध हिंदी कवि और सांसद स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की 35 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर, "श्रीकांत वर्मा न्यास " द्वारा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में उनकी प्रतिमा पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।


स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा का जन्म 18 सितंबर 1931 को बिलासपुर शहर में हुआ था। वे 1976 से 1982 और 1982 से 1986 तक कांग्रेस से मध्य प्रदेश (छत्तीसगढ़) से सांसद रहे। स्वर्गीय श्रीकांत जी की मृत्यु 1986 में न्यूयॉर्क में कैंसर से हुई। 


श्रीकांत जी ने नागपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और हिंदी साहित्य में मास्टर ऑफ आर्ट्स किया, और 20 से अधिक कविता और उपन्यास लिखे जो भारत और विदेशों में प्रकाशित हुए।


श्रीकांत जी का विवाह श्रीमती वीणा (रायज़ादा ) वर्मा से 1967 में हुआ था. श्रीमती वीणा वर्मा 1986 से 2004 तक मध्य प्रदेश से सांसद भी रहीं। श्रीकांत जी के पुत्र श्री अभिषेक वर्मा को 1997 में इंडिया-टुडे मैगज़ीन ने भारत में सबसे कम उम्र के  'बिलियनएयर' घोषित किया था।



श्रीकांत जी को 1976 में मध्य प्रदेश सरकार से जलसागर के लिए तुलसी सम्मान और 1981 में मध्य प्रदेश राज्य कला परिषद से शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया था। 1982 में, उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित एफ्रो-एशियन राइटर्स कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता की।


1987 में, उन्हें मरणोपरांत ‘मगध’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो उनका अंतिम कविता संग्रह है जो एक राजनीतिक व्यंग्य है।


स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की पत्नी श्रीमती वीणा वर्मा, पुत्र श्री अभिषेक वर्मा, बहू श्रीमती अंका वर्मा और पोती कुमारी निकोल वर्मा ने दिल्ली से zoom लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यवाही की अध्यक्षता की।


इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, महापौर श्री रामशरण यादव, विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर, विधायक श्री शैलेश पांडेय, जिला पंचायत सदस्य श्री अरुण सिंह, सभापति श्री शेख नजरुद्दीन, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक, श्री शेखर मुदलियार और श्रीकांत वर्मा न्यास के ट्रस्टी श्री राजू यादव और श्री बंटी सोंथालिया।

Saturday, May 22, 2021

सबसे बडी उम्र की महिला से एक मुलाकात

आसाम/किशोर कुमार


 

आइए बात करते है आज ऐसे एक शख्स की जिनका जन्म भारत के आजादी के पहले का है 

जी हा इनका नाम लखी बाल्मिकी है इनका जन्म    15/5/1881 में असम के डिब्रूगढ़ जिले में हुआ था ।

औऱ इनकी शादी 14 वर्ष की उम्र में तिनसुकिया जिला के डिगबोई में हुई।

जिसके बाद लखि जी ने 5 बच्चों को जन्म दिया जिनमे 3 लड़के और 2 लडकी हैं

और आज लखी जी अपने बेटे सन्तु बाल्मिक के साथ खुसी से राह रही हैं 

और खुसी की बात यह है कि आज भी लखी जी सारीरिक रूप से तंदुरुस्त हैं

बस इतनी उम्र होने के कारण कान से थोड़ा कम सुनती हैं।

झांसी की दलित बस्तियों में की समाज सेवा


 

कोविड 19 महामारी से बचाव एवं कोरोना की तीसरी लहर से बचने के ही नही उनके होने वाले लक्षणों के लिए जनमानस में जनजागरूकता अभियान के तहत कोरोना योद्धाओं द्वारा भारत रत्न राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर महानगर में कांग्रेस  सहित विभिन्न समाज सेवी संगठन की कई टीमों ने दलित बस्तियों में  की समाज सेवा

झांसी :शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के निर्देशानुसार महानगर में राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कोरोना काल  को देखते हुए 5-5  सदस्यों की टीम में जिला चिकित्सालय पर हैदर अली ,मनीष रायकवार बिजौली मलिन बस्ती पर अरविंद बबलू सभासद एवं युवराज सिंह एवं प्रभा पाल, गुदरी में राकेश अमरया, गिरजा शंकर राय  ने विभिन्न जगह भोजन मास्क एवं शल्पाहार का वितरण किया एवं लोगों को कोरोना वायरस की तीसरी लहर के प्रति सावधान किया! एवं शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भी राजीव गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया!


भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में राजीव गांधी  के समय में देश कई संकटों से गुजरा और उन्होंने दृढ़ता पूर्वक देश को संभाल लिया कांग्रेश शासनकाल में पोलियो जैसी महामारी को अभियान चलाकर करोड़ों लोगों एक ही दिन में को दवा पिलाकर देश को पोलियो मुक्त किया और आज देश में कोरोना वैक्सीन के लिए आम जनमानस परेशान है लेकिन उसे वैक्सीन नहीं मिल पा रही!

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनो के बुन्देलखण्ड के  ज़ोन प्रमुख  गिरजाशंकर राय पौत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी एवं बुन्देलखण्ड जोन के अध्यक्ष  ने कहा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी ने इस देश को 21वीं सदी में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से पहुंचाया वहीं दूसरी तरफ आज  सरकार के कुशासन की वजह से देश आगे जाने की बजाए पीछे की ओर चल दिया और कोरोना बीमारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन जीवन रक्षक दवाइयां इंजेक्शन आदि  अभाव के कारण इंसान तड़प- तड़प कर अकाल मौत का शिकार हुए  यहां तक की अस्पताल में ना तो लोगों को बेड मिले और न ही मरने के बाद श्मशान में जलाने के लिए जगह लोगों का सड़कों पर दाह संस्कार तक हुआ!



अनिल  रिछारिया एवं अफसर खान ने भी विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की


गोष्ठी का संचालन गिरजा शंकर राय एवं आभार पूर्व अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने किया!

Wednesday, May 19, 2021

मनप्रीत सिंह बावा को मिला इंटरनेशनल करोना योद्धा अवार्डस 2021

 


करोना के इस संकट काल में हमारे करोना योद्धा सेवा में जुटे है। डाक्टर, पुलिस, निगम, स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार, सोशल वर्कर्स सब अपने स्तर पर सेवा मे लगे है। ऐसे हो करोना काल में समर्पित सेवकों को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन सम्मानित कर रही है। पश्चिमी दिल्ली से वरिष्ठ सोशल एक्टिविस्ट मनप्रीत सिंह बावा जी को इस करोना काल में बेहतरीन कार्य और सोशल एक्टिविटीज के लिए वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन की तरफ से सम्मानित किया गया है। मनप्रीत जी का सिख चुनाव को निष्पक्ष करवाने में विशेष योगदान रहा और करोना काल में जरुरत मंदो की सेवा कार्य में सबसे आगे है। वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन, इंडिया के चेयरमैन योगराज शर्मा ने इस सम्मान की घोषणा करते हुए उनहें ओर्गेनाइजेशन में महतवपूर्ण जिम्मेदारी देने का एलान भी किया है।

Monday, May 17, 2021

महाजन सभा ने फेस शील्ड उपलब्ध कराए

 


करोना के इस संकटकाल में सबसे ज्यादा जरुरत है स्वास्थ्य सेवाओ में बढोतरी किए जाने की। सरकार अपने स्तर पर कोशिशे करती ही है। साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी इसमें बढ चढ कर हिस्सा ले रही है। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे पर दिल्ली प्रदेश महाजन सभा ने डीडीयू हॉस्पिटल के वैक्सिनेशन नर्सिंग स्टाफ व सिविल डिफेंस के वार्केरो के लिए फेस शील्ड उपलब्ध कराएं जिसकी सराहना श्री राजेंद्र मीना जी (एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट) & सतिंदर पूरी (चीफ वार्डन) जी ने की। दिल्ली प्रदेश महाजन सभा सभी सदस्यों का धन्यवाद करती है।

Thursday, May 13, 2021

JOIN- WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION



 “Freedom means the supremacy of human rights everywhere. Our support goes to those who struggle to gain those rights or keep them. Our strength is our unity of purpose. To that high concept there can be no end save victory.”

JOIN- WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

WHATSAPP 7011490810

Tuesday, May 11, 2021

करोना प्रबंधन में फेल रही है केंद्र व दिल्ली सरकार इस्तीफा दें

 


जयकिशन ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

 

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकिशन ने आज जारी एक बयान मे देश मे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए कहा कि करोना प्रबंधन में जिस तरह से केंद्र व दिल्ली सरकार पूरी तरह विफल रही है। इसलिए पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। जयकिशन ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार तुरत दो दिन के अंदर सर्वदलिय बैठक बुलाएं और देश को पूरी जानकारी दें कि करोना के प्रबंधन में वो कैसे विफल रही है। जयकिशन ने कहा कि आज न्यायपालिका सरकार चला रही है। नेता को केवल अखबारी और वटसअप सोशल मीडिया की बयानबाजी कर रहे है। चंद अधिकारियों, न्यायपालिका, मीडिया की सक्रियता से देश बचा हुआ है।

