Monday, November 23, 2020

दहिसर विधानसभा इलाके में युवा प्रत्याशी को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

 


मुंबई, योगराज शर्मा। इंडियन यूथ कांग्रेस से दहिसर विधानसभा इलाके से प्रत्याशी आशीष मिश्रा को इन दिनो मिल रहे भारी जनसमर्थन से विरोधियो में दहशत है। युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए आशीष मिश्रा जहां भी प्रचार के लिए जाते है वहां युवाओं की भारी भीड उमड़ती है और उनको विजयी बनाने के लिए जनता से अपील करती दिखाई देती। बेलेट नंबर 4 पर दहिसर से चुनाव लड रहे आशीष मिश्रा ने कहा कि इस इलाके मे विकास के लिए बहुत सा काम करने की जरुरत है। जो उनके चुनावी एजेंडे में शामिल है। उन्होने कहा कि वो हर वर्ग, हर समुदाय को साथ लेकर उनकी सलाह के मुताबिक काम करने के विचार रखते है। विशेष तौर पर युवाओ की सोच को आगे लाना उनका मकसद है। इसी मुद्दे पर चुनाव लडा जा रहा है। आशीष मिश्रा सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे है और जनता उन्हें पसंद कर रही है।

Sanjay Dutt's film "Torbaaz" to Release on Netflix on December 11

Aaj Ki Delhi/Yograaj Sharma.



“These kids had nothing. He brought them cricket, in the hopes of a better life. Torbaaz is a very special film and am elated that our labour of love is premiering soon on Netflix, said producer Rahul Mittra who’s also playing a pivotal role as Afghan army general in the film. Torbaaz starring Sanjay Dutt, Rahul Dev & Nargis Fakhri is directed by Girish Malik and produced by Raju Chadha & Rahul Mittra and shall release on December 11 across Netflix.

Wednesday, November 18, 2020

किसान अधिकार ट्रेक्टर यात्रा निकाली गई

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।



 दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में मोदी सरकार द्वारा पास किए गए तीनों किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किसान अधिकार ट्रेक्टर यात्रा निकाली गई।

मोदी सरकार किसान विरोधी काले कानूनों तुरंत वापस ले और किसानों की फसल और लाभ बढ़ाने के लिए किसानों के अनुकूल वातारण व्यवस्थित करें। - चौ0 अनिल कुमार

खाद्य और कृषि के कई क्षेत्रां सहित हरित क्रांति के कारण भारत को आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने उठाया था।- चौ0 अनिल कुमार

अरविंद सरकार जो छोटे से छोटे मामलों के लिए भी विशेष विधानसभा सत्र बुलाती है, किसान विरोधी विधेयकों को खारिज करने के लिए न तो विधानसभा सत्र बुलाया है और न ही उसके खिलाफ बोला, जो उनके किसान विरोधी रवैये को दर्शाता है। - चौ0 अनिल कुमार



नई दिल्ली, 18 नवम्बर, 2020 - भाजपा की केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा किसानों के हितों का हनन करने वाले तीन कानून बिना संसद में चर्चा और विचार किए हिटलरशाही के तहत पास किए जाने के विरोध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के नेतृत्व में आज किसान अधिकार ट्रेक्टर यात्रा दिव्यज्योति आश्रम, झटखोर, बवाना से शुरु होकर औचंदी बार्डर होती हुई बरवाला मेन रोड़ तक निकाली गई। ट्रैक्टर यात्रा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न दिवंगत श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई थी क्योंकि वह हरित क्रांति की सूत्रधार थीं, जिसने देश में किसानों के बीच उत्साह और एक अतिरिक्त खाद्य उद्यम तैयार किया।



केंद्र सरकार के किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किसान अधिकार ट्रैक्टर यात्रा में हजारां की संख्या किसान, खेत मजदूर और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर यात्रा शुरू करने से पहले किसान भाइयों ने चौ0 अनिल कुमार को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।



चौ0 अनिल कुमार ने केन्द्र सरकार से किसान विरोधी कानून वापस लेने की माँग करते हुए कहा कि ट्रेक्टर यात्रा में मौजूद इन किसानों की भीड़ को देखिए, इनकी आवाज देश की जनता की आवाज है इसको सुनिए, आपको तथा सरकार को किसान विरोधी कानूनों को हर हाल में वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि पूँजीपतियों के हक में कानून बनाने की जगह किसानों के हक में कानून बनाना चाहिए। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए लाया गया बिल किसान विरोधी है, जिससे किसान बर्बाद हो जाएगा और मोदी सरकार ने इस बिल के द्वारा उत्पाद के न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर अपने उत्पादों को बेचने की स्वतंत्रता किसानों से छीन ली है मतलब किसान विरोधी काले कानूनों ने किसानों के MSP को खत्म कर दिया है।


 


किसान अधिकार ट्रेक्टर यात्रा को पुलिस ने रोके जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने मौजूद किसानों, किसान नेता, कॉंग्रेस कार्यकर्ता सहित दिल्ली के आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे किसान विरोधी बिलों के खिलाफ अभियान से केन्द्र सरकार घबराई हुई है उसे अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है इसलिए यही कारण है कि गृहमंत्रालय के अर्न्तगत दिल्ली पुलिस कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन पर जबरन रोक लगाती है जबकि भाजपा और आम आदमी पार्टी जब ट्रैक्टर यात्रा या प्रदर्शन करते है तो उन दोनो दलों को रोका नही जाता है, दिल्ली पुलिस यह एक सोची समझी साजिश के तहत केन्द्र सरकार के इशारे पर कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार दिल्ली पुलिस द्वारा दमनकारी नीति अपना कर कांग्रेस पार्टी का विरोध करने के लोकतांत्रिक अधिकार दबाने की कोशिश कर रही है।


  

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मैं किसान का बेटा हू और किसानों के अधिकारों के लिए उनके साथ खड़ा रहूगा। उन्होंने कहा कि खुद को गरीब कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी प्रतिदिन अपनी गरीबी बेचते नजर आते है और करोड़ों का सूट पहन कर अपने चुनिन्दा  पूँजीपतियों के हितों की रक्षा के लिए उनके पीछे साथ खड़े रहते है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि सीमा पर लड़ने वाला जवान भी किसान का बेटा ही है,  जो देश के लिए शहीद होता है।


 

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर बात पर विधानसभा का सत्र बुलाते है लेकिन किसान विरोधी बिल के विरोध में विधानसभा सत्र बुलाना तो दूर उसके खिलाफ ढंग से अपनी आवाज़ भी नहीं उठाते। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष “मुख्मंत्री किसान मित्र योजना” की घोषणा की थी“ जिसके तहत दिल्ली में लगभग 20,000 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का लाभ उठाना था, जो कि केंद्र द्वारा निर्धारित की गई तुलना में अधिक था, लेकिन दिल्ली के किसानों को वास्तव में इस योजना से कोई लाभ नहीं हुआ।



दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी के नेतृत्व में किसान अधिकार ट्रैक्टर यात्रा बवाना से प्रारम्भ हुई। ट्रेक्टर यात्रा में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री जय किशन, श्री अभिषेक दत्त, श्री अली मेंहदी, किसान सेल चैयरमेन राजबीर सौलंकी, दिल्ली प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्षा अमृता धवन, पूर्व विधायक श्री राजेश लिलौठिया, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री विजय लोचव, जिला अध्यक्ष हरी किशन जिंदल, राजेश चौहान, डा0 नरेश कुमार, निगम पार्षद वेद पाल, साधू राम मित्तल आदि भारी तादात में किसान, खेत मजदूर और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।



दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा कोविड -19  के बिगड़ते  हालत  पर कल बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का स्वागत करते हुए कहा है की देर आए दूरस्त आए ।



चौ0 अनिल कुमार ने कहा की प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष होने के नाते समय समय पर कोविड महामारी पर जनता की सेवा करते रहे है और सरकार से जनहित में उचित माँग भी उठाते रहा हु। कल की बैठक में भी जनता के हित में सरकार को सकारात्मक सुझाव अवश्य दूँगा ।

बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम ने गाया करोना जागरुकता गाना

 


नई दिल्ली। करोना का तीसरा फेस आने के साथ साथ देश भर में जागरुकता बढाने के प्रयास लगातार चल रहे हैं। इन्ही प्रयासों में अब रिलीज हुआ है एक करोना सोग- हवा से तेज करोना। इस गाने को गाया है प्लेबैक सिंगर साधना सरगम ने और म्यूजिक दिया है तरुण भल्ला ने। दिल्ली के निर्माता निर्देशक योगराज शर्मा ने इसका वीडियो तैयारकिया है। जिसे यूट्यूब परजारी किया गया है। गाने में जिन दो महिला कलाकारो ने परफोर्मेंस की है उनके नाम है राखी बिष्ट और खुशबू शर्मा। डायरेक्टर योगराज शर्मा ने बताया कि गाने के शूट के लिए नेशनल लेवल की रखी गई जिनमे राष्ट्रपति भवन के पास विजय चौक, पार्लियामेंट के बाहर और कनाट प्लेस में जागरुकता फैलाते हुए इस गाने को शूट किया गया। गाने में पीएम मोदी  के संदेश साफ सफाई, मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजर के इस्तेमाल करने के संदेश को दर्शाया गया है। म्यूजिक डायरेक्टर तरुण भल्ला ने कहा कि गाना हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समर्पित करते हुए तैयार किया है। सिंगर साधना सरगम ने भी कहा कि इस गाने में काम करना और करोना के लिए जागरुकता फैलाने में उनका योगदान करना उनके लिए सौभाग्य की बात रही है। योगराज फिल्म्स एंड फैशन दिल्ली के बैनर तले आलंबन चेरीटेबल ट्र्सट के लिए इस गाने का वीडियो बनाया गया। गीतकार है नीतू पांडे क्रांति। 

3BL सीजन—2 के विजेताओं की हुई घोषणा




आज की दिल्ली, योगराज शर्मा । 

3x3 प्रो बास्केटबॉल लीग इंडियन सब-कॉन्टिनेंट (3BL) ने महिला और पुरुष दोनों लीग श्रेणियों के लिए 3BL के दूसरे सीज़न के लिए विजेता टीमों के नामों की घोषणा की है। विकास बंसल और राजीव तिवारी द्वारा सह-स्वामित्व वाली महिला लीग में "कोच्चि स्टार्स"  और पुरुष वर्ग में "गुरुग्राम मास्टर्स" को विजेता घोषित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि लीग—2 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण महिलाओं की श्रेणी के खेल को सिर्फ तीन राउंड, जबकि पुरुषों की श्रेणी के खेल को चार राउंड के बाद ही रोक दिया गया था। ऐसे में विजेताओं को उनके पिछले हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर घोषित किया गया है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर, पंजाब में आयोजित 3BL लीग भारत में बास्केटबॉल के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सबसे बहुप्रतीक्षित लीग में से एक थी। 3BL YKBK एंटरप्राइज (P) लिमिटेड की इकाई है जिसमें महिलाओं की छह टीमें और पुरुषों की 12 टीमें पेशेवर सर्किट में प्रतिस्पर्धा करती हैं।

3BL के लीग कमिश्नर रोहित बख्शी ने कहा, "हम 'गुरुग्राम मास्टर्स' के मालिकों विकास बंसल और राजीव तिवारी को बधाई देना चाहते हैं कि उनके कुशल नेतृत्व में पुरुषों के लीग में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि महिलाओं के लीग में "कोच्चि स्टार्स" ने कामयाबी हासिल की। हम पंजाब सरकार द्वारा दिए गए प्रशासनिक और बुनियादी ढांचे के समर्थन के प्रति भी अपना आभार जताते हैं, जिसके बिना लीग को आयोजित करना मुश्किल होता।”

जीत पर टिप्पणी करते हुए 'गुरुग्राम मास्टर्स' के सह-मालिक विकास बंसल ने कहा, ''गुरुग्राम मास्टर्स' ने असाधारण रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैं टीम की जीत पर बेहद खुश हूं। टीम ने लीग के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और लेकिन जीत के रंग के साथ बाहर आई।' वहीं, गुरुग्राम परास्नातक के सह-मालिक राजीव तिवारी ने कहा, “हमारे खिलाड़ी खेल के प्रति अपनी खेल भावना और उत्साह के कारण हमें रोज गौरवान्वित करते हैं। उनकी जीत केक पर चेरी के समान है। मुझे खुशी है कि खेल के प्रति उनकी लगन और पर्याप्त अभ्यास आखिरकार जीत का रिजल्ट लेकर आई।”

Tuesday, November 17, 2020

महापौर द्वारा भैयादूज के अवसर पर महापौर द्वारा भैयादूज के अवसर पर महिलाओं को मास्क वितरण



महापौर द्वारा भैयादूज के अवसर पर महिलाओं को मास्क वितरण उत्तरी दिल्ली महापौर, श्री जयप्रकाश ने आज भैयादूज के अवसर पर दिल्ली विश्व विद्यालय, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, पुल - बंगश व आर के आश्रम मेट्रो स्टेशनो के बाहर महिलाओं को मास्क वितरित किये | उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ रही है , हमे अधिक सावधान रहते हुए अधिक से अधिक सावधानियां बरतनी होंगी तभी कोविड जैसी बीमारी से बचने की संभावनाएं अधिक होंगी | श्री जयप्रकाश का कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिए सन्देश (१) दो गज की दूरी, मास्क लगाना है ज़रूरी (२) जब तक दवाई नहीं।, तब तक ढिलाई नहीं , सबसे अधिक कारगर हैं | हमें इन सन्देशों पर कार्य करते हुए इनका अनुसरण कर अपने को तथा अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है | उन्होंने उपस्थित महिलाओं को भैयादूज की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने परिवार में जब भैयादूज का टीका करें तब स्वयं तो मास्क लगाएं ही साथ ही भैया के साथ साथ अन्य परिवारजन को मास्क लगाए रखने की सलाह दें | उन्होंने उनसे यह भी अनुरोध किया कि समय -समय पर हाथ भी धोये या सेनिटाइज़र लगाएं ताकि इस संवेदनशील समय में कोविड जैसे घातक रोग का प्रसार रोका जा सके |
 
जयप्रकाश ने आज भैयादूज के अवसर पर दिल्ली विश्व विद्यालय, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, पुल - बंगश व आर के आश्रम मेट्रो स्टेशनो के बाहर महिलाओं को मास्क वितरित किये | उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ रही है , हमे अधिक सावधान रहते हुए अधिक से अधिक सावधानियां बरतनी होंगी तभी कोविड जैसी बीमारी से बचने की संभावनाएं अधिक होंगी | श्री जयप्रकाश का कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिए सन्देश (१) दो गज की दूरी, मास्क लगाना है ज़रूरी (२) जब तक दवाई नहीं।, तब तक ढिलाई नहीं , सबसे अधिक कारगर हैं | हमें इन सन्देशों पर कार्य करते हुए इनका अनुसरण कर अपने को तथा अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है | उन्होंने उपस्थित महिलाओं को भैयादूज की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने परिवार में जब भैयादूज का टीका करें तब स्वयं तो मास्क लगाएं ही साथ ही भैया के साथ साथ अन्य परिवारजन को मास्क लगाए रखने की सलाह दें | उन्होंने उनसे यह भी अनुरोध किया कि समय -समय पर हाथ भी धोये या सेनिटाइज़र लगाएं ताकि इस संवेदनशील समय में कोविड जैसे घातक रोग का प्रसार रोका जा सके | 
महिलाओं को मास्क वितरण
 
