Friday, October 29, 2021

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ में ‘‘आत्मनिर्भर भारत के लिए

 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ में ‘‘आत्मनिर्भर भारत के लिए मानचित्र’’ विषय पर आयोजित 41 वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए। (27.10.2021)


हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ में ‘‘आत्मनिर्भर भारत के लिए मानचित्र’’ विषय पर आयोजित 41 वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन की पुस्तिका का भी विमोचन करते हुए। (27.10.2021

)

मुख्यमंत्री के झांसे में नहीं आएगी ऐलनाबाद की जनता: कुमारी सैलजा

 



दूसरे दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल की जीत का जताया दावा

चंडीगढ़- ( 27 अक्तूबर, 21 ) कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल के लिए रंधावा, रूपावास, लुदेसर, रूपाणा खुर्द, माखूसरानी, शक्कर मंदोरी, रूपाणा गंजा, चाहरवाला, जोगीवाला, गुसाईंयाणा, गिगोरानी, नाथूसरी कलां, जोड़कियां, जमाल में जनसंपर्क अभियान के दौरान मौजूदा गठबंधन सरकार के दो साल पूरे होने पर कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के हाल बेहाल हैं निरंतर जुमलों की पोल खुल रही है। इस बीच घोषणाएं अनेक हुईं हैं लेकिन काम धरातल पर शून्य रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम दावे फेल साबित हुए हैं और जनता त्रस्त है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर झूठ का थैला भरकर लाये हैं और जनता को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन यहां की जनता जागरूक है और उनके किसी बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बरोदा को पेरिस बनाने का वायदा करके  मुख्यमंत्री अब यहां भी बड़े सब्जबाग दिखाने आये हैं। उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री और उनके किसी सहयोगी ने वहां की सुध नहीं ली है यहां भी ये लोग मुड़कर नहीं आएंगे।
             उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि सरकार किसान की फसल एमएसपी पर खरीद क्यों नहीं कर रही है। कपास की नष्ट फसल का मुआवजा देने में देरी के लिए कौन दोषी हैं। देश में बेरोजगारी के मामले में अव्वल रहना सरकार की विफलता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा और गठबंधन सरकार के 7 साल के कार्यकाल में किसी भी गरीब को प्लॉट नहीं दिए गए ना ही मकान बनाने के लिए राशि दी गई और ना ही नए बीपीएल कार्ड बनाये गए। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से गरीब का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है।
             तीन कृषि कानूनों के बारे में बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि इनके लागू होने से किसान ही नहीं मजदूर, व्यापारी और कर्मचारियों समेत हर वर्ग पर बड़ी चोट पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले दिन से किसान-मजदूरों के साथ खड़ी है और उनकी मांगों का पुरजोर समर्थन करती है। सरकार को अहंकार छोड़कर अविलंब उनसे बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजाई का समय निकलता जा रहा है इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को ढींग हांकने की बजाए डीएपी का प्रबंध करना चाहिए जिसके लिए किसान दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
          जनसम्पर्क अभियान के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी-जजपा और इनेलो छोड़कर अनेक कार्यकर्ताओं ने कुमारी सैलजा की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थामा। इससे उत्साहित कुमारी सैलजा ने कहा कि इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला सिर्फ अपने सियासी वजूद बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और जनता भलीभांति ये बात समझ गई है। उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान जिस उत्साह से लोगों का समर्थन मिला है उससे ये साफ हो गया है कि कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल बड़े अंतर से जीत हासिल करने जा रहे हैं।
          इस अवसर पर विधायक शीशपाल केहरवाला, शैली चौधरी, रेणुबाला, पूर्व विधायक ओमप्रकाश केहरवाला, सूबे सिंह पूनियां, सुधा भारद्वाज, मलकीत खोसा, गोपीराम चाडीवाल, लाधूराम पूनियां, रामसिंह कागदाना, मोहित शर्मा, हरिसिंह सरपंच, रंजीत सरपंच, अमरसिंह सरपंच, रामस्वरूप सरपंच, रोहताश सरपंच, रामसिंह साहू, त्रिलोका राम सरपंच इत्यादि मौजूद थे।

Members of delegation from African Countries

 Members of delegation from African Countries being accorded warm welcome on their arrival at Yadvindra Gardens, Pinjore on October 28, 2021. The delegation visited Pinjore on the first day of two-day Haryana –Africa Conclave being organized by Foreign Cooperation Department, Haryana at Chandigarh.

