Thursday, October 27, 2022

Kejriwal himself remains a big problem for Delhi's development in eight years-Adesh Gupta



Despite the help of the central govt, Kejriwal did not take any concrete step for the cleaning of mother Yamuna-Adesh Gupta

Kejriwal always keeps issuing Tughlaqi decrees to ban the festival of Hindus-Adesh Gupta

Despite repeatedly raising the issue of cleaning Yamuna in the assembly, Kejriwal govt did not take any concrete steps-Ramvir Singh Bidhuri

New Delhi, 27 October. State Bharatiya Janata Party president Shri Adesh Gupta along with other office bearers of the party including Leader of Opposition Shri Ramvir Singh Bidhuri inspected the Chhath Puja Ghat at ITO and took stock of the preparations for Chhath. After taking stock of the ghats. Shri Gupta while talking to reporters later said that like every year, once again Kejriwal has started memorizing his old script regarding the cleaning of mother Yamuna. Whereas since eight years ago, Kejriwal has been saying that he will end the problem of pollution in Yamuna and take a dip with everyone. But in these eight years, Kejriwal himself has become a big problem for the development of Delhi.

Shri Gupta said that the Modi government at the Center gave Rs 2419 crore to Kejriwal to set up STP plants, but today what happened to those STP plants, which Kejriwal talks about in other states. But the Kejriwal government has forced the mothers and sisters of Delhi to take a dip in the poisonous water during his tenure. He said that Delhi is the reason behind 80 per cent pollution of Yamuna, but a government is sitting here which is doing only politics instead of cleaning Yamuna.

Shri Adesh Gupta said that the work of setting up the biggest STP plant in Okhla not only in the country but in the whole of Asia is going on by the Central Government. But the question is, where has Kejriwal's Rs 25 crore gone which were kept for the preparations for Chhath Puja in Delhi. There is neither any kind of preparations nor cleaning of Yamuna. Like other claims, this claim of his has also proved to be a failure. Describing the Kejriwal government as anti-Hindu, he said that whenever any festival of Hindus comes, they try to stop it by issuing Tughlaqi decree.

Leader of Opposition Shri Ramvir Singh Bidhuri said that the issue of cleaning Mother Yamuna has always been raised by the BJP in the Vidhan Sabha, but instead of discussing it, Kejriwal works to divert the issue by bringing other issues, but on the contrary, when a festival like Chhath comes he starts talking of cleaning Yamuna and taking a dip in it.He said that Kejriwal has been doing this for the last eight years and now the people of Delhi have also understood it. The government of Prime Minister Shri Narendra Modi also helped Kejriwal to clean the Yamuna, but Kejriwal misused that money in his election tours. Even today the condition of Yamuna has become worse than before. BJP MLA Shri Abhay Verma, spokesperson Shri Shubhendu Shekhar Awasthi and other office bearers were present on this occasion.

केजरीवाल स्वयं आठ सालों में दिल्ली के विकास के लिए एक बड़ी समस्या बने हुए हैं-आदेश गुप्ता


 प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आईटीओ स्थित छठ घाट जाकर छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा



केंद्र सरकार की मदद के बावजूद केजरीवाल मां यमुना की सफाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया-आदेश गुप्ता

केजरीवाल हमेशा हिंदुओं के पर्व पर रोक लगाने के लिए तुगलकी फरमान जारी करते रहते हैं-आदेश गुप्ता

विधानसभा में बार-बार यमुना सफाई के मुद्दे उठाने के बावजूद केजरीवाल सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया-रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ आईटीओ स्थित छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया और छठ की तैयारियों का जायजा लिया। घाटों का जायजा लेने के बाद श्री गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हर साल की तरह एक बार फिर मां यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल अपनी पुरानी स्क्रिप्ट रटना शुरू कर चुके हैं। जबकि आठ साल पहले से केजरीवाल  कहते आ रहे हैं कि मां यमुना में प्रदूषण की समस्या को खत्म कर सबके साथ डुबकी लगाएंगे। लेकिन इन आठ सालों में केजरीवाल खुद दिल्ली के विकास के लिए एक बड़ी समस्या बन चुके हैं।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2419 करोड़ रुपये एसटीपी प्लांट लगाने के लिए केजरीवाल को दिए लेकिन आज उन एसटीपी प्लांट का क्या हुआ जिसकी चर्चाएं केजरीवाल दूसरे राज्यों में करते हैं। लेकिन केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की माता-बहनों को अपने कार्यकाल में जहरीले पानी के अंदर डुबकी लगाने को मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि यमुना का 80 फीसदी प्रदूषण होने का कारण दिल्ली है लेकिन दिल्ली में एक ऐसी सरकार बैठी है जो यमुना सफाई की जगह सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ओखला में देश ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा एसटीपी प्लांट लगाने का काम जारी है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर केजरीवाल के 25 करोड़ रुपये कहाँ दिख रहे हैं। ना ही किसी तरह की तैयारियां है और ना ही यमुना की सफाई। बाकी दावों की तरह ही उनका यह दांव भी फेल साबित हो चुका है। उन्होंने केजरीवाल सरकार को हिन्दू विरोधी बताते हुए कहा कि जब भी हिंदुओ का कोई पर्व आता है तो वे तुगलकी फरमान जारी कर उसे रोकने का प्रयास करते हैं।

नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मां यमुना की सफाई का मुद्दा हमेशा से ही विधानसभा में भाजपा ने उठाया लेकिन केजरीवाल उसपर चर्चा करने की बजाए इधर उधर के मुद्दे लाकर मुद्दे से भटकाने का काम करते हैं लेकिन ठीक इसके उलट जब छठ जैसा महापर्व आता है तो यमुना सफाई और उसमें डुबकी लगाने जैसी कोरी बातें करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल यह पिछले आठ सालों से करते आ रहे हैं और अब दिल्ली की जनता भी इसको समझ चुकी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने यमुना सफाई के लिए केजरीवाल की मदद भी की लेकिन उन पैसों का दुरुपयोग केजरीवाल ने अपने चुनावी पर्यटन में कर दिया। आज भी यमुना की स्थिति पहले से ज्यादा बदतर हो चली है। इस मौके पर भाजपा विधायक श्री अभय वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्री शुभेन्दू शेखर अवस्थी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा से नॉन-एससीएस कोटे से 4 अधिकारी बने आईएएस




मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आईएएस नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राज्य सरकार की डिस्क्रिशनरी पॉवर को खत्म करने का दिखा सकारात्मक असर

उम्मीदवारों को पारदर्शी तरीके से मिला पूरा मौका


चण्डीगढ़, 26 अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आईएएस नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राज्य सरकार की डिस्क्रिशनरी पॉवर को खत्म करने के प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य के नॉन-एससीएस (गैर राज्य सिविल सेवा) कोटे से 4 अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नियुक्त हुए हैं। इस संबंध में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।

सेलेक्ट लिस्ट 2019 के लिए नियुक्त सूची में डॉ. विवेक भारती, डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, डॉ. जयइंदर सिंह छिल्लर और डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी शामिल हैं।

गौरतलब है कि पहले की सरकारों के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार के पास डिस्क्रिशनरी पॉवर होती थी, जिसके तहत सरकार द्वारा नामों का चयन कर आईएएस के लिए भेजा जाता था। उनमें से ही आईएएस अफसरों की नियुक्ति होती थी। लेकिन श्री मनोहर लाल ने इस प्रथा को बदलने के लिए बड़ा कदम उठाया और इस डिस्क्रिशनरी पॉवर को खत्म किया। पहली बार नॉन-एससीएस कोटे से आईएएस बनने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री की इस पहल से उम्मीदवारों को पारदर्शी तरीके से पूरा मौका मिला है। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर साक्षात्कार लिए गए। पूरी चयन प्रक्रिया बड़े ही पारदर्शी तरीके से पूरी हुई और हरियाणा से 4 अधिकारी आईएएस में नियुक्त हुए हैं।

केंद्र सरकार ने 2019 के रिक्त पदों पर इन अधिकारियों को नियुक्त किया है। डॉ. विवेक भारती और डॉ. जयइंदर सिंह छिल्लर उच्चतर शिक्षा विभाग तथा डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ व डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी पशुपालन विभाग में अफसर थे। इसके अलावा, 2021 की 3 रिक्तियों के लिए भी जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

मुख्यमंत्री द्वारा आईएएस नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राज्य सरकार की डिस्क्रिशनरी पॉवर को खत्म करने की इस अनूठी और सकारात्मक पहल को अन्य राज्य सरकारें भी अपने प्रदेश में लागू करने पर विचार कर रही हैं।

पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाएं-धनपत सिंह पंचायती राज चुनावों के लिए 27 पर्यवेक्षक नियुक्त नकदी, शराब, अवैध हथियार, असला पर सख्त रखें निगरानी



   
चंडीगढ़, 26 अक्तूबर - हरियाणा के राज्य चुनाव आयुक्त श्री धनपत सिंह ने चुनाव पर्यवेक्षक को निर्देश दिए कि वे राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवम पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्य करें और चुनाव से दो दिन पहले 28 अक्तूबर सुबह 10 बजे तक अपनी ड्यूटी पर उपस्थित हो।
राज्य चुनाव आयुक्त आज पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण का चुनाव करवाने के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक, खर्च पर्यवेक्षक एवम पुलिस पर्यवेक्षक की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।  बैठक में सचिव राज्य चुनाव आयोग डॉक्टर इंद्रजीत भी मौजूद रहे।
 
राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए सभी जिलों में 27 चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए जिनमे एक सामान्य, एक पुलिस एवम एक खर्च चुनाव पर्यवेक्षक शामिल है। उन्होंने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक संबंधित जिले में पहुंच कर मुख्यालय को ईमेल के माध्यम से सूचित करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवम हिदायतों की दृढ़ता से पालना करें और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत आए तो वे राज्य चुनाव आयोग से संपर्क करें। सामान्य पर्यवेक्षक के पास स्वतंत्र और बिना किसी भय के चुनाव संपन्न करवाने के लिए कोई शिकायत आती है तो उस पर तुरंत संज्ञान ले।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूह, पंचकूला, पानीपत एवम यमुनानगर में जिला परिषद व पंचायत समिति का चुनाव 30 अक्तूबर तथा पंच, सरपंच का चुनाव 2 नवंबर को संपन्न करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी जिले में किसी कारणवश पुनः मतदान करवाया जाना है तो उस जिले के पर्यवेक्षक मतगणना तक तैनात रहेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव मंें नकदी, शराब, कपड़े एवं मतदाताओं की संतुष्टि के लिए बांटने वाले अन्य सामान पर सख्त निगरानी रखें और जिले में पूर्ण रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी सर्तक रहें। इसके अलावा अवैध हथियार, असला एवं अवैध शराब पर भी निगरानी बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि चुनाव की रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में ही भेजे और चुनाव संपन्न होने के बाद परिणाम आयोग की  sec@hry.nic.in पर अपलोड करवाएं। उन्होंने सभी पर्यवेक्षक को चुनाव कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।

राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि भिवानी के लिए पुलिस पर्यवेक्षक राहुल शर्मा, खर्च पर्यवेक्षक अनुपमा रानी, झज्जर के लिए सामान्य पर्यवेक्षक वजीर सिंह गोयत, पुलिस पर्यवेक्षक अशोक कुमार, खर्च पर्यवेक्षक आनन्द सिहं, जीन्द के लिए सामान्य पर्यवेक्षक वीरेन्द्र सिंह लाठर, पुलिस पर्यवेक्षक सुनील कुमार, खर्च पर्यवेक्षक अंजु, कैथल के लिए सामान्य पर्यवेक्षक धर्मबीर ंिसह, पुलिस पर्यवेक्षक विनोद कुमार, खर्च पर्यवेक्षक कुलबीर ंिसंह, महेन्द्रगढ जिला के लिए सामान्य पर्यवेक्षक जयबीर सिंह आर्य, पुलिस पर्यवेक्षक डा. राजश्री सिंह, खर्च पर्यवेक्षक शफिक मोहम्मद, नूह के लिए सामान्य पर्यवेक्षक शेखर विद्यार्थी, पुलिस पर्यवेक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज, खर्च पर्यवेक्षक वन्दना चौधरी, पंचकूला के लिए सामान्य पर्यवेक्षक अशोक कुमार मीणा, पुलिस पर्यवेक्षक हरदीप सिंह दून, खर्च पर्यवेक्षक संजीव राठी, पानीपत के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नरहरि सिंह बांगड, पुलिस पर्यवेक्षक किरत पाल सिंह, खर्च पर्यवेक्षक सुरत सिंह मलिक तथा यमुनानगर के लिए सामान्य पर्यवेक्षक रिपुदमन सिंह ढिल्लो, पुलिस पर्यवेक्षक राजेन्द्र कुमार एवं खर्च पर्यवेक्षक समीर यादव को नियुक्त किया गया है।

28 अक्टूबर को एनआईटी फरीदाबाद बस अड्डा होगा जनता को समर्पित - परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

 फरीदाबाद के सेक्टर-12 में जन उत्थान रैली कल


- गृह मंत्री अमित शाह करेंगे राज्य की 6600 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे रैली की अध्यक्षता


चण्डीगढ़, 26 अक्टूबर - देश के गृह मंत्री अमित शाह 27 अक्टूबर को फरीदाबाद के सेक्टर-12 के मैदान से राज्य की 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस रैली की अध्यक्षता करेंगे। जन उत्थान रैली के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आजादी अमृत काल में हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित जन उत्थान रैली में केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री  श्री अश्वनी वैष्णव, हरियाणा के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर भी उपस्थित रहेंगे।
इन योजनाओं का होगा आगाज
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णवी व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की मौजूदगी में गुरुवार को पलवल से हरसाना कलां तक हरियाणा आर्बिटल रेल कोरिडोर का शिलान्यास करेंगे। वहीं रोहतक एलिवेटेड रेल पथ, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना बड़ी (सोनीपत) तथा हरियाणा पुलिस आवासीय परिसर भोंडसी का लोकार्पण करेंगे।
क्रमांक-2022







चण्डीगढ़, 26 अक्तूबर - हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 28 अक्तूबर को एनआईटी फरीदाबाद बस अड्डे को जनता को समर्पित करेंगे। इस बस अड्डे के निर्माण कार्य पर लगभग 130 करोड़ रुपये की धनराशि की लागत आई है। यह बस स्टैण्ड अत्याधिक आधुनिक व सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित है। इस बस स्टैण्ड में 17 बस काऊंटर हैं , जहां से दिल्ली, चण्डीगढ़, जयपुर, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब प्रदेशों के यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने आगे बताया कि 4 एकड़ भूमि पर बने इस बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित गैलरी बनाई गई है। इसमें आरामदायक कुर्सियों का प्रावधान किया है। जहां यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालय, पीने के लिए आर.ओ. का शीतल जल, समान रखने के लिए क्लोक रूम तथा जलपान आदि सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेगी और संपूर्ण बस स्टैण्ड सी.सी.टी.वी. कैमरे की निगरानी में रहेगा। बस अड्डे के नीचे वाहनों की पार्किंग के लिए बैसमैटं में 1000 गाडिय़ों को खड़ी करने की व्यवस्था की गई है।

हरियाणा पुलिस का पलवल में अपराधियों सटीक निशाना गत एक वर्ष में 34 इनामी बदमाश किए काबू, 2500 से 50000 तक था इनाम

चंडीगढ , 26 अक्तूबर - हरियाणा पुलिस ने पलवल जिले में अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए गत एक वर्ष की अवधि में 2500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के 34 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों में भेजने में सफलता हासिल की है। इसके अतिरिक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहे 73 उद्घोषित अपराधी व 121 बेल जम्पर्स को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में यहां जानकारी देते हुए बताया कि साथ ही पुलिस द्वारा आधा दर्जन बदमाशों की अवैध सम्पति पर बुलडोजर चलवाकर आर्थिक रूप से कड़ा प्रहार किया गया है। यह कार्रवाई सिविल प्रशासन के सहयोग से की गई जिससे अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है। इन बदमाशों पर हत्या, लूट, डकैती, जानलेवा हमला आदि संगीन धाराओं के तहत मामले दर्ज थे। अवैध असला रखने वालों के खिलाफ गत एक साल में की गई कार्रवाई का उल्लेख करते हुए प्रवक्ता ने बताया कि पलवल जिले में पुलिस ने इस अवधि में 197 अभियोग दर्ज करे 208 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 4 देशी गन, 53 पिस्तौल, 200 देसी कट्टे, एक देसी पोना, 16 मैगजीन, एक बंदूक, 174 जिंदा कारतूस व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए अवैध हथियार बनाने का काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया। नशे के सौदागरों पर किए गए प्रहार की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ 55 अभियोग दर्ज कर 80 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 4499.701 किलोग्राम गांजा पत्ती, 791.145 किलोग्राम चूरा पोस्त, 2 किलो 83 ग्राम सुल्फा, 27.730 किलोग्राम अफीम पौधे, 3.60 ग्राम स्मैक, 443 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल, 2715 प्रतिबंधित टेबलेट एवं 213720 कैप्सूल बरामद किये गये। पुलिस ने इस अवधि में चोरी के 62 वाहन जिनमें ट्रक, कार, ट्रैक्टर, मोटरसाईकिल, कैन्टर, डम्पर, पिकअप व अन्य वाहन शामिल हैं को बरामद कर 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी, डकैती, सेंधमारी, लूट आदि करीब 4 करोड़ रुपये की सम्पति भी बरामद की है।