                      उत्तरी दिल्ली  महापौर, श्री जयप्रकाश ने आज भैयादूज के अवसर पर दिल्ली विश्व विद्यालय, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, पुल - बंगश व आर के आश्रम मेट्रो स्टेशनो के बाहर महिलाओं को मास्क वितरित किये | उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ रही है , हमे अधिक सावधान रहते हुए अधिक से अधिक सावधानियां बरतनी होंगी तभी कोविड जैसी बीमारी से बचने की संभावनाएं अधिक होंगी | श्री जयप्रकाश का कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिए सन्देश () दो गज की दूरी, मास्क लगाना है ज़रूरी () जब तक दवाई नहीं।, तब तक ढिलाई नहीं सबसे अधिक कारगर हैं | हमें इन सन्देशों  पर कार्य करते हुए इनका अनुसरण कर अपने को तथा अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है | उन्होंने उपस्थित महिलाओं को भैयादूज की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने परिवार में जब भैयादूज का टीका करें तब स्वयं तो मास्क लगाएं ही साथ ही भैया के साथ साथ अन्य परिवारजन को मास्क लगाए रखने की सलाह दें | उन्होंने उनसे यह भी अनुरोध किया कि समय -समय पर हाथ भी धोये या सेनिटाइज़र लगाएं ताकि इस संवेदनशील समय में कोविड जैसे घातक रोग का प्रसार रोका जा सके |

Saturday, November 14, 2020

दिवाली पर पीएम मोदी का संबोधन देश के सैनिको के नाम



 माँ भारती की सेवा और सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को फिर एक बार मेरी तरफ से 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दीपावली की बहुत-बहुत बधाई। देश की सरहद पर हों, आसमान में या समुंद्र के विस्‍तार में, बर्फीली चोटियों पर हों या घने जंगलों में, राष्‍ट्र रक्षा में जुड़े हर वीर बेटे-बेटी, हमारी सेनाएँ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, हर सुरक्षा बल, हमारे पुलिस के जवान, हर किसी को मैं आज दीपावली के इस पावन पर्व पर आदरपूर्वक नमन करता हूं।

आप हैं, तो देश हैं, देश के लोगों की खुशियां हैं, देश के ये त्‍योहार हैं। मैं आज आपके बीच प्रत्‍येक भारतवासी की शुभकामनाएँ लेकर के आया हूँ। आप के लिए कोटि-कोटि देशवासियों का प्‍यार लेकर के आया हूँ। हर वरिष्‍ठ जन का मैं आपके लिए आशीष लेकर के आया हूँ। मैं आज उन वीर माताओं-बहनों और बच्‍चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूं, उनके त्‍याग को नमन करता हूं जिनके अपने बेटे हो या बेटी, आज त्‍योहार के दिन पर भी सरहद पर तैनात हैं वे भी परिवार के सभी लोग भी अभिनंदन के अधिकारी हैं। एक बार फिर दोनों मुट्ठी बंद करके पूरी ताकत से मेरे साथ बोलिये भारत माता की जय, भारत माता की जय, भारत माता की जय।

साथियों मुझे याद है प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 2014 में दीपावली के पर्व पर मैं सियाचिन चला गया था। जवानों के साथ दीवाली मनाने के लिए, तो बहुत लोगों को थोड़ा आश्‍चर्य हुआ। त्‍यौहार के दिन ये क्‍या प्रधानमंत्री कर रहा है। लेकिन, अब तो आप भी मेरे भाव जानते हैं। अगर दिवाली के पर्व पर अपनों के बीच ही तो जाऊँगा, अपने से दूर कहां रहूँगा। और इसलिए आज भी दीपावली के वर्ष आप लोगों के बीच आया हूँ। अपनों के बीच में आया हूँ। आप भले बर्फीली पहाडि़यों पर रहें, या फिर रेगिस्‍तान में, मेरी दीवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है। आपके चेहरों की रौनक देखता हूँ। आपके चेहरों की खुशियाँ देखता हूँ। तो मुझे भी अनेक गुणा खुशी हो जाती है। मेरी खुशी बढ़ जाती है। इसी खुशी के लिए, देशवासियों के उल्‍लास को आप तक पहुँचाने के लिए आज मैं फिर एक बार, इस रेगिस्‍तान में आपके बीच में आया हूँ। और एक बात, आपके लिए मैं त्‍यौहार का दिन है तो इसीलिए थोड़ी सी मिठाई भी लेके आया हूँ। लेकिन ये सिर्फ देश का प्रधानमंत्री मिठाई लेकर नही आया है। ये मेरी ही नही ये सभी देशवासियों के प्रेम और अपनेपन का स्वाद भी उसके साथ लेके आया हूँ। इन मिठाइयों में आप देश की हर माँ के हाथ की मिठास अनुभव कर सकते हैं। इस मिठाई में आप हर भाई, बहन और पिता के आशीर्वाद को महसूस कर सकते हैं। और इसलिए, मैं आपके बीच अकेला नहीं आता। मैं अपने साथ देश का आप के प्रति प्रेम, आपके प्रति स्नेह और आपके लिए आशीर्वाद भी साथ लेकर आता हूं और साथियों,

आज यहां लोंगेवाला की इस पोस्ट पर हूं, तो देश भर की नजरें आप पर हैं, मां भारती के लाडलों, मेरी इन बेटियाँ, मेरे देश को गौरव देने वाली ये बेटियाँ जो मेरे सामने बैठी हैं, उन पर देश की नजर है। मुझे लगता है कि देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, तो उस पोस्‍ट का नाम है लोंगेवाला पोस्ट, हर किसी की जुबान पर है। एक ऐसी पोस्ट, जहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री को छूता है तो सर्दियों में शून्य से नीचे चला जाता है और मई जून में ये बालू जिस प्रकार से आती है एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देख पाते हैं। इस पोस्ट पर आपके साथियों ने शौर्य की एक ऐसी गाथा लिख दी है, जो आज भी हर भारतीय के दिल को जोश से भर देती है। लोंगेवाला का नाम लेते ही हृदय की गहराई से मन मंदिर से यही प्रकट होता है 'जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ ये जयकारा कानों में गूंजने लगता है।

साथियों,

जब भी सैन्य कुशलता के इतिहास के बारे में लिखा-पढ़ा जाएगा, जब सैन्य पराक्रम की चर्चा होगी, तो बैटल ऑफ लौंगेवाला को ज़रूर याद किया जाएगा। ये वो समय था जब पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश के निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार कर रही थी, जुल्‍म कर रही थी, नरसंहार कर रही थी। बहन-बेटियों पर अमानवीय जुल्म कर रही थे, पाकिस्‍तान की सेना के लोग कर रहे थे। इन हरकतों से पाकिस्तान का घृणित चेहरा उजागर हो रहा था। भयंकर रूप दुनिया के सामने पाकिस्‍तान का प्रकट हो रहा था। इन सबसे दुनिया का ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान ने हमारे देश की पश्चिमी सीमाओं पर मोर्चा खोल दिया। पाकिस्‍तान को लगता था कि भारत की पश्‍चिम सीमा पर मोर्चा खोल दूंगा, दुनिया में भारत ने ये कर दिया, भारत ने वो कर दिया करके रोता रहूंगा और बांग्‍लादेश के सारे पाप उनके छिप जाएंगे। लेकिन हमारे सैनिकों ने जो मुंहतोड़ जवाब दिया, पाकिस्तान को लेने के देने पड़ गए।

साथियों,

यहां इस पोस्ट पर दिखाए गए पराक्रम की गूंज, इस गूंज ने दुश्मन का हौसला तोड़ दिया था। उसको क्या पता था कि यहां उसका सामना मां भारती के शक्तिशाली बेटे-बेटियों से होने वाला है। मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में भारतीय वीरों ने टैंकों से लैस दुश्मन के सैनिकों को धूल चटा दी, उनके मंसूबों को नेस्तनाबूत कर दिया। कभी-कभी मुझे लगता है कि कुलदीप जी के माता-पिता ने उनका नाम कुलदीप भले रखा था, उनको लगा होगा कि ये कुल का दीपक है लेकिन वो कुलदीप जी ने अपने पराक्रम से उस नाम को ऐसे सार्थक कर दिया, ऐसे सार्थक कर दिया कि वे सिर्फ कुलदीप नहीं, वे राष्ट्रद्वीप बन गए।