 

Members of delegation from African Countries  performing Haryanvi Folk Dance at Yadvindra Gardens, Pinjore on October 28, 2021. The delegation visited Pinjore on the first day of two-day Haryana –Africa Conclave being organized by Foreign Cooperation Department, Haryana at Chandigarh.

 

Members of delegation from African Countries pose at Yadvindra Gardens, Pinjore on October 28, 2021. Principal Secretary, Foreign Cooperation Department, Haryana Sh Yogender Chaudhary, Director General, Foreign Cooperation Department Sh Anant Prakash Pandey and Adviser, Foreign Cooperation Department, Sh Pawan Chaudhary are also seen in the picture.

 

Members of delegation from African Countries during their visit at Yadvindra Gardens, Pinjore on October 28, 2021. The delegation visited Pinjore on the first day of two-day Haryana –Africa Conclave being organized by Foreign Cooperation Department, Haryana at Chandigarh.



कोरोना काल में से सेवा के लिए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी और यू.पी की सिंह सभाओं का लखनऊ में हुआ सम्मान



- गुरू साहिब के दिखाऐ मार्ग पर चलते सिख कौम ने जाति पात और धर्म का भेदभाव किए बगैर मानवता की सेवा की : मनजिन्दर सिंह सिरसा
नई दिल्ली, 28 अक्तूबर
कोरोना काल में से मानवता की सेवा के लिए आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और यू.पी की सिंह सभाओं का लखनऊ में सम्मान किया गया। दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार मनजिन्दर सिंह सिरसा और अन्य सदस्यों ने केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग लखनऊ में हुए समागम दौरान यह सम्मान प्राप्त किया।
इस मौके संबोधन करते हुए सरदार सिरसा ने कहा कि वह सरदार निर्मल सिंह और समुची टीम का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने दिल्ली कमेटी और समूचे उत्तार प्रदेश की सिंह सभाओं का सम्मान किया जिन्होंने मानवता की सेवा की। उन्होंने कहा कि आज के समागम में यू.पी के ग्रह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी और उनके माता श्रीमती उषा अवस्थी का सम्मान होना बहुत ही सम्मान वाली बात है। उन्होंने कहा कि हम बड़े बुजुर्गों से सुनते थी कि घर की पालनहार माँ होती है। उन्होंने कहा कि पिता तो रोजगार के लिए घर चलाने के लिए योजना में लगा रहता है जबकि माँ गुरु चरणों में जोड़ती है, संस्कार देती है और मानवता की सेवा सिखाती है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी माता जी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने बच्चे को ऐसे संस्कार दिए कि देश की सेवा कर रहे हैं और मानवता की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश और दुनियां के अंदर ऐसे लोगों की जरूरत है जिन के मन में किसी प्रति दुर्भावना न हो और मानवता की सेवा ही उसके लिए सबसे ऊपर हो। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व वाली बात है कि सिर्फ इस जगह पर ही नहीं बल्कि देश और दुनियां के अंदर जितनी भी सिंह सभाएं और सिख भाई थे उन्होंने अपनी जानों की परवाह न करते हुए मानवता की सेवा की।
उन्होंने कहा कि कोरोना में भी सिंहों ने गुरू साहिबान के उपदेश पर चलते हुए न कोई धर्म और न कोई जाति देखी और सब की सेवा की और कीमती जानें बचाई। इस धरती पर यदि बुरे मानव हैं तो ऐसे भी हैं जिन्होंने इस धरती का भार उठाया है। यह गुरु साहिब की रहमत है।
इस मौके सरदार सिरसा के साथ श्री एम पी यह चड्ढा, गुरदेव सिंह, हरजीत सिंह पप्पा, रमिन्दर सिंह सवीटा और भुपिन्दर सिंह गिन्नी भी लखनऊ पहुँचे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से सभी निगम पार्षदों को दिए निर्देश