हरियाणा से नॉन-एससीएस कोटे से 4 अधिकारी बने आईएएस

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आईएएस नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राज्य सरकार की डिस्क्रिशनरी पॉवर को खत्म करने का दिखा सकारात्मक असर उम्मीदवारों को पारदर्शी तरीके से मिला पूरा मौका चण्डीगढ़, 26 अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आईएएस नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राज्य सरकार की डिस्क्रिशनरी पॉवर को खत्म करने के प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य के नॉन-एससीएस (गैर राज्य सिविल सेवा) कोटे से 4 अधिकारी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नियुक्त हुए हैं। इस संबंध में कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। सेलेक्ट लिस्ट 2019 के लिए नियुक्त सूची में डॉ. विवेक भारती, डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, डॉ. जयइंदर सिंह छिल्लर और डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी शामिल हैं। गौरतलब है कि पहले की सरकारों के कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार के पास डिस्क्रिशनरी पॉवर होती थी, जिसके तहत सरकार द्वारा नामों का चयन कर आईएएस के लिए भेजा जाता था। उनमें से ही आईएएस अफसरों की नियुक्ति होती थी। लेकिन श्री मनोहर लाल ने इस प्रथा को बदलने के लिए बड़ा कदम उठाया और इस डिस्क्रिशनरी पॉवर को खत्म किया। पहली बार नॉन-एससीएस कोटे से आईएएस बनने के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री की इस पहल से उम्मीदवारों को पारदर्शी तरीके से पूरा मौका मिला है। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर साक्षात्कार लिए गए। पूरी चयन प्रक्रिया बड़े ही पारदर्शी तरीके से पूरी हुई और हरियाणा से 4 अधिकारी आईएएस में नियुक्त हुए हैं। केंद्र सरकार ने 2019 के रिक्त पदों पर इन अधिकारियों को नियुक्त किया है। डॉ. विवेक भारती और डॉ. जयइंदर सिंह छिल्लर उच्चतर शिक्षा विभाग तथा डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ व डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी पशुपालन विभाग में अफसर थे। इसके अलावा, 2021 की 3 रिक्तियों के लिए भी जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा आईएएस नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राज्य सरकार की डिस्क्रिशनरी पॉवर को खत्म करने की इस अनूठी और सकारात्मक पहल को अन्य राज्य सरकारें भी अपने प्रदेश में लागू करने पर विचार कर रही हैं।

कांग्रेस और पी.डी.पी की तरफ से भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी करवाने का यत्न अत्यंत निंदनीय: मनजिन्द्र सिंह सिरसा

कहा कि भारत में तीन मुस्लिम और एक राष्ट्रपति के इलावा एक सिक्ख प्रधान मंत्री, मुस्लिम चीफ जस्टिस आफ इंडिया के इलावा अनेकों कम संख्या नेता फौज और अन्य क्षेत्रों में आगे रहे नई दिल्ली, 25 अक्तूबर : भाजपा के सिक्ख नेता सरदार मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने आज कांग्रेस के पी.डी.पी की तरफ से रिशी सुनक के ब्रिटेन का प्रधान मंत्री बनने के बाद भारत की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनामी करवाने के यतनों की जोरदार निंदा की और कहा कि देश ने हमेशा अल्पसंख्यकों को सरकार, न्यायपालिका, फौज व अन्य क्षेत्रों में उच्च पदोन्नत पर नियुक्त कर सम्मान दिया क्योंकि भारत में नियुक्तिया ’ योग्यता’ के आधार पर होती हैं न कि ’ कम संख्या’ के आधार ’पर। यहां जारी सख्त शब्दो वाले ब्यान में सरदार सिरसा ने कांग्रेस के नेता पी.चिदम्बरम् और पी.डी.पी नेता महबूबा मुफ्ती की तरफ से रिशी खुर की ब्रिटेन के प्रधान मंत्री के तौर पर चुनाव के बाद भारत को कम संख्या विरोधी साबित करने के किये यतनों की जोरदार निंदा की और कहा कि यह दोनों पार्टियों की तरफ से देश की विश्व भर में बदनामी करवाने के लिए भद्दी हरकत है। उन्होंने दोनों पार्टिया और इनके नेताओं को याद करवाया कि जाकिर हुसैन, फखरउदीन अली अहमद और डा. ए पी जे अब्दुल कलाम समेत तीन मुस्लमान, एक सिक्ख ज्ञानी जेल सिंह राष्ट्रपति रहे हैं, एक सिक्ख डा. मनमोहन सिंह प्रधान मंत्री रहे हैं और जस्टिस मुहम्मद हिदायतउल्लाह चीफ जस्टिस आफ इंडिया रहे हैं और इनके इलावा कम संख्यायों की अन्य अनेकों शख्सियतें सरकार, फौज, न्यायपालिका व अन्य क्षेत्रों में उच्च पदो पर बिराजमान रही हैं। उन्होंने कांग्रेस और पी.डी.पी को याद करवाया कि भारत में नियुक्तियों का आधार केवल ’ मेरिट’ होता है न कि ’ कम संख्या’ होना और इस लिए इनको राजनैतिक मौकाप्रस्ती के लिए कम संख्या पत्ता खेलना और देश की विश्व में बदनामी करनी बंद कर देनी चाहिए। सरदार सिरसा ने कहा कि इन का एक नुकाती एजेंडा देश के प्रधान मंत्री नरिन्द्र मोदी को बदनाम करना है क्योंकि उन की लीडरशिप के नीचे भारत और भारतियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी प्राप्तिया की हैं। उन्होंने इन पार्टियाँ को चेतावनी दी कि वह भारत के अक्स को चोट मारते अपने एजंडे से बाज आने नहीं तो देश के लोग कभी इन को माफ नहीं करेंगे।