साथियों,

लोंगेवाला का वो ऐतिहासिक युद्ध भारतीय सैन्यबल के शौर्य का प्रतीक तो है ही, थलसेना, बीएसएफ और वायुसेना के अद्भुत Coordination का भी प्रतीक है। इस लड़ाई ने दिखाया है कि भारत की संगठित सैन्य शक्ति के सामने चाहे कोई भी आ जाए, वो किसी भी सूरत में टिक नहीं पाएगा। अब जब सन 71 में हुए युद्ध के, लौंगेवाला में हुई लड़ाई के 50 वर्ष होने जा रहे हैं, कुछ ही सप्‍ताह में हम इसके 50 वर्ष, इस गौरवपूर्ण स्‍वर्णिम पृष्‍ठ को हम मनाने वाले हैं और इसीलिए आज मेरा मन यहाँ आने को कर गया है। तो पूरा देश अपने उन वीरों की विजय गाथाएं सुनकर वो गौरवान्‍वित होगा, उसका हौसला बुलंद होगा, नई पी‍ढ़ियाँ और आने वाली पीढ़ियाँ, इस पराक्रम के साथ प्रेरणा भी लेने के लिए ये अवसर उनके जीवन का एक बहुत बड़ा महत्‍वपूर्ण बनने वाला है। ऐसे ही वीर सपूतों के लिए राजस्‍थान की भूमि के ही एक कवि    नारायण सिंह भाटी ने लिख है और यही गीत बोलचाल की भाषा में लिखा है, उन्‍होंने लिखा है इन जैसे घर, इन जैसे गगन, इन जैसे सह-इतिहास! इन जैसी सह-पीढ़ियाँ, प्राची त्रणे प्रकाश!! यानि अपने वीर सपूतों के बलिदानों पर ये धरती गर्व करती है, आसमान गर्व करता है और सम्‍पूर्ण इतिहास गर्व करता है। जब-जब सूर्य का प्रकाश इस धरती पर अंधकार को भगाने के लिए अवतरित होगा, आने वाली पीढ़ियाँ इस बलिदान पर गर्व करती रहेंगी।

साथियों,

हिमालय की बुलंदियां हों, रेगिस्तान में बालू के ढेर हो, घने जंगल हों या फिर समंदर की गहराई हो, हर चुनौती पर हमेशा आपकी वीरता हर चुनौती पर भारी पड़ी है। आप में से अनेक साथी अगर आज यहां रेगिस्तान में डटे हैं, तो आपको हिमालय की ऊंचाइयों का भी अनुभव है। स्थिति-परिस्थिति कोई भी हो, आपका पराक्रम, आपका शौर्य, अतुलनीय है। इसी का असर है कि आज दुश्मन को भी ये ऐहसास है कि भारत के जांबाजों की कोई बराबरी नहीं है। आपके इसी शौर्य को नमन करते हुये आज भारत के 130 करोड़ देशवासी आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। आज हर भारतवासी को अपने सैनिकों की ताकत और शौर्य पर गर्व है। उन्हें आपकी अजेयता पर, आपके अपराजेयता पर गर्व है। दुनिया की कोई भी ताकत हमारे वीर जवानों को देश की सीमा की सुरक्षा करने से न रोक सकता है न टोक भी सकता है।

साथियों,

दुनिया का इतिहास हमें ये बताता है कि केवल वही राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, वही राष्ट्र आगे बढ़े हैं जिनके भीतर आक्रांताओं का मुकाबला करने की क्षमता थी। अगर आज का दृश्‍य देखें, भले ही international cooperation कितना ही आगे क्यों न आ गया हो, समीकरण कितने ही बदल क्यों न गए हों, लेकिन हम कभी नहीं भूल सकते कि, सतर्कता ही सुरक्षा की राह है, सजगता ही सुख-चैन का संबल है। सामर्थ्य ही विजय का विश्वास है, सक्षमता से ही शांति का पुरस्कार है। भारत आज सुरक्षित है क्योंकि भारत के पास अपनी सुरक्षा करने की शक्ति है, भारत के पास आप जैसे वीर बेटे-बेटियाँ हैं।

साथियों,

जब भी जरूरत पड़ी है, भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है। हमारी सैन्य ताकत, उसने आज हमारी negotiating power को भी अनेक गुना बढ़ा दिया है, उनके पराक्रम से बढ़ा है, उनकी संकल्प शक्‍ति से बढ़ा है। आज भारत आतंकियों को, आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है। आज दुनिया ये जान रही है, समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है। भारत का ये रुतबा, ये कद आपकी शक्ति और आपके पराक्रम के ही कारण है। आपने देश को सुरक्षित किया हुआ है इसीलिए आज भारत वैश्विक मंचों पर प्रखरता के साथ अपनी बात रखता है।

साथियों,

आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान हैं। विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाता है। इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है।

साथियों,

आज भारत बहुत तेजी के साथ अपने डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ बहुत तेजी से कदम उठा रहा है, आगे बढ़ रहा है। हाल ही में हमारी सेनाओं ने निर्णय लिया है कि वो 100 से ज्यादा अलग-अलग प्रकार की जो आवश्‍यकताएँ, खासकर हथियार और साजो-सामान उसको अब विदेशों से नहीं लेंगे, भारत में उत्‍पाद की हुई चीज़े ही लेंगे। यहीं का उत्‍पाद और उसके लिए जो आवश्‍यक होगा करेंगे। ये निर्णय छोटा नहीं है। इसके लिए सीने में बहुत बड़ा दम लगता है। अपने जवानों पर विश्‍वास लगता है। मैं आज इस मौके पर और त्‍याग और तपस्‍या की इस महत्‍वपूर्ण भूमि से, मैं अपनी सेनाओं को उनके इस महत्‍वपूर्ण फैसले के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ। ये निर्णय छोटा नहीं है, मैं जानता हूँ। फैसला सेना ने लिया, आत्‍मनिर्भर भारत का एक बहुत बड़ा हौसला बढ़ाने वाला निर्णय लिया। लेकिन सेना के इस फैसले से देशवासियों में भी130 करोड़ देशवासियों में ऐसा मैसेज चला गया, सब दूर चला गया और वो मैसेज क्‍या गया लोकल के लिए वोकल होने का, सेना के एक निर्णय ने 130 करोड़ देशवासियों को लोकल के लिए वोकल होने की प्रेरणा दी। मैं आज देश के नौजवानों से, देश की सेनाओं से, सुरक्षा बलों से, पैरामेडिकल फोर्सेस से, एक के बाद एक इस प्रकार निर्णयों के अनुकुल भारत में भी मेरे देश के युवा ऐसी-ऐसी चीजों का निर्माण करेंगे, ऐसी-ऐसी चीजें बनाकर के लायेंगे, हमारी सेना के जवानों की, हमारे  सुरक्षा बलों के जवानों की ताकत बढ़ेगी। हाल के दिनों में अनेक स्टार्ट्स-अप्स सेनाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए आगे आए हैं। डिफेंस सेक्टर में नौजवानों के नए स्टार्ट-अप्स देश को आत्मनिर्भरता के मामले में और तेजी से आगे ले जाएंगे।

साथियों,

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत, देश के बढ़ते हुए इस सामर्थ्य का लक्ष्य है- सरहद पर शांति। आज भारत की रणनीति साफ है, भारत की रणनीति स्पष्ट है। आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है, समझने की भी और समझाने की भी, लेकिन अगर हमें आज़माने की कोशिश की, फिर तो जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलेगा

साथियों,

देश की अखंडता, देशवासियों की एकता पर निर्भर करती है। शान्‍ति, एकता, सद्भावना देश के भीतर देश की अखण्‍डता को ऊर्जा देती है। सीमा की सुरक्षा, सुरक्षाबलों की शक्ति के साथ जुड़ी है। सीमा पर हमारे जांबाजों का हौसला बुलंद रहे, उनका मनोबल आसमान से भी ऊंचा रहे, इसलिए उनकी हर आवश्यकता, हर जरूरत, आज देश की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उनके परिवार की देखभाल, ये देश का दायित्व है। बीते समय में, सैनिकों के बच्चों की शिक्षा और रोजगार को लेकर भी अनेक फैसले लिए गए हैं। पिछले वर्ष जब मैंने दूसरी बार शपथ ली थी तो पहला फैसला ही शहीदों के बच्चों की शिक्षा से जुड़ा हुआ था। इसके तहत नेशनल डिफेंस फंड के अंतर्गत मिलने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ाया गया है।

साथियों,

सुविधा के साथ-साथ वीरों के सम्मान के लिए भी देश में अभूतपूर्व प्रयास चल रहे हैं। National war memorial, राष्ट्रीय समर स्मारक या फिर नेशनल पुलिस मेमोरियल हो, ये दोनों स्मारक देश के शौर्य के सर्वोच्च प्रतीक बनकर देशवासियों को, हमारी नई पीढ़ी को प्रेरित कर रहे हैं।

साथियों,

मुश्किल चुनौतियों के बीच आपका व्यवहार, आपका टीम वर्क, देश को हर मोर्चे पर इसी जज्बे के साथ लड़ने की सीख देता है। आज देश इसी भावना से कोरोना जेसी महामारी के खिलाफ भी जंग लड़ रहा है। देश के हजारों doctors, nurses, helpers और support staff दिन रात, बिना रुके, बिना थके काम कर रहे हैं। देशवासी भी इस जंग को फ्रंटलाइन warriors की तरह लड़ रहे हैं। इतने महीनों से हमारे देशवासी पूरे अनुशासन का पालन कर रहे हैं, मास्क जैसी सावधानियों का पालन कर रहे हैं और अपने और अपनों के जीवन की भी रक्षा कर रहे हैं। लेकिन हमें ये भी अहसास है, कि अगर हमें मास्क पहनने में ही इतनी तकलीफ होती है तो आपके लिए ये सुरक्षा जैकेट्स, न जाने आपके शरीर पर कितनी चीजे आपको लादनी पड़ती है। इतना कुछ पहनना कितना कठिन होता होगा। आपके इस त्याग से देश अनुशासन भी सीख रहा है और सेवा धर्म का भी पालन भी कर रहा है।

साथियों,

सीमा पर रहकर आप जो त्याग करते हैं, तपस्या करते हैं, वो देश में एक विश्वास का वातावरण बनाता है, हर हिन्‍दुस्‍तानी के अंदर एक नया confidence level लाता है। ये विश्वास होता है कि मिलकर बड़ी से बड़ी चुनौती का मुकाबला किया जा सकता है। आपसे मिली इसी प्रेरणा से देश महामारी के इस कठिन समय में अपने हर नागरिक के जीवन की रक्षा में जुटा हुआ है। इतने महीनों से देश अपने 80 करोड़ से ज्‍यादा नागरिकों के भोजन की व्यवस्था कर रहा है। लेकिन इसके साथ ही, देश, अर्थव्यवस्था को फिर से एक बार गति देने का भी पूरे हौसले से प्रयास कर रहा है। देशवासियों के इसी हौसले का परिणाम है कि आज कई sectors में फिर से रेकॉर्ड रिकवरी और growth दिख रही है। ये अलग-अलग प्रकार की सब लड़ाइयाँ, ये सब सफलताएँ, इनका श्रेय सीमा पर डटे हमारे जवानों को जाता है, आपको जाता है।

साथियों,

हर बार, हर त्यौहार में, जब भी मैं आपके बीच आता हूं, जितना समय आप सब के बीच बिताता हूं, जितना आपके सुख-दुख में शामिल होता हूं, राष्ट्ररक्षा का, राष्ट्रसेवा का मेरा संकल्प उतना ही मज़बूत होता है। मैं आपको फिर आश्वस्त करता हूं कि आप निश्चिंत होकर अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहें, प्रत्येक देशवासी आपके साथ है। हां, आज के दिन मैं आपसे एक मित्र के रूप में, एक साथी के रूप में तीन बातों का आग्रह करूँगा और मुझे विश्‍वास है कि मेरा ये आग्रह आपके लिए भी हो सकता है संकल्‍प बन जाए। पहला- कुछ न कुछ नया Innovate करने की आदत को, नई तरीके से करने की आदत, नई चीज खोजकर करने की आदत, इसको जिंदगी का हिस्सा बनाइए और मैंने देखा है कि इस प्रकार जिन्‍दगी गुजारने वाले हमारे जवानों की creativity देश के लिए बहुत कुछ नई चीजें ला सकती हैं। आप थोड़ा सा ध्‍यान दीजिए, कुछ न कुछ इनोवेट करने का। देखिए, हमारे सुरक्षा बलों को क्‍योंकि आप अनुभव के आधार पर इनोवेट करते हैं। रोजमर्रा से जिस पकार से आप जूझते हैं उसमें से निकालते हैं, बहुत बड़ा लाभ होता है। दूसरा मेरा आग्रह है और वो आप लोगों के लिए बहुत जरूरी है आप हर हालत में योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाए रखिए और तीसरा हम सबकी अपनी-अपनी मातृभाषा है, हम में से बहुत लोग हिन्‍दी बोलते भी हैं, हम में से कुछ लोग अंग्रेजी भी बोलते हैं, इन सबसे तो हमारा स्‍वाभाविक नाता रहता है। लेकिन जब ऐसा सामूहिक जीवन होता है, एक मेरे सामने लघु भारत बैठा हुआ है। देश के हर कोने के नौजवान बैठे हए हैं। अलग-अलग मातृभाषा के नौजवान बैठे हुए हैं तब मैं आपसे एक और आग्रह करता हूं कि मातृभाषा वो जानते हैं आप, हिन्‍दी जानते हैं, अंग्रेजी जानते हैं, क्‍यों न अपने किसी एक साथी के पास से, भारत की कोई एक और भाषा आप जरूर आत्‍मसात कीजिए। सीखिए, आप देखना वो आपकी एक बहुत बड़ी ताकत बन जाएगी। आप जरूर देंखेंगे, ये बातें आपमें एक नई ऊर्जा का संचार करेंगी।

साथियों,

जब तक आप हैं, आपका ये हौसला है, आपके ये त्‍याग और तपस्‍या है, 130 करोड़ भारतवासियों का आत्मविश्वास कोई नहीं डिगा पाएगा। जब तक आप हैं, तब तक देश की दीवाली इसी तरह रोशन होती रहेगी। लोंगेवाला की इस पराक्रमी भूमि से, वीरता और साहस की भूमि से, त्‍याग और तपस्‍या की भूमि से मैं फिर एक बार, आप सबको भी और देशवासियों को भी दीपावली की अनेक-अनेक शुभकामनाएँ देता हूं। मेरे साथ, पूरी ताकत के साथ दोनों मुट्ठी ऊपर करके पूरी ताकत से बोलिए, भारत माता की जय ! भारत माता की जय! भारत माता की जय!

बहुत-बहुत धन्‍यवाद!

Governor Shri Bhagat Singh Koshyari inaugurated the Dadasaheb Phalke Icon Award 2020 Trophy.

AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA



The Trophy for Dadasaheb Phalke Icon Award 2020 was inaugurated by the Honorable Governor of Maharashtra, Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. The award show will be on 24th November at Peninsula Grand Hotel, Sakinaka , Andheri East  where the film industry's honorable artists, technician team, media person, NGO and others will be awarded with trophies . And for the first time, Lightmen and Spot Boy will receive the award . Well-known social worker of Mira Road, Dr. Ajay L. Dubey , businessman Sushil Yadav , actor Bheru Jain and Founder of Award Kalyanji Jana met Shri Bhagat Singh Koshyari and discussed the details of Award . 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जी ने दादासाहेब फालके आइकॉन अवार्ड २०२० की ट्रॉफी का उद्घाटन किया।



 आज की दिल्ली, योगराज शर्मा। 
महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय श्री भगत सिंह कोश्यारी जी के हाथों से दादासाहेब फालके आईकॉन अवॉर्ड फ़िल्म्स की ट्रॉफी का उद्घाटन उनकी हाथों से किया गया, और राज्यपाल महोदय को सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया, यह अवार्ड शो 24 नवंबर को पेनिनसुला ग्रैंड होटल, साकीनाका मेट्रो स्टेशन, अंधेरी ईस्ट में होने जा रहा है, जहां पर फ़िल्म जगत के सम्मानीय कलाकार, टेक्निशियन टीम, मीडिया पर्सन, एनजीओ, इन सभी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा , और उसके साथ साथ पहली बार लाइटमैन और स्पॉट बाय को अवार्ड दिया जायेगा। अवार्ड के आयोजक कल्याणजी जाना ने कहा की मैं दिल से धन्यवाद करता हूं मीरा रोड के जाने-माने समाज सेवक डॉ अजय एल दुबे जी को और बिजनेसमैन सुशील यादव जी को और एक्टर एंड मॉडल भेरू जैन का जो हमारे साथ गए थे राज्यपाल जी को मिलने।   

Thursday, November 12, 2020

Ganesh Acharya, Ravi Kishan ,Remo D'souza , Manoj Joshi & others were seen shooting Climax scene of film Dehati Disco

AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA,.



The shooting of the Bollywood movie 'Dehati Disco' is going on in Lucknow, the capital of Uttar Pradesh. Many well-known Bollywood actors Ravi Kishan , Manoj Joshi , Sunil Pal, Rajesh Sharma, Mithilesh Chaudhry , choreographers Ganesh Acharya and Remo D'souza arrived there . Remo D'souza is making a guest appearance in this film . The climax scene was shot with the entire cast , dancers and villagers . More than 500 people were used for the climax scene.  The film is being produced by Kamal Kishor Mishra of One Entertainment Film Productions in association with Prachi Movies and V2S Productions. Bollywood choreographer Ganesh Acharya plays the lead in the film and the action is done by Abbas Ali Moghul, while music is scored by Drum Shivamani.

Monday, November 9, 2020

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिल्ली में किया एम्पेरोस सैलून का उद्घाटन



हाल ही में अभिनेत्री स्वरा भास्कर दिल्ली पहुंचीं। हालांकि, वह अपनी कोई अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने नहीं आई थीं, बल्कि यहां आने का उनका मकसद था एम्पेरोस सैलून की दिल्ली फ्रेंचाइजी के उद्घाटन समारोह में शिरकत करना। दरअसल, एम्पेरोस सैलून श्रीनगर आधारित सौंदर्य एक सेवा ब्रांड है, जो अब उत्तर भारत में अपना विस्तार कर रहा है। श्रीनगर में एम्पेरोस की तीन शाखाएं बखूबी चल रही हैं, जिसकी नई शाखा दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में खुली है। खास बात यह है कि एम्पेरोस आरामदायक एवं अद्भुत माहौल वाला एक यूनिसेक्स सैलून है। 

उद्घाटन के मौके पर सैलून के मालिक उबैर ने कहा, 'हमारा उद्देश्य ग्राहकों से लिए गए एक—एक पैसे के बराबर संतुष्टिप्रद सेवाएं प्रदान करना है। हमने अपने ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टि एवं उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए ब्यूटी प्रोफेशनल को सही माहौल के साथ अंदरूनी प्रशिक्षण दिया है। हम बहुत जल्द उत्तर भारत में सैलून का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं और यह पैन इंडिया की दिशा में हमारा पहला कदम है।'

जबकि, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, 'कोरोना महामारी के इस वर्ष में जब हमने चहुंओर आर्थिक संकट का केवल शोर ही सुना है औा सुन पा रहे हैं, ऐसे में मुझे यह देखकर वास्तव में प्रसन्नता हो रही है कि इस कठिन काल में भी एक व्यवसाय प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रहा है। एक अभिनेत्री होने के नाते मैं कई सैलून की सेवाएं ले चुकी हूं, लेकिन एम्पेरोस वाकई में अनूठा सैलून है। यहां प्रदान की जानेवाली सेवाएं तो बेहतरीन हैं ही, यहां की अंदरूनी भव्यता भी काबिलेतारीफ है।'

दिल्ली में फिल्म लक्ष्मी का रेड कारपेट प्रीमियर किया गया



अक्षय कुमार और कियरा आडवाणी की फिल्म "लक्ष्मी "का रेड कारपेट प्रीमियर ट्रांसजेंडर के लिए दिल्ली के डिलाईट सिनेमा में आयोजित किया गया। इस समारोह में करीब 150 ट्रांसजेंडरने भाग लिया, जिसमें लक्ष्मी प्रमुख थी इस समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई से फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस निर्माता शबीना खान तुषार कपूर और फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी दिल्ली आई हुई थी इस साल आने वाली फिल्मों में अक्षय की यह पहली फिल्म है इस फिल्म को लेकर अक्षय और कियारा दोनों काफी उत्साहित हैं दिल्ली में कोविड-19 के वजहों से सारे सिनेमा हॉल बंद थे जो कुछ दिन पहले ही खुले थे लेकिन उनमें पुरानी फिल्में लगाई जा रही थी इस फिल्म के लगने से पहली बार सिनेमा हॉल में काफी भीड़ दिखी हालांकि ये फिल्म सिनेमा हॉल में नहीं रिलीज हो रही है फिर भी सिनेमा हॉल के बाहर और अंदर दर्शकों का जो उत्साह था जो भीड़ थी उसे देख कर लग रहा था अगर नई फिल्म रिलीज होगी तो ऑडियंस फिल्म देखने हैं सिनेमा हॉल में जरूर आएंगे

लाल भाटिया ने पश्चिम बंगाल के स्कूलों और कॉलेजों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाईं



आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।

लाल भाटिया अपनी पुस्तक इंडिकटिंग गोलियथ ’के कारण काफी लोकप्रिय हुए। यह किताब एक ऐसे व्यक्ति की वास्तविक जीवन की कहानी है, जिसने अमेरिका में कोई वकील के बिना न्याय के लिए लड़ाई लड़ी, जब उसके खिलाफ धोखाधड़ी और झूठे आरोप लगाए गए थे। अपनी पुस्तक की बिक्री का कुछ हिस्सा उन्होंने कई नेक काम में लगाया जैसे पश्चिम बंगाल में विभिन्न लड़कियों के स्कूलों और कॉलेजों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन दान की, कोलकाता में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया और हाल ही में मनाए गए दुर्गा पूजा में हजारों फेस मास्क भी वितरित किए।


उन्होंने कहा, "सैनिटरी नैपकिन हर महिला की जरूरत है। यह एक आवश्यक वस्तु है और हर लड़की को इस तक पहुंच होनी चाहिए। मुझे लगता है कि बहुत सी गरीब युवा लड़कियों तक नैपकिन की पहुंच नहीं है और इसलिए मुझे लगा कि इंडिक्टिंग गोलिएथ टीम को इस शून्य को पूरा करने की जरूरत है। हमने पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाईं। मुझे खुशी है कि युवा लड़कियों को आवश्यक सुविधाएँ मिलेंगी। "


इस बीच आपको बता दें कि, भाटिया की पुस्तक अमेरिका के लगभग 21 न्यायालयों में व्यापक मुकदमेबाजी की बुनियाद पर स्थापित तथ्यों, सबूतों और गवाही पर आधारित है। लेखक लाल भाटिया को प्रताड़ित किया गया, पीड़ित किया गया, गलत तरीके से दोषी ठहराया गया और गलत तरीके से कैद किया गया। भाटिया को अपनी बेगुनाही साबित करने और भारत लौटने में 13 साल लग गए।


लाल भाटिया ने कहा, "मैंने इन 13 वर्षों के सफर के दौरान किताब लिखी। मैंने हर मिनट का विवरण दिया और अपने दावे का समर्थन करने के लिए अविवादित तथ्यों और सबूतों को एकत्र किया और इसे किताब से जोड़ दिया। नोशन प्रेस एकमात्र प्रकाशन कंपनी थी, जो इस किताब को प्रकाशित करने के लिए सहमत थी क्योंकि यह किताब सिस्टम के अंधेरे पक्ष को उजागर करती है।"


