Wednesday, April 19, 2023

चंडीगढ में 22 अप्रैल को होगा विशेष सक्षण बच्चो का कार्यक्रम नवीनतम उड़ान


नई दिल्ली, योगराज शर्मा। निरवाना ग्रुप दिल्ली के चंडीगढ़ में 22 अप्रैल 2023 को टैगोर थिएटर, सेक्टर -18, चंडीगढ़ में होने जा रहे कार्यक्रम 'नवीनतम उड़ान' की और विस्तृत जानकारी देने के लिए निरवाना ग्रुप की तरफ से 18 April 2023 को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें निरवाना ग्रुप की टीम के साथ साथ काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस प्रेस कांफ्रेंस में निरवाना ग्रुप की तरफ से फाउंडर प्रेजिडेंट नवीनता, चीफ पैट्रन श्री मनोज खत्री, चीफ एडवाइजर व चीफ पेट्रन श्री प्रवीन शर्मा, जया खन्ना जी व पैट्रन कमल गौतम जी उपस्थित थे।

फाउंडर प्रेजिडेंट नवीनता जी ने कहा कि  'नवीनतम उड़ान' हमारे विशेष सितारों की प्रतिभा दिखाने का एक मंच है। यह उन सभी बच्चों के लिए एक नई उड़ान है, जो पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली एनसीआर में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से सक्षम बच्चों बच्चों के लिए एक नई उड़ान है। उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना और एक ही मंच पर सभी बहु-प्रतिभाओं को सामने लाना ही 'नवीनतम उड़ान' का उद्देश्य है ।

चीफ पैट्रन मनोज खत्री ने कहा कि निरवाना ने पिछले कुछ वर्षों से इन विशेष रूप से सक्षम बच्चों को अपनी सुपर प्रतिभा दिखाने के लिए मंच देकर पंख दिए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब हम 'नवीनतम उड़ान' के साथ आ रहे हैं। निरवाना की यह 'नवीनतम उड़ान' 22 अप्रैल 2023 को टैगोर थिएटर, सेक्टर -18, चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे आयोजित होने जा रही है।

चीफ पैट्रन श्री प्रवीन शर्मा व जया खन्ना जी ने कहा कि 'नवीनतम उड़ान एनजीओ निरवाना वर्ल्ड का एक समर्पित प्रयास है  जहां इन बच्चों को एक ही मंच पर अपनी विविध प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का मिलेगा । यह मंच विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है। यह आयोजन टीम निरवाना द्वारा एक सहयोगात्मक प्रयास है ।

 पैट्रन कमल गौतम जी ने कहा कि 'नवीनतम उड़ान' निरवाना के उभरते हुए सितारों के साथ एक शानदार म्यूजिकल शो है। नवीनतम उड़ान एक ऐसा मंच है जो हर उस बच्चे को मौका देता है अपनी उड़ान दिखाने का जो अपनी प्रतिभा से कुछ कर दिखाना चाहते हैं ।

अंत में निरवाना ग्रुप की टीम ने आए हुए सभी अतिथिओं का धन्यवाद किया व कहा कि निरवाना के चंडीगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में हम आप सभी का स्वागत है। कृपया आएं और निरवाना के इन चमकते  सितारों को अपना आशीर्वाद देने के लिए हमारे साथ अवश्य जुड़ें ।

Tuesday, April 18, 2023

Lets know about your human rights WHRO

 

Human Rights / WHRO 

"We must understand the role of human rights as empowering of individuals and communities. By protecting these rights, we can help prevent the many conflicts based on poverty, discrimination and exclusion (social, economic and political) that continue to plague humanity and destroy decades of development efforts. The vicious circle of human rights violations that lead to conflicts-which in turn lead to more violations-must be broken. I believe we can break it only by ensuring respect for all human rights."

If interested in joining WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION. 

You can ask for formalities, norms, contribution amounts and rules to join the organization.

…  WHATSAPP YOUR DETAILS AT 7011490810/WHRO.