जयकिशन ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए एक अखबार द्वारा जारी उस खबर का जवाब देने के लिए कहा जिसमें खुलासा हुआ है कि जब देश मे करोना से लोग मर रहे है ऐसे मे पिछले तीन महीने मे 93 देशों को वैक्सीन क्यो बेची गई। साथ ही उन्होने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी करोना के मामले में लापरवाह बताते हुए कहा कि वो राधा स्वामी और गुरुद्वारा रकाबगंज के कोविड सेंटर का तो दौरा करते है, लेकिन दिल्ली के उन सरकार अस्तपालों और कोविड सेंटरों का दौरा क्यो नहीं करते जहां सैंकड़ो मरीज रोजाना मर रहे है। दवा, गैस से लेकर उपकरणों तक की कालाबाजारी हो रही है। ऐसे लोगो पर क्या एक्शन किया सरकार ने।

आज फिर पेट्रोल, डीजल के दाम बढाए जाने की निंदा करते हुए श्री जयकिशन ने कहा केंद्र और दिल्ली सरकार आम आदमी का गला घोंटने पर उतारु है। उन्होने सीएम केजरीवाल से जवाब मांगा है कि वैक्सीन प्लांट के नाम पर हजारों करोड़ रुपये कहां खर्च किए। क्या केवल अपनी छह साल की तरक्की के विज्ञापनों में खर्च के लिए उनके पास पैसा है। सरकारी कर्मचारियों को जो सेलरी तक नहीं मिल रही है। उसका क्या किया सरकार ने।

श्री जयकिशन ने कहा कि इस समय निचले तबके के लोगो की मदद करना सबसे जरुरी है। ओटो, टेक्सी, ई रिक्शा चलाने वाले, दिहाडी मजदूरी करने वालो को दस दस हजार रुपये की आर्थिक मदद सरकार करें। इसके अलावा बिजली पानी मुफ्त करने के साथ बच्चो की स्कूल फीस भी सरकार जमा करवाएं। ईडब्लूएस कोटे का जो प्राइवेट स्कूलों का पैसा सरकार ने रोक रखा है वो तुरंत जारी किया जाए ताकि स्कूल ओनलाइन पढाई समेत सभी सुविधाएं जारी रख सकें। उन्होने कहा कि आज सरकारों के पास कोई वित्तिय संकट नही है। उनको जीएसटी, पेट्रोल डीजल का कमीशन समेत आय के सभी साधन काम कर रहे है। ऐसे में जनता को मदद करना सरकार का दायित्व है, जो सरकारें पूरा नहीं कर पा रही हैं। इसलिए उन्होने देश मे राष्ट्पति शासन लगाने की मांग की है।

Wednesday, May 5, 2021

JOIN TOADY- WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION



 “Our hopes for a more just, safe, and peaceful world can only be achieved when there is universal respect for the inherent dignity and equal rights of all members of the human family.”

JOIN TOADY- WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

FOR, DOCUMENTS, RULES, CONTRIBUTION OR OTHER ENQ. WHATSAPP 7011490810

Monday, May 3, 2021

देश के सभी प्राइवेट हस्पतालों में बने कोविड वार्ड व टेस्टिंग सेंटर : शांडिल्य

 रेमडेसिविर का टिक्का कोरोना मरीजों को मुफ्त में मिलें : वीरेश शांडिल्य 



कालाबाजारी रोकने के लिए टिक्का मुफ्त करें मोदी सरकार,वीरेश शांडिल्य ने भेजा पीएम व स्वास्थ्य मंत्री को पत्र 


चंडीगढ़ : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  डॉ.हर्षवर्धन को पत्र भेजा व मांग कि कोरोना मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर व टोक्सिक के टिक्के मुफ्त केंद्र सरकार द्वारा कोरोना मरीजों को सहायता के रूप में दिए जाएँ l शांडिल्य ने कहा क्या केंद्र सरकार कोरोना मरीजों को 3400 का टिक्का नहीं दे सकती l उन्होंने कहा 7 कम्पनियां कोरोना का टिक्का बना रही है फिर इस टिक्के की कालाबाजारी कैसे और क्यों हो रही है व किसके इशारे पर हो रहीं हैं l उन्होंने कहा कालाबजारी रोकने के लिए केंद्र सरकार को तुरंत सभी दवाइयों की दुकानों पर इस टिक्के की सप्लाई बढाने के कम्पनियों को निर्देश देने चाहिए ताकि कालाबजारी बंद हो सकें l शांडिल्य ने कहाँ लोग लाखों रूपए में भी इस टिक्के को खरदीने के लिए तैयार है जिसके कारण कालाबाजारियों को कोरोना काल में भी कमाई का धंधा मिल गया है l शांडिल्य ने कहा नरेंद्र मोदी इस टिक्के को मुफ्त कर कालाबाजारियों का खात्मा करने का कार्य करें l