उन्होंने यह भी कहा, "यह एक तेरह साल की परेशान करने वाली यात्रा थी, जो अव्यवस्था के खतरों से गुजर रही थी, जिसने मेरी ईमानदारी और धीरज का परीक्षण किया। किसी ने भी यह नहीं मूल्यांकन किया कि किसी व्यक्ति पर अपराध का इल्ज़ाम लगा देना एक घोटाला हो सकता है और यह किसी शक्तिशाली को बचाने के लिए एक कदम हो सकता है जो इस पूरे मामले में जुड़ा हुआ हो।”


इस पुस्तक में अमेरिकी प्रशासन में घोर अन्याय और कई खामियों को प्रकाश में लाने के लिए भाटिया द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख है।



Sunday, November 8, 2020

नगर निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला – दुर्गेश पाठक

 


नई दिल्ली । योगराज शर्मा। वरिष्ठ आम आदमी पार्टी नेता व पार्टी मे दिल्ली नगर निगम के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने आज कहा कि दिल्ली की समस्याओं के मूल में एमसीडी का भ्रष्टाचार है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी का मिशन है कि दिल्ली को एक खूबसूरत राजधानी बनाया जाए। ताकि आने वाली पीढियां भी दिल्ली की तुलना विदेशो की राजधानियों से कर सकें। उन्होने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल सरकार ने जमकर काम किया है, लेकिन अगर देश की राजधानी पर अगर कोई सबसे बडा दाग या धब्बा है तो वो दिल्ली की बीजेपी शासित एमसीडी है। दुर्गेश पाठक आज दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर द्वारा आयोजित दिवाली कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज दिल्ली सरकार गर्व से कहती है कि हमारे स्कूलो, अस्पतालों और विकास कार्यो को कोई भी जाकर देखे, लेकिन पिछले 14 साल से दिल्ली नगर निगम सें सत्तारुढ बीजेपी कोई एक बडा कार्य किया हुआ गिनती करवाए। उन्होने कहा कि भाजपा के नेताओं ने एमसीडी को इतना लूटा है कि नर्सो तक को देने के लिए इनके पास पैसे नहीं है। उन्होने कहा कि बहुत से खर्च हुए नहीं, स्कूल बंद थे, वर्दी, किताबें मिड डे मील और बहुत से खर्च हुए नहीं,राजस्व उतना ही वसूला जा रहा है। फिर भी कर्मचारियों तक को वेतन नहीं दे रही एमसीडी। उन्होने कहा कि जनता सब देख रही है और आगामी चुनाव में दिल्ली भाजपा को सबक सिखाएगी और बीजेपी को सत्ता उतार फेंकेगी। इस मौके पर राखी बिरला के साथ प्रदेश व विधानसभा के नेता व कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनो के लोग भी मौजूद थे। मंच संचालन किशन शर्मा ने किया।

Saturday, November 7, 2020

4th Edition of Hindi Cinema Samman Announced for 28th November

 


AAJ KI DELHI/YOGRAAJ SHARMA. 

HINDI CINEMA SAMMAN SAMAROH was initiated under the Chairmanship of Shri Shatrughan Sinha on 12th November 2017 at Vigyan Bhavan, New Delhi to accord national recognition to Hindi Cinema aka Bollywood for uniting and integrating the nation by popularising Hindi as the link language of India and by evolving a pan-Indian culture by combining the best elements from all the regional cultures of India and for flying the flag of Indian culture and civilisation high all over the world by the undisputed global popularity of Bollywood Cinema.

HINDI CINEMA SAMMAN SAMAROH was held successfully in 2017 with Hon'ble Shri Vijay Kumar Goel, Union Minister as chief guest; in 2018 with Hon'ble Shri Vijay Sampla and Hon'ble Shri Satya Pal Singh, Union Ministers as chief guests and in 2019 with Hon'ble Shri Arif Mohammad Khan, Governor Kerala as Chief Guest informed Ashok Tyagi Secretary General of ICMEI.  
Due to Covid 19 pandemic HINDI CINEMA SAMMAN SAMAROH 2020 will be held on virtual platforms. The jury for the Hindi Cinema Samman Samaroh awards has been set up. It comprises of Former Union Minister and veteran Actor  Shatrughan Sinha (jury chairman), IMPPA- Indian Motion Picture Producers Association president T.P. Aggarwal, former chairman of the National Awards jury and senior Director Rahul Rawail, film financer & Producer Shyam Shroff, veteran journalist & editor Film Information Komal Nahta, FWICE- Federation of Western India Cine Employees president B.N. Tiwari, and  ICMEI- International Chamber of Media And Entertainment Industry president Sandeep Marwah. The jury is currently finalising the awardees for the virtual awards function which will be held on 28th November.  

हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2020 का वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजन

हिंदी को विश्व स्तर पर लाएगा हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 



कोविड 19 महामारी को देखते हुए इस वर्ष हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2020 को भी वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह में पुरस्कारों के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है, इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (जूरी अध्यक्ष), IMPPA- इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष टी.पी. अग्रवाल, नेशनल अवार्ड्स जूरी के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ निर्देशक राहुल रवैल, फिल्म फाइनेंसर और निर्माता श्याम श्रॉफ, अनुभवी पत्रकार और एडिटर फिल्म इन्फॉर्मेशन कोमल नाहटा, FWICE- फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लोयी के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी है यह बताया इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने। उन्होंने आगे बताया की जूरी पुरस्कार समारोह के लिए पुरस्कार विजेताओं को अंतिम रूप दे रही है जो 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। ज्ञात रहे कि हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह की शुरुआत शत्रुघ्न सिन्हा की अध्यक्षता में 12 नवंबर, 2017 को विज्ञान भवन में हुई थी। इस समारोह का उद्देश्य हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर मान्यता देना क्योंकि हिंदी भारत की लिंक भाषा है जो एक दूसरे को जोड़ने का काम करती है और इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए हिंदी सिनेमा अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। ICMEI के महासचिव अशोक त्यागी ने बताया की हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह को 2017 में विजय कुमार गोयल, 2018 में विजय सांपला और सत्य पाल सिंह और 2019 में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्य अतिथि के रूप में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। 

Wednesday, November 4, 2020

ओलेंस इंडिया के प्रिंट एड में दिखी शिल्पा कठैत



आज की दिल्ली, योगराज शर्मा। विख्यात बालीवुड मॉडल व एक्ट्रेस एक बार फिर से एक ब्रांड को प्रमोट करती दिखाई दीं। ओ लेंस इंडिया कंपनी के होर्डिग्स शूटस के लिए शिल्पा कठैत ने मेकअप आर्टिस्ट पिंकी भाटिया के साथ प्रिंट एड शूट किया। मीडिया को जारी इस शूट को जनता ने काफी सराहा है। ये शूट लैंस कंपनी के साथ कास्मेटिक्स ब्रांड के प्रमोशन के लिए भी हुआ।  शिल्पा कठैत का कहना है कि परंपरागत शूटस मे उनका काफी दिलचस्पी है और करवाचौध के इस पावन अवरस पर इस लुक ने उन्हे बहुत लुभाया। उन्होने कहा कि पिंकी भाटिया दिल्ली की काफी जानी मानी मेकअप आर्टिस्ट है जिन्होने अपनी मेहनत और कामयाबी के दम पर अपना नाम हासिल किया। खूबसूरत ज्वैलरी, परंपरागत साडी और नए लुक के साथ किए गए इस शूट को जनता ने भी काफी पसंद किया। 

Tuesday, November 3, 2020

चौ0 अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार से प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे और उनके घरों के पुनर्निर्माण की मांग की।