 



दिल्ली का हर एक नागरिक स्वस्थ रहे, यह निगम की पहली प्राथमिकता है-आदेश गुप्ता

डेंगू को नियंत्रित करने के लिए भाजपा शासित निगम महा अभियान चला रही है-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने आज वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी निगम पार्षदों को डेंगू और चिकनगुनिया मुक्त दिल्ली बनाने के लिए निर्देश दिए। श्री आदेश गुप्ता ने बताया कि दिल्ली का हर एक नागरिक स्वस्थ रहे, यह निगम की पहली प्राथमिकता है। यही कारण है कि भाजपा शासित निगम एक महा अभियान चला रहा है जिसके अंतर्गत डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों से दिल्ली को मुक्त किया जा सके।  

श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि डेंगू के खिलाफ चलाये जा रहे इस विशेष अभियान के समन्वयक प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा जी होंगे एवं उत्तरी दिल्ली नगर निगम को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, दक्षिण दिल्ली नगर निगम को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगम को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल देवराहा नेतृत्व के साथ देखेंगे। उन्होंने कहा कि डेंगू और जल जमाव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के प्रति निगम पूरी तरह सतर्क है और हमारे डीबीसी कर्मचारी काफी सतर्कता के साथ एक-एक वार्ड में जाकर सफाई अभियान के साथ-साथ स्मॉग फॉगिंग, नालों की सफाई करना, कूड़े के ढ़ेर को न लगने देने जैसे काम काफी तेजी से निगमों द्वारा किया जा रहा है। खुद भाजपा के निगम पार्षद इस काम में स्वयं कर्मचारियों के साथ जा रहे हैं। 

उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हम ‘झुग्गी सम्मान यात्रा’ कर रहे हैं, वहां सभी जगह जल जमाव दिखाई देता है। पीडब्ल्यूडी, डीएसआईआईडीसी, दिल्ली जलबोर्ड और डीयूएसआईबी जैसी दिल्ली सरकार की एजेंसियां जो केजरीवाल सरकार के अंदर आती हैं, ये सभी पूरी तरह से फेल हुई है, क्योंकि नालों की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है और ना ही पानी की कोई निकासी है। इसलिए लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं।

श्री आदेश गुप्ता ने कहा है कि नगर निगम दिल्ली को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए कटिबद्ध है।

Wednesday, October 27, 2021

ग्लोबल टाइम्स भारत समाचार पोर्टल का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह

 


नई दिल्ली: नई दिल्ली स्थित श्यामेन्टरनेशनल होटल में ग्लोबल टाइम्स भारत समाचार पोर्टल का उद्घाटन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि शम्भू शिखर व अति विशिष्ठ अतिथि इतिहासकार श्रीभगवान सिंह ,  प्रोफेसर विजय मिश्रा, बीजेपी नेता मनीष सिंह, श्रीकांत वरिष्ठ पत्रकार, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता संदीप दुबे आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के संबोधन में ग्लोबल टाइम्स भारत पोर्टल का उद्देश्य सत्यमेव जयते के साथ राष्ट्र प्रथम - ब्यूरो चीफ रघुवंश सिंह ने कहीं।
अपने सम्बोधन में शम्भु शिखर ने कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण होती है जो समाज को सच दिखती है, अवनीश सिंह ने कहा कि पत्रकारिता की शुरुआत नारद जी ने तो लाखों वर्ष पूर्व ही कर दिया था। वही डॉ भगवान सिंह जी ने कहा कि खबरों की खबर को ग्लोबल टाइम्स समाचार सूझता है।
  विशिष्ठ अतिथि में सर्वश्री। राकेश सिंह परमार  राजनेतिक विशेषज्ञ, बीजेपी नेता तिलक मनोरंजन चौधरी जी, लोकप्रिय युवा सिंगर जीत राजपूत, देव यादव  विनय,  महेश , अविनाश समेत अन्य गणमान्य अतिथि लोग उपस्थित रहे। साथ ही बेबसाइट को बनाने में अपनी कड़ी मेहनत करने वाले इंजीनियर गौरव सिंह व कार्यक्रम को भव्यता देने में पीके राणा की सभी ने प्रसंसा किया की आपने युवा कन्धे को पत्रकारिता की जिम्मेदारी जो सौंपा है वह अनुकरणीय है।