वीरेश शांडिल्य ने देश की स्थिति भयानक हैं और ऐसी स्थिति में जो लोग कोरोना के टिक्के की कालाबाजारी कर लाखों रूपए कमा रहे वह पाप के भागिदार बन रहे है उन्होंने कहा कोरोना काल में लोगों की सेवा कर अपने पाप धोने का समय हैं यह भगवान द्वारा लोगों की अग्निपरीक्षा ली जा रही है l उन्होंने कहा कोरोना न अमीर देख रहा है न गरीब इसलिए सभी एकजुट होकर इस कोरोना खात्मे के यज्ञ में आहुति डालने का काम करें l एटीएफआई प्रमुख शांडिल्य ने वहीँ देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मांग की देश में लाखों प्राइवेट हस्पताल हैं इन सभी हस्पतालों में कोरोना वार्ड व कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाने के निर्देश दिए जाएँ l उन्होंने कहा इससे लोगों में डर खत्म होगा l शांडिल्य ने वहीँ ऑक्सीजन सिलिंडर का स्टॉक करने वाले लोगों पर भी गुस्सा व्यक्त किया और कहा कि अगर मरीज को सिलिंडर की जरूरत होगी तो क्या बिना डॉक्टर के सिलिंडर लगा सकते हैं इसपर स्टॉक करवाने लोग सोचें तो उन्होंने कहा इसलिए किसी भी चीज का स्टॉक न करें ताकि किसी अन्य मरीज को लाभ मिल सकें और किसी का नुक्सान ना हों l 

Saturday, May 1, 2021

कला भारती ने चलो गीत गाएं ओनलाइन कांटेस्ट आयोजित किया


 

नई दिल्ली, 30 अप्रैल को शाम सात बजे कला भारती फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर एक गायन लाइव कार्यक्रम चलो गीत गाएं आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना के लिए दो मिनट के मौन  से हुआ।  फाउंडेशन की ओर से यह कार्यक्रम कोरोना महामारी से लोगों का ध्यान हटाने और नई संगीत की प्रतिभाओं को एक प्लेटफॉर्म देने का अनूठा प्रयास रहा। इस कार्यक्रम में देश भर से गायक एवं गायिकाओं ने भाग लिया जिनमें, दिल्ली एनसीआर के अलावा कोलकाता, मुंबई, जालंधर, बीकानेर, भोपाल, पुणे, हुगली, पश्चिम बंगाल के अलावा तमाम शहरों से प्रतिभागियों ने शिरकत की। बॉलीवुड संगीत निर्देशक तरुण भल्ला के निर्देशन में हुए इस लाइव कार्यक्रम में  तीन पुरुस्कारों में  पहला पुरुस्कार अनुराधा शर्मा को द्वितीय पुरुस्कार के लिए दो नाम संकल्प भल्ला और सुहानी शर्मा चुने गए। तीसरे पुरुस्कार के लिए भी दो नामों की घोषणा की गई जिनमें सुकृति मिगलानी और प्रियंका कंडारा को चुना गया। बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। 

कार्यक्रम का संचालन कला भारती के संस्थापक सुशील भारती ने किया और संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा ममता सोनी ने सभी का स्वागत किया और संस्था के उद्देश्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। 

इस मौके पर बोलते हुए कला भारती फाउंडेशन के संरक्षक प्रिंस मोहन चुघ ने कहा की संस्था बहुत शानदार कार्य कर रही है और इस तरह के कार्यक्रम निरंतर  होते रहें तो कलाकारों को न केवल एक प्लेटफॉर्म मिलेगा बल्कि उनकी प्रतिभा की भी पहचान होगी। साथ ही उन्होंने इस बात का भी आश्वासन दिया की वे जल्द ही संस्था को स्थापित करने के लिए कुछ वित्तीय प्रावधानों को जुटाने में भी मदद करेंगे। 

आज के बिगड़ते हालात को देखते हुए कला भारती संस्था ने आगामी 30 मई को एक संगीत का ऑडिशन करने का निश्चय किया है जिसे एक रिमेंबरिंग लीजेंड्स श्रृंखला के अंतर्गत किया जायेगा और 30 मई को आयोजित होने वाला प्रोग्राम प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक राजकपूर को समर्पित होगा। इस ऑडिशन के लिए देश दुनिया से गायक एवं गायिकाओं को आमंत्रित किया जायेगा। यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा और इस मौके पर संस्था के मीडिया एडवाइजर योगराज शर्मा जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।