Saturday, August 28, 2021

Dalit community to boycott BJP and Aam Aadmi Party MLAs—Jaikishan.


 

Due to increasing assaults on Dalit girls and women, a Maha Panchayat of Dalits from across the country will be held to chalk out further action—DPCC vice-president Jaikishan.

·       

 

NEW DELHI, August 27, 2021—Ex-MLA and vice-president of the Delhi Pradesh Congress Committee Shri Jaikishan said that the Dalit community will boycott the Aam Aadmi Party and the BJP MLAs for the continued assaults on Dalits, particularly sexual assaults on Dalit girls and women, as the BJP Government at the Centre and the AAP Government in Delhi were taking no action against those who commit crimes against Dalits. He said that very soon, a Maha Panchayat of Dalits from all over the country will be held to start a country-wide protest against assaults on Dalits.

 

DPCC president Ch. Anil Kumar said that Congress has always stood by the Dalit community, and will continue to stand by the Dalits in their struggles, as it has been Congress’ policy to work for their upliftment and development.

 

Addressing a press conference at the DPCC office, Rajiv Bhawan here today, Shri Jaikishan said that Aam Aadmi Party MLA from Sultanpur Mazra, Mukesh Ahlawat, was guilty of moral turpitude and shielding rapists, as he forced a Gujarati Dalit girl, who was raped by his PSO Irfan, to withdraw her complaint. He said that the police detained her in the police station for over five hours, though an FIR has been filed against Irfan. He said that Ahlawat was himself guilty of bigamy and his second wife has filed a police complaint against him, but due to pressure from the Arvind Government, police was not taking action gainst Ahlawat. Others present at the press conference were ex-MLA and former Deputy Speaker Shri Amrish Gautam, Municipal Councillor Smt. Sushila Khorwal and district president Rajesh Chauhan.

 

Shri Jaikishan said that assaults on women have gone up manifold ever since the Arvind Government came to power in Delhi, as the Chief Minister was giving protection to his criminal MLAs from police action.

 

Shri Jaikishan said that Mukesh Ahlawat had earlier shielded another  PSO of his, Arman, who raped a Sultanpuri girl, but pressurised the girl to marry Arman, after hushing up the case by putting pressure on the police. The girl was also given Rs 5 lakh as inducement to silence her. He said that Mukesh Ahlawat’s real face will be exposed before the people of Sultanpur Mazra, so that people can realise what kind of people they have elected as AAP MLAs.

 

Shri Jaikishan said that a 14-year-old girl from Sultanpuri had been kidnapped three months ago, but despite filing an FIR against the criminal involved in the crime, the Police was not taking any action. He said that the Union Home Ministry and the Delhi Government were keeping a stony silence against sexual assaults on Dalit women as a calculated attempt is being made to target Dalits for attacks across the country.

दलित महिलाओं/बालिकाओं के साथ लगातार बढ़ रहे अत्याचारों के खिलाफ देश व्यापी अभियान चलाकर दलित समाज की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।- जय किशन



नई दिल्ली, योगराज शर्मा। -दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौअनिल कुमार ने कहा कि देश और राजधानी दिल्ली में लगातार महिलाओं और बालिकाओं विशेषकर दलित वर्ग की महिलाओं के साथ हो अत्याचारयौन उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण हालात बिगड़ रहे है और भाजपा की केन्द्र सरकार और दिल्ली की अरविन्द सरकार ने प्रताड़ित महिलाओं/बालिकाओं के प्रति संवेदनहीनता का परिचय दिया है। उन्हांने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव दलितों के साथ खड़ी है और हमेशा उनके हितों और अधिकारां की लड़ाई लड़ती है।


प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली में लगातार दलित महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और यौन उत्पीड़न के मामालें पर बोलते हुए  श्री जय किशन ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार के पूरे कार्यकाल महिलाओं के साथ उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है और केजरीवाल ने अपने भ्रष्ट विधायकों को बचाने के लिए एक प्रहरी के रुप में काम किया है। संवाददाता सम्मेलन में श्री जय किशन के साथ पूर्व विधायक अमरीश गौतमजिला अध्यक्ष मदन खोरवाल और राजेश चौहाननिगम पार्षद सुशीला खोरवालपूर्व पार्षद मीर सिंहअम्बेडकर भवन के संयोजक महेन्द्र भास्कर और यूनियन लीडर जे.पी. सिंह मौजूद थे।