पंजाब में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की वजह से दिल्ली वालों को सांस लेने में दिक्कत-आदेश गुप्ता

आम आदमी पार्टी प्रदूषण को लेकर बोल रही हैं झूठ-आदेश गुप्ता केजरीवाल पराली का बहाना सिर्फ आप की सरकार पंजाब में ना बनने तक ही करते रहे-आदेश गुप्ता नई दिल्ली, 25 अक्टूबर। दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार लगातार जनता से झूठ बोल रही है। पंजाब में लगातार पराली जलाई जा रही है। इसकी वजह से दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में एक बार फिर से नंबर एक पर पहुंच गई है, लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी इसको नजरअंदाज कर अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है। श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 24 अक्टूबर को पंजाब में 1000 से ज्य़ादा स्थानों पर पराली जलाई गई है। इससे निकला धूंआ धीरे-धीरे दिल्ली का दम घोंट रहा है। दिल्ली का प्रदूषण सूचकांक (PM2.5) भी दिन में 12 बजे 500 के लगभग था। दिल्ली में इस वजह से सांस लेने में परेशानी आ रही है, खांसी-जुकाम की शिकायतें हर घर में पाई जा रही है। ऐसे में किस आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रदूषण कम करने के लिए अपनी पीठ थपथपा रहे हैं,यह बेहद ही हास्यास्पद है। श्री गुप्ता ने कहा कि दुनियाभर में प्रदूषण के मामले में भी दिल्ली नंबर एक पर चल रही है। दिल्ली लगातार पिछले कुछ सालों से प्रदूषण के मामले में दुनिया में नंबर एक पर आ रही है, जिसकी मुख्य वजह यानी पराली को दिल्ली के मुख्यमंत्री रोक पाने में नाकाम हो रहे हैं। पहले ये कहा करते थे कि वो पंजाब में आप सरकार में आते ही पराली जलाने पर रोक लगा देंगे, लेकिन अब वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन वहां लगातार पराली जलाई जा रही है। आज दिल्ली की हवाएं जहरीली होने के साथ-साथ बीमारियों को आमंत्रण दे रही है, लेकिन केजरीवाल राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं।

फरीदाबाद के सेक्टर-12 में जन उत्थान रैली कल

- गृह मंत्री अमित शाह करेंगे राज्य की 6600 करोड रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास - हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे रैली की अध्यक्षता चण्डीगढ़, 26 अक्टूबर - देश के गृह मंत्री अमित शाह 27 अक्टूबर को फरीदाबाद के सेक्टर-12 के मैदान से राज्य की 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस रैली की अध्यक्षता करेंगे। जन उत्थान रैली के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आजादी अमृत काल में हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित जन उत्थान रैली में केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव, हरियाणा के डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग और ऊर्जा राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर भी उपस्थित रहेंगे। इन योजनाओं का होगा आगाज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णवी व मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की मौजूदगी में गुरुवार को पलवल से हरसाना कलां तक हरियाणा आर्बिटल रेल कोरिडोर का शिलान्यास करेंगे। वहीं रोहतक एलिवेटेड रेल पथ, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना बड़ी (सोनीपत) तथा हरियाणा पुलिस आवासीय परिसर भोंडसी का लोकार्पण करेंगे।

Friday, October 21, 2022

Happened On 14th & 15th October 2022 At Sprawling Marwah Studios In Film City,NOIDA. The Fashion Week Was Directed By India's Leading Bollywood Show Director Kaushik Ghosh India Exquisite Pageant Organization Was The Presenter Of The Fashion Week !! Marwah Studios Was Official Venue Partner. AAFT School Of Fashion and Design Was Institute Partner. AAFT Was Official Cinematography & Photography Partner !! On 14th October Fashion Week Opened Up With Exotic Fashion Show By AAFT School Of Fashion and Design,Followed By Leading Designer Of India - Sonia Jetleey The Grand Finale Designers Of Day -1 Were Leading Designer Rajni Janie Sharma' And National Award Winner Designer -Ruma Devi 15th October Afternoon Shows Had 3 Emerging Designers -Richa Rawal Shaktawat, LAKSHMICHHANYA & Bhabajyoti Barman. 4 PM -Slot Under Rising North East Segment Saw Three Designers From North East - Delhi Based Assamese Designer -Monti Dhyani Followed By Zarina Laskar And Kiran Boro From Guwahati,Assam. 6 PM -Had Couture Designer SURBI Followed By International Hair & Look Show By VLCC Institute !! The Grand Finale Was By Celebrity Designer-Varija Bajaj ! Almost 100+ Models From All Over India Including Few India's Leading Fashion Models,Miss India's,Fashion Weeks Models Walked The Spectacular Ramp !! All The Shows Were Housefull With High Profile Crowd,Media From Delhi/NCR !! Dr Sandeep Marwah,President AAFT And Rajni Subba President India Exquisite Pageant Organization Attended Most Of The Shows !