Monday, April 17, 2023

दीप्ति श्रीवास्तव होंगी ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की मुरैना कोठारी



डायरेक्टर नीरज जैन और अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी जी ने बताया की मुरैना मे रहने बाली दीप्ति जी ने मुरैना से कोठारी का फ़ॉर्म  भर दिया है दीप्ति जी ने फोन पर हुई बातचीत मे जानकारी दी मेरा नाम दीप्ति श्रीवास्तव है। मेरे पार्लर का नाम फेयर लुक पार्लर है ये डॉक्टर सीताराम डंडोतीया बाली गली केशव कॉलोनी मुरैना मे है मुझे पार्लर लाइन मे 10 साल हो गए है जिसमे मेरे पति और स्टॉफ ने मुझे बहुत सपोर्ट किया मुझे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के डायरेक्टर नीरज सर, अध्यक्ष निर्मला त्रिपाठी मेम उपाध्यक्ष सीमा सिंह सचिव रेखा सेन जी के साथ सामाजिक कार्य और जीवन में कुछ अच्छा कार्य करने के लिए आगे बढ़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिससे ब्यूटिसियन बहनों के साथ जुड़कर कुछ अच्छा कार्य कर सकें।

मेरा एक सपना है की मेकअप लाइन में नई तकनीक के साथ काम कर बड़ा नाम हासिल करे, जिसके लिए मेरी फैमली और मेरा स्टॉफ मुझे बहुत सपोर्ट करते है। आप सभी बहनों से निवेदन है की आप भी बड़े सपने देखें और अपने परिवार के सहयोग से पूरा करें और जीवन में आगे बढ़ते रहें।

Human rights and Right to work


Indian constitution Article 23 

Everyone has the right to work, to free choice of employment, to just and favourable conditions of work and to protection against unemployment.

Everyone, without any discrimination, has the right to equal pay for equal work.

If interested in joining WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION. You can ask for formalities, norms, contribution amounts and rules to join the organization.

…  WHATSAPP YOUR DETAILS AT 7011490810/WHRO

दौलत राम कॉलेज में “ऑरेटर्सक्लब” मे वार्षिक कार्यक्रम आयोजित

 


नई दिल्ली, योगराज शर्मा। दौलत राम कॉलेज में “ऑरेटर्सक्लब” मे वार्षिक कार्यक्रम – ‘यूनोया’ 11 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि IAS सोनल गोयल ने की । इस कार्यक्रम में दौलत राम कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर सविता रॉय, उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर सरिता नंदा, एवं संयोजक डॉ. मनीष कुमार चौधरी भी उपस्थित थे । इनकी उपस्थिति से कार्यक्रम और भी रोमांचक हो गया ।

इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि IAS सोनलगोयल ने अपने भाषण में अपने जीवन से जुड़ी बातें बताई, साथ ही अपने जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा । इसके साथ-साथ उन्होंने अपने भाषण से युवाओं को भी प्रेरित किया ।

इसके पश्चात दूसरे कार्यक्रम ट्रेज़रहंट की शुरुआत हुई । इसकी शुरुआत विभिन्न सिनेमाओं के संकेत और उनके जगह एक दूसरे के साथ मिलाकर बताया गया । यह एक रोमांचक कार्यक्रम था जिसमें सभी प्रतिभागी को मज़ा आया ।

इसके पश्चात आशु भाषण प्रतियोगिता की शुरुआत हुई और इसका विषय था – ‘As unscripted as it gets’ । इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागी ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए जिससे यह कार्यक्रम और भी रोमांचक हो गया । इस कार्यक्रम के निर्यायक डॉ. कुसुम एवं डॉ. प्रभास कुमार थे ।

इसके पश्चात कार्यक्रम के अंत में ओपन माइक प्रतियोगिता हुई जिसका विषय ‘कैच-अ-ड्रिफ्ट’ था जिसमें लगभग 20 प्रतिभागी ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के निर्यायक श्रीमान राहुल शर्मा थे । इस कार्यक्रम में कविता पाठ, गायन, शायरी आदि को गाया गया जिससे इस कार्यक्रम मे सभी दर्शकों ने आनंद लिया ।

इसके पश्चात् संयोजक डॉ. मनीष कुमार चौधरी ने सभी को संबोधित कर इस कार्यक्रम का समापन किया । इसके साथ-साथ तीनो कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । इस कार्यक्रम के अंत में ऑरेटर्सक्लब की प्रेसिडेंट ‘आरती शर्मा’ ने सभी को इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक बनाने के लिए धन्यवाद किया और इस तरह कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Tuesday, April 11, 2023