प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री जय किशन ने सुल्तानपुर माजरा से आम आदमी पार्टी के विधायक श्री मुकेश अहलावत पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार के दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि मुकेश अहलावत के पी.एस.ओ. इरफान ने गुजरात की बी-सुल्तान पुरी निवासी लड़की के साथ बलात्कार करने के पश्चात क्षेत्रीय विधायक पुलिस पर दवाब डालकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे जबकि इरफान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैंट में दलित बालिका के बलात्कार मामले की तरह इस मामले प्रताड़ित लड़की को कई घंटो पुलिस स्टेशन में बैठाकर बयान बदलने का दवाब तक डाला गया।


श्री जय किशन ने कहा कि आप पार्टी विधायक मुकेश अहलावत ने इससे पहले भी अपने पी.एस.ओ. अरमान का बचाते हुए बी ब्लाक सुल्तान पुरी की महिला के साथ बलात्कार के मामले को पुलिस पर दवाब बनाकर पूरी तरह से दबा दिया गया और उसकी शादी अपने पीएसओ अरमान से कराकर उसे लाख रुपये का लालच देकर मामले को रफा-दफा किदया गया। उन्होंने कहा कि मुकेश अहलावत को असली चेहरा क्षेत्र की जनता के सामने आना चाहिएताकि भ्रष्ट आम आदमी पार्टी की नीति और नियत सबको पता लग सके।  श्री जय किशन ने कहा कि सुल्तान पुरी क्षेत्र के दलित समाज की 14 वर्षीय तनिष्का का महीने पहले किडनेप हुआ थाजबकि आरोपी की पहचान करके उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद पुलिस मामले पर कार्यवाही नही कर रही है। श्री जय किशन ने कहा कि गृहमंत्रालय और दिल्ली की अरविन्द सरकार दिल्ली में बलात्कार और यौन प्रताड़ना के मामलों पर चुप बैठी है।


श्री जय किशन ने कहा कि देश और राजधानी में दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आम आदमी पार्टी और भाजपा के सांसदोंविधायको सहित अन्य नेताओं का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा और दिल्ली में पंचायत करकेसड़कों पर सत्तासीन आप पार्टी के खिलाफ दलित विरोधी रवैये को दिल्ली की जनता के सामने उजागर करेंगेजबकि झाडू को अपना चुनाव चिन्ह बनाकर केजरीवाल ने दलितों की सहानूभूति प्राप्त करके सत्ता में आए थे।

 

श्री जय किशन ने कहा कि मैं कांग्रेस के साथ-साथ दलित समाज का भी सिपाही हूॅ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों की सच्ची सरंक्षक है जिसने आजादी के बाद दलितों को बराबरी के सम्मान और कल्याण के अनेको काम किये है। उन्होंने कहा कि दलित समाज की बहनों-बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ दलित समाज में देश व्यापी अभियान चलाकर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी दलित संगठनों के पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा और यह फैसला लिया जाएगा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं का पूरे देश में सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

Saturday, August 21, 2021

अफगानिस्तान में मानवअधिकारों के सरेआम हनन पर सख्त एक्शन ले यूनाइटेड नेशन- डब्लूएचआरओ