Tuesday, October 18, 2022

US Embassy delegation pays obeisance at Gurdwara Bangla Sahib

Team members evict keen interest in kitchen where langar for 2 lakh people daily was prepared by DSGMC during COVID crisis DSGMC team led by Jagdeep Singh Kahlon honour teams on the occasion Team members register their experience in visitor’s book New Delhi, October 17 : A high level US Embassy delegation today paid obeisance at Gurdwara Bangla Sahib. Delegation comprised of US Special Advisor to Children Issues Michelle Bernier Toth, Branch Chief Ms. Ebbony Jackson, Attorney Advisor Mr. Jared Hess, Ms Christina Lyons Vice Consul and Mr. Vincent Keung apart from others. After paying obeisance this delegation also visited Langar Hall and kitchen where langar for 2 lakh persons was prepared daily during COVID crisis and also visited parikarma of Gurdwara Sahib. Delegation members were honoured by Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) General Secretary Mr. Jagdip Singh Kahlon besides others. Mr. Kahlon also briefed delegation about history of Gurdwara Bangla Sahib and told them how Guru Harkrishan Sahib ji had saved humanity during pandemic. He also told them that devotees are served with sacred Jal from well from where Guru ji had bless sangat. He said that thousands of pilgrims visit daily Gurdwara Bangla Sahib to seek blessing of Guru Sahib. Mr. Kahlon disclosed that delegation was impressed by the services rendered for humanity by the DSGMC specially langar sewa and free health services. He also disclosed that delegation members registered their views in visitor’s book and were blessed by Guru sahib and also lauded DSGMC.

Monday, October 17, 2022

एस्ट्रो किरण बवेजा की पुस्तक "द टैरो मैजिक" लांच

विख्यात ज्योतिषाचार्या किरण बवेजा चावला द्वारा लिखित पुस्तक ओनलाइन बिक्री के लिएभी उपलब्ध दिल्ली की विख्यात ज्योतिषाचार्य एस्ट्रो किरण बवेज जी की पुस्तक द टैरो मैजिक का हाल ही में विमोचन हुआ है। ये किताब उन पाठकों के बहुत ही उपयोगी साबित होगी जो टैरो कार्ड की जानकारी लेना चाहते है, ये जानना चाहते है कि टैरो कार्डस से की गई भविष्यवाणी और उपाय कितने सटीक होते हैं। ज्योतिण में प्रश्न कुंडली की तरह ही ये टैरो कार्डस विद्या जो इजिप्ट से आई और आज विश्व भर में इसके मानने और चाहने वाले मौजूद है। भारत में टैरो कार्डस रीडर्स की संख्या बहुत बडी है औरउनके द्वारा बताए मार्ग और उपायों को करके लोग अपने जीवन की बहुत सी समस्याओं पर भी विजय पा चुके हैं। ज्योतिषाचार्य किरण बवेजा चावला जी ने इस पुस्तक को अभी केवल इंगलिश में लांच किया है लेकिन अभी से डिमांग बढी है और पाठक इसे हिदी में भी देखना चाहते हैं। लिहाजा उन्होने बताया कि करीब एक से दो सप्ताक के भीतर ही ये किताब हिंदी में भी प्रकाशित होगी।

Thursday, October 13, 2022

*पटाखों की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई, एक गिरफ्तार


थाना राज पार्क के अलर्ट स्टाफ ने 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया *कुल 80.370 किलोग्राम पटाखों की बरामदगी । पुलिस थाना  राज पार्क, बाहरी जिले की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम युवराज गर्ग, पुत्र सुरेश गर्ग, निवासी ए-45, राज पार्क, दिल्ली, उम्र 19 वर्ष है, साथ ही 80.370 किलोग्राम पटाखे भी बरामद किये है।

*घटना और गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण*

DCP/OD द्वारा अवैध पटाखों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए सख्त निर्देश पारित किए गए हैं क्योंकि दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है। बीट पेट्रोलिंग व पिकेट स्टाफ  को लगातार ड्यूटी करते हुए अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

निर्देशों का पालन करते हुए दिनांक 12.10.2022 को थाना  राज पार्क का बीट स्टाफ  HC ओमवीर, HC घनश्याम एवं CT. योगेश बीट एरिया में गश्त के लिए मौजूद थे, शाम करीब 05:20 बजे जब वे ए-ब्लॉक, राज पार्क के पास पहुंचे तो एक गुप्त मुखबिर ने आकर गुप्त सूचना दी कि एक व्यक्ति ए-45, राज पार्क, दिल्ली  में अवैध पटाखे बेच रहा हैl

सभी तथ्यों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया और गुप्त मुखबिर के कहने पर उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी जहाँ एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद था और उसने अपने घर के बाहर कई बैग रखे थेI पुलिस पार्टी को देखते ही उसने तुरंत बैग अपने घर के अंदर रखना शुरू कर दिया लेकिन सतर्क पुलिस स्टाफ ने उस पर काबू पा लिया। उसका विवरण युवराज गर्ग पुत्र सुरेश गर्ग निवासी ए-45, राज पार्क, दिल्ली, उम्र 19 वर्ष पाया गया। उनसे बैग के बारे में पूछा गया लेकिन उन्होंने बैग के बारे में कुछ नहीं कहा, तो बैगों की जांच की गई और उसमें कुल 80.370 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए। उसे लाइसेंस दिखाने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पटाखों के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका।

तदनुसार, थाना  राज पार्क में प्राथमिकी संख्या 650/2022 धारा 286/336/188 आईपीसी और 9बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है। पटाखों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया ।

*पूछताछ*

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसने 9वीं तक पढ़ाई की थी। उन्होंने पटाखों को बेचने का फैसला किया क्योंकि दिवाली आ रही है जो लाभ दे सकती है। 