नई दिल्ली, 3 नवम्बर, 2020 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने L-1 and L-2, संगम विहार के निवासियों का प्रतिनिधिमंडल के साथ, जिनके 100 से अधिक मकान राजस्व विभाग, दिल्ली सरकार द्वारा बिना किसी नोटिस के तोड़े गए, उन असहाय लोगों के घरों के पुर्ननिर्माण के लिए तथा मुआवजा दिलाने के लिए आज मुख्यमंत्री अरविन्द निवास पर पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद ज्ञापन सौंप दिया।



चौ0 अनिल कुमार ने दिल्ली सरकार से यह मांग की कि वह देवली विधानसभा के संगम विहार में तोड़े गए मकानों का पुनः निर्माण कराने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दे और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में कोविड महामारी के दौर में बिना छत के यहां ये परिवार नर्क जैसा जीवन जी रहे है। उन्हांने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द को हस्तक्षेप करके नोटिस मिलने वाले मकानों को तोड़े जाने से रुकवाना चाहिए।



चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि संगम विहार के प्रभावित लोगों का प्रतिनिधमंडल कल मुझे प्रदेश कार्यालय में मिला था, जिसने मुझे जानकारी दी कि संगम विहार में मकानों को आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक श्री प्रकाश जरवाल की शिकायत पर बिना किसी नोटिस के तोड़ा गया और बहुत से मकानों को तोड़े जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है।


 

चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि संगम विहार में जिन मकानों को तोड़ा गया उनमें अधिकांश निवासी लगभग 40 वर्षों से रह रहे थे और निवासियों के पास सरकारी सभी कागजात जैसे पानी, बिजली, राशन कार्ड, चुनाव पहचान पत्र आदि है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव पूर्व अपने घोषणा पत्र में वायदा किया था कि किसी के भी मकान तोड़े नही जाऐंगे और जहां झुग्गी वालों को वहीं मकान बनाकर दिए जाऐंगे जहां झुग्गी बसी है।



चौ0 अनिल कुमार ने मुख्यंमत्री का ध्यान आकर्षित किया कि तोड़े गए मकान ग्राम सभा की जमीन पर बने हुए और यहां लोग कई दशकों से रह रहे थे। कोविड-19 महामारी के दौर में इनके मकानों को तोड़ना अमानवीय और अव्यवहारिक है। चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो 19 मई, 2006 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कानून (विशेष प्रावधान) अधिनियम लागू कर हजारों मकानों को ध्वस्त होने से बचाने व अनधिकृत कालोनियों को दंडात्मक कार्रवाई से बचाया जा सके।  चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि जब दिल्ली में शीला दीक्षित जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी तब हजारां मकानों को टूटने से बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।


 


चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि मोदी सरकार कोविड-19 महामारी के कारण जबरन लॉकडाउन घोषित करके के बाद जब प्रवासी श्रमिक राजधानी से पलायन करने को मजबूर हो रहे थे, अरविन्द सरकार ने उन्हें रोकने के लिए कुछ भी नही किया था।  उन्होंने कहा कि दशकों से दिल्ली के विकास का हिस्सा रहे लोगों को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार दिल्ली से भगाने की कोशिश कर रही है जबकि उन्हें दूसरे नागरिकों की तरह राजधानी में रहने का अधिकार है। परंतु यह बहुत दुख की बात है कि अरविन्द सरकार गरीबों को दिल्ली से भगाने के लिए चुन-चुन कर उनके मकान तोड़ रही है।



चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि यह विडंबना है कि अरविन्द सरकार अपने एक भ्रष्ट विधायक के इशारे पर काम कर रही है, जो पहले से ही पानी टैंकर के मालिक की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार है, जिसने दवाब की रणनीति और भ्रष्टाचार के सहन करने में असमर्थ होने के कारण आत्महत्या की।

मैं मैच्योर्ड अभिनेत्री बन गई : शीतल खांडल

'बालिका वधू' की गहना ने किया 'इंस्टापॉलिसी' का प्रमोशन




चर्चित टीवी धारावाहिक 'बालिका वधू' में गहना का किरदार निभाकर देश दुनिया के दिलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी बालीवुड एक्ट्रेस शीतल खांडल इंश्योरेंस ब्रोकरेज फर्म 'इंस्टापॉलिसी' की दिल्ली में उसकी पहली शाखा की सालगिरह में शामिल हुईं। बता दें कि पॉलिसी बाजार में नए स्तर की सेवा उत्कृष्टता का परिचय देने के लक्ष्य के साथ वर्ष 2007 में स्थापित 'इंस्टापॉलिसी' की दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, प. बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और राजस्थान में भी शाखाएं है। कंपनी ग्राहकों के लिए सर्वोत्तम बीमा समाधान देने के अपने मुख्य व्यवसाय के साथ बाजार में सबसे अच्छा बीमा परामर्श भी प्रदान करता है। 

इसी कंपनी की पहली शाखा की वर्षगांठ में शामिल होने आई शीतल खांडल ने भी बीमा के बारे में रोचक बातें बताईं। शीतल ने कहा, 'बीमा का एक इंसान के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। मैं नितिन पांडे जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई देना चाहूंगी। आज जिस तरह कोरोना जैसर महामारी दुनिया में तबाही मचा रही है, ऐसे में बीमा का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है, खासकर लोगों को स्वास्थ्य बीमा का विकल्प चुनने की अत्यंत आवश्यकता है। ऐसे कठिन समय में हम सबको सुरक्षित होने की आवश्यकता है।'

टीवी पर लंबे समय तक एकछत्र राज करने वाले टीवी सीरियल 'बालिका वधु' में काम करने का अनुभव पूछने पर शीतल ने बताया, 'मैंने 'बालिका वधु' के करीब एक हजार एपीसोड में गहना का किरदार निभाया। उस सीरियल में कम करने का अनुभव बेहतरीन रहा, क्योंकि एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला और अपनी अदाकारी को मांजने का सुअवसर भी प्राप्त हुआ। मैं तो मानती हूं कि जिस समय मैंने इस सीरियल में एंट्री ली थी और जब यह सीरियल खत्म हुआ, मेरे अंदर के कलाकार में आसमान—धरती का फर्क आ गया था। मैं उम्मीद से कहीं ज्यादा मैच्योर्ड अभिनेत्री बन गई।'

अपने आनेवाले प्रोजेक्ट के बारे में शीतल ने बताया, 'बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर एक वेबसीरीज आनेवाली है। यह एक बड़ी वेबसीरीज है जिसमें मेरा दमदार किरदार है। इसके अलावा बॉलीवुड की दो फिल्में भी पाइप लाइन में हैं, जो अगले साल फ्लोर पर जाएगी।' 

'इंस्टापॉलिसी' की दिल्ली में उसकी अपनी पहली शाखा की सालगिरह  दिल्ली स्थित पहली शाखा की सालगिरह से बेहद गदगद कंपनी के चेयरमैन नितिन पांडेय ने कहा, 'हमें इस बात का गर्व है कि पॉलिसी बाजार में हमारी साख दिनोंदिन मजबूत होती जा रही है। 'इंस्टापॉलिसी' ने दो कार्यालयों के साथ विस्तार किया है, जो हमारे लिए बेहद खुशी की बात है और हम आश्वस्त है कि कंपनी यूं ही दिनोंदिन विस्तार करती जाएगी और लोगों का भरोसा हासिल करती जाएगी।'

इस मौके पर मौजूद अखिल भारती व्यापार मंडल के नेशनल प्रेसिडेंट दीपक राज शर्मा ने भी कंपनी के उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ कंपनी के चेयरमैन नितिन पांडेय को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खुद को हर आपदा से बचाने के लिए बीमा करवाना बेहद जरूरी है। इंस्टापालिसी एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियों की बीमा पालिसी की समग्र जानकारियां उपलब्ध कराकर उपभोक्ताओं की बड़ी मदद कर रही हैं। इससे लोगों को अलग—अलग बीमा कंपनियों के दरवाजे पर भटकना नहीं पड़ता है।

PURWA SINHA | BOLLYWOOD ACTRESS AND MODEL | MODELING PROFILE | EXPRESSIO...