काबुल समेत सारे अफगानिस्तान में तालिबानी तानाशाही से विश्व मानव अधिकारों का सरेआम हनन हो रहा  है। महिलाओं और मासूम बच्चों को छोडकर भी लोग भाग रहे है। ऐसेमें अफगानिस्तान में आम इंसान, महिलाओं और मासूम बच्चो कीजो दुर्गति हो रही है। वो टीवी चैनलो के माध्यम से पूरा देश देख रहा है। वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन के अधय्क्ष योगराज शर्मा ने आज यूनाईटेड नेशनल को लिखे एक पत्र में यूनाइटेड नेशन और उससे जुडे सभी देशो से मांग की है किमानव अधिकारों के हनन के इस अंतरराष्ट्रीय मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें। तालिबानों पर लगाम लगाने से लेकर अफगान नागरिकों के जान माल व इज्जत पर जो हमले हो रहे है, उन्हें रोकने के लिए सख्त  कार्यवाही करें। डब्लूएचआर के चेयरमेन ने अपने इस बयान में कहा है कि ये समय यूनाइटेड नेशन से अपने सभी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुएसभी मानव अधिकार संगठनों के एकजुट होने का है। इसके लिए हमारा संगठन यूनाइटेड नेशन के साथ है। श्री शर्मा ने अपने बयान में कहा कि सबसे पहले जिन पडोसी देशो को तालिबानी कब्जे का विरोध करना चाहिए, वो पाकिस्तान वचीन इस पर खुश दिखाई देरहे है। लेकिन ये तालिबानी कल को उनपर भी संकट का कारण बन सकते हैं। उन्होने कहा कि आतंकवाद दुनिया पर खतरा है चाहे वो कश्मीर में हो या काबुल में। इसकी भर्तसना की जानी चाहिए। योगराज शर्मा ने कहा कि मानवता को आतंकवाद से कुचला नहीं जा सकता। उन्होने आतंकियों को अतिथि बनाने वाले पाकिस्तान चीन जैसे देशो की भी आलोचना की है और कहा है कि आतंकवाद पर डबल स्टेंडर्ड नहीं चलेगा। मानव अधिकारो को कुचलने वालो को शह देने वाले भी बराबर दोषी हैं।

डब्लूएचआरओ के मीडिया हेड विजय शर्मा ने पीएम मोदी के अफगान से आनेवाले शरणार्थियों को हर संभव मदद का आभार जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को अफगानिस्तान से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने और अफगानिस्तान से भारत आने के इच्छुक सिख, हिंदू अल्पसंख्यकों को शरण देने के लिए कहा। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अफगानिस्तान में फंसे एक एक भारतीय को वापस लाए।

United Nation to take strict action on public human rights violations in Afghanistan – WHRO



World human rights are being violated by the Taliban dictatorship in all of Afghanistan, including Kabul. People are running away even leaving women and innocent children.

In such a situation, the common man, women, and innocent children are suffering in Afghanistan. Whole world is watching through TV channels, media. Yograaj Sharma, President of the World Human Rights Organization, in a letter to United National today, has urged the United Nations and all the countries associated with it to immediately intervene in this international case of human rights and abuses.

From reining in the Taliban to the attacks on the lives and dignity of Afghan civilians, to take strict action and stop them. In this statement, the chairman of WHR has said that it is time for all human rights organizations to unite, using all their rights from the United Nations. For this our organization is with the United Nations.

 

In his statement, Mr. Sharma said that the neighboring  countries which should first oppose the Taliban occupation, they are happy about it like Pakistan. But these Talibani can cause trouble for them tomorrow too. He said that terrorism is a threat to the world whether it is in Kashmir or Kabul. It should be condemned. Yograj Sharma said that humanity cannot be crushed by terrorism. He has also criticized countries like Pakistan, China, which make terrorists and said that double standard on terrorism will not work. Those who encourage those who suppress human rights are equally guilty.



WHRO's media head Vijay Sharma has thanked PM Modi for all possible help to the refugees coming from Afghanistan. Prime Minister Modi  asked the authorities to ensure the safe evacuation of all Indian nationals from Afghanistan and to provide shelter to Sikh, Hindu minorities who want to come to India from Afghanistan. Mr. Sharma said that the government should bring back every single Indian stranded in Afghanistan at the earliest.         

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ,(बीएमएस) द्वारा पत्रकरो को इन्शुरेन्स कवर



वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, देश के पत्रकारों की पहली ट्रेड यूनियन, जिसने मीडियाकर्मियों को सामाजिक सुरक्षा देने की तरफ एक कदम उठाया ।

 पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए हमने विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों से ग्रुप टर्म इंश्योरेंस और ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के लिए बातचीत की हैं.। आप लोग जानते ही है कि हमने अपने मेंबर्स को इंशयोरेन्स कवर देने की घोषणा की थी । हमने उसके लिये एक डेटा फॉर्म अपने सदस्यों से भरवाया। पहले चरण में 103 मेंबर्स ने वह फ़ॉर्म भरा। हमारी यूनियन ने वह डेटा कई इन्शुरन्स कंपनी के पास भेजा । जो बेहतर लगी, उससे हमने अपने साथियों के लिये इन्शुरन्स कवर लिया, जिसकी जानकारी हम अपने मेंबर्स को उपलब्ध करवा रहे है। 