*आरोपी व्यक्ति की रूपरेखा*

 • युवराज गर्ग, पुत्र सुरेश गर्ग, निवासी ए-45, राज पार्क, दिल्ली, उम्र 19 वर्ष। वह 9वीं पास है और बेरोजगार है।

*बरामदगी  80.370 किलोग्राम पटाखे।

BETI BACHAO BETI PADHAO | SAVE GIRL CHILD | NARENDER MODI | SHOT FILM | ...

https://youtu.be/MhcYjw1uplA बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का संदेश देती हमारी इस शोर्ट फिल्म को 13 लाख से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिला। फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित। निर्माता निर्देशक योगराज शर्मा

Wednesday, October 12, 2022

BECOME ANCHOR REPORTER OR CAMERAMAN, MEDIA COURSE

फ्रेंड्स अगर आप TV Anchor या News Anchor/ REPORTER/CAMERAMAN बनना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको मीडिया कोर्स करना होगा और आपकी कम्युनिकेशन स्किल स्ट्रांग होनीं चाहिए। कुछ लोग यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया से पत्रकारिता कर रहे हैं लेकिन उनके पास कोई औपचारिक डिप्लोमा, डिग्री या सार्टिफिकेट नहीं है। इसके बिना ना तो ओफिशियल पत्रकारिता करना उचित है और न ही नियम कानूनो की टेक्नीकल जानकारी होती है। आप चाहे यूट्यूब चैनल चला रहे है या फिर अखबार या न्यूज पोर्टल। या मीडिया में कार्यरत है, आप हमारे यहां से मीडिया कोर्स कर सकते हैं। एंकरिंग रिपोर्टिंग और कैमरामैन का संयुक्त छह महीने का सार्टिफिकेट कोर्स और एक साल का डिप्लोमा उपलब्ध है। ये आप अपने शहर में रहकर ओनलाइन क्लासेस से या रैगूलर कोर्स के रुप में कर सकते हैं। पत्रकारिता का कोर्स करने के साथ साथ आपको बेझिझक बोलने का तरीका और कैमरे के सामने बोलने का साहस होना चाहिए। आपका लुक कैमरा फ्रेंडली हो। आपके बोलने के अंदाज से लोग आकर्षित हों। इसके साथ ही TV Anchor बनने के लिए आप मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े कोर्स करें। आप भी इच्छुक हैं तो वटसअप पर अपना रिजयूम और एक फोटो व आधार कार्ड भेजें, ताकि दाखिले की प्रक्रिया शुरु की जा सकें। जर्नलिस्ट टुडे इंस्टीट्यूट ओफ मीडिया स्टडीज, दिल्ली, वटसअप 7011490810

'Kahani RubberBand Ki' cast celebrate the film trailer's success

Movie buffs have all the reasons to rejoice with back-to-back movies releasing in cinemas. After many successful releases, the audience is awaiting the release of Sarika Sanjot's directorial debut 'Kahani RubberBand Ki'. The trailer has got an extremely positive response from viewers and critics. Clocking more than 20 million views on the internet, makers are excited about the movie's release. 'Kahani RubberBand Ki' stars 'Sasural Simar Ka' fame Manish Raisinghan, 'Balika Vadhu' actress Avika Gor, Pratik Gandhi, Gaurav Gera, Aruna Irani and Kanwar Paintal in prominent roles. As the movie's trailer garnered an overwhelming response on the web, the cast and crew celebrated the success by having a cake-cutting ceremony in Mumbai's Raheja Classic Club. The celebration was attended by Manish Raisinghan, Sarika Sanjot, music composer Manmeet Singh of Meet Brothers, Gaurav Gera, singer Altamash Faridi, Shyam Lal, Meenakshi Sethi, Rajesh Jais, Romil Chaudhary, Dr. Yogesh Lakhani of Bright Outdoor Media Pvt Ltd and Hargun Kaur among other names associated with the film. Debutante writer-director Sarika Sanjot is extremely happy as her maiden film is receiving a terrific response before its release. The film is a comedy entertainer that raises awareness about sex education and conveys a message about condom use in a light-hearted way. At the event, Manmeet Singh could not stop gushing about the director. He said, "Sarika has written the movie's plot keeping in mind endless entertainment. It takes a lot of creativity to bring a story about condom use as many consider it a taboo in India." Watch the trailer of 'Kahani RubberBand Ki' here - https://youtu.be/EGJe1o8nL_4 Along with the storyline, the film has some good musicals sung by Kunal Ganjawala, Hargun Kaur and Altamash Faridi. The main protagonist, Manish Raisinghan at the event said, "I have drawn inspiration from Ayushmann Khurrana before doing this film. The kind of films he does throw light on societal issues. I hope that viewers will like my attempt in the film." Shot extensively in Varanasi, Raisinghan is hopeful that people's perception of condoms will change after watching the film. Produced under Sarika's banner Moon House Productions, 'Kahani RubberBand Ki' is scheduled for its theatrical release on October 14, 2022.

Monday, October 10, 2022

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने सिख वेश में सिख विरोधी साजिशों को अंजाम देने वालों पर फटकार लगाई