पत्रकारों की पेंशन में वृद्धि करने के निर्णय का सीएचजेयू ने किया स्वागत


चंडीगढ़
, 11 अप्रैल (योगराज शर्मा) : चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (रजि.) ने हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों की पेंशन में वृद्धि किए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल का आभार जताया है। सीएचजेयू के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह बराड़ व चेयरमैन बलवंत तक्षक ने सीएचजेयू के संघर्ष को इसका श्रेय देते हुए सरकार से प्रदेश के पत्रकारों की अन्य मांगे भी स्वीकार करने की मांग की है। सीएचजेयू नेताओं ने कहा कि हरियाणा के पत्रकारों की मांगों को लेकर सीएचजेयू पिछले लंबे समय से निरंतर प्रयासरत है। पत्रकारों की मांगों को लेकर सीएचजेयू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, मुख्य सचिव संजीव कौशल व लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें पत्रकारों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे थे।

सीएचजेयू नेताओं ने कहा कि भाजपा ने 2019 के चुनाव घोषणा पत्र में पेंशन को महंगाई भत्ते के साथ लिंक करने और महंगाई भत्ते के अनुसार बढ़ाने का वादा भी किया था। हरियाणा में 26 अक्टूबर 2017 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकार पेंशन योजना की शुरुआत की थी। लेकिन पिछले साढ़े पांच सालों के दौरान पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। अब सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा तय मानदंडों के अनुसार डीए में की जाने वाली वृद्धि के अनुपात में पत्रकारों की पेंशन राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। सीएचजेयू ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए पत्रकारों की बाकि लंबित मांगों को भी स्वीकार कर उन्हें लागू करने की मांग दोहराई है। पत्रकारों की बाकि लंबित मांगों में पेंशन योजना के लिए पत्रकारों की उम्र घटाने व सभी पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा के कार्ड प्रदान किए जाने की मांग भी शामिल है। सीएचजेयू नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा देने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा के कार्ड नहीं मिले हैं।
सीएचजेयू ने सभी पत्रकारों को पेंशन व कैशलैस मेडिकल सुविधा देने, कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों को कोरोना योद्धा मानते हुए सभी शहीद पत्रकारों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद व एक-एक पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, मान्यता के नियमों को सरल बनाने व बड़े कस्बों के पत्रकारों को भी मान्यता देने, डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को भी सभी सुविधाएं देने, प्रदेश स्तरीय प्रेस मान्यता कमेटी का गठन करने, पत्रकारों का 60 वर्ष की उम्र से पहले दुर्घटना, कैंसर, जैसी लाइलाज बीमारी या अप्राकृतिक कारण से निधन होने पर उम्र की सीमा शर्त हटाकर उनके परिवार को पेंशन सुविधा देने की मांग शामिल है। इसके अलावा हरियाणा के पत्रकारों के लिए चंडीगढ़ व पंचकूला में सरकारी आवास का कोटा बढ़ाने और जिला व उपमंडल स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को भी आवास की सुविधा प्रदान करने, पत्रकारों की सहकारी आवास समितियों को प्रदेश मुख्यालय, जिला, उपमंडल व ब्लॉक मुख्यालय पर प्राथमिकता के आधार पर शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों अथवा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों में जमीन व प्लॉट अलॉट करने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बस यात्रा की सुविधा पर लगाई किलोमीटर सीमा समाप्त करने और प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल से छूट देने की मांग भी शामिल है।

 

लोकपाल के आदेश को अदालत में चुनौती देने वाले एमसीडी अधिकारियों की निंदा


योगराज शर्मा

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकपाल का गठन किया है। लोकपाल अदालत को मिली शिकायत ,जिसमें दिल्ली नगर निगम के कुछ भ्रष्ट अधिकारी के बारे में बताया गया था। लोकपाल अदालत ने उसे संज्ञान में लेते हुए नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध सीबीआई को जांच करनेके आदेश दिए। लेकिन सीबीआई की जांच से बचने के लिए निगम के अधिकारियों ने कोर्ट की शरण ली और माननीय न्यायालय ने सीबीआई के जांच पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया।