    इसके अलावा हम इस फॉर्म से हासिल डाटा का उपयोग पत्रकारों और पत्रकारिता से जुड़ी सूचनाओं को आप तक पहुंचाने के लिए भी करेंगे. अगर कोई साथी किसी मुश्किल में होगा या फिर उन्हें बीमारी या अन्य परिस्थितियों में पत्रकार साथियों की सहायता की जरूरत होगी तो हम उसे अन्य साथियों के साथ  हमारी यूनियन के "मेरा परिवार - मीडिया परिवार में साझा करेंगे. जिससे जरूरतमंद साथी या उनके परिवार को पत्रकारों की ओर से सहायता हासिल हो पाए। जरूरत पड़ने पर हम आपको केंद्र व राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे । 

    वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी व सामाजिक सुरक्षा टीम के संयोजक व यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार उपाध्याय के अनुसार, यूनियन ने पत्रकारों को इन्शुरन्स कवर की सुविधा दिलवाने के एवज में किसी भी साथी से एक रुपये की भी अतिरिक्त राशि नही ली है। ये सब कार्य यूनियन की दिल्ली यूनिट ने किया है। यूनियन की दिल्ली यूनिट ने फैसला लिया है कि इस तरह की सामाजिक सुरक्षा पत्रकारों को उपलब्ध करवाने में वह पीछे नही रहेगी। दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष श्री संदीप कुमार शर्मा, महासचिव श्री देवेंद्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र धवन व सामाजिक सुरक्षा दिल्ली टीम के संयोजक लक्ष्मण कुमार इन्दोरिया के अनुसार अब वे पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना व केंद्रीकृत राशनिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए कदम बढ़ाएंगे ।

Friday, August 20, 2021

राजीव गांधी जन्मजयंती पर विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया।



नई दिल्ली।भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जन्मजयंती के अवसर पर  डाक्टर अब्दुल कलाम प्रजा समिति एवं राजनीति की पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में राजीव गांधी अवार्ड समारोह का आयोजन भारतीय संगम,धर्म मार्ग, डिप्लोमेटिक एंक्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में किया गया। भारतीय संगम के संयोजक पं.जगदीश शर्मा,आल इंडिया किसान कांग्रेस के नेशनल कार्डिनेटर मुकेश कुमार बाबा ने पत्रकारिता जगत में अमिट छाप कायम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व स्व.श्री राजीव गांधी के बालसखा श्री अनिल नरेन्द्र को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक व दिल्ली के प्रथम गवर्नर रहे डा.आदित्यनाथ झा के पौत्र डा.भरत झा ने बताया,कि स्व.श्री राजीव गांधी आधुनिक भारत युग के निर्माता के रुप में कम्प्यूटर सांइस के जनक कहे जाते हैं,आज उन्ही की स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि आशुतोष निधि,डा.अंशुमान,के साथ विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक कुमार, डाक्टर मनोज कुमार,संजय गाबा, सुमित कुमार मलिक,इंजी.आशीष गुप्ता, महेश लोहानी,सूरज गायकवाड़, रणविजय के.राव,अजय पांडे, राकेश कुमार सिंह, सुरेन्द्र मलिक,श्रीधर अय्यर, हरिशंकर शुक्ला,स्वाति वर्मा, कमलजीत वर्मा,प्रो.जी.एस.पोपली,श्रवण कुमार, महेश दलाल,गौरव शर्मा,इन्द्र कौशिक,आदि विभूतियों को भी अलग अलग क्षेत्रों में योगदान के लिए सम्मान दिया गया।शंकर व हरीशंकर शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया।.