अकाली दल (दिल्ली) शिरोमणी अकाली दल के साथ एकजुट, परमजीत सिंह सरना अकाली दल की दिल्ली इकाई के नए अध्यक्ष
नई दिल्ली/09अक्टूबर: सरदार परमजीत सिंह सरना की अगुवाई में अकाली दल की दिल्ली इकाई के शिरोमणी अकाली दल के साथ एकजुट होने से पंथक और पंजाब की धार्मिक -राजनीतिक घटनाक्रम में एक नया तथा महत्वपूर्ण मोड़ आया है। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने इस घटनाक्रम को सिख और पंजाब की धार्मिक तथा राजनीति में निर्णायक गेम चेंजर करार देते हुए जत्थेदार सरना को पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया तथा उनसे पूरे पंथ को एक पंथक झंडे के नीचे सभी को एकजुट करने के अभियान की अगुवाई करने का आग्रह किया। उन्होने सरदार सरना से अन्य पार्टी की इकाइयां बनाने के लिए कहा। सरदार सरना ने इस अवसर पर अपने भाषण में ‘‘ सिखों के गददारों और काली भेड़ों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इन कठपुतलियों और उनके आकाओं की हरकतों ने सिख पंथ में निराशा की लहर दौड़ गई है ’’। सरदार सुखबीर सिंह बादल ने उन गददारों पर जमकर निशाना साधा ,जिन्होने सिखों के दुश्मनों को बढ़ावा देने और इसे लागू करने के लिए सिख वेश में काम किया’’। उन्होने कहा, ‘‘ सिख समुदाय में गृहयुद्ध छेडने के लिए कुटिल साजिशें रची जा रही हैं। उन्होने सरदार सरना और उनकी पूरी टीम और समर्थकों को इस नेक काम को अपना अटूट समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा , ‘‘ एकता ही इन साजिशों को पराजित करेगी’’। सरदार बादल ने कहा कि संकट के दौर ने हमेशा खालसा पंथ को एकजुट किया है। उन्होने कहा, ‘‘ आज खालसा पंथ और उसके ऐतिहासिक संस्थानों पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से दुश्मन हमला कर रहे हैं, जो हरियाणा के लिए एक अलग गुरुद्वारा कमेटी को वैध ठहराकर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को तोड़कर पंथ को कमजोर करना चाहते हैं। उन्होने कहा कि बाहरी हमले और आंतरिक तोड़फोड़ से लडने के लिए एकता की आवश्यकता है’’। इस अवसर पर सरदार परमजीत सरना ने कहा कि उन्होने अकाली दल को कभी नही छोड़ा और अब भी वे पार्टी के एक सिपाही हैं। उन्होने कहा, ‘‘ मैने हमेशा पंथ की भलाई के लिए काम किया है और आज मुझे जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है उसके माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा’’। उन्होने कहा कि जिन लोगों को पार्टी की टिकट पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (डीएसजीएमसी) का चुनाव लड़ने के बाद विश्वासघात किया है, उन्हे पंथ से माफी मांगनी चाहिए और पार्टी में वापिस आना चाहिए। इस अवसर पर एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी,सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ,सरदार सुखविंदर सिंह बब्बर और बीबी रंजीत कौर ने भी भाषण दिया।

Saturday, October 8, 2022

आईएबीसी ने किया डॉ किरण बेदी की पुस्तक फियरलेस गवर्नेंस का विमोचन

विवेक जैन भारत की पहली भारतीय पुलिस सेवा में सम्मिलित होने वाली प्रथम महिला अधिकारी व पुडुचेरी की पूर्व राज्यपाल डॉ किरण बेदी की पुस्तक फियरलेस गवर्नेंस का शिकागों में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में विमोचन किया गया। पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम इंडियन अमेरिकन बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अजीत सिंह और विनेश विरानी के नेतृत्व में प्रमुख सामुदायिक संगठनों के साथ मिलकर किया गया। आईएबीसी के अध्यक्ष अजीत सिंह ने उपस्थित लोगों को डॉ किरण बेदी की महानता से अवगत कराया। आर्ट ऑफ लिविंग की विनेश विरानी ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में डॉ किरण बेदी को उनके निडर नेतृत्व के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ किरण बेदी को बेहतरीन प्रबन्धन व पुलिस विभागों की संरचनात्मक नींव में व्यापक सार्थक सुधारों के लिए सम्मानित किया गया। डॉ किरण बेदी ने बताया कि उनकी पुस्तक फियरलेस गवर्नेंस सुशासन के मूल सिद्धांतों पर उनके दृष्टिकोण और सुशासन की क्षमता को समाहित करती है। कहा कि उन्होंने अपने जीवन के हर कदम पर अनेकों चुनौतियों का सामना दृढ़ संकल्प, विश्वास और अडिग संकल्प के साथ किया। डॉ किरण बेदी ने सभी प्रवासी भारतीयों से महात्मा गाँधी के आदर्शों पर चलने की जरुरत पर बल दिया। डॉ भरत बरई ने भारत के स्वंतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। एफआईए शिकागो के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने डॉ किरण बेदी के सम्मान में लिखी गई एक विशेष कविता किरण प्रस्तुत की जिसे डॉ किरण बेदी सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने बहुत सराहा। इस अवसर पर राकेश मल्होत्रा ने भारतीय अमेरिकी व्यापार परिषद से हर वर्ष दो अक्टूबर का दिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर आईएबीसी प्रमुख कीर्ति कुमार रावूरी ने फियरलेस गवर्नेंस पुस्तक को सरकारी सिविल सेवा के पाठ्यक्रम में शामिल करने की वकालत की। ऋचा चंद द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया। समारोह का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग, नेशनल इंडिया हब, इलिनोइस क्रिकेट एसोसिएशन, वीएचपीए, हिंदू महिला नेटवर्क, शिकागो के भारतीय वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि राजा कृष्णमूर्ति, डॉ भरत बरई, डॉ श्रीनिवास रेड्डी, भारतीय कौंसलावास से कौंसुल रंजीत सिंह, फेडरेशन ऑफ़ इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, शिकागो के प्रमुख समुदाय के लोग, श्वेता बैद, एल्डरवुमन, सिटी ऑफ़ ऑरोरा, नाग जायसवाल, मुरुगेश कासिलिंगम, विनीता गुलाबानी, निक वर्मा, सुब्बू अय्यर, सतीश दादापोगु, युवा अशंख, अनी सिंह सहित कई समुदाय के नेता उपस्थित थे।