फिलमची भोजपुरी पर देखिये वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर में दो फ़िल्में 30 और 31 अक्टूबर को

 


त्‍यौहारों का मौसम चल रहा है। ऐसे में एंटरटेमेंट का भी बहुत महत्‍व होता है। इसको ध्‍यान में रखकर फिलमची भोजपुरी टीवी लगातार एक से बढ़कर एक फिल्‍मों का प्रसारण वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर में कर रहा है। इसी क्रम में इस सप्‍ताह 30 अक्‍टूबर को शानदार फिल्‍म ‘बागी इश्‍क‘ का टेलीवीजन प्रीमियर दोपहर 12 से होगा, जबकि अगले दिन 31 अक्‍टूबर को ‘आ गया होरो हैंडसम’ का भी प्रसारण हो रहा है। यानी अक्‍टूबर महीने का अंत भी फुल टू धमाल मनोरंजन से होने वाला है।

इसकी जानकारी आज फिलमची भोजपुरी के तरुण तलरेजा ने दी। उन्‍होंने बताया कि ये दोनों ही फिल्‍में बेहद महत्‍वपूर्ण हैं। इसके लिए दर्शकों को भी खास इंतजार होगा। एक्‍शन सिक्‍वेंस होते हुए भी दोनों फिल्‍मों की कहानी अलग है। लेकिन बेहद मजेदार है। तभी हमारी ज्‍यूरी टीम ने इन फिल्‍मों को सलेक्‍शन किया है। फिल्‍म में गाने और संवाद दर्शकों के दिल को छूने वाले हैं। कुल मिलाकर दोनों ही फिल्‍में अपने परिवार के साथ दर्शक आराम से देख सकेंगे।

उन्‍होंने बताया कि फिलमची टीवी IN10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्म, चैनल है, जिस पर दर्शक 24X7 भोजपुरी फिल्मन देख सकेंगे. यह चैनल DD फ्री डिश, टाटा स्काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्ध है।


युवाओं का भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित : बाक्सर विजेंद्र सिंह बैनीवाल

 * 


सरकार की नाकामी से बेरोजगारी की मार झेल रहे युवा

तीन काले कृषि कानूनों की कांग्रेस ने की हमेशा खिलाफत

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर। देश के पहले ओलंपिक मेडल विजेताराजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार विजेता एवं पदमश्री विजेंद्र सिंह बैनीवाल बाक्सर ने कहा कि युवाओं का भविष्य कांग्रेस में सुरक्षित है। जबकि वर्तमान भाजपा-जजपा सरकार में युवाओं का भविष्य चौपट हो चुका है। वे ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल के पक्ष में रविवार को नाथूसरी कलां में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव जमाल व तलवाड़ा में भी ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया।  उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार दिलवाने के मोर्चे पर विफल साबित हुई है। सरकार की नाकामी की वजह से बार-बार पेपर लीक हुए है। यह सरकार घोटालों की सरकार है। सरकार की खामियों की वजह से पात्र युवाओं की उम्र निकलती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और गठबंधन सरकार झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। आज हरियाणा के युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

विजेंद्र सिंह बैनीवाल बॉक्सर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी निरंतर किसानों की आवाज उठा रहे है। उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा में तीन काले कृषि कानूनों के विरोध में ट्रेक्टर रैली भी निकाली। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पिछले 11 माह से दिल्ली के बार्डर पर शांतिपूर्वक बैठे किसानों से बात करने को भी राजी नहीं है। सरकार अहंकारी हो चुकी हैजिसका जवाब 30 अक्टूबर को क्षेत्र की जनता अपने वोट से देगी। उन्होने कहा कि भाजपा ने हमेशा समाज को बांटने का काम कियाजबकि कांग्रेस ने सभी 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलती है।

अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर विजेंद्र सिंह बैनीवाल ने कहा कि कांग्रेस की ओर से पवन बैनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा गया है। उनकी कर्मठतामेहनतईमानदारी और जुझारूपन के आप लोग गवाह है। पवन बैनीवाल इस क्षेत्र की समस्याओं से भलीभांति वाकिफ है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे डटकर पवन बैनीवाल की मदद करें और ऐलनाबाद की सीट कांग्रेस की झोली में डालें। पवन बैनीवाल इस क्षेत्र के मान-सम्मान की लड़ाई बखूबी लड़ेगा।

कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल ने इनेलो नेता अभय चौटाला और भाजपा-जजपा प्रत्याशी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि इनेलो नेता हताशा में ऊटपटांग ब्यानबाजी कर रहे है। जबकि क्षेत्र की जनता उनकी कारगुजारियों और कांडा के कांड को भूले नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलका की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मन बना लिया है। जनता का भरपूर प्यारदुलारआर्शीवाद व स्नेह मिल रहा हैजिससे उनकी जीत तय है।

इस अवसर पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादयानपूर्व सीपीएस सुल्तान सिंह जडोलापूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरियासूबे सिंह पूनियांकृष्ण सातरोड़ एडवोकेट राजेश श्योकंदप्रमोद सिवाचसज्जन गैबीपुरराजीव श्योराणसलीम खानविजय बेनीवालमहेंद्र हथोलगुलजारी लाल बेनीवालरामसिंह साहूबनवारीलालओम भाकररघुबीर सिंह कड़वासराचांदवीर बेनीवाल इत्यादि मौजूद थे।


Senior Akali Dal leaders join BJP

 




BJP is always with one who has feeling of sewa-Adesh Gupta

Kejriwal gave hoardings of his name to kids who should have been holding laptops-Gautam Gambhir

New Delhi 24 October. In the presence of state BJP President Shri Adesh Gupta and east Delhi MP Shri Gautam Gambhir, senior Akali Dal leaders Sardar Gurmeet Singh and Sardar Manjit Singh along with their large supporters today joined the BJP. Welcoming them into party fold , Shri Gupta said Sikhs are known for their selfless service to the people and this was seen during Corona pandemic. Impressed by welfare policies and programmes of Shri Narendra Modi government, the BJP family is expanding by the day. It is proof of the fact that BJP is only party where everyone gets equal respect.

The general secretary Shri Harsh Malhotra, state media head Shri Naveen Kumar Jindal, Shahdara district incharge Shri Pankaj Jain, district president Shri Ram Kishore Sharma, ex assembly candidate Dr Anil Goyal were among those present.

Shri Adesh Gupta said replying to negative campaign about the party, prime minister Shri Narendra Modi took two major decisions in which a chairman to minority commission was made twice, first time in 75 years of independence, first during late Atal Bihari Vajpayee government and then during Shri Modi's government. He said BJP is a political party but is always with those who want to serve people.

The Party State President said for us country comes before the party  and one example is that only today we sent relief material for flood affected people of Uttarakhand. We have ensured none is deprived of benefits of Shri Modi's welfare policies and programmes.

Shri Gautam Gambhir said the youth should only be focusing on work and I am hopeful both Sardar Gurmeet Singh and Sardar Manjit Singh and others will work for further development of east Delhi. Taking dig at Kejriwal, he said development of Delhi is not possible by putting up huge hoardings and indulging in self publicity.  Some talk of enhancing the respect of people like Bhagat Singh but let me tell them they can't make little kids stand in sun with hoardings of their pictures. They should be carrying laptops rather than become a political tool. Can we fight pollution in this way, he asked.

He said leaving aside our political differences we should together work for Delhi overall development.  We should not make false promises of making Delhi London or Paris. Let Delhi remain Delhi where children can breathe fresh air, drink clean water, he remarked.

Sardar Gurmeet Singh said impressed with vision of Shri Modi for all round development and able leadership of Shri Gupta in Delhi, I decided to join BJP with my whole team. He said BJP is a party where every worker is is like an organisation in himself.

Apart from Sardars Gurmeet Singh and Manjit Singh, others who joined BJP were Shri Prit Pal SinghShri Jagjit SinghShri Gursharan SinghShri Jarnail SinghShri J S JaggiShri Paramjit Singh.

डीएपी की मारामारी के लिए सरकार दोषी : कुमारी सैलजा

 


 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और स्टार प्रचारकों ने बदली चुनावी फिजांकांग्रेसमय माहौल से कार्यकर्ताओं में उत्साह

 

चंडीगढ़- ( 24 अक्तूबर, 21 ) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा व पार्टी के स्टार प्रचारकों ने ऐलनाबाद उपचुनाव के माहौल को पूरी तरह से कांग्रेसमय बना दिया है। कुमारी सैलजा ने आज अपने धुआंधार जनसंपर्क अभियान के दौरान मल्लेकागुडिया खेड़ाअरनिया वालीकागदानाशाहपुरिया में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि डीएपी की मारामारी के लिए सरकार दोषी है। सरकार के कुप्रबंधन के कारण आज हालात बेहद विकट हैं। उन्होंने चुनाव पर रोशनी डालते हुए कहा कि एक तरफ जनता में गठबंधन सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर भारी रोष है वहीं दूसरी तरफ आम जन मानस में ये चर्चा है कि इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला ने जबरदस्ती यह चुनाव थोप दिया है। इन सबके चलते जन सहयोग से कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

            कुमारी सैलजा ने कहा कि जब से केंद्र के साथ हरियाणा में भाजपा ने सत्ता में कदम रखा है तब से प्रदेश निरंतर विकास से विनाश की ओर बढ़ रहा है। आज किसान को बिजाई के लिए डीएपी नहीं मिल रही है। इतिहास में यह पहली सरकार है जिसके चलते थानों में खाद बांटनी पड़ रही है। महिलाओं को घंटों लाईन में खड़े होना पड़ रहा है। सरकार की बड़ी विफलता यह है कि उसने समय रहते खाद का स्टॉक नहीं मंगवाया। किसान को मंडी में धान और बाजरे को एमएसपी पर बेचने के लिए ठोकरें खानी पड़ रही है। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के दूसरे सहयोगी जो यह कहते थे कि हम किसान की फसल का एक एक दाना एमएसपी पर खरीदेंगे उनके मुंह पर ताला लग गया है। बढ़ते गैसपेट्रोल और डीजल के दामों से जनता में हाहाकार मचा है।

            उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वहीं इनेलो और भाजपा दूसरे और तीसरे नम्बर की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला अपने परिवार में वर्चस्व स्थापित करने के संघर्ष कर रहे हैं उन्हें इलाके के हितों से कोई  सरोकार नहीं है। गठबंधन सरकार के हालात ये हैं कि जनता उनको देखने और सुनने को राजी नहीं हैं।

             इस अवसर पर विधायक शीशपाल केहरवालाजगबीर मलिकसुरेंद्र पंवारपूर्व विधायक उदयभानललित नागरराजेश अम्बरसरसुभाष जोधपुरियागोपीराम चाडीवाललाधूराम पूनियांरंजीत कासनियारामसिंह कागदानासुरजभान नम्बरदारभूप नेहरामनीष ढिल्लोंदलीप खेड़ीअमरसिंहआशाराम जांदूसुभाषलालीबलबीर खोसागुरमेल सिंहरामस्वरूप रूपावास इत्यादि मौजूद थे।


सीएम अरविंद ने दलित छात्रों को गुमराह करने के झूठे वादे किए क्योंकि उन्होंने पिछले सात वर्षों में उनके लिए कुछ नहीं किया ---चो अनिल कुमार




 नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, 2021 -

 

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चो अनिल कुमार ने हैरानी जताते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद को पिछले सात वर्षों से सत्ता में रहने के बाद अब दलित छात्रों को पढ़ाई में उत्कृष्ट बनाने के लिए मदद करने की याद  रही तथा  इतने सालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री दलित छात्रों की मदद के लिए क्या कर रहे थे?