Tuesday, August 17, 2021

रघुबीर नगर में सिविल डिफेंस अधिकारियों ने किया ध्वजारोहण


 

स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष में रघुवीर नगर सी ब्लॉक आरडब्ल्यूए के सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण का प्रोग्राम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली सिविल डिफेंस वेस्ट जोन के चीफ श्री जितेंद्र पुरी साहब सहादत अली निजामी साहब शशि कपूर जी और उनकी पूरी सिविल डिफेंस की टीम जिन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर दिया हमारे अतिथि के रूप में वर्ल्ड ह्यूमन राइट आर्गेनाईजेशन के चेयरमैन श्री योगराज शर्मा जी और वर्ल्ड हुमन राइट ऑर्गेनाइजेशन के दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी और आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्री कुलदीप मोरे श्री मनमोहन कनौजिया जी श्री गोपाल जी श्री नरेश कुमार जी अजय वर्मा जी रवि वर्मा जी  गुरपाल जी श्री महेंद्र जी श्री बॉबी जी कमल कांत मिश्रा जी गुरचरण सिंह जी और महिला शक्ति में विमला जी प्रमुख रहे डोली मोरे  उपस्थिति रही एक अच्छा सोशल डिस्टेंस को देखते हुए प्रोग्राम हुआ और पूरे भारतवर्ष को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

महिला सशक्तिकरण की मिसाल है नरेंद्र कौर

 


योगराज शर्मा

विवाह के बाद संबध बिगड़ें तो कितनी तकलीफें एक महिला को हो सकती है इसकी पराकाष्ठा देखने को मिलती है राजौरी गार्डन दिल्ली की नरेंद्र कौर के जीवन में। पति ने प्रताडित किया, बेटे को छीना, दिव्यांग बेटी के साथ अकेला छोड दिया। न जाने कितनी मुश्किलों से भरा था उनका जीवन, लेकिन इस महिला ने हार नहीं मानी। संघर्ष किया। मुसीबतों से लड़ी। जीतीं। और आज पूरे विश्व में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनकर उभरी है नरेंद्र कौर। इन्ही नरेंद्र कौर की एक पुस्तक का विमोचन 15 अगस्त को दिल्ली के ललित होटल में किया गया। विमोचन समारोह मे बडी हस्तियां शामिल हुईं।  नरिंदर कौर द्वारा लिखित तीन सौ पृष्ठों की इस पुस्तक में महिलाओं की तुलना फीनिक्स नामक उस पक्षी से की है जिसके पंख जल कर राख हो जाते हैं और नए पंखों से उसका पुनर्जन्म होता है एक नई उड़ान के लिए। ऐसी महिलाओं को प्रेरित करने का प्रयास है जो पीड़ित और दासता की बेड़ियों में जकड़ी है।एक आत्मविश्वास और संबल की कमी के कारण पल पल स्वाभिमान और आत्मसम्मान को ठेस अपनी नियति समझ लेती हैं। अपने जीवन से जुड़ी और देश विदेश की  कुछ महिलाओं की दास्तान को इस पुस्तक में स्थान दिया गया है। जिन्होंने अपने आत्म सम्मान की रक्षा की

नरिंदर एक ऐसी महिला जो अपनी शतप्रतिशत जन्म से ही आश्रित बेटी जिसके लालन-पालन के  साथ साथ समाज की उन महिलाओं की मार्गदर्शक भी हैं जो कमजोर और शब्द हीन है जिनपर समाज ने अबला की छाप लगा दी है जिसे वह अपनी नियति समझ बैठी हैखुद नरेंद्र कौर ने जब आपबीति सुनाई तो वहां बैठे हर शख्स ने उनपर गर्व करते हुए साथ देने का वायदा किया। इस मौके पर उन विशिष्ठ महिलाओं को सम्मानित भी किया गया जिन्होने विभिन्न क्षेत्रो में अपना नाम कमाया है।

सम्मानित की गई महिलओ के नाम थे- रीटा गंगवानी, लाइफ कोच, विधायक धनवंती चंदीला, ममता सूरी जी, दिल्ली पुलिस की सब इंसपेक्टर किरण सेठी, समाजसेवी गुरमीत कौर, राजयोगा शिक्षिका सविता कुमारी, देविंदर कौर, पेरिस में प्रोफेसर भूमिका गुप्ता प्रमुख थे। नरेंद्र कौर के पिता श्री एस पी सिंह और माता तजिंद्र कौर को भी समाज की तरफ से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सूरी जी व शिवगोपाल मिश्रा, दयानंद चंदीला व वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन के योगराज शर्मा व विजय मलिक थे। इसी दिन नरेंद्र कौर का जन्मदिन भी मनाया गया और डब्लूएचआरओ की तरफ से नरेंद्र कौर व सुशील सूरी जी को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस अवार्डस 2021 से सम्मानित किया गया। 






Friday, August 13, 2021

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी:----कवलजीत अरोड़ा न्यायाधीश

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।



  इकोपोलिस जिंदल ग्रुप एवं डी.ए.वी , एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसायटी डालसा दक्षिण पूर्व जिला  के सहयोग से 10 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन तिमारपुर ओखला ,वेस्ट मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, के वोकेशनल  ट्रेनिंग सेन्टर में  आत्मरक्षा शिविर के समापन समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम पर बोलते हुए डालसा के जिला मे सदस्य सचिव एवं न्यायाधीश कंवलजीत अरोड़ा ने सभी को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं आज आवश्यकता है  कि वह पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका निभा कर पर्यावरण को संतुलित करने में अपना अहम योगदान दे सकती हैं  ! समय रहते हम पर्यावरण संरक्षण ध्यान नहीं देंगे तो हमें आने वाले समय में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे जो हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए घातक होगा इस अवसर पर नम्रता अग्रवाल न्यायधीश ने कहा कि

 महिलाओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ महिला के अधिकार एवं कानूनी जानकारी होनी भी जरूरी है उन्होंने इस अवसर पर बताया कि डालसा महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करती है उन्होंने कहा कि हमारा एवं संस्था का प्रयास तभी सफल होगा जब प्रत्येक महिला आत्मरक्षा ट्रेनिंग सीखने के बाद अपने क्षेत्र की 5 महिलाओं को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाएं ! जिससे वह भी अप्रिय परिस्थितियों का सामना कर सके  इस अवसर पर न्यायाधीश गौतम मेनन विशेष सचिव डालता न्यायधीश अंकिता ब्यास सचिव दक्षिण पूर्व डालसा भी उपस्थित थे

 आज कल हो रही लगातार घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा हे। इस आत्मरक्षा शिविर में छात्राओं एंव महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर  सिखाये  गए । जिसका आज उन्होंने प्रदर्शन किया इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं एंव छात्रा को किसी भी  अप्रिय परिस्थितियों का सामना करने लिए तैयार करना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर महिलाओं को  सैनिटाइजर एवं नैपकिन भी वितरण किए गए

इस शिविर का आयोजन स्पेशल यूनिट दिल्ली पुलिस  महिला एवं बाल इकाई द्वारा नानकपुरा के सहयोग से किया गया  इस शिविर में प्रशिक्षक अंजू और सुमन दवरा प्रशिक्षण देकर उन्हें अप्रिय स्थिति में सामना करना सिखाया जिसमे महिलाएं और लड़कियां कलम,पेन्सिल,किताब,हाथ का इस्तेमाल कर किस तरह आत्मरक्षा कर सकती है इसके गुर सिखाये गए  तथा अप्रिय परिस्थितियों में किस प्रकार   सामना करना है इस के लिए छात्राओं व महिलाओ को 10 दिवसीय ट्रेनिंग के माध्यम से तैयार किया गया

इस अवसर पर  इकोपोलिस के ‌ महाप्रबंधक  संदीप दत  प्रबंधक  अमुझ चतुर्वेदी   ,     वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष योगराज शर्मा,संस्था की अध्यक्षा राधा भारद्वाज उपस्थित थे उन्होंने 

 ने बताया की इस 10 दिन चलने वाले इस शिविर के द्वारा महिलाओं को खुद की रक्षा कैसे करना है वो सिखाया गया। कभी महिलाएं या लड़कियां अकेले फंस जाये और उनके साथ कुछ अन्होनी होनी आशंका हो तो इस परिस्तिथि से वो कैसे बाहर निकले इसका भी तरीका बताया गया । हमारी संस्था दिल्ली पुलिस के सहयोग से अभी तक लगभग 26 हजार महिलाओं को आत्मरक्षा का परीक्षण दे चुकी है हमारी संस्था द्वारा ऐसे शिविर का आयोजन किया जा चूका है।

Wednesday, August 11, 2021

SUCCESS OF MS INDIAWOMAN OF DIGNITY

 