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ नेता पूर्व  निगम पार्षद पूर्व स्थाई समिति के उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव माननीय न्यायालय के इस आदेश से आहत हैं, और उन्हें लगता है कि इससे भ्रष्ट अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा ।दिल्ली नगर निगम में भ्रष्ट अधिकारियों पर अंकुश लगाने के लिए और लोकपाल अदालत के उस निर्णय को जिसमें इन अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई जांच की अनुशंसा किया गया था । विजेंद्र यादव जी इस आदेश को पुनः लागू करवाने के लिए माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी, उप राज्यपाल महोदय और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है ।पत्र के माध्यम से यह निवेदन किया है कि दिल्ली नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की जांच आवश्यक है। इस विषय की गंभीरता को समझते हुए माननीय गृह मंत्री इस पर जरूर कोई सकारात्मक कार्यवाही करेंगे ।उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के ऊपर हमें पूरा भरोसा है, भ्रष्ट अधिकारियों ने जो गलत तथ्य प्रस्तुत करके  अपना बचाव किया है उस पर से जल्द पर्दा हटेगा और लोकपाल अदालत के निर्णय पर माननीय न्यायालय भी सीबीआई जांच पर अपनी मुहर लगाएंगे ,और दिल्ली में भ्रष्ट अधिकारियों को सजा मिलेगी।


Saturday, April 8, 2023

MUMBAI'S MODEL GYANTI SINGH AT COVER PAGE OF "AAJ KI DELHI"


 MODEL AND ACTRESS FROM MUMBAI IS SELECTED FOR THE COVER PAGE OF NATIONAL MONTHLY MAGAZINE AAJ KI DELHI. HERE IS THE PROFILE DETAILS OF ARTIST. 

1.gyanti Singh

2.Age-23

3.City Mumbai 

Email-Anushka.act88@gmail.Com

6.height-5.3

7.Weight-50 kg

8.bust-32

9.Waist-28

10.hips 34

11.skin tone dusky

12.eye colour -black

13.hair Colour -black

14.Shoes size-6

15.marital status Singhle

16.present professionatress& Model

17. Education-10th 

18.Dresses Comfortable with-Types

      (A) Indian-yes

      (B) western-yes

      (C) short-yes

      (D) hot - no


19. Open for outstation shoots-yes

20.Open for out of Country shoots-yes

21.Psssport - yes

22. Experienced- yes

Punjabi song

photoshoot, print Shoot,

Magazine- shoot

Ramp Shows 

23.Comfortable with all timing yes 

24.Languages- Hindi English punjabi haryanvi 

 25. Driving -yes 

 INTERESTED/ CAN Do->

1. Acting -yes

 2.print shoot- yes 

 3. Ramp Shows

4..Designer shoots- yes

5.Ethenic wear-yes

6.Wastern wastern wear- yes

7.Bikini shoots-yes 

8.Lingerie Shoots - yes

9.swim suit - yes

Monday, April 3, 2023

Grow Care India organized conferences at Delhi


 Grow Care India has been organizing conferences in the area of Environment and Safety over the last number of more than 6 years. The aim of the Grow Care India is to create and atmosphere of Safety in the industrial sector our the years one of the primary causes of environmental degradation is attributed to rapid growth of population along with expense industrial sector. The impact of climate changes or environment ha over the years resected in changes in rainfall frequent it ways urban flades and other disasters. Well india has grown in the industrial sector the need of creating culture of safety  and industries is need of the hour. The industrial safety is the multi dispilanery approach to developing and insurancening compliance with regulatory agencies, safe working practices and maintaining the health and well being of there working in industries .

 Grow Care India has recognized and affect of various industries in the area of environment, water management, sustainability, waste management, innovations, risk management and energy and management. This Year the corporate award in the corporate award category have been presented to the industries who have shown excellence and commitment not only for Safety but also for waste management, Risk management and other important area of safety. The awards have been presented in the category of Platinum, Gold and Silver. The award function which was held at the India International Centre (IIC) New Delhi we Attended by Shri Kamal Kishore Hon’ble Member Secretary I/C National Disaster Management Authority Govt of India, Shri Rajveer Diler Hon’ble  Memebr of Parliament Lok Sabha Hathras, Shri Virendrea Sachdeva State President Bhartiya Janta Party, Shri Faggan Singh Kulaste Hon’ble Minister of State Rural  and Development of Steel Govt of India, Shri Adesh Gupta Former President Bhartiya Janta Party and Mayor Delhi NCT, Shri Vishnu Mittal Treasurer and Prabhari Bhartiya Janta Party Delhi NCT, Dr. S M Raheja Former Director General and Director G B Pant Hospital Delhi NCT. 

Chairman Grow Care India Mrs. Kalpana Singh Rawat, 

Co-Chariaman and Chief advisor Dr, Muzzafar Ahmed Former Member National Disaster Management Authority Govt. Of India, Director Health and Services Jammu and Kashmir and Former Chariman Medical Counsel of India Athics Comity MCI

Co-Chairman Shri Rakesh Dwivedi 

Director Shri Deepak Singh.