 

 चो अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में शूल शिक्षा का गिरता स्तर इस बात से स्पष्ट होता है कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले 1.60 लाख छात्रों में से

 इस वर्षलगभग 25000 दलित छात्र थेलेकिन केवल 22 दलित छात्र ही 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सके।

 

 चौ.  अनिल कुमार ने कहा कि पिछले 7 वर्षों मेंअरविंद सरकार ने 9वीं और 11वीं कक्षा में लगभग 5 लाख छात्रों को बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम दिखाने के लिए विफल कर दिया है।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार असफल होने वाले अधिकांश छात्रों ने अपनी स्कूली शिक्षा नहीं लीउनमें से एक बड़ा प्रतिशत दलित समुदाय से था 

और शिक्षा से वंचित रहने के कारण बढ़ी तादाद में बेरोज़गार हुए और कई युवा अपराधी प्रवत्ति के बन गए 

 

 चो अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में स्कूली शिक्षा की दयनीय स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शिक्षकों के 45 फीसदी पद खाली हैं और प्राचार्यों के 750 पद भी नहीं भरे गए हैं.

 

 चौअनिल कुमार ने कहा कि वाल्मीकि जयंती और अंबेडकर जयंती के दौरान सीएम अरविंद बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं जो की कभी पूरी नही होती हैं  चौअनिल कुमार ने कहा कि दलित छात्रों को डॉक्टरइंजीनियरआईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने के लिए कोचिंग देने का उनका वादा केवल झूट का पुलिंदा है  क्योंकि दिल्ली सरकार के पास इस बारे में कोई डेटा नहीं है कि ऐसे सरकार द्वारा प्रायोजित कोचिंग सेंटरों से अब तक कितने बच्चे समृद्ध हुए हैं।

 

 चौ.  अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 महामारी की तबाही के बादकई परिवारों की आर्थिक स्थिति ने नादिर को प्रभावित किया हैजिससे कई माता-पिता प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूलों से अपने बच्चों को निकालने के लिए मजबूर हो गए हैंजो उच्च शुल्क वहन करने में असमर्थ हैंऔर उन्हें सरकार में भर्ती कराते हैं।  स्कूल।  उन्होंने कहा कि अगर इसे उपलब्धि कहा जा सकता हैतो दिल्ली सरकार के स्कूलों ने प्रतिगामी तरीके से 'प्रगतिकी है।

 

 चौ.  अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद की उच्च शिक्षा के लिए छात्रोंविशेषकर दलित छात्रों को 10 लाख रुपये का ऋण देने की भव्य घोषणाअरविंद की छवि को खराब करने के लिए थी कि उनके सभी खोखले वादों की तरह पूरा करने के लिए।

 

 

पोल खोल यात्रा का संदेश आम जनता तक पहचाने में सोशल मीडिया की टीम का गठन किया  चो अनिल कुमार

 

 

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, 2021 -

 

दिल्ली प्रदेश काँग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट चेयरमैन श्री राहुल शर्मा ने आज सोशल मीडिया के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक की जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को पोल खोल यात्रा को सफल बनाने के लिए जिमेमदरी दी गयीजिसको दिल्ली प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष चौ अनिल कुमार ने संबोधित कियाराष्ट्रीय संयोजक श्री सरल पटेल पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाजश्री आदर्श शास्त्रीनेशनल।कॉर्डिनेटर माइनॉरिटी डिपार्टमेंट श्री रियाज़ अहमद,

 

मुख्य संवाददाता,