NEW DELHI/YOGRAAJ SHARMA

OLIVE SQUAD PRODUCTIONS CELEBRATES THE SUCCESS OF MS INDIAWOMAN OF DIGNITY 2021 Ms India-woman of dignity 2021 has marked its success with a massive participation. The event that took place in Tivoli grand, Delhi hosted by Anu Malik. The three-day event gave women a chance to glorify their skills and talent. The director & founder of MIWD, Ms Anu Malikk says I am glad that the pageant was successful and we hope we continue to set the stage of MS INDIA-WOMAN OF DIGNITY every year. I feel so happy and content, that through this pageant, I am able to contribute to the essence of womanhood and pave a path for thousands of talented and passionate women to fulfil their dreams with utmost determination. She further stated that she has the wonderful team of Ms Archana Bansal, Ms Indrani Gigoo and Ms Manisha Yadav. The winner in classic category was Ms Neha Deshmukh , winner in Ravishing category was Ms Genius Choubey and the winner in dazzling category was Ms Roshni Singh won the title of glorious pageant. Talking about the success of the event, winner says “this is a platform to promote all the women, so that even after marriage, the women are able to showcase their skills and talents and live their dreams. We are thankful to team and appreciate their support.

Friday, August 6, 2021

महिलाओं को कानून एवं अपने अधिकारों के बारे में हो जानकारी: अभिषेक कुमार न्यायाधीश

आज की दिल्ली, योगराज शर्मा।

रोहिणी कोर्ट से न्यायाधीश व डीएलएसए सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि महिलाओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ महिला के अधिकार एवं कानूनी जानकारी होनी भी जरूरी है । उन्होंने इस अवसर पर बताया कि डालसा महिलाओं को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करती है उन्होंने कहा कि हमारा एवं संस्था का प्रयास तभी सफल होगा जब प्रत्येक महिला अपने क्षेत्र में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग आरंभ करें और अन्य महिलाओं को महिलाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी देऔर अपनी तरह अन्य महिलाओं को प्रशिक्षण दे जिससे वह भी अप्रिय परिस्थितियों का सामना कर सके । श्री अभिषेक कुमार आज सुलतान पुरी में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन एंव डी.ए.वी , एजुकेशनल एण्ड वैलफेयर सोसायटी डालसा उत्तर पश्चिमी जिला  के सहयोग से 10 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन पी-4 ब्लाक सुलतान पुरी वोकेशनल  ट्रेनिंग सेन्टर में  समापन समारोह पर बोल  रहे थे। इस अवसर पर टाटा पावर दिल्ली डिसटीब्यूशन एस आई जी के प्रमुख गीतांजलि त्रिपाठी प्रबंधक   राजीव शर्मा,        वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष योगराज शर्मा,संस्था की अध्यक्षा राधा भारद्वाज भी मौजूदथे। 


आज कल हो रही लगातार घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा हे। इस आत्मरक्षा शिविर में छात्राओं एंव महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर  सिखाये  गए । जिसका आज उन्होंने प्रदर्शन किया इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं एंव छात्रा को किसी भी  अप्रिय परिस्थितियों का सामना करने लिए तैयार करना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर ट्रेनिंग ले रहे सभी छात्र महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

इस शिविर का आयोजन स्पेशल यूनिट दिल्ली पुलिस  महिला एवं बाल इकाई द्वारा नानकपुरा के सहयोग से किया गया  इस शिविर में प्रशिक्षक सुदेश राठी और रेनू दवरा प्रशिक्षण देकर उन्हें अप्रिय स्थिति में सामना करना सिखाया जिसमे महिलाएं और लड़कियां कलम,पेन्सिल,किताब,हाथ का इस्तेमाल कर किस तरह आत्मरक्षा कर सकती है इसके गुर सिखाये गए  तथा अप्रिय परिस्थितियों में किस प्रकार   सामना करना है इस के लिए छात्राओं व महिलाओ को 10 दिवसीय ट्रेनिंग के माध्यम से तैयार किया गया



इस अवसर पर टाटा पावर दिल्ली डिसटीब्यूशन एस आई जी के प्रमुख गीतांजलि त्रिपाठी प्रबंधक   राजीव शर्मा,        वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष योगराज शर्मा,संस्था की अध्यक्षा राधा भारद्वाज

 ने बताया की इस 10 दिन चलने वाले इस शिविर के द्वारा महिलाओं को खुद की रक्षा कैसे करना है वो सिखाया गया। कभी महिलाएं या लड़कियां अकेले फंस जाये और उनके साथ कुछ अन्होनी होनी आशंका हो तो इस परिस्तिथि से वो कैसे बाहर निकले इसका भी तरीका बताया गया । पहले भी हमारी संस्था द्वारा ऐसे शिविर का आयोजन किया जा चूका है।संस्था प्रत्येक वर्ष 2003 से हर साल दिल्ली पुलिस के साथ मिल कर महिलायों और लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखा रही है।



Thursday, August 5, 2021

The blockbuster trailer of 'Bellbottom' is a celebration of big-screen magic!

Aaj Ki Delhi/ Yograaj Sharma



This Akshay Kumar starrer slated for a big-screen release on August 19, is all set to regale audiences in a 2D and 3D format. While the news of the film's theatrical release has cheered the industry as well the audiences, the trailer has raised the excitement level of the fans many notches higher. The eagerly-awaited spy drama seems all set to revive the fortunes of the film industry and regalvanise big-screen magic!


Team Bellbottom launched the piping hot trailer today in Delhi's PVR Priya, a single-screen theatre that was also the birthplace of PVR multiplexes. This was a hugely symbolic and nostalgic moment to welcome the enduring legacy of big-screen entertainment. The adrenaline-packed trailer does complete justice to the buzz around the film and promises an epic adventure full of world-class action, retro swag, a foot-tapping background score, massive production values, and Akshay Kumar's action persona at its best. 

 

Headlined by Akshay, the film also stars Vaani Kapoor, Lara Dutta, and Huma Qureshi and is directed by Ranjit M Tewari.

 

Pooja Entertainment presents 'Bellbottom' in association with Emmay Entertainment. It is produced by Vashu Bhagnani, Jackky Bhagnani, Deepshikha Deshmukh, Monisha Advani, Madhu Bhojwani, and Nikkhil Advani.


'Bellbottom' is all set to release in cinemas next to you on 19th August, 2021.


Sunday, August 1, 2021

चीटिंयों को सौ ग्राम चीनी खिला दो, हो गया भंडारा

 आज की दिल्ली, योगराज शर्मा



विश्व भर में कमजोर आर्थिक हालात हो या फिर कोरोना संकट के बाद हम सब के पास आई धन की कमी। जेब कमजोर हुई है, लेकिन हमारा और आपका दिल वैसा ही समंदर का विशाल है। जितना संभव हो लोगो की सहायता भी करते है और मानवीयता, पशु पक्षियों और संपूर्ण प्राणी जगत के लिए काम भी करते हैं।

वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन से जुडे आप जैसे दोस्तो पर मुझे इसीलिए गर्व है कि आपने जो संभव हो संगठन की मदद भी की हैऔर आगे भी सद-विचार तो रखते है। कल एक लेख पढ रहा था कि – एक भंडारे में खाना खा रहे दो दोस्तो ने चर्चा कि काश हमारे पास भी अतिरिक्त धन होता तो हम भी क्यो न भंडारा का आयोजन करते और किसी की मदद करते। उनकी ये बात एक साधू ने सुनी और कहा- भंडारा केवल बहुत पैसे से नहीं होता। जेब में सौ रुपये है, बिस्कुटस खरीदों और गरीब बच्चों को खिला दो, हो गया भंडारा। आपके पास एक दो किलो चावल या दाना है पक्षियों को खिला दो, हो गया भंडारा। यहां तक कि आपके पास 100 ग्राम चीनी है, चिंटिंयों को खिला दिया, हो गया भंडारा। अच्छा लगा, इसलिए शेयर कर रहा हूं।

ये ही विचार लेकर वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन विश्व भर मे चुनिंदा सेवा भाव वाले लोगो को जोडकर कार्य कर रहा है। जैसा पहले कहा था, भीड नहीं चाहिए। बहुत पैसा नहीं चाहिए। दिल में सेवा की भावना हो, सच्चाई और इमानदारी से समाज, देश व मानवता के लिए काम करने का जज्बा हो। ऐसे साथी चाहिएं। मानव अधिकारों और मौलिक अधिकारों की जागरुकता से लेकर उसके हनन को रोकने के लिए जो काम करें।

आभार

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

WHATSAPP HELPLINE- 